State News
  •  हमारी सरकार राज्य में खेलों के विकास और प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री साय

    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार मिनी स्टेडियम में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागबहार के 10 बेड के अस्पताल को 30 बेड में उन्नयन करने की घोषणा भी की। उन्होंने बागबहार के शिव मंदिर के पास तालाब के सौंदर्यीकरण, विश्रामगृह निर्माण, बागबहार चौक- चौराहों में हाई मास्क लगाने, मिनी स्टेडियम में आवश्यक सुविधाओं का विकास तथा कोतबा में अपेक्स बैंक खोलने की घोषणा की।

    समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आयोजकों एवं खिलाडियों को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार राज्य में खेलों के विकास और प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को आगे बढ़ाने के लिए खेलो इंडिया की शुरुआत की है। इससे भारत में कई प्रतिभावान खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही मैंने बिलासपुर की पर्वतारोही निशा यादव से फोन पर बात की। उसने मुझे बताया कि वह अफ्रीका सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारों पर्वत पर तिरंगा फहराना चाहती है। मैंने उन्हें 3 लाख 45 हजार रुपए का चेक प्रदान किया, ताकि वह अपने सपने को पूरा कर सके। इसी तरह मैंने धमतरी की गरीब परिवार की बेटी बैडमिंटन खिलाड़ी बिटिया रितिका ध्रुव से भी फोन पर बात कर सरकार की तरफ से पूरी मदद करने की जिम्मेदारी ली गई है।

    इस अवसर पर विधायक गोमती साय एवं विधायक जशपुर रायमुनी भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने एफ. सी. माकरचुंवा, तहसील पत्थलगांव और गोंड ब्रदर्स किंजिरकेला उड़ीसा के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

  • CG BREAKING: सुकमा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में DRG जवान घायल

    सुकमा : जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी के आरक्षक पोड़ियाम विनोद घायल हो गए। यह हादसा रायगुड़ा के जंगल में हुआ, जहां डीआरजी की टीम एरिया डॉमिनेशन के लिए गई थी।घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। राहत की बात है कि जवान अब खतरे से बाहर है।

  • CG Crime: मंदिर में पूजा करने आई युवती पर प्राणघातक हमला, चाकू मारकर बदमाश फरार

    कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने के लिए मंदिर गई युवती पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। युवती ने अपने आप को बचाते हुए चीख-पुकार मचाई, जिस पर युवक फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की 112 टीम ने घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया।

    जानकारी के अनुसार घटना दीपका थाना क्षेत्र के बड़े शिव मंदिर गेवरा ऊर्जा नगर की है। युवती अपने सहेली से साथ शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। पूजा करने के बाद घर जाने के लिए स्कूटी चालू करते समय दो नकाबपोश युवक पहुंचे और चाकू से हमला करना शुरू कर दिया।

    युवती ने इस पर चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया, जिससे युवक मौके से फरार हो गए. घटना के बाद बेहोश हो गई युवती को मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए नेहरू शताब्दी अस्पताल पहुंचाया, जहां युवती का इलाज किया गया। घटना को लेकर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पुलिस ने संदिग्धों की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है।

  • CG CRIME : साइकिल चोरी के शक में कबाड़ वाले की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

    बालोद : जिले में पुलिस ने 5 घंटों के भीतर ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने मामला में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप से गुस्साए आरोपियों ने कबाड़ और प्लास्टिक फेरी का काम करने वाले एक शख्स की हत्या कर दी। यह पूरा मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र की है।

    मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह ग्राम बोरगहन और परसवानी मार्ग के बीच एक अधेड़ की लाश मिली थी। घटनास्थल पर साइकिल गिरी हुई थी, जिसमें प्लास्टिक की खाली बोरी बंधी थी। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्ती की और बताया कि, मृतक दुखुराम मरकाम (50) ग्राम बासिन का रहने वाला था। वह कबाड़ और प्लास्टिक फेरी का काम करता था।

    आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि, 22 नवंबर की रात अर्जुन्दा से कबाड़ बेचकर मृतक दुखुराम अपने गांव बासिन लौट रहा था। पुलिस ने उससे आखिरी बार मिलने वालों से पूछताछ की। शक के आधार पर राजाबाबू मरकाम (22) और रोहित मरकाम (21) को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

