State News
  • स्थिति का लेंगे जायजा, कर्फ्यू पर निर्णय लिया जाएगा - गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

    गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री मोहम्मद अकबर कवर्धा जिले के दौरे पर गए।
     जाने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वहां की स्थिति की जायजा लेंगे घटनाक्रम के बाद से वहां के लोगों ने और पुलिस प्रशासन में शांति व्यवस्था कायम की है उसमें और कोई चूक तो नहीं है उसने और क्या बेहतर किया जा सकता है इसके साथ ही जो कर्फ्यू है उसको कब तक बढ़ाना है इसके संबंध में विशेष जांच करके निर्णय लिया जाएगा।

     


    बीजेपी नेताओं के कवर्धा दौरे को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि दौरा करना कोई बड़ी बात नहीं है उनका तो काम ही है आग भड़काना। हमें जाने में देरी नहीं हुई है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक लेकर के लगातार यहां से जानकारी ले रहे हैं। निगरानी पूरा रकेह रहे हैं।

    जाने के बाद ही व्यवस्था होता है ऐसी बात नहीं है बिना जाए भी व्यवस्था हो जाता है।

    इस मुद्दे को लेकर बीजेपी जगह जगह प्रदर्शन कर रही है। इसको लेकर गृह मंत्री ने कहा कि उनके पास असल में कोई काम बचा नहीं है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पौने तीन सालों में जो काम किया है उसको लेकर बीजेपी सरकार के विरोध बात करने की हिम्मत नहीं है।

  • महिला चेम्बर भिलाई इकाई द्वारा रास गरबा का आयोजन
    छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला चेम्बर की अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता वर्मा, महामंत्री श्रीमती पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा भट्ट ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई इकाई की महिला चेम्बर द्वारा माता रानी के चरणों मे रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है।
     
    महिला चेम्बर भिलाई द्वारा आयोजित यह रास गरबा सुपेला अनाज मंडी के पीछे गार्डन में नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारंभ है।
     
    प्रदेश महिला चेम्बर अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा के नेतृत्व में श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा ,आभा मिश्रा ,पल्लवी पटेल, प्रेरणा भट्ट,इला गुप्ता, सुनीला अग्रवाल, सविता गुप्ता ने रास गरबा में पहुँचकर भिलाई टीम का उत्साहवर्धन किया व अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
     
    भिलाई महिला चेम्बर द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
    महिला चेम्बर की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता वर्मा व महिला चेम्बर भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी पाणिग्रही के नेतृत्व में आयोजित इस रास गरबा में भिलाई महिला टीम के सभी सदस्य प्रतिदिन परिवार के साथ सामाजिक परिवेश में पारंपरिक वस्त्रों के साथ रास गरबा कर माता रानी की आराधना कर रहे हंै।
     
