National News
  • कब है राम नवमी? जानें- शुभ मुहूर्त, पूजा विधि एवं महत्व

    राम नवमी का पर्व भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु के सातवें अवतार प्रभु श्रीराम का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था. इसलिए इस दिन को राम नवमी कहते हैं. पटना के पंडित विवेक द्विवेदी बताते हैं कि वाल्मीकि रामायण के अनुसार त्रेता युग में इस दिन ही श्रीराम ने भक्तों के कष्ट को दूर करने के लिए जन्म लिया था. वे बताते हैं कि नवमी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी, जो 17 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.

     

    इसी के साथ इस दिन रवि योग भी बनेगा. ज्योतिष शास्त्र में इसे बेहद शुभ योग माना जाता है. इस योग में पूजा करने से श्रीराम के साथ-साथ सूर्य देव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.

    शुभ मुहूर्त :-

    पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 17 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है। अतः 17 अप्रैल को राम नवमी मनाई जाएगी।  

    पूजा समय  :-

    ज्योतिषियों की मानें तो राम नवमी तिथि पर सुबह 11 बजकर 03 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक पूजा का शुभ समय है। वहीं, दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर मध्याह्न का समय है। आसान शब्दों में कहें तो दोपहर 12 बजकर 21 मिनट भगवान श्रीराम का जन्म समय है। अतः साधक इस समय में भगवान श्रीराम की पूजा उपासना कर सकते हैं।

    पूजा विधि :-

    चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले भगवान श्रीराम और माता जानकी को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करें। घर की साफ सफाई करें। घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्ते का तोरण लगाएं। साथ ही रंगोली बनाएं। इस दिन ध्वजा लगाया जाता है। अतः पूजा हेतु सारी तैयारी कर लें। इसके पश्चात, मध्यान पूर्व गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें। इस समय अंजलि में जल लेकर आचमन करें और व्रत संकल्प लें। रामनवमी तिथि पर पीले रंग का नवीन वस्त्र धारण करें।

    इसके बाद भगवान भास्कर को जल का अर्घ्य दें। तदोपरांत, पूजा गृह में चौकी पर लाल रंग या पीले रंग का वस्त्र बिछाकर राम परिवार की प्रतिमा स्थापित करें। अब सबसे पहले आवाहन मंत्र का उच्चारण कर भगवान का ध्यान करें। पंचोपचार कर विधि-विधान से भगवान श्रीराम और माता जानकी, लक्ष्मण जी संग हनुमान जी की पूजा अर्चना करें। पूजा के समय राम चालीसा और राम स्त्रोत का पाठ करें। अंत में आरती कर भगवान श्रीराम से सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि हेतु कामना करें। पूजा पाठ कर आरती कर फलाहार करें।

  • Aaj Ka Panchang: आज 12 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 12 अप्रैल 2024

    विक्रम संवत- 2081, पिंगल
    शक सम्वत- 1946, क्रोधी
    पूर्णिमांत- चैत्र
    अमांत- चैत्र

    तिथि
    शुक्ल पक्ष चतुर्थी  - अप्रैल 11 03:03 PM- अप्रैल 12 01:12 PM

    नक्षत्र
    रोहिणी- अप्रैल 12 01:38 AM- अप्रैल 13 12:51 AM

    योग
    सौभाग्य- अप्रैल 12 04:29 AM- अप्रैल 13 02:13 AM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय- 6:13 AM
    सूर्यास्त- 6:42 PM
    चन्द्रोदय- अप्रैल 11 7:50 AM
    चन्द्रास्त- अप्रैल 11 9:45 PM

    अशुभ काल
    राहू- 10:46 ए एम से 12:22 पी एम
    यम गण्ड- 03:34 पी एम से 05:10 पी एम
    कुलिक- 07:34 ए एम से 09:10 ए एम    
    दुर्मुहूर्त- 08:32 ए एम से 09:23 ए एम, 12:48 पी एम से 01:39 पी एम
    वर्ज्यम्- 05:06 पी एम से 06:39 पी एम

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त- 12:02 PM- 12:52 PM
    अमृत काल- 11:21 PM- 12:51 AM
    ब्रह्म मुहूर्त- 04:36 AM- 05:24 AM

    शुभ योग
    रवि योग- 12:51 ए एम, अप्रैल 13 से 05:58 ए एम, अप्रैल 13

  • Aaj Ka Rashifal 12 April 2024: मेष से मीन राशि तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए शुक्रवार का दिन?

    Rashifal 12 April 2024: दैनिक राशिफल के इस भाग में हम बात करेंगे 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार के भविष्यफल की. राशिफल के अनुसार, आज का दिन सभी राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज के दिन कुछ राशियों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. वहीं कुछ राशि ऐसी है जिन्हें व्यापार क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है. आइए, पंडित जगन्नाथ गुरुजी से जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?

