National News
  • अगर आप हैं मदिरा के शौकीन, तो इस पार्टी में नहीं बन पाएंगे सदस्य, पार्टी मांगें ओनली ”मिस्टर क्लीन”
    भोपाल। प्रदेश कांग्रेस का एक नवम्बर से सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है। इसको लेकर पार्टी की तैयारी शुरू कर दी गई है। सदस्यता को लेकर बड़े बदलाव भी किये गए है। जिसके तहत बेदाग छवि वाले लोगो को ही पार्टी अपने कुनबे में शामिल करेगा। शराब या अन्य नशीले पेय पदार्थों का सेवन करने वालो को कांग्रेस की सदस्यता नही मिलेगी। सदस्यता लेने वालों को यह घोषणा करना होगा कि वह मादक पेयों कर नशीले पदार्थों से दूर रहेंगे इसके साथ ही यह घोषणा भी बताना होगा कि उसके पास कानूनी सिमा से अधिक अधिक की संपत्ति नही है कांग्रेस द्वारा निर्धारित की गई गाइड लाइन के तहत सदस्यता ग्रहण करने वालो को यह बताना होगा की वह न तो सामाजिक भेदभाव करता है। और न ही किसी भी रूप में इसे अमल में लाता है। बल्कि इसे मिटाने के लिए काम करता है धर्म जाती के भेदभाव रहित एक सूत्र में बंधे समाज मे विश्वास रखने के वचन भी जरूरी होगा। 18 वर्ष से कम वालो को कांग्रेस की सदस्यता नही मिलेगी।
  • Petrol- Diesel Price: दो दिनों की शांति के बाद पेट्रोल-डीजल में फिर लगी आग, जानिए आज का रेट
    नई दिल्ली।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को कच्चे तेल के उच्चतम स्तर पर बने रहने के कारण घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो दिनों की शांति के बाद फिर से आग लग गयी। इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी। (Petrol- Diesel Price) जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। (Petrol- Diesel Price) मुंबई में पेट्रोल 113.76 रुपये और डीजल 104.71 रुपये प्रति लीटर पर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 116.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 105.97 रुपये प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल 111.60 रुपये और डीजल 103.25 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 111.66 रुपये और डीजल 102.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 21 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 102.17 रुपये और डीजल 101.96 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 105.06 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर है। अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है और डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। इस महीने में अब तक 27 दिनों में से 20 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 6.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सिंगापुर में कच्चे तेल में कारोबार नरमी के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत नरम पड़कर तीन वर्ष के उच्चतम स्तर 85.78 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.64 प्रतिशत उतरने के बावजूद अक्टूबर 2014 के बाद सात वर्ष के उच्चतम स्तर पर 84.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
  • Pegasus spy case की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने विशेषज्ञों की बनाई कमेटी, कांग्रेस ने SC के फैसले का किया स्वागत
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने इजरायली स्पाइवेयर पेगासस जासूसी मामले में जांच के लिए विशेषज्ञों के तीन सदस्यीय टीम पैनल नियुक्त किया है, , जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक नागरिक को गोपनीयता के उल्लंघन के खिलाफ सुरक्षा की आवश्यकता है। पीठ ने कहा है कि टेक्निकल कमेटी के सदस्य के तौर पर आईआईटी बाम्बे के प्रोफेसर डॉ अश्विनी अनिल के अलावा विशेषज्ञ डॉक्टर नवीन कुमार और डॉक्टर प्रबाहरण पी. सदस्य सदस्य होंगे। उच्चतम न्यायालय ने कहा, “नागरिकों के निजता के अधिकार का हनन नहीं किया जा सकता। उनकी स्वतंत्रता को बरकरार रखने की जरूरत है।” शीर्ष अदालत इस मामले में आठ सप्ताह बाद सुनवाई करेगी| इस बीच कमेटी को अंतरिम रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। शीर्ष अदालत ने पेगासस जासूसी मामले में विभिन्न जनहित याचिकाओं की सुनवाई पूरी करने के बाद 13 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। यह मामला इजरायल की एक निजी कंपनी के स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर से भारत के प्रमुख पत्रकारों, वकीलों , कई विपक्षी दलों के नेताओं के फोन के माध्यम से कथित तौर पर उसकी जासूसी करने से जुड़ा हुआ है। याचिका में आरोप लगाया गये गए हैं कि अवैध तरीके से लोगों की बातचीत एवं अन्य जानकारी ली गई है। जो उनकी निजता के अधिकार का उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कांग्रेस ने स्वागत किया है। कांग्रेस ने कहा कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर सरकार से बचने और ध्यान हटाने के कथित प्रयासों को नकार दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा, “छद्म राष्ट्रवाद हर जगह कायर फासीवादियों की आखिरी शरणस्थली है।” उन्होंने कहा, “मोदी सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर ध्यान भटकाने, टालने और ध्यान भटकाने की शर्मनाक कोशिशों के बावजूद स्पाइवेयर पेगासस के दुरुपयोग की जांच के लिए विशेष समिति गठित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत है। सत्यमेव जयते,” गौरतलब है कि पेगासस का उपयोग करके प्रतिष्ठित नागरिकों, राजनेताओं और शास्त्रियों पर सरकारी एजेंसियों द्वारा कथित जासूसी की रिपोर्टों की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संघ ने बताया था कि पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके निगरानी के लिए संभावित लक्ष्यों की सूची में 300 से अधिक सत्यापित भारतीय मोबाइल फोन नंबर थे।
