State News
  • निकाय चुनाव परिणाम: नगर पंचायत कुरूद, मगरलोड व आमदी में मतदान के नतीजे घोषित…
    नगरीय निकायों में उप निर्वाचन के तहत जिले की तीन नगर पंचायत आमदी, कुरूद व मगरलोड में पार्षद के एक-एक पद के लिए 20 दिसम्बर को मतदान हुआ, जिसकी मतगणना गुरुवार सुबह नौ बजे से हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक-14 में पार्षद के पद के लिए निर्वाचन सम्पन्न हुआ, जिसकी मतगणना के उपरांत प्रत्याशी घनानंद साहू को 222 मत तथा श्रीमती निर्मला कोसरिया को 183 मत मिले। इस तरह विजयी प्रत्याशी साहू 39 मतों के साथ विजयी रहे। यहां पर कुल 414 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें विधिमान्य मतों की कुल संख्या 405, अविधिमान्य 09 वोट रहे। इसी तरह नगर पंचायत कुरूद के वार्ड क्रमांक-01 में उपनिर्वाचन सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रत्याशी प्रकाश चैनवानी (पप्पी) को 131 मत तथा उत्तम साहू को 289 मत प्राप्त हुए। इस तरह प्रत्याशी साहू ने 158 मतों से जीत हासिल की। यहां पर 07 मतदाताओं ने नोटा (इनमें से कोई नहीं) के लिए वोट किया। यहां डाले गए कुल मतो की संख्या 427, विधिमान्य मतों की संख्या 420 तथा अविधिमान्य मतों की संख्या 07 रही। इसी प्रकार नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक-11 में पार्षद पद के लिए निर्वाचन हुआ, जिसकी गुरुवार को मतगणना सम्पन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्याशी देवराज देवांगन को 101 मत, सुरेश कुमार साहू को 139 मत तथा नोटा में एक वोट पड़ा। प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर 38 मतों का रहा। यानी प्रत्याशी श्री साहू 38 मतों से विजयी घोषित किए गए। इस तरह यहां कुल 245 मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें विधिमान्य मतों की संख्या 240 और अविधिमान्य मतों की संख्या 05 है।
  • भाजपा की राज्य सभा सांसद सरोज पांडे के वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी आगे
    बिग ब्रेकिंग, रिसाली , राज्य सभा सांसद और बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय के वार्ड नंबर 27 और उनके ही मोहल्ले से निर्दलीय प्रत्याशी सबसे आगे, पहले बीजेपी में थे , टिकिट नहीं मिलने पर लड़ा था निर्दलीय चुनाव, दो पत्ती छाप में लड़ा चुनाव, अब सबसे आगे चल रही निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सुनंदा पप्पू चंद्राकर
  • भोपालपटनम में कांग्रेस का क्लीन स्वीप, कोंटा में कोंटा में 15 में से 14 कांग्रेस को
    रायपुर। भोपालपटनम में कांगेस ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। वहां की 15 में से 15 सीट कांग्रेस की झोली में आई है। वहीं, कोंटा की 15 में से सिर्फ एक सीट भाजपा को मिली है। बाकी 14 सीटें एकतरफा कांग्रेस जीती है। सूबे के चार नगर निगमों भिलाई में डाक मतपत्र में कांग्रेस और भाजपा में मामूली बढ़त है। बाकी तीन निगमों के शुरूआती रुझान कांग्रेस के पक्ष में है। उधर, भैरमगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज की है। 15 वार्डो में से 12 वार्डों में उसका कब्जा हो गया है। भाजपा को सिर्फ तीन सीट मिली है। 10 में कांग्रेस जीत गई बैकुंठपुर में और 4 में आगे चल रही । प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव 15 में 11 पार्षद कांग्रेस के। 02 निर्दलीय व भाजपा 02 पर।
  • छत्तीसगढ़: स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री के पीए को राज्य सरकार ने हटाया… जानें क्या है मामला…
    शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के पीए की छुट्टी कर दी गई है। बुधवार को राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की निजी स्थापना में फेरबदल किया है। मंत्री के निज सचिव अजय सोनी की वहां से हटाकर उद्योग विभाग से केके राठौर को मंत्री का विशेष सहायक बनाकर तैनात किया गया है। आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक पिछले कुछ महीनों से स्कूल शिक्षा मंत्री के निजी स्टाफ पर भड़के हुए थे। अक्टूबर में ही कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने मंत्री और उनके स्टाफ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन विधायक इसके खिलाफ लामबंद रहे। बता दें कि अजय सोनी मूल रूप से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं। वे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के कार्यालय में पदस्थ थे। लेकिन, मंत्री के यहां से हटाने के बाद उनकी सेवाएं सीएमएचओ ऑफिस को देने की जगह आदिम जाति विकास विभाग को सौंप दी गई हैं। आदिम जाति विकास विभाग उनका क्या उपयोग करेगा यह अभी तय नहीं हुआ है।
  • RESULT BREAKING : भैरमगढ़ और कोंटा का सामने आया परिणाम, कांग्रेस या भाजपा, किसकी होगी शहरी सरकार..?
    रायपुर। छत्तीगसगढ़ में शेष बचे नगरीय निकायों के परिणाम सामने आने का क्रम शुरु हो चुका है। भैरमगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस ने कील ठोंक ​दी है और एकतरफा जीत हासिल कर ली है, ठीक इसी तरह कोंटा नगर पंचायत में भी कांग्रेस ने भाजपा को करारी शिकस्त देते हुए शानदार जीत हासिल की है। सामने आए परिणाम के मुताबिक भैरमगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस ने जहां कुल 15 वार्ड में से 12 वार्डों में जीत हासिल की है, तो भाजपा को केवल 3 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा है। दूसरी तरफ सुकमा जिले के कोंटा की बात करें तो, यहां कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए भाजपा को जोरदार पटखनी दी है। 15 सीटों वाले इस नगरीय निकाय में भाजपा को केवल 1 ही सीट पर जीत मिली है, जबकि 14 सीटों पर कांग्रेस ने अपना दबदबा बनाया है। कांकेर जिले के नरहरपुर नगर पंचायत का परिणाम कुछ ही देर में सामने आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। यहां पर भी कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा उम्मीदवारों को किसी भी सीट पर बढ़त नहीं दिख रही है।
  • बेमेतरा के मारो नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने हासिल की एकतरफा जीत
    बेमेतरा। प्रदेश के 15 नगरीय निकायों के लिए जारी मतगणना में पहला परिणाम सामने आ गया है. मारो नगर पंचायत के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल की है. मारो नगर पंचायत के 15 वार्डों में से 10 में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, वहीं चार वार्डों में बीजेपी और एक में मामला बराबर पर अटका है. इस प्रकार से कांग्रेस मारो नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने में सफल हुई है. वहीं बात करें बेमेतरा नगर पालिका उपचुनाव की तो वार्ड क्रमांक 11 में निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं, वहीं वार्ड क्रमांक 5 में कांग्रेस के राजू साहू ने एकतरफा जीत दर्ज की है. थान खम्हरिया नगर पंचायत में एक वार्ड पार्षद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इस प्रकार से थान खम्हरिया नगर पंचायत में कांग्रेस का दबदबा बरकरार है.
  • नरहरपुर नगर पंचायत में कांग्रेस 10 वार्ड में आगे
    कांकेर। कांकेर के नरहरपुर नगर पंचायत में कांग्रेस 10 वार्ड में आगे चल रही है। वही बीरगांव में BJP प्रत्याशियों ने मत पेटी खुलने का आरोप लगाया है। वार्ड क्रमांक 11 का मत पेटी खुलने का आरोप लगाया है। वहीं रिटर्निंग ऑफिसर की माने तो मत पेटी खुला नहीं, स्क्रू ढीला था। बीरगांव के कांग्रेस प्रत्याशियों ने कहा..बीरगांव में भाजपा की हार हो रही है.इसलिए भाजपा प्रत्याशी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। रिसाली नगर निगम मतगणना व्यवस्था के खिलाफ नाराजगी। कलेक्टर के उपस्थित में स्ट्रांग रूम खोला गया। मतपेटियां कमरो में ले जाया जा रहा है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए पर
  • सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यो की समीक्षा करेंगे मंत्री मोहम्मद अकबर

