National News
  • शादी समारोह में दुल्हन ने पहना गोलगप्पे का मुकुट, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, देखे….
    नईदिल्ली: अक्सर सोशल मीडिया में कई तरह के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते है। जिसे देखकर लोग हंसी से लोट पोट हो जाते है। इसमें से कुछ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक शादी में दुल्हन ने गोलगप्पे से बना हार का मुकुट पहनी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है। वीडियो एक शादी समारोह का है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दुल्हन रेड कलर की शादी वाली ड्रेस पहनी हुई है। वीडियो में कोई उसे गोलगप्पे से बना मुकुट पहना रहा है। वहीं, उसने गले में कई गोलगप्पे से बनी एक माला भी पहन रखी है। वीडियो में कई और लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो दुल्हन के पीछे और बगल में खड़े हुए हैं। इस दौरान दुल्हन भी काफी खुश दिखाई दे रही हैl.इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ’ नामक एक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ”दुल्हन अक्षया और दूल्हे अभिषेक को बहुत बधाई। यह मेकअप रात तीन बजे किया गया, जबकि वीडियो को दोपहर तीन बजे शूट किया गया. स्किन पर बिना किसी पैच के बहुत अच्छी तरह से फिनिश किया गया है।”
  • गर्भवती महिला की मौत के बाद पेट से बच्चा गायब, नहीं मिला कोई सुराग, जांच में पुलिस भी हैरान…
    जेनेरियो: ब्राजील से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 23 साल की गर्भवती महिला का शव बरामद किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मौत के बाद महिला के गर्भ में रहे बच्ची नहीं थी और न ही उसके पेट में ऑपरेशन का कोई निशान नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार, ब्राजील के रियो डी जेनेरियो की रहने वाली युवती का नाम थायसा कैंपोस डॉस सैंटस था। जो आठ महीने की गर्भवती थी। एक साल पहले देवोरो के पास रेलवे लाइन के पास मृत पाई थी। जिसके बाद पुलिस इसकी जांच की। पुलिस ने दावा किया कि उसकी बच्ची को किसी भी ऑपरेशन के जरिए उसके पेट से बाहर नहीं निकाला गया। म​हिला की अजन्मी बच्ची उसके गर्भ से गायब थी।
  • बड़ी खबर : 12 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, इस राज्य के सरकार ने लिया बड़ा फैसला
    नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक हैं, वहां अभी भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू है। वहीं, दूसरी ओर हालात सुधरने के बाद कई राज्यों में स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों ने स्कूल खोलने के फैसले से फिलहाल इंकार कर दिया है। बिहार-उत्तराखंड में 12 जुलाई से खुलेंगे स्कूल उत्तरखंड और बिहार की सरकार ने 12 जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला किया है। झारखंड सरकार ने फिलहाल शिक्षकों के लिए स्कूल खोलने का निर्देश दिया है तो बिहार की नीतीश ​कुमार सरकार ने 12 जुलाई से 10वीं से ऊपर के स्‍कूल/कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया है। हालांकि अभी भी 50% स्‍टूडेंट्स हो ही बुलाया जाएगा।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 9 जुलाई 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 9 जुलाई 2021 , शुक्रवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - आषाढ़ अमांत - ज्येष्ठ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि दिन है. सूर्य मिथुन राशि में रहेंगे और चन्द्रमा मिथुन राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या कृष्ण पक्ष अमावस्या [ वृद्धि तिथि ] - Jul 09 05:16 AM – Jul 10 06:46 AM नक्षत्र: आद्रा आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा आज का राहुकाल: 10:51 AM – 12:32 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:51 AM सूर्यास्त - 7:12 PM चन्द्रोदय - जुलाई 09 4:52 AM चन्द्रास्त - जुलाई 09 6:56 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:05 PM – 12:58 PM अमृत काल - 12:18 PM – 02:03 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:15 AM – 05:03 AM योग ध्रुव - जुलाई 08 04:19 PM – जुलाई 09 04:45 PM व्याघात - जुलाई 09 04:45 PM – जुलाई 10 04:49 PM सर्वार्थसिद्धि योग - जुलाई 09 11:14 PM - जुलाई 10 05:52 AM (पूर्णवसु और शुक्रवार)
