State News
  • छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, जानें कैसा होगा मौसम का हाल
    कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब भी बारिश हो रही है. केरल के कुल पांच जिले शनिवार को रेड अलर्ट पर हैं, जबकि कम से कम सात अन्य जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच, केरल के इडुक्की में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कोट्टायम में भूस्खलन की कई घटनाओं के बाद कई लोग लापता हैं। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बचाव अभियान में भारतीय वायु सेना की मदद मांगी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने न केवल केरल के लिए बल्कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख सहित 16 अतिरिक्त राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में और बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि 19 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि कम दबाव के क्षेत्र के कारण इन सभी क्षेत्रों क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे केरल के ऊपर स्थित है. एक और कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. इस कम दबाव के चक्रवाती सर्कुलेशन का आमतौर पर उत्तर-पश्चिम यानि पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है. मिली जानकारी के मुताबिक केरल के दक्षिण और मध्य हिस्से में शनिवार को भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर अचानक आई बाढ़ और कई स्थानों पर भूस्खलन से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन लोग लापता हैं. बारिश के कारण भयावह हुई स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार को राहत और बचाव कार्य के लिए सेना से मदद का अनुरोध करना पड़ा है. राज्य के अधिकतर बांध अपनी पूरी क्षमता से भर चुके हैं और भूस्खलन की वजह से पहाड़ों में बसे कई छोटे कस्बे और गांव शेष दुनिया से कट गए हैं.
  • छत्तीसगढ़ – भालू के हमले से महिला बुरी तरह जख्मी, सर को खाया नोचकर
    दंतेवाड़ा – भालू के हमले से एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है। महिला खेत में काम करने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया है। जहां महिला का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों की माने तो महिला की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। भालू ने सिर के एक तरफ के हिस्से को पूरी तरह से नोच खाया है। साथ ही शरीर के विभिन्न अंगों के मांस भी भालू ने खा लिए हैं। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा जिले के अंदरूनी गांव माड़पाल की रहने वाली कोपे बाई (45) अपने खेत में काम करने गई हुई थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपकर बैठे भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू के हमले के बाद महिला जोर-जोर से चीखने लगी। चीख-पुकार की आवाज सुनकर इलाके के ग्रामीण इकट्ठा होना शुरू हुए। जिसके बाद उन्होंने भालू को जंगल की तरफ खदेड़ा। फौरन इस घटना की सूचना एंबुलेंस 108 के कर्मचारियों को दी गई। मौके पर एंबुलेंस 108 के पायलट अशोक सिंह व EMT रविंद्र कुमार पहुंचे। जिन्होंने IRCP की सहायता लेते हुए डॉक्टर सचिन से बात कर प्राथमिक उपचार किया। फिर महिला को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां महिला का उपचार जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि, भालू के हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई दफा जंगली भालू ने खेतों को जंगलों में गए ग्रामीणों पर हमला किया है और इस इलाके में दर्जनों भालू है आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है।
  • ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस,जलसा जैसे सामूहिक एवं सार्वजनिक गतिविधियों की अनुमति नही, कलेक्टर ने जारी की आदेश

    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार जैन द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं रोकथाम को ध्यान में रखते हुए ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जुलूस,जलसा जैसे सामूहिक सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप आज भी निरंतर जारी है। इसलिए आवश्यक है कि ऐसे सुरक्षात्मक उपाय किया जाए, जिससे स्वास्थ्य स्थितियां जिले में बेहतर बना रहे। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के पत्र द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार जिले में आगामी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस निकालने, जलसा आयोजित करने, आदि जैसे सामूहिक एवं सार्वजनिक गतिविधियों की अनुमति नही होगी। ईद मिलादुन्नबी पर्व के दौरान शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड -19) के संक्रमण से बचाव के संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों एवं निर्देशों का पूर्णतःपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

  • धमधा में हेल्थ केयर अब होगा बेहतरीन, अगले महीने तक तैयार हो जाएगा नया स्वास्थ्य केंद्र, रेडियोलाजी और ओटी की सुविधाएं होंगी उपलब्ध