    मेष 

    आज आपके वित्त को बढ़ावा देने का मौका है. जबकि नौकरीपेशा लोगों को धैर्य की आवश्यकता होती है और सुस्त होने से बचते हैं, व्यापार मालिकों को बहुत अधिक चिंता नहीं करनी चाहिए. विद्यार्थी और युवा मेहनत करते रहें. यदि आपको स्वास्थ्य संबंधी चिंता है, तो सुधार हो सकता है. घर में अपने माता-पिता को याद करें, उनकी भलाई सौभाग्य लाती है. आप उन कम भाग्यशाली लोगों को भोजन देकर उनकी मदद करने पर भी विचार कर सकते हैं.

    वृषभ 

    आज सावधान रहें. बड़े फैसले दूसरों को परेशान कर सकते हैं. नए रिश्ते शुरू करने से बचें. अपने काम पर ध्यान दें, अपनी टीम को करीब से देखें. बड़े व्यावसायिक निवेश अब जोखिम भरे हैं, कानूनी परेशानी संभव है. मुद्दों से बचने के लिए कागजी कार्रवाई की दोबारा जांच करें. अस्वास्थ्यकर आदतों और अनावश्यक यात्रा से दूर रहें. घर पर अपनी मां का ख्याल रखें. महत्वपूर्ण विकल्पों के लिए, पहले सलाह के लिए अपने पिता या भाई से पूछें.

    मिथुन 

    पहले की योजना बनाई गई चीजें आज सच हो रही हैं! आप आत्मविश्वास महसूस करेंगे, और दोस्त काम पर मदद करने के लिए वहां होंगे. अपने विश्वास से जुड़ने के लिए कुछ समय निकालें. अपनी नौकरी में अपने कार्यों पर ध्यान दें, क्योंकि अभी अच्छा काम बाद में दरवाजे खोलेगा. खुदरा व्यवसायों को इस बात पर स्टॉक करना चाहिए कि ग्राहक क्या चाहते हैं, क्योंकि बिक्री अच्छी होने की संभावना है. स्वस्थ खाओ! अपने भोजन में फाइबर और प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करें. यदि आप जिस व्यक्ति की परवाह करते हैं वह बीमार है, तो उन्हें गर्म तरल पदार्थ और नरम खाद्य पदार्थ दें.

    कर्क 

    आज काम पर अच्छा लग रहा है? ऐसा लगता है कि आपके करियर के मुद्दों का समाधान उभर रहा है. लेकिन धीरे करो! ऑफिस में जल्दबाजी में काम करने से गलतियां हो सकती हैं. नियमों का पालन करें और चीजों को ठीक से करें. युवा लोग, अपने भविष्य के अध्ययन या करियर की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें. चुनौतीपूर्ण विषयों से डटकर निपटें. विद्यार्थी, शिक्षकों से सहायता प्राप्त करें और महत्वपूर्ण विषयों का अधिक अभ्यास करें. आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

    सिंह 

    आज शांत रहो! छोटे मुद्दे परेशानी के लायक नहीं हैं. कार्यक्षेत्र में वाद-विवाद से बचें. परिवार के छोटे सदस्यों के साथ अधिक क्वालिटी टाइम बिताएं. सलाह के लिए पुराने सहयोगियों को देखें. अपना काम अच्छी तरह से और समय पर करें. व्यावसायिक निर्णय कठिन हो सकते हैं – लाभ के लिए जल्दबाजी करने से बचें. पेट दर्द और हार्मोनल मुद्दों (महिलाओं) के लिए बाहर देखो. यदि आवश्यक हो तो एक डॉक्टर को देखें.

    कन्या 

    आज तर्कों से सावधान रहें – भ्रमित करने वाली चर्चाओं से बचें. अपने लक्ष्यों पर ध्यान दें. सहकर्मियों की मदद करें लेकिन वरिष्ठों के साथ असहमति से सावधान रहें. शांत और पेशेवर रहें. दुकानदारों, ग्राहकों के प्रति विनम्र रहें. गले में खराश / सर्दी को रोकने के लिए ठंडे भोजन और पेय से बचें. बुजुर्ग महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको अपनी माता पक्ष से अप्रत्याशित समाचार सुनने को मिल सकता है. लेकिन परिवार का सहयोग मिलेगा.

    तुला 

    निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह सोच लें. सहकर्मियों की मदद लेकर और गुस्से से बचकर एक अच्छे मैनेजर बनें. व्यापारियों, अपने कौशल में सुधार करें. स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर फोकस करें और बाहर के खाने से बचें. आंखों में जलन? ठंडे पानी का प्रयोग करें. अपने संयुक्त परिवार में तर्कों से सावधान रहें.

