State News
  • राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र वन अधिकार से बेदखल, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने केंद्रीय वन सचिव, राज्य चीफ सेकेट्री सहित 17 जिलों के कलेक्टर से मांगा जवाब
    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने केंद्रीय वन सचिव, राज्य के मुख्य सचिव के साथ ही 17 जिलों के कलेक्टर को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी की डिवीजन बेंच ने वन अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यानों जैसे इलाकों से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले आदिवासियों को बेदखल करने के खिलाफ जारी किया है। राज्य शासन के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इस मामले में कोर्ट ने 6 सप्ताह में जवाब देने के आदेश दिए हैं।दरअसल, राज्य के विभिन्न विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों व अभयारण्य क्षेत्र, जैसे अचानकमार टाइगर रिजर्व, भोरमदेव वाइल्ड लाइफ सेंचुरी,बार नवापारा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, उदंति और बादल खोल सेंचुरी से इन आदिवासियों को बेदखल किया जा रहा है। इसके पीछे वन्य प्राणियों के संरक्षण और जंगलों की सुरक्षा कारण बताया गया। संबंधित जिलों के कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति भी बना दी गई। वन क्षेत्रों को चिन्हित कर यहां रहने वाले आदिवासियों को विस्थापित करने का काम शुरू हो गया। अखिल भारतीय जंगल मंच ने लगाई है जनहित याचिका अखिल भारतीय जंगल मंच के संयोजक देवजीत नंदी ने अधिवक्ता रजनी सोरेन के माध्यम से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि समुदाय के लोगों का वनों के संरक्षण, संवर्धन व पर्यावरणीय जलवायु परिवर्तन को बचाए रखने के लिए विशेष योगदान है। केंद्र और राज्य शासन ने उन्हें वन अधिकार के लिए पात्र माना है। 2006 में (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम एवं संशोधित अधिनियम 2012 की धारा 3 (1) (E) के तहत हैबिटेट राइट‌्स दिए हैं। संवैधानिक अधिकारों का है हनन याचिका में बताया गया हैं कि आदिवासी समुदाय आदिम काल से ही वनों में रहते आ रहे हैं। वनों पर ही उनकी जीविका निर्भर है। इसके साथ ही वनों के संरक्षण, जंगल, वन्यप्राणियों और विशेष संरक्षित खाद्य पदार्थों, जीवों के साथ रहवास में रहने से जंगल के ईको सिस्टम की जानकारी भी समुदाय के लोग रखते हैं। इसके बाद भी इन विशेष संरक्षित समुदाय, जिन्हें राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र भी कहा जाता है, को वन्य प्राणियों के संरक्षण के नाम पर बेदखल कर उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इन जिलों के कलेक्टर को देना होगा जवाब याचिका में रायपुर, बिलासपुर के साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कवर्धा, कोरिया, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, बलरामपुर, सरगुजा के कलेक्टर को भी पक्षकार बनाया गया है। देश के पहले राष्ट्रपति ने दिया था संरक्षण आदिवासियों को दत्तक पुत्र बनाने की शुरुआत देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने की थी। बताया जाता है कि आजादी की लडाई के दौरान जब अंग्रेज अफसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद को तलाश रहे थे तो वे बचने के लिए सरगुजा पहुंचे। वहां पंडो आदिवासियों के गांव में आकर छिपे थे। वे यहां करीब दो साल रहे और इस दौरान एक शिक्षक के रूप में वे यहां कार्य करते रहे। आजादी के बाद डॉ. प्रसाद जब राष्ट्रपति बने तो साल 1952 में छत्तीसगढ़ आए। वह उन्हीं आदिवासियों के बीच पहुंचे और उन्हें दत्तक पुत्र बनाने की घोषणा की।
  • महासमुंद :'छ.ग.रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड अन्तर्गत स्वीकृत रू 14 करोड़ 75 लाख के 4 निर्माण मार्गों का शुभारंभ

    महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में सीजीआरआईडीसी अन्तर्गत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने किया। कुल 18 किलोमीटर की सड़क निर्माण पर 14 करोड़ 75 लाख रुपए व्यय होंगे। ये सड़क मार्ग गोंगल से कुर्रुभट्ठा 2.00 कि.मी.तुरेंगा से सरेकेल मार्ग 2.00 कि मी,एन एच 53 से बिरबिरा मार्ग कि.मी. एवम् पतेवा से खल्लारी 10 किलोमीटर का है। इन मार्गो के बन जाने से क्षेत्र लोगों को काफ़ी सुविधा होगी। उनकी की जा रही मांग भी आज पूरी हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहूरमाकांत ध्रुवहेमंत डड़सेनाकमलेश ध्रुवसचिन गायकवाड़सरपंच जगन्नाथ खैरवारझनक सिन्हारूपलाल पटेलमनिहार ध्रुवअभय कुंभकारखोम सिन्हारमन ठाकुरकेशव चौधरीराधेश्याम ध्रुवमानिक साहूसोनू राजसागर पटेल मौजूद थे।

