Rajdhani
  • महंगाई पर झूठ बोलने वाली सुप्रिया जान ले यूपीए के समय औसत मंहगाई 8 प्रतिशत,जबकि मोदी सरकार में केवल 5 प्रतिशत रही:रंजना साहू

    भाजपा की पूर्व विधायक एवं प्रदेश की प्रवक्ता श्रीमती रंजना साहू ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत की छत्तीसगढ़ में हुई प्रेस वार्ता पर तीखा हमला किया है रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को शर्म नहीं आई ,उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मारे जाने के बाद उन्हें शहीद बताने वाली सुप्रिया श्रीनेत की छत्तीसगढ़ में प्रेस वार्ता करवाई।

    श्रीमती साहू ने कहा कि यह करके कांग्रेस ने इस बात को स्पष्ट कर दिया कि छत्तीसगढ़ के सारे नेता सुप्रिया  के साथ है व नक्सलियों को शहीद मानते हैं और कहीं ना कहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भूपेश बघेल के कहने पर ही सुप्रिया ने यह बयान दिया था श्रीमती साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का भी सुप्रिया ने अपमान किया , उनके सवालों को अभद्र बताया ।छत्तीसगढ़ के पत्रकार अभद्र नहीं है हां जरूर सुप्रिया जी आपको अपने अंदर झांकने की जरूरत है आप क्या है? 


    श्रीमती साहू ने कहा सुप्रिया  ने छत्तीसगढ़ आकर मणिपुर की बात कर रही थी उन्हें यह बताना चाहिए था की  कांग्रेस शासन में  बिरनपुर में साहू समाज के भुनेश्वर साहू की निर्ममता से हत्या की गई तब कांग्रेस के  तत्कालीन मुख्यमंत्री ,भूपेश बघेल ,गृहमंत्री उस क्षेत्र के विधायक कांग्रेस का कोई नेता ,कार्यकर्ता श्री ईश्वर साहू का दुख बांटने क्यों नहीं गया। 

    श्रीमती साहू ने यह भी सवाल पूछा की महंगाई पर लोगों को झूठ बोलने वाली सुप्रिया महंगाई के आंकड़े सामने रखती तो उन्हें खुद भी शर्म आ जाती क्योंकि देश में यूपीए सरकार के 10 वर्षों में महंगाई की औसत दर 8% रही है जबकि कोरोना की भयंकर आपदा के बावजूद मोदी सरकार में औसत महंगाई की दर केवल 5 प्रतिशत ही रही। 

    श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस को किसानों की हितैषी मानने वाली और बताने वाली सुप्रिया ने जनता को यह बताना चाहिए था कि 10-10 साल में किसानों को एमएसपी पर कितना भुगतान सरकारों ने किया है केवल धान की एमएसपी पर खरीद से मोदी सरकार ने 12 लाख करोड रुपए से ज्यादा का भुगतान किसानों को किया है जबकि कांग्रेस ने केवल चार लाख करोड़ रूपया किया था। कांग्रेस की राज्य सरकार 5 वर्षों तक किसानों को गांधी परिवार की जयंती पर तरसा तरसा कर किस्तों में पैसा देती थी लेकिन विष्णु देव सरकार उन्हें एकमुश्त राशि दे रही है सुप्रिया  को पहले तो छत्तीसगढ़ आना ही नहीं चाहिए था लेकिन अगर वह आई तो उन्हें अपने नक्सलियों को शहीद बताने वाले बयान पर माफी मांगनी चाहिए थी जो कि उन्होंने नहीं मांगी उल्टा उन्होंने यहां के पत्रकारों के सवालों को अभद्र ठहराकर पत्रकार जगत का भी अपमान किया

  • चावल के लिए भटक रहे हैं उपभोक्ता - कन्हैया

    रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही राजधानी में पीडीएस व्यवस्था के ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व सरकार में दो महीने का राशन एक साथ देने की घोषणा कर वही लूटने का प्रयास किया किंतु राशन दुकानों को दो माह का राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है ।
    उन्होंने कहा की अप्रैल माह का राशन ही अभी तक अधिकतर दुकानों में नहीं पहुंचा है और उपभोक्ता दो माह का राशन लेने के लिए राशन दुकानों में पहुंच रहे हैं । राशन दुकानदार उपभोक्ताओं को जवाब नहीं दे पा रहे हैं ,लगातार बढ़ती भीड़ के कारण बहुत सारी राशन दुकान दो-दो दिनों तक बंद हो रही है । राशन दुकानदार उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराने के लिए भंडारण केंद्रों (शहर के अलग-अलग वेयरहाउस) के चक्कर लगा रहे हैं । राशन दुकान से ज्यादा भीड़ भंडारण केदो में हो रही है । सरकार व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल हुई है । राशन के अभाव में उपभोक्ता और राशन दुकानदार दोनों परेशान हो रहे हैं । श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राशन दुकानों में राशन उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

