National News
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 22 दिसंबर 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    Panchang 22 December 2021 Wednesday: 22 दिसंबर 2021, दिन बुधवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि 16.52 बजे तक फिर चतुर्थी त‍िथि लग जाएगी. पुष्य नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा कर्क राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य धनु राशि में व‍िराजमान हैं. अभिजित मुहूर्त का समय होगा 14.03 से 14.44 बजे तक बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 14.03 से 14.44 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है क‍ि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाह‍िए. द‍िशा शूल रहेगा उत्तर. इसल‍िए उत्तर द‍िशा की यात्रा करने से बचें.
  • Horoscope Today 22 December 2021: इन चार राशि वालों के बढ़ सकते हैं खर्चे, जबकि तीन को होगा धन लाभ
    Horoscope, Arthik Rashifal Today 22 December 2021, Financial Horoscope, Aaj Ka Rashifal : पंचांग के अनुसार आज का दिन यानि 22 दिसंबर 2021,बुधवार का दिन विशेष है. आज साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी है. वहीं आज पुष्य नक्षत्र भी है. चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान है. धन के मामले में आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का आर्थिक राशिफल- मेष राशिफल (Aries Horoscope)- धन के मामले में आज अधिक गंभीर और सर्तक रहना होगा. ऑन लाइन लेनदेन करते समय विशेष सावधानी बरतें, आज धोखा भी हो सकता है. भविष्य को ध्यान में रखकर धन की बचत को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. बाजार की स्थिति निवेश के लिए आकर्षित कर सकती है. वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)-  मानसिक तनाव और भम्र की स्थिति से बचना होगा. धन से जुड़े कार्यों को करते समय सावधानी बरतें. आज धन के मामले में लिया गया निर्णय गलत भी हो सकता है. गणेश जी की आरती और गणेश मंत्र का जाप करें. दूसरों की निंदा करने और सुनने से बचें. मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज के दिन धन से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करने का प्रयास करें. ऑफिस में आपके कार्यों की सराहना हो सकती है. जॉब में तरक्की की स्थिति बन सकती है. प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें. धन की हानि करा सकते हैं. कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- चंद्रमा आज के दिन आपकी राशि में विराजमान हैं. लाभ की स्थिति बनी हुई है. रूके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं. बाजार की स्थिति लाभ प्रदान कर सकती है. मित्रों का भी सहयोग आज प्राप्त होगा. अधिक उत्साह की स्थिति से बचें. बड़ी पूंजी का निवेश सोच समझ कर करें. सिंह राशिफल (Leo Horoscope)-आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है. धन को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. भविष्य को ध्यान में रखकर धन का निवेश भी कर सकते हैं. नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो आज का दिन इसके लिए अति उत्तम है.  कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)-धन के मामले में आज चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आय से अधिक व्यय का योग बना हुआ है. कोई महत्वपूर्ण चीजों को लेने में दिक्कत आ सकती है. धैर्य बनाए रखें. वेतन और व्यापार में वृद्धि का योग भी बन रहा है. इसलिए संयम बनाए रखें. तुला राशिफल (Libra Horoscope)-बिजनेस के मामले में आज सावधानी बरतनी होगी. अवसरों को लाभ में बदलने का प्रयास करना होगा. आज धन लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा. दूसरों के सहारे नहीं स्वयं की शक्ति और क्षमता को पहचानना होगा. वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- तनाव से दूर रहने का प्रयास करना होगा. आज आलस का भी त्याग करना होगा. धन लाभ के लिए आज के दिन किए गए प्रयास मानचाहे परिणाम प्रदान नहीं करेंगे, लेकिन इससे हताश और निराश होने की आवश्यकता नहीं है. आज बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जो आगे चलकर धन लाभ का कारक बनेगी. धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- ज्ञान और कुशलता के सहारे आज के दिन आप धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं. लक्ष्मी जी की कृपा आज आप पर बनी हुई है. आज मिलने वाले अवसरों को लाभ में बदलने का प्रयास करें. नए लोगों से मुलाकात होगी. यात्राओं से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- धन का प्रयोग आज उचित और आवश्यक कार्यों में करें. अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय मानसिक परेशानी का कारण बन सकता है. आज कर्ज देने की स्थिति से भी बचें. आज के दिन लेनदेन के मामले में विशेष सावधानी बरतें. कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- धन लाभ के लिए आज के दिन अधिक परिश्रम करने के लिए तैयार रहें. परिणाम पर अधिक फोकस न करें. कार्य में गुणवत्ता बनाए रखें. लोगों की दृष्टि में आपकी छवि मजबूत होगी. आपके द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना होगी. अति उत्साह की स्थिति से बचें. मीन राशिफल (Pisces Horoscope)-लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी हुई है. आज अनुशासन पालन करना होगा. वादे के मुताबिक कार्यों को समय पर पूर्ण करना होगा. आज दूसरों को प्रभावित करने में भी सफल रहेंगे. व्यापार में लाभ की स्थिति बनी हुई है. क्रोध और अहंकार से दूर रहें.