  • इक्विटी सूचकांक हरे निशान में खुले, सेंसेक्स 149 अंक चढ़ा
    मुंबई (महाराष्ट्र): इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बुधवार को सेंसेक्स में 149.44 अंक और निफ्टी 27.40 अंक की तेजी के साथ हरे रंग में खुले। सुबह 9:17 बजे, 30-अंकों वाला बीएसई सेंसेक्स 149.44 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 61499.70 पर था। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 27.40 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 18295.80 बजे सुबह 9:17 पर कारोबार कर रहा था।
  • दाऊद इब्राहिम का महा मंत्रियों पर प्रभाव: कैलाश विजयवर्गीय ने समीर वानखेड़े के आरोपों पर एमवीए को निशाना बनाया
    इंदौर (मध्य प्रदेश): ड्रग ऑन क्रूज़ मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ लगाए जा रहे कई आरोपों पर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को महा विकास पर कटाक्ष किया। महाराष्ट्र में अघाड़ी (एमवीए) सरकार कह रही है कि मंत्री अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के प्रभाव में हैं। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मामले की गलत जांच को लेकर बार-बार मामले के प्रभारी वानखेड़े पर निशाना साधा है. “यह (एनसीपी के नवाब मलिक द्वारा एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोप) दिखाता है कि केंद्र सरकार का कोई भी ईमानदार अधिकारी महाराष्ट्र में काम नहीं कर सकता है। दाऊद (इब्राहिम) हमारे देश में नहीं है, लेकिन उसका प्रभाव महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों पर है। कैलाश विजयवर्गीय मलिक ने इससे पहले वानखेड़े पर सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्विटर पर वानखेड़े का जन्म प्रमाण पत्र साझा करते हुए कहा था, समीर दाऊद वानखेड़े की धोखाधड़ी यहीं से शुरू हुई। इसके बाद वानखेड़े ने कहा कि वह मलिक से कानूनी रूप से लड़ेंगे। “मुझे अपने जन्म प्रमाण पत्र के बारे में नवाब मलिक के एक नए ट्वीट के बारे में पता चला है। यह उन सभी चीजों को लाने का एक कुरूप प्रयास है जो इस सब से नहीं जुड़ी हैं। मेरी मां मुस्लिम थीं तो क्या वह मेरी मृत मां को इस सब में लाना चाहते हैं? मेरी जाति और पृष्ठभूमि को सत्यापित करने के लिए, कोई भी मेरे मूल स्थान पर जाकर मेरे परदादा से मेरे वंश का सत्यापन कर सकता है। लेकिन उसे यह गंदगी इस तरह नहीं फैलानी चाहिए। मैं यह सब कानूनी रूप से लड़ूंगा और अदालत के बाहर इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता, ”वानखेड़े ने एएनआई को बताया। इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री ने एनसीबी अधिकारी को चुनौती देते हुए वानखेड़े पर रंगदारी का आरोप लगाया था कि वह एक साल के भीतर अपनी नौकरी खो देंगे। एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया, जो 2 अक्टूबर को समुद्र के बीच में गोवा जा रही थी। इस मामले में अब तक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। (एएनआई)
  • 16वें पूर्वी एशिया, 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
    नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं, प्रधान मंत्री कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री का गुरुवार को 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन इंडो-पैसिफिक में प्रमुख नेताओं के नेतृत्व वाला मंच है। 2005 में अपनी स्थापना के बाद से, इसने पूर्वी एशिया के रणनीतिक और भू-राजनीतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 10 आसियान सदस्य देशों के अलावा, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस शामिल हैं। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का संस्थापक सदस्य होने के नाते भारत पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को मजबूत करने और समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जैसा कि विज्ञप्ति में पढ़ा गया है। गुरुवार को पीएम मोदी 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे। वह ब्रुनेई के सुल्तान के निमंत्रण पर शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री कोविद -19, स्वास्थ्य, व्यापार और वाणिज्य, कनेक्टिविटी, और शिक्षा और संस्कृति सहित प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लेंगे। महामारी के बाद आर्थिक सुधार सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर भी चर्चा की जाएगी। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं और भारत और आसियान को उच्चतम स्तर पर जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं। पीएम मोदी पीएम मोदी ने पिछले साल नवंबर में वस्तुतः आयोजित 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। नवीनतम संस्करण नौवां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन होगा जिसमें वह भाग लेंगे। आसियान-भारत सामरिक साझेदारी साझा भौगोलिक, ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों की मजबूत नींव पर खड़ी है। आसियान हमारी एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक के हमारे व्यापक दृष्टिकोण का केंद्र है। वर्ष 2022 आसियान-भारत संबंधों के 30 वर्ष पूरे करेगा। भारत और आसियान में कई संवाद तंत्र हैं जो नियमित रूप से मिलते हैं, जिसमें एक शिखर सम्मेलन, मंत्रिस्तरीय बैठकें और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकें शामिल हैं। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अगस्त 2021 में आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक और ईएएस विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया।
  • आर्यन को अभी जमानत नहीं, याचिका पर आज सुनवायी जारी रखेगी अदालत

