Top Story
-
फ्री वैक्सीन के वादे में फंसी BJP की सफ़ाई, भूपेन्द्र यादव बोले- राज्य सरकार फ्री कर सकती है 22-Oct-2020
बिहार में कोरोना वायरस का नि:शुल्क टीका सभी को दिए जाने के वायदे पर विवाद होने के बाद बीजेपी ने सफाई दी है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज मेनिफेस्टो (आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25 ) जारी किया. इस घोषणापत्र में पार्टी ने कहा है कि सत्ता में आए तो कोरोना वायरस का नि:शुल्क टीका (वैक्सीन) लगाए जाएंगे. इस वायदे के बाद विपक्षी दलों ने कई तरह के सवाल उठाए हैं.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना का टीका पूरे देश का है, बीजेपी का नहीं. वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे वैक्सीन.'' साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने के लिए कहा है.
थरूर के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि निर्मला सीतारमण के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. सभी पार्टियां घोषणापत्र जारी करती हैं. मामूली लागत पर सभी भारतीयों को टीके उपलब्ध कराए जाएंगे. राज्य इसे फ्री कर सकते हैं. बिहार में हम करेंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी का संकल्पपत्र जारी किया जिसे ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25' का नाम दिया गया है. इस दौरान बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
सीतारमण ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस का टीका नहीं आता है, तब तक मास्क ही टीका है, लेकिन जैसे ही टीका आ जायेगा तो भारत में उसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जब टीका तैयार हो जायेगा तब हर बिहारवासी को कोरोना वायरस का टीका निः शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.
/p>Your attempt to twist Smt Nirmala Sitharaman’s statement reeks of desperation. All parties issue manifestos. Vaccines will be made available to all Indians at nominal costs. States can make it free. In #Bihar, we will. https://t.co/rDji6EBxuP
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) October 22, 2020 -
कोलकाता की दुर्गा पूजा में बोले मोदी- देश में तेज गति से जारी है महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान 22-Oct-2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में वर्चुअली मौजूद रहकर दुर्गा पूजा का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज भक्ति की शक्ति ऐसी है, जैसे लग रहा है कि मैं दिल्ली में नहीं बल्कि मैं बंगाल में आप सभी के बीच उपस्थित हूं. पीएम मोदी ने कहा कि देश में आज महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान तेज गति से जारी है. रेप की सजा से जुड़े कानूनों को बहुत सख्त किया गया है, दुराचार करने वालों को मृत्युदंड तक का प्रावधान हुआ है. भारत ने जो नया संकल्प लिया है- आत्मनिर्भर भारत के जिन अभियान पर हम निकले हैं, उसमें भी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है.मोदी ने कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर, बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, शरद चंद्र चट्टोपाध्याय को मैं प्रणाम करता हूं, जिन्होंने समाज को नई राह दिखाई, उन ईश्वरचन्द्र विद्यासागर, राजा राम मोहन राय, गुरुचंद ठाकुर, हरिचंद ठाकुर, पंचानन बरमा का नाम लेते हुए नयी चेतना जगती है. आज अवसर है इन सबके सामने शीश झुकाने का जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को जीवंत किया, नई ऊर्जा से भर दिया ऐसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, शहीद खुदीराम बोस, शहीद प्रफुल्ल चाकी, मास्टर दा सूर्य सेन, बाघा जतिन को मैं नमन करता हूं.पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की भूमि से निकले महान व्यक्तित्वों ने जब जैसी आवश्यकता पड़ी, शस्त्र और शास्त्र से, त्याग और तपस्या से मां भारती की सेवा की है. बंगाल की माटी को अपने माथे से लगाकर जिन्होंने पूरी मानवता को दिशा दिखाई, उन श्री रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, श्री ऑरोबिंदो, बाबा लोकनाथ, श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र, मां आनंदमयी को मैं प्रणाम करता हूं.पीएम मोदी ने कहा कि जब आस्था अपरम्पार हो, मां दुर्गा का आशीर्वाद हो, तो स्थान, स्थिति, परिस्थिति से आगे बढ़कर पूरा देश ही बंगालमय हो जाता है. दुर्गा पूजा का पर्व भारत की एकता और पूर्णता का पर्व भी है. बंगाल की दुर्गा पूजा भारत की इस पूर्णता को एक नई चमक देती है, नए रंग देती है, नया श्रृंगार देती है. ये बंगाल की जागृत चेतना का, बंगाल की आध्यात्मिकता का, बंगाल की ऐतिहासिकता का प्रभाव है.पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के मेरे भाइयों और बहनों आज भक्ति की शक्ति ऐसी है, जैसे लग रहा है कि मैं दिल्ली में नहीं लेकिन आज मैं बंगाल में आप सभी के बीच उपस्थित हूं.