  • मैनपाट में जमी बर्फ की चादर, शहर का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री रहा
    अंबिकापुर।  प्रदेश में मौसम(weather ) साफ होने के बाद उत्तर से से अब ठंड अपने पूरे शवाब पर पहुंच गया है। रात के तापमान में तगड़ी गिरावट से शहर सहित पूरा संभाग कड़ाके की चपेट में आ गया है। मंगलवार को अंबिकापुर( a mbikapur ) शहर का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया।वही मैनपाट में रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहा। सामान्य से 2 डिग्री नीचे तापमान पहुंचने से मैदानी और पहाड़ी इलाकों में पाले की परत जम जा रही है। मैनपाट में सुबह के समय जमी पाले की परत से प्राकृतिक सुंदरता भी नजर आ रही है। इधर कड़ाके की ठंड से जनजीवन पर असर पड़ रहा है। दिन चढ़ते तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे। ठंडी हवाओं के आगे दिन में धूप के बाद भी राहत नहीं प् रही है । धूप चढ़ने के बाद सड़कों पर चहल-पहल नजर आई। ठंड का लोगों के सेहत पर असर पड़ रहा है जिससे सर्दी-खांसी के मरीज बढ़ गए हैं।21 जनवरी से बादल छाने की संभावना जनवरी में इस साल अभी तक पश्चिमी विक्षोभ का चार बार असर हो चुका है। इससे 25 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अब 21 जनवरी के बाद फिर से पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाने की संभावना है।आपको बता दे कि 7 जनवरी से मौसम का मिजाज बदल गया था प्रदेश के कई जिलों में बारिश  के साथ ओलावृष्टि भी हुई थी।  राजधानी रायपुर(rajdhani raipur ) सहित बाकि संभागों(Divisions)में भी हल्की से मध्यम बारिश  हुई थी , जबकि दुर्ग(durg ) संभाग के कुछ जिलों में ओलावृष्टि होने हुई।
  • BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में इस अधिनियम का उल्लंघन, मुख्य सचिव व 17 कलेक्टर्स को हाईकोर्ट का नोटिस
    छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मंगलवार को मुख्य सचिव सहित प्रदेश के 17 जिलों के कलेक्टरों को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग और सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग नई दिल्ली को भी नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने यह नोटिस अखिल भारतीय जंगल आंदोलन मोर्चा की जनहित याचिका पर जारी की है। याचिका में कहा कि परियोजनाओं में वन संरक्षण अधिनयम का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र संरक्षित जनजातियों के अधिकारों के हनन होने की बात भी कही गई है।भारतीय जंगल आंदोलन मोर्चा की जनहित याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की डबल बेंच में पहली सुनवाई हुई। जनहित याचिका में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ की विभिन्न परियोजनाओं में वन संरक्षण अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। योजनाओं के लिए विस्थापन से आदिवासियों की जीवनशैली में बदलाव आ रहा है। विभिन्न परियोजनाओं की वजह से आदिवासी संस्कृति भी प्रभावित हुई है। संबंधित जगहों पर आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने सभी संबंधित सरकारी पक्षों से 6 हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिका में विशेष संरक्षित समुदाय के लोग जो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं, उनके अधिकारों के हनन की बात कही गई है। जनहित याचिका में अचानकमार टाइगर रिजर्व, भोरमदेव अभयारण्य, सीतानदी टाइगर रिजर्व सहित अन्य रिजर्व में निवासरत वनवासियों को विस्थापित किए जाने के मसले को उठाया गया है। याचिका में जंगल क्षेत्र में बसे आदिवासियों के अधिकारों के हनन की बात भी कही गई है।
  • महासमुंद : नए कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने संभाला पदभार

