National News
  • खौफनाक मंजर : सांप ने बुजुर्ग को काटा तो बुजुर्ग ने चबा-चबाकर सांप को मार डाला, पूरी स्टोरी पढ़कर कांप उठेगी रूंह
    पटना: एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को सांप ने काट लिया जिसके बाद गुस्साए बुजुर्ग ने सांप को चबा-चबाकर मार डाला. ये पूरा मामला बिहार के नालंदा जिले का है.थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामा महतो को करैत सांप के बच्चे ने शनिवार की रात काट लिया. इस दौरान नशे की हालत में धुत महतो ने सांप को पकड़ लिया और यह कहने लगा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, तुम मुझे काटते हो. मैं तुम्हें काटूंगा. इसके बाद बुजुर्ग ने सांप को चबा-चबाकर मार डाला.बता दें कि जब बुजुर्ग सांप को चबा रहा था इस दौरान सांप ने बुजुर्ग के मुंह में कई जगहों पर काट लिया. इससे बजुर्ग लहूलुहान हो गया. सांप को चबाने के बाद भी राम महतो नहीं माना और अंत में मरे हुए सांप को महतों ने पेड़ की टहनी से लटका दिया और सोने चला गया.इसके बाद इलाज के लिए जब लोगों ने कहा तो महतो ने यह कहकर टाल दिया सांप का बच्चा था जहर चढ़ेगा नहीं. वहीं अगले दिन सुबह जब महतो अचेत हालत में मिले तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • Punjab: 15 अगस्त के मौके पर पंजाब को दहलाने की पाक की साजिश, अमृतसर सीमा पर ड्रोन से टिफिन बम और ग्रेनेड गिराए
    अमृतसर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब (Punjab) को दहलाने की पाकिस्तान साजिश रच रहा है। साजिश के तहत पाकिस्तानी ड्रोन से भारत में टिफिन बम और ग्रेनेड भेजने का खुलासा हुआ है। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन आया और उसने टिफिन और कुछ सामान गिराया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि पाकिस्तानी ड्रोन ने टिफिन बम और पांच ग्रेनेड गिराए। टिफिन बम में स्प्रिंग और डेटोनेटर था। टिफिन का ढक्कन खोलते ही उसमें धमाका हो जाता। डीजीपी के मुताबिक अमृतसर सीमा पर 7 और 8 अगस्त को पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे। पाकिस्तान की इस हरकत में इधर से कौन शामिल है, इसका पता पुलिस लगा रही है । साथ ही टिफिन बम और ग्रेनेड का इस्तेमाल कर कहां दहशत फैलाने की साजिश थी, इसका भी पता कराया जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजे जाने की घटनाएं हो रही हैं। यहां तक कि जम्मू के एयरफोर्स बेस पर भी पाकिस्तानी ड्रोन से दो बम गिराए गए थे। इससे वहां दफ्तर की छत टूट गई थी।पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को रोकने के लिए डीआरडीओ के ड्रोन किलर सेना के सारे बेस पर लगाए गए हैं, लेकिन पाकिस्तान ने इस देखते हुए साजिश के तहत सीमा पर स्थित बिना आबादी वाले जगहों पर हथियारों को ड्रोन से भेजने का काम शुरू किया है। ताकि इन पर नजर न पड़े और आतंकवादी मौका पाकर इन्हें ले जाकर दहशत फैलाने का काम आसानी से कर सकें।
  • खुशखबरी: बेटियों को 15 हजार रुपए दे रही है राज्य सरकार, सिर्फ करना होगा ये काम, जानिए किन डॉक्‍युमेंट्स की होती है जरुरत
    उत्‍तर प्रदेश: राज्‍य सरकारों की ओर से अलग-अलग नाम से प्रदेश की बेटियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और उन्‍हें पैरों पर खडा करने की पूरी जिम्‍मेदारी संभाले हुए हैं। ऐसी ही योजना देश के सबसे बडे प्रदेशों में से एक उत्‍तर प्रदेश सरकार ने भी योजना चलाई हुई है उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ सरकार की ओर से बेटियों के लिए जिस योजना की शुरुआत की गई हैं, उसका नाम हैं कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana)। यह योजना बेटी