    समस्त मंदिरा दुकानों मंे शराब सेवन कर वाहन चालन पर सजा के प्रावधान

    सड़कों पर वाहन चालकों को प्रभावित करने वाले आवारा पशुओं को हटाने के संबंध में कार्ययोजना,  

     

    अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् की द्वितीय अर्धवार्षिक बैठक 23.12.2021 केा मंत्रालय नवा रायपुर अटल नगर के सभाकक्ष - एस 012 में मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन विभाग छ0ग0 शासन की अध्यक्षता में आयोजित की गई हैं। इस बैठक में परिवहन, स्वास्थ्य पुलिस, षिक्षा, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग, आबकारी तथा महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यो की समीक्षा की जायेगी। इस बैठक में मुख्यतः पूर्व में चिहिन्त ब्लैक स्पॉट का सुधार, विभिन्न मार्गो/स्थानों पर सुरक्षा हेतु किये गये उपाय, सड़क सुरक्षा/यातायात प्रबंधन हेतु लगाये गये संकेतक आदि, प्रमुख मार्गो/नये मार्गो पर वाहन चालकों हेतु संस्थापित सुविधाएॅ, सड़क सुरक्षा की दृष्टि से रोड डिजाईन सुनिष्चित करने हेतु की गई कार्यवाही, मुख्य सड़कों की सड़क सुरक्षा ऑडिट, इंजीनियर्स को सड़क सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण, नये मोटरयान अधिनियम के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति, ओव्हर लोड वाहनों पर कार्यवाही, भविष्य के सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम व योजना, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ण् दुर्घटना में शिकार लोगो के त्वरित उपचार हेतु व्यवस्था, शासकीय एवं निजी एम्बुलेंस की मैंपिग, जिला चिकित्सालयों मेे ट्रामा सेंटर स्थापित किये जाने की अद्यतन स्थिति, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानीन के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता, दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार, शिक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी कार्य, सड़क दुर्घटना तुलनात्मक वर्ष 2016-2021, यातायात नियमों के उल्लघंन पर प्रवर्तन कार्यवाही, सड़कों पर वाहन चालकों को प्रभावित करने वाले साईन-बोर्ड एंव होर्डिंग्स को हटाने की कार्यवाही, सड़कों पर वाहन चालकों को प्रभावित करने वाले आवारा पशुओं को हटाने के संबंध में कार्ययोजना, समस्त मंदिरा दुकानों मंे शराब सेवन कर वाहन चालन पर सजा के प्रावधान एवं नशे में वाहन चालन से नुकसान का फ्लेक्स लगाया जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के दिषा निर्देषों का अनुपालन, अंतर्विभागीय लीड एजेंसी का सुचारू संचालन/सशक्तिकरण, iRAD- integrated Road accident Database की वर्तमान स्थिति सहित अन्य विषयों पर संबंधित विभागों द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की जावेगी।

    Road Safety Week सड़क सुरक्षा सप्ताह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने की कोशिश करना है |
  • राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने केशकाल धान उपार्जन केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण अन्य राज्यों से आने वाले धान पर निगरानी रखने दिये निर्देश

    बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) श्री बैजनाथ चंद्राकर द्वारा अपने दो दिवसीय बस्तर संभाग प्रवास के दौरान केशकाल में पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम केशकाल स्थित धान उपार्जन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान विक्रय हेतु आये कृषकों से चर्चा करते हुए धान उपार्जन में आ रही समस्याओं एवं केन्द्र में सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। जिसमें किसानों द्वारा अच्छी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए राज्य शासन का आभार व्यक्त किया एवं टोकन व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अपने सुझाव दिये।
    इस दौरान श्री चंद्राकर ने बांट तौल के यंत्रों का निरीक्षण करते हुए अपने समक्ष तौल प्रक्रिया कराकर इसकी जांच की साथ ही अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने धान उठाव की स्थिति की जानकारी लेते हुए अन्य राज्यों से आने वाले धान को रोकने हेतु प्रशासन को सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने, अतिरिक्त टोकन न प्रदान किये जाने तथा उपार्जित धान के उचित प्रबंधन हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अपेक्स बैंक प्रबंधक अभिषेक तिवारी, संवर्ग अधिकारी पंकज शोडी, प्रभाकर कांत यादव, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, सीईओ जिला सहकारी बैंक आरए खान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • जेएसपीएल की हार्ड हीटर टीम ने 2-1 से जीता

    जेएसपीएल की मशीनरी डिवीजन में आज सुरक्षा विभाग की दो टीमों हार्ड हीटर और सुपीरियर फाइटर्स के बीच हुए वॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबले में हार्ड हीटर की टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। विजेता टीम को यूनिट हेड श्री अरविंद तगई ने पदक प्रदान कर हौसला बढ़ाया।

    मैच की शुरुआत मानव संसाधन प्रमुख  सूर्योदय दुबे ने टॉस करके कराई। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच का आयोजन सुरक्षा विभाग के प्रमुख  के.के. सोना ने बरुण पांडेय के समन्वय से कराया। इस मैच में हार्ड हीटर की ओर से विनोद पाठक, राजेश कादयान, बृजेश कर्श, राकेश देवनार, गोपाल सिंह, मनोज कुमार और सुपीरियर फाइटर्स की ओर से पंकज कुमार, महेंद्र सिंह, बिपिन रावत, राजेश ढुल, धीरेंद्र लोधी और संजय साहू ने अपने हुनर दिखाए। रेफरी रहे शुभम यादव और रोहित कुमार।

    इस अवसर पर उप महाप्रंबधक  कल्याण कुमार, डॉ. हिदायतुल्लाह खान, डॉ. गौरव समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे। 