    महासमुन्द जिले के नवागत कलेक्टर (आई.ए.एस.) निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज मंगलवार को विधिवत् पदभार ग्रहण किया। उन्होंने जिला अधिकारियों की मौजूदगी में कामकाज संभाला। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, एसडीएम महासमुन्द भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर एस.केे. टंडन, डॉ. नेहा कपूर, नेहा भेड़िया, सहित जनसम्पर्क अधिकारी शशिरत्न पाराशर एवं श्री हेमनाथ सिदार, कोषालय अधिकारी डी.पी. वर्मा उपस्थित थे। क्षीरसागर इससे पहले जिला गरियाबंद के कलेक्टर थे।

     
     
  • यात्री कृपया ध्यान दें… 23 से 31 जनवरी तक रद्द रहेंगी 19 ट्रेनें

    बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाना। 23 से 31 जनवरी तक होने वाले इस कार्य के चलते रेलवे ने 19 ट्रेनें रद कर दी है।
    इसके तहत 26 जनवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 27 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 22170 सांतरागाछी – रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस, 22 व 29 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 23 जनवरी से 31 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी तक भोपाल से रवाना होने 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23, 25 व 30 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 24, 26 व 31 जनवरी को कानपुर से रवाना होने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 20 व 27 जनवरी को वलसाड से रवाना होने वाली 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस 23 व 30 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 25 व 28 जनवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस व 26 व 29 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी।

    इसी तरह 21, 26 व 28 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 23, 28 व 30 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 26 जनवरी व दो फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 23 से 31 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी तक रीवा से रवाना होने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस और 23 से 31 जनवरी तक 08740/08739 बिलासपुर – शहडोल- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद

  • नवा रायपुर में अत्याधिक लागत में निर्माण कराकर डॉ. रमन ने राज्य की जनता का पैसा बर्बाद किया : मंत्री अकबर

    पूर्व मुख्यमंत्री के आरोप पर आवास मंत्री का तीखा पलटवार

    नवा रायपुर में अत्याधिक लागत में निर्माण कराकर डॉ. रमन ने राज्य की जनता का पैसा बर्बाद किया : मंत्री  मोहम्मद अकबर

     

    सर्वे व आकलन कराए बगैर निवेश किया गया, मांग न होने से संपत्ति बिक नहीं रही, इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह से जिम्मेदार रायपुर : नवा रायपुर, अटल नगर में निर्मित रिटेल काम्पलेक्स के निर्माण के लिए गए ऋण के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह द्वारा कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोप पर प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मांग के आकलन एवं सर्वे किए बगैर निवेश करने तथा अत्याधिक लागत में निर्माण कराने के पूर्व सरकार के निर्णय के कारण ये स्थिति निर्मित हुई है। इस स्थिति के लिए पूरी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ही जिम्मेदार है। पूर्व सरकार ने अत्याधिक लागत में निर्माण कराया आज अपने शासकीय निवास कार्यालय में पत्रकारों को तथ्यों के साथ जानकारी देते हुए मंत्री मो. अकबर ने बताया कि उक्त रिटेल काम्पलेक्स की निर्माण लागत 262.31 करोड़ है। निर्माण की लागत अत्याधिक होने से रिटेल काम्पलेक्स की 9425 प्रति वर्ग फुट की दर रायपुर नगर के श्याम प्लाजा पण्डरी, मैग्नेटो माल तेलीबांधा एवं अन्य उपलब्ध बिल्टअप की दर से भी अधिक है। श्री अकबर ने जानकारी दी कि जब उक्त रिटेल काम्पलेक्स के भवन का निर्माण किया गया तब मार्केेट में इस परियोजना एवं इसकी मांग से संबंधित किसी भी प्रकार का सर्वे/आकलन आदि नहीं किया गया था। रियल इस्टेट में मंदी होने एवं नवा रायपुर में उक्त दर पर मांग न होने से परियोजना का समय सीमा में विक्रय होना संभव नहीं हो पाया। निर्मित 10 प्रतिशत कारपेट एरिया का ही विक्रय मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि नवा रायपुर अटल नगर के ग्राम कयाबांधा एवं ग्राम बरौदा के कुल भाग रकबा 2.659 हेक्टेयर भूमि में रिटेल काम्पलेक्स का निर्माण हुआ है। रिटेल काम्पलेक्स एवं वाणिज्यिक गतिविधियों के विकास हेतु यूनियन बैंक आॅफ इंडिया 169 करोड़ का ऋण प्राप्त कर जून 2016 में निर्माण प्रारंभ किया गया। उक्त निर्माण कार्य 31.12.2018 को पूर्ण किया गया। प्राप्त ऋण के विरूद्ध 20.71 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। 30 जून 2021 की स्थिति में 158.29 करोड़ का ऋण शेष है। भवन में कुल विक्रय योग्य कारपेट एरिया लगभग 2.64 लाख वर्गफीट है। इसमें से 10 प्रतिशत, 0.27 लाख कारपेट एरिया का विक्रय किया जा चुका है। इसके अलावा 06 प्रतिशत, 0.17 लाख कारपेट एरिया मासिक किराया पर आबंटित है। भवन में 2.20 लाख कारपेट एरिया आबंटन/विक्रय हेतु शेष है। उपलब्ध बिल्टअप एरिया का आबंटन/विक्रय निविदा के जरिए निर्धारित फ्लोर वाईज प्रति वर्ग फुट कारपेट एरिया के दर पर किया जाता है। संपत्ति की बिक्री होने पर ऋण भुगतान हो जाता आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि डाॅ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यकाल में रहते उक्त रिटेल काम्पलेक्स का निर्माण कार्य बिना सोचे समझे, मार्केट में बिना मांग आदि का आकलन किए बहुत अधिक लागत में कराया गया है। इसके कारण ये स्थिति निर्मित हुई है। उन्होंने कहा कि मांग के अनुरूप निर्माण कार्य कराए होते तो ये नौबत नहीं आती। उक्त भवन का कारपेट एरिया बाजार मूल्य में आसानी से बिक जाता। अधिक लागत में निर्माण कराए जाने से कारपेट एरिया की बिक्री नहीं हो पाई है। कारपेट एरिया बिक गया होता तो ऋण भुगतान हो जाता। इस पूरे मामले में यदि कोई जिम्मेदार है तो पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की नीति ही जिम्मेदार है। उन्होंने ऐसे भवन के निर्माण में राज्य के राशि का निवेश किया जिसकी मार्केट में कोई मांग नहीं है। मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह एवं उनकी नीतियां इस मामले में पूरी तरह से जिम्मेदार है। इस पर विचार कर पश्चाताप करने के बजाए डाॅ. रमन सिंह वर्तमान सरकार पर आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे है। अपने पूरे कार्यकाल में डाॅ. रमन सिंह ने प्रदेश की जनता की गाढ़ी मेहनत की कमाई को बर्बाद किया है।

