Rajdhani
  • रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने आज शंकर नगर रायपुर में जनसंपर्क कर वोट की अपील की

    (छत्तीसगढ़)। रायपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय आज सुबह रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर में अपने चुनाव का प्रचार-प्रसार करने पहुँचे जहाँ सुबह के सैर पर निकले नागरिकों से उनकी शुरूआत हुई। विकास उपाध्याय ने वहाँ पर आमजनों से मिलकर कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की। वे लगातार क्षेत्र के आमजनों से मिलकर रायपुर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने लोगों का आशीर्वाद भी ले रहे हैं। आगामी दिनों रंगों का मुख्य त्यौहार ‘‘होली’’ सामने है ऐसे में विकास उपाध्याय से मिल रहे नागरिकों ने अपना स्नेह व प्यार सुखी होली के माध्यम से दिया। इसके बाद विकास उपाध्याय ने भी वरिष्ठजनों को रंग लगाकर उनसे आशीर्वाद के रूप में वोट करने की अपील की।

  • पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित

    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर इस बार प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं। मुख्य परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक और नाम के साथ ही वर्गवार और उपवर्गवार कटऑफ नंबर भी घोषित किए गए हैं। आयोग द्वारा जारी परिणाम में मुख्य परीक्षा हेतु कुल 3597 अभ्यर्थियों ने अर्हता प्राप्त की है।
    छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 17 सेवाओं हेतु कुल 242 पद विज्ञापित की गए थे। इसके लिए 1 लाख 58 हजार 211 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए थे। चयन प्रक्रिया के पहले चरण के रूप में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं द्वारा लंबे समय से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणामों के साथ वर्ग और उपवर्गवार कटऑफ अंक जारी किए जाने की मांग की जाती रही है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा युवा प्रतिभागियों की मांग के अनुरूप इस बार प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम साथ कट-ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं।
    प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम और वर्गवार तथा उपवर्गवार कटऑफ नंबर आदि की जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाईटhttps://www.psc.cg.gov.in/  पर लॉगिन किया जा सकता है।

     

  • CG PSC का रिजल्‍ट जारी: 242 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ था विज्ञापन...लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्‍ट

    रायपुर : छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) ने 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। 17 विभागों के 242 पदों के लिए 11 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।

    रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

    wersspe202321032024-1222437

  • अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट, बोले – जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे…

    रायपुर. शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा हैै कि जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे. तानाशाही चरम पर है. सनद रहे, अहंकार ईश्वर का भोजन है. हम सब तानाशाही के विरुद्ध एकजुट हैं.

    https://x.com/bhupeshbaghel/status/1770853417205809437?s=20

    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार पर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. इस गिरफ़्तारी के खिलाफ कल रायपुर में आप का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा. अंबेडकर चौक पर पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होंगे. प्रदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी आप कार्यकर्ता शामिल होंगे.

  • होली पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया वीडियो लांच

     रंगों के त्यौहार होली के उपलक्ष्य पर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो लांच किया। 

    उन्होंने लिखा कि पूरा होवत हे गारंटी हर बार, आगे-आगे खुशहाली के होली तिहार, जम्मो प्रदेशवासी ला होली के अब्बड़ अकन बधई अउ सुभकामना

    उक्त वीडियो में भाजपा शासन द्वारा चुनाव पूर्व अपने संकल्प पत्र मोदी की गारंटी में किये गए महत्वपूर्ण वादों को पूरा होने की बात बताई गई है।

    ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री साय द्वारा देश और प्रदेश के सांस्कृतिक पर्वों का विशेष संज्ञान लेते हुए उन्हें प्रोत्साहन देकर भव्यता के साथ उनका आयोजन किया जा रहा है।

  • राजधानी में आज AAP का बड़ा प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का करेंगे विरोध, अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ता होंगे शामिल

    रायपुर. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार पर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. इस गिरफ़्तारी के खिलाफ आज रायपुर में आप का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा. अंबेडकर चौक पर पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होंगे. प्रदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी आप कार्यकर्ता शामिल होंगे.

    वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा हैै कि जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे. तानाशाही चरम पर है. सनद रहे, अहंकार ईश्वर का भोजन है. हम सब तानाशाही के विरुद्ध एकजुट हैं.