    महिला चेम्बर भिलाई अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी पाणिग्रही,कार्यकारी अध्यक्ष गीता वर्मा  के साथ सुमन कनोजे,सविता शर्मा,रश्मि वर्मा, सुनीता सोनी पूजा वर्मा ,शेखर मैम, उदिता दास ,पुष्पलता,  जया साह, विजयलक्ष्मी, राजेश्वरी राव, प्रतिमा, रंजना, ज्योति, फूलोमाधुरी टीना उर्वसी दास, दमयन्ती, फूलो वर्मा  व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
  • छत्तीसगढ़: कई दिनों से लापता था युवक, अब इस हालत में मिला, जिसे देख उड़े पुलिस के होश
    देवभोग। (Gariyaband) जिले की देवभोग पुलिस ने 16 दिन बाद गोहरापदर हाईस्कूल के पीछे एक खेत में लगे महुवा के पेड़ में फांसी के फंदे में झूलते एक युवक के शव को कब्जे में लिया है। पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। (Gariyaband) मामले में देवभोग थाना के सहायक उपनिरीक्षक खुमान लाल महिलांग ने बताया कि मृतक हरिशचन्द्र नेताम के पिता ने थाने आकर सूचना दिया था कि 25 सितंबर को उसका पुत्र बिना कुछ बताये घर से निकल गया था। वहीं परिजनों ने सोचा कि मृतक कही काम करने बाहर चला गया हैं। (Gariyaband) पखवाड़े भर बाद भी जब मृतक का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों की चिंता बढ़ गईं। इसके बाद परिजनों को पता चला कि हाईस्कूल के पीछे एक सड़ी हुई लाश पेड़ पर लटकी मिली हैं। परिजनों ने युवक के पहनावे के आधार पर मृतक की शिनाख्त कर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुँचे सहायक उपनिरीक्षक खुमान लाल महिलांग और प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि किसी तरह का सुसाइड नोट मौके से बरामद नहीं हुआ हैं, वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की पूरी तस्वीर साफ होने की बात भी पुलिस ने कही।
  • न्यायधानी में खुलेंगी धनवंतरी योजना के तहत सस्ती दवा दुकानें,20 अक्टूबर को सीएम भूपेश देंगे तोहफा
    गरीबों के लिए भूपेश सरकार ने हर बार बड़ा कदम उठाया है। अपनी योजनाओं के बूते सीएम भूपेश बघेल आज हर किसी के प्रिय नेता बन चुके हैं। सीएम ने महंगी दवाओं से छुटकारा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना लाई थी ।जिसका नाम बदलकर श्री धन्वंतरि योजना किया गया। जिसके तहत 250 तरह की जीवन रक्षक दवाईयां गरीबों को 65 फीसदी तक सस्ते दामों में उपलब्ध होंगी। न्यायधानी बिलासपुर समेत रतनपुर और तखतपुर में भी ऐसी दवा दुकानें खुलेंगी। बिलासपुर की इन दुकानों पर सभी आवश्यक दवाएं एमआरपी मूल्य से 65 प्रतिशत कम पर उपलब्ध होंगी। नगर निगम बिलासपुर में 4 और रतनपुर और तखतपुर में एक-एक दुकान खोली जाएगी। आपको ब ता दें कि कल कांग्रेस हाईकमान ने साफ संकेत दे दिया है कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना नहीं है। 20 अक्टूबर को राज्य के एक समारोह में एचसीएम द्वारा बिलासपुर में 2, रतनपुर और तखतपुर में 1 प्रत्येक यानी 4 धन्वंतरि दवा दुकान का उद्घाटन किया जाएगा।इन दुकानों में औषधि से जुड़े जनरल आइटम और सेनिटरी पेड वगैरह एमआरपी पर बेचने की अनुमति होगी। इनमें सर्दी-खांसी बुखार, डायबिटीज, एंटी फंगल, एंटी बायोटिक, एलर्जी, थायराइड से लेकर दिल की बीमारियों तक की करीब 251 किस्म की दवाएं सस्ती दरों पर मिलेंगी। यही नहीं 27 तरह के सर्जिकल आइटम जिनमें प्लास्टर, बेंडेज, केथेटर, सर्जिकल ग्लब्स, बीसीजी, हेपेटाइटिस के टीके भी शामिल रहेंगे। छग के सभी जिलों में, खुलेंगी मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान छग के सभी जिलों में, खुलेंगी मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान क्या है प्लान? सस्ती दवा दुकान योजना का जो खाका खींचा गया है, उसमें दवा दुकानदार को अनिवार्य रूप से 50 फीसदी सस्ते दाम में दवाएं और सर्जिकल आइटम मुहैया कराना होगा। इन दुकानों के लिए सर्जिकल के तौर पर जिन 27 आइटम की सूची जारी की गई है, उसमें बीपी चेकिंग मशीन, शुगर टेस्ट किट, हर तरह का काॅटन, प्रेग्नेंसी डायग्नोसिस किट, थर्मामीटर (डिजिटल और मरकरी), पेपर टेप, क्रैप बेंडेज, प्लेन कैथेटर, पीओपी बैंडेज, डिस्पोजेबल सीरिंज, आक्सीजमीटर, ग्लूकोज सलाइन और स्प्रिट साल्यूशन के अलावा वैक्सीन में बीसीजी, डीपीटी, हैपेटाइटिस-बी और मीजल्स के टीके उपलब्ध होंगे। यही नहीं, इन दुकानों में औषधि से जुड़े जनरल आइटम और सेनिटरी पेड वगैरह एमआरपी पर बेचने की अनुमति होगी। इसके अलावा प्रदेश के छोटे और बड़े नगरीय निकायों में भी इस स्कीम के तहत दुकानें शुरु की