के जन्‍म से लेकर ग्रेजुएट होने तक कुल 15 हजार रुपए तक की मदद करती है। साथ ही नौकरी दिलाने में भी काफी मदद करती है। ताकि प्रदेश की बेटियां अपने पैरों पर खडी हो सके। साथ समाज और प्रदेश की इकोनॉमी को चलाने में मदद कर सकें। कन्‍या सुमंगला योजना क्‍या है इस योजना के तहत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को मदद की जाती है। योजना में बेटियों की श‍िक्षा और उनके फ्यूचर को सिक्‍योर करने के लिए हर संभव मदद करती है। इस योजना के तहत बेटियों की एजुकेशन ओर हेल्‍थ दोनों का ख्‍याल रखा जाता है। आंकडों के अनुसार योगी सरकार ने 2019-20 में कन्या सुमंगला योजना के लिए 1200 करोड़ रुपए का बजट जारी किया था। यह योजना बेटियों की श‍िक्षा पर जोर देती है। इस योजना के लाभार्थियों के अकाउंट में रुपया डायरेक्‍ट बैंक ट्रांसफर होता है।किन लोगों को मिलता है इस योजना का लाभ – जिन परिवारों की आय अध‍िकतम सिर्फ 3 लाख रुपए है। – मूलरूप से उत्‍तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए, साथ ही स्‍थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। – एक परिवार की दो बेटियों को इस स्‍कीम का लाभ मिल सकता है। – अगर किसी महिला को जुड़वां बच्चियां होती हैं और इसके बाद तीसरी संतान भी बेटी होती है, तो तीसरी बेटी को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • प्रधानमंत्री ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना 2021 की दूसरी किस्त, पैसे पहुंचे या नहीं ऐसे चेक करें अपना खाता
    नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 की दूसरी किस्त को जारी कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीबीटी के तहत इस योजना से जुड़े 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को लगभग 19 हजार 500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 के तहत दूसरी किस्त भेजने के बाद पीएम मोदी ने देश के कई किसानों से भी बातचीत किया. वहीं पीएम मोदी इस दौरान राष्ट्र को भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पीएम के साथ मौजूद रहें.ऐसे में आपके लिए यह भी जनना जरूरी हो जाता है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ट्रांसफर किए गए पैसे आपके खाते में पहुंचा या नहीं. ऐसे में राशि कैसे चेक करें यहां हम आपको बता रहे हैं. ऐसे करें चेक- सबसे पहले पासबुक लेकर बैंक जाएं. वहां पहुंचकर अपने पासबुक को अपडेट करवाएं. पासबुक अपडेट करवाने के बाद खाते में पहुंची लेटेस्ट राशि चेक करें. ऑनलाइन माध्यम अगर आप ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने बैंक के एप पर जाएं एप में अपने आप को लॉगइन करें लॉगिन करने के बाद स्टेटमेंट सेक्शन में जाएं. वहां आपको लेटेस्ट राशि देखने को मिल जाएगी जिससे यह पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसे पहुंचे हैं या नहीं. इसके अलावा पैसे पहुंचने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भी आएगा कि आपके खाते में पीएम किसान निधि योजना के तहत पैसे क्रेडिट हुए हैं. क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को तीन किस्तों में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह किस्त दो-दो हजार रुपये की होती है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीबीटी के तहत किसानों के बैंक खाते में इस पैसे को ट्रांस्फर करते हैं. इस योजना में खर्च होने वाले पैसे केंद्र सरकार अकेले वहन करती है.
  • अब आजमी और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तलवार से केक काटने और कोरोना रोकथाम नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है

    कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी की वजह से आम लोगों पर कोरोना की पाबंदियां लागू हैं. इसके बावजूद नेताओं के जन्मदिन, सभाएं, रैलियां और समारोह जारी हैं. मुंबई के शिवाजी नगर गोवंडी संभाग के समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी के जन्मदिन के मौके पर कल रथ से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इतना ही नहीं उनके जन्मदिन पर तलवार से केट भी काटा गया. पुलिस ने अब अबू आजमी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

     

    रैली में शामिल हुए थे सैकड़ों कार्यकर्ता

     

    पुलिस ने बताया कि अब आजमी और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तलवार से केक काटने और कोरोना रोकथाम नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. उनके सैकड़ों कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने पटाखे भी फोड़े.

     

    बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद इकट्ठा कर रहे थे- अबू आजमी

     

     

    कोरोना नियमों के उल्लंघन के बाद जब अबू आजमी से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का प्यार है. यह तलवार मारने के लिए नहीं थी, हम बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद इकट्ठा कर रहे थे.

     

     

  • किसान सम्मान निधि योजना 2021 की दूसरी किस्त, पैसे पहुंचे या नहीं ऐसे चेक करें अपना खाता

    धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 की दूसरी किस्त को जारी कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीबीटी के तहत इस योजना से जुड़े 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को लगभग 19 हजार 500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया.

     

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 के तहत दूसरी किस्त भेजने के बाद पीएम मोदी ने देश के कई किसानों से भी बातचीत किया. वहीं पीएम मोदी इस दौरान राष्ट्र को भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पीएम के साथ मौजूद रहें.

     

    ऐसे में आपके लिए यह भी जनना जरूरी हो जाता है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ट्रांसफर किए गए पैसे आपके खाते में पहुंचा या नहीं. ऐसे में राशि कैसे चेक करें यहां हम आपको बता रहे हैं.

    सबसे पहले पासबुक लेकर बैंक जाएं.

     

    वहां पहुंचकर अपने पासबुक को अपडेट करवाएं.

     

    पासबुक अपडेट करवाने के बाद खाते में पहुंची लेटेस्ट राशि चेक करें.

     

    ऑनलाइन माध्यम

     

    अगर आप ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने बैंक के एप पर जाएं

     

    एप में अपने आप को लॉगइन करें

     

    लॉगिन करने के बाद स्टेटमेंट सेक्शन में जाएं.

     

    वहां आपको लेटेस्ट राशि देखने को मिल जाएगी जिससे यह पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसे पहुंचे हैं या नहीं.

     

    इसके अलावा पैसे पहुंचने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भी आएगा कि आपके खाते में पीएम किसान निधि योजना के तहत पैसे क्रेडिट हुए हैं.

     

    क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

     

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को तीन किस्तों में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह किस्त दो-दो हजार रुपये की होती है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीबीटी के तहत किसानों के बैंक खाते में इस पैसे को ट्रांस्फर करते हैं. इस योजना में खर्च होने वाले पैसे केंद्र सरकार अकेले वहन करती है.

  • नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश, करोड़ों के इनाम से लेकर गाड़ी, मुफ्त हवाई सैर तक

    जैवलिन थ्रो के व्यक्तिगत सपर्धा में सोना जीतने वाले नीरज के ऊपर हरियाणा सरकार ने इनामों की बारिश ऐसी की जैसे मानसून में घटाएं बरसती हो. हरियाणा सरकार ने अपने वादे के मुताबिक पहले तो छह करोड़ रुपये देने का एलान किया. इसके अलावा ग्रेड ए की नौकरी और पंचकूला में जमीन खरीदने पर 50 प्रतिशत की रियायत देगी. साथ ही हरियाणा सरकार ने यह भी घोषणा की है कि नीरज को पंचकुला में बनने वाले एथलेटिक्स के सेंटर फॉर एक्सीलेंस का प्रमुख बनाया जाएगा.