  • केंद्र पर चिट्ठी का जवाब न देने वाले भूपेश खुद कांग्रेस के मुख्यमंत्री की चिट्ठी का जवाब नही दे रहे : ओपी चौधरी…
    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री ने कहा है कि बात-बात पर केंद्र सरकार को चिठ्ठियाँ लिखकर अपने निकम्मेपन पर पर्दा डालने और केंद्र पर उन चिट्ठियों का ज़वाब नहीं की तोहमत लगाने के शर्मनाक उपक्रम करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों पर अपनी सफाई प्रदेश को देनी चाहिए। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल अपने तथाकथित छत्तीसगढ़ मॉडल से मोदी मॉडल को फेल करने के हसीन मुग़ालते में जीने और अपने मुँह मियाँ मिठ्ठू बनने का हास्यास्पद उपक्रम कर बड़बोले मुख्यमंत्री होते जा रहे हैं। भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार पर चिठ्ठियों का ज़वाब तक नहीं देने का हल्ला मचाने वाले मुख्यमंत्री बघेल और प्रदेश कांग्रेस के नेता राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री गहलोत के आरोप और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की गई शिकायत पर चुप्पी साधे बैठे हैं मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष को की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार से बार-बार अनुरोध करने के बावज़ूद मुख्यमंत्री बघेल ने राजस्थान सरकार को आवंटित कोयला ब्लॉकों में खनन के लिए मंज़ूरी नहीं दी है जिसके कारण राजस्थान के लिए 4340 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप हो सकता है और राजस्थान में अंधकार छा जाएगा। चौधरी ने कहा कि बार-बार पत्र लिखने के बाद भी मुख्यमंत्री बघेल ने राजस्थान सरकार को जब खनन की अनुमति नहीं दी, चिट्ठिुयों का ज़वाब नहीं दिया तो मुख्यमंत्री गहलोत ने सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। भाजपा प्रदेश मंत्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें केवल सियासी लफ़्फ़ाजियाँ ही करती हैं। जब अभी हाल ही राजस्थान की कांग्रेस रैली में मुख्यमंत्री बघेल और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया एक साथ थे तब मुख्यमंत्री गहलोत ने सीधे उसी मंच पर इस बारे में कोई निर्णायक चर्चा क्यों नहीं की? इससे कांग्रेस नेताओं और प्रदेश सरकारों की बदनीयती साफ़ झलकती है। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल इन दिनों उत्तरप्रदेश में जाकर झूठ का रायता तो फैला ही रहे हैं, छत्तीसगढ़ में भी वह यही काम करने में मशगूल हैं। आत्मप्रचार की भूख इतनी प्रबल हो चली है कि अब मुख्यमंत्री बघेल मोदी मॉडल को फेल कर उत्तरप्रदेश में छत्तीसगढ़ मॉडल की सरकार बनने और 2023 में भाजपा के ख़त्म हो जाने के मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देखने लगे हैं। ओ पी चौधरी ने सवाल किया कि उप्र में कांग्रेस सत्ता में नहीं आई तो क्या मुख्यमंत्री बघेल यह मान लेंगे कि छत्तीसगढ़ मॉडल फेल हो गया है और तब क्या वह इस्तीफ़ा देंगे?