जाएंगी। इन दुकानों को निजी एजेंसी के अलाव स्वयंसेवी संस्थाएं और सामाजिक संगठन भी शुरू कर सकते हैं। इस हैसियत से उन्हें भी आवेदन कहना होगा और कांपीटिशन में आना होगा। दुकान खोलने की शर्त रही है कि हर सामग्री (ब्रांडेड को छोड़कर) का रेट बाजार से आधा (50 प्रतिशत) रखना होगा। वन विभाग की संजीवनी दवाएं 15 प्रतिशत छूट पर सस्ती दरों पर जेनरिक दवाएं उपलब्ध करवाने वाली इन दुकानों में वन विभाग की संजीवनी दवाएं भी बेचना अनिवार्य है। इन दवाओं पर आम लोगों को 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में शहरों में संचालित किए जा रहे मोबाइल अस्पतालों को भी दवाएं इन्हीं स्टोर से खरीदनी होगी। मोबाइल यूनिट में हर साल करीब 36 करोड़ रुपए की दवाओं की खपत होती है। इसके जरिए दोनों योजनाओं में एक समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि लोगों को निशुल्क इलाज के साथ सस्ती दवाएं मिल सकें।
  • भाजपा ने पूछा : जब मंत्री चौबे अपने संसाधनों और दम पर धान ख़रीदने का दंभ भर रहे हैं तो बघेल और मरकाम उसना चावल को लेकर केंद्र सरकार को क्यों कोस रहे ?
    भाजपा ने पूछा : जब मंत्री चौबे अपने संसाधनों और दम पर धान ख़रीदने का दंभ भर रहे हैं तो बघेल और मरकाम उसना चावल को लेकर केंद्र सरकार को क्यों कोस रहे हैं? 0 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने चेताया : प्रदेश सरकार बिना आनाकानी किए 01 नवंबर से सेंट्रल पूल में लिए जाने वाले चावल के अनुपात में 100 लाख मीटरिक टन धान ख़रीदने की ईमानदारी के साथ तैयारी करे रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेताओं द्वारा अब उसना चावल को लेकर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ किए जा रहे सियासी प्रलाप को कांग्रेस के दिमाग़ी दीवालिएपन का शर्मनाक प्रदर्शन बताया है। श्री साय ने कहा कि इस ख़रीफ़ सत्र में जब केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के कोटे में 61.65 लाख मीटरिक टन चावल लेने पर सहमत हुई है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम कांग्रेस नेता एक सुर में उसना चावल को लेकर रूदालियों की तरह प्रलाप करके केंद्र सरकार को किस बात के लिए कोस रहे हैं जबकि प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रवीन्द्र चौबे ने बहुत दंभ के साथ अपने संसाधनों और अपने दम पर धान ख़रीदने की बड़बोलापन दिखाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए अपने घोर किसान-विरोधी चरित्र से बाज आने और इधर-उधर की बातों में वक़्त जाया करने के बजाय 01 नवंबर से प्रदेश के किसानों का दाना-दाना धान ख़रीदने के वादे पर अमल की दिशा में ईमानदारी से काम करने को कहा। हर बात पर विरोध ही करने और केंद्र सरकार के हर निर्णयों में मीन-मेख निकालकर ‘शिकायती’-चरित्र दिखाते मुख्यमंत्री बघेल व कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम अब केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल पूल में लिए जाने वाले चावल के अनुपात में इस वर्ष 100 लाख मीटरिक टन धान ख़रीदने की तैयारी करे। श्री साय ने कहा कि जब प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मंत्री चौबे अपने दम पर धान ख़रीदने का दंभ दिखा रहे हैं और यही दंभ विधानसभा चुनाव के समय जनघोषणा पत्र जारी करते समय घोषणापत्र समिति के संयोजक के तौर पर टीएस सिंहदेव की बातों में झलका था तो अब यह प्रलाप किसलिए मचाया जा रहा है? श्री साय ने कहा कि केंद्र के हर निर्णय का सस्ती राजनीति के लिए विरोध करने की नियति के लिए अभिशप्त होती जा रही प्रदेश सरकार और कांग्रेस केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से प्रदेश को वंचित करके रखे हुए है वहीं भ्रष्टाचार करके केंद्र सरकार द्वारा ग़रीबों के लिए भेजे गए चावल में से 1500 करोड़ रुपए के चावल का घोटाला करके अपने राजनीतिक चरित्र का परिचय दिया है। श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार 01 नवंबर से धान ख़रीदी शुरू कर समय पर संग्रहण केंद्रों से धान के उठाव कर समय पर कस्टम मिलिंग का काम शुरू कराए और सेंट्रल पूल में समय पर चावल जमा करे और केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए समर्थन मूल्य का लाभ 2500 रुपए के अतिरिक्त दे।
  • मुख्यमंत्री ने पाटन में 7.22 करोड़ की लागत से निर्मित विभिन्न भवनों का किया लोकार्पण : नवनिर्मित भवनों में विश्राम भवन, जनपद पंचायत भवन, जनपद संसाधन केंद्र और अनुविभागीय कार्यालय भवन शामिल

