Crime News
  • आवेदिका को आयोग ने 10 लाख का चेक एवं 5 लाख के गहने दिलवाया।

    छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्यगण डॉ. अर्चना उपाध्याय, ने आज छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के कार्यालय रायपुर में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की। आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आज 236 वीं सुनवाई हुई। रायपुर जिले में कुल 112 वीं जनसुनवाई।

    आज की सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में अनावेदकगणों द्वारा आवेदिका को दहेज के नाम पर घर से निकाल देने, मारपीट करने व अपशब्द करने पर आज सुनवाई हुई। पूर्व में सुनवाई के दौरान दोनो ने अपना पक्ष रखा था और पारिवारिक सदस्यों से चर्चा करने के लिए समय की मांग किये थे। उभय पक्षों के मध्य काउंसलिंग करवाया गया। सूची के अनुसार आवेदिका को लगभग 5 लाख का स्त्रीधन दिलवाया गया। जिसकी फोटोग्राफी कर आयोग में रखी गई है। दोनों पक्षों के मध्य निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी। जिसमें अनावेदक आवेदिका को एकमुश्त भरण-पोषण व विवाह खर्च मिलाकर कुल 25 लाख रू. देगा। जिसमें से अनावेदक ने 10 लाख रू. का चेक भी आयोग के समक्ष आवेदिका को प्रदान किया। काउंसलर की मदद से आवेदिका अपने ससुराल में रखा सामान लेकर आयेगी। दोनो पक्षों के मध्य काउंसलर नियुक्त किया गया व राजीनामा की शर्ते तैयार कर प्रकरण अगली सुनवाई हेतु रखा जायेगा।

  • कलयुगी शिक्षक गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा से 10 साल तक करता रहा हैवानियत

    बलरामपुर। जिले में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ रघुनाथनगर थाना में एक कलयुगी शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर 10 साल तक उससे हैवानियत करता रहा। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर 2015 से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पीड़िता ने थाने में शिकायत की है कि आरोपी शिक्षक ने उसे 10 वर्षों तक प्रेम जाल में फंसा कर रखा था और अब शादी नहीं करना चाहता है। जिसके बाद पुलिस ने 376 (2)ग और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

  • 10 साल के बच्चे की निर्मम हत्या...गर्दन में घुसी मिली लोहे की रॉड...पढिए पूरी खबर

    बालोद। जिले के अर्जुन्दा थाना इलाके में बुधवार को 10 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्चा घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन उसका शव स्कूल के पीछे गौठान में मिला, उसकी गर्दन में रॉड घुसी हुई थी और चेहरे पर भी वार किए गए थे। हत्या की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    जानकारी के मुताबिक, अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के चीचा गांव के रहने वाले 10 साल के चौथी में पढ़ने वाले छात्र तोरण साहू की हत्या कर दी गई। वह बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद दोपहर लगभग एक बजे से स्कूल से गायब हो गया। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उनकी मां उसे खोजने के लिए निकली। इसी दौरान स्कूल के पास गौठान में निर्माणाधीन भवन की टंकी में स्कूल ड्रेस में उसकी लाश दिखी। जिसके गर्दन पर रॉड घुसी हुई थी, वहीं चेहरे पर भी वार किए गए थे। जानकारी मिलते ही अर्जुन्दा थाने की टीम मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।
  • अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में आरोपी के कब्जे से 1 किलो मादक पदार्थ गांजा  किमती 12000/-रू किया गया जप्त।

    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट​
    आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की 
         गई कार्यवाही।
    थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध 
         लगातार की जायेगी कार्यवाही।

    नाम आरोपी -

    1- दुर्गेश साहू पिता गोकुल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी 
        मिश्रा मोहल्ला जबड़ापारा थाना सरकण्डा जिला 
        बिलासपुर (छ.ग.)।

    विवरण -


      पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु "निजात' अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब/गांजा बिकी करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि दिनांक 29.01.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार करते हुये चांटीडीह पीपल पेड़ के नीचे बैठा है, उक्त सूचना से अति. अधीक्षक शहर बिलासपुर  राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकडा) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम दुर्गेश साहू निवासी जबड़ापारा का बताया जिसका तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा करीब 1 कि.ग्रा. किमती 12000/- रु. बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट

  • थाना घेराव के बाद पुलिस ने लिया सख्त एक्शन : 5 आरोपी भेजे जेल
    थाना घेराव के बाद पुलिस ने लिया सख्त एक्शन : 5 आरोपी भेजे जेल रायपुर पुलिस दिनांक 30.01.2024 *थाना खम्हारडीह क्षेत्रान्तर्गत स्थित विरासत अपार्टमेन्ट में मारपीट कर जानलेवा हमला करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार* प्रार्थी संतोष जैन ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विरासत अपार्टमेंट खम्हारडीह में रहता है। प्रार्थी दिनांक 26.01.24 की रात्रि करीबन 11ः25 बजे अपनी कार से तेलीबांधा की ओर से अपने घर खम्हारडीह जा रहा था, कि अवंति विहार के मेन रोड जैतखम्भ के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से वाहन क्रमांक यू.के. 08 ए के 5059 स्पीड से आ रहीं थी जो प्रार्थी के कार से टकराते हुए बचीं। इसी बात को लेकर प्रार्थी एवं उक्त कार में सवार 02 लड़को का आपस में विवाद हुआ इसी दौरान दोनों लड़के प्रार्थी का गला काटकर मारने की धमकी दिये, जिससे प्रार्थी डर कर अपने कार में बैठकर अपने घर जाने लगा तथा दोनों लड़के भी अपने कार में बैठकर प्रार्थी की कार का पीछा करते हुए उसके घर के कालोनी के बाहर पहुंच गये तथा उनके पीछे दो कार में सवार उनके अन्य 07-08 साथी उतरे जो अपने हाथ में डण्डा, रॉड एवं हथियारनुमा चींजे रखें थे जो प्रार्थी को निशाना बनाकर ईट पत्थर मारने लगे और कॉलोनी के मेन गेट को तोडने की कोशिश करते हुए अन्दर प्रवेश करने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान एक लडका जिससे प्रार्थी का पहले विवाद हुए था जिसके हाथ में कार का जेक था वह प्रार्थी को आज तुम्हे मारकर ही दम लेंगे कहते हुए अपने अन्य साथियो के साथ डण्डा और रॉड से मारपीट करते हुए अपने हाथ में रखे जेक से प्रार्थी के सिर पर मारकर प्राण घातक हमला कर चोट पहुचाये। जिस पर आरोपियो के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 36/24 धारा 147, 148, 149, 307, 120 बी, 294, 506, 323 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना व आरोपियो के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगो से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियो की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हरसंभावित ठिकानो में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में आरोपी अतीब बाउला, इकरार खान, शमीम अहमद, अराफत कुरैसी एवं मोह. साहिल मनिहार को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया, जिन्हे न्यायालीन आदेश से जेल भेजा गया। *गिरफ्तार आरोपी* *01. अतीब बाउला पिता अनवर बाउला उम्र 21 निवासी रहेजा रेसीडेन्सी थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।* *02. इकरार खान पिता मोह. अहमद उम्र 36 साल निवासी के के रोड मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर।* *03. शमीम अहमद पिता अजिज खान उम्र 24 साल निवासी के के रोड मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर।* *04. अराफत कुरैसी पिता मोह. कादीर उम्र 21 साल निवासी संजय नगर बकरा मार्केट थाना टिकरापारा रायपुर।* *05. मोह. साहिल मनिहार पिता मोह. अकील मनिहार उम्र 19 साल संजय नगर बकरा मार्केट थाना टिकरापारा रायपुर।*
  • अवैध रूप से शराब 6.300 लीटर किमती 3850/रु के साथ अनिल रेगे को किया गिरफ्तार। आरोपी के विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 80/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

    इसी तारतम्य में दिनांक 30.01.2024 को थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भैरव नगर नागरची भवन के पास थाना टिकरापारा के पास एक व्यक्ति अपने पास एक नारंगी रंग के झोला में मदिरा रखा है तथा बिकी करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश चौधरी, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को मदिरा के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अनिल रेगे पिता बुधराम रेगे उम्र 40 साल निवासी शीतला मंदिर के पास ढीमर मुहल्ला थाना टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे नारंगी रंग के झोला का तलाशी लेने पर झोले में देशी मदिरा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 35 पौवा देशी मशाला मदिरा कीमती लगभग 3850/रु जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध कमांक 80/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

    प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से देशी प्लेन मदिरा 35 पौवा (6.300 लीटर) किमती 3850 / रु

    गिरफ्तार आरोपी- अनिल रेगे पिता बुधराम रेगे उम्र 40 साल निवासी शीतला मंदिर के पास ढीमर मुहल्ला थाना टिकरापारा रायपुर छ०ग०

    कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, सउनि इन्द्रकुमार आडिल, आरक्षक रमाकांत सिंह, टुकेश्वर रजक, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: यातायात के नियमों के साथ लोग सीख रहें स्वस्थ रहने के तरीके