LIVE: PM Shri @narendramodi inaugurates Durga Puja Pandal in West Bengal. #ModiJirPujorShubecha https://t.co/ITzlhlJxyg
— BJP (@BJP4India) October 22, 2020 -
प्रधानमंत्री का देश के नाम संदेश 20-Oct-2020लॉक डाउन भले चला गया है लेकिन वायरस अभी नहीं गया है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज के संबोधन में प्रमुख वाक्य * देखने में आ रहा है कि अनेक लोग करोना को सीरियसली नहीं ले रहे हैं और गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, जो सही नहीं है| हम में से अधिकांश लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है लेकिन हमें यह भूलना नहीं है खिलाफ डॉन भले चला गया हो वायरस नहीं गया है बीते सात आठ महीनों में प्रत्येक भारतीय के प्रयास से और आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है और अधिक सुधार करना है इस देश में रिकवरी रेट अच्छी है फर्टिलिटी रेट कम है भारत में जहां प्रति दस लाख जनसंख्या पर करीब साढे 5000 लोगों को करो ना हुआ है वहीं अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में यह आंकड़ा पच्चीस हजार के करीब है भारत में प्रति दस लाख लोगों में मृत्यु दर 83 है जबकि अमेरिका ब्रिटेन जैसे देशों में यह आंकड़ा 600 के पार है दुनिया के साधन संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने नागरिकों को ज्यादा ज्यादा जीवन बचाने में सफल हुआ है - रामचरितमानस बहुत बड़ी बात कही गई है किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए | जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं
-
कमलनाथ का सत्यानाश होगा - मंत्री इमरती देवी 19-Oct-2020मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आइटम वाले बयान से नाराज प्रदेश की मंत्री इमरती देवी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा देखना नवदुर्गा में उन्होंने एक महिला के नाते मेरा अपमान किया है, उनका सत्यानाश होगा |
-
रायपुर 18/अक्टूबर/2020 सेंटर फार मांनिटरिंग इंडिया एकोनॉमी के जारी किये आंकड़ों पर रोजगार देने वाले राज्यों की सूची मे छत्तीसगढ़ नंबर 2 पर है छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों में भी छत्तीसगढ़ सरकार जन हितैषी नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर सितंबर 2020 में घटकर 2 प्रतिशत रह गयी है । छत्तीसगढ़ के जनता को गर्व है अपने मुख्यमंत्री पर जो हर कदम पर अपने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहा है। छत्तीसगढ़ मे महिला सशक्तिकरण मिसाल बना रही है पहले महिलाओं के पास रोजगार नहीं रहता था लेकिन अब महिलायें नरूवा, गरवा,घुॄरुवा , बारी एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुडने के बाद रोजगार प्राप्त कर रही हैं। अब गोबर का उपयोग व्यावसायिक रूप में हो रही है अब गोबर से कंडे ही नहीं बल्कि दीये, गमले एवं अन्य वस्तुएँ भी बनने लगे है। महुआ, इत्यादि वनोपजों से महिलाएं सेनिटाइजर का निर्माण कर रही है। महिलाओं की स्थिति बेहतर होती जा रही है परिवार में आर्थिक रूप से सहयोग भी कर रही है। आज छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर सिर्फ 2 प्रतिशत रह गई है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार ने कोरोना काल में लोगों की आजिविका को सुरक्षित रखने भरसक प्रयास किये अौर इस प्रयास में सफलता भी मिला जिसके लिये बहुत बहुत बधाई । वंदना राजपूत ने कहा कि पूर्वती सरकार ने 15 साल तक शासन में रहे लेकिन महिला सशक्तिकरण पर कभी ध्यान नहीं दिये। आज भुपेश बघेल के सरकार में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल रही है। विश्वास के नये आयाम गढ़ रहा है विकास के नए प्रतिमान स्थापित हुए बेरोजगारी को मात देती अर्थव्यवस्था में नए प्राण फूंकती छत्तीसगढ़ सरकार ।
-
TRP रेटिंग्स: टॉप 5 में नहीं मिली सलामान खान के 'बिग बॉस 14' को जगह, ये शो रहा पहले नंबर पर 17-Oct-2020
सलमान खान के शो बिग बॉस 14 और अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को TRP की रेटिंग्स की टॉप 5 में जगह नहीं मिल पाई है.