    मुख्यमंत्री श्रीभूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के पाटन में 7 करोड़ 22 लाख रूपए से अधिक की लागत से नवनिर्मित विभिन्न भवनों का लोकार्पण किया। इन नवनिर्मित भवनों में पाटन विश्राम भवन (सर्किट हाउस), नवीन जनपद पंचायत भवन, जनपद संसाधन केंद्र और अनुविभागीय कार्यालय भवन शामिल है। इन भवनों में सर्किट हाउस 3 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बना है। वहीं एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से नवीन जनपद पंचायत भवन, एक करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से जनपद संसाधन केंद्र और लगभग 80 लाख रुपए की लागत से अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय भवन का निर्माण किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पाटन में  बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट आदि खेलों के लिए ओपन कोर्ट तथा मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया।    
     मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सर्किट हाऊस लोकार्पण के पश्चात् पूजा-अर्चना कर सर्किट हाऊस का अवलोकन किया। सर्किट हाउस प्रवेश करते हीे हॉल में छत्तीसगढ़ का राज्य गीत अरपा पैरी के धार से अंकित आकर्षक शिलालेख देखकर उन्होंने खुशी जताई और उसकी प्रशंसा की। प्रदेश के राज्य गीत को देख मन में गौरव की भावना आती है। उन्होंनेे कहा कि सर्किट हाउस सुंदर कलाकृतियांे से सजाया गया है, ऐसा हमारे परंपरागत घरों में होता रहा है।
    मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में बैठक कक्ष का भी निरीक्षण किया। सर्किट हाउस में छोटी बैठकों के लिए यह बैठक कक्ष बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस बैठक कक्ष के नामकरण के लिए उपस्थित लोगों से सुझाव आमंत्रित किए। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि हॉल का नाम बैठका होना चाहिए तो किसी ने कहा कि हाल का नाम कुरिया होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉल का चाहे जो भी नाम रखें, नामकरण में हमारी मिट्टी की झलक नजर आनी चाहिए।
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर नवनिर्मित जनपद पंचायत भवन का भी लोकार्पण किया। इस भवन की लागत एक करोड़ 30 लाख रुपये है। जनपद पंचायत के नए प्रशासनिक भवन के बनने से जनपद सदस्यों, अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठने की दिक्कत दूर होगी। साथ ही यहां हितग्राहियों की भी परेशानी नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पर कहा कि कार्यालयों में नागरिकों के लिए जितनी अधिक सुविधा बढ़ाई जाए, उतना ही प्रशासन की नजदीकी नागरिकों से होती है। हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि जो नागरिक सरकारी कार्यालयों में आए उनका काम जल्द से जल्द हो सके। साथ ही कार्यालयों में लोगों के लिए बैठने, पेयजल आदि के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनपद संसाधन केंद्र का लोकार्पण भी किया। जनपद संसाधन केंद्र एक करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से बना है।
    मुख्यमंत्री ने लगभग 80 लाख रुपए की लागत से बने अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि पाटन ब्लाक में नए प्रशासनिक कार्यालय बन जाने से अधिकारियों को सुविधा होगी। उन्होंने इस दौरान ओपन कोर्ट का भी उद्घाटन किया। ओपन कोर्ट के स्थापित हो जाने से बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट आदि खेलों के लिए युवाओं को काफी सुविधा मिलेगी तथा वे यहां निरंतर प्रैक्टिस कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पाटन में कुर्मी भवन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अब यह भवन सामाजिक जरूरतों के लिए अधिक उपयोगी हो सकेगा।