    वृश्चिक 

    आज का दिन अवसरों के लिए अच्छा है! कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकते हैं, इसलिए इसे अपना सब कुछ दें. यदि आप एक टीम लीडर हैं, तो संभावित असहमति से सावधान रहें. बड़े बिक्री सौदों के माध्यम से जा सकते हैं. छात्र, गणित या कठिन विषयों पर ध्यान केंद्रित करें. युवा लोगों को मदद करने के लिए तैयार अन्य मिल सकते हैं. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खूब पानी पिएं. आप अपने परिवार में सम्मान प्राप्त करेंगे और किसी रिश्तेदार की प्रतिभा के बारे में अच्छी खबर प्राप्त करेंगे.

    धनु 

    आज बड़ा दिन! आप अपने प्रियजनों को अपनी तरफ से मिल गया है. फिर से जुड़ने के लिए पुराने दोस्तों और परिवार तक पहुंचें. काम की जानकारी से सावधान रहें, कुछ भी गुप्त साझा न करें. यदि आप क्षेत्र में नए हैं तो व्यवसाय शुरू करने से रोकें. अनुभवी लोगों की सलाह सुनें, खासकर यदि आप एक छात्र हैं. युवा लोग, इस बात पर ध्यान दें कि आप करियर के लिए क्या करना चाहते हैं.

    मकर 

    आज तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें, इसका असर आपके काम और घर के जीवन पर पड़ सकता है. आपको काम पर संघर्ष करना पड़ सकता है, इसलिए धैर्य रखें. नौकरी चाहने वालों, इंतजार करते रहो, कुछ अच्छा निकलेगा. व्यापारियों, शांत और एकत्रित रहें. युवा लोग, समय बर्बाद मत करो, अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करो. विद्यार्थियों, महत्वपूर्ण विषयों का रिवाइज करें. डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से सावधान रहें.

    कुंभ 

    आज लचीले रहें, समय पर काम करने के लिए अपने दिन की अच्छी तरह से योजना बनाएं. अपने सहकर्मियों के काम पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर मदद करें. कड़ी मेहनत करते रहें और दूसरों का सहयोग करें. डेयरी व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए अच्छे मुनाफे की उम्मीद है. प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युवाओं को सफलता मिलने की संभावना अधिक होती है. छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

    मीन 

    आज एक भाग्यशाली दिन है! अटकी हुई परियोजनाएं अंततः आगे बढ़ेंगी. आपको किसी प्रियजन को पैसे उधार देने की आवश्यकता हो सकती है. अपने कर्मचारियों के साथ शांत रहें, लेकिन आप काम पर एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. खिलौने बेचने वालों को अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा. दुकान के मालिक, अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करने पर विचार करें. युवा लोग, सावधान रहें कि आप प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे करते हैं. पीठ दर्द के लिए बाहर देखो, एक डॉक्टर को देखें और उनकी सलाह का पालन करें.

  • Breaking : कांग्रेस को लगा झटका, अब इस दिग्गज नेता ने छोड़ा साथ, बीजेपी में होंगे शामिल

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 से पहले कांग्रेस को झटका लगने का दौर जारी है। लगभग हर दिन कोई न कोई नेता कांग्रेस को छोड़कर दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं। कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले रोहन गुप्ता (Rohan Gupta) ने अब बीजेपी (BJP) में जाने का खुलासा कर दिया है। पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता आज (गुरुवार) को बीजेपी का दामन थामेंगे। इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) भी कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था।

    बता दें कि विगत 22 मार्च को रोहन गुप्ता ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए वरिष्ठ नेता पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजी चिट्ठी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

    रोहन गुप्ता ने कहा, ”मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि पिछले दो वर्षों से पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ नेता द्वारा लगातार अपमान और चरित्र हनन किया जा रहा है। अब व्यक्तिगत संकट के समय में मुझे यह (इस्तीफा) निर्णय लेने के लिए मजबूर किया। रोहन गुप्ता ने दावा किया कि इसकी जानकारी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को है। रोहन गुप्ता कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता के तौर पर जाने जाते थे।

  • Aaj Ka Panchang: आज 11 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 11 अप्रैल 2024

    विक्रम संवत- 2081, पिंगल
    शक सम्वत- 1946, क्रोधी
    पूर्णिमांत- चैत्र
    अमांत- चैत्र

    तिथि
    शुक्ल पक्ष तृतीया  - अप्रैल 10 05:32 PM- अप्रैल 11 03:03 PM
    शुक्ल पक्ष चतुर्थी  - अप्रैल 11 03:03 PM- अप्रैल 12 01:12 PM

    नक्षत्र
    कृत्तिका- अप्रैल 11 03:05 AM- अप्रैल 12 01:38 AM
    रोहिणी- अप्रैल 12 01:38 AM- अप्रैल 13 12:51 AM