    हैदराबाद: ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाइकोर्ट बुधवार को फिर सुनवाई करेगा. आर्यन को सेशंस कोर्ट से जमानत नहीं मिली थी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. फिलहाल आर्यन खान मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. आर्यन को क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में आर्यन समेत 20 आरोपी गिरफ़्तार किए गए हैं.

    कोर्ट में क्या कुछ हुआ, जानें

    बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की. भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन खान की तरफ से पेश हुए.

    मुकुल रोहतगी ने अपनी दलील में कहा - ऐसा लग रहा है कि एनसीबी के पास कुछ पूर्व सूचना थी कि इस क्रूज पर लोग ड्रग्स ले रहे थे, इसलिए वे वहां काफी संख्या में मौजूद थे.

    मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा चूंकि आर्यन के पास से कुछ रिकवरी नहीं हुई. आर्यन खान को ग़लत तरीके से गिरफ़्तार किया गया. उनके खिलाफ आरोप यह है कि आरोपी अरबाज मर्चेंट उनके साथ क्रूज पर आया था और उसपर ड्रग्स रखने का आरोप है.

    मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से कहा जहां तक ​​मेरा सवाल है, कोई बरामदगी नहीं है, कोई सेवन नहीं हुआ है और ना ही कोई मेडिकल टेस्ट हुआ है. अरबाज मर्चेंट के पास छह ग्राम चरस था जो उसके जूते से बरामद किया गया था. मर्चेंट इससे इनकार कर रहा है. मुझ कोई चिंता नहीं है, सिवाय इसके कि वह मेरे दोस्त हैं.

    मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से कहा 'मेरा मामला Conscious Possession का नहीं है. किसी के जूते में क्या था या कहीं भी मेरी चिंता नहीं है. जो बरामद किया गया वह छोटा सा- छह ग्राम था. यह मात्रा मुझे हिरासत में रखने के लिए काफी नहीं है. कई अन्य बिचौलियों और व्यावसायिक मात्रा के साथ पाए गए हैं.'

    मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से कहा कि अरबाज के पास ड्रग्स था या नहीं, इसका मतलब ये नहीं होता है कि वो कॉन्शियस पोजेशन है. ये केस सिर्फ 6 ग्राम का था, मतलब स्मॉल क्वांटिटी का है. मुकुल रोहतगी ने आगे कहा कि आर्यन खान को गलत तरह से फंसाया गया है.

    मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि एनसीबी ने आर्यन का बयान एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत दर्ज किया था, जिसे अगले दिन वापस ले लिया गया. आर्यन को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. हमने इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में उठाया है.

    मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से कहा कि आर्यन के खिलाफ ना तो कंजंप्शन, पोजेशन या सेल का केस है. गवाहों ने साफ कहा कि उनका इस केस कोई लेना देना नहीं है.

    कोर्ट रूम में मुकुल रोहतगी ने समीर वानखेड़े पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'समीर वानखेडे ने कल कहा था कि एक राजनीतिक व्यक्ति से दुश्मनी की वजह से ऐसा हो रहा है. लेकिन आज वे कह रहे हैं आर्यन भी उसमें शामिल हैं. आर्यन के पास से कोई रिकवरी नहीं हुई है, यहां तक कि अरबाज ने भी कहा है कि उनके पास ड्रग्स नहीं था.

    आर्यन के वकील का कहना है कि व्हाट्सऐप चैट का इस केस से कोई लेना देना नहीं है. एनसीबी ये कह रही है कि आर्यन ड्रग्स का सेवन करता था, विदेश के लोगों से उसके संपर्क थे. ये तमाम बातें ट्रायल की हैं, इन बातों को कोर्ट में साबित करना होगा.

    आर्यन खान की जमानत अर्जी पर कल भी सुनवाई जारी रहेगी कल दोपहर ढाई बजे मामले में सुनवाई होगी. मामले में मुकुल रोहतगी ने अपनी सारी दलीलें पेश कर दी हैं.

    न्यायमूर्ति एन. वी. सांबरे ने मंगलवार को जमानत याचिका पर सुनवाई की.

    आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी और सतीश मानशिंदे ने अदालत में कहा कि एनसीबी के पास 23 वर्षीय आर्यन के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है और उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया था और 20 दिनों से अधिक समय से जेल में रखा गया है.

    वरिष्ठ वकील रोहतगी ने कहा, 'नशा करने का कोई साक्ष्य नहीं है, मादक पदार्थ जब्त नहीं हुआ और तथाकथित षड्यंत्र तथा उकसाने में उनकी संलिप्तता के कोई साक्ष्य नहीं हैं, जैसा कि एनसीबी ने आरोप लगाया है।'

    रोहतगी ने अपनी दलीलें पूरी कर लीं, जिसके बाद अदालत ने कहा कि वह सह आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई जारी रखेगी. अदालत बुधवार को एनसीबी की तरफ से पेश होने वाले अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल अनिल सिंह की भी दलीलें सुनेगी.

    बता दें कि मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज पर 2 अक्टूबर की शाम जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापा मारा था, तब वहां से आर्यन खान को भी पकड़ा गया था. आर्यन के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत अन्य कुछ लोगों को भी पकड़ा गया था. अरबाज के पास से चरस की बरामदी दिखाई गई है. NCB ने आर्यन से लंबी पूछताछ के बाद कोर्ट में ये दावा किया था कि आर्यन के पास से भले ही ड्रग्स बरामद न हुआ हो, लेकिन वो इस साजिश का हिस्सा रहे हैं.

    NCB के सबूत अब तक आर्यन के खिलाफ गए हैं. यही वजह है कि मजिस्ट्रेट कोर्ट से लेकर NDPS की विशेष अदालत तक, कहीं से भी आर्यन को जमानत नहीं मिल सकी है.

    ये बड़े वकील कर चुके हैं जमानत की कोशिश

    आर्यन को जमानत दिलाने की पहली कोशिश मशहूर वकील सतीश मानशिंदे ने की थी. फिर, अमित देसाई ने भी कोर्ट के सामने आर्यन का बचाव किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. अब मुकुल रोहतगी जैसे बड़े नाम भी इस लिस्ट में आ गए हैं.

    बॉलीवुड सितारों ने शाहरुख खान का किया समर्थन

    आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने शाहरुख खान का सपोर्ट किया. बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रख शाहरुख खान का सपोर्ट किया. वहीं, शाहरुख खान के फैंस भी लगातार सोशल मीडिया पर अभिनेता का समर्थन करते दिखाई दिए.