  • डॉ. डहरिया जी ने एक ही दिन पंद्रह गाँवों के दुर्गा माता पंडाल में पहुंचे जनसंपर्क के दौरान लोगों की समस्या का किया निदान

    नगरीय प्रशासन, श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग क्षेत्र के ग्राम अछोली, कुलीपोटा, भैसमुडी, परसवानी (पण्डा) देवरतिल्दा, सेजा, डूमहा, भंडारपुरी, भैसा, खोरसी, बनारसी, गुल्लू, चपरीद तथा रानीसागर का दौरा किया, जहां चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान किया एवं अन्य विभागों के लिए अधिकारियों को तत्काल दूरभाष के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिए।ज्ञात हो की मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया अपने क्षेत्रीय जनसम्पर्क के दौरान अचानक अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग के ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करते है, इससे लोगों में उत्साह देखने को मिला है एवं क्षेत्र के गाँवों में करोड़ो रुपयों का विकास कार्य होने से क्षेत्र की जनता में ख़ुशी का माहौल है। उन्होंने अपने दौरा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गाँव के दुर्गा पंडाल में जाकर माँ दुर्गा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा विभिन्न पंडालों, स्व-सहायता समूहों तथा नृत्य-कला समूहों, निराश्रितों एवं ज़रूरत मंद लोगों को  स्वेच्छानुदान मद से राशि स्वीकृत की।इस अवसर पर कोमल सिंह साहू, खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, मोहन साहू, यादराम साहू, के अतिरिक्त अनेक ग्रामवासियों की उपस्थिति रही ।

  • दशहरा पर आतिशबाजी के साथ रावण दहन नरहरदेव मैदान में

    कांकेर। दशहरा पर्व पर भव्य आतिशबाजी के साथ रावणदहन का आयोजन 15 अक्टूबर को शहर के नरहरदेव मैदान में होगा। रावण दहन के पहले राम रावण युद्घ प्रसंग की प्रस्तुती लोक कलाकारों द्वारा दी जाएगी। आयाेजन की तैयािरयां युद्घ स्तर पर चल रही है। रावण दहन कार्यक्रम शुक्रवार शाम 5 बजे शुरू होगा।

    आयोजन से जुड़े विधायक तथा संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, अपेक्स बैंक के पूर्व चेयरमैन महावीर सिंह राठौर ने बताया नरहरदेव मैदान में रावण दहन के साथ इस बार भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया जा रहा है। दशहरा पर इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ती है जिसके चलते मैदान में सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग की जा रही है। मैदान में लाईट आदि के प्रबंध किए जा रहे हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर गुरूवार 13 अक्टुबर को दोपहर 12 बजे नगर पालिका सभाकक्ष में नगर पालिका प्रतिनिधियों, गढ़िया महोत्सव आयोजन समिती, कांकेर चेंबर आफ कामर्स पदाधिकारियों, समाज प्रमुखों, मिडिया प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई है। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद कांकेर तथा गढ़िया महोत्सव आयोजन समिती द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है।

