State News
  • छत्तीसगढ़: गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
    रायपुर। आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के सरगुजा संभाग बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग के उत्तरी भाग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि भी संभावित है। अधिकतम तापमान में सार्थक गिरावट होने की भी संभावना है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में आगामी दो-तीन दिवस के भीतर ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके तहत सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, पेण्ड्रा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर तथा महासमुंद और उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके लिए आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
  • बड़ी खबर- ज्वेलरी शॉप में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग...एक कर्मचारी घायल...

    भिलाई। भिलाई के जगदंबा ज्वेलर्स में आग लगी। भीषण आग लगने के कारण दुकान के अंदर रखा सिलेंडर भी फटा गया। जब दुकान में आग लगी तो वहा कर्मचारी भी मौजूद था। सिलेंडर के चपेट से कर्मचारी भी बहुत बुरी तरह झुलसा गया। इस बात की जानकारी फौरन दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की वाहन मौके पर पहुंची। और आग बुझाने का कार्य जारी है। आखिर दुकान में आग कैसे लगी इस बात की जांच जारी है।

  • रंगमंडल का उद्घाटन समारोह कल...चीफ गेस्ट होंगी राज्यपाल अनुसुइया उइके

    खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नाट्य विभाग के 'रंगमंडल का उद्घाटन समारोह' 10 जनवरी को रखा गया है। इस समारोह में छत्तीसगढ़ शासन की राज्यपाल व इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलाधिपति अनुसुइया उइके बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे शुरू होगा। इस अवसर पर नवगठित रंगमंडल द्वारा मुंशी प्रेमचंद लिखित नाटक 'बड़े भाई साहब' का मंचन किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय के भरतनाट्यम विभाग द्वारा 'अरपा पैरी के धार' गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर आज कुलपति पद्मश्री ममता (मोक्षदा) चंद्राकर ने अधिकारियों की बैठक ली। कोविड-19 को देखते हुए मात्र विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य ही कार्यक्रम में भाग लेंगे। कुलपति के द्वारा निर्देशित किया गया है कि पूरे आयोजन की तैयारियों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।

    समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कुलपति कार्यालय में आहूत बैठक में कुलसचिव प्रो. आई.डी. तिवारी, प्रो. मृदुला शुक्ला अधिष्ठाता (कला संकाय), प्रो. नीता गहरवार अधिष्ठाता (नृत्य संकाय), डाॅ. हिमांशु विश्वरूप अधिष्ठाता (संगीत संकाय), प्रो. काशीनाथ तिवारी अधिष्ठाता (लोक संगीत एवं कला संकाय), प्रो. एसपी चौधरी अधिष्ठाता (दृश्य संकाय) रंगमंडल के प्रमुख डॉ. योगेंद्र चौबे, जन सम्पर्क अधिकारी विनोद डोंगरे आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के नवगठित रंगमंडल के उद्घाटन के इस समारोह को पूर्व में भव्य स्वरूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, किंतु कोविड-19 की परिस्थिति के दृष्टिगत इसे संक्षिप्त स्वरूप में सम्पन्न किया जाएगा।

  • छत्तीसगढ़: तीन ग्रामीणों की हत्या पर माओवादियों ने किया प्रेस नोट जारी… तीन नही एक कि हत्या करने की बात कबूली…

    बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने तीन ग्रामीणों की हत्या मामले में प्रेस नोट जारी कर कहा कि तीन नही बल्कि सिर्फ पुसनार मिलिशिया कमांडर पुनेम कमलू की जन अदालत में हत्या की गई है ।

    माओवादियों ने प्रेस नोट में आगे कहा है कि मिलिशिया कमांडर पुनेम कमलू पर 2018 से पुलिस के लिए ककम करने और गांव की महिला के साथ अवैध सम्बन्ध रखने का आरोप था । माओवादियों द्वारा तीन ग्रामीणों की हत्या की खबर को पुलिस का झूठा प्रचार बताया ।

