Rajdhani
  • विधानसभा में गुंजा फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी का मुद्दा, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने दी जानकारी

    रायपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल में सरकारी विभागों में फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी का मुद्दा गुंजा। भाजपा विधायक आशाराम नेताम ने सवालों का जवाब देते हुए मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जानकारी दी कि 232 कुल मामले दर्ज किए गए थे, 102 के खिलाफ कार्रवाई लंबित है।

    1. मंत्री ने कहा, 130 प्रकरणों में सरकार के द्वारा कार्रवाई की गई, 60 प्रकरण विभाग में कार्रवाई के लिए लंबित है, 33 प्रकरण बिलासपुर हाईकोर्ट में लंबित है, 6 प्रकरण बिलासपुर हाईकोर्ट में विचाराधीन है, अलग अलग अफसरों के खिलाफ केस मिले हैं, इस संबंध में कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
  • फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश-बिजली और तेज हवा चलने की संभावना…

    रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग द्वारा जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अगले 24 घंटे में बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. बादलों के असर से रायपुर समेत अन्य शहर में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक नीचे लुढ़क चुका है.

    मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ, द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 50 डिग्री पूर्व और 25 डिग्री उत्तर में स्थित है. एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक है. इसके असर से प्रदेश में 26-27 फरवरी को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.

    इन इलाकों में हुई बारिश-
    मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरबा, पेंड्रा, चारामा सहित बस्तर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. इसके अलावा अन्य हिस्सों में बादल छाए रहे और हवा की गति अधिक होने की वजह से ठंड का अहसास हुआ. अनुमान है कि अगले दो दिन राज्य के मौसम में बादल बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि जैसा बदलाव भी नजर आने की संभावना है.

    मौसम विभाग की ओर से बिलासपुर संभाग के साथ उससे लगे रायपुर और दुर्ग संभाग के लिए भी इस तरह की चेतावनी जारी की गई है. मंगलवार को बारिश का प्रभाव सरगुजा और बिलासपुर क्षेत्र में होने के आसार हैं.

  • BREAKING : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई...तीन जिलों के DEO को किया निलंबित...जानिए क्या है पूरा मामला

    रायपुर।  स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय नियमों के विरुद्ध काम कार्य करने वाले तीन अलग-अलग जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को निलंबित कर दिया गया है.

    स्कूल शिक्षा विभाग ने क्रय नियमों के विरुद्ध खरीदी करने वाले तीन जिलों के डीईओ को सस्पेंड किया है. जारी आदेश में बीजापुर के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी GP भारद्वाज और सूरजपुर के तत्कालिक जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय को निलंबित किया गया है.

    देखें आदेश-

    CG BREAKING : नियमों के विरुद्ध काम करने वाले तीन जिलों के DEO निलंबित, आदेश जारी..
  • सीएम से आज विधानसभा में देंगे सवालों के जवाब, फर्जी जाति प्रमाण पत्र, शराब बिक्री सहित कई मुद्दों पर गरमायेगा सदन…

    रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सवालों का जवाब देंगे। मुख्यमंत्री मुरूम परिवहन, पावर प्लांट का स्थापना, अंग्रेजी शराब की आपूर्ति, कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र डीएमएफ फंड का मामला उठेगा। वहीं महिला बाल विकास मंत्री भी सवालों का जवाब देंगी। आंगनबाड़ी केंद्र में भवन नहीं होने, रेडी टू ईट योजना सहित कई अन्य अहम सवालों का जवाब सदन में महिला बाल विकास मंत्री देगी।

    ध्यानाकर्षण में अजय चंद्राकर प्रदेश में हजारों लोगों के लापता होने का मुद्दा उठायेंगे. गृहमंत्री ध्यानाकर्षण में इस सवालों पर जवाब देंगे। वहीं चरणदास महंत विधानसभा में जंगल सफारी में हुए चौसिंगा हिरणों का मुद्दा उठायेंगे। वन मंत्री इस पर जवाब देंगे। वहीं मोतीलाल साहू जर्जर सड़क का मुददा उठायेंगे। सदन में आज तीन शासकीय विधेयक भी आयेंगे।

  • ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला...साल में दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश..!!