  •  पत्रकारों के साथ मारपीट गुंडागर्दी पत्रकारों के सवाल से बौखलाए अशोका बिरियानी के प्रबंधन,

    पत्रकारों के सवाल से बौखलाए अशोका बिरियानी के प्रबंधन,

    पत्रकारों के साथ की मारपीट, 

    गुंडागर्दी कर रही अशोका बिरियानी प्रबंधन के लोग,

    पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके थाना ले जाया जा रहा है

  • नक्सलियों के खात्मे के लिए पहले  कांग्रेस का खात्मा जरूरी और इसकी शुरुआत बस्तर की जनता 19 अप्रैल को कर रही : CM विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कांग्रेस पर करारा प्रहार

    नक्सलियों के खात्मे के लिए पहले  कांग्रेस का खात्मा जरूरी और इसकी शुरुआत बस्तर की जनता 19 अप्रैल को कर रही - मुख्यमंत्री साय

    मुख्यमंत्री की दो टूक : काँकेर मुठभेड़ पर कांग्रेस नेताओं के बयानों से स्पष्ट है कि नक्सलियों को संरक्षण देने का काम कांग्रेस ने किया, अब बस्तर की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी

    लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सफाए के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़कर बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद से मुक्त कराएगी - साय

    रायपुर :  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दो टूक लहजे में कहा है कि नक्सलियों को शहीद बताने वाले, 29 नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने को फर्जी एनकाउंटर बताने वाले और मुठभेड़ की जाँच की मांग करने वाले कांग्रेसी अब यह साफ-साफ जान लें कि बस्तर की जनता विकास की समर्थक है।

    मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया कि नक्सलियों के खात्मे के लिए  कांग्रेस का खात्मा जरूरी है और इसकी शुरुआत बस्तर की जनता कल 19 अप्रैल को करने जा रही है।

    मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि काँकेर मुठभेड़ को लेकर जिस तरह के बयान कांग्रेस नेताओं ने दिए हैं, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि नक्सलियों को पाल-पोसकर संरक्षण देने का काम कांग्रेस हमेशा करती रही है जो अब बस्तर की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के निर्दोष बेटों के खून से बस्तर की धरती को लाल किया है।

    मुख्यमंत्री साय ने कहा कि लोकसभा के इस चुनाव में कांग्रेस के सफाए के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने जा रही है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद से मुक्त कराएगी।

    साय ने कहा कि नक्सलियों के सबसे सुरक्षित किले में घुसकर एक साथ 29 नक्सलियों को मार गिराना ऐतिहासिक सफलता है। नक्सलियों पर की गई यह सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक है।

  • Breaking : कांग्रेस के पूर्व विधायक सीएम विष्णुदेव साय के समक्ष भाजपा में होंगे शामिल…

    रायपुर। कांग्रेस से पूर्व विधायक व प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल शोरी आज भाजपा में शामिल होंगे। वे आज रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामेंगे। शिशुपाल शोरी ने कांग्रेस की खराब नीति और अनदेखी से आहत होकर भाजपा में प्रवेश की बात कही है। शिशुपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को आदिवासी सीएम देकर आदिवासियों का मान बढ़ाया है।

  • बहुजन समाज पार्टी ने रायपुर समेत इन 3 लोकसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी,जारी की नई लिस्ट

    रायपुर। बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) ने राजधानी रायपुर, कोरबा और दुर्ग के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. बसपा ने इस बार रायपुर से ममता रानी साहू, दुर्ग से दिलीप कुमार रामटेके और कोरबा से दूजराम बौध्द को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि बसपा अब छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.

    देखें BSP के लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट –

     

  • BIG BREAKING : अशोका बिरयानी में गटर साफ कर रहे दो कर्मचारियों की मौत...मचा हड़कंप

    रायपुर : राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत जोरा में स्थित अशोका बिरयानी में गटर साफ करने के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जब कर्मचारी गटर साफ़ करने टैंक में उतरे तो दम घुटने से वे बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल वी केयर अस्पताल ले जाय गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

  • 2 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारी BJP को देंगे वोट, जारी किया गया समर्थन पत्र…

    रायपुर। 2 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारी बीजेपी को वोट देंगे। संगठन ने समर्थन पत्र प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया हैं। समर्थन पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र मोदी के गारंटी के अनुसार 100 दिन के भीतर अनियमित कर्मचारीयों के लिए कमेटी गठित करने का उल्लेख था। सरकार बनने के 100 दिन के भीतर मोटी की गारंटी को पूरा कर दिया गया है।