  • CG BIG NEWS : गहरी नींद सो रहे थे पति-पत्नी, जिंदा जलने से हुई दर्दनाक मौत, नजारा देखकर सहमी पुलिस
    पिथौरा। छत्तीसगढ़ से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के सोनासिल्ली गांव में पति पत्नी की आग में जलकर मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक पति पत्नी घर में अलाव जलाकर सो रहे थे, तभी अचानक घर में आग लग गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे पिथौरा पुलिस को जानकारी मिली कि सोना सिल्ली गांव के एक घर में आग लग चुकी है। सुचना मिलते ही पिथौरा पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची। घटनास्थल देखते ही पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने देखा कि पति आग से बचने के लिए घर के बाड़ी तरफ भागा था। पत्नी घर के भीतर ही आग की लपटों से पूरी तरह जल रही थी। पति भी जल रहा था। पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में घर से बाहर निकालकर रायपुर रिफर किया, तब तक बहुत देरी हो चुकी थी। रायपुर में इलाज के दौरान पति की मौत हो गई है। वहीं पत्नी की बीच रास्ते में हो गई थी। पति का नाम हीराधर ठाकुर और पत्नी का नाम हेमबाई है। फिलहाल पिथौरा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
  • पुलिस की मुस्तैदी से अंतरराज्यीय तस्करों का भांडा फोड़, सब्जी के वाहन में ढो रहे थे भारी मात्रा में गांजा, दबोचे गए आरोपी
    पुलिस की मुस्तैदी से अंतरराजिय तस्करों का भांडा फोड़, सब्ज़ी के वाहन में ढो रहे थे भारी मात्रा में गंजा, दबोचे गए आरोपी गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाई-तस्करों ने तस्करी ने अपनाया नया तारीक फल, सब्जी ट्रांसपोर्टिंग के आड़ में माल वाहक की ट्राली में अतिरिक्त डिक्की बनाकर कर रहे थे गाँजे की तस्करी गांजा तस्करी के आरोपी चढ़ा पुलिस के अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार। • गरियाबंद पुलिस की जागरूकता से 54 किलोग्राम गांजा सहित दो अंर्तराज्यीय गिरोह का रायपुर देवभोग मार्ग से उड़िसा से गांजा लाते हुये 02 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे। फल, सब्जी ट्रांसपोर्टिंग के आड़ में माल वाहक की ट्राली में अतिरिक्त डिक्की बनाकर कर रहे थे अवैध कार्यवाही मे सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं स्पेशल टीम की रही अहम भूमिका । :- गरियाबन्द क्षेत्रान्तर्गत् अवैध कारोबारियों (हीरा, गांजा, शराब, जुआ, सट्टा एवं वन्य प्राणी तस्करों पर शिकंजा कसते हुये गांजा परिवहन करने वालों के ताक में पुलिस द्वारा निरंतर जागरूक होकर अवैध कार्यवाही रोकने हेतु पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में गांजा तस्करी के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे • अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार। • गरियाबंद पुलिस की जागरूकता से 54 किलोग्राम गांजा सहित दो अंर्तराज्यीय गिरोह का भांडाफोड़। • रायपुर देवभोग मार्ग से उड़िसा से गांजा लाते हुये 02 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे। • फल, सब्जी ट्रांसपोर्टिंग के आड़ में माल वाहक की ट्राली में अतिरिक्त डिक्की बनाकर कर रहे थे अवैध तस्करी • कार्यवाही मे सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं स्पेशल टीम की रही अहम भूमिका । विवरण:- जिला गरियाबन्द क्षेत्रान्तर्गत् अवैध कारोबारियों (हीरा, गांजा, शराब, जुआ, सट्टा एवं वन्य प्राणी तस्करों पर शिकंजा कसते हुये गांजा परिवहन करने वालों के ताक में पुलिस द्वारा निरंतर जागरूक होकर अवैध कार्यवाही रोकने हेतु श्रीमान पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम एवं स्पेशल टीम गरियाबंद के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जाती रही है। इसी क्रम में आज को पीकअप वाहन CG-OB-AN-4945 में रायपुर से धरमगढ़ उड़िसा सब्जी भरकर ले जाते थे एवं वापसी के दौरान पीकअप वाहन में अतिरिक्त बाक्स बनाकर उड़िसा से गांजा परिवहन कर रहे थे उक्त जानकारी पर जिला गरियाबंद के स्पेशल टीम एवं थाना गरियाबंद पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ करने पर आरोपी 1. रितेश कुमार निषाद पिता जनक निषाद उम्र 19 साल साकिन टेमरी थाना माना जिला रायपुर, 2. उमेश साहू पिता स्व. रामकृष्ण साहू उम्र 18 साल साकिन टेमरी थाना माना जिला रायपुर से कुल 54 किलोग्राम गांजा को उड़िसा से खरीदकर लाना बताये जिसका कीमत 5,40,000/ रूपये एवं पीकअप वाहन कीमती 7,00,000/ रूपये, कुल जुमला कीमती 12,40000/रूपये को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। जिस पर थाना गरियाबंद में अपराध दर्ज कर कार्यवाही पश्चात उक्त आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
  • कसावाही गौठान में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मिला रोजगार टमाटर के विक्रय से दो लाख रूपये की आमदनी

    शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना से जिले के पशुपालक गोबर बेचकर धनार्जन कर रहे हैं, वहीं महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को वर्मी खाद निर्माण और विक्रय से रोजगार भी मिल रहा है, साथ ही गौठान मेंं साग-सब्जी की खेती भी की जा रही है, जो उनकी अतिरिक्त आमदनी का जरिया बन गया है। विकासखण्ड चारामा के ग्राम गौठान कसावाही के महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार कर विक्रय किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कसावाही गौठान के गौरी स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती बिन्दा बाई ने बताया कि गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत् गोबर की खरीदी किया जा रहा है, जिसे महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है। वर्मी खाद तैयार किये जाने हेतु मनरेगा से 10 वर्मी टांका का निर्माण किया गया है।
              स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजनांतर्गत ग्राम पंचायत कसावाही में गौरी स्व-सहायता समूह का गठन किया गया, इसमें कुल 10 सदस्य शामिल हैं। इस समूह को आजीविका से आयवर्धक गतिविधि करने हेतु वित्तीय सहायता बिहान योजना के द्वारा प्रदाय किया गया है, जिससे उनके आय में वृद्धि हो सके। बिहान योजना के तहत् गौरी स्व-सहायता समूह गठन के तीन महीने बाद रिवालिंग फंड के रूप में 15 हजार रूपये राशि दिया गया। समूह के मध्य आपसी लेन-देन व समय पर ऋण वापसी होने के कारण समूह में ब्याज राशि प्राप्त होने के कारण समूह में बचत राशि बढ़ने लगी। इसके पश्चात समूह के सभी सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि सामूहिक रूप से आजीविका गतिविधि किया जाये, इसके लिए पूंजी के रूप में राशि प्राप्त करने के लिए वहां की एफएलसीआरपी के द्वारा बैंक लिंकेज हेतु आवेदन फार्म भरा गया और बैंक के द्वारा समूह को 1 लाख 50 हजार रूपये का ऋण समूह को दिया गया। उन्होंने बताया कि गौठान अंतर्गत 3 एकड़ में चारागाह बनाया गया है, जिसमें लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में टमाटर लगाया गया है, जिसके विक्रय से अब तक 02 लाख रूपये की आमदनी हो चुकी है। चारा उत्पादन के लिए गौठान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चारामा एवं पशुपालन विभाग के मार्गदर्शन में लगभग 01 एकड़ में नेपीयर घास लगाया गया है। मछली पालन के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत गौठान में 2 एकड़ 40 डिसीमल में तीन तालाब का निर्माण कराया गया है, जिसमें 25 किलोग्राम मछली बीज डाला गया है और इससे लगभग 04 लाख रूपये की आय प्राप्त होने की संभावना है। वर्तमान में गौठान में बांस से बने बकरी शेड में प्रारंभिक तौर पर 30 नग बकरी पालन किया जा रहा है। गौठान में बकरी पालन, मुर्गी पालन, बतख पालन, सुकर पालन, मशरूम उत्पादन हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से शेड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