  • LIVE: सीएम भूपेश बघेल की लोकवाणी का प्रसारण शुरू
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से आज प्रसारित रेडियो वार्ता लोकवाणी की 25वीं कड़ी में युवा सपने और छत्तीसगढ़ विषय पर प्रदेशवासियों से चर्चा की। उन्होंने बातचीत की शुरूआत करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ वासियों को नववर्ष की बधाई दी और कहा कि राज्य में विगत तीन वर्षों में जनभागीदारी और विकास का जो ताना-बाना बना है, उससे यह विश्वास जागा है कि नए वर्ष में सफलताओं और जन सशक्तिकरण के नए रंग भरे जाएंगे। हमारा छत्तीसगढ़ राज्य भी अब 21 वर्ष पूर्ण कर चुका, एक युवा राज्य है। 12 जनवरी को युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस है, जिसे हम युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। संभावनाओं का नया आकाश : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल ने कहा कि नया वर्ष, युवा सपने, युवा दिवस और नवा छत्तीसगढ़ के बीच एक अंतर्संबंध है। स्वामी विवेकानंद जी का रायपुर से अटूट नाता है। उसे चिरस्थायी बनाने के लिए हमने उनके जन्मदिन 12 जनवरी को युवा महोत्सव का आयोजन करने की शुरुआत सन् 2020 में की थी। स्वामी जी ने कहा था कि अगर जात-पात, धर्म-सम्प्रदाय के नाम पर हिंसा न होती तो आज का मानव समाज बहुत उन्नत होता। उस जमाने में भी स्वामी जी दुनिया में घूम-घूम कर कहते थे कि मैं यहां किसी एक धर्म का प्रचार करने नहीं आया बल्कि ऐसे दर्शन का प्रचार कर रहा हूं, जो दुनिया के सभी धर्माें में निहित है। उन्होंने कहा था कि मैं किसी धर्म का विरोधी नहीं हूं, हर धर्म के लोगों को तेजस्वी बनाने का प्रयास कर रहा हूं। आज जो स्वामी जी को आध्यात्मिक संत बताकर उनके योगदान को छोटा करना चाहते हैं उन्हें बताना चाहता हूं कि स्वामी जी विरक्ति की बात नहीं करते थे बल्कि क्रान्ति की बात करते थे। कुरीतियों से लड़ने और समाधान की बात करते थे।ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन पिछले दिनों किया है। यहां युवा प्रतिभाओं को संवारने, उन्हें अवसर देने और आगे बढ़ाने की दिशा में बहुत से नए कदम उठाए गए है, मेरा मानना है कि आज के जमाने में युवाओं का कॅरियर केवल सरकारी नौकरी से ही नहीं बनता, बल्कि हमारे युवा साथियों ने अपनी रुचि और प्रतिभा के बल पर संभावनाओं का नया आकाश खोल दिया है। आपमें जो संभावनाएं दिखाई पड़ी हैं, उन्हें साकार करने की दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।प्रदेश में युवाओं की शिक्षा-दीक्षा तथा रोजगार के अवसरों पर ध्यान देने के साथ ही एक संस्कारवान युवा पीढ़ी तैयार करने की पहल कर रहे हैं। मेरा मानना है कि पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में सक्रिय होने के साथ ही युवा अवस्था में अपने परिवेश, अपने आसपास के लोगों की जिंदगी को करीब से देखने समझने और बेहतरी के लिए स्वस्फूर्त कदम उठाने की भावना बहुत जरूरी है। अपना नाम तथा अपनी कमाई का सपना तो एक दिन पूरा हो जाता है, लेकिन लोगों के दुख-दर्द में शामिल होने, अपनी संस्कृति तथा कमजोर तबकों की भलाई के लिए योगदान करने की भावना एक बीज की तरह युवाओं में डाली जानी चाहिए। हम छत्तीसगढ़ में ऐसी ही संस्कारवान युवा पीढ़ी का विकास करना चाहते हैं।
  • छग – प्रदेश में बिलासपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने बताया यह
    प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा. उत्तर छत्तीसगढ़ के साथ साथ बिलासपुर,रायपुर और बस्तर संभाग के 15 से ज्यादा जिलों में बारिश होगी. वहीं कई स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं. इनमें जांजगीर, कोरबा, महासमुंद समेत अन्य जिले शामिल हैं. बारिश और ओला गिरने का क्षेत्र मुख्य रुप से 12 जनवरी को बिसापुर संभाग और उससे लगे जिले होंगे।वहीं रायपुर संभाग के दक्षिण भाग में भी बारिश होगी. 11 जनवरी को बस्तर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में बदलाव का असर शनिवार से ही नजर आने लगेगा। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलेगा। प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होगी। वहीं कई जिलों में ओले भी गिरने की संभावना मौसम विभाग ने संभावना जताई है. अरब सागर से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से मौसम में बदलाव हो रहा है. बारिश और ओले गिरने से एक बार फिर किसानों के फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है. इसको लेकर पहले से अलर्ट जारी कर दिया गया है।मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने मीडिया को बताया कि मध्यम पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ स्थित है. इसके प्रभाव दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान के ऊपर एक उपरीय हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा है. जिसकी वजह से अरब सागर से निम्न और मध्य स्तर में बहुत अधिक नमी आ रही है। निम्न स्तर पर सेंट्रल इण्डिया से बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. प्रदेश में आने वाले समय में मौसम के बदलाव के आसार है. आज एक दो स्थानों पर बहोत हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसी तरह मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश होगी. 10 और 11 जनवरी को एक दो स्थानों पर ओले गिर सकते हैं. बारिश के बाद ठंड बढ़ने की भी पूरी संभावना है।
  • मां बम्लेश्वरी मंदिर के पहाड़ में भीषण आगजनी, 10 दुकान जलकर हुए खाक
    डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी मंदिर के पहाड़ पर आगजगी की घटना हुई है। देर रात भीषण आग की चपेट में आने से 10 दुकान जलकर खाक हो गया। हादसे से अफरा-तफरी मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार हादसा बीती देर रात की बताई जा रही है। पहाड़ पर मां बम्लेश्वरी मंदिर के से लगे दुकानों में शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लग गई। एक के बाद एक 10 दुकान जलकर खाक हो गए। आग से लाखों का नुकसान होने बताया जा रहा है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है
  • 2 बच्चों की हालत खराब, जहरीला फल खाने से बिगड़ी तबीयत
    कवर्धा। जहरीला फल खाने से दो बच्चे बीमार पड़ गए हैं. जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज किया जा रहा है. हांथी डोम के सिघंपुरी गांव की घटना है. दोनों बच्चों ने खेल खेल में जहरीला फल खाया था. कृष साहू 6 वर्ष और टिकेंद्र साहू 3 वर्ष बीमार हैं. डायल 112 की मदद से दोनों बच्चों को जिला हॉस्पिटल लाया गया है. जहां इलाज किया जा रहा है. दोनों बच्चों की हालत खराब है. कवर्धा थाना का मामला है. पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है.
  • छत्तीसगढ़: बस स्टैंड पर होगी यात्रियों की कोरोना टेस्ट
    दंतेवाड़ा। कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने रेल्वे स्टेशन और बस स्टैंड का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एवं अन्य ऐसे सार्वजनिक स्थलों जहां पर जिले के बाहर से आने वाले लोगो की सम्भावना बनी रहती है ऐसे स्थानों पर कोविड की सैम्पलिंग एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। बसस्टैण्ड के आस पास के दुकानों के मालिकों को कोविड जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। श्री सोनी ने कहा कि कोविड संबंधी व्यवहार जैसे मास्क, सैनेटाइजर के उपयोग सहित शारीरिक दूरी, अनावश्यक कार्यों से, भीड़-भाड़ वाले जगहों में जाने से बचने के नियम का कड़ाई से पालन हो। स्टेशन पर सभी यात्री कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन कराने हेतु सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही यात्रियों की स्क्रीनिंग और कांटेक्ट करने को कहा। ओमिक्रोन वायरस व कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए मैदानी स्तर पर सभी व्यवस्थाएं मजबूत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले में मास्क के उपयोग का गंभीरता से पालन सुनिश्चित कराएं। इस दौरान एसडीएम श्री अबिनाश मिश्रा, तहसीलदार श्रीमती यशोदा केतारप, सीएमओ श्री लाल सिंह मरकाम, नायब तहसीलदार श्री खूंटे मौजूद रहे।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रिसाली और भिलाई-चरोदा दौरे पर