नई दिल्लीः मनोरंजन की दुनिया में 'बिग बॉस' और 'कौन बनेगा करोड़पति' टीवी के सबसे चहेते शो में एक रहे हैं. हर साल दर्शकों को इन शो का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं इस साल यह शो दर्शकों के बीच अपनी पकड़ को अच्छे से नहीं बना पा रहै हैं.
इसका नतीजा है कि इन शो की शुरुआत होने के बाद भी TRP रेटिंग्स के टॉप 5 में इन शो को जगह नहीं मिल पाई है. इस हफ्ते जारी हुई TRP की रेटिंग्स में भी सलमान खान के शो बिग बॉस 14 और अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शक जुटाने में असमर्थ दिखें हैं.टेलिवीजन शो के लिए बार्क की ओर से TRP रेटिंग्स जारी की गई है. यह TRP रेटिंग्स 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक की है. जारी की गई रेटिंग्स के अनुसार पिछली बार की तरह इस बार भी 'कुंडली भाग्य' को पहला स्थान मिला है. रेटिंग्स के अनुसार इस धारावाहिक को 7801 इंप्रेसन्स मिले हैं. दर्शकों का प्यार सास-बहू के ड्रामा सिरियल्स को मिलता दिख रहा है.TRP रेटिंग्स में दूसरे स्थान पर धारावाहिक 'अनुपमा' ने अपनी जगह बनाई है. इसे TRP की रेटिंग्स में 7292 इंप्रेसन्स मिले हैं. जी टीवी का धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. इस धारावाहिक को रेटिंग्स में 6257 इप्रेसन्स मिले हैं.वहीं रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में मलाइका अरोड़ा की वापसी के साथ ही इसकी TRP में सुधार देखा जा रहा है. जिसके कारण इस बार इस लिस्ट में इस शो ने चौथे स्थान पर जगह बनाते हुए 5766 इंप्रेसन्स हासिल किए हैं. इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपनी जगह बनाई है. इस शो को 5667 इंप्रेसन्स मिले हैं. हालांकि पहले की तुलना में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को इस बार दो पायदान का नुकसान हुआ है.
-
रेप का मामला दर्ज, मां को भी बनाया आरोपी बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज 17-Oct-2020
महिला ने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हो गई, तो मिमोह ने उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया और जब उसने इनकार कर दिया तो उसने उसे कुछ गोलियां दीं जिससे उसका गर्भपात हो गया.
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह के खिलाफ एक महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने मिमोह की मां (मिथुन की पत्नी) और पूर्व अभिनेत्री योगिता बाली को भी सह-आरोपी बनाया है.
शिकायतकर्ता महिला ने दावा किया है कि वह 2015 से मिमोह के साथ संबंध में थी. मिमोह ने उससे शादी करने का वादा किया और फिर इनकार कर दिया. उसने आरोप लगाया कि मिमोह ने उसे अपने घर बुलाया और जबरन ड्रिंक देकर शारीरिक संबंध बनाए.