    आरोपियों ने बताया कि, मृतक दुखुराम ने कबाड़ बेचने के दौरान उनपर साइकिल चुराने का आरोप लगाया था। इस वजह से आरोपियों और मृतक के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपियों ने दुखुराम की हत्या करने की साजिश रची। उन्होंने दुखुराम का पीछा किया और बोरगहन-परसवानी मार्ग पर गला घोटकर हत्या कर दी। फिर मौके से फरार हो गए।
  • CG - युवक की मिली लाश : सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जताई जा रही ये आशंका

    बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली है। पूरी घटना जिले के अर्जुंदा थाना से महज 3 किलोमीटर दूर परसवानी-बोरगाहन के बीच हुई है। जहां सड़क किनारे नीचे दुखुराम मरकाम निवासी बासीन का शव बरामद हुआ है।

    बताया जा रहा है एक दिन पहले कबाड़ी का सामान खरीदने और उसे बेचने के लिए मृतक दुखुराम अपनी पत्नी के साथ अर्जुंदा गया था। सामान बेचने के बाद, वापस लौटते वक्त उनकी पत्नी किसी पहचान के व्यक्ति के साथ घर चली गई, और वह पीछे जाने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा।

    अर्जुंदा पुलिस को आज दुखुराम के शव की जानकारी मिली, इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

  • Breaking : पुलिस भी नहीं बची चाकूबाजों से, सहायक आरक्षक पर हमला

    धमतरी। जनता तो जनता, अब पुलिस भी चाकूबाजों से सुरक्षित नहीं है। जब लोगों की रक्षा करने वाले खुद सुरक्षित नहीं होंगे तो आमजनों को सुरक्षा कौन देगा। ऐसा ही मामला धमतरी में सामने आया है, जहां एक सहायक आरक्षक पर चाकू से हमला हो गया। घटना में घायल पुलिसकर्मी को कमर के नीचे चाकू लगा है और उसे इलाज के लिए नगरी के स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है।

    बता दें कि सहायक आरक्षक गेंदलाल मरकाम, एसडीओपी नगरी कार्यालय में पदस्थ है। शनिवार शाम ड्यूटी से लौटते समय तीन नकाबपोश युवक ने नगरी थाने से कुछ ही दूरी पर उसका रास्ता रोका और पैसे छीनने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर युवकों ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला बोल दिया, जिसपर उसे कमर के नीचे हिस्से में चोट आई है।

     
  • ब्रेकिंग : दर्दनाक सड़क हादसा, SUV ने ट्रक को मारी टक्कर, ड्राइवर की मौके ही हुई मौत, एक ही परिवार के 7 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

    दुर्ग। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के बीड़ से जगन्नाथपुरी जा रहे डॉक्टर परिवार की SUV तेज रफ्तार में ट्रक से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर अभिमान सार राव प्रभाले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के 7 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मोहान नगर थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर लक्ष्मीकांत पंडित सहित 3 पुरुष, 3 महिलाएं और एक 3 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनमें डॉक्टर लक्ष्मीकांत पंडित भी शामिल हैं। उन्हें जिला अस्पताल से चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल रेफर किया गया है।

    थाना प्रभारी मोनिका पांडेय के मुताबिक, परिवार एक फोर्स गाड़ी (MH 23 AD 1132) में सवार था, जो जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए जा रहा था। जैसे ही गाड़ी दुर्ग बाईपास के पास पहुंची, ड्राइवर ने ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार में ट्रक CG 04 G 4681 से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

    बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ। इसके बाद मौके पर कुछ राहगीरों ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, और घायलों को अस्पताल भेजा। गाड़ी में फंसे ड्राइवर का शव बाहर निकाला गया और क्रेन की मदद से गाड़ी और ट्रक को सड़क से हटाया गया।

  • मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया लोकार्पण

    मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने आज बिलासपुर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लोकार्पण किया। 14 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संजय तरण पुष्कर परिसर में इसका निर्माण किया गया है।
    इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में उप मुख्यमंत्री  अरुण साव के साथ टेबल टेनिस, स्क्वैश और बैडमिंटन में हाथ आजमाए। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने एक ही छत के नीचे एक से ज्यादा खेलों की सुविधा मिलने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात की।बिलासपुर में तीन मंजिला स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन और रेस्टोरेंट संचालित किए जाने का प्रावधान है। इसके प्रथम तल में बैडमिंटन, स्क्वैश कोर्ट, टेबल टेनिस, स्नूकर, बिलियर्ड्स जैसे खेलों की सुविधा है। द्वितीय तल में मल्टीपरपज हॉल, योगा की सुविधा है। यह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बिलासपुर के मेट्रो सिटी की संकल्पना को साकार करने के लिए बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है जहां नागरिकों को खेल भावना के साथ फिटनेस और मनोरंजन के लिए सर्वसुविधायुक्त क्लब की स्थापना की गई है।