     रायपुर। प्रदेश की साय सरकार ने छात्राें के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में अब एक ही शिक्षा सत्र में बोर्ड की दो बार परीक्षा होगी। राज्य शासन ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को साल में दो बार आयोजित कराने का निर्णय लिया है।स्कूल में हर बच्चे को बोर्ड एग्जाम की टेंशन होती है। लेकिन अब ये टेशन कम होने वाली है। क्योंकि अब छात्र साल में दो बार बोर्ड एग्जाम दे सकेंगे। जी हां, राज्य शासन ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को साल में दो बार आयोजित कराने का निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्रथम मुख्य परीक्षा मार्च माह में एवं द्वितीय मुख्य परीक्षा जून जुलाई में आयोजित की जायेगी। 

    देखें आदेश –

  • BREAKING : 120 जवानों की हत्या में शामिल 8 लाख के ईनामी नक्सली ने किया सरेंडर

    सुकमा  : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है, सुकमा में 120 जवानों की हत्या में शामिल 8 लाख के ईनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है।दरअसल, बस्तर संभाग के जिला सुकमा में बस्तर IG सुंदर राज पी के पर्यवेक्षण में और छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय व आधारहीन विचारधारा एवं उनके षोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा किये जाने वाले भेदभाव, स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली निर्मम हिंसा व भयावह-आतंरिक वातावरण से त्रस्त होकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सल नागेश उर्फ पेड़कम
    ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है।

      बता दें कि समर्पण करने वाला नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहा है, जिसमें 120 जवान शहीद हुए हैं छत्तीसगढ़ सरकार ने इसके ऊपर 8 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। आत्मसमर्पित नक्सली को राज्य शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा।

  • कांग्रेस जल्द कर सकती है प्रत्याशियों का ऐलान, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सीट पर इन चेहरों की चर्चा…

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी पार्टियां प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रहे है. कांग्रेस में भी अगले पखवाड़े भर के बीच प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो जाएगी. कांग्रेस का कहना है कि अभी और कोई बैठक प्रत्याशियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के स्तर पर नहीं होगी, क्योंकि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दावेदारों के नाम जा चुके हैं. प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी आखिरी चरण में है. कांग्रेस, बीजेपी हो ,अन्य पार्टियां हों या निदलीय प्रत्याशी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी प्रचार प्रसार में लग गए हैं. प्रत्याशियों के नाम की घोषणा का सभी को इंतजार है.

    माना जा रहा है कि कांग्रेस में अगले पखवाड़े भर में नाम आ जाएंगे. अब प्रत्याशियों के नाम को लेकर प्रदेश स्तर पर कोई बैठक नहीं होगी. 3 बार प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है. वहीं अब जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. पखवाड़े भर के भीतर यह बैठक संभावित है और नाम की घोषणा हो जाएगी. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम जा चुके है. अब केवल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नाम पर चर्चा होगी और नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

    नए चेहरों पर दांव लगा सकती है कांग्रेस

    कांग्रेस में इस बार लोकसभा के लिए जहां पूर्व मंत्री भी हाथ आजमाना चाहते है, तो वहीं यह भी कहा जा रहा है कि महिला आरक्षण समेत तमाम मुद्दों को देखते हुए करीब 4 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को भी उतारा जा सकता है. नए चेहरों पर भी दांव की बात कही जा रही है.