  • PM मोदी ने महिलाओं को दी सौगात, बैंक अकाउंट में 1 हजार करोड़ रुपए किए ट्रांसफर
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 16 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट में करीब 1 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। ये महिलाएं स्वयं सहायता समूह की हैं। महिलाओं को ये रकम दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत हस्तांतरित की गई है। मिशन का उद्देश्य महिलाओं को कौशल और संसाधनों के साथ प्रोत्साहन प्रदान करना है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के जरिए देश भर में महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप्स और ग्रामीण संगठनों से जोड़ा जा रहा है। पीएम ने आगे कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों को मैं आत्मनिर्भर भारत अभियान का चैंपियन मानता हूं। ये स्वयं सहायता समूह, असल में राष्ट्र सहायता समूह हैं। इसके अलावा कन्या सुमंगल योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई है। कन्या सुमंगला पर पीएम मोदी ने कहा कि ये योजना गांव-गरीब के लिए, बेटियों के लिए भरोसे का बहुत बड़ा माध्यम बन रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 202 टेक होम राशन प्लांट का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की महिलाओं की आमदनी भी होगी और गांव के किसानों का भी लाभ होगा। ये सशक्तिकरण के वो प्रयास हैं जो यूपी की महिलाओं के जीवन में बदलाव ला रहे हैं। बैंक सखियों पर क्या बोले: प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार ने बैंक सखियों के ऊपर करीब 75 हजार करोड़ के लेने देन की जिम्मेदारी सौंपी है। ज्यादातर बैंक सखियां वो बहने हैं जिनके ख़ुद के बैंक के खाते नहीं थे, लेकिन आज इन महिलाओं के हाथों में डिजिटल बैंकिंग की ताकत आ गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि रोजगार के लिए, परिवार की आमदनी बढ़ाने के लिए जो योजनाएं चल रही हैं, उसमें भी महिलाओं को बराबर का भागीदार बनाया जा रहा है। उन्होंने मुद्रा योजना का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज गांव-गांव में, गरीब परिवारों से भी नई-नई महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही है।
  • बिजली सेक्टर को लग रहा डिस्काम्स के भारी कर्ज का झटका, करीब 1.36 लाख करोड़ का है बकाया
    नई दिल्ली: बिजली सेक्टर के राजस्व का मुख्य माध्यम कही जाने वाली बिजली वितरण कंपनियों (डिस्काम्स) की लगातार खराब होती हालत से पूरे सेक्टर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। डिस्काम पर बिजली उत्पादक कंपनियों का 1.56 लाख करोड़ का बकाया है जिससे उत्पादक कंपनियों पर लगातार वित्तीय दबाव बढ़ रहा है। हालांकि सरकार अब ऐसा नियम बना रही है कि बिजली उत्पादक कंपनियों का बकाया रखने वाली वितरण कंपनियां किसी और माध्यम से भी बिजली की खरीदारी नहीं कर पाएंगी। हाल ही में इस प्रस्ताव की जानकारी देते हुए बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा था कि बिजली उत्पादक कंपनियों का बकाया नहीं चुकाने वाली डिस्काम पावर एक्सचेंज से भी बिजली नहीं खरीद पाएंगी। एसोसिएशन आफ पावर प्रोड्यूसर्स कंपनीज (एपीपी) के महानिदेशक अशोक खुराना ने बताया कि डिस्काम्स पूरे सेक्टर के लिए राजस्व का माध्यम हैं। अगर वे ही दिवालिया होने की स्थिति में पहुंच जाएंगी तो पूरे सेक्टर पर इसका असर दिखेगा। हालांकि उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है कि अब बिजली संकट उस स्तर का नहीं होगा जो 10-12 वर्ष पहले होता था, क्योंकि अभी बिजली की आपूर्ति मांग से अधिक है। खुराना कहते हैं कि पिछले कई वर्षो से डिस्काम्स को तात्कालिक उपायों के माध्यम से चलाया जा रहा है। लेकिन इनकी दीर्घकालिक स्थिति ठीक करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है। डिस्काम्स की वित्तीय स्थिति को ठीक करने के लिए सरकार की तरफ से कई बार कोशिश की गई और कई वित्तीय योजनाएं भी लाई गई। लेकिन राज्यों में बिजली सब्सिडी के चलन और एग्रीगेट ट्रांसमिशन एंड कामर्शियल (एटीएंडसी) लास यानी बिजली घर-घर तक पहुंचाने के दौरान तारों से चोरी और वाणिज्यिक नुकसान में कमी नहीं होने की वजह से वितरण कंपनियों की वित्तीय हालत जस की तस बनी हुई है। इलेक्टि्रसिटी कानून संशोधन बिल बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 