     

    पंजाब सरकार की ओर से 2 करोड़ का एलान 

     

     

    वो कहते हैं न कि 'ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पड़ फाड़ कर देता है'. कुछ ऐसा ही सुखद एहसात नीरज के साथ जारी है. पंजाब सरकार की ओर से भी उन्हें 2 करोड़ रुपये देने का एलान किया गया है.

     

    BCCI, CSK भी देगा ईनाम

     

    नीरज पर हो रहे उपहारों की बारिश में दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई भी शामिल हुआ और एक करोड़ रुपये देने का ऐलान कर दिया. ऐसे मौकों पर जब उपहारों के मेघ बरस रहे हों तो आपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने हिस्से का उपहार नीरज पर बरसाए. सीएसके ने भी एक करोड़ रुपये देने का एलान किया.

     

    आनंद महिंद्रा देंगे एसयूवी

     

    ऐसे में छोटी-छोटी उपलब्धियों पर उपहार देने वाले आनंद महिंद्रा भी कहां पीछे रहने वाले थे. नीरज के चमचमाते स्रवर्ण के पर आनंद महिंद्रा ने भी उपहार बरसाए. उन्होंने एलान किया कि नीरज चोपड़ा जैसे ही इंडिया वापस लौटेंगे उन्हें एसयूवी 700 गिफ्ट किया जाएगा.

     

    इंडिगो देगा एक साल एक साल के लिए फ्री उड़ान

     

    नीरज पर हो रहे उपहारों की बारिश में हर कोई शामिल होना चाह रहा है. ऐसा लग रहा है कि टोक्यो ओलंपिक में भारत के मस्तक पर सोने की तिलक करने वाले नीरज को मानों पंख लग गया हो. तभी तो भारतीय एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने नीरज को एक साल के लिए फ्री उड़ान की सुविधा देने का ऐलान कर दिया है.

     

    फैंस को बढ़ी उम्मीद

     

    ऐसे में लोगों की उम्मीदें अब नीरज से और अधिक बढ़ गई है. उनके फैंस अब न सिर्फ आकाश में बल्कि खेलों की दुनिया में भी स्वछंद रूप से उड़ते हुए देखना चाहते हैं और एक के बाद एक कई बड़ी उपलब्धियॆ की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

  • अब महिलाएं भी देश की सरहदों की रक्षा करेंगी

    मसूरी: अब महिलाएं भी देश की सरहदों की रक्षा करेंगी. भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सुरक्षा के लिए तैनात इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) बल ने मसूरी में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपनी पहली दो महिला अधिकारियों को युद्धक भूमिकाओं में शामिल किया. पासिंग आउट परेड के बाद मसूरी स्थित आईटीबीपी अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी से कुल 53 अधिकारी पास हुए.

     

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए थे. धामी ने आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल के साथ 680 पृष्ठों वाली पहली ‘हिस्ट्री ऑफ आईटीबीपी’ पुस्तक का विमोचन किया, जिसमें कई अज्ञात तथ्य और सीमा सुरक्षा बल की पहले कभी न देखी गई दुर्लभ तस्वीरें हैंअब महिलाएं भी देश की सरहदों की रक्षा करेंगी