    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री  अरूण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद  तोखन साहू, विधायक तखतपुर  धर्मजीत सिंह, बिलासपुर  अमर अग्रवाल, बिल्हा  धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक  सुशांत शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

  • CG : SP ने 7 निरीक्षकों का किया तबादला, सरकंडा थाना सहित सिटी कोतवाली के थानेदार का बदला प्रभार

     बिलासपुर। बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने आज 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। आपको बता दे सरकंडा थाना में तहसीलदार से मारपीट के बाद थाना प्रभारी तोप सिंह को एसपी ने पहले ही लाइन अटैच कर दिया था। इसके बाद से खाली पड़े थाने का चार्ज अब एसपी ने निरीक्षक निलेश पांडेय को दिया है। इसी तरह कोतवाली थाना इंचार्ज सुम्मत राम साहू को सिविल लाइन का थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि रक्षित केंद्र से निरीक्षक विवेक पांडेय को सिटी कोतवाली का जवाबदारी दी गयी है। देखिये पूरी लिस्ट किसे कहा किया गया तबादला…

  • CG- सुकमा में 40 लाख के ईनामी नक्सली हुए ढेर, मारे गये नक्सलियों में मिलिट्री इंचार्ज व LOS कमांडर भी शामिल

    Sukma Naxal Encounter:  सुकमा में जिन 10 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था, वो सभी ईनामी नक्सली थी। मारे गये सभी नक्सलियों की जवानों ने शिनाख्त कर लिया है। दक्षिण बस्तर डिवीजन military इंचार्ज मड़कम मासा सहित 02 DVCM 03 ACM & 04 PLGA Cadres सहित कुल 10 नक्सली मुठभेड़ में मारे गये। नक्सल विरोधी अभियान के इतिहास में पहली बार 01 वर्ष में 200 से अधिक माओवादियों को मार गिराया गया।  Insas,AK-47, SLR, 9mm Pistol सहित कुल 11 हथियार बरामद किया गया था।

    भंडारपदर मुठभेड़ में मारे माओवादियों के ऊपर कुल 40 लाख ईनाम घोषित था।  दिनांक 21.11.2024 को जिला सुकमा के थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत कोण्टा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी सुकमा, बस्तर फाईटर्स सुकमा, सीआरपीएफ 50वीं व 219वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कोराजगुड़ा, दन्तेशपुरम, नागाराम, भंडारपदर की ओर रवाना हुये थे।पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान दिनांक 22.11.2024 को प्रातः लगभग 09ः00 बजे दन्तेशपुरम-भंडारपदर-कोराजगुड़ा के मध्य मुनूरकोण्डा पहाड़ी में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल व आसपास के एरिया में सर्चिंग करने पर 03 महिला सहित कुल 10 माओवादियों शव व 01 नग एके-47, 01 नग इंसास रायफल, 01 नग एसएलआर रायफल, 01 नग 9mm Pistol 01 नग सिंगल सॉट रायफल, 06 नग मजल लोडिंग रायफल व भारी मात्रा में अन्य माओवादी सामग्री बरामद किया गया।

    पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया कि मुठभेड़ में मारे गये सभी नक्सलियों की शिनाख्ती की कार्यवाही पूर्ण हो गया है। भंडारपदर मुठभेड़ में दक्षिण बस्तर डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज DVCM मासा, दक्षिण बस्तर डिवीजन स्मॉल एक्शन टीम कमाण्डर लखमा माड़वी, कोण्टा एलओएस कमाण्डर रितिका सहित कुल 02 DVCM 03 ACM 04 PLGA Cadres मुठभेड़ में मारे गये, जिसका शिनाख्ती विवरण निम्नानुसार है –