    धमधा में पुराने अस्पताल में अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए आधुनिक सुविधाओं वाले नये अस्पताल के निर्माण का निर्णय शासन ने पिछले वर्ष लिया था। अब नये अस्पताल की इमारत लगभग तैयार है और फिनिशिंग का काम चल रहा है। यहां आपरेशन थियेटर, रेडियोलाजी, फिजियोथैरेपी आदि सभी सुविधाएं होंगी। अस्पताल के पुराने कैंपस में एनआरसी चलेगा। इस तरह धमधा में अब बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर हेल्थ को लेकर खड़ा हो जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज धमधा में स्वास्थ्य केंद्र की निर्माणाधीन इमारत का निरीक्षण किया। एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि नवंबर महीने तक इसका काम हो जाएगा। कलेक्टर ने कैंपस में लैंडस्केपिंग सहित मरीजों और उनके परिजनों की जरूरत के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य जरूरतें भी पूरी कर लें ताकि अस्पताल की बिल्डिंग बनते ही इसे काम में लाया जा सके। अस्पताल के निकट ही सस्ती दवाओं का स्टोर होगा। अस्पताल के पीछे कैंपस में डाक्टर्स के रहने के लिए आवास होंगे ताकि कैंपस में ही होने पर किसी भी आपात वक्त में डाक्टरों की सेवाएं ली जा सकें। कलेक्टर ने बोरी अस्पताल का भी निरीक्षण किया और यहां हो रहे निर्माण कार्यों के संबंध में निर्देश भी दिए।
    नगपुरा में धीमी रफ्तार को लेकर जताई सख्त नाराजगी, बोरी में जल्द निर्माण करने दिये निर्देश- कलेक्टर सबसे पहले नगपुरा पहुंचे। वहां उन्होंने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की सुस्त गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिछले दौरे में कार्य को तेजी से करने निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद अपेक्षित प्रगति नहीं आई है। उन्होंने एजेंसी को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए नवंबर महीने तक काम पूरा करने कहा। बोरी स्कूल का निरीक्षण भी उन्होंने किया और जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिये। बोरी तहसील के कार्यालय का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। इसका कार्य दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। धमधा में जिस जगह पर एक करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से इंग्लिश मीडियम का निर्माण हो रहा है वो स्कूल भी उन्होंने देखा।
    ढाबा का गौठान देखा, लुमती नाले के बगल में है ढाबा, नरवा योजना से किसानों को पर्याप्त पानी- ग्राम ढाबा के गौठान में स्व-सहायता समूह की महिलाएं अनेक उत्पादन गतिविधियों में लगी हुई हैं।  बटेर पालन कर रही महिलाओं ने बताया कि दो महीने में बटेर बेचकर उन्होंने 13 हजार रुपए कमाये हैं। इसी प्रकार तालाब में मछली पालन करने वाली महिलाओं ने बताया कि इसी सीजन में उन्होंने मछली बीज डाले थे और दस हजार रुपए लाभ प्राप्त किये हैं। वर्मी कंपोस्ट से महिलाओं ने 25 हजार रुपए का लाभ कमाया है। गांव के लोगों ने बताया कि लुमती नाले का जीर्णोद्धार गांव के किसानों के लिए वरदान की तरह साबित हुआ और पानी का स्तर काफी बढ़ा है। इस दौरान एसडीएम श्री विनय पोयाम एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

  • Ambikapur: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सों और डॉक्टरों पर परिजन ने लगाया गंभीर आरोप, हंगामा करते हुए सड़क किया जाम, तो सफाई में डॉक्टर ने कही ये बात
    अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के रघुनाथनगर से अपने नवजात बच्चे को इलाज कराने आये महेश जायसवाल ने अस्पताल के नर्सो और डॉक्टर पर ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है। वही आज मातृ शिशु अस्पताल से लगातार चार बच्चों की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा और अस्पताल में हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिए। इतना ही नहीं महेश ने अस्पताल के कर्मचारियों पर यह भी आरोप लगाया कि कमीशन के लालच में शासकीय अस्पताल में इलाज कराने आए दूरदराज के मरीजों को निजी अस्पताल में भेज दिया जाता है और इलाज के नाम पर निजी अस्पताल इन मरीज के परिजनों से मोटा पैसा वसूल करते हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ने इन आरोपों को सरासर नकार दिया है और सभी बच्चों को सही इलाज करने की बात कही है।
  • डोंगरगढ़ के कटली शराब दुकान में लूट, आरोपियों की संख्या 6 से 7, लूट डाले शराब की बोतलें
    राजनांदगांव । डोंगरगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटली की अंग्रेजी शराब दुकान में कल रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर शराब लूटने एवं लाकर में रखे लगभग 16 लाख रुपए ले जाने की खबर सामने आ रही थी। जिस पर पुलिस ने बताया कि लुटेरों द्वारा सिर्फ शराब और एक लाकर ले गए है जो पूरी तरह से खाली था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात डोंगरगढ़ के कटली गांव में स्थित शराब भट्टी में 6 से 7 अज्ञात लुटेरों द्वारा लूट का प्रयास किया गया। लूट के दौरान शराब दुकान में उपस्थित सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की गई । बताया गया है कि लुटेरे सिर्फ शराब की बोतले ही ले जाने में सफल रहे। शराब दुकान में दो लॉकर रखे गए थे। जिस लाकर को लुटेरों द्वारा ले लाया गया है, वह पूरी तरह से खाली था और जो लाकर छोड़ कर गए हैं उसमें लगभग 16 लाख रुपए रहना बताया जा रहा है। नही हुई कैश की लूट इस संबंध में डोंगरगढ़ टीआई शिव चंद्रा का कहना है कि कटीली शराब दुकान में किसी भी प्रकार की नगदी की लूट नहीं हुई है लुटेरों ने लूट का प्रयास किया था। लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।