जबरन अबॉर्शन का भी आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हो गई, तो मिमोह ने उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया और जब उसने इनकार कर दिया तो उसने उसे कुछ गोलियां दीं जिससे उसका गर्भपात हो गया. महिला ने यह भी दावा किया कि जब वह पुलिस में शिकायत दर्ज करने वाली थी तो मिमोह की मां ने उसे धमकाया.36 साल के मिमोह का 2018 में टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा से विवाह हुआ था. मिमोह ने 2008 में 'जिमी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साथ ही 'हॉन्टेड 3 डी', 'लूट' और 'इश्केदारियां' आदि फिल्मों में काम किया है.
-
तनिष्क विवाद के बीच जीशान अय्यूब की पत्नी रसिका ने शेयर की गोदभराई की तस्वीर, लव जिहाद को लेकर कही ये बात 16-Oct-2020
तनिष्क विज्ञापन विवाद के बीच अभिनेता जीशान अय्यू की पत्नी रसिका अगाशे ने सोशल मीडिया पर अपनी गोदभराई की रस्म की एक तस्वीर सभी को साथ शेयर की है और लव जिहाद को लेकर कमेंट किया है.
देश भर में तनिष्क के एक विज्ञापन को लेकर काफी विवाद छिड़ा जिसके बाद कंपनी ने विज्ञापन को वापस ले लिया. वहीं अब इस मामले के बीच बॉलीवुड अभिनेता जीशान अय्यू की पत्नी रसिका अगाशे ने सोशल मीडिया पर अपनी गोदभराई की रस्म की एक तस्वीर सभी को साथ शेयर की है और लव जिहाद को लेकर कमेंट किया है.
दरअसल, जीशान इस्लाम धर्म से हैं और उनकी पत्नी रसिका हिंदू हैं. शादी के बाद उनकी गोदभराई की रस्म रखी गई थी जो कि इस्लाम में नहीं बल्कि हिंदू रीति रिवाजों का हिस्सा है. हू-ब-हू ऐसा ही तनिष्क के विज्ञापन में दिखाया गया था जिसपर लव जिहाद को मुद्दा बनाकर खूब विवाद हुआ था.
अपनी गोदभराई की रस्म की तस्वीर को शेयर करते हुए रसिका ने लिखा, "मेरी गोदभराई, सोचा शेयर कर दूं. और हां लव जिहाद पर रोने से पहले कृप्या थोड़ा स्पेशल मैरिज एक्टर के बारे में भी पढ़ लेना." रसिका अगाशे की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं. रसिका के अलावा मशहूर डायरेक्टर कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने भी एक उदाहरण पेश किया. उन्होंने लिखा, "यह और इससे ज्यादा ही मुझे अपनी बहुसांस्कृतिक शादी में प्यार मिला है."
आपको बता दें कि तनिष्क के इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिले. जहां कुछ बॉलीवुड कलाकार विज्ञापन के समर्थन में नजर आए तो वहीं कंगना रनौत जैसे कलाकारों ने तनिष्क के विज्ञापन को गलत ठहराया. इस विज्ञापन को लेकर विज्ञापन संघ ने भी अपना बयान जारी किया है.