     
  • अंबिकापुर.. मां कुदरगढ़ी एलुमिनियम प्लांट को लेकर लामबंद हुए ग्रामीण, पिछले 2 वर्षों से कर रहे फैक्ट्री का विरोध, अब हाथों में डंडे लिए फैक्ट्री बंद कराने का कर रहे प्रदर्शन
    सरगुजा। (Ambikapur) जिले के सिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एलुमिनियम प्लांट को लेकर ग्रामीण फिर लामबंद हुए। वहीं लगातार ग्रामीण पिछले 2 वर्षों से फैक्ट्री का विरोध कर रहे हैं। लेकिन इनकी समस्या को सुनने अब तक मंत्री,विधायक सहित किसी नेताओं का समर्थन नही मिल रहा है। दरअसल (Ambikapur) सरगुजा जिले के रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एलुमिनियम प्लांट के विरोध बीते 2 वर्षों से ग्रामीण करते आ रहे है। ग्रामीणों का यह आरोप है कि फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत की प्रस्ताव बनाकर प्लांट फैक्ट्री की स्थापना की गई है। क्षेत्रीय विधायक सहित प्रदेश के मंत्री तक फैक्ट्री के विरोध को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा था। हाईकोर्ट ने फैक्ट्री को लेकर संचालन में रोक लगा दिया है। इसके बावजूद आज भी प्रशासन की मिलीभगत से धड़ल्ले से फैक्ट्री संचालक बेखौफ होकर फैक्ट्री की संचालन कर रहा है। सिलसिला के ग्रामीण हाथों में डंडे लिए अब फैक्ट्री बन्द कराने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक फैक्ट्री बन्द नहीं होती तब तक ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
  • Bilaspur: दशहरा पर्व में रावण पुतला दहन के लिए गाइडलाइन जारी, जानिए प्रशासन का आदेश
    बिलासपुर। (Bilaspur) कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा दशहरा पर्व में रावण पुतला दहन करने वाले आयोजकों की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार रावण पुतला दहन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार पुतला दहन खुले स्थान पर किया जाए। कार्यक्रम में समिति के मुख्य पदाधिकारी सहित स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे। पुतला दहन के दौरान आयोजक एक रजिस्टर संधारित करेंगे एवं पुतला दहन कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाईल नंबर दर्ज किया जाएगा ताकि उनमें से कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा सके। प्रत्येक समिति आयोजक समय पूर्व सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह जानकारी देंगे की कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम सीमित रूप से किया जाएगा। पुतला दहन में कही भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारा, पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी। आयोजन में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना एवं सैनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। रावण दहन स्थल से 100 मीटर के दायरे में आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग कराया जाए। किसी भी प्रकार की ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे, धुमाल, बैंड पार्टी बजाये जाने की अनुमति नहीं होगी। रावण पुतला दहन में किसी भी प्रकार के अतिरिक्त साज सज्जा, झांकी की अनुमति नहीं होगी। (Bilaspur) समिति द्वारा सैनेटाईजर, थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार पाए जाने पर अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाए जाने पर कार्यक्रम में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी आयोजक की होगी। आयेाजन के दौरान अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था करना अनिवार्य है। आयोजन के दौरान यातायात नियमों का पालन किया जाए। किसी प्रकार से यातायात बाधित न हो, यह भी सुनिश्चित करना होगा। (Bilaspur) पार्किंग की व्यवस्था स्वयं के द्वारा की जाएगी। आयोजन के दौरान नेशनल ग्रीन्स ट्रिब्यूनल एवं शासन के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के निर्धारित मानकों, कोलाहल अधिनियम, भारत सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर समिति आयोजक जिम्मेदार होंगे। कंटेनमेंट जोन में पुतला दहन की अनुमति नही होगी। यदि पुतला दहन कार्यक्रम के अनुमति के पश्चात् उपरोक्त क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित होता है तो तत्काल कार्यक्रम निरस्त माना जाएगा एवं कंटेनमेंट जोन के समस्त निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। आयेाजन के पूर्व स्थानीय थाना प्रभारी संबंधित जोन कार्यालयों को सूचित करना अनिवार्य होगा। आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन न किया जाए। पर्याप्त वालेंटियर रखा जाए एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान दे आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अवयव्स्था