National News
  • BIG BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 75 पुलिसकर्मियों का तबादला, SP ने जारी किया आदेश, देखे सूची…
    गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही: जिले में बड़े पैमाने में एक बार फिर पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है। जहां 75 पुलिसकर्मियों का एक साथ तबादला हुआ है। देर रात पुलिस अधाीक्षक त्रिलोक बंसल ने तबादला का आदेश जारी किया है।
  • BREAKING : राजधानी में भारी बारिश के चलते चार मंजिला इमारत गिरी, चार लोग गंंभीर रुप से घायल
    महाराष्ट्र: मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्थ हो गया है। बारिश की वजह से आए दिन हादसे हो रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि मंगलवार रात को एक चार मंजिला इमारत ढह गई। घटना में 5 लोग घायल हुए हैं। घायल लोगों केा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।बता दें कि यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से पूरे इलाके में रोड नाली में पानी का जल जमाव हो गया है। कही इमारत गिर रही तो कही बाढ़ आ रही है।
  • BIG BREAKING : बादल फटने से 4 लोगों की मौत, 40 लोग लपता, बचाव में जुटी सेना व पुलिस
    जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के होंजर डच्चन (अनंतनाल्लाह) गांव में बादल फटने (Cloud Burst) की घटना सामने आई है। यहां बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 लोग अभी भी लापता बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पांच से आठ घरों को और एक राशन डिपो को नुकसान हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF और जम्मू कश्मीर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन के मुताबिक डच्चन के ऐसे जगह पर यह घटना हुई है जहां सड़कें नहीं हैं। पुलिस और आर्मी की टीम मौके पर पहुंची है और हालात का जायजा ले रही है। किश्तवाड़ के डीएम अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आर्मी और पुलिस की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। बता दें कि जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जुलाई के अंत तक और बारिश की भविष्यवाणी के साथ, किश्तवाड़ में अधिकारियों ने जलाशयों और स्लाइड-प्रवण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। जिला प्रशासन ने कहा, “मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ने की उम्मीद है, जो नदियों, नालों, जल निकायों और स्लाइड-प्रवण क्षेत्रों के पास रहने वाले निवासियों के लिए खतरा पैदा कर सकता है उधर, हिमाचल प्रदेश में भी अचानक आई बाढ़ के चलते एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 9 लोग लापता हैं। राज्य आपदा प्रबंधन के डायरेक्टर सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि बादल फटने के चलते लाहौल-स्पिति जिले में अचानक आई बाढ़ से एक शख्स की मौत हो गई जबकि नौ लोग लापता हैं। चंबा जिले से भी एक शख्स के लापता होने की खबर है। लाहौल-स्पिति जिले के उदयपुर में मंगलवार की रात आठ बजे यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि मजदूरोंं के दो टेंट और एक प्राइवेट जेसीबी ड्राइवर इस बाढ़ में बह गए। जम्मू कश्मीर का एक मजदूर मोहम्मद अल्ताफ इस घटना में घायल हो गया जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। राज्य पुलिस और आईटीबीपी की टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गई लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने के चलते मंगलवार की रात सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। बुधवार की सुबह ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया।
  • BIG BREAKING : सड़कों पर बिछी लाशें, तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी जबरदस्त टक्कर, 18 लोगों की दर्दनाक मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल
    बारबंकी: उत्तर प्रदेश के बारबंकी में एक भीषण हादसा हो गया है। जहां एक ट्रक ने खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लाशे सड़को पर बिखर गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकी 25 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर है। मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर आधी रात को हुआ। बताया जार रहा है कि बस हरियाणा से बिहार जा रही थी। वहीं रास्ते में ही बस अचानक खराब हो गई। बस का एक्सल टूटने की वजह से यह थाना रामसनेहीघाट के ढाबे के पास खड़ी हुई थी। सभी मजदूर बस ठीक होने का इंतजार कर रहे थे। वहीं कुछ यात्री बस से उतरकार सड़क पर खड़े थे। वहीं पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है। दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी का बाराबंकी और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। ये सभी हरियाणा से बिहार जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, मारे गए मजदूर बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा और बाकी जगहों से थे।