/p>Just to clarify.. this is 6 yrs back.. with new reference! #TanishqAd https://t.co/CEEaVoA0oG
— rasika agashe (@rasikaagashe) October 14, 2020 -
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ विष्णु देव राय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है गौरतलब है यह बयान तब आया है जब सत्ता संगठन समेत तमाम राजनीतिक दल मरवाही चुनाव के लिए अपनी जोर आजमाइश कर रहे हैं और जनता के बीच अपनी छवि गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। डॉ विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री के सत्ता के केंद्र माने काम वाले दुर्ग में सामने आए हॉनर किलिंग मामले को लेकर बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के इस्तीफे की मांग की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ने का आरोप लगाते हुए यह बाते कहीं। विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते डेढ़ साल में 3 हजार से ज्यादा दुष्कर्म के मामले प्रकाश में आये है। बलरामपुर, कोंडागांव की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। प्रदेश अपराध बढ़ने साथ सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। इसलिए भाजपा मांग करती है कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिये। गौरतलब है कि यह बयान उस घटनाक्रम के सम्बन्ध में आया है जिसमे एक प्रेमी जोड़े की हत्या की वारदात हुई है। शनिवार को दुर्ग जिले के भिलाई में ऑनर कीलिंग का बड़ा मामला सामने आया था। जहां एक प्रेमी जोड़े की सगे चाचा और भाई ने पहले जहर पिलाकर हत्या की फिर दोनों की लाश को रातोंरात नदी किनारे ले जाकर जला दिया था। बहरहाल यह जानना जरूरी है कि दुर्ग सम्भाग को छत्तीसगढ़ की सत्ता का केंद्र माना जाता है इसी क्षेत्र से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ,गृहमंत्री ,कृषि मंत्री समेत सत्ता के कई चेहरे निर्वाचित होकर आते है,इसलिए विपक्ष अधिक हमलावर है
-
धोनी की 5 साल की बेटी को मिली धमकी पर भड़कीं एक्ट्रेस नगमा बोलीं- देश में यह क्या हो रहा है 10-Oct-2020
केकेआर से चेन्नई की टीम हारने के बाद साक्षी धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रोल्स ने उनकी 5 साल की बेटी जीवा से रेप की धमकी दी. इस पर फिल्म एक्ट्रेस नगमा ने कहा है कि एक देश के तौर पर हम कहां खड़े हैं और यह क्या हो रहा है.
फिल्म एक्ट्रेस नगमा ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की 5 साल की बेटी को रेप की धमकी मिलने पर ट्वीट करते हुये प्रतिक्रिया दी है. नगमा ने एक न्यूज का लिंक शेयर करते हुये ट्वीट में लिखा ‘‘एक राष्ट्र के तौर पर हम कहां खड़े हैं. यह शर्मनाक है कि आईपीएल में केकेआर से चेन्नई सुपरकिंग्स की हार के बाद लोगों ने धोनी की 5 साल की बेटी को रेप की धमकी दी. मिस्टर प्राइम मिनिस्टर हमारे देश में यह क्या हो रहा है?’’ इसके साथ ही नगमा ने हैशटैग में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन भी लिखा.
दरअसल, केकेआर से चेन्नई की टीम हारने के बाद महन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रोल्स ने उनकी 5 साल की बेटी जीवा से रेप की धमकी दी. फिल्म एक्ट्रेस नगमा इसी घटना पर रिएक्शन दे रही थीं. रेप की धमकी के बाद पूर्व बॉलर इरफान पठान, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सहित कई लोगों ने इसकी आलोचना की है.
आईपीएल में अच्छा नहीं रहा चेन्नई का प्रदर्शन
गौरतलब है कि बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने धोनी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को मैच में 168 रन का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुये चेन्नई की टीम 157 रन ही बना सकी और 10 रन से उसे हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में धोनी 12 बॉल पर 11 रन ही बना सके थे. इससे नाराज ट्रोल्स ने सोशल मीडिया पर इस प्रकार की धमकी और गाली-गलौज वाले पोस्ट करने शुरू कर दिये.आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई की टीम को विनर के रूप में देखा जा रहा था और यह टूर्नामेंट की फेवरिट टीम मानी जा रही थी. चेन्नई की टीम सीजन में अब तक 6 में से 2 मैच ही जीत पाई है और 4 पॉइंट के साथ छठे नंबर पर है.आईपीएल में अच्छा नहीं रहा चेन्नई का प्रदर्शन गौरतलब है कि बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने धोनी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को मैच में 168 रन का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुये चेन्नई की टीम 157 रन ही बना सकी और 10 रन से उसे हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में धोनी 12 बॉल पर 11 रन ही बना सके थे. इससे नाराज ट्रोल्स ने सोशल मीडिया पर इस प्रकार की धमकी और गाली-गलौज वाले पोस्ट करने शुरू कर दिये. आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई की टीम को विनर के रूप में देखा जा रहा था और यह टूर्नामेंट की फेवरिट टीम मानी जा रही थी. चेन्नई की टीम सीजन में अब तक 6 में से 2 मैच ही जीत पाई है और 4 पॉइंट के साथ छठे नंबर पर है.