  • CG NEWS : देर रात नक्ससलियों ने पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट
    बीजापुर। माओवादियों ने बीती रात पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक उसुर ब्लॉक के कोत्तापल्ली गांव के समीप शव बरामद किया गया. मृतक पूर्व सरपंच रमेश कोरसा तेलगांना मुलगु जिले के वेंकटापुरम तहसील के सुरा वेडू गांव का निवासी था. जिसे नक्सलियों ने तीन दिन पहले ही अगवा कर अपने साथ ले गए थे. इस वारदात से गांव के लोग सहमे हुए है. आपको बता दें कि नक्सली इलाके में रोजाना वारदात की खबर सामने आती रहती है. नक्सलियों द्वारा पुलिस मुख़बिरी के शक में ग्रामीण और युवाओं की हत्या कर दिए जाते है. वही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा भटके ग्रामीणों को सही रास्ते में लाने और नक्सलियों को सरेंडर के लिए प्रेरित करने अभियान भी चलाया जा रहा है.
  • राजधानी में 100% सिंगल डोज, 17.52 लाख को टीके की पहली खुराक… वही बचे जिन्हें मेडिकल कारणों से मनाही…
    राजधानी में 309 दिन से चल रहे टीकाकरण अभियान 21 दिसंबर, बुधवार को अहम पड़ाव पर पहुंचा जब कोरोना वैक्सीन के 100 प्रतिशत सिंगल डोज का लक्ष्य पूरा हो गया। शहर के 17.52 लाख लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ली, सिर्फ वही बचे हैं जो मेडिकल कारणों से मनाही के कारण टीके नहीं लगवा पाए हैं। यही नहीं, राजधानी में 13.07 लाख से अधिक लोगों को अब दोनों डोज भी लग चुके हैं। पूरे देश में इस साल 16 जनवरी को एक साथ शुरु हुए कोरोना टीकाकरण के साथ रायपुर में भी वैक्सीन लगाने का अभियान शुरु किया गया। पहले दौर में हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों को टीके लगाए गए। उसके बाद बुजुर्गों और युवाओं को टीके लगाने के इस तरह तीन चरण अब तक रहे हैं। शत प्रतिशत सिंगल डोज का लक्ष्य जल्दी पूरा हो, इसके लिए घर- घर दस्तक से लेकर धान खरीदी केंद्र तक हर जगह टीमों को पहुंचाया गया। नतीजतन साल खत्म होने से पहले रायपुर ने ये लक्ष्य पूरा कर लिया। इसके अलावा पूरे प्रदेश में सिंगल और डबल डोज मिलाकर 3 करोड़ टीके पूरे हो गए हैं। रायपुर के साथ 9 जिलों ने अब तक 100 फीसदी लगाने की उपलब्धि भी हासिल कर ली है। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने दिसंबर की शुरूआत में 100 प्रतिशत सिंगल टीके करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की टीमों को 31 दिसंबर तक इसे हासिल करने का निर्देश भी दिया था, जिसे 10 दिन पहले ही हासिल कर लिया गया। शहर के 2 बड़े सेंटरों में ही डेढ़ लाख के पार शहर के नेहरु मेडिकल कॉलेज और शहीद स्मारक के दो बड़े सेंटरों में अब तक डेढ़ लाख से अधिक टीके लग चुके हैं। इन दोनों केंद्रों में इस बार दिवाली के अलावा किसी भी दिन टीकाकरण कभी बंद नहीं हुआ है। नेहरु मेडिकल कॉलेज के सेंटर में ही प्रदेश का सबसे पहला टीका अंबेडकर अस्पताल की महिला सफाई कर्मी को लगा था। ये सेंटर 309 दिन में केवल दिवाली के दिन ही बंद रहा है। वैक्सीनेशन अधिकारी मंजू साहू के मुताबिक हर दिन अभी भी लोग टीका लगवाने आ रहे हैं। इन दिनों ज्यादातर लोग दूसरा डोज लगवाने आते हैं। शहीद स्मारक टीकाकरण केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. शरद ठाकुर कहते हैं कि जिले में सबसे ज्यादा 80 हजार टीके अब तक शहीद स्मारक केंद्र में ही लगे हैं। डोर टू डोर टीकाकरण अभियान के सुपरवाइजर नरेश साहू के मुताबिक शहर के 70 वार्डों में अभी भी टीमें घूम रही हैं, ताकि लोगों का टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। अभी 258 से ज्यादा केंद्र, घर-घर भी जा रहीं टीमें दोनों डोज के 100 प्रतिशत पूरा होने से रायपुर अब 4.51 लाख टीके ही पीछे रह गया है। राजधानी समेत पूरे जिले में अभी भी ढ़ाई सौ से ज्यादा सेंटर चलाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं घर घर जाकर अभी भी टीमें टीका लगाने का काम कर रही है। जानकारों के मुताबिक वैक्सीन के जरिए बनने वाली हर्ड इम्युनिटी के लिए जरूरी है कि सभी लोग टीका जरूर लगवाएं। रायपुर में 13.07 लाख लोगों को अब तक दोनों डोज लगे हैं। हर्ड इम्युनिटी के लिए करीब 70 फीसदी आबादी का टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण के लिए प्रोजेक्टेड आबादी के मुताबिक रायपुर की जनसंख्या 27 लाख से अधिक आंकी गई है। इसमें से 17.52 लाख का टारगेट एडल्ट आबादी का है। जबकि शेष आबादी बच्चों की है। रायपुर में अगले साल जनवरी की समाप्ति तक दूसरे डोज का शत प्रतिशत टारगेट पूरा करने पर अब विभाग ने फोकस बढ़ा दिया है। रायपुर में सबसे ज्यादा कोविशील्ड टीका ही लगा है।