  • समाचार संसदीय सचिव एवं विधायक श्री शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री तिवारी और कलेक्टर ने किया गांधी ग्राम कुलगांव का आकस्मिक निरीक्षण

     कांकेर विकासखण्ड के ग्राम कुलगांव को गांधी ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके निर्माण कार्यो को संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार  राजेश तिवारी और जिले के कलेक्टर  चन्दन कुमार द्वारा निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गांधी ग्राम कुलगांव में  कृषि विभाग द्वारा भूमि समतलीकरण कार्य, उद्यानिकी विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन, बीज इकाई, सामुदायिक बाड़ी में केला, पपीता एवं सब्जियां उत्पादन करने, कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा मछली आहार संयंत्र स्थापित करने, मुर्गी पालन शेड निर्माण,  ग्राम पंचायत कुलगांव द्वारा कार्यालय कक्ष, गांधी ग्राम का गेट निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, दस कॉम्पलेक्स निर्माण, गौठान में बोर खनन, लाईट की व्यवस्था, गार्डन निर्माण और नया पंचायत भवन निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसका निरीक्षण किया गया और शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
                संसदीय सचिव श्री शोरी द्वारा गांधी ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए बस्तर के संस्कृति को कलाकृति कर सौन्दर्यीकरण करने, गार्डन निर्माण तथा महिला समूहों को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा रोजगार मूलक योजना चलाये जाने के लिए निर्देशित भी किया गया। गांधी ग्राम में 07 हाथकरघा मशीन स्थापित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन 15-20 स्व- सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार मिल रहा है। इसी प्रकार अन्य विभागों के द्वारा स्थापित किये जाने वाले रोजगार मूलक केन्द्रों को भी शीघ्र संचालित करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने हाथकरघा में कार्य करने वाले महिला समूह के सदस्यों से चर्चा करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिये।
                     निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री जितेन्द्र ठाकुर, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, वनमण्डाधिकारी अरविन्द पीएम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य,  जनपद सीईओ अश्वनी कुमार यादव, उप संचालक कृषि एन.के नागेश, कृषि विज्ञान केन्द्र वरिष्ठ वैज्ञानिक बिरबल साहू, उप संचालक उद्यानिकी व्ही.के. गौतम, वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीपसिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

  • Narayanpur: सकते में ग्रामीण, युवा सरपंच ने उठाया खौफनाक कदम, मानसिक तनाव बनी वजह
    नारायणपुर। जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के रायनार ग्राम पंचायत के सरपंच ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के पीछे की वजह मानसिक तनाव को बताया जा रहा है। घटना शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे की है। युवा सरपंच राकेश कोर्राम ने इस घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों के मुताबिक सरपंच बनने के बाद अपनी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को लेकर वे हमेशा जुटे रहते थे। ऐसे में सरपंच की मौत से गांव में गम का माहौल है।
  • Chhattisgarh: 17 अक्टूबर को बंद का ऐलान, लखीमपुर घटना के विरोध में नक्सलियों का इन राज्यों में बंद, अलर्ट पर पुलिस
    रायपुर झारखंड-छत्तीसगढ़ के जंगलों में एक बार फिर से नक्सलियों की धमक फिर तेज हुई है. लखीमपुर घटना पर विरोध करते हुए नक्सलियों ने 17 अक्टूबर को उत्तरी छत्तीसगढ़,. उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड में बंद का ऐलान किया है. 16 अक्टूबर की रात 12 बजे से नक्सलियों का बंद प्रारंभ हो जाएगा. नक्सली संगठन के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर यह सूचना दी है. जबकि इमरजेंसी सेवाओं को बंद से छूट दी गई है. (Chhattisgarh) नक्सलियों के बंद की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ और झारखंड पुलिस ने नक्सल इलाकों में विशेष अलर्ट जारी किया है. पुलिस को निर्देश जारी कर चौकसी बढ़ाने के साथ अतिरिक्त बलों की तैनाती संवेदनशील इलाकों में सुनिश्चित करने को कहा गया है. आईबी ने भी झारखंड में जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है.
  • बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है दशहरा  -खरोरा में आयोजित विशाल दशहरा महोत्सव में शामिल हुई--धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा

    रायपुर । क्रिकेट स्टार ग्रुप एव प्रयास युवा मंच के तत्वाधान में आयोजित विशाल दशहरा महोत्सव में क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा शामिल हुई।
    इस दशहरा महोत्सव में आयोजित रामलीला कार्यक्रम देखा सराहना की और उन्होंने कहा यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का है इसी तरह से हमे सीख लेनी चाहिए और अपने दुर्गुणों को त्यागकर सद्गुणों को अपनाना चाहिए। यहां पर भव्य रूप से बनाए गए रावण को विशाखापत्तनम के कलाकारो के द्वारा बनाए गए रावण का जोरदार आतिशबाजी के बीच रावण दहन किया गया है। इस कार्यक्रम  हजारों की संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित

  • जशपुर दशहरा झांकी हादसा: CM ने मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजे का किया ऐलान, SI सस्पेंड, TI लाइन अटैच
    जशपुर/रायपुर : जशपुर हादसे में CM भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. मामले में SI को निलंबित करने के साथ ही TI को भी लाइन अटैच किया गया है. मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले है सिलसिलेवार जानिए जशपुर हादसा पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 से अधिक लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी में शामिल थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि घटना में 1 व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 15 लोग घायल हैं. अभी भी अस्पताल में इलाजरत कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रशासन कहीं छुपा तो नहीं रहा मौत का आंकड़ा ! जशपुर के पत्थलगांव में हुए हादसा मामले में प्रशासन और मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बताए मौत के आंकड़े में विरोधाभाष है. प्रशासन का कहना है कि एक 1 की ही मौत हुई है, जबकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे में कुल 4 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. अभी भी कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटनास्थल पर खूब हुआ हंगामा कार में भारी मात्रा में गांजा लोड था. घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद घटनास्थल पर हंगामे का माहौल पैदा हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का किया घेराव गौरतलब है कि पत्थलगांव में भीड़ में शामिल 20 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. पत्थलगांव थाने के एएसआई केके साहू के खिलाफ मौके पर जुटी भीड़ नारेबाजी कर रही है. जबकि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिये. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक कार में गांजा भरा था. आरोपी गांजे की तस्करी कर रहे थे, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. जशपुर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में बबलू विश्वकर्मा (21 वर्ष) निवासी सिंगरौली (मध्य प्रदेश) और शिशुपाल साहू (26 वर्ष) निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) शामिल हैं. घटना पर सीएम ने जताया गहरा दुख जशपुर में दशहरा झांकी के दौरान हुई हृदयविदारक घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. मामले की जांच के आदेश दिये गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगदजनों की आत्मा को शांति दे. फिर सीएम ने दूसरा ट्वीट किया कि घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं... गृह मंत्री ने दिये कार्रवाई के निर्देश पत्थलगांव में हुई घटना मामले पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जशपुर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से चर्चा कर उन्हें घायलों के उचित इलाज और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. विपक्ष ने साधा निशाना रमन सिंह ने इस घटना को प्रशासन की नाकामी बताया. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश और लखीमपुर जा सकते हैं तो पत्थलगांव भी जाकर वहां के लोगों की पीड़ा और दुख दर्द को समझना चाहिए. मुख्यमंत्री के द्वारा तत्काल मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और घायलों के परिवार को 10 लाख रुपए की राशि मुहैया कराई जाए. गंभीर रूप से घायलों को तत्काल हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए. तभी लोगों को बचाया जा सकता है. वहां के पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटा दिया जाए और पुलिस और सिस्टम को फेल है. रमन सिंह ने कहा कि ना जाने इस घटना में अभी कितने लोगों की मौत होनी है? घटना के समय कोई भी पुलिस का कर्मी वहां मौजूद नहीं था. जो बड़ी लापरवाही है.विसर्जन के दौरान सड़क को डायवर्ट किया जाना था. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में असामाजिक तत्वों का हौसला दिन-ब-दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. सीएम को इस घटना को संज्ञान में लेने की उन्होंने नसीहत दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को बुलाया जशपुर बंद जशपुर हादसे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय पत्थलगांव पहुंचे. वहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साय ने इस घटना में 50 लाख रुपये की जगह 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. इस मुद्दे पर साय ने कल जशपुर जिला बन्द करने की बात भी कही है. कलेक्टर बोले-घायलों का होगा इलाज, मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा वहीं जशपुर पत्थलगांव के बस स्टैंड के पास वाहन दुर्घटना पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने संवेदना जताई है. उन्होंने कहा है कि घायल का प्राथमिक इलाज करवाया जाएगा. रोड एक्सीडेंट में मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि दी जाएगी. थाना प्रभारी हटाए गए पूरे मामले पर जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना में 1 गंभीर रूप से घायल की मौत हो चुकी है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर कर दिया गया है. पत्थलगांव के थाना प्रभारी संतलाल आयाम को तत्काल प्रभाव से थाना के प्रभार से मुक्त कर दिया गया . 50 लाख के मुआवजे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी हादसे के बाद चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रही उग्र भीड़ को समझाइश देने पहुंचे कलेक्टर रितेश अग्रवाल और एसपी विजय अग्रवाल ने मृतक के स्वजनों को शासन के नियम के अनुसार मुआवजा दिये जाने का भरोसा दिया. लेकिन इसके लिए प्रदर्शनकारी राजी नहीं हो रहे थे. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हादसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित किये गए 50 लाख के मुआवजे की तर्ज पर प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे.