  • एक्शन में सीएम पुष्कर धामी, भगवान बद्री विशाल के विषय में अपशब्द बोलने वाले मौलाना पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
    देहरादून। उत्तराखंड के भगवान बद्री विशाल मंदिर के समीप नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ तो मामले ने तुल पकड़ लिया और उत्तराखंड पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद इस मामले पर तनाव बढ़ने लगा। इस सब के एक बीच मौलाना का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। मौलाना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहनेवाला है। वह इस वीडियो में बद्रीनाथ धाम को मुस्लिम धर्म का पवित्र स्थल होने का दावा ठोंकता नजर आ रहा है। वीडियो पुराना है लेकिन अब इस बवाल के बीच इस वीडियो को जमकर शेयर किया गया। देवबंदी मौलाना अब्दुल लतीफ़ इस वीडियो में साफ कहते सुने जा सकते हैं कि बद्री विशाल जहां स्थापित हैं जो हिंदुओं का पवित्र धाम बद्रीनाथ है वह हिंदुओं का नहीं मुस्लिमों का पवित्र स्थल है। Pushkar Singh Dhami BJP सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग यूपी पुलिस और उत्तराखंड सरकार से देवबंदी मौलाना अब्दुल लतीफ़ की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे। वीडियो में मौलाना अब्दुल लतीफ़ कहता है, “असली बात तो ये है कि वो बद्रीनाथ नहीं, बदरुद्दीन शाह हैं। ये मुस्लिमों का धार्मिक स्थल है, इसीलिए इसे मुस्लिमों के हवाले कर दिया जाना चाहिए। ये बद्रीनाथ नहीं हैं। नाथ लगा देने से वो हिन्दू हो गए क्या? वो बदरुद्दीन शाह हैं। तारीख़ उठा कर देखिए। इतिहास का अध्ययन कीजिए, फिर बकवास कीजिए। मुस्लिमों को उनका धार्मिक स्थल चाहिए।”
  • Aaj ka Panchang 28 July 2021: सावन मास की पंचमी तिथि आज, शुभ पंचांग से जानिए भोलेनाथ की पूजा के शुभ मुहूर्त
    हिन्दू पंचांग के अनुसार जुलाई 28, 2021 दिन बुधवार को श्रावण माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है। आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर), आषाढ़। पंचमी तिथि देर रात 02 बजकर 48 मिनट तक उपरांत षष्ठी। नक्षत्र पूर्वभाद्रपदा सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक उपरांत उत्तरभाद्रपदा। अतिगण्ड योग रात 08 बजकर 18 मिनट तक, उसके बाद सुकर्मा योग। करण कौलव दोपहर 02 बजकर 32 मिनट तक, बाद तैतिल देर सुबह 02 बजकर 48 मिनट तक, बाद गर। चंद्रमा मीन राशि पर संचार करेगा। सूर्य और चंद्रमा का समय- सूर्योदय - 5:44 AM सूर्यास्त - 7:10 PM चन्द्रोदय - Jul 28 10:22 PM चन्द्रास्त - Jul 29 10:36 AM आज के शुभ मुहूर्त- ब्रह्म मुहूर्त- 03:48 ए एम से 04:31 ए एम तक। विजय मुहूर्त- 02:08 पी एम से 03:01 पी एम तक। गोधूलि मुहूर्त- 06:22 पी एम से 06:46 पी एम तक। निशिता मुहूर्त- 11:33 पी एम से 12:16 ए एम, जुलाई 29 तक। आज के अशुभ मुहूर्त- राहुकाल- 11:54 ए एम से 01:35 पी एम तक। यमगण्ड- 06:53 ए एम से 08:34 ए एम तक। गुलिक काल- 10:14 ए एम से 11:54 ए एम तक। विडाल योग- 10:45 ए एम से 05:14 ए एम, जुलाई 29 वर्ज्य- 08:52 पी एम से 10:33 पी एम तक। दुर्मुहूर्त - 11:28 ए एम से 12:21 पी एम तक। पंचक- पूरे दिन।
  • राशिफल 28 जुलाई 2021: इन 5 राशियों के लिए खुशियों भरा होगा बुधवार का दिन, जानें अन्य का हाल
    मेष राशि अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए दिन बढ़िया है। आपका अच्छा व्यक्तित्व समाज में अलग पहचान बनाने में मदद करेगा। आपको किसी सम्मानित व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। इस राशि के ठेकेदार के लिए धनलाभ देने वाला है। बदलते मौसम में सेहत का ख्याल रखें। छोटे उद्योग कर रहे लोगों को उम्मीद से ज्यादा फायदा होगा। पिता का सहयोग आपको करीयर में सही दिशा की ओर जाने में मदद करेगा। वृष राशि दिन खुशियों से भरा रहेगा। कई सालों से नही बिक रही जमीन आज अच्छे दामों में बिक जाएगी। थोड़ी मेहनत से किसी बड़े फायदे का योग बन रहा है। जीवनसाथी की मदद से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। जीवन में चल रही परेशानी जीवनसाथी की मदद से चुटकियों में समाप्त हो जाएंगी। आपको धन लाभ होने की संभावना है। माता बच्चों को कुछ अच्छा बना कर खिला सकती है। ज्यादा ऑयली खाने से बचें, सेहत अच्छी रहेगी। मिथुन राशि आप दोस्तों के साथ घुमाने का प्लान बनायेंगे। इस राशि के विवाहित