  • 30 साल पुराने मामले में ऐन चुनाव के वक्त कांग्रेस का बैंक खाता जप्त करना अलोकतांत्रिक है

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार पर लोकतंत्र विरोधी षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिनायकवादी मोदी सरकार ने पहले कांग्रेस की चुनी हुई सरकारों को गिराया, डर और लालच से नेताओं की खरीद फरोख्त की और जो नेता नहीं झुके उनके ऊपर ईडी, आईटी और सीबीआई जैसे जांच एजेंसियों का अंकुश लगाया, उसके बाद अब जब देश में आम चुनाव हो रहे हैं, आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस पार्टी को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रही है। 30 साल पुराने आधारहीन मामले का बहाना करके ठीक चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को जप्त करना अलोकतांत्रिक है। तानाशाही मोदी सरकार धनबल और केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग से विपक्ष को डराने और लोकतंत्र को खत्म करने आमादा है।
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि मोदी सरकार लोकतंत्र विरोधी षड्यंत्र करके विपक्षी दलों के सीमित संसाधनों को भी छीनने का काम कर रही है। कांग्रेस की पिछली सरकारों ने 70 सालों से निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ लोकतंत्र की जो छवि बनाई थी, केंद्र की मोदी सरकार और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व उसके खिलाफ काम कर रही है। भाजपा ने विपक्षी दलों से साधन, संसाधन छीनकर एकाधिकार स्थापित करने का षड्यंत्र रचा है।
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस चुनावी बॉन्ड स्कैम को गैर कानूनी और असंवैधानिक करार दिया उसमें मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी की बदनीयती उजागर हुई है। जो तथ्य सामने आए हैं जो बेहद चिंताजनक है शर्मनाक है देश के जांच एजेंसियों ईडी, आईटी को हफ्ता वसूली गैंग के रूप में संचालित किया जाना, ब्लैकमेलिंग और रिश्वतखोरी के स्पष्ट प्रमाण के बावजूद बड़ी बेशर्मी से साजिश करके मुख्य विपक्षी दल का बैंक खाता फ्रीज कर देना निंदनीय है। डरी हुई मोदी सरकार कांग्रेस के बैंक खातों को जप्त करके यह चाहती है की पैसों के अभाव में बराबरी से चुनाव ना लड़ पाए और इसके लिए आयकर विभाग के माध्यम से बाधा उत्पन्न कर रही है। विगत 10 वर्षों के दौरान नोटबंदी हो या पीएम केयर फंड का मामला, भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार की गतिविधियां संदिग्ध रही है, लेकिन उस पर आयकर विभाग को कोई एतराज नहीं है।राजनीतिक दल पर आयकर की देयता नहीं है, भाजपा ने कभी कोई आयकर कर नहीं दिया है, लेकिन दुर्भावनापूर्वक 30 साल पुराने मामले के बहाने ऐन चुनाव के वक्त कांग्रेस को लक्ष्य करके बैंक खातों पर रोक लगाना लोकतांत्रिक है।

     
  • चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने राज्य जीएसटी आयुक्त  रजत बंसल जी को सौंपा ज्ञापन

    इज आॅफ डुईंग बिजनेस के तहत जीएसटी सरलीकरण एवं युक्तियुक्तकरण हेतु
     सुझाव दिए:- अमर पारवानी

    छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेंबर में इज आॅफ डुईंग बिजनेस के तहत जीएसटी सरलीकरण एवं युक्तियुक्तकरण के सम्बन्ध में बैठक रखी गई थी जहाँ व्यापारिक- औद्योगिक संगठनांे एवं पदाधिकारियों से प्राप्त सुझावों को लेकर प्रदेश चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने श्री रजत बंसल जी, राज्य जीएसटी आयुक्त से मुलाकात कर जीएसटी सरलीकरण हेतु सुझाव के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा ।
    चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी जी ने बताया कि आज प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के व्यापारियों में जीएसटी को लेकर आ रही कानूनी और तकनीकी परेशानियों के सम्बंध में तथा जीएसटी के सरलीकरण एवं युक्तियुक्त करण करने हेतु श्री रजत बंसल जी को ज्ञापन सौंपा।
    बैठक में व्यापारियों द्वारा प्राप्त जीएसटी से सम्बंधित परेशानियों एवं सुझावों को प्रमुख रूप से चेंबर ने सूचीबद्ध किया।