    • मड़कम (दूधी) मासा उम्र निवासी भंडारपदर थाना भेजी जिला सुकमा, दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई + इंचार्ज प्लाटून नं. 04, 08 प्रभारी (डीव्हीसीएम) ईनाम 08 लाख।
    • लखमा माड़वी निवासी जिलोडगड्डा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, डिवीजन स्मॉल एक्शन टीम कमाण्डर (डीव्हीसीएम) ईनाम 08 लाख।
    • करतम कोसा निवासी रेगडगट्टा थाना भेजी जिला सुकमा, प्लाटून नं. 08 का कमाण्डर पीपीसीएम (एसीएम) ईनाम 05 लाख।
    • दुर्रो कोसी उर्फ रितिका पिता रूषा निवासी पालामड़गू थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा, कोन्टा एलओएस कमाण्डर (एसीएम) ईनाम 05 लाख।
    • मुचाकी देवा निवासी दन्तेशपुरम थाना भेजी जिला सुकमा, एरिया मिलिशिया कमाण्ड इनचीफ (एसीएम) ईनाम 05 लाख।
    • दुधी हुंगी पति दुधी मासा निवासी भंडारपदर थाना भेजी जिला सुकमा, प्लाटून नं. 04 सदस्या ईनाम 02 लाख।
    • मड़कम जीतू निवासी दंतेशपुरम थाना भेजी जिला सुकमा प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 02 लाख।
    • कुमारी मड़कम कोसी निवासी गंगराजपाड़ थाना कोंटा जिला सुकमा प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 02 लाख।
    • कवासी केसा निवासी जिलोडगड्डा थाना पामेड़ जिला बीजापुर। प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य (दुधी मासा का गार्ड) 02 लाख।
    • कुंजाम वामा निवासी चिंतागुफा मिलिशिया टीम कमाण्डर थाना भेजी। ईनाम 01 लाख।
    • उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप द्वारा बताया कि दिनांक 22.11.2024 को भंडारपदर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल द्वारा सुझ-बूझ के साथ की गई अभियान के कारण PLGA Platoon No 04 को बहुत तगड़ा झटका लगा है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बल द्वारा DRG/STF/BF/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF एवं अन्य समस्त सुरक्षा बलों द्वारा बेहतरीन तालमेल व रणनीति के तहत नक्सल विरोधी अभियान संचालित करने फलस्वरूप अब तक 04 DKSZC, 13 DVCM, 39 ACM सहित कुल- 207 माओवादियों के शव बरामद किया गया है।

      उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 207 नक्सलियों के शव बरामद, 787 नक्सलियों को गिरफ्तार, 789 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण एवं 262 हथियार नक्सलियों से बरामद किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा यह भी बताया गया है कि देश के नक्सल विरोधी अभियान के इतिहास में पहली बार किसी राज्य में 01 वर्ष के अभियान अंतर्गत 200 से अधिक माओवादियों के शव बरामद किया गया है।

  • जीत के करीब बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी, कुछ ही देर में बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे मुख्यमंत्री साय, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल…...

    रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है। दसवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सुनील सोनी 20,629 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा को 42,667 और कांग्रेस को 22,038 वोट मिले हैं। इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचने वाले हैं। यहां सीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं। 

    पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई है और शुरू से ही बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी बढ़त बनाए हुए हैं। इसके लेकर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बना हुआ है। 

    दक्षिण विधानसभा राउंड वार अपडेट

    पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले.

    दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले.

    तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले.

    चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस, 8738 वोट मिले.

    पांचवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस 10213 वोट मिले.

    छठवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 23107, आकाश शर्मा कांग्रेस 11821 वोट मिले.

    सातवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 27911, आकाश शर्मा कांग्रेस 14083 वोट मिले.

    आठवें राउंड के बाद – सुनील सोनी बीजेपी 31619, आकाश शर्मा कांग्रेस 17243 वोट मिले.

    दसवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 42667, आकाश शर्मा कांग्रेस 22038 वोट मिले.

  • क़ृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क दुर्घटना में हुए घायल
    क़ृषि मंत्री रामविचार नेताम का सिमगा के पास सडक मार्ग मे हुआ एक्सीडेंट काफिले मे घुसा एक वाहन मंत्री रामविचार को एम्बुलेंस से लाया जा रहा है रायपुर के रामकृष्णा अस्पताल। दुर्घटनाग्रस्त वाहन की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयानक हुआ है | *कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी श्री रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है।* *प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।* विष्णु देव साय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन