Crime News
  • जिले में अवैध शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई

    जांजगीर चांपा से मनोज कुमार साहू की रिपोर्ट

    जांजगीर-चांपा 24 जनवरी 2024/ कलेक्टर  आकाश छिकारा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त आबकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि कुल प्रकरण 03 में 530 बल्क लीटर महुआ मदिरा (कीमती 79,500 रू) एवं 3400 किग्रा (कीमती 1,70,000 रू) महुआ लहान नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम राहौद एवं बुंदेला सबरिया डेरा में नहर किनारे 08 नग चढ़ी भट्ठियों से 530 बल्क लीटर एवं 3400 किग्रा महुआ लहान (नष्ट) मदिरा बरामद किया गया। उक्त मदिरा बरामद किये जाने पर आब.अधि. की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर, आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिदार, आरक्षक अनवर मेमन, विमल सनाढ्î, छेदीलाल लहरे, आरक्षक देवदत्त जयसवाल,गीता कमल शामिल रहे।
     

  • कमिश्नर-आईजी ने वीसी के जरिए बैठक लेकर शोरगुल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट

    बिलासपुर, 24 जनवरी 2024/ कमिश्नर  शिखा राजपूत तिवारी एवं आईजी अजय यादव ने संभाग के सभी कलेक्टर-एसपी की वीसी के जरिए बैठक लेकर ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने शोरगुल पर कड़ी निगरानी रखते हुए उल्लंघन किये जाने पर प्रकरण दर्ज करने को कहा है। मोटर व्हीकल एक्ट एवं कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत वाहनों के राजसात किये जाने पर जोर दिया। परिवर्तित किये गये वाहनों एवं साईलेंसरों के प्रकरणों में भारी जुर्माने के साथ सीआरपीसी 133 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने कहा कि थानेवार डीजे वालों की सम्पूर्ण जानकारी रखा जाये। जिसमें मालिक का विवरण, प्रेशर हार्न, साइलेंसर विक्रेता मेकेनिक आदि की जानकारी रहे। ध्वनि मापक यंत्रों एवं वीडियोग्राफी से कार्रवाई के लिए साक्ष्य एकत्र किया जाये। विभिन्न स्थलों पर आयोजित उत्सवों, साईलेंस जोन आदि का चिन्हांकन किया जाये। संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई कर मजबूत साक्ष्य के साथ सक्षम न्यायालय में तत्काल चालान प्रस्तुत की जाये। जुलूस, रैली, उत्सव, वैवाहिक एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रमों के साक्ष्य एकत्रित कर तत्काल अथवा पीस टाईम में मजबूती के साथ कार्रवाई किया जाना चाहिए। 

  • थाना कोनी पुलिस टीम द्वारा निजात अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही... 1.260 कि.ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी को  किया गिरफ्तार

    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट

    थाना कोनी पुलिस टीम द्वारा निजात अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही
    आरोपी मनोहर खांडे के कब्जे से कुल 1.260 कि.ग्राम गांजा जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पेश


    नाम आरोपी- मनोहर खाण्डे पिता दशरथ खाण्डे उम्र 38 वर्ष साकिन रमतला रोड सेंदरी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)

    मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान (निजात) चलाकर अधिक-से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में थाना कोनी की सयुक्त पुलिस टीम बनाकर थाना कोनी क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई, मुखबिर सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के पीपल चौक रमतला रोड ग्राम सेंदरी दबिश देकर उपरोक्त आरोपीे मनोहर खांडे के कब्जे से एक सफेद रंग का प्लास्टिक झोला में कुल 1.260 कि.ग्रा. गांजा कीमती 12000/रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट धारा- 20 बी के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 

    उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी  गोपाल सतपथी, सउनि सुरेन्द्र तिवारी, महादेव कुजूर, प्रकाश तिवारी, मनीष जायसवाल, संजय गोस्वामी, महिला आरक्षक उत्तरी भारती चन्द्रशेखर मरकाम, रमेश टण्डन का सराहनीय योगदान रहा। 

  • घर पर किचन में मिली महिला की अधजली लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

    कोरबा। जिले में एक महिला की जाली हुई लाश उसके घर पर किचन में मिली है, लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीँ मामले की जांच में जुट गई है। मामला बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरमुड़ा का है।

    पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध है, पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। मृतिका का नाम बृज कुंवर 45 वर्षीय है, उसकी लाश घर के किचन में मिली है। मृतिका के शरीर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। मृतिका आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थी।  घर पर मृतिका और उसका पति पत्नी रहते थे, वहीं दोनों का एक 20 साल का लड़का है, जो बोरवेल में काम करने बाहर गया हुआ है। उसका पति गांव के पास जंगल गया हुआ था। जब उसका पति जंगल से घर पहुंचा तो उसकी पत्नी जली हुई हालत में मिली। इसकी घटना की जानकारी गांव वालों को दी, इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

  • कमर में एक लोहे का देशी कट्टा एवं पेंट की जेब में एक नग जिंदा कारतूस रखे मिला। आरोपी

    मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.01.2024 को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि आरडीए कालोनी, इन्द्रप्रस्थ गार्डन के पास एक व्यक्ति जो हल्के नीले रंग का फुल शर्ट पहना है जो अपने कमर में एक देशी कट्टा छुपाकर घूम रहा है स्थान आरडीए कालोनी, इन्द्रप्रस्थ गार्डन के पास पहुंचकर बताये गये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रामनाथ सेन पिता स्व. तुकाराम सेन उम्र 58 वर्ष साकिन इन्द्रप्रस्थ बीएसयूपी कालोनी रायपुरा, मकान नंबर 04, ब्लाक नंबर 04 थाना डीडी नगर रायपुर होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उस व्यकित के कमर में एक लोहे का देशी कट्टा एवं पेंट की जेब में एक नग जिंदा कारतूस रखे मिला। आरोपी रामनाथ सेन के कब्जे से एक लोहे का देशी कट्टा एवं एक नग जिंदा कारतूस को जप्त किया गया। आरोपी के पास कटटा के संबंध में कोई दस्तावेज नही होने से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

  • प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी टीटू ऊर्फ मोहम्मद ऐहतेशामुद्दीन गिरफ्तार
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।
     
    इसी क्रम में दिनांक 18.01.2024 को वरिष्ठ अधिकारियांे के निर्देशन व थाना प्रभारी माना कैम्प के नेतृत्व में थाना माना पुलिस की टीम द्वारा थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत बनरसी नहर पुलिया के पास आरोपी टीटू ऊर्फ मोहम्मद ऐहतेशामुद्दीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 126 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट नाइट्रोसन-10 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 25/2024 धारा 22(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
     
    गिरफ्तार आरोपी - टीटू ऊर्फ मोहम्मद ऐहतेशामुद्दीन पिता केशर खान उम्र 33 वर्ष निवासी मुकाम नई जमीन माना कैम्प जिला रायपुर।
  • महिला सुरक्षा एवं न्याय की भावना पर आधारित हैं भारत के नवीन कानून

    देश के लिए अहम विषय है बेहतर न्याय व्यवस्थाः गृहमंत्री  विजय शर्मा

    नवीन कानूनों के प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री

    महिला सुरक्षा एवं न्याय की भावना पर आधारित हैं भारत के नवीन कानून

     

    मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने भारत के तीन नवीन कानूनों को लेकर कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह की दूरदर्शी सोच की वजह से ही ये संभव हो पाया है। श्री साय ने कहा है कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी हम अंग्रेजों के बनाए कानून का ही पालन कर रहे हैं जिसे बदलने का समय आ गया है। श्री साय ने कहा है कि समय के साथ परिवर्तन अनिवार्य है और देश, प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में बेहतर परिवर्तन की ओर अग्रसर है।

    मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय आज रायपुर के पुराना पुलिस मुख्यालय में नवीन कानूनों के प्रावधानों के प्रस्तुतिकरण में शामिल हुए और कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस को आने वाले समय में संसाधनों की कमी नहीं होगी और प्राथमिकता के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस को और सशक्त करेंगे।

    नवीन कानूनों के प्रावधानों के प्रस्तुतिकरण के मौके पर राज्य के गृहमत्री  विजय शर्मा ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था देश का एक अहम विषय है। उन्होंने नवीन कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री के प्रयासों से ये संभव हो पाया है कि हमें अंग्रेजों के कानून से मुक्ति मिलने जा रही है।

    छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा ने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के समक्ष नवीन कानूनों के प्रावधानों की प्रस्तुति देते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023, नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। श्री जुनेजा ने बताया कि नवीन कानून दंड देने की बजाए पीड़ित को न्याय देने की भावना के साथ तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुराने कानून दंड पर आधारित हैं जबकि नए कानून महिला सुरक्षा एवं न्याय पर आधारित हैं।

    नवीन कानूनों के प्रावधानों के प्रस्तुतिकरण के मौके पर मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव  मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव विधि  रजनीश श्रीवास्तव, एडीजीपी  विवेकानंद, एडीजीपी  अमित कुमार, वित्त सचिव श्री अंकित आनंद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • *अवैध मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 280 ग्राम किमती 15,000/रु के साथ आरोपी मोहम्मद निजामुद्दीन को किया गया गिरफ्तार*
    *अवैध मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 280 ग्राम किमती 15,000/रु के साथ आरोपी मोहम्मद निजामुद्दीन को किया गया गिरफ्तार* मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर गोल बाजार थाना पुलिस द्वारा 2 किलो 280 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया | थाना गोलबाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत स्थित यूनियन क्लब के बाजू लोहार गली के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से नशीली मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने की फिराक में खड़ा है नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू तथा थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक योगेश कुमार कश्यप को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गोलबाजार पुलिस टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त मुखबीर के सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मौके के लिए रवाना हुआ जहां पर आरोपी मोहम्मद निजामुद्दीन पिता मोहम्मद समशुद्दीन उम्र 25 साल सा० गौसिया मस्जिद के पीछे गली संतोषी नगर, रायपुर (छ.ग.) के कब्जे से अवैध *मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 280 ग्राम किमती 15,000/- रु* को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 34/2024 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अवैध मादक पदार्थ के साथ-साथ गांजा तस्करी करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है |
  • रायपुर पुलिस की गाँजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। 
     
    इसी तारतम्य में दिनांक 15.01.24 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाक चौक की ओर से मालवाहक चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति वाहन में सामानों की बोरियों में गांजा छिपाकर/रखकर शहर की ओर जा रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह चौक पास गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु नाकाबंदी पाईंट लगाया गया। इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये वाहन नम्बर के मालवाहक वाहन को आता देख फाफाडीह चौक के पास टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रोकवाया गया। वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम मोनिश कुरैशी, साहिल खान एवं भोजराम साहू होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मालवाहक वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में बोरियों के अंदर कार्टून में हेलमेट रखा होना पाया गया। हेलमेटों को चेक करने पर हेलमेटों में गांजा छिपाकर रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर मोनिश कुरैशी एवं साहिल खान द्वारा गांजा को कोरापुट उड़ीसा से क्रय कर लाना तथा उत्तर प्रदेश परिवहन करना बताया गया। 
     
    जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 02 क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 21,50,000/-रूपये तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त टाटा एसवाहन क्रमांक सी जी/04/एन एल/2559 एवं 88 नग हेलमेट कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 27,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 
     
     
    गिरफ्तार आरोपी
     
    01. मोनिश कुरैशी पिता चांद कुरैशी उम्र 24 साल निवासी पीचोकड़ा थाना बिनाली जिला बागपथ उत्तर प्रदेश।
     
    02. साहिल खान पिता ईस्तकार उम्र 20 साल निवासी बडौद थाना बडौद उत्तर प्रदेश।
     
    03. भोजराम साहू उर्फ भोलू पिता नेहरूराम साहू उम्र 23 साल निवासी अम्लेश्वर थाना अम्लेश्वर जिला दुर्ग।
     
    कार्यवाही में निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी गंज, रेंज सायबर थाना से उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, नोहर देशमुख, अभिषेक सिंह, आर. विजय पटेल, धनंजय गोस्वामी, वीरेन्द्र बहादुर, भूपेन्द्र मिश्रा, थाना गंज से उनि. पी आर साहू, आर. कमर आलम एवं सौरभ यादव तथा रेंज सायबर थाना से आर. अभिषेक ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
  • अवैध रूप से रखे चाकू पाये जाने से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधों के रोकथाम व अपराधियों पर निगाह रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले,नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक बी.एल. चन्द्राकर थाना प्रभारी खमतराई सहित उनकी टीम द्वारा थाना खमतराई क्षेत्र उरकुरा के मड़ई-मेला में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान
    योगेश पिता लेख राम वर्मा उम्र 19 वर्ष हर्षित विहार कॉलोनी उरकुरा जिला रायपुर एवं  गौरव यादव पिता कुमार यादव उम्र 19 साल साकिन उरकुरा शीतला पारा थाना खमतराई जिला रायपुर के कब्जे से अवैध रूप से रखे चाकू पाये जाने से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

  • सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2024 का आगाज

    सड़क सुरक्षा की गंभीरता और चुनौती के संबंध में जन-जागरूकता के लिये प्रदेश के सरगुजा से लेकर बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं कबीरधाम से लेकर रायपुर, महासमुंद सहित समस्त जिलों में सड़क सुरक्षा माह-2024 का आगाज किया गया।

    प्रदेश में आज उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा के द्वारा कबीरधाम, राजधानी रायपुर में विधायक रायपुर ग्रामीण श्री मोतीलाल साहू, दंतेवाड़ा में विधायक श्री चौतराम अटामी के मुख्य आतिथ्य एवं संबधित जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य विशिष्ट जनों की गरिमामय उपस्थिति में ‘हेलमेट/बाईक रैली’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

    विधायक धरसींवा अनुज शर्मा ने यूनिसेफ के सहयोग से सड़क सुरक्षा संबंधी संदेश को सोशल मीडिया पर जनजागरूकता हेतु प्रसारित किया गया। इसी क्रम में अध्यक्ष, अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) श्री संजय शर्मा द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किया गया। लीड एजेसीं द्वारा जारी निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों यथा सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वास्थ्य परीक्षण, आंखो की जांच, स्कूल दिवस, स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने स्लोगन, निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, ई-रिक्शा, ऑटो, बस वाहन चालकों का प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया है।

     इसी तरह गणतंत्र दिवस समारोह में सड़क सुरक्षा पर झांकी एवं बैनर पोस्टर फ्लैक्स, एम्बुलेंस ड्रायविंग टेªनिंग, वाहनों का फिटनेस, रेडियम स्ट्रीप्स आदि जांच/संधारण, शराब सेवन कर वाहन चालन से नुकसान पर रैली, ग्राम चौपाल में जन जागरूकता, गंभीर सड़क दुर्घटना स्थलों के चिन्हित सड़क सुरक्षा मितानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। युवाओं के लिये एरोबिक्स जुम्बा के माध्यम से स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन कार्यक्रम, हेलमेट धारी वाहन चालकों को प्रोत्साहन स्वरूप टाफी वितरण सहित स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

    प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही घायल व्यक्तियों के समय-सीमा पर उपचार हेतु सड़क सुरक्षा मितान के रूप में स्वयंसेवी सेवाए देने के लिये प्रेरित करने संबंधी कार्यों के संपादन के लिये राज्यस्तरीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रायविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च ग्राम तेन्दुआ नवा रायपुर में 16 तथा 17 जनवरी 2024 को किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में समस्त जिलों से 04-04 प्रतिभागी भाग लेगें।

  • लूट के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलुस
    लूट के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलुस आरोपियों से लगवाये नारे :-जुर्म करना पाप है पुलिस हमारा बाप है ” तिल्दा नेवरा में अपराधियों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वो राह चलते लोगों को लूटने लगे है ।दो दिन पहले ऐसी ही एक वारदात के बाद पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का मोबाइल जब्त कर लिया है और दो बदमाशों का जुलूस निकाला कर थाना परिसर से पैदल न्यायलय तक ले जाया गया थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने आरोपियों का जुलूस निकाला और लोगों को संदेश देने की कोशिश की कि अपराधियों के प्रति किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी.। पुलिस तीसरे फरार आरोपी विनोद पाल की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी मुकेश शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुशार नकटी कुम्हारी का रहने वाला प्रेम लाल को कोटा रोड के पास रात के समय अज्ञात लोगों ने रोककर गाली गुफ़्तार करते हुए मारपीट किया मोबाइल और नकदी रकम लूट कर फरार हो गये सुचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में लिप्त दो आरोपियों संजय साहू और यश निषाद को धारा 394 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया और तीसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है तिल्दा नेवरा शहर ने एक बार फिर यह देखा कि अपने गलत इरादों का प्रदर्शन करने का अंजाम क्या होता है और इस प्रकार के मामलों में लिप्त रहने वालों का जुलूस किस तरह से पुलिस निकालती है | CG 24 News