Sports News
  • कल से शुरू हो रहा वर्ल्ड कप का महामुकाबला, यहां जानें पूरी डिटेल्स

    World Cup 2023 : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा. चंद घंटों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो जाएगी. वनडे वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण होगा.  यह टूर्नामेंट देश के अलग-अलग शहरों के 10 स्टेडियम में खेला जाएगा.

    1. कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा?

    वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमें शामिल हैं.

    2. कितने मुकाबले खेले जाएंगे?

    पूरे वर्ल्ड कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. सबसे पहले राउंड रॉबिन मुकाबले होंगे. इस स्टेज में एक टीम बाकी सभी 9 टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी. जिन चार टीमों के पास सबसे ज्यादा अंक होंगे, वे टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. दो सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

    3. कब तक खेले जाएंगे मुकाबले?

     वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होंगे और 19 अक्टूबर को फाइनल होगा. यानी कुल 46 दिन तक यह टूर्नामेंट चलता रहेगा. सभी मुकाबलों के लिए दो समय निर्धारित हैं. दिन में होने वाले मुकाबले सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे और डे-नाइट मुकाबलों की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी.

    4. किन-किन वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच?

    भारत के 10 शहरों में मैच आयोजित किए जाएंगे. इनमें अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और धर्मशाला, शामिल हैं।

    5. कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट?

    वर्ल्ड कप 2023 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. वहीं मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं.

    6. क्या रिजर्व डे भी रखे गए हैं?

    दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. निर्धारित मैच की तारीख के अगले दिन रिजर्व डे रखे गए हैं.

    8.कहां खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले ?

    फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई और ईडन गार्डंस, कोलकाता में खेले जाएंगे.

    9. इसदिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?

    यह महामुकाबला 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे शुरू होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला आयोजित होगा.

  • रायपुर : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हर वर्ग की प्रतिभा निखर कर आ रही सामने

    राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज हो गया। रोमांच से भरपूर छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रची-बसी पारंपरिक खेलों की इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी एक-दूसरे से पूरी जोर आजमाईश करते हुए नजर आए। गरियाबंद जिले के बेद बाई, गोमती ध्रुव, मीरा कंवर और चम्पा कंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल परम्परागत खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। बचपन की यादे ताजा हो गई। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से चयनित होकर संभाग स्तर पर पहुंचे और अब राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए। मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां खिलाड़ियों को रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था की गई है।

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने आए बिलासपुर के विक्रम यादव, दुर्गेश साहू, लवकेश यादव, संजय कैवर्त ने बताया कि  छत्तीसगढ़ ने पारम्परिक खेल को बढ़ावा देकर सभी वर्ग के खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रहे हैं और इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। 40 वर्ष की अधिक उम्र की महिला एवं पुरूष भी खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए है।

     

    राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत नेताजी सुभाष स्टेडियम रायपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैै। जिला स्तर के पश्चात् संभाग स्तर से चयनित होकर खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिए है। इनमें प्रदेश के 360 खिलाड़ी और 12 कोच मैनेजर शामिल है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मैदान प्रभारी श्री चेतन कुमार श्रीवास ने बताया कि प्रतियोगिता को तीन आयु वर्ग में बांटा गया है। इनमें अंडर-18 बालक-बालिका, 18 से 40 वर्ष की महिला-पुरूष और 40 वर्ष से अधिक महिला-पुरूष के लिए कुल 30 खो-खो प्रतियोगिता रखी गई है। इनमें से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खिलाड़ी को अंतिम दिवस पुरस्कृत किया जाएगा।

       दर्शकों ने भी आज के खेल का पूरा आनंद लिया और खिलाड़ियों की भरपूर हौसला अफजाई की। 5 चरणों में अपनी खेल प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर खिलाड़ी 6 वें चरण राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रवेश किए हैं। 27 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी 5 संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रशासन ने इस खेल आयोजन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।

  • रायपुर : राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आगाज

    राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आज आगाज हो गया। रोमांच से भरपूर छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रची-बसी पारंपरिक खेलों की इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी एक-दूसरे से पूरी जोर आजमाईश करते हुए नजर आए। दर्शकों ने भी आज के खेल का पूरा आनंद लिया और खिलाड़ियों की भरपूर हौसला अफजाई की। 5 चरणों में अपनी खेल प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर खिलाड़ी 6 वें चरण राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रवेश किए हैं। 27 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी 5 संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रशासन ने इस खेल आयोजन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। आज के खेल में रायपुर संभाग का दबदबा रहा।
        राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पुरूष एवं महिला वर्ग दोनों को मिलाकर कुल 1901 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें पुरूष प्रतिभागियों की संख्या 955 एवं महिला प्रतिभागियों की संख्या 944 हैं। इन प्रतिभागियों में रायपुर संभाग से 188 पुरूष एवं 195 महिला खिलाड़ी, बिलासपुर संभाग से 192 पुरूष एवं 191 महिला खिलाड़ी, दुर्ग संभाग से 191 पुरूष एवं 188 महिला खिलाड़ी, बस्तर संभाग से 195 पुरूष एवं 190 महिला खिलाड़ी और सरगुजा संभाग से 189 पुरूष एवं 180 महिला खिलाड़ी 16 खेलों में अपना दमखम दिखा रहे हैं।
          राज्य स्तरीय छत्तीसढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता रायपुर के 4 खेल मैदानों में चल रहा है। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी (कांचा), रस्सीकूद एवं कबड्डी का आयोजन हो रहा है। इसी तरह संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर परिसर के खुला मैदान में संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, गिल्ली डंडा, पिट्ठुल एवं गेेड़ी दौड़, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं कुश्ती और नेताजी सुभाष स्टेडियम में खो-खो की स्पर्धाएं चल रही है। हैं। आज के खेलों में परिणाम इस प्रकार हैं। 

  • महासमुंद : राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24

    राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन रायपुर में दिनांक 25 से 27 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें सभी संभाग के विजेता खिलाड़ी शामिल होंगे। महासमुंद जिले से 13 खेलों में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडी रायपुर संभाग की दल से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि भंवरा में अभिषेक नेहरू, बिल्लस में साधुराम ध्रुव ने प्रथम स्थान एवं तुलसी राजपूत ने फुगड़ी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिले से खो- खो, कबड्डी, लंगड़ी दौड़, रस्साकसी, पिट्टूल, गिल्ली डंडा, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, लंबीकूद, कुश्ती, रस्सीकूद में शामिल हैं। खो खो 18 से कम महिला वर्ग में जान्हवी कैवर्त्य, उमा साहू, अंजना निषाद, जमुना कैवर्त्य, रानू कैवर्त्य, खुशबू कैवर्त्य, तनुजा राणा, गीताजंली, कुमुदनी, मनीषा राणा, गीता कैवर्त्य, किरण कैवर्त्य शामिल हैं, खो खो 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में हेमसागार कैवर्त्य, क्षीरसागर कैवर्त्य, रति राम, भागीरथी, दुखीश्याम, मदन राणा, गंगाधर, संजय, ताराचंद, दिलीप, लक्ष्मीधर, नंद किशोर शामिल हैं। कबड्डी 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में प्रीति सवर, डिगेश्वरी ध्रुव, अंजली ध्रुव, सीमा सवर, तामेश्वरी, ललिता सवर, धनेश्वरी ध्रुव, चांदनी सवर, रामेश्वरी ध्रुव, ऋतु सवर शामिल हैं। रस्साकसी 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में बिहारी लाल पटेल, गजेंद्र बरिहा, प्रमोद चौधरी, शिवकुमार चौधरी, चैन कुमार पटेल, मदन चौधरी, हरिराम पटेल, केशव कुमार पटेल, चंद्र कुमार चौधरी शामिल है। रस्साकसी 18 से 40 पुरुष वर्ग में घनश्याम पटेल, पुरषोत्तम पटेल, शिवकुमार ठाकुर, लकेश्वर ठाकुर, मोहन लाल पटेल, तिरीत पटेल, महेंद्र ठाकुर, हृदय लाल बरीहा, सेवक राम ठाकुर शामिल हैं।

       इसी प्रकार गिल्ली डंडा 18 वर्ष से कम पुरुष वर्ग में एवन बंजारे, मानव सेन, टाकेश साहू, तुषार निर्मलकर, पुष्कर साहू शामिल हैं, पिट्टूल 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में दिव्या साहू, लक्ष्मी निषाद, प्रमिला दीवान शामिल हैं, लंगड़ी दौड़ 18 वर्ष से कम पुरुष वर्ग में देवेंद्र नेताम, करण धृतलहरे शामिल हैं, लंगड़ी दौड़ 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में केशव राम, शशिभूषण शामिल हैं। बिल्लस 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में साधुराम ध्रुव, फुगड़ी 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में तुलसी, गेड़ी दौड़ 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में तिर्ती बारिहा, भंवरा 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग में अभिषेक नेहरू, लम्बी कूद 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में ज्योतिष साहू, रस्सीकूद 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में कुसुम चौधरी व कुश्ती 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में चंद्रकांत सेन 80 किलो से अधिक भार वर्ग में शामिल हैं।

  • टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, सीरीज पर 2-0 से बनाई बढ़त, अश्विन और जडेजा ने झटके तीन-तीन विकेट

    IND vs AUS 2nd ODI : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे बारिश से बाधित दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए थे. भारत के लिए श्रेयस अय्यर (105), शुभमन गिल (104) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 72) की शानदार पारी खेली.

    इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम के 9 ओवर के बाद बारिश आ गई और फिर ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 217 रन ही बना सकी. भारत के लिए गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा ने  तीन-तीन विकेट चटकाए.

  • ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस : भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का लिया निर्णय
    इंदौर। IND vs AUS, 2nd ODI, LIVE Updates : भारत और ऑस्ट्रेलिया आज इंदौर में आमने-सामने हैं. दोनों के बीच दूसरे वनडे खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना है। भारत अगर इस मैच को जीतता है तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया जीतेगा तो सीरीज लेवल होगी। दूसरा वनडे जीतने भारत टीम की मैदान में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जॉश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, मैथ्यू शॉर्ट, जॉश हेजलवुड, शॉन एबट, एडम जैम्पा, स्पेन्सर जॉन्सन भारत की प्लेइंग-11 भारत: ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशान किशन, आर. अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
  • World Cup 2023: भारत के ये 3 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे World Cup का एक भी मैच, रोहित शर्मा की बढ़ी परेशानी!
    World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 इस साल हमारी भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी, जो की बहुत बड़ा प्रेशर मुकाबला होने वाला है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि भारत के ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जिनकी बदकिस्मती के कारण वह वर्ल्ड कप का मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।यह तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको कप्तान रोहित शर्मा पूरे वर्ल्ड कप में मौका नहीं दे पाएंगे और इन्हें केवल बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है। World Cup 2023: जानिए कौन हैं वो 3 खिलाड़ी World Cup 2023: आप सभी के लिए बता दें कि भारत की यह तीन ऐसे बदकिस्मत खिलाड़ी हैं जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेलने दे पाएंगे। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा की भी मजबूरी है कि वह इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दे सकेंगे। बता दें कि यह 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको दर्शक देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि बहुत ही अच्छे खिलाड़ियों में इनका नाम शुमार है। World Cup 2023: सूर्यकुमार यादव World Cup 2023: सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।सूर्या की इसी विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए सिलेक्टर्स ने उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह दी है लेकिन श्रेयस अय्यर की टीम में मौजूदगी होने के कारण सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में मौका मिलना बहुत मुश्किल हो सकता है।भारत की बैटिंग लाइनअप बहुत ही मजबूत है। भारत के खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की जगह तो पक्की ही है।अब ऐसे में किसी और बल्लेबाज को टीम में मौका देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को एक बार जरूर सोचना पड़ेगा। वहीं दूसरे बदकिस्मत खिलाड़ी अक्षर पटेल हैं। World Cup 2023: अक्षर पटेल World Cup 2023: अक्षर पटेल टीम इंडिया की स्क्वाड में तो अपने अच्छी प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट हो गए लेकिन कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी के कारण उनकी टीम में जगह नहीं बन पाएगी। World Cup 2023: मोहम्मद शमी World Cup 2023: इस लिस्ट के तीसरे खिलाड़ी की बात करें तो वह है मोहम्मद शमी। अपनी तूफानी बॉलिंग के कारण मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 की इंडिया टीम का हिस्सा बने हैं।हालांकि, हाल ही में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के अच्छे प्रदर्शन के कारण मोहम्मद शमी की फाइनल 11 में जगह कहीं भी बनती नजर नहीं आ रही है। हालांकि, अगर किसी तेज गेंदबाज या फिर किसी बल्लेबाज को चोट का सामना करना पड़ा तो ऐसे में इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
  • रायगढ़ : कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने दिखाया दम-खम