    आर्यन के गिरफ्तारी से अब तक क्या हुआ

    2 अक्टूबरः एनसीबी (नार्केटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर रेड डाली, जिसमें 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरण और एमडीएमए के 22 गोली मिली. इस मामले में आर्यन खान सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया था.

    3 अक्टूबरः शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट, मॉडल मुनमुन धमेचा की गिरफ्तारी की गई और तीनों को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने तीनों को एनसीबी की रिमांड पर सौंप दिया.

    4 अक्टूबरः आर्यन खान एवं अन्य लोगों के फिर से अदालत में पेश किया गया. एनसीबी ने आर्यन खान के फोन से मिली डिटेल के आधार पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी से आर्यन खान के संबंध बताए. अदालत ने आर्यन खान की कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी.

    7 अक्टूबरः इस दिन एनसीबी ने फिर से आर्यन खान को रिमांड पर देने की मांग की लेकिन अदालत ने मना कर दिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आर्यन की ओर से जमानत याचिका दायर की गई.

    8 अक्टूबरः अदालत ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा की जमानत का याचिका रद्द कर दी.

    9 अक्टूबरः आर्यन खान की ओर से दोबारा जमानत याचिका दायर की गई. कहा कि उन्हें गलत तरीके से दोषी करार किया गया है. उनके पास से कोई ड्रग नहीं मिला, जिस बात को एनसीबी ने भी अपनी रिपोर्ट में माना है.

    11 अक्टूबरः आर्यन खान के वकील ने जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की. कोर्ट ने इस मामले में 13 अक्टूबर तक जवाब देने को कहा.

    13 अक्टूबरः स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई एक दिन के लिए टाल दी.

    14 अक्टूबर : मुंबई के सेशन कोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.

    20 अक्टूबर: मुंबई के सेशन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दिया था. जिसके बाद आर्यन के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर किया. जहां आज यानि 26 अक्टूबर को मामले में कोर्ट ने सुनवाई हुई. जहां कोर्ट ने कल तक सुनवाई टाल दी है.