  • CG BREAKING : पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, आठ लाख इनामी समेत 5 नक्सली ढ़ेर, बड़ी सफलता की उम्मीद
    छत्तीसगढ़ के बस्तर में 2 अलग-अलग जगह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर (Chhattisgarh-Telangana border) पर स्थित तेलंगाना के मुलगु जिले (Mulagu district of Telangana) से निकली ग्रेहाउंड टीम ने बीजापुर के इलाके में 4 माओवादियों को ढेर (4 Maoists killed) किया है। इधर जगदलपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा (Jagdalpur, Sukma and Dantewada) इन तीन जिलों की सीमा पर भी एनकाउंटर जारी है। एक महिला नक्सली की मारे जाने की खबर है। तीनों जिले की फोर्स ने मारजुम इलाके में नक्सलियों को घेर रखा है। बताया जा रहा है कि यहां भी जवानों को बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। 8 लाख इनामी नक्सली ढ़ेर बताया जा रहा है कि बीजापुर में मारा गया एक नक्सली डिवीजनल कमेटी का मेंबर सुधाकर है। उसके ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम था। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर बड़े नक्सली लीडरों की उपस्थिति की सूचना पर ग्रेहाउंड की टीम सुबह नक्सल ऑपरेशन पर निकली हुई थी। इस बीच जवान जब बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के जंगलों में पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए माओवादियों ने जवानों पर फायर खोल दिया। जिसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है, जिसमें एक की शिनाख्त हार्डकोर माओवादी सुधाकर के रूप में हुई है। वहीं घटनास्थल से सर्चिंग करने के बाद जवानों ने LMG और एक SLR रायफल भी बरामद किया है। फिलहाल इस इलाके में भी जवानों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। तीन जिलों की सरहद पर जारी है मुठभेड़ इधर दंतेवाड़ा, जगदलपुर और सुकमा जिले की सरहद पर स्थित मारजुम इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में भी कई बड़े नक्सली लीडरों की सूचना पर तीनों जिलों से बड़ी संख्या में फोर्स को रवाना किया गया था। मारजुम के जंगल में जवानों ने तीन तरफ से नक्सलियों को घेर रखा है। यहां पर मंगलवार की सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। पुलिस अधिकारियों की माने तो इस मुठभेड़ में जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। हालांकि नेटवर्क ना होने की वजह से अभी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
  • कलेक्टर शर्मा भी हुए कोरोना संक्रमित
    कवर्धा। जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रमेश कुमार शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और वे फिलहाल होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। पिछले दिनों में कलेक्टर शर्मा सर्दी, बदन दर्द और हल्का बुखार होने के कारण तीन दिनों से घर से बाहर नहीं निकल रहे थे और वहीं एक कमरे में रहकर अपना इलाज करवा रहे थे, लेकिन तब भी वे ठीक नहीं हुए तो उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाना उचित समझा और जिसमें वे कोरोना से संक्रमित पाए गए। उन्होंने इस दौरान अपने संपर्क में आए और सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है।