National News
  • ओबीसी आरक्षण पर विपक्ष का प्रदर्शन, सीएम शिवराज ने दिया यह जवाब
    भोपाल। मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग के आरक्षण को लेकर विपक्षी विधायकों ने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के पास एप्रेन पहनकर प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि कहा कि जवाब पूर्व सीएम कमल नाथ को देना चाहिए। ओबीसी आरक्षण पर लगी याचिका के समय उन्होंने क्या किया। सीएम ने कहा, कमल नाथ ओबीसी आरक्षण केस को लेकर एडवोकेट जनरल को कोर्ट में खड़ा करते, देश के बड़े वकीलों को इसके लिए बुलाते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और केस में स्टे हो गया। स्टे के बाद इनके एडवोकेट जनरल ने इसको एमपी पीएससी में भी लागू करने का कह दिया था। यह उनकी सरकार का काम है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमल नाथ ने पिछड़े वर्ग की पीठ पर छुरा घोपा है। सीएम शिवराज ने कहा कि कमल नाथ जवाब दें कि 8 मार्च 2019 को 14 से 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का तत्कालीन सरकार ने कहा। इस पर 10 मार्च 2019 को याचिका लगी, 19 मार्च को स्टे आ गया। 10 से 19 मार्च तक तत्कालीन सरकार ने अपना एडवोकेट जनरल तक कोर्ट में खड़ा तक नहीं किया। तत्कालीन सरकार ने अपने शासन के दौरान ओबीसी आरक्षण को लेकर कोई प्रयास तक नहीं किया। मध्य प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सरकार प्रथम अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है। बजट में कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा सहित अन्य विभागों को अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में जहरीली शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी अधिनियम में संशोधन और अवैध कालोनियों और निर्माण को वैध करने के लिए नगर पालिका विधि संशोधन विधेयक सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे। विधानसभा में सोमवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र में प्रस्तुत होने वाले संशोधन विधेयकों पर चर्चा कराने के लिए समय निर्धारित किया गया। सरकार की ओर से आज सभी संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने जा रहे हैं।
  • Covid-19 in India: कोरोना के मामलों में बड़ी राहत, 147 दिनों में सबसे कम नए मामले, एक्टिव केस 4 लाख से नीचे
    नई दिल्ली। मंगलवार को भारत के कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। देश में आज 147 दिनों में कोरोनावायरस के सबसे कम 28,204 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 28,204 नए केस सामने आए हैं। इस आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,19,98,158 हो गई। वहीं एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 373 दर्ज की गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 41,511 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 3,11,80,968 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,88,508 है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोनावायरस के लिए 15,11,313 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,32,78,545 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 54,91,647 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 51,45,00,268 हुआ।
  • Jantar Mantar: भड़काऊ भाषण मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, अश्विनी उपाध्याय समेत 6 हिरासत में लिए गए
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जंतर-मंतर पर विवादित नारेबाजी और भड़काऊ भाषण देने के मामले दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक और भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय समेत 6 को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इससे पहले भड़काऊ भाषण देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज किया। आपको बता दें कि जंतर-मंतर पर भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) की वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आरोप है कि इस दौरान कार्यक्रम में विवादित नारेबाजी और भड़काऊ भाषण दिए गए थे। बता दें कि AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। इसी शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए अश्विनी उपाध्याय, विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह, दीपक को हिरासत में लिया है।वहीं दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने अधिकारियों को मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है। बता दें क सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ लोग नारेबाजी कर एक धर्म विशेष के बारे में अपशब्द टिप्पणी करते नजर आ रहे थे।
  • August 10, 2021: जंतर-मंतर पर साम्प्रदायिक नारेबाजी के आरोप में अश्विनी उपाध्याय समेत 5 हिरासत में
    राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी करने का विवाद गहरा गया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय और पांच अन्य को नारेबाजी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि सभी छह को जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। मामले में पिंकी चौधरी की तलाश की जा रही है। यहां हुई मुस्लिम विरोधी नारेबाजी के खिलाफ अल्पसंख्यक आयोग ने भी आपत्ति दर्ज करवाई है। पुलिस ने जिन आरोपियों की तलाश की है, उनके नाम हैं - उत्तम मलिक, दीपक सिंह, पिंकी भैया और विनीत उर्फ क्रांति। पिंकी पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला कर चुका है।चार हजार करोड़ के आइटीसी धोखाधड़ी का पता चला: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) धोखाधड़ी का पता चला है। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2020-21 में केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने 31,233 करोड़ रुपये से जुड़े आइटीसी धोखाधड़ी के 7,268 मामलों का पता लगाया गया था। इस दौरान 94 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और 2,231.64 करोड़ रुपये की वसूली की गई थी।सावरेन गोल्ड बांड स्कीम से जुटाए 31,290 करोड़: वर्ष 2015 में सावरेन गोल्ड बांड (एसजीबी) योजना लाए जाने के बाद से अब तक सरकार ने 31,290 करोड़ रुपये जुटाए हैं। लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्तीय वैकल्पिक संपत्ति विकसित करने के उद्देश्य से और सोना खरीदकर अपने पास रखने के एक विकल्प के तौर पर यह योजना लाई गई थी। इस स्कीम की विशेषताओं के बारे में उन्होंने कहा कि ये बांड भारतीय रुपये के भुगतान पर जारी किए जाते हैं और सरकारी की ओर से आरबीआइ द्वारा जारी किए जाते हैं एवं इनकी सावरेन गारंटी होती है।
  • आज पेश हो सकता है ओबीसी आरक्षण बिल, BJP ने जारी किया व्हिप
    नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्यसभा में अपनी पार्टी के सांसदों के लिए सोमवार को तीन लाइन का एक व्हिप जारी किया है। व्हिप में पार्टी के सांसदों से 10 और 11 अगस्त को सदन में मौजूद रहने को कहा गया है। वहीं, बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों से आज सदन में उपस्थित रहने की अपील की है। दरअसल, बीजेपी की ओर से यह व्हिप ओबीसी आरक्षण बिल को लेकर जारी किया गया है। सरकार ने सोमवार को इस बिल को लोकसभा में पेश कर दिया। लोकसभा से हरी झंडी मिलते ही इसे राज्यसभा में पेश किया जा सकता है। इस बिल को विपक्ष का भी समर्थन मिल चुका है। निचले सदन में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित संविधान 127वां संशोधन विधेयक 2021 पेश किया। इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज सभी विपक्षी दलों ने बैठक की और निर्णय लिया कि उक्त विधेयक पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण से संबंधित इस विधेयक को पारित कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम विपक्ष की जिम्मेदारी समझते हैं। सभी विपक्षी दलों ने फैसला किया कि इस पर चर्चा कराके पारित कराया जाना चाहिए। इस विधेयक के साथ देश के पिछड़े वर्ग का संबंध है। खड़गे बोले- विधेयक को हमारा समर्थन कांग्रेस समेत 15 प्रमुख विपक्षी दलों ने संसद के मानसून सत्र के आखिर पड़ाव पर पहुंचने के साथ ही सोमवार को बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की और यह फैसला किया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित संशोधन विधेयक पर चर्चा में वे भाग लेंगे और इसे पारित कराने में पूरा समर्थन देंगे। राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, इस संशोधन विधेयक का हम सभी समर्थन करेंगे। हमारी मांग है कि इस विधेयक को पेश किया जाए और उसी वक्त चर्चा कर उसे पारित किया जाए। उन्होंने कहा, दूसरे मुद्दे अपनी जगह हैं, लेकिन यह मुद्दा देशहित में है क्योंकि यह आधी से ज्यादा आबादी से जुड़ा है। हम इसका पूरा समर्थन करेंगे।
  • कोरोना की टेस्टिंग कम न करें
    भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना की टेस्टिंग कम न की जाए। हमें हर हालत में कोरोना की तीसरी लहर प्रदेश में आने से रोकना है। साथ ही मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि सावधानियाँ अनिवार्य रूप से बरती जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या का वैक्सीनेशन जल्दी से जल्दी किया जाना है। पहले डोज़ के बाद दूसरा डोज़ जरूर लगवाएँ। दूसरे डोज़ के बाद ही कोरोना संक्रमण से पूरी सुरक्षा मिलेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्य को दोबारा गति दी जाए, बारिश के कारण व्यवधान हुआ था। वैक्सीनेशन के लिए पुन: महाअभियान भी चलाया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने आज मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे। कोरोना के 10 नए प्रकरण प्रदेश में कोरोना के नए 10 प्रकरण आए हैं। एक्टिव प्रकरणों की संख्या 149 है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी 0.02% तथा आज की पॉजिटिविटी 0.01% है। नए साप्ताहिक प्रकरण 108 आए हैं, जबकि इसके पहले के सप्ताह में 106 और उसके पहले के सप्ताह में 86 नए प्रकरण आए थे। कोरोना टेस्टिंग बढ़ाएं मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 70 हजार कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। अशोकनगर, श्योपुर, कटनी, राजगढ़, खरगोन, ग्वालियर, विदिशा, दतिया, रतलाम तथा बालाघाट जिलों में कोरोना टेस्टिंग कम है, इन जिलों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए। दमोह, डिंडोरी, अलीराजपुर, इंदौर और देवास जिलों में लक्ष्य से अधिक टेस्टिंग किए जाने पर मुख्यमंत्री चौहान ने बधाई दी। पहला डोज़ 53% व दूसरा डोज 10% को लगा वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश की पात्र जनसंख्या के 53% व्यक्तियों को कोरोना वेक्सीन का पहला डोज़ एवं 10% जनसंख्या को दूसरा डोज़ लगा दिया गया है। अभी तक कुल 2 करोड़ 93 लाख को पहला डोज़ और 57 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा चुका है।
  • चारा घोटाले में लालू प्रसाद ने चला नया दांव, फिजिकल कोर्ट शुरू होने तक सुनवाई स्थगित करने की लगाई गुहार
    रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की ओर से बहस पूरी हो गयी है। अब बचाव पक्ष की ओर से बहस होनी है। बचाव पक्ष की बहस पूरी होते ही मामला फैसले पर चला जाएगा। अगर फैसला लालू के खिलाफ गया तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। ऐसे में लालू की तरफ से नया दांव चला गया है। डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ 35 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में लालू की तरफ से फिजिकल मोड पर बहस शुरू करने को कहा जा रहा है। तब तक मामले को स्थगित करने की गुहार लगाई गई है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47ए/96 में मुकदमे का सामना कर रहे लालू समेत 78 आरोपियों की ओर से उनके पैरवीकार अधिवक्ताओं ने अर्जी डाली। अर्जी डालने वालों में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, पशुपालन विभाग के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक डॉ. केएन झा, सहायक निदेशक डॉ. केएम प्रसाद एवं अन्य के अर्जी शामिल हैं। सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि बचाव पक्ष ने अर्जी डालते हुए कहा कि फिजिकल कोर्ट प्रारंभ होने पर बहस शुरू करेंगे। तब तक मामले की सुनवाई को स्थगित किया जाए। वर्चुअल कोर्ट में बहस शुरू करने में परेशानी होगी। अदालत ने बचाव पक्ष के आवेदन पर अभियोजन को जवाब दायर करने का निर्देश दिया। साथ ही मामले की अगली सुनवाई की तारीख 11 अगस्त निर्धारित की गयी। बता दें कि सात अगस्त को अभियोजन पक्ष की जारी बहस पूरी होने के बाद अब मामले में बचाव पक्ष को बहस शुरू करनी है।
  • दिल दहला देने वाली घटना: संतान की चाह में चढ़ा ​दी दोस्त के बच्ची की बलि, ओझा ने दी थी ये सलाह, जानकर कांप उठेगी रुह

    मुंगेर: बिहार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपने दोस्ती की 8 साल की बेटी की बलि चढ़ा दिया। दरअसल आरोपी की पत्नी को गर्भ नहीं ठहर रहा था, जिसके बाद आरोपी ने एक तांत्रिक से संपर्क किया, ओझा ने गर्भ की रक्षा के लिए कुंवारी लड़की के खून और आंख से बनी ताबीज पहनने की सलाह दी थी। इसी के चलते युवक ने अपने ही दोस्त की बेटी की बलि चढ़ा दी। हत्या के मामले में पुलिस ने ओझा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना बिहार के मुंगेर जिले का 5 अगस्त का है। मुंगेर पुलिस को इलाके के एक ईंट भट्ठा के पास मासूम की लाश मिली थी। जिसके बाद ​परिजनों ने रेप की आशंका जताई थी। लेकिन पीएम रिपोर्ट में मासूम का रेप नहीं हुआ था। तभी पुलिस ने इस मामले को अलग तरह से जांच की।जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इलाके के दिलीप नाम के शख्स की पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा है और वह बच्चे की चाहत में लगातार बाबाओं के चक्कर काट रहा है। दिलीप परवेज आलम नाम एक ओझा बाबा के चक्कर में पड़ गया था। परवेज ने दिलीप को नसीहत दी कि मछली और मुर्गे की बलि दो, जिससे तुम्हारी पत्नी को गर्भ ठहर जाएगा। मछली और मुर्गे की बलि देने के बाद पत्नी प्रेग्नेंट हो गई। इसके बाद परवेज ने बताया कि गर्भ की रक्षा के लिए एक कुंवारी लड़की की बलि देनी होगी और उसके खून और आंख से ताबीज बनाकर पहनाना होगा।ओझा परवेज की बातों में आकर अपने पिता को खान देकर लौट रही बच्ची का दिलीप ने अपनहरण कर लिया। इसके बाद उसकी हत्या कर लाश ईंट भट्ठा के किनारे फेंककर फरार हो गया फिलहालम मामले में पुलिस ने आरोपी ओझा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है