  • तमिलनाडु: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में पटाखों की दुकान में आग लगने से छह की मौत, कई घायल
    कल्लाकुरिची (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के शंकरपुरम कस्बे में पटाखा की दुकान में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गयी. आग में 10 लोग घायल भी हुए थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये और आपातकालीन वार्डों में इलाज कर रहे घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
  • Horoscope Today 27 October 2021: मेष, सिंह और कुंभ राशि वाले सावधान रहें, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 27 October 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार आज 27 अक्टूबर 2021 बुधवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी की तिथि है. बुधवार को चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा है. इस दिन आद्रा नक्षत्र है और सिद्ध योग बना हुआ है. बुधवार का दिन कुछ राशियों के लिए धन के मामले में हानि लेकर आ सकता है. मेष से मीन राशि तक का आइए जानते हैं, आज का राशिफल. मेष राशिफल (Aries Horoscope)- आज के दिन की शुरुआत में किसी जरूरतमंद की मदद करने से पीछे न हटें, क्योंकि दूसरों के आशीर्वाद से भाग्य वृद्धि होती नजर आ रही है. ऑफिशियल कार्यों में अपने को अपडेट करने के लिए कोई प्रोफेशनल कोर्स करें. गवर्नमेंट सर्विस की तैयारी करने वालों को अपनी तैयारी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. छोटे व्यापारियों को ग्राहकों से वार्तालाप करते समय शब्दों पर ध्यान विशेष ध्यान देना चाहिए,अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं. हेल्थ में बीमारी से जूझ रहें लोग डॉक्टर के बताए गए नियमों का पालन करना होगा, नहीं तो अधिक परेशान होना पड़ सकता है. परिवार के भविष्य की बेवजह चिंता न करें. वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- आज के दिन दूसरों पर अत्याधिक भरोसा न करें, ऐसे में कांफिडेंशल कार्य स्वयं करना चाहिए. ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने में सहयोगी पूरा साथ देंगे तो वहीं उच्चाधिकारियों का भी सानिध्य प्राप्त होगा. फाइनेंस से संबंधित कारोबार करने वालों को बड़े क्लाइंट अच्छा मुनाफा करा सकते हैं. महत्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से पाने में सफल रहेंगे. विद्यार्थियों को सारा फोकस अध्ययन में ही लगाना उपयुक्त रहेगा. स्वास्थ्य में नियमित थकान व कमजोरी महसूस हो सकती है इसलिए भोजन की थाली में पौष्टिक आहार को शामिल करने में कोई लापरवाही न करें. बड़े भाई के स्वास्थ्य को लेकर भी ध्यान रखें. मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- आज के दिन पेंडिंग कार्यों को निपटाने में फोकस करें, क्योंकि ग्रहों की स्थितियाँ आपके रुके कार्य को पूर्ण कर सकती है. ऑफिशियल कार्य की कठिनाई को देखकर हार न मानें. बल्कि कार्य की समाप्ति पर ध्यान दें. एप्लाइंसेस के व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावनाएं बनी हुई है. हेल्थ में स्प्राउट व कम घी तेल वाला भोजन के सेवन को ही वरीयता देनी चाहिए, साथ ही वाहन चलाते समय गति पर ध्यान रखें आपकी वजह से किसी को चोट पहुंच सकती है. किसी पुराने मित्र से लाभ मिल सकता है. उनसे दिल की बात शेयर कर आप अच्छा महसूस करेंगे. कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- आज के दिन फायरी प्लेनेट आपको क्रोध दिला सकते हैं, इसलिए क्षणिक क्रोध व विवादों से दूर रहना होगा नहीं तो बेवजह ही दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है. सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करने वालों का दिन संतोषजनक रहेगा. व्यापारी वर्ग छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर रुका हुआ धन वापस मिलने की भी संभावनाएं बनती नजर आ रही है. सेहत को देखते हुए यदि डॉक्टर ने किसी चीज का परहेज बताया है तो उसे गंभीरता से फॉलो करें. मां का स्वास्थ्य यदि खराब है तो उनका ध्यान रखें. जीवनसाथी को आर्थिक लाभ की पूर्ण संभावना है. सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- आज के दिन आलस्य मार्ग से भटका सकता है, इसलिए अभाव में रहते हुए प्रभाव को बढ़ाना होगा. कर्मक्षेत्र के जिन कार्यों को करने में काफी समय लगता था उसे भी सरलता से आप कर पाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर किसी के साथ बहसबाजी में न उलझते हुए अपने कार्य पर फोकस करें. जो लोग पैतृक व्यापार करते है उन्हें व्यापार से संबंधित कोई भी निर्णय सलाहकारों व बड़ों के साथ विचार करके ही लेना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से बाहर का भोजन व बासी भोजन