    प्रमुख सुझाव निम्नानुसार हैः-
    ऽ विक्रेता पर ही कार्यवाही की जानी चाहिए.
    ऽ त्डब् संबधित प्रावधान.
    ऽ इनपुट टैक्स क्रेडिट जीएसटीआर 2बी के आधार मान्य होने.
    ऽ जीएसटी प्रणाली में ब्याज की गणना के प्रावधान को बदलने बाबत.
    ऽ नियम 86 बी-त्मेजतपबजपवद व िप्ज्ब् जव 99ः.
    ऽ पूर्व माह का जीएसटीआर -3बी न जमा होने पर जीएसटीआर -1 जमा करने पर प्रतिबन्ध.
    ऽ नियम 21 जीएसटी पंजीकरण का निलंबन/निरस्तीकरण.
    ऽ ई-इनवॉइसिंग के 1 अक्टूबर 2022 से रु.10 करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यापारियों पर लागू किए गए प्रावधान वापस लेने बाबत.
    ऽ की ई-इनवाॅइसिंग स्थिति में खरीददार को इनपुट अनिवार्य रूप से मिलना चाहिए.
    ऽ ई-वे बिल की वैधता अवधि में 50 प्रतिशत की कटौती.
    ऽ माल के परिवहन एवं ई-वे बिल सम्बंधित समस्याएं.
    ऽ छुटे हुए इनपुट टैक्स क्रेडिट लेन एवं वार्षिक विवरण पत्र में संशोधन किए जाने हेतु अवसर प्रदान करने बाबत.
    ऽ जीएसटी वार्षिक विवरण के सम्बंध में सुझाव.
    ऽ ब्याज, पेनाल्टी एवं विलंब शुल्क से छुट प्रदान करने हेतु .
    ऽ जीएसटी का रजिस्टेªशन संरेडर करने बाबत.



    ऽ रिटर्न सम्बंधित अन्य समस्याएं.
    ऽ जीएसटी के प्रावधानों में सुधार हेतु अन्य सुझाव.
    ऽ व्यवसाय को राहत देने एवं इज आफ डुईंग हेतु सुझाव.
    ऽ जीएसटी की दर में कमी करने हेतु सुझाव.
    ऽ एक व्यवसाय एक कर.
    ऽ प्ळैज् आउटपुट के भुगतान के लिये ब्ळैज् और या ैळैज् इनपुट का उपयोग करने के लिये समान विकल्प दिया जाना चाहिये.
    ऽ आंशिक रूप से/बिना नकद भुगतान के फॉर्म जीएसटीआर 3बी जमा करने का विकल्प दिया जाना चाहिए.
    ऽ पंजीयन से सम्बंधित.

    बैठक में श्री रजत बंसल जी, राज्य जीएसटी आयुक्त ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि प्राप्त सुझावों को जीएसटी काउन्सिल के समक्ष रखा जायेगा।

    इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोेलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राम मंधान, सलाहकार सुरिन्दर सिंह, उपाध्यक्ष-कन्हैया गुप्ता, जय नानवानी, मंत्री-नीलेश मूंधड़ा शंकर बजाज, महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय जादवानी, स्कूटर पार्ट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैया महतो, रायपुर प्लाईवुड टेªडर्स एसोसियेशन से बाबु राम मोदी, विजय पटेल, विकास तिवारी, मार्बल मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश मूंधड़ा, कार एसेसरीज एसोसियेशन आॅफ रायपुर के अध्यक्ष हरमिंदर सिंह सलूजा, इलेक्ट्रिक मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष अजंत अग्रवाल, सचिव मितेश वाढेर, योगेश त्रिवेदी आदि प्रमुख उद्योग चेम्बर अध्यक्ष अश्विन गर्ग, नीरज अग्रवाल, राजकुमार राठी, विवेक अरोरा आदि रूप से उपस्थित रहे।
     

  • भाजपा के कार्यकर्ता भी मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज से असंतुष्ट

    प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर भरोसा नहीं है इसीलिए दूसरे दल के लोगों को शामिल करा रहे हैं. भाजपा को लोकसभा चुनाव में करारी हार दिख रही है, क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता भी मोदी सरकार से खुश नहीं हैं। मोदी सरकार की वादा खिलाफी जुमालाबाजी ड्रामेबाजी और मन की बात से हताश और परेशान है। भाजपा खुद को विश्व का सबसे बड़ा पार्टी होने का ढिंढोरा पीटती थी आज उनकी हालत पतली है. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता देख रहे हैं की कैसे दूसरे दल के लोग भाजपा में आते हैं राज्यसभा के सदस्य बन जाते हैं। लोकसभा विधानसभा की टिकट प्राप्त करते हैं केंद्र सरकार में मंत्री मुख्यमंत्री राज्यपाल बन जा रहे हैं और भाजपा के विचारधारा से वर्षों से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मुंह ताकते रहते हैं।

    प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता सोशल मीडिया में भाषणों में लाख मोदी सरकार के पक्ष में कसीदे पढ़े लेकिन सच्चाई भाजपा के कार्यकर्ता महसूस कर रहे हैं और देख भी रहे है कि मोदी सरकार बनने के बाद देश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है. अच्छे दिन का वादा पूरा नहीं हुआ है 15-15 लाख पर खाता में आएंगे, 2 करोड़ रोजगार मिलेगा, किसानो की आमदनी दोगुनी होगी। भ्रष्टाचार खत्म होगा जैसे वादा पूरा नहीं हुआ. खाद्य सामग्री पुस्तक कॉपी दवाइयां के रेट आसमान छू रहे।