    इन चेहरों की हो रही चर्चा

    रायपुर- डॉक्टर राकेश गुप्ता

    कोरबा- ज्योत्सना महंत

    जांजगीर- शिव डहरिया

    कांकेर- बिरेश ठाकुर

    बस्तर- दीपक बैज

    सरगुजा- प्रेम साय सिंह या खेल साय सिंह

    दुर्ग- ताम्रध्वज साहू

    महासमुंद- धनेंद्र साहू

    राजनांदगांव- छन्नी साहू

    भूपेश बघेल इनकार कर चुके हैं

    रायगढ़- लालजीत राठिया

    बिलासपुर से कोई नया चेहरा भी हो सकता है

    विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सदमे में है. यही वजह है कि जो लोग तैयारी कर रहे थे, मौजूदा माहौल को देखते हुए उनमें से ज्यादातर पीछे हट चुके है. ऐसे में जिन नामों की चर्चा है उनके अलावा चौंकाने वाले नए नाम भी हो सकते हैं.

  • फिर शहर हुआ खून से लाल...तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत..!!

    रायपुर।  राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र स्थित भनपुरी रिंग रोड पर सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार युवक के शरीर दो हिस्सों में बंट गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फरार ट्रक चालक की पतासाजी कर रही है।

  • रायपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया लाखों रूपये का सोना , डीआरआई की टीम ने यात्री को रायपुर एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में दुबई के रास्ते तस्करी कर लाए गए सोने की बड़ी खेप का रायपुर में बरामद किया गया है। आरोपी लखनऊ.रायपुर इंडिगो फ्लाइट से माना एयरपोर्ट पहुंचा था। फिलहाल सोने की खेप किसे पहुंचाई जानी थी, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

    जानकारी के अनुसार डीआरआई को विशिष्ट खुफिया इनपुट मिला था कि शारजाह के रास्ते गोल्ड की बड़ी खेप रायपुर आने वाली है। खुफिया इनपुट पर डीआरआई टीम माना एयरपोर्ट में अलर्ट थी। जांच के दौरान इंडिगो की नियमित फ्लाइट से लखनऊ से रायपुर हवाई अड्डे पर आए एक यात्री को रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास एक पैकेट में पेस्ट के रूप में 1160 ग्राम सोना बरामद हुआ। या​त्री ने इसे अपने कपड़ों में छिपा हुआ था। तलाश में सोने के पेस्ट से 99.99% शुद्धता वाला 1080 ग्राम सोना प्राप्त हुआ, जिसका मूल्य 67,36,522 रुपए रुपए आंका गया है।

    डीआरआई से मिली जानकारी के अनुसार यात्री ने अपने स्वैच्छिक बयान में पकड़े गए पैक्स ने पेस्ट के रूप में सोना ले जाने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह शारजाह से लखनऊ तक की अंतरराष्ट्रीय उड़ान में और फिर उसी उड़ान के घरेलू चरण के दौरान लखनऊ से लाया था। फिलहाल रायपुर इस छुपाए गए सोने को इस यात्री ने बरामद कर लिया।

  •  मुख्यमंत्री साय ने की दो बड़ी घोषणाएं, मीसा बंदियों को फिर से मिलेगी सम्मान नीधि, जानिए और क्या ?

    रायपुर।  विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दो बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री ने पहली घोषणा ये है कि दुग्ध व्यवसायियों के लिए मिल्क रूट और चिलिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा। और दूसरी बड़ी घोषणा ये है कि मीसा बंदियों को फिर से सम्मान निधि मिलेगी।

  • बड़ी खबर : तहसीलदार व नायब तहसीलदारों का किया गया तबादला, आदेश जारी

    बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रशासनिक दृष्टि से जिले में पदस्थ निम्नलिखित तहसीलदार/नायब तहसीलदारों का तबादला आदेश जारी किया हैं।

    देखें आदेश…

  •  राज्य प्रशासनिक सेवा के 49 अफसरों का हुआ तबादला, आदेश जारी

    रायपुर। राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला लिया है। इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

    जारी आदेश के मुताबिक 49 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। जिसमे अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और संयुक्त कलेक्टर शामिल हैं।