  • गुजरात: पटाखे की दुकान में आग लगने से 7 बाइक और एक कार जलकर खाक...देखें भयावह नजारा

    गांधीनगर: गुजरात में बीते दिन एक पटाखे की दुकान में आग लग गई जिस कारण आसपास की दो तीन मंजिला इमारतें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक, घटना में सात बाइक और एक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

     

    मामला अणंद शहर का है जब दिन के वक्त अचानक एक पटाखे की दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग के लगने से घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाकर मौके से भागते दिखाई पड़े. वहीं घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाने का ऑपरेशन चलाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे ऑपरेशन में एक दमकलकर्मी घायल हो गया है.

     

    आग ने दूसरी मंजिल पर लिया विक्राल रूप

     

    न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में नजारा बेहद भयावह दिख रहा है. वीडियो में आग पूरी तरह दूसरी मंजिल पर अपना विक्राल रूप लेते दिख रही है. वहीं, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. लोग घटना स्थल पर खड़े होकर बिल्डिंग में लगी आग की वीडियो और तस्वीरे लेते दिख रहे हैं. वहीं, दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर दिख रही है जो पानी का बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

  • श्रीनगर: राहुल गांधी आज पार्टी के नेताओं से करेंगे मुलाकात, खीर भवानी मंदिर और हजरत बल दरगाह भी जाएंगे

    श्रीनगर: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है. राहुल आज श्रीनगर में जम्मू कश्मीर कांग्रेस के नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे. आज सबसे पहले सुबह 9 बजे राहुल खीर भवानी मंदिर के दर्शन करेंगे. खीर भवानी मंदिर श्रीनगर से एक घन्टे की दूरी पर गांदरबल में स्थित है. इसके बाद राहुल गांधी श्रीनगर स्थित हजरत बल मस्जिद जाएंगे.

    दोनों ही बड़े धार्मिक स्थल हैं. संभावना जताई जा रही है कि राहुल गुरुद्वारा छठी पादशाही और सन्त शेख हमजा मखदूम की मजार पर भी जा सकते हैं. धार्मिक स्थलों पर मत्था टेकने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर करीब 12 बजे जम्मू कश्मीर कांग्रेस के नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे और इस के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. 

    राहुल पार्टी के पूर्व सांसद तारिक हमीद कर्रा के घर भी जा सकते है. कर्रा के भाई का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था. सूत्रों के मुताबिक राहुल मीडिया से मुखातिब भी हो सकते हैं. देर शाम राहुल गांधी दिल्ली लौट जाएंगे.

    370 हटाए जाने के बाद पहला श्रीनगर दौरा 
    बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद राहुल गांधी का यह पहला श्रीनगर दौरा है. हालांकि इससे पहले अगस्त 2019 में 370 हटाए जाने के दो हफ्ते बाद हालात का जायजा लेने राहुल गांधी विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर पहुंचे थे, लेकिन तब प्रशासन ने सभी विपक्षी नेताओं को एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया था.