    चक्रधर समारोह के अवसर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में 21 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 44 महिला पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिए। प्रतियोगिता में 45-50 किलोग्राम वजन में हरियाणा की मंजित-प्रथम रही। इसी तरह पंजाब की रविना-द्वितीय एवं ज्योति तृतीय तथा उत्तर प्रदेश की सिया तोमर चौथे स्थान पर रही। इसी तरह 50 से 56 किलो ग्राम में आर.एस.पी.बी.की अंकुश प्रथम, पंजाब की रजनी द्वितीय एवं उत्तर प्रदेश की दिव्या तोमर तृतीय एवं प्रियंका चतुर्थ रही। 56 से 52 किलो ग्राम में हरियाणा की रीना-प्रथम एवं हंशिका-द्वितीय, राजस्थान की ज्योति-तृतीय एवं उत्तरप्रदेश की सिया तोमर चौथे स्थान पर रही। इसी तरह 62-72 किलो ग्राम में पंजाब से सिमरन-प्रथम, मंजू-द्वितीय, मनीषा-तृतीय एवं हरियाणा की संजु चौथे स्थान पर रही।
    प्रतियोगिता के दौरान एक टीम के विजेता को पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण-पत्र, मोमेन्टो से सम्मानित किया गया। इसी तरह समस्त महिला प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, स्पोर्टस किट एवं नगद राशि भेंट किया गया। इस अवसर पर  दिनेश जायसवाल,  बलबीर शर्मा,  बालकृष्ण डनसेना, आदिवासी विकास से  बी.के.राजपूत,  विष्णु अग्रवाल,जी.आर.कर्ष सहित बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

  • रायपुर : प्रदेश वासियों को जल्द मिलेगी लॉन टेनिस एकेडमी की सुविधा

    रायपुर सहित पूरे प्रदेश वासियों को जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लॉन टेनिस एकेडमी की सुविधा मिलने लगेगी। जल्द ही मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के समीप बन रही इस एकेडमी को प्रदेश वासियों को समर्पित करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय लॉन टेनिस एकेडमी का काम अंतिम चरण पर है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज इस एकेडमी का निरीक्षण किया और छुटपुट बचे कामों को अगले तीन-चार दिनों में पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने बचे हुए कामों को पूरा करने के लिए मानव संसाधन बढ़ाने और गुणवत्ता से काम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बिजली और मास्क लाइटिंग का काम भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी सहित लोक निर्माण विभाग और खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
    गौरतलब है कि लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टेनिस एकेडमी से रायपुर शहर सहित छत्तीसगढ़ को नई पहचान मिलेगी। चार एकड़ भूमि पर बन रही इस एकेडमी में एक मुख्य सिंथेटिक टेनिस कोर्ट और पाँच प्रेक्टिस कोर्ट बनाये गये है। एक हज़ार दर्शक एक साथ बैठकर टेनिस के खिलाड़ियों के जौहर देख सकेंगे। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनी इस एकेडमी से रायपुर में भी लॉन टेनिस की अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए भी अवसर मिलेंगे।

  • बैडमिंटन कोर्ट एवं टेबल टेनिस युक्त मिनी इंडोर स्टेडियम का हुआ लोकार्पण वार्ड वासियों के साथ खिलाड़ी को मिला नया सौगात

    नगर निगम जोन क्रमांक 1 अंतर्गत बाल गंगा धर तिलक वार्ड 18 के तिलक नगर में बने बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस मिनी इंडोर स्टेडियम का महापौर ऐजाज ढेबर विधायक विकास उपाध्याय, एम आईसी सदस्य , योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ,वार्ड पार्षद   कुमार मेनन , ने किया इस अवसर पर वार्ड वासियों के साथ खिलाड़ी भी मौजूद रहे , इस अवसर पर कोर्ट में  विधायक विकास उपाध्याय ने महापौर ऐजाज ढेबर के साथ बैडमिंटन खेला

    बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम विधानसभा के तिलक नगर में एक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया ताकि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में तकलीफ न हो तथा वृहद् स्तर के प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सके। लगातार बैडमिंटन खिलाड़ियों की मांग आ रही थी कि प्रशिक्षण हेतु एक नये बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जाये, जिसको संज्ञान में लेते हुए विधायक विकास उपाध्याय द्वारा उक्त बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया। आज लोकार्पण समारोह में विधायक विकास उपाध्याय के साथ महापौर एजाज़ ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, डॉ. अन्नू राम साहू, श्रीनिवास राव, प्रवीण झा, राधाकृष्णा, विद्या विश्वकर्मा, सुधा सिन्हा, मंजू चौरसिया, बबीता मेश्राम, ईश्वर निषाद, प्रकाश महेश्वरी, मुकेश चौधरी, कुन्दन सिन्हा, विजय देवांगन, दीपक संतवानी, आकाश दीवान, विनय चावड़ा, योगराज, प्रदीप पिल्लई, सद्दाम अंसारी सहित काफी संख्या में आमजन भी सम्मिलित रहे।