     प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं के विरोध को तानाशाही तरीके से कुचल रही है भाजपा में कार्यकर्ताओं नेताओं की बात नहीं सुनी जाती है वहां डंडा राज चलता है. भाजपा आज कांग्रेस युक्त हो गई है।  

  • मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के विस्तार भवन में नवीन चिकित्सालय कक्ष एवं बच्चों के झूलाघर का उद्घाटन

    छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के विस्तार भवन में नवीन चिकित्सालय कक्ष एवं बच्चों के झूलाघर का उद्घाटन आज मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायमूर्तिगण उपस्थित रहे।

    उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा नियमित रूप से उच्च न्यायालय और जिला न्यायालयों के भौतिक निरीक्षण करते रहे हैं तथा न्यायिक कार्य-व्यवस्था में सुधार एवं अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु कार्य के बेहतर माहौल हेतु निरंतर प्रयासरत् रहे हैं। इसी कड़ी में आज उनके द्वारा नवीन चिकित्सालय कक्ष एवं बच्चों के झूलाघर का उद्घाटन किया गया।
    नवीन चिकित्सालय कक्ष में चिकित्सकों की पदस्थापना के साथ ही प्राथमिक उपचार एवं दवाओं की सम्पूर्ण सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    मुख्य न्यायाधीश द्वारा नवीन साज-सज्जा एवं सुविधाओं के साथ बच्चों के वातानुकूलित झूलाघर का उद्घाटन किया गया, जिसमें अलग-अलग आयुवर्ग के बच्चों के खेलने हेतु विभिन्न प्रकार के खिलौने रखे गये हैं। इसके साथ ही दीवारों पर बच्चों के लिए आकर्षक साज-सज्जा की गई है। पृथक से एक फीडिंग रूम तथा किचन स्थापित करते हुए बच्चों के लिए विभिन्न खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी है।

    विदित हो कि बहुत से अभिभावक पति-पत्नि दोनो ही उच्च न्यायालय में अधिकारी-कर्मचारी या अधिवक्ता के रूप में कार्यरत् हैं, ऐसी स्थिति में सर्व-सुविधायुक्त झूलाघर होने से वे अपने बच्चों के संबंध में बिना किसी चिंता के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते हैं।

    इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल और अन्य न्यायिक अधिकारीगण, ज्यूडिशियल एकेडमी के न्यायिक अधिकारीगण, रजिस्ट्री के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

  • CM साय आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर,डोंगरगांव में आयोजित “कार्यकर्ता सम्मेलन” में होंगे शामिल

    रायपुर । लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। देश में लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होंगे वहीं, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव पूरे होंगे। राज्य के कई इलाके नक्सलवाद से प्रभावित हैं जिस कारण से चुनाव आयोग ने तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव भी दो चरणों में कराए गए थे। बता दें कि राज्य में लोकसभा की 11 सीटें हैं।

    इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।  इस दौरान मुख्यमंत्री राजनांदगांव और डोंगरगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।  सीएम साय 11:30 बजे रायपुर से राजनांदगांव जिले के लिए रवाना होंगे. 12:10 में राजनांदगांव में “कार्यकर्ता सम्मेलन” में होंगे शामिल होंगे. 1:50 में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के डोंगरगांव में आयोजित “कार्यकर्ता सम्मेलन” में शिरकत करेंगे. 3:00 बजे कबीर मठ नादिया पहुंचेंगे. सीएम साय कबीर मठ में संत सम्मेलन में शामिल होंगे. उसके बाद शाम 5:15 बजे राजधानी रायपुर वापस लौटेंगे।

  • छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट आज राजीव भवन में कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक

    रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि इस सरकार की नीतियों ने अमीरों को और अमीर बना दिया है और मध्यम वर्ग जो गरीब था, उसे अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज 21 मार्च से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है ।

    लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने पायलट आज सुबह बिलासपुर से रायपुर पहुंचेंगे। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में आज कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी. वहीं बैठक के बाद 4 बजे सचिन पायलट प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

    भारत गठबंधन बहुत मजबूती से लड़ रहा हैृ-सचिन पायलट 

    भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अब चुनाव से ठीक पहले, भाजपा सरकार गैस सिलेंडर पर कुछ पैसे कम कर रही है और पेट्रोल और डीजल पर भी कुछ पैसे कम कर रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 9 साल तक गरीबों की जेब पर डाका डालने के बाद वोट लेते समय इस तरह की हरकत करेंगे, तो जनता समझ जाएगी। मेरा मानना है कि इस चुनाव में भारत गठबंधन बहुत मजबूती से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब कुछ दिन पहले मुंबई में थे। भारत के सभी नेता वहां मौजूद थे, इसलिए विपक्ष मजबूती से चुनाव लड़ रहा है, लेकिन अगर कांग्रेस को इस तरह निशाना बनाया जाता है