    आज का शेड्यूल
    सुबह 9 से 9.30 बजे तक गांदरबल स्थित खीर भवानी मंदिर जाकर दर्शन करेंगे
    सुबह 10.30 से 11 बजे हजरतबल दरगाह जाएंगे
    सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ऑफिस का उद्घाटन करेंगे और पार्टी नेताओं व प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक करेंगे

     
     
     
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 10 अगस्त 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल

    10 अगस्त 2021 पंचांग (Panchang 10 August 2021)
    विक्रमी संवत्: 2078
    मास पूर्णिमांत: श्रावण
    पक्ष: शुक्ल
    दिन: मंगलवार
    तिथि: द्वितीया
    नक्षत्र: मघा - 09:53:10 तक
    करण: बालव - 06:36:21 तक, कौलव - 18:08:11 तक
    योग: परिघ - 20:28:35 तक
    सूर्योदय: 05:47:10 AM
    सूर्यास्त: 19:05:25 PM
    चन्द्रमा: सिंह राशि
    द्रिक ऋतु: वर्षा
    राहुकाल: 15:45:51 से 17:25:38 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
    शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:59:41 से 12:52:54 तक
    दिशा शूल: उत्तर
    अशुभ मुहूर्त का समय -
    दुष्टमुहूर्त: 08:26:49 से 09:20:02 तक
    कुलिक: 13:46:07 से 14:39:20 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम: 08:26:49 से 09:20:02 तक
    यमघण्ट: 10:13:15 से 11:06:28 तक
    कंटक: 06:40:23 से 07:33:36 तक
    यमगण्ड: 09:06:43 से 10:46:30 तक
    गुलिक काल: 12:26:17 से 14:06:04 तक

  • Horoscope Today 10 August 2021: मिथुन-धनु राशि वाले न करें ये काम, मेष से मीन राशि तक का जानें, आज का राशिफल

    Horoscope Today 10 August, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 10 अगस्त, बुधवार को सावन यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस दिन सिंह राशि में चंद्रमा विराजमान रहेगा. आज मघा नक्षत्र है. शिक्षा, जॉब, करियर और धन आदि के मामलों में आज का दिन कैसा रहेगा, जानते हैं आज का राशिफल.

     

    मेष- आज का दिन लगभग सामान्य रहने वाला है. फिर भी कार्यस्थल पर चुस्ती-फुर्ती रखनी होगी. महत्वपूर्ण कार्यों को टालना ठीक नहीं. ऑफिस में आत्मीयता का माहौल रखें. ऑफिस में नियमों का पालन करें, कोई भी ऐसा कार्य न करें, जो बॉस की नजर में आपको खराब दिखाए. मीडिया से जुड़े लोगों को सजग रहना चाहिए. कुटीर उद्योग में व्यापार जमा सकते हैं. युवाओं के लिए दिन सार्थक रहेगा. स्वास्थ्य के लिए देर रात तक जागना ठीक नहीं है. महामारी के प्रति लापरवाही ठीक नहीं होगी. कामकाजी गलतियों के चलते घर में महत्व घट सकता है. आत्मविश्वास रखें, परिस्थिति अनुसार निर्णय लें.

     

    वृष- आज काम के प्रति समर्पण दिखाने की जरूरत है. अपने अंदर एक शांत आचरण विकसित कर पाएंगे. लंबे समय से अटके सरकारी कामकाज बनते नजर आ रहे हैं. व्यवहार में रूखापन अपनों से दूर कर सकता है. कार्यस्थल पर बॉस प्रशंसा करेंगे. परफार्मेंस देखते हुए प्रमोशन की बात चल सकती है. व्यापारियों को आर्थिक नुकसान बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. पैसे के लेनदेन में चूक कर सकते हैं, पारदर्शिता अपनाएं, निर्णय से पहले पार्टनर से संवाद लाभकारी है. युवाओं को बड़ा काम प्लानिंग के साथ करना चाहिए, अन्यथा बनता काम बिगड़ सकता है. सर्दी-जुकाम की आशंका है. बड़ों के साथ कुछ देर समय व्यतीत करें.