के अंत तक डिस्काम्स का औसतन एटीएंडसी लास 20-60 प्रतिशत था। वहीं, बिजली आपूर्ति की लागत और और राजस्व वसूली में 60 पैसे प्रति यूनिट का अंतर था। सरकार वितरण कंपनियों की हालत ठीक करने के लिए बिजली कानून संशोधन बिल में सब्सिडी प्रविधान को भी बदलना चाह रही थी, ताकि सरकारों द्वारा दी जा रही छूट का भार इन कंपनियों पर नहीं पड़े। लेकिन अब फिर से सब्सिडी वाले नियमों को पहले की तरह ही रखने का फैसला किया गया है। उपभोक्ताओं को चौबीसों घंटे सस्ती व गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार पिछले चार वर्षो से बिजली कानून में संशोधन की तैयारी कर रही है, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल पा रही है। सेक्टर के एक अन्य विशेषज्ञ ने बताया कि वर्तमान स्थिति में सुधार के लिए डिस्काम्स को बिजली की दरों में बढ़ोतरी करनी होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 के दौरान कई राज्यों की वितरण कंपनियों के पास बिजली खरीदने के लिए पूंजी नहीं होती थी। वे बैंकों से शार्ट टर्म लोन लेती थीं। अब बिजली मंत्रालय ने सभी बैंकों को सचेत होकर लोन देने के लिए कह दिया है।
  • BIG BREAKING : इंडियन ऑयल फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, आग लगने से तीन लोगों की मौत, 35 घायल, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौजूद
    औद्योगिक नगरी हल्दिया में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। आग हल्दिया में इंडियन ऑयल फैक्ट्री के गेट नंबर 1 के अंदर लगी आग लगी।इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीँ 35 लोग घायल बताये जा रहे है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। हल्दिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मैग्डलेन के दौरान आग लग गई। IOCL रिफाइनरी में एक हाइड्रोजन सल्फाइड टैंकर में आग लगी है। NDRF, पुलिस, स्वास्थ्य और फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर आने की सूचना दी गई है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीँ लगभग 35 मजदूरों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मॉक ड्रिल का हुआ था आयोजन जानकारी के मुताबिक IOC के कैंपस में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इसके बाद प्लांट को शटडाउन किया जा रहा था। तभी एक विस्फोट हुआ और आग लग गई। जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग को बुझा दिया।
  • पनामा पेपर में रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह से कब पूछताछ करेगी ई डी ? -कांग्रेस
    ईडी, पनामा पेपर में रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह से कब पूछताछ करेगी? -कांग्रेस रायपुर/21 दिसंबर 2021। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस जानना चाहती है पनामा पेपर मामले में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से 5 घंटे तक पूछताछ करने वाली ईडी इसी मामले में रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह से कब पूछताछ करेगी? क्या भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पुत्र होने के कारण केन्द्र सरकार अभिषेक सिंह से पूछताछ नहीं करवा रही है? पनामा पेपर में रमन सिंह के पैतृक निवास कवर्धा के रमन मेडिकल स्टोर्स विंध्यवासिनी वार्ड के पते वाले अभिषाक सिंह का नाम पनामा पेपर में था। अभिषेक सिंह के ही हलफनामे से साबित हो चुका है कि अभिषाक और अभिषेक एक ही है। इस खुलासे के बाद अभिषेक सिंह से पूछताछ होनी चाहिये। कांग्रेस शुरू से ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया था। लेकिन मोदी सरकार ने अपने तत्कालीन मुख्यमंत्री के पुत्र और सांसद के खिलाफ जांच करवाना जरूरी नहीं समझा। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पनामा पेपर्स में नाम आने पर ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछताछ जारी है, इसके अलावा विश्व की कई बड़ी हस्तियों से भी पूछताछ हो चुकी है। इस मामले में आइसलैंड और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पद से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन मोदी सरकार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के पते पर आये उनके पुत्र के मामले की जांच करवाना भी जरूरी नहीं समझा। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पंद्रह साल के भाजपा राज में खूब कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार हुआ। नान घोटाला, प्रियदर्शनी बैंक घोटाला, मेडिकल उपकरण खरीदी घोटाला, मोबाइल घोटाला जैसे कई प्रकार के घोटाले अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला इन घोटालों के समकालीन ही पनामा पेपर के वर्जिन आइलैंड में बेनामी खातों के खुलने की बातें भी सामने आई थी। भाजपा राज में किए गए कमीशनखोरी और लूट का पैसा कहीं इसी पनामा पेपर के नामों द्वारा विदेशों में जमा नहीं किया गया? प्रदेशवासियों को यह जानने का पूरा अधिकार है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर कार्यवाही राजनैतिक जरूरतों के हिसाब से करती है। क्या ईडी और सीबीआई की कार्यवाही गैर भाजपाई दलों के लोगों के लिये है। भाजपा नेता के पुत्र के मामले पर चुप्पी और विपक्षी के साथ कड़ी पूछताछ क्यों? कानून सबके लिये बराबर होना चाहिये।
  • बड़ी खबर: सांसद मिले कोरोना संक्रमित… सत्र के दौरान थे सदन में मौजूद…
    बसपा से लोकसभा सांसद दानिश अली कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। दानिश अली ने लिखा है कि वह संसद का शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में भी मौजूद रहे थे।
  • लोकसभा में पेश हुआ महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाने वाला बिल, टीएमसी ने विरोध कर कही यह बात
    नई दिल्ली। लखीमपुर कांड पर संसद (Parliament) के अंदर और बाहर सियासी संग्राम के फिलहाल थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं। विपक्ष राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन और लखीमपुर खीरी कांड में गिरफ्तार आशीष मिश्र के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है। विपक्षी दल अपनी मांग को लेकर ने दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं। जिसकी वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुई। लोकसभा में पेश हुआ बाल विवाह निषेध विधेयक गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने संसद भवन में गांधी प्रतिमा से लेकर विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला। वहीं, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, स्मृति ईरानी ने लोकसभा में बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया है। विधेयक में महिलाओं की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने का प्रावधान है। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को 22 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस नेता की स्थायी समिति को भेजने की मांग  लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक, 2021 पर कहा कि हम सरकार को सलाह देना चाहते हैं कि जल्दबाजी में काम करने से गलतियां होती हैं। इस मामले को लेकर भारत में काफी चर्चा हो रही है। सरकार ने न तो किसी हितधारक से बात की है और न ही किसी राज्य से सलाह ली है। हम मांग करते हैं कि विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजा जाए। टीएमसी ने किया विरोध टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा कि जिस तरह से सरकार जल्दबाजी में बिल लाई है उसका मैं विरोध करता हूं। इस विधेयक पर सभी हितधारकों के बीच पूर्ण चर्चा की आवश्यकता है। अल्पसंख्यक लोग इस बिल का पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं। हजारों बोगस लोगों का नाम हट जाएगा चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि राजद और तृणमूल कांग्रेस के लोग बोगस मतदाता सूची के बल पर चुनाव जीतकर आते रहे हैं। अब इन लोगों को डर है कि आधार से जोड़ दिया गया तो एक आदमी का नाम एक ही जगह रह पाएगा और हजारों बोगस लोगों का नाम हट जाएगा। संसद भवन से विजय चौक तक विपक्ष का मार्च लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफ़े की मांग को लेकर राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि एक मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचला है, रिपोर्ट आई है कि ये एक साजिश है, प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं। हम इस व्यक्ति को जेल में डाल कर दिखाएंगे, छोड़ेंगे नहीं। बोलने का मौका नहीं देती सरकार : डोला सेन टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री हर दिन सदन की गरिमा को कम कर रहे हैं। कृषि कानूनों को निरस्त करने, विमुद्रीकरण जैसी घोषणाएं बिना चर्चा के की गई। 