    योग
    प्रीति- अप्रैल 10 10:37 AM- अप्रैल 11 07:19 AM
    आयुष्मान- अप्रैल 11 07:19 AM- अप्रैल 12 04:29 AM
    सौभाग्य- अप्रैल 12 04:29 AM- अप्रैल 13 02:13 AM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय- 6:13 AM
    सूर्यास्त- 6:42 PM
    चन्द्रोदय- अप्रैल 11 7:50 AM
    चन्द्रास्त- अप्रैल 11 9:45 PM

    अशुभ काल
    राहू- 2:01 PM- 3:35 PM
    यम गण्ड- 6:13 AM- 7:46 AM
    कुलिक- 9:20 AM- 10:54 AM
    दुर्मुहूर्त- 10:22 AM- 11:12 AM, 03:22 PM- 04:12 PM
    वर्ज्यम्- 02:21 PM- 03:51 PM

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त- 12:02 PM- 12:52 PM
    अमृत काल- 11:21 PM- 12:51 AM
    ब्रह्म मुहूर्त- 04:36 AM- 05:24 AM

    शुभ योग
    सर्वार्थसिद्धि योग- अप्रैल 11 03:05 AM- अप्रैल 11 06:13 AM

     

  • Aaj ka rashifal : चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ...जानें क्या कहते है आपके सितारें

    Aaj ka rashifal :- 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

    मेष राशि : कार्यस्थल पर कुछ ईर्ष्यालु सहयोगी आपके मार्ग पर अड़चनें पैदा करना चाहेंगे। रिश्तों में आपको ताज़गी महसूस होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार हो सकता है। रचनात्मकता और सकारात्मकता को मजबूत किया जाएगा। नेत्र विकार की आशंका है। अकारण चिंता के शिकार होंगे। बेवजह आप किसी की बातों में दखल देने से बचें।

    वृष राशि : आज आपको धैर्य से काम लेना होगा। ख़ासकर छात्रों को पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे। अगर किसी को उधार दिया पैसा लंबे समय से अटका है तो आज आपको अपना पैसा मिल सकता है। आपको मित्रों का सहयोग मिलता रहेगा।आज का मंत्र- आज लाल हरे रंग का वस्त्र धारण करें।

    मिथुन राशि : आज नौकरी में संभलकर रहें। साथियों का सहयोग कम मिलेगा। आपकी आमदनी में वृद्धि होने के प्रबल आसार हैं। कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से किसी बात को लेकर बहस-बाज़ी हो सकती है। ऐसी स्थिति में ख़ुद को शांत रखें। कोई पुराना रोग दु:ख का कारण बन सकता है। लापरवाही न करें। शत्रुभय बना रहेगा। ननिहाल पक्ष की तरफ से चिंताजनक समाचार आएगा। आपके फैसले सही रहेंगे।

    कर्क राशि : आज का दिन लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। भाई-बहनों व मित्रों से आपके सम्बन्ध अच्छे बने रहेंगे। आप घर की ज़िम्मेदारियों को समझते हुए कार्य करेंगे। इस पर माता-पिता को आप पर गर्व महसूस होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। नए बड़े काम मिल सकते हैं। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। ईश्वर का ध्यान करना अच्छा रहेगा।

    सिंह राशि : आज व्यावसायिक जीवन में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा। आपकी वाणी से आपके आस-पास के लोग प्रभावित होंगे। आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता कम हो सकती है। शोध इत्यादि कार्य सफल रहेंगे। पेशेवर मोर्चे पर सतर्क रहने की जरुरत है। पेट से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं।

    कन्या राशि : आज न आपके लिए यह दिन शुभ रहेगा। जरुरतमंद की मदद करें, आपके घर में खुशियों का आगमन होगा। कार्यस्थल में अपने सीनियर्स का सम्मान करें और उनकी दिशा-निर्देशों का सही तरह से पालन करें। काम में मन लगेगा। कुसंगति से हानि संभव है। व्यक्तिगत जीवन में खुशी और आसानी होगी। यदि कोई परेशानी है, तो अपनी परेशानियों को दूसरों से साझा करें।

    तुला राशि : आज आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं और आपकी बातों में रुचि भी लेंगे। आपको आगे बढ़ने और तरक्की करने के कई अवसर मिलेंगे। नौकरी पेशा जातकों को पदोन्नति की सौगात मिल सकती है। जल्दबाजी से हानि हो सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। कार्य करने में फोकस करें।

    वृश्चिक राशि : आज नए माध्यमों से धन लाभ हो सकता है। किसी भी तरह की राजनीति आपके साथ हो सकती है। जिससे आपके करियर में परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं। शादी और शुभ कार्यों पर धन व्यय होने की संभावना है, शेयर बाजार में संभलकर निवेश करें। आपकी अधिक गंभीरता हृदय रोग दे सकती है। प्रेमी-प्रेमिका में अनबन की स्थिति आ सकती है। ॐ शब्द का उच्चारण 11 बार करें, जीवन में तरक्की होगी।