से परहेज करना चाहिए. परिवार में किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी. विवाह योग्य कन्याओं का रिश्ता पक्का हो सकता है. कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- आज के दिन वह कार्य पूरे होते दिखाई दें रहें हैं, इस दौरान भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा साथ ही पिछली परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी. खुद को अपडेट करने के लिए कोर्स आदि करने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. ऑफिशियल कार्यों में मन कुछ कम ही लगेगा लेकिन आपको अपने कार्यों को पूरी तल्लीनता के साथ पूर्ण करने में ध्यान देना चाहिए. व्यापारियों को बड़े क्लाइंटो से लाभ होगा. जो व्यापारी सरकारी काम लेते हैं उनके लिए भी दिन शुभ है.आंखों में कोई दिक्कत हो तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें .परिवार में सबको साथ लेकर चलें अन्यथा संबंधों में दरार आ सकती है. तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आज के दिन हर परिस्थितियों में सकारात्मक सोच रखनी होगी. किसी भी काम में कॉन्फिडेंस कम न होने दें. ऑफिस में अपने टीम को स्किल करने के लिए प्लानिंग करनी चाहिए, तो वही कार्य के प्रोग्रेस के लिए टीम की राय भी कारगर साबित होगी. बिजनेस करने वाले लोगों का यदि कई दिनों से सरकारी कार्य नहीं बन पा रहा है तो कुछ समय के लिए रुक जाना ही बेहतर होगा. विद्यार्थियों को समय सारणी बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए. सेहत में कंधों का दर्द परेशान करने वाला हो सकता है. पिता के साथ समय व्यतीत करें, यदि शहर से बाहर हैं, तो फोन पर हाल चाल लेते रहें. वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- आज के दिन कठोर तप अनिवार्य है, और विशेष बात ध्यान यह रखनी होगी कि मन मुताबिक कार्य न होने पर क्रोध कतई न करें. जॉब करने वालों को आज बॉस की कृपा प्राप्त होगी, लेकिन ध्यान रहें बॉस के साथ किसी तरह का वाद-विवाद न हो. व्यापारियों को अपने ग्राहकों से तालमेल बना कर रखना होगा, अन्यथा उनकी नाराज़गी व्यापार के लिए नुकसानदायक हो सकती है. युवाओं के लिए समय अच्छा है अपने लक्ष्य पर फोकस रखें. हेल्थ को देखते हुए लोग मांसाहार भोजन का सेवन करते हैं उनको भी इस समय बचना चाहिए. जीवनसाथी से करियर के क्षेत्र में मदद मिल सकती है. धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- आज के दिन आराम को पीछे छोड़ते हुए कार्य पर ध्यान केन्द्रित करना होगा. ऑफिस में फायर सिक्योरिटी सिस्टम पर ध्यान देना होगा, ऐसे में अग्नि दुर्घटना को लेकर सचेत रहें. बिजनेस से जुड़े लोग किसी भी बड़े परिवर्तन अथवा नवीन व्यापार के स्टार्ट करने के लिए सोच-समझकर ही आगे बढ़े, बड़ा अमाउंट वर्तमान में लगाने से आर्थिक हानी हो सकती है. जिन लोगों को शुगर की समस्या है उनको सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए, साथ ही दिनचर्या में योग को शामिल करें. छोटे भाई-बहन का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्रह तनाव दे सकते हैं, इसलिए उनसे वैचारिक मतभेद हो सकता है ऐसे में आपको प्रतिउत्तर देने से बचें. मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- आज के दिन आर्थिक स्थिति को लेकर मानसिक चिंता सता सकती है. प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों को उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा. अपने कार्य पर पूरा फोकस करें जिससे प्रशंसा और प्रमोशन मिलने की भी संभावनाएं दिख रही हैं. कॉस्मेटिक का व्यापार करने वालों को मुनाफा हाथ लग सकता है. वहीं खाने-पीने से संबंधित कारोबार करने वालों को भी लाभ होता दिखाई दे रहा है. युवाओं को संगत पर ध्यान देने की आवश्यकता है. हेल्थ में चोट-चपेट को लेकर सजग रहना होगा, साथ ही सिर दर्द को भी लेकर परेशान हो सकते हैं. बड़ी बहन का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने की वजह से आपको मानसिक चिंता रहेगी. कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- आज के दिन कार्य पूरे होते ही लाभ की भी संभावनाएं दिखाई दे रही है. तीखी वाणी के चलते ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है, तो वहीं दूसरी ओर कार्य में आपका मैनेजमेंट काफी अच्छा देखने को मिलेगा. व्यापारी नये उत्पाद की सेल पर ध्यान दें, साथ ही कंपटीटरों पर भी निगाह रखनी होगी. कंपटीशन की वजह से आज युवाओं में कुछ तनाव हो सकता है. ग्रहों की स्थिति अग्नि तत्व को बढ़ा रही है, इसलिए आहार में ठंडी चीजों का सेवन करें, और दिमाग भी ठंडा रखें. कुल में कहीं से मांगलिक कार्य का निमंत्रण आ सकता है. मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- आज के दिन कार्यभार बढ़ेगा, क्योंकि परमात्मा आपकी क्षमता का परख रहे हैं, ऐसे में उनके भरोसे पर खरा उतरना आपकी प्राथमिकता है. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को उच्चाधिकारियों से बना कर रखनी होगी, उनके लिए गए निर्णय पर प्रश्न करना आपको परेशानी में डाल सकता है. व्यापारियों को नये-नये आइडिया आएंगे, जिससे वह अपने व्यापार को बढ़ाने में सफल रहेंगे. सेहत में जी-मिचलाने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, खासकर गर्भवती महिलाएं सतर्क रहें. घर से संबंधित कोई वस्तु की खरीददारी कर सकते हैं, लेकिन अपने बजट को भी ध्यान में रखना आवश्यक है. परिवार के साथ घूमने-फिरने की प्लानिंग बन सकती है.