    राज्य के जिलों में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 (15 जनवरी से 14 फरवरी) के दौरान विभिन्न जनजागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों को सड़क यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के साथ स्वस्थ रहने के तरीके सिखाएं जा रहे है। इसी श्रृंखला में 24 एवं 25 जनवरी को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में 26 जनवरी की शाम मरीन ड्राईव तेलीबांधा तालाब में, 27 जनवरी को श्रीराम मंदिर के समीप वी.आई.पी. रोड एवं 28 जनवरी को अनुपम गार्डन रायपुर में सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें सुरक्षित यातायात एवं प्रभावी सड़क सुरक्षा जन जागरूकता हेतु ‘‘स्टे फिट विथ मी’’ एवं तेरा पंथ प्रोफेशनल फोरम के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन नुक्कड़ प्रहसनों के माध्यम से यातायात नियमों की अवहेलना के गंभीर परिणामों को अत्यंत प्रभावी रूप से रेखांकित कर यादगार बनाया गया।
    इस अवसर पर ‘‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन तथा स्वस्थ मन में सुरक्षित जन’’ की थीम पर आधारित एरोबिक्स एवं जुम्बा इवेंट में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को सड़क यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के यातायात के नियमों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए वाहन चालन के संकल्प के लिये प्रेरित किया।  

  • विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने राजधानी के थाने का किया घेराव
    खम्हारडिह थाना घेराव - पुलिस प्रशासन का पुतला दहन* हिंदू (जैन ) परिवार के घर में घुस कर मारपीट - लूटपाट व प्राण घातक हमला करने वाले जिहादियों का साथ देने वाले पुलिस प्रशासन का पुतला दहन व खम्हारडीह थाने का घेराव | खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हिंदू परिवार के घर में घुसकर जिहादियों द्वारा मारपीट लूटपाट का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पुलिस पर उनके साथ देने का आरोप लगाने के विरोध में थाने का घेराव कर दिया हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग बैनर लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं | विश्व हिंदू परिषद - बजरंग दल - छत्तीसगढ़ प्रांत
  • महासमुंद : 04 अलग -अलग प्रकरणों में कुल 115 लीटर कच्ची शराब जप्त

    अवैध रूप से आसवित कच्ची शराब के सेवन से संभावित जनहानि को रोकने तथा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध आबकारी विभाग महासमुंद द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी के तारतम्य मे कलेक्टर  प्रभात मलिक के निर्देशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी महासमुंद मोहित कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में 27 एवं 28 को आबकारी वृत्त सरायपाली अन्तर्गत आरोपी राजू कलेत उम्र -33 वर्ष, निवासी -सिन्घोड़ा के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, आरोपी राजिन बारला उम्र -22 वर्ष, निवासी -छुईपाली, थाना - सिन्घोडा के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब जप्त किया गया तथा छुईपाली के ही एक अन्य आरोपी हरीशचंद्र यादव, उम्र-28 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त कर उक्त तीनों आरोपियो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल दाख़लि किया गया है।

    एक अन्य कार्यवाही मे ग्राम डोंगररक्सा थाना सिन्घोडा में जंगल से 80 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब और 22 प्लास्टिक ड्रमों में लगभग 1100 किलोग्राम शराब बनाने योग्य किण्वित महुआ लहान जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च), 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही सराईपाली के वृत्त प्रभारी अधिकारी उत्तमबुद्ध भारद्वाज द्वारा की गई जिसमें आबकारी स्टाफ़ मौजूद थे।

  • खम्हारडिह थाना घेराव - पुलिस प्रशासन का पुतला दहन

    हिंदू (जैन ) परिवार के घर में घुस कर मारपीट - लूटपाट व प्राण घातक हमला  करने वाले जिहादियों का साथ देने वाले पुलिस प्रशासन का पुतला दहन व खम्हारडीह थाने का घेराव 

    दिनांक - 29/01/2024 , सोमवार 

    समय - शाम 4 बजे 

    एकत्रीकरण स्थल - भारत माता चौक , शंकर नगर रायपुर 

    विश्व हिंदू परिषद - बजरंग दल - छत्तीसगढ़ प्रांत

     

    आज जिहादी उनके घर गए है - कल हमारे घर आ जाएँगे - हिंदू एकता का परिचय देवे 

  • महादेव एप और डीएमएफ घोटाले में दो नई एफआईआर, 104 से ज्यादा लोगों के नाम भी आया सामने

     रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी)व ईओडब्लू ने महादेव सट्टा एप और डीएमएफ घोटाले में दो नई एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में कुछ खनिज अधिकारियों, ठेकेदारों और कंपनी के मालिक समेत 104 से ज्यादा लोगों के नाम हैं। महादेव सट्टा में 60 से ज्यादा और डीएमएफ में 54 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है।

    ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी-ईओडब्लू ने आईएएस रानू साहू, कई आईएएस-आईपीएस के अलावा कुछ पुलिस अधिकारियों व वर्तमान और पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इससे पहले ईडी के प्रतिवेदन में एसीबी ने दो हजार करोड़ के आबकारी व 554 करोड़ के अवैध कोल परिवहन घोटाले में भी केस दर्ज किया है।

     

    ईडी ने पिछले साल एसीबी-ईओडब्लू डायरेक्टर को प्रतिवेदन भेजा था। उन्होंने 1200 करोड़ के ज्यादा के डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (डीएमएफ) घोटाले में कार्रवाई के लिए कहा था। उसके बाद सट्टेबाजी में 500 करोड़ के मनी लॉड्रिंग और हवाला केस की कार्रवाई के लिए चि_ी लिखी है। उसी के बाद से एसीबी-ईओडब्लू में जांच चल रही थी। उसमें दो दिन के भीतर केस दर्ज कर लिया गया है।

     

    महादेव सट्टा में मनी लॉड्रिंग और हवाला केस में एसीबी-ईओडब्लू ने कारोबारी सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी, अनिल अग्रवाल उर्फ अतुल, एएसआई सतीश चंद्राकर, सिपाही भीम सिंह यादव, हवाला कारोबारी अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, अमित अग्रवाल, नितिन तीबड़ेवाल, असीम दास, रोहित गुलाटी, पवन नत्थानी, विकास छापरिया, विशाल कुमार, धीरज समेत पुलिस के बड़े अधिकारी-कर्मचारी, विधायक, नेता, कारोबारी समेत अन्य पर आईपीसी की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 और 12 पीआरई के तहत केस दर्ज किया है। इसका अपराध क्रमांक 04/24 है। हालांकि इस मामले में ईडी ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 13 और लोगों को आरोपी बनाया है।

     

    ईडी ने पिछले साल कांग्रेस सरकार के दौरान एसीबी-ईओडब्लू को पहले कोल परिवहन केस, फिर आबकारी में घोटाले का प्रतिवेदन भेजा था। उसमें भ्रष्टाचार और उससे अर्जित संपत्ति की जानकारी दी गई थी। फिर ईडी ने महादेव सट्टा व डीएमएफ घोटाला का जांच के बाद प्रतिवेदन भेजा। उस समय चारों मामले में तत्कालीन सरकार और एसीबी-ईओडब्लू ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। तब हाईकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट में यह मामला अभी विचाराधीन है।

     

    महादेव सट्टा में दुबई पुलिस ने मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल को नजरबंद किया है। ईडी इंटरपोल की मदद से उसे रायपुर लाने की तैयारी कर रही है। ईडी ने कोर्ट में इसके लिए अर्जी लगाई है। ईडी ने अरब पुलिस की कार्रवाई का दस्तावेज जमा किया है, जो अरबी भाषा में है। उसे अभी हिंदी व अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया जा रहा है। उसे पढऩे के बाद कोर्ट प्रमोटर को लाने का आदेश दे सकती है। इधर ईडी खुद डीएमएफ फंड की जांच कर रही है। इसमें दो दर्जन से ज्यादा पूछताछ और उनके ठिकानों में छापेमारी हो चुकी है। इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसमें भी ईडी गिरफ्तारी कर सकती है।

  • सहकारी बैंक में लूट की कोशिश करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, तलाश जारी

    दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सहकारी बैंक में लूट की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, अंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 25 जनवरी की रात बाइक में 5 नकाबपोश बदमाश जिला सहकारी बैंक की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। लेकिन अचानक कुछ ग्रामीणों को बैंक में किसी के घुसे होने की आशंका हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

    पुलिस तत्काल बैंक पहुंची, पुलिस को आता देख और ग्रामीणों की शोरगुल सुनकर आरोपी बैंक में रखे कम्प्यूटर का मॉनिटर लेकर फरार हो गए। आरोपियों के फरार होने के बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले के 5 आरोपियों में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं।

     पुलिस ने आरोपियों के पास से 4700 नगद, एक बाइक और लुटे गए मॉनिटर बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम साहिल राय उर्फ राहुल, अभिषेक राय, शेख अमित कुरैशी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस दो अन्य आरोपी, धर्मेंद्र और सलमान की तलाश कर रही है।