     

    मिथुन- आज के दिन व्यवहार और स्वभाव के जरिए आसपास के लोगों को आकर्षित करेंगे. अपनी बात रखते हुए पूरी गंभीरता से सोच विचार करना होगा. महत्वपूर्ण मीटिंग के दौरान हल्की बात ना करें, शर्मिंदा होना पड़ सकता है. सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम करने वालों के लिए दिन बहुत अच्छा है.  खुदरा व्यापारी सरकार के नियम कानूनों का विशेष तौर पर पालन करें. ग्राहकों के साथ व्यवहार अच्छा और केयरिंग होना चाहिए. हार्डवेयर के कारोबारियों के लिए लाभ का दिन है. खानपान में फाइबर की मात्रा अधिक रखनी होगी, कब्ज होने की आशंका है. परिवार में परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगे सभी का सहयोग मिलेगा.

     

     

    कर्क- आज के दिन मन अशांत रह सकता है. आत्म आकलन में निष्पक्षता और परिश्रम पर भरोसा ही काम आएगा. दूसरों से आशा न रखें, कार्यस्थल पर सहयोगियों के साथ वाद-विवाद करने से बचें. जल्द कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना बन रही है. ऑफिस के कामकाज के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. अपेक्षाएं टूटने पर मानसिक तनाव और अधिक बढ़ेगा. कारोबारी इस समय थोड़ा धैर्य रखें. कपड़ों के व्यापारियों के लिए दिन मायूसी भरा हो सकता है. स्वास्थ्य में परिस्थतियां बिगड़ रही हैं. डॉक्टर से संपर्क बनाए रखें. खानपान बिगड़ने से पेट खराब हो सकता है. घरेलू खर्च बढ़ते नजर आ रहें हैं. 

     

    सिंह- आज के दिन नौकरी और कारोबार को लेकर अपना फोकस बनाए रखें. छोटे मुनाफे भी आपकी आर्थिक स्थिति में राहत का काम करेंगे. सहजता-सौम्यता का भाव जरूरी है. बातों में स्पष्टता रखें, जिससे आपकी बातें सभी को समझ में आ जाएं. समय से ऑफिस पहुंचे. वर्क फ्रॉम होम हैं तो कामकाज में थोड़ा परिपक्वता, गंभीरता दिखाएं. टेलीकम्युनिकेशन के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा. ग्राहकों की पसंद नापसंद का ख्याल रखना जरूरी है. युवा वर्ग माता-पिता की बातों का पालन करें. स्वास्थ्य में डेंगू, मलेरिया और कुछ गंभीर रोग से पीड़ितों को लोग नियमित दवा में लापरवाही न बरतें. घर में बातें किसी को बुरी लग सकती है. 

     

    कन्या- आज पूरा दिन सकारात्मक रहकर काम करें. कार्यस्थल पर किसी के सानिध्य में रहकर काम करें और सलाहकार या सहयोगियों के साथ टीमवर्क पर जोर दें. उच्च अधिकारी वर्ग से संपर्क अच्छा बनाना होगा. स्टील और धातु का कारोबार करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. कार्यस्थल पर कर्मचारी कम होने से तनाव बढ़ेगा. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. कार्यस्थल पर कर्मचारियों से सहयोग का रवैया अपनाएं. स्वास्थ्य में हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने से गिरावट की आशंका है. परिवार में किसी का जन्मदिन है तो पूरे उत्साह के साथ मनाएं. परिवार के लोग एक साथ आउटिंग पर भी जा सकते हैं.  

     

    तुला- आज के लिए भगवान हनुमान का स्मरण कर दिन की शुरुआत करना लाभकारी होगा. घर के आसपास रह रहे पशु-पक्षियों को दाना दें. पुरानी कंपनी से दोबारा नौकरी का ऑफर मिल सकता है. कार्यस्थल पर क्रोध में तीखे बोल स्थितियों को खराब कर सकती है. ट्रांसपोर्ट के व्यापारियों को परेशान होना पड़ सकता है. वाहन खराब होने या सरकारी कार्रवाई की समस्या खड़ी हो सकती है. युवाओं को करियर को लेकर असमंजस की स्थिति से बाहर निकलना होगा. स्वास्थ्य को लेकर उच्च रक्तचाप के रोगी सचेत रहें. महामारी को देखते लिए अनदेखी नुकसानदेह होगी. परिवार में मामूली मुद्दों पर बहस या क्रोध से बचें. 