  • जशपुर हादसा : रमन ने बताया यह सिस्टम की लापरवाही, कौशिक बोले-आरोपियों पर दर्ज हो हत्या का मामला
    रायपुरः पत्थलगांव में हुई घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया था. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पत्थलगांव की घटना निश्चित रूप से एक दिल दहला देने वाली घटना है. यहां गांजा तस्करी करने वाला तस्कर की गाड़ी दुर्गा विसर्जन के दौरान पीछे से आकर लोगों को रौंदकर निकल जाती है. इस घटना में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ना जाने इस घटना में अभी कितने लोगों की मौत होनी है? उन्होंने कहा कि घटना के समय कोई भी पुलिस का कर्मी वहां मौजूद नहीं था. विसर्जन के दौरान सड़क को डायवर्ट किया जाना था. इसे लापरवाही बताया. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में असामाजिक तत्वों का हौसला (encouragement of anti-social elements) दिन-ब-दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए. एसपी को हटाने की मांग उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश और लखीमपुर जा सकते हैं तो पत्थलगांव भी जाकर वहां के लोगों की पीड़ा और दुख दर्द को समझना चाहिए. मुख्यमंत्री के द्वारा तत्काल मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और घायलों के परिवार को 10 लाख रुपए की राशि मुहैया कराई जाए. गंभीर रूप से घायलों को तत्काल हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए. तभी लोगों को बचाया जा सकता है. वहां के पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटा दिया जाए और पुलिस को फेल बताया. वास्तव में यह घटना नहीं, आरोपियों पर दर्ज हो हत्या का मामला : कौशिक जशपुर में दशहरा झांकी के मौके पर हुए कार हादसे के मामले पर नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पत्थलगांव में जिस प्रकार से अवैध नशे के कारोबार में तस्करों द्वारा जो लोगों को कुचला गया है, यह हृदयविदारक घटना है. वास्तव में यह घटना नहीं है, हत्या का मामला उन आरोपियों पर दर्ज होना चाहिए. दो-तीन दिन पहले लगातार शिकायत की गई है कि यहां पर अवैध नशे का कारोबार चल रहा है, लेकिन उनको पुलिस का संरक्षण रहा  कार में रखा था गांजा, उसे जलवाने में पुलिस की भूमिका धर्मलाल कौशिक ने आगे कहा कि आज भी पुलिस के संरक्षण में यह कहा गया कि यहां भीड़-भाड़ है, यहां से निकल जाओ. आपकी गाड़ी यहां से निकल जाएगी. उस कार में गांजा रखा हुआ था, उसको जलवाने में भी पुलिस की भूमिका है. संदिग्ध है पुलिस. वहां के एसपी को तत्काल हटाना चाहिए. साथ ही मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. पीड़ित परिवार को मिले 75 लाख, राहुल-प्रियंका को तुरंत आना चाहिए जशपुर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि घटना में जो पीड़ित परिवार हैं, उन परिवारों के लिए तत्काल मुख्यमंत्री को 75 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए. साथ ही जो घायल हुए हैं, उनके परिवार को तत्काल राशि उपलब्ध करायी जानी चाहिए. तत्परता के साथ सरकार को यह कार्रवाई करनी चाहिए. मैं तो ये भी बोलूंगा कि जिस प्रकार से वहां हादसा हुआ है उसको लेकर मुख्यमंत्री जी को इतना चिंतित होना चाहिए कि वहां तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को तुरंत आना चाहिए एक-दो मुख्यमंत्रियों को लेकर