  • Independence Day 2021: इस बार 15 अगस्त पर नहीं बिकेंगे प्लास्टिक से बने झंडे...केंद्र सरकार ने इस वजह से लगाई रोक
    नई दिल्ली। हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर कपड़े और कागज के अलावा प्लास्टिक से बने झंडे खूब बिकते थे, लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने एक खास वजह से प्लास्टिक के बने झंडों पर रोक लगा दी है। इस बारे में राज्यों को केंद्र ने निर्देश भेजा है। केंद्र सरकार के मुताबिक प्लास्टिक से बने झंडों का उचित तरीके से निपटारा नहीं हो पाता। ये झंडे इधर-उधर फेंके जाते हैं। इससे राष्ट्रीय ध्वज के कोड का उल्लंघन भी होता है। केंद्र ने अपने निर्देश में कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज देश के लोगों की आशा और आकांक्षा को दिखाता है। इस वजह से इसका हमेशा सम्मान होना चाहिए। साथ ही इसके प्रति लोगों के दिल में स्नेह, सम्मान और वफादारी भी होती है। केंद्र ने कहा है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों में कागज की जगह प्लास्टिक से बने झंडों का इधर ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। कागज के बने झंडे तो गलकर मिट्टी में मिल जाते हैं, लेकिन प्लास्टिक के झंडों के साथ ऐसा नहीं होता। इससे झंडे की गरिमा को ठेस पहुंचती है। इसलिए सारे आयोजनों पर जनता को सिर्फ कागज के बने झंडे मिलें और प्लास्टिक के झंडे बेचने पर रोक लगाई जाए। बता दें कि इस निर्देश के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराने और उसका निपटान करने के कोड का भी उल्लेख किया गया है। ऐसे में इस बार पूरे देश में प्लास्टिक के झंडों की बिक्री बंद होने जा रही है। सिर्फ कागज और कपड़े से बने झंडों का ही इस्तेमाल होगा। कपड़ों से बने झंडों की बिक्री खास तौर पर खादी आश्रमों से की जाती है। इसे 3:2 के आकार में बनाया जाता है। ध्वज कोड के उल्लंघन पर कड़ी सजा का भी प्रावधान है।
  • CAA को बताया था सांप्रदायिक एटम बम, अब मोदी सरकार से कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल कर रहे ये अपील
    नई दिल्ली। कांग्रेस के युवा नेता और प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने CAA यानी नागरिकता कानून के खिलाफ जमकर आवाज उठाई थी। इसे उन्होंने सांप्रदायिक एटम बम तक कह दिया था, लेकिन अब जयवीर शेरगिल के सुर बदल गए हैं। वह मोदी सरकार से अफगानिस्तान के सिखों को फ्लाइट से लाने की अपील कर रहे हैं। पहले जानते हैं शेरगिल ने क्या अपील की है। शेरगिल ने ट्वीट में मोदी सरकार को भेजी गई चिट्ठी की फोटो लगाते हुए कहा है कि सिख समुदाय से भारत का नागरिक होने के नाते मैंने विदेश मंत्रालय को ये चिट्ठी भेजी है। मैंने अनुरोध किया है कि भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे हिंदुओं और सिखों को विशेष वीजा देकर तालिबान के कहर से उन्हें बचाए। यही जयवीर शेरगिल सीएए के बिल को सांप्रदायिक एटम बम करार दे रहे थे। उन्होंने तब आरोप लगाया था कि सीएए कानून से देश की सेकुलर छवि नष्ट हो गई है। शेरगिल ने ये आरोप भी लगाया था कि नया भारत बनाने की बीजेपी की सोच भारत में टकराव पैदा कर रही है। जिससे हिंसक प्रदर्शन और राजनीतिक गिरफ्तारियां हो रही हैं। शेरगिल ने बाकायदा केरल के कनियापुरम जाकर सीएए के खिलाफ रैली में हिस्सा लिया था। तब उनका कहना था कि भारत के हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई के बीच भाई-भाई का नारा बुलंद करने में मदद करने और बीजेपी की लड़ाई-लड़ाई के फॉर्मूला का विरोध करने के लिए वह आए हैं।
  • अगर आपके पास है इस पक्षी का पंख, तो आप रातों-रात हो जाएंगे मालामाल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