    धनु राशि : आज किसी मंगल कार्य के होने के शुभ संकेत हैं। माता-पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा और घर के सभी सदस्यों के से आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे। आपको अच्छे काम में भाई-बहनों का साथ मिलेगा। केवल दूसरों की परवाह करने के लिए अपनी इच्छाओं का बलिदान न करें, जो आपको भी अच्छा लगे, वही करें। भौतिक सुख-सम्पदा में बढ़ोत्तरी होगी। धन का बहुत अधिक निवेश करना आज ठीक नहीं।

    मकर राशि : आज दिन बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके ऊपर रहेगा। कुछ बड़ा और बेहतर खरीदेंगे। भागदौड़ तथा तनाव पूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं। परंतु इस भाग दौड़ और तनावपूर्ण स्थितियों में ही आपको अच्छा लाभ प्राप्त होने की भी संभावना है। स्वभाव में क्रोध और आवेश रह सकता है, किसी भी सूरत में तकरार को अनदेखा करें। गृहकलह की आशंका बनी रहेगी। थोड़ा बचकर चलने की जरूरत है।

    कुंभ राशि : आज के दिन आपको खुद को मानसिक रूप से शांत रखने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बनाकर चलें। यदि वह आपके किसी बात को लेकर रुठ गए हैं तो उन्हें प्यार से मनाएं। व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी और बकाया राशि प्राप्त होगी। राजनैतिक और सरकारी तंत्र से लाभ की स्थिति है। वाणी संयमित रखें। कुटुम्बीजनों से न उलझें। आज जीवन में तरक्की के कुछ मौके आपके सामने आएंगे।

    मीन राशि : आज कोई बड़ा कदम उठाने से आपको बचना चाहिए। शैक्षणिक मोर्चे पर वर्तमान परिस्थिति में जोखिम उठाना आपके लिए मंहगा पड़ सकता है। अपने प्यार पर शक न करें और न ही प्यार में कोई शर्त रखें। जो जातक प्रेम की तलाश में हैं उन्हें उनका प्यार मिलेगा। अचानक परिस्थितियां प्रतिकूल हो जाएंगी। चोट लगने का डर है। आज के दिन कुत्ते को रोटी खिलायें, आपका मन शांत रहेगा। भावनाओं को नियंत्रित रखना ही फायदेमंद होगा।

  • दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने छोड़ी पार्टी, AAP पर उठाए सवाल
    दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने छोड़ी पार्टी, भ्रष्टाचार को लेकर AAP पर उठाए सवाल पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और इसके बाद उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी. उन्होंने इस्तीफा देते हुए पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाए हैं. बता दें कि बीते साल नवंबर में जब ईडी ने सीएम केजरीवाल को जब शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था तो इससे ठीक पहले ईडी ने मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर छापा मारा था. दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा नई दिल्ली, 10 अप्रैल 2024 दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थम नहीं रही हैं. एक तरफ जहां शीर्ष नेतृत्व सलाखों के पीछे है तो वहीं अब उनके साथी भी हाथ छुड़ाने लगे हैं. सामने आया है कि, पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी से भी इस्तीफा देते हुए पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाए हैं. राजकुमार आनंद ने कहा कि, भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी की जो नीति है, उससे वह सहमत नहीं है. नवंबर 2023 में ईडी ने मारा था छापा बता दें कि बीते साल नवंबर में जब ईडी ने सीएम केजरीवाल को जब शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था तो इससे ठीक पहले ईडी ने मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर छापा मारा था. प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सरकार मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी के पहुंची थी. ईडी की टीम मंत्री के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास समेत 9 जगहों पर छानबीन की थी. सामने आया था कि, ईडी की टीम ने राजकुमार आनंद के बिजनेस से जुड़े मामले में छापेमारी की थी. राजकुमार आनंद पर हवाला लेनदेन में शामिल होने का भी शक था. इस छापेमारी को सीमा शुल्क मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा था.
  • Aaj Ka Panchang: आज 10 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 10 अप्रैल 2024

    विक्रम संवत - 2081, पिंगल
    शक सम्वत - 1946, क्रोधी
    पूर्णिमांत - चैत्र
    अमांत - चैत्र

    तिथि
    शुक्ल पक्ष द्वितीया- अप्रैल 09 08:31 PM- अप्रैल 10 05:32 PM
    शुक्ल पक्ष तृतीया- अप्रैल 10 05:32 PM- अप्रैल 11 03:03 PM

    नक्षत्र
    भरणी - अप्रैल 10 05:06 AM- अप्रैल 11 03:05 AM
    कृत्तिका - अप्रैल 11 03:05 AM- अप्रैल 12 01:38 AM