पुरूष जीवनसाथी को साड़ी गिफ्ट करेंगे, जिससे आपके रिश्ते और मधुर होंगे। प्रॉपर्टी डीलर के लिए दिन फायदा देने वाला है। इससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को मान-सम्मान बढ़ेगा, लोग आपके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेंगे। लवमेट्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ा आर्डर मिलेगा। कर्क राशि पूरा दिन माता-पिता के साथ बीतेगा। पड़ोसी जिनसे पहले अनबन हुई थी वो सब भुलाकर दोस्ती का हांथ बढ़ाएंगे। आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। अच्छे स्वास्थ्य के लिए ताजे फलों का सेवन करना अच्छा रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए दिन अनुकूल रहेगा। एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार मिलेगा। अगर लोहे का कोई सामान खरीदना चाह रहे हैं तो खरीद लें। धार्मिक कार्य में मन लगाने से शांति मिलेगी। सिंह राशि आपका दिन शानदार रहेगा। कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आयेगी। साथ ही आप इसमें सफल भी होंगे। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। साथ ही दूसरे लोग आपके कामकाज से प्रभावित भी होंगे। आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। पारिवारिक जीवन में मधुरता के साथ विश्वास भी बढ़ेगा। किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी। सफलता आपके कदम चूमेगी। कन्या राशि आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। ऑफिस के काम में आप बिजी हो सकते हैं। सोसाइटी में किसी मुद्दे को लेकर आप अपनी बात दूसरों के सामने रख सकते हैं, जिसका प्रभाव कुछ लोगों पर साफ दिखेगा। आपका आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर हो सकता है। परिवार के कुछ मामलों को अनदेखा बिलकुल भी न करें। आपको अपने खर्चों पर कमी करने की कोशिश करना चाहिए। परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी। बच्चों का समय दादा-दादी के साथ बीतेगा। तुला राशि आपका दिन बेहतर रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ सकती है। किसी काम में आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। पुराने दोस्तों से मिलने का योग बन रहा है। परिवार से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। आपको पार्टनर के साथ यादगार पल बिताने का मौका मिलेगा। आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। करियर में और आगे बढ़ेंगे, साथ ही कई नयें अवसर आपको प्राप्त होंगे। शाम को बच्चे पिता के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बितायेंगें, जिससे उन्हें अच्छा लगेगा। वृश्चिक राशि आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों के करियर में दिन नया बदलाव आयेगा। जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स से जुड़े हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो उनको लाभ पहुंचाएगी। कारोबार में दोस्त या रिश्तेदार मददगार साबित होंगे। आपके सभी कष्टों का जल्द ही निवारण होगा। परिवारिक महौल खुशनुमा रहेगा। बाहर का खाने से बचें। धनु राशि आपका दिन सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आपको अपने सोच और व्यव्हार को संतुलित रखना चाहिए। किसी अजनबी पर ज्यादा भरोसा करने से आपको बचना चाहिए। जीवनसाथी पर विशवास बनाये रखें ,दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। आपको कोई बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए। आपको अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए, इससे आपको फायदा भी हो सकता है। शाम का समय दोस्तो या भाईयों के साथ बीतेगा। मकर राशि आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको कुछ काम में किसी अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलेगी। परिवार के साथ मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं। पैसों के लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। अगर आप समय का सदुपयोग करेंगे, तो आपको फायदा जरूर मिलेगा। किसी तरह की पुरानी बातों पर ध्यान देने से आपको बचना चाहिए। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगे। छात्रों का मनोबल बढेगा। कुंभ राशि आपका दिन अच्छा रहेगा। अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए आप कोई नई योजना बनायेंगे। घरेलू समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में आप सफल होगे। इस राशि के जो लोग नौकरी कर रहें है, उन्हें कोई अच्छी खबर मिल सकती है। दाम्पत्य जीवन में खुशियां बरकरार रहेगी। लवमेट्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है। माता के स्वास्थ का ज्यादा ध्यान रखें। मीन राशि आपका दिन शानदार रहेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। राशि के छात्रों को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर भी सामने आएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की प्राप्ति होगी। आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी। आपको पैसे कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे। आपको अपने कामकाज से जुड़े नए आइडियाज मिलेंगे। घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
  • रात को भोजन में पिता-पुत्र और भतीजे ने खाई मछली की सब्जी, सुबह होते ही तीनों ने तोड़ा दम, पुलिस ने जताई इसकी आंशका
    पटनाः शाम को घर में मछली पकाकर खाना एक ही परिवार के तीन लोगों को महंगा पड़ गया. रात को सब्जी में मछली खाने से एक ही परिवार को तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पिता-पुत्र और भतीजा शामिल है. इनकी पहचान सुभाष राय (35 वर्ष), उनका पुत्र बाला जी (18 वर्ष) और भतीजा बिराज (5 वर्ष) के रूप में की गई है. एक अन्य भतीजा मिथलेश कुमार (21 वर्ष) को गंभीर हालत में PMCH में इलाजरत है.जानकारी के अनुसार छपरा के दरियापुर के सदवारा गांव के रहने वाले सुभाष राय के घर पर रात के भोजन में मछली बनी थी. घर में किसी महिला के नहीं होने के कारण सुभाष राय ने खुद मछली बनाई थी. उन्होंने सरसों की जगह थाइमेट का इस्तेमाल किया था. रोजाना की तरह खाना खाने के बाद परिवार के लोग सोने चले गए, लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी. परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते तब तक दो की मौत हो गई. गंभीर रूप से बीमार सुभाष राय को आनन-फानन में PMCH ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार सुबह उनकी भी मौत हो गई. इस घटना के बाद मछली में जहर होने का शक जताया जा रहा है. तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
  • हैवानियत की हद: मां से मिलने के बहाने ले गया, सेक्स किया और फिर गला दबाकर ली पत्नी की जान
    नई दिल्ली। एक सनसनीखेज मामले सामने आया है। मां से मिलने के बहाने ले गया, फिर सेक्स करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि महिला ने पहले व्यक्ति पर बलात्कार का आरोप लगाया था। जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया था लेकिन फिर जब आरोपी ने महिला से शादी करने की बात कही तो महिला ने अपनी शिकायत वापस लेली और जेल से छूटने के बाद पिछले साल युवक ने महिला से शादी कर ली थी। लेकिन शादी के छह महीने बाद ही युवक ने गला घोंटकर महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को मां से मिलने बहाने से अपने साथ नैनीताल ले गया, वहां एक रास्ते में उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की और संबंध बनाने के बाद महिला की हत्या कर दी। क्या है पूरा मामला? पिछले साल जून में महिला ने शिकायत की थी कि राजेश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया था और राजेश को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। बाद में शादी की बात सामने आने पर महिला ने अपनी शिकायत वापस लेली थी। अक्टूबर में राजेश को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया था। दोनों ने दिसंबर में शादी कर ली थी। महिला के परिवार का आरोप है कि राजेश उसे प्रताड़ित करता था और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। इसी कारण महिला अपने परिवार के पास लौट आई थी, लेकिन राजेश ने मनाकर उसे वापस अपने साथ ले गया। वह 11 जून को अपनी मां को चेक करने के बहाने महिला को उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के अपने गांव ले गया। महिला के परिवार ने बताया कि तभी से उसका फोन बंद था
  • August में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट…
    Bank Holidays in August 2021: अगर आपका बैंक का जरूरी काम अटका है तो तुरंत ही निपटा लें, क्योंकि अगले महीने अगस्त में आधा महीना बैंक बंद रहेंगे. हालांकि देश भर के सभी बैंक 15 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि RBI की ओर से जो छुट्टियों को लिस्ट दी गई है, उसमें कुछ क्षेत्रीय छुट्टिया हैं. यानी उस दिन सिर्फ कुछ राज्यों में ही बैंक्स बंद रहेंगे, जबकि बाकी जगह खुले रहेंगे. अगस्त के महीने में कुछ जगहों पर लगातार तीन दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा. 