    नई दिल्ली: वैसे तो लोग पुराने चीजों को बहुत ही संभालकर रखते है। लेकिन क्या आपको पता है वो पुरानी चीज आपकी जिंदगी बदल सकती है। जीं हां ऐसा ही कुछ विशेष पक्षियों का पंख है। कुछ पक्षी हमारे आस-पास तो होते हैं, लेकिन हम उनकी कीमत नहीं जान पाते। जब हमें पता चलता है कि उसके पंख की कीमत लाखों में है तो हमारे होश उड़ जाते हैं। धरती पर एक ऐसा पक्षी है, जिसका घोसला भी आसानी से नहीं मिल पाता है। इस पक्षी को ढूंढने के लिए शिकारी महीनों तक जंगलों में भटकते रहते हैं। अगर उन्हें पक्षी का पंख मिल जाता है, तो वह मालामाल हो जाते हैं। यह पक्षी आइसलैंड के जंगलों में पाया जाता है। इसका नाम ईडर पोलर बत्तख है। इनके पंख बेहद ही गर्म और हल्के होते हैं। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस पक्षी के पंखों की ज्यादातर डिमांड इंटरनेशनल मार्केट में है और कीमत इतनी ज्यादा है कि आपको यकीन ही नहीं होगा। इनके पंखों को प्राकृतिक फाइबर भी माना जाता है। इसी वजह से इसके पंख सोने के भाव में बिकते हैं। ईडर पोलर बत्तख की खोज में शिकारी पश्चिम आइसलैंड के ब्रेइआफजोरिउर खाड़ी में गर्मियों के मौसम में जंगलों में निकलते हैं।बतख की निचली गर्दन से घोसलों में बैठे-बैठे फाइबर हटता है। पंखों के रेशे तभी परिपक्व होते हैं। जब बत्तख उन पर बैठकर अपने अंडे देती है। अच्छी बात यह है कि पंखों को पाने के लिए शिकारी इन पक्षियों को मारते नहीं हैं। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 800 ग्राम फाइबर की कीमत करीब 3.71 लाख रुपये है। चूंकि ईडर पोलर बत्तख में फाइबर की मात्रा बहुत ही कम होती है, इससे अधिक पंख मिलना बहुत मुश्किल है।
  • BIG NEWS : ड्रेस का माप लेने के आड़ में अश्लील हरकत, पड़े इतने थप्पड़ कि हो गया बेसुध
    महाराष्ट्र के अमरावती में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत सिक्योरिटी गार्ड इंचार्ज को महंगी पड़ गई। अश्लील हरकत करने वाले सिक्योरिटी इंचार्ज की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने जमकर पिटाई कर दी। इंचार्ज को इतने थप्पड़ मारे गए कि वह बेसुध हो गया। 50 वर्षीय अरुण गाडवे अमरावती रिम्स अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड का इंचार्ज है, जिस पर अपने कर्मचारी महिलाओं का ड्रेस कोड का माप लेने के आड़ में अश्लील हरकत करने का आरोप है। आरोप यह भी है कि वह महिलाओं के आनाकानी करने पर उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी देता था। इसकी शिकायत महिलाओं ने मनसे कार्यकर्ताओं को की, जिसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने बीच रास्ते अरुण गाडवे को रोक लिया और थप्पड़ से धुनाई कर डाली। बाद में मनसे कार्यकर्ताओं ने उसे राजापेठ पुलिस थाने के हवाले कियास जहां पर उसके खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मनसे नेताओं की माने तो रिम्स अस्पताल का सिक्योरिटी इंचार्ज अपने यहां महिला कर्मचारियों के साथ अश्लील हरकतें करता था, आज तो उसने हद कर दी, उसने ड्रेस का माप लेने की आड़ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें की, जिसकी शिकायत महिला कर्मचारियों ने हमारे पदाधिकारियों से की। इसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने सिक्योरिटी इंचार्ज अरुण गाडवे को बीच रास्ते रोका और पूछताछ की। फिर मनसे कार्यकर्ताओं ने उस पर थप्पड़ की बरसात शुरू कर दी। मनसे कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने उसे इतना पीटा कि वह बेहाल हो गया। कुछ पदाधिकारियों ने उसे गाड़ी में बिठाकर राजापेठ पुलिस थाने के हवाले कर दिया।