Where are we headed as a Nation it’s is disgusting Dhoni's 5-Year-Old Daughter Ziva is Getting Rape Threats after CSK Lost IPL Match to KKR. Mr #PM what is this happening In our country ?? #BetiBachaoBetiPadhao https://t.co/z8bIBTYHGi
— Nagma (@nagma_morarji) October 9, 2020 -
केंद्रीय कृषि बिल पर पीएल पुनिया का बड़ा बयान 10-Oct-2020बड़ी ख़बर- पीएल पुनिया का बड़ा बयान कृषि कानून का ड्राफ्ट अडानी-अंबानी के दफ्तर में बना अडानी-अंबानी के यहाँ से सीधे बिल पेश कर दिया गया यह कानून किसानों के लिए नहीं उद्योगपतियों के लिए
-
मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने दावा किया है कि फर्जी TRP का रैकेट चल रहा है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई: मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि फर्जी TRP का रैकेट चल रहा है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों के नाम लिए हैं. उन्होंने कहा कि रिपब्लिक टीवी पैसे देकर टीआरपी खरीदता था.
मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि यह अपराध है, चिटिंग है. हम इसे रोकने के लिए जांच कर रहे हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. जो आरोपी पकड़े गए हैं, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि दो छोटे चैनल फख्त मराठी और बॉक्स सिनेमा भी शामिल है. इसके मालिक को कस्टडी में लिया गया है. हंसा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. ब्रीच ऑफ ट्रस्ट और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रिपब्लिक टीवी में काम करने वाले लोग, प्रमोटर और डायरेक्टर के इसमें शामिल होने के चांस हैं. आगे की जांच चल रही है. जिन लोगों ने विज्ञापन दिया, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. क्या उनपर दबाव तो नहीं था? रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्णब गोस्वामी से पूछताछ की जा सकती है.
कैसे रैकेट करता था काम?
उन्होंने कहा, ''बड़ा रैकेट हाथ लगा है. ये रैकेट है फर्जी TRP का. टेलीविजन विज्ञापन इंडस्ट्री करीब 30 से 40 हजार करोड़ रुपये की है. विज्ञापन का दर TRP रेट के आधार पर तय किया जाता है. किस चैनल को किस हिसाब से विज्ञापन मिलेगा यह तय किया जाता है. अगर टीआरपी में बदलाव होता है तो इससे रेवेन्यू पर असर पड़ता है. कुछ लोगों को इससे फायदा होता है और कुछ लोगों को इससे नुकसान होता है.''
उन्होंने कहा, ''टीआरपी को मापने के लिए BARC एक संस्था है. यह अलग-अलग शहरों में बैरोमीटर लगाते हैं, देश में करीब 30 हजार बैरोमीटर लगाए गए हैं. मुंबई में करीब 10 हजार बैरोमीटर लगाए गए हैं. बैरोमीटर इंस्टॉल करने का काम मुंबई में हंसा नाम की संस्था को दिया गया था. जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि कुछ पुराने वर्कर जो हंसा के साथ काम कर रहे थे टेलीविजन चैनल से डाटा शेयर कर रहे थे. वो लोगों से कहते थे कि आप घर में हैं या नहीं है चैनल ऑन रखिए. इसके लिए पैसे देते थे. कुछ व्यक्ति जो अनपढ़ हैं, उनके घर में अंग्रेजी के चैनल ऑन किया जाता था.''
परमबीर सिंह ने कहा, ''हंसा के पूर्व वर्कर को हमने गिरफ्तार किया है. इसी आधार पर जांच बढ़ाई गई. दो लोगों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है और उन्हें 9 अक्टूबर तक कस्टडी में भेजा गया है. उनके कुछ साथी को ढूंढ़ रहे हैं. कुछ मुंबई में हैं और कुछ मुंबई के बाहर हैं. चैनल के हिसाब से ये पैसा देते थे. एक व्यक्ति जो पकड़ा गया है उसके अकाउंट से 20 लाख रुपये जब्त किया गया है और आठ लाख रुपये कैश बरामद किया गया है.''