न हो। पर्याप्त वालेंटियर रखा जाए एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। यह आदेश राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अधीन होगा। उपरोक्त शर्ताें का उल्लंघन करने की दशा में इसकी समस्त जवाबदारी आयोजक की होगी तथा नियमानुसार दशात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी शर्ताें के अतिरिक्त भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रशासन तथा जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा समय समय पर जारी निर्देश एवं आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा तथा आदेश में निहित शर्ताें का उल्लंघन करने पर एपिडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकूल अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
  • Marwahi: घटिया निर्माण की खुली पोल, बह गया लाखों की लागत से बना स्टाप डैम, भष्ट्राचार की खुली पोल
    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। नदियों में पानी रोकने के लिए सरकार द्वारा स्टाप डेम का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन सरकार के मुहिम को वन विभाग चूना लगा रहा हैं। लाखों रुपए खर्च कर बनाया स्टाप डेम बरसात के पानी में बहा (Marwahi) दरअसल मरवाही वनमंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में लाखों के बने स्टॉपडेम बह गए। यहां भ्रष्टाचार की बानगी यह है कि लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए स्टॉप डेम बरसात का पानी नहीं झेल सका और 2 स्टाप डेम बह गये हैं। मरवाही के ग्राम पड़खुरी और पिपरिया गांव के नदी में अलग-अलग जगह में बनाया गया। यह दोनों स्टॉप डैम पहले से ही गुणवत्ताहीन बनाया गया था। जो बरसात का पानी नहीं झेल सका और बह गया। शुरुआत से घटिया क्वालिटी का बना था डेम (Marwahi) स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि स्टाप डेम शुरुआत से ही घटिया क्वालिटी का बनाया गया था जोकि बनने के बाद डेम में दरारे पड़ गई थी और पहली बरसात में ही उखड़ गया था जिसको कई बार रिपेयरिंग किया गया था। वनमंडल अधिकारी ने स्थानीय ग्रामीण लोगों पर लगाया क्षति का आरोप वनमंडल अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों के ऊपर आरोप मड़ते हुए कहा कि स्थानीय ग्रामीण लोगों के द्वारा डेम को क्षति पहुंचाने के कारण नुकसान हुआ है जिसकी सूचना फायर वाचर के द्वारा कई बार दी गई है। मामले में मरवाही वनपरिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम दिये जाने के आरोप लगाये जा रहे हैं जबकि इस बारे में उनसे प्रतिकिृया लेनी चाही गयी, तो उन्होने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
  • राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को कबीरधाम घटना के संबंध में लिखा पत्र निष्पक्ष कार्यवाही किये जाने पर दिया जोर
    राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को कबीरधाम घटना के संबंध में लिखा पत्र निष्पक्ष कार्यवाही किये जाने पर दिया जोर रायपुर, 11 अक्टूबर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कबीरधाम में घटित घटना के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा है। राज्यपाल ने पत्र में कहा है कि राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन, वरिष्ठ नागरिकों के प्रतिनिधिमंडलों ने मुझसे व्यक्तिगत रूप से भेंट कर जिला कबीरधाम में दिनांक 03 एवं 04 अक्टूबर 2021 को घटित घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए शीघ्र कार्यवाही कराने का अनुरोध किया है। उनके ज्ञापन में कहा गया है कि जिला कबीरधाम में धार्मिक परंपरा के अनुरूप एक युवक द्वारा नवरात्रि पर्व के पूर्व लौहारा चौक में झंडा लगाया जा रहा था, जिसे थानेदार द्वारा बुलाकर निकलवाया गया और दूसरे समुदाय के द्वारा विवाद किया गया, जिसकी वजह से वहां का माहौल खराब होकर अशांति फैल गई। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में तीन मांगे प्रस्तुत की हैं, - 01. कवर्धा घटना की न्यायिक जांच कराई जाए, 02. एक पक्ष के जेल निरूद्ध व्यक्तियों को निःशर्त रिहा किया जाए, 03. घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। कवर्धा में आमजनों एवं जन प्रतिनिधियों में आक्रोश है, जिसे निष्पक्ष कार्यवाही से शांत किया जाना आवश्यक है ताकि सम्पूर्ण प्रदेश में इस प्रकार की कार्यवाही, मिसाल बन सके और असामाजिक तत्व और कोई भी पक्ष किसी प्रकार से अशांति फैलाने की कोशिश न कर सके। राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि आपके ध्यान में उक्त तथ्य लाते हुए चाहूंगी कि इन ज्ञापनों एवं घटना पर संज्ञान लेकर समुचित कार्यवाही करें एवं वस्तुस्थिति से मुझे भी अवगत करावें।