7 दिन रविवार और शनिवार की छुट्टियां 1 अगस्त 2021 को रविवार है, यानी अगस्त महीने की शुरुआत ही बैंकों की छुट्टी के साथ हो रही है, इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. महीने की पहली तारीख को कई ट्रांजैक्शन ड्यू रहते हैं. इसलिए आपका कोई बैंक का काम पेंडिंग हो तो पहले ही निपटा लें. इसके बाद रविवार की छुट्टियां 8 अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्‍त को पड़ेंगी. अब बारी दूसरे और चौथे शनिवार की, 14 अगस्त और 28 अगस्‍त को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ेगा. इस दिन भी बैंकों का अवकाश होगा. यानी रविवार की 5 छुट्टियां और शनिवार की 2 छुट्टियां मिलाकर 7 छुट्टियां तो सिर्फ रविवार और शनिवार की हो गईं. अगस्त में कब-कब और कहां बैंक रहेंगे बंद इसके बाद इंफाल में 13 अगस्त को पैट्रियट डे पर बैंक बंद रहेंगे. पारसी नववर्ष पर 16 अगस्‍त को बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों में छुट्टी रहेगी. 19 अगस्त को मुहर्रम की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. ओणम की वजह से 20 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्‍नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. 21 अगस्त को थिरुवोणम और 23 अगस्‍त को श्री नारायणा गुरु जयंती के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश होगा. 30 अगस्त को कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्‍नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. हैदराबाद में कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 31 अगस्त को मनाई जाएगी. अगस्त 2021 में बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट 1 अगस्त- रविवार 8 अगस्त- रविवार 13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद 14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार 15 अगस्त- रविवार 16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद 19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद 20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद 21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद 22 अगस्त- रविवार 23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद 28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार 29 अगस्त- रविवार 30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद 31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद
  • महिला का पड़ोसी से था अवैध संबंध, पता चलने पर पति ने की पिटाई तो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सुला दी मौत की नींद, ऐसे हुआ खुलासा
    पटना : मसौढ़ी अनुमंडल के कश्मीर गंज मोहल्ले में एक महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पत्नी ने खुद थाना पहुंचकर पुलिस को अपने पति की हत्या के बारे में बताया। पहले तो महिला ने पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मामला खुल गया। पुलिस के अनुसार, अजय गिरी की पत्नी रेखा ने ही अपने बॉयफ्रेंड नौशाद के साथ मिलकर अजय की हत्या की है। इस मामले में रेखा और नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों के अनुसार, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कश्मीर गंज निवासी रेखा कुमारी की शादी 22 वर्ष पहले अजय गिरी से हुई थी। अजय गिरी मेहनत मजदूरी कर अपने और अपने 2 बच्चों का भरण पोषण करता था। इसी बीच एक साल पहले रेखा की मुलाकात कश्मीर गंज के छोटू उर्फ नौशाद से हुई। नौशाद मसौढ़ी में ई-रिक्शा चलाता था। रेखा और नौशाद से मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे और दोनों के बीच अवैध संबंध बनता चला गया।एक महीना पहले नौशाद ने रेखा को भागकर दानापुर में कोट मैरिज कर ली। रेखा की इस हरकत को अजय गिरी बर्दाश्त नहीं कर सका और बार-बार रेखा को नौशाद से अलग रहने की हिदायत देते रहा। रविवार देर रात भी इसी बात को लेकर अजय की रेखा के साथ अनबन हुई। देखते ही देखते अजय रेखा को पीटने लगा। यह बात नौशाद और रेखा को नागवार गुजरी। इसके बाद रविवार देर रात दोनों ने मिलकर अजय की हत्या कर दी।
  • Vijay Mallya: लंदन की अदालत से विजय माल्या को लगा तगड़ा झटका, हुआ दिवालिया घोषित, बैंकों ने जीता केस
    नई दिल्ली। भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या को लेकर भारतीय बैंकों के हक में लंदन की अदालत से बड़ा फैसला आया है। लंदन हाईकोर्ट ने भारतीय बैंकों के हक में फैसला देते हुए विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है। ऐसे में विजय माल्या से भारतीय बैंकों की पैसे की वसूली के लिए रास्ता साफ हो गया है। भारतीय बैंकों के कंसोर्टियम के लिए लंदन की हाईकोर्ट में ये बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। pm vijay mallya लंदन हाईकोर्ट की तरफ से विजय माल्या को दिवालिया घोषित किए जाने के बाद अब निष्क्रिय किंगफिशर एयरलाइंस को दिए कर्ज की वसूली के लिए भारतीय बैंकों की वसूली का रास्ता साफ हो गया है।