  • राशिफल 09 July 2021: आषाढ़ अमावस्या पर कर्क, मकर और कुंभ राशि सहित इन राशियों को ध्यान देना होगा, जानें आज का राशिफल…
    पंचांग के अनुसार 09 जुलाई 2021, शुक्रवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. आज चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान है. जहां पर सूर्य और बुध पहले से ही मौजूद हैं. ग्रहों की चाल आज सभी राशियो को प्रभावित कर रही है. जानते हैं आज का राशिफल. मेष राशिफल (Aries Horoscope) आज मानसिक योग्यता का भरपूर उपयोग करने में सफल रहेंगे. बिना पूरी तैयारी खुद को बड़े प्रोजेक्ट या काम में शामिल करना नुकसानदेह हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन, सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को विभागीय सम्मान मिलने की संभावना बन रही है. कारोबार से जुड़ी महिलाओं को लाभ बढ़ाने के लिए भविष्य की जरूरत के मुताबिक बदलाव करते रहने होंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्तमान में आपको मुंह या दांत की समस्याएं हो सकती हैं, ऐसे में साफ-सफाई का विशेष रखें. परिवार में बच्चों के साथ थोड़ा समय जरूर बिताएं. परिजनों के साथ यात्रा का मिलेगा. मित्रों से आज उनका हाल-चाल अवश्य लें. वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope) आज के दिन धन खर्च या निर्णय में कोई चूक की गुंजाइश न रखें. फिजूलखर्ची बढ़ने पर जरूरत के समय परेशानी हो सकती है. लंबे समय से लोन या देनदारी बाकी है तो अब खत्म होने के आसार हैं. नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो अच्छे अवसर मिलेंगे. खुद को अपग्रेड करने के लिए वरिष्ठों की मदद ले सकते हैं. फूड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए थोड़ी चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य के लिए सतर्कता रखनी होगी. वाहन की गति पर संयम रखें, वाहन दुर्घटना होने की आशंका है. घर में पैतृक रिश्तों से मतभेद परेशानी बढ़ा सकता है, संतान की उन्नति के रास्ते खुलेंगे. मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope) आज के दिन सामाजिक तौर पर अपनी छवि को धूमिल न पड़ने दें, तो वहीं दूसरी ओर आज की ग्रहों की स्थितियां समझते हुए आपको सलाह है कि निर्णय से पहले सोच विचार कर लें. नौकरीपेशा लोगों को बॉस से मिली गंभीर जिम्मेदारी में लापरवाही नुकसानदेह होगी. कारोबारी वर्ग को पुराने निवेशकों के चलते लाभ मिल सकता है. खाने-पीने का सामान बेचने वालों को फायदा होगा. सेहत में मौसम को देखते हुए सतर्क रहें डेंगू या मलेरिया या वायरल की चपेट में आने से बचें. घर में पिता या बड़े भाई को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. भविष्य की कार्य योजनाओं की प्लानिंग का आज सही समय है. कर्क राशिफल (Cancer Horoscope) आज के दिन लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहने का प्रयास करें. विरोधी आपको उकसा कर विवाद की स्थिति का लाभ उठाने का प्रयास करें. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को बॉस के एजेंडा को टीम के साथ उसे तत्परता से लागू करना होगा. जो लोग बेकरी, पैक्ड फूड और दूध कारोबार से जुड़े हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. युवाओं के लिए समय अनुकूल हो रहा है, अपनी तैयारी में कमी न आने दें. जल्द सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य में जिन्होंने हालही में सर्जरी कराई है, वह इंफेक्शन से अलर्ट रहें, लापरवाही आपको परेशान कर सकती है. घर में अनुष्ठान की प्लानिंग होगी, या संपन्न होगें. सिंह राशिफल (Leo Horoscope) आज के दिन पुरा सच्च सुने बिना मन में दूसरों के प्रति कोई भी नकारात्मक विचारों को जन्म न दें. ऑफिस में कंपटीशन का माहौल बन रहा है तो मेहनत बढ़ाने की जरूरत है. कामकाज में तन्मयता से लगे रहना होगा, क्योंकि वरिष्ठ अफसरों की नजर कामकाज बनी हुई है. कारोबार में अजनबी व्यक्ति पर अधिक भरोसा करने से बचें. गलत व्यक्ति की पहचान में चूक हो सकती है. व्यापारिक मामलों में बेहतर रणनीति बनाने की आवश्यकता है. पेट दर्द की दिक्कत दे सकती है. डॉक्टर की बताई जरूरी दवाएं संभाल कर रखें. सामाजिक कार्यों में उत्साह से शामिल हों, महामारी के बीच सहयोग यश सम्मान