    योग
    विष्कुम्भ - अप्रैल 09 02:18 PM- अप्रैल 10 10:37 AM
    प्रीति - अप्रैल 10 10:37 AM- अप्रैल 11 07:19 AM

    अशुभ काल
    राहू - 12:28 PM- 2:01 PM
    यम गण्ड - 7:47 AM- 9:21 AM
    कुलिक - 10:54 AM- 12:28 PM
    दुर्मुहूर्त - 12:03 PM- 12:53 PM
    वर्ज्यम् - 01:54 PM- 03:22 PM

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - Nil
    अमृत काल - 10:41 PM- 12:09 AM
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:37 AM- 05:25 AM

    शुभ योग
    सर्वार्थसिद्धि योग - अप्रैल 11 03:05 AM - अप्रैल 11 06:13 AM (कृतिका और बुधवार)

  • Aaj Ka Rashifal 10 April 2024: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन...इन राशि के जातकों पर बरसेगी मां ब्रह्मचारिणी की कृपा...खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले

    Aaj Ka Rashifal 10 April 2024: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और बुधवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज शाम 5 बजकर 33 मिनट तक रहेगी। आज चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन है। आज सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर कल की सुबह 7 बजकर 18 मिनट तक प्रीति योग रहेगा| साथ ही आज देर रात 3 बजकर 5 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा। आज चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन है। इसके अलावा आज भगवान झूलेलाल की जयंती भी मनाई जाएगी। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 10 अप्रैल 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    1. मेष राशि  

    आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज जो भी काम शुरु करेंगे वो समय पर पूरा हो जाएगा। आज नई योजनाएं बनाने के लिए समय अनुकूल है। आपको अपनी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम मिलेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई विशेष उपलब्धि मिलने की उम्मीद है। वित्तीय स्थिति में भी सुधार आएगा। मां ब्रह्मचारिणी को मीठे का भोग लगायें, सेहत अच्छी रहेगी।

    • शुभ रंग- गोल्डन
    • शुभ अंक- 8

    2. वृष राशि 

    आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज व्यवसाय के वर्तमान गतिविधियों में सुधार आएगा। कोई नया अनुबंध मिलने की भी संभावना है। निवेश करने की सोच रहे हैं तो तुरंत अमल करें। परिवार  के साथ किसी धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं, जिससे आपको अच्छा फील होगा। मां दुर्गा को इलायची अर्पित करें, जीवन में खुशियों की प्राप्ती होगी।

    • शुभ रंग- बैंगनी
    • शुभ अंक- 7

    3. मिथुन राशि  

    आज आपका मन नई उमंगों से भरा रहेगा। आपको ईमानदार लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाने की जरूरत है। आज कार्य क्षेत्र में अपना और कर्मचारियों के बीच तालमेल बनाकर रखेंगे। व्यवसाय से संबंधित कार्यों के लिए समय अनुकूल है। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के लिए जल्दी ही प्रमोशन के योग बन रहे हैं। आज आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहने वाला है। मां दुर्गा की आरती करें, सेहत पहले से बेहतर बनी रहेगी।

    • शुभ रंग- गुलाबी
    • शुभ अंक- 6

    4. कर्क राशि  

    आज का दिन मिलीजुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा। अगर आप लेखक है तो आज के दिन आप किसी नई रचना की शुरुआत करेंगे। आज अपनी उर्जा को एकत्रित करके दोबारा से नई नीतियां बनाने की जरूरत है। अपनी योजनाओं को कार्य रूप देने के लिए भी उचित दिन है। पैतृक संपत्ति संबंधी मामला हल करने में किसी वरिष्ठ सदस्य का मार्गदर्शन मिलेगा। मां ब्रह्मचारिणी को लाल चुनरी चढाएं, जीवन में चल रही परेशानिया खत्म होगी।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 2

    5. सिंह राशि   

    आज आर्थिक तौर पर आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। आज सभी काम सुचारू रूप से चलते जाएंगे। परंतु सहयोगियों को उनके काम में ज्यादा टोकाटाकी करना और अनुशासन बनाए रखना उनकी कार्य क्षमता को प्रभावित कर सकता है। आज ऑफिस के कार्यभार से कुछ राहत मिलेगी। किसी रिश्तेदार से आपकी फोन पर बात होगी। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। मां ब्रह्मचारिणी का नाम ले कर नए कार्य की शुरूआत करें सफलता मिलेगी।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 8

     

    6. कन्या राशि  

    आज आपका दिन खुशियां लेकर आया है। आज व्यक्तिगत व्यस्तताओं की वजह से कार्यक्षेत्र पर आपकी उपस्थिति बहुत ही कम रहेगी, परंतु सभी कार्य सुचारू रूप से बनते जाएंगे। आज नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन संबंधी कोई खुशखबरी मिल सकती है। स्टूडेंट्स का आज पढ़ाई में मन लगेगा। मां ब्रह्मचारिणी का ध्यान करें, रूका हुआ पैसा आपको वापस मिलेगा।