  • Aaj Ka Panchang: जान‍िए 27 अक्टूबर 2021 द‍िन बुधवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त
    Panchang 27 October 2021 Wednesday: 27 अक्टूबर 2021 द‍िन बुधवार को कार्त‍िक मास का कृष्ण पक्ष, षष्ठी त‍िथि रहेगी 10 बजकर 50 मिनट तक फिर सप्तमी तिथि, आद्रा नक्षत्र रहेगा 7 बजकर 8 मिनट तक फिर पुनर्वसु नक्षत्र शुरू हो जाएगा. आज चंद्रमा मिथुन राशि में रहेंगे. भगवान सूर्य तुला राशि में विराजमान हैं. विजय मुहुर्त का समय 1 बजकर 56 मिनट से 2 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. राहु काल का समय दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 1 बजकर 29 मिनट तक है. आज दिशा शूल है- उत्तर दिशा. यानी आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा न करें तो अच्छा रहेगा. आज के विजय मुहुर्त में महत्वपूर्ण कार्य कर लें. इसी तरह राहुकाल में कोई भी शुभ काम न करें. देखें और क्या बता रहे हैं ज्योत‍िषविद् प्रवीण म‍िश्र.
  • हरियाणा सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच बातचीत शुरू, खुल सकती है 11 महीने से बंद टिकरी बॉर्डर
    नई दिल्ली। पिछले 11 महीने से चल रहे किसान आंदोलन के कारण दिल्ली से लगी हुई टिकरी बॉर्डर भी पिछले 11 महीने से बंद है। पर अब लगता है कि टिकरी बॉर्डर जल्द ही खुल सकती है। टिकरी बॉर्डर को खुलवाने के लिए हरियाणा सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच आज 26 अक्टूबर को बातचीत शुरू हो चुकी है। यह बातचीत झज्झर के बहादुरगढ़ में हो रही है। हरियाणा सरकार ने गठित की राज्यस्तरीय कमेटी हरियाणा सरकार ने टिकरी बॉर्डर खुलवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से बातचीत के लिए एक राज्यस्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के प्रतिनिधि इस बातचीत में हिस्सा लेंगे। इस हाई पावर कमेटी में सरकार की तरफ से बातचीत में हिस्सा लेने और उनका पक्ष रखने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, डीजीपी अग्रवाल, रोहतक रेंज के आईजी पुलिस संदीप खिरवार और झज्जर तथा सोनीपत जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं।संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से प्रतिनिधि मंडल टिकरी बॉर्डर के विषय में हरियाणा सरकार की हाई पावर कमेटी से बातचीत करने के लिए अमरीक सिंह, कुलवंत सिंह मौलवीवाला और 6 अन्य किसान नेता संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं। उद्योगपति भी बातचीत में हैं शामिल टिकरी बॉर्डर के बंद होने से बहादुरगढ़ के उद्योगों को हर रोज करोड़ों का नुकसान हो रहा है। इसलिए आस-पास के कुछ उद्योगपति भी इस बातचीत में शामिल हैं, जिससे टिकरी बॉर्डर की समस्या जल्द से हल की जा सके।
  • Corona Update: ड्रैगन पर कोरोना का अटैक, लान्झोउ में फिर लौटा कोरोना, दर्जनों मामले ने बढ़ाई चिंता, शहर की पूरी आबादी घरों में कैद
    नई दिल्ली। (Corona Update) चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने उत्तर-पश्चिमी शहर लान्झोउ में लॉकडाउन लगा दिया है। बीते 24 घंटे में चीन में कोरोना के 29 नए केस मिले। 6 सिर्फ लान्झोउ में सामने आए। यहां की जनसंख्या 40 लाख से ज्यादा है। अधिकारियों के मुताबिक (Corona Update) उत्तरी चीन में अधिकतर लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। टूरिस्ट पैलेस पर भी संख्या सीमित की गई है। इमरजेंसी सप्लाई और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लोग घर से बाहर निकले से सकते हैं। आपस में मिलने जुलने पर भी पाबंदियां लगा दी गई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले समय में हालात और बिगड़ सकते हैं। कोरोना संक्रमण 11 राज्यों में फैल गया है।(Corona Update) राजधानी बीजिंग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है। कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखाने के बाद ही राजधानी में एंट्री मिलेगी. रिपोर्ट सफर करने से पहले 48 घंटे का होना चाहिए। साथ ही 2 हफ्ते तक इनके हेल्थ की निगरानी की जाएगी।