     

    वृश्चिक- आज के दिन गलतियों को मानते हुए उन्हें सुधारने का प्रयास आपके लिए लाभकारी होगा. आज लंबे समय से किए निवेश मैच्योर होकर अच्छा आर्थिक लाभ देंगे. ऑफिशियल कार्यों को करने में आनाकानी नहीं करनी चाहिए, अन्यथा बॉस या उच्च अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं. कार्यस्थल पर बॉस और उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मधुर होंगे. कारोबारियों के लिए चुनौतियों और जोखिम भरे काम परेशानी का कारण बन सकते हैं. युवाओं को परिस्थिति के अनुसार कुछ समझौता करना पड़ सकता है. मौसम और महामारी देखते हुए इंफेक्शन होने की आशंका है. मकान और भूमि की खरीद की प्लानिंग कर रहे हैं तो निर्णय लेने के लिए समय अनुकूल है.

     

    धनु- आज के दिन पिछले आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो कुछ मामलों में राहत मिलेगी.आज मनचाही सफलता के लिए हाड़तोड़ मेहनत की एकमात्र फार्मूला है. दूसरों को बातों से चोट न पहुंचाएं, सहकर्मियों को काम में आ रही परेशानियों के हल निकालने में मदद करें. ध्यान रखें ऑफिस का कोई गॉसिप घर तक न लाएं. कलह का कारण बनेगा. नए निवेश के लिए कार्ययोजना बनाना लाभकर हो सकता है. नई व्यापार में प्लानिंग करने वालों को शुभ सूचना मिलेगी. स्वास्थ्य को लेकर आंखों से संबंधित समस्याएं आ सकती हैं. डॉक्टर की सलाह से जरूरी दवाएं घर पर भी रखें.  घर परिवार में आपका मान सम्मान बढ़ेगा.

     

    मकर- आज के दिन कामकाज में दिमागी तौर पर बहुत सक्रियता दिखानी होगी. थोड़ा अध्यात्म से जुड़ना भी फायदेमंद होगा. कार्यस्थल पर आपकी योग्यता को देखते हुए जिम्मेदारियां बढ़ाई जा सकती हैं, उच्च पद पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क बनेंगे. व्यापारियों को दैनिक आय में बढ़ोतरी मिलेगी. मानसिक तौर पर तैयार रहें. अचानक बड़ा खर्च सामने आ सकता है, इसलिए बचत को और मजबूती देने की जरूरत है. अपनों से पसंदीदा उपहार मिल सकता है.  युवाओं के लिए समय का सदुपयोग करना  जरूरी है. स्वास्थ्य को लेकर परिस्थितियां अनुकूल हैं, लेकिन रात में गरिष्ठ भोजन से बचना चाहिए. दुर्घटना से सचेत रहना होगा. 

     

    कुम्भ- आज मन में घूम रहे विचार आपको सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह देंगे. आपका दिन बीते दिन की परेशानियां से निकालकर अच्छे से बीतेगा. आसपास हतोत्साहित करने वाले लोगों से दूरी रखें. ऑफिस के कामकाज से फोकस कमजोर न पड़ने दें. बैंकिंग सेक्टर में काम कर रहे हैं तो प्रमोशन, तबादले की संभावना है. ऑटोमोबाइल का काम करने वाले लोग पैसे का लेनदेन सोच समझ कर करें, नुकसान हो सकता है. युवाओं के लिए समय थोड़ा कठिन है. स्वास्थ्य को लेकर मौसम के मुताबिक दिनचर्या में थोड़ा बहुत बदलाव करना लाभप्रद होगा. मानसिक चिंता को मन से दूर रखें अन्यथा डिप्रेशन में बदल सकता है.  

     

    मीन- आज मन का अज्ञात भय बेवजह मानसिक स्थिति खराब कर सकता है.खुद को सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रखने के लिए अध्यात्म से जुड़ना लाभकारी होगा. संभव है कि तनाव के चलते स्वास्थ्य में भी गिरावट महसूस हो. भविष्य की बातों को लेकर सोच विचार या अत्यधिक  से बचें. ऑफिस में कामकाज पर फोकस रखें और बढ़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने के साथ उसमें गलती की कोई गुंजाइश न रखें. दवा के कारोबारियों को बहुत अच्छा लाभ मिल सकता है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए चिकनाई युक्त भोजन से परहेज रखें.गरिष्ठ या बासी भोजन बिल्कुल न करें. परिवार के लिए पूजा करवा सकते हैं.