    • शुभ रंग- ग्रे
    • शुभ अंक- 4

    7. तुला राशि  

    आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज घर में त्यौहार संबंधी गतिविधियों की योजनाएं बनेंगी। अगर किसी महत्वपूर्ण कार्य पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो तुरंत निर्णय ले। घर में भी साज सज्जा संबंधी किसी बदलाव पर योजना बन सकती है। कोई धार्मिक कार्य भी संपन्न होगा। बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मां ब्रह्मचारिणी के सामने कपूर जलाए, परिवार के लोग आपकी बातों से सहमत रहेंगे।

    • शुभ रंग- मैजेंटा
    • शुभ अंक- 6

    8. वृश्चिक राशि 

    आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आय की स्थिति मध्यम रहने की वजह से बजट का ध्यान जरूर रखेंगे। अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाएं। भाइयों के साथ रिश्ते मधुर बनाकर रखने के लिए आपको प्रयास करना होगा। आज किसी दोस्त के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनायेंगे। आज आपको तलीभुनी चीजें खाने से बचना चाहिए और सेहत का ध्यान रखना चाहिए। मां दुर्गा को लौंग अर्पित करें, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

    • शुभ रंग- बैंगनी
    • शुभ अंक- 1

    9. धनु राशि  

    आज आपका दिन पहले से ज्यादा फायदा दिलाने वाला रहेगा। आज कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने का अनुकूल समय है। साथ ही परिजनों का सहयोग आपके निर्णय लेने में मदद कर सकता है। सराहनीय कार्य की वजह से आपको विशेष सम्मान भी मिल सकता है। इस राशि के युवा अपने भविष्य को लेकर सजग रहेंगे। किसी रिश्तेदार से चल रही अनबन आज खत्म हो जायेंगी। मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाये, करोबार में बरकत होगी।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 2

    10. मकर राशि  

    आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आपकी मेहनत और योग्यता के अनुकूल परिणाम सामने आने वाले हैं। पिछले समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होने से आप खुद को रिलेक्स महसूस करेंगे। इस समय कई प्रकार की लाभदायक और सुकून भरी परिस्थितियां बन रही हैं। ऑफिस के किसी सहकर्मी के साथ आपकी दोस्ती होगी, जो लम्बे समय तक चलेगी। लवमेट के लिए आज का दिन खुशियो भरा रहने वाला है। मां दुर्गा के सामने माथा टेके, रिश्तो में मिठास बनी रहेगी।

    • शुभ रंग- पिच
    • शुभ अंक- 5

    11. कुंभ राशि  

    आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आज परिवार संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से सुकून और शांति का वातावरण बनेगा। सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। परिवार के साथ किसी धार्मिक गतिविधि में भी शांति पूर्ण समय बीतेगा। बच्चो को घर के किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। मां ब्रह्मचारिणी के आगे हाथ जोड़े, बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।

    • शुभ रंग- मैहरुन
    • शुभ अंक- 6

    12. मीन राशि  

    आज अकारण शुरू हुई समस्यायें माता की कृपा से पूरी तरह समाप्त हो जाएंगी। आज सूझबूझ और विवेक से काम करने से हर बाजी आपके पक्ष में ही रहेगी। परिवारजनों और मित्रों के साथ भी बेहतरीन समय बिताने का मौका मिलेगा। व्यायाम करने से, स्वास्थ्य संबंधित परेशानी खत्म होंगी। मां दुर्गा को नारियल चढाएं, उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा।

    • शुभ रंग- सिल्वर
    • शुभ अंक- 9
  • मुख्य चुनाव आयुक्त को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा...जानिए वजह
    दिल्ली : - मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को अब ‘जेड’ कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर मुख्य चुनाव आयुक्त की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

    सूत्रों की मानें तो राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाने का यह फैसला से पहले चल रहे राजनीतिक परिदृश्य में बढ़ती उथल-पुथल को देखते हुए भी आया है. क्योंकि तृणमूल कांग्रेस जैसे विपक्षी दल चुनाव आयोग के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

    2022 में संभाला था मुख्य चुनाव आयुक्त का पद

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 1984 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. इन्होंने 15 मई, 2022 को 25वें सीईसी के रूप में कार्यभार संभाला था. इससे पहले इन्हें 1 सितंबर, 2020 को चुनाव निकाय में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था.

    सीआरपीएफ कमांडो सहित कुल 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.