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नगर निगम रिसाली, भिलाई एवं भिलाई-चरोदा के नवनिर्वाचित महापौर एवं सभापति के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रायपुर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11ः50 बजे पोलो ग्राउंड भिलाई पहुंचेंगे और वहां से कार से दोपहर 12 बजे नगर निगम रिसाली पहुंचकर नव निर्वाचित महापौर एवं सभापति के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे नगर निगम भिलाई तथा दोपहर 2 बजे भिलाई-चरोदा नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं सभापति के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल भिलाई-चरोदा से अपरान्ह 2ः40 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे।
  • नक्सलियों ने की कमलू पुनेम और मंगी पुनेम की हत्या, बस्तर IG ने दी जानकारी
    बीजापुर: जिले के गंगालूर थाना में बस्तर पुलिस ने दावा किया है कि पुसनार-ईडिनार क्षेत्र में नक्सलियों ने मिलिशिया कमाण्डर कमलू पुनेम और मिलिशिया सदस्य मंगी पुनेम की हत्या कर दी है। बस्तर IG सुंदर राज पी ने सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया दोनों नक्सली, संगठन छोड़ने की तैयारी में थे, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। दोनों नक्सलियों के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज थे। बस्तर IG ने नक्सली संगठनों के बीच गैंगवार शुरू होने का दावा भी किया।
  • छत्तीसगढ़: रैली, सभा, जुलूस, सामाजिक, धार्मिक आयोजन पर पाबंदी… बाहर से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर होगी रेंडमली जांच…
    महासमुंद: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डोमन सिंह ने जुलूस, सभा, रैलियों, सामाजिक (विवाह और अंत्येष्टि को छोडक़र) धार्मिक कार्यक्रमों, खेल आदि पर प्रतिबंध लगा दिया है। होटल, रेस्टोरेंट, स्वीमिंगपूल, थिएटर, आडिटोरियम, इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप आदि का संचालन क्षमता का एक तिहाई की संख्या में संचालन की अनुमति होगी। जारी आदेश में कहा गया है कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसी दशा में कोरोना वायरस (कोविड-19) एवं उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण पर नियंत्रण एवं रोकथाम तथा आमजनों की सुरक्षा के मद्देनजर यह आवश्यक हो गया है कि जिले के अंतर्गत उचित प्रतिबंध अधिरोपित किया जाए। जिला दंडाधिकारी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा सहपठित एपिडेमिक एक्ट 1987 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित आदेश प्रसारित किया है। विवाह कार्यक्रम एवं अंत्येष्टि कार्यक्रम स्थलों को छोड़ कर होटल, रेस्टॉरेंट, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल/थियेटर, मैरिज पैलेस, जिम, ऑडिटोरियम, इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम/धार्मिक खेलकूद आदि से संबंधित वृहद् आयोजन जनसमुदाय के एक स्थान एकत्रित होने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। बाहर से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर रेंडमली जांच अवश्य होगी। सभी विभाग को निर्देशित किया गया है कि अनावश्यक बैठक आयोजित नही होंगी। अति आवश्यक होने पर कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगी। सभी सार्वजनिक स्थानों, भीड़ बाजारों, दुकानों और कार्य स्थलों पर और परिवहन के दौरान फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। सभी दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क अनिवार्य होगा। उलंघन पर चालानी कार्रवाई होगी। दुकान परिसर में संचालक एवं उनके कर्मचारी तथा ग्राहकों को फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य होगा। दुकानों के बाहर साबुन एवं स्वच्छ पानी अथवा सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाए तथा प्रत्येक क्रेता हाथ धोने के उपरांत ही दुकान में प्रवेश करें। दुकान परिसर में संचालक एवं उनके कर्मचारी तथा ग्राहकों को फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य होगा।