    जिससे प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारीयों को विष्णु के सशासन पर विश्वास है। विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व हमारे संगठन द्वारा प्रदेश के सभी अनियमित, प्लेसमेंट, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, मानदेय, जॉबदर, अंशकालिक, श्रमिक दर, ठेका, छटनी कर्मचारी/ अधिकारी साथियों को उनके परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने हेतु पत्र जारी किया गया था। लोकसभा चुनाव 2024 में भी हम प्रदेश के 2 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारी एवं उनके परिवार का पूर्ण समर्थन आपको प्रदान करते हैं।

  • राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पर भाजपा का बड़ा बयान  भाजपा ने X पर पोस्ट कर कहा

    नक्सलियों को शहीद बताने वाली,जवानों के शौर्य पर सवाल उठाकर जांच की मांग करने वाली,कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पर भाजपा का बड़ा बयान
     भाजपा ने X पर पोस्ट कर कहा 
    जिन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की धरती को निर्दोष छतीसगढ़ियो के खून से लाल किया है ऐसे बर्बर नक्सलियों को शहीद बताकर छत्तीसगढ़ की जनता, पुलिस बल और लोकतंत्र का मजाक बनाने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत आपका आगमन इस पावन धरती को स्वीकार्य नहीं है।  #Get_Out_Supriya

  • राजनांदगांव : डेंगू होने के कारण, लक्षण तथा बचाव की दी जानकारी

    डेंगू से बचाव ही सावधानी है - कलेक्टर

    - कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

  • युवा विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संदेश आधारित खूबसूरत रंगोली एवं पोस्टर बनाया, 26 अप्रैल को मतदान के लिए नागरिकों से किया आव्हान

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा, महिला एवं सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कान्फ्लुएंस कॉलेज राजनांदगांव में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह ने कॉलेज के युवा विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ को मतदान के महत्व को बताया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने युवा विद्यार्थियों से मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। 
        कान्फ्लुएंस कॉलेज राजनांदगांव के बीएड, बीसीए और नर्सिंग के युवा विद्यार्थियों ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने बहुत अच्छा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। युवा विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया कि मजबूत राष्ट्र निर्माण में हर एक व्यक्ति को अपनी भूमिका समझकर मतदान करने जाना होगा। तभी देश में लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाया जा सकेगा। मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया। इसके साथ ही युवा विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संदेश आधारित खूबसूरत रंगोली एवं पोस्टर बनाया और 26 अप्रैल 2024 को मतदान के लिए नागरिकों से आव्हान किया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह, कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे, कॉलेज के प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या में युवा विद्यार्थी  उपस्थित थे।

  • राजनांदगांव : चिन्हांकित 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग मतदाता होम वोटिंग के जरिए करेंगे मतदान

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर में जाकर मतदान कराने के लिए आज मतदान अधिकारियों को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर  सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा उपस्थित थे। अपर कलेक्टर  सीएल मारकण्डेय ने बताया कि जिले में कुल 212 लोगों से आवेदन प्राप्त हुआ है। जिनके मतदान के लिए 17 मतदान दलों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान दलों द्वारा प्रारूप 12 घ में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं के घर पर जाकर 18 एवं 19 अप्रैल 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होम वोटिंग कराई जाएगी। प्रत्येक दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, माइक्रोऑब्जर्वर, पुलिस कर्मी एवं वीडियोग्राफर होंगे। 18 अप्रैल को होम वोटिंग कराने के लिए मतदान दल सुबह 8 बजे रवाना होगी। 
        प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने बताया गया कि मतदान दल चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराएंगे। इसके लिए सबसे पहले मतदाता का परिचय पत्र एपिक कार्ड या अन्य वैकल्पिक दस्तावेज के द्वारा पहचान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद मतदाता को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। मतदाता की बायीं तर्जनी में अमिट स्याही लगायी जाएगी तथा अनुलग्नक दो में उसका हस्ताक्षर भी लिया जाएगा। फिर मतदाता को मतपत्र प्रदान किया जाएगा। जिसमें मतदाता अपने पसंद के अभ्यर्थी को पेन से सही अथवा क्रास का निशान लगाकर मतदान करेगा और मतपत्र को नियमानुसार मोड़कर लिफाफा 13 बी में डालेगा और गोंद से चिपका लिया जाएगा। मतदान करते समय इसकी गोपनीयता का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। प्रशिक्षण में बताया कि मतदाता को प्रारूप 13 ए घोषणा पत्र में भी हस्ताक्षर कराया जाएगा। फिर मतपत्र का लिफाफा 13 बी और घोषणा पत्र को बड़े लिफाफे 13 सी में डालकर गोंद से चिपका दिया जाएगा। अंत में इस बड़े लिफाफे को सीलबंद मतपेटी में डाल दिया जाएगा। प्रशिक्षण में यह भी बताया कि इन सभी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी भी कराई जाए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर, मास्टर ट्रेनर  दीपक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।