  • क्रिकेट जगत में भूचाल! वर्ल्ड कप से पहले भारत को झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी पर लगा बैन
    Cricketer Ban: साल 2023 में भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारत को झटका लगा है। टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी पर बैन लग गया है। वर्ल्ड कप 2023 भारत के लिए बहुत बड़ी सौगात है। भारत ने अभी तक साल 2011 के बाद कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है। Cricketer Ban: हाल ही में भारतीय टीम का अच्छा परफॉर्मेंस देखते हुए भारतीय समर्थक बहुत ज्यादा खुश दिखाई दे रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले भारतीय टीम ने एशिया कप जीतकर दर्शकों का हौसला बहुत ज्यादा बुलंद कर दिया है। बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर 2023 से किया जाएगा। जिसका पहला मुकाबला अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा Cricketer Ban: भारत अपना वर्ल्ड कप का आगाज 8 अक्टूबर से करेगी, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला खेलेगी।हाल ही में इंग्लैंड से आई इस खबर को लेकर सभी भारतीय प्रेमी चिंतित हैं, क्योंकि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर ईसीबी और वर्ल्ड क्रिकेट संगठन एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है। Cricketer Ban: चेतेश्वर पुजारा फिलहाल ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब की कप्तानी संभाल रहे हैं। उन पर एक मैच का बैन लगा है। इतना ही नहीं, उनकी टीम ससेक्स को आचरण नियमों के घोर उल्लंघन के लिए 12 पेनल्टी अंक दिए गए हैं। Cricketer Ban: आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि चेतेश्वर बाजार पर बैन लगने के पीछे उनके टीम के दो खिलाड़ी जैक कार्सन और टॉम हेन्स का खेल-विरोधी आचरण है। ये घटना होव में ससेक्स बनाम लीसेस्टरशायर मैच के दौरान घटी। हालांकि, पुजारा ने ईसीबी के व्यावसायिक आचरण नियमों को नहीं तोड़ा। कार्सन और हैन्स के आचरण पर अंकुश लगाने में उनकी विफलता उनके निलंबन का कारण बन गई।ईसीबी ने बताया कि उनके व्यावसायिक आचरण के विनिमयों के नियम का उल्लंघन करने के कारण चेतेश्वर पुजारा को एक मैच से निलंबित करना पड़ा। ईसीबी ने ये बताया कि कप्तान के लिए एक अलग अपराध होगा जहां एक ही व्यक्ति ने उन सभी मैचों में टीम की कप्तानी की। अगले मैच में चेतेश्वर पुजारा को खेलने पर बैन कर दिया गया है। यह मैच चेतेश्वर पुजारा नहीं खेल पाएंगे और इसके साथ-साथ उनकी टीम के 12 अंकों की कटौती भी की जाएगी।
  • रायपुर : संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक: बालोद बना ओवरऑल चैम्पियन

    संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बालोद जिला ओवरऑल चैम्पियन बना। दुर्ग संभाग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई में आयोजित संभाग स्तरीय ओलम्पिक के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालोद जिले के खिलाडियों ने अपने उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन के ओवर आल चैम्पियन का खि़ताब अर्जित किया। बालोद के अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाडियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक 38 गोल्ड मैडल प्राप्त किए। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के अंतर्गत 0-18 वर्ष तक के आयु वर्ग के विभिन्न खेलों में पिठ्ठूल, संखली, गेडी दौड़, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद तथा कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग अंतर्गत खेले गए मैच में बालोद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
    इसी तरह खो-खो और रस्साकशी में द्वितीय स्थान तथा गिल्ली डंडा के अलावा कुश्ती प्रतियोगिता के अंतर्गत 51-60 किलोग्राम वर्ग, 61-70 किलोग्राम वर्ग, 71-80 किलोग्राम वर्ग एवं 80 किलोग्राम वर्ग के मैच में बालोद जिले को तृतीय स्थान मिला है। इसी तरह महिला वर्ग के अंतर्गत 0- से 18 वर्ष के आयु वर्ग के पिठ्ठूल, फुगड़ी, लम्बी कूद, रस्सी कूद तथा कुश्ती प्रतियोगिता के अंतर्गत 40-50 किलोग्राम, 61-70 किलोग्राम तथा 40 किलोग्राम वर्ग में बालोद को प्रथम स्थान तथा 51-60 किलोग्राम एवं 70 किलोग्राम वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा खो-खो और 100 मीटर दौड़ में बालोद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
    बालोद कलेक्टर  कुलदीप शर्मा ने जिले के प्रतिभागी खिलाडियों को पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में ओवरऑल चैम्पियन बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागी खिलाडियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।