10 मिनट में बिल पास हो जाते हैं। जब वे हमें बोलने का मौका नहीं देते तो हम चिल्लाते हैं, नारे लगाते हैं। निलंबित सांसदों ने संसद की गरिमा को किया कम : मंत्री एआर मेघवाल केंद्रीय मंत्री एआर मेघवाल ने कहा है कि निलंबित सांसदों ने संसद की गरिमा को कम किया है। उन्हें कुछ पछतावा होना चाहिए। अगर वे माफी मांगते हैं, तो सरकार निलंबन को रद्द करने के बारे में सोचेगी। संसदीय परंपरा रही है अगर कोई सांसद संसद की गरिमा को कम करने के लिए कुछ करता है, तो उन्होंने माफी मांगी। कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव लखीमपुर खीरी कांड को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में बिजनेस नोटिस दिया, साथ ही गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के तत्काल इस्तीफे की मांग की है। लखीमपुर खीरी कांड पर ही कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। वहीं, सीपीआइ (एम) सांसद डा. वी शिवदासन ने AFSPA को वापस लेने पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत निलंबन नोटिस दिया है। गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे के लिए मार्च करेगा विपक्ष लखीमपुर खीरी कांड में गिरफ्तार आशीष मिश्र उर्फ मोनू के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी के त्यागपत्र की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों के विपक्षी नेता आज संसद परिसर में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकालेंगे। पहले दिन से ही प्रभावित हो रही कार्यवाही राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन के 12 सदस्यों के निलंबन के मुद्दे पर जारी गतिरोध का समाधान निकालने की दिशा में कोई प्रगति नहीं होने पर नाखुशी व्यक्त की। इस वजह से संसद के उच्च सदन की कार्यवाही शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही प्रभावित हो रही है। बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र का 23 दिसंबर को समापन हो रहा है।
  • BREAKING NEWS : इंटरनेट पर गलत और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सरकार का बड़ा एक्शन, 2 वेबसाइट्स और 20 यूट्यूब चैनल्स किये बंद
    केंद्र सरकार ने इंटरनेट पर देश विरोधी गतिविधियों और फेक न्यूज फैलाने वाली 2 वेबसाइट्स और 20 यूट्यूब चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है। इंटेलीजेंस एजेंसियों और सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting ) के साझा प्रयास से इन चैनल्स और साइट्स की पहचान की गई। चैनल्स और साइ्ट्स को पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था। इनका उपयोग कश्मीर, आर्मी, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, CDS जनरल बिपिन रावत जैसे विषयों पर गलत और भड़काने वाली पोस्ट किया जा रहा था। वहीं, यूट्यूब चैनल्स ने कृषि कानूनों और CAA के खिलाफ प्रदर्शन के मुद्दों पर भी पोस्ट किया था। इन चैनलों के जरिए 5 राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों में माहौल खराब करने की आशंका थी।
  • पाक‍िस्‍तान में ह‍िंदू मंदि‍र पर हमला, कराची में कट्टरपंथियों ने दुर्गा मूर्ति को तोड़ा, 22 महीने में 9वां हमला
    नईदिल्ली I पाक‍िस्‍तान से एक बार फि‍र शर्मनाक खबर सामने आई हैं . पाक‍िस्‍तान के कराची में कट्टरपंथियों ने इस बार नरियन पोरा हिंदू मंदिर पर हमला किया है . जहां कट्टरपंथियों ने मां दूर्गा के मंदि‍र में तोड़फोड़ करने के साथ ही मां दूर्गा की मूर्ति के धड़ को तोड़ा है. पाकिस्‍तानी पत्रकार वीनगास ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. वीनगास ने अपने ट्वीट में साथ ही कहा है क‍ि पिछले 22 महीने में यह हिंदू मंदिरों पर 9वां बड़ा हमला है. पिछले 22 महीने में यह हिंदू मंदिरों पर 9वां बड़ा हमला पाक‍िस्‍तानी पत्रकार वीनगास ने अपने ट्वीट कहा है क‍ि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी नोटिस और सरकार की तरफ से मंद‍िरों की रक्षा के ल‍िए क‍िए जा रहे दावे के बावजूद 22 महीनों में यह हिंदू मंदिर पर यह 9वां हमला है, कुछ भी नहीं बदला है. यह तब होता है जब अपराधियों को मुक्त चलने दिया जाता है. मालूम हो क‍ि इससे पहले भी कट्टरपंथी पाक‍िस्‍तान में कई मंद‍िरों पर हमले कर चुके हैं .