    जेड श्रेणी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अब राजीव कुमार की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ कमांडो सहित कुल 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इसमें कुमार के आवास पर तैनात 10 सशस्त्र स्टैटिक गार्ड, चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने वाले छह निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और तीन शिफ्टों में काम करने वाले 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो शामिल रहेंगे. इसके अतिरिक्त हर समय कुमार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रति शिफ्ट में दो वॉचर और तीन ट्रेंड ड्राइवर स्टैंडबाय पर रहेंगे..

  • महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा फाइनल...कांग्रेस इतने सीटों पर लड़ेगी चुनाव

    नई दिल्ली: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने आखिरकार लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर मुहर लगा दी है. एमवीए ने सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया है. काफी विचार-विमर्श के बाद आखिरकार सीटों का बंटवारा तय हो गया है. महाराष्ट्र में जहां शिवसेना उद्धव गुट 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं एनसीपी एससीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

     महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन, जिसे महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के नाम से जाना जाता है, ने मंगलवार को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र के लिए अपने सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया, क्योंकि राज्य गुड़ी पड़वा मना रहा है.

     सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा शरद पवार, उद्धव ठाकरे सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित कांग्रेस नेतृत्व की उपस्थिति में की गई.

  • नवरात्रि पर्व पर 9 दिन पहनें ये नौ रंग के कपड़े...जीवन में आएगी खुशियां, बरसेगी माता रानी की कृपा

    Navratri 2024 : शक्ति की आराधना का महापर्व वासंतिक नवरात्र आज 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। नौ दिन मां के नौ रूपों की पूजा शास्त्रों के अनुसार होती है। रंगों का भी नवरात्रि की पूजा में अपना अलग महत्व होता है। नौ दिन देवियों के रूप के अनुसार रंगों के वस्त्र धारण कर पूजन करना और भी ज्यादा लाभदायक सिद्ध होता है। नौ दिन देवियों के रूप के अनुसार अलग-अलग रंगों के वस्त्र धारण करने से मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तो आइए जानें वे 9 रंग कौन से है।

     नारंगी और श्वेत रंग- नवरात्रि के प्रथम दिन घटस्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा होती है। पर्वत राज हिमालय की पुत्री का वर्ण सफेद है। माता को नारंगी और श्वेत रंग सबसे प्रिय है। इसलिए नवरात्रि के पहले दिन भक्तों को सफेद रंग के वस्त्र पहनकर मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए।

    सफेद- माता ब्रह्मचारिणी के स्वभाव के अनुरूप सफेद रंग सबसे उत्तम माना जाता है। नवरात्र के दूसरे दिन भी सभी को सफेद रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करनी चाहिए। इससे मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

     लाल- तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होगी। मां सदैव लाल जोड़े में भक्तों को दर्शन देती हैं। इसलिए भक्तों को लाल रंग के वस्त्र पहनकर माता का पूजन करना चाहिए। लाल रंग वृद्धि और समृद्धि का प्रतीक माना गया है। इससे समृद्धि बढ़ती है।

    नीले या बैंगनी- चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा होगी। श्रद्धालुओं को माता की कृपा के लिए गहरे नीले रंग या फिर बैंगनी रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करने से मां की कृपा बरसता है। इससे आपके घर में समृद्धि बढ़ती है।

     पीला- पांचवें दिन माता स्कंदमाता की पूजा होती है। मां के इस रूप की पूजा पीले या फिर सफेद वस्त्र पहनकर करनी चाहिए। माता की आराधना से मोक्ष की प्राप्ति के साथ ही भक्तों की समस्त इच्छाएं पूरी होती हैं।

    गुलाबी- छठें दिन मां कात्यायनी के दर्शन होते हैं। मान्यता है कि इस दिन कुंवारी कन्याएं गुलाबी वस्त्र पहनकर मां दुर्गा की पूजा करें तो उन्हें शीघ्र ही मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है। कात्यायनी देवी साधकों को शत्रुओं का संहार करने में सक्षम बनाती हैं।

    स्लेटी या कत्थई- सातवें दिन मां कालरात्रि का पूजन होता है। इस दिन स्लेटी या फिर कत्थई रंग के वस्त्र पहनकर मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए।

    सफेद और बैंगनी- आठवें दिन महागौरी माता के दर्शन करने चाहिए। महागौरी गाय की सवारी करती हैं और इनका वर्ण श्वेत है। इसलिए भक्तों को सफेद और बैंगनी रंग के वस्त्र पहनकर मां की पूजा करनी चाहिए। महागौरी की पूजा करने से समस्त पापों का नाश होता है।

     

     हरा- नौवें दिन माता सिद्धिदात्री का पूजन करना चाहिए। इस दिन भक्तों को हरे रंग के वस्त्र धारण करके माता की आराधना करनी चाहिए। हरा रंग खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। इस रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करने से आपके घर में सुख समृद्धि बढ़ती है।