  • Omicron के कहर से फीका पड़ जाएगा क्रिसमस और न्यू इयर का जश्न
    नई दिल्ली : देश में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने की लोगों ने प्लानिंग शुरू कर दी है. वहीं, ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों (Omicron cases rising) के बीच जश्न फिकी पड़ने की आशंका देखी जा रही है. कुछ ऐसे देशों की खबरें सामने आ रही हैं जहां एहतियातन के लिए इस साल क्रिसमल और नये साल के सेलिब्रेशन पर रोक (no celebration in christmass and new year) लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक, नीदरलैंड ने 14 जनवरी तक संपूर्ण लॉकडाउन (full lockdown) लगा दिया है. ऐसे में क्रिसमस और नए साल के जश्न को सामूहिक रूप से मनाने पर विराम लग गया है. वहां अब स्कूल, कॉलेज, म्यूजियम, पब, डिस्कोथेक और रेस्टोरेंट्स पूरी तरह से बंद कर दिये गए हैं. गुजरात में नाइट कर्फ्यू गुजरात में नाइट कर्फ्यू वहीं, क्रिसमस और नए साल पर भीड़ की संभावना को देखते हुए ब्रिटेन और अमेरिका भी आंशिक लॉकडाउन लगा सकती हैं. ब्रिटेन में ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron cases in britain) कहर बरपा रहा है. ब्रिटने में एक दिन में ओमीक्रोन के रिकॉर्ड 12,133 मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में मिले इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रोन (Omicron) के कुल 37,101 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. ये जानकारी यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने साझा की. ब्रिटेन में फिलहाल नाइट क्लब और पार्टियों में जाने से पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इजरायल सरकार ने मंगलवार से अमेरिका, कनाडा और जर्मनी सहित 10 देशों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालकर यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. फ्रांस की बात करें तो यहां की सरकार ने क्रिसमस और न्यू इयर पार्टी के दौरान आतिशबाजी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि लोग भीड़ से बचें. इसके अलावा, आयरलैंड ने पब और बार में रात आठ बजे के बाद नो-एंट्री का आदेश जारी कर दिया है. भारत की बात करें तो यहां भी ओमीक्रोन के मामले बढ़ (Omicron in India) रहे हैं. भारत में पिछले कुछ महीने में ओमीक्रोन के मामले डेढ सौ से अधिक हो गए हैं. ऐसे में ओडिशा में जारी दिशार्निदेश के मुताबिक, इस साल नए साल का जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, गुजरात सरकार ने आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. सरकार ने राज्य में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच आठ प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू का समय देर रात एक बजे से भोर पांच बजे तक रहेगा. जिन आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू जारी है, उनमें अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ शामिल हैं. वहीं, सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए रेस्तरां में बैठने की क्षमता केवल 75 प्रतिशत रखने की अनुमति दी गई है. शादी-विवाह के लिए 400 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है.