दिलाएगा. कन्या राशिफल (Virgo Horoscope) आज के दिन भविष्य के लाभ में अपनी बचत न गंवाएं. भविष्य में आर्थिक जरूरतें बढ़ने की संभावनाएं, खास तौर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च बढ़ने की प्रबल संभावना है. घर या कार्यस्थल की बातों से मूड ऑफ रह सकता है. जरूरी काम पर फोकस बनाए रखें. कार्यस्थल पर लापरवाही से बचें. पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों के लिए लाभ की प्रबल संभावना है. स्वास्थ्य में मुंह और गले के रोगों से जूझ रहे हैं तो आयुर्वेदिक उपाय भी कारगर हो सकता है. महामारी के प्रति सतर्कता बरतें. परिवार में बडे़ भाई को परिश्रम का बड़े आर्थिक लाभ के तौर पर फल मिलने की संभावना है. तुला राशिफल (Libra Horoscope) आज के दिन दूसरों की बातों में आकर कोई बड़ा फैसला न करें. सभी पहलुओं पर निजी विचार को सही मानते हुए ही निर्णय करें. आज गरीब परिवार को अनाज दान करें. शहर से काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है. प्रमोशन या नई नौकरी की संभावना है. जमीन में निवेश को व्यापारियों के लिए भी लाभ बन रहा है. सेहत थोड़ी खराब रह सकती है. हल्का और सुपाच्य भोजन करें. पहले से बीमार लोगों को अलर्ट रखें. घर में बड़ी जिम्मेदारियां आ सकती हैं. बड़े-बुजुर्गों की सलाह के मुताबिक काम करेंगे तो लाभदायक होगा. वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope) आज दूसरों की भ्रामक बातों से बचें. प्रेजेंटेशन के दौरान स्वयं को मजबूती से प्रस्तुत करना सीखें. चीजें मनमुताबिक होती नहीं दिख रही हैं तो भी दिल न छोटा करें. नौकरीपेशा लोग खासतौर पर जन्मस्थान से बाहर काम कर रहे लोगों के लिए प्रगति के द्वार खुलेंगे. वेतन में बढ़ोतरी या प्रोमोशन मिल सकता है. व्यापार में बदलाव चाह रहे कारोबारी बड़े निवेश में जल्दबाजी से पहले कार्ययोजना बनाकर काम शुरू करें. स्वास्थ्य में शारीरिक कमजोरी की आशंका है, तो वहीं अस्थमा रोगियों की समस्या बढ़ने पर उसे अनदेखी करना नुकसानदेह होगा. घर में परिवार के बड़े लोग गुस्सा हो सकते हैं. शुभ समाचार मिलने की संभावना है. धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope) आज दूसरों के विवादों में खुद को भूलकर भी न उलझाएं. कामकाज के दौरान वरिष्ठ या अनुभवी व्यक्ति की सलाह को अनदेखी करना नुकसानदेह होगा. ऑफिस में स्थितियां मजबूत दिख रही हैं, विरोधी पक्ष आपको पीछे करने के प्रयास में लगा रहेगा. केमिकल फैक्ट्री या केमिकल प्रोडक्ट का कारोबार करने वालों को मुनाफा होगा. युवाओं को सरकारी नियमों का पालन अनिवार्य करना चाहिए, आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है. लापरवाही बिल्कुल न बरतें, स्वास्थ्य में अचानक गिरावट की आशंका है. बीमार व्यक्ति दवा-दिनचर्या के लिए सतर्क रहें. जमीन की खरीद और बिक्री की प्लानिंग कर पड़ताल जरूर करें. फैसला लेने से पहले विचार विमर्श करना लाभप्रद होगा. मकर राशिफल (Capricorn Horoscope) आज के दिन लंबे समय से चला आ रहा नकारात्मक प्रभाव घटने से मन शांत रहेगा. आजीविका क्षेत्र में आर्थिक रूप से लाभ मिलने की संभावना है. किसी को पैसे उधार दिए हैं तो आज मिल सकता है. कामकाज को लेकर बेहद एक्टिव रहना होगा. बॉस के साथ कुछ बातों पर विवाद की आशंका है, ध्यान रखें सही आदेशों की अनदेखी से बड़ा नुकसान हो सकता है. होटल या रेस्टोरेंट का कारोबार करने वालों को गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा, आपके प्रतिस्पर्धी बदनाम करने की कोशिश कर सकते हैं. स्वास्थ्य में मच्छर या कीट जनित रोगों के प्रति सतर्क रहें. मां के साथ कुछ वक्त अवश्य बिताना चाहिए. कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope) आज के दिन नकारात्मक परिस्थितियों के बीच खुद को संयमित रखना है. मित्रता निभाने के लिए थोड़ा अतिरिक्त परिश्रम की जरूरत पड़ेगी. समर्पण से किया सहयोग रिश्तों को और मजबूत करेगा. ऑफिस में भी टीम वर्क में जरूरी है. कारोबारी वर्ग जो साझेदारी में काम कर रहे हैं, उन्हें पार्टनर के प्रति व्यवहार में सुधार की जरूरत है. विद्यार्थी और युवा वर्ग के लिए दिन सामान्य रहेगा. खानपान में मनपसंद चीज खा रहे हैं तो मात्रा पर ध्यान रखें. महामारी के दौरान बाहर का खानपान बंद रखें. जीवनसाथी से संबंधों में खटास आ सकती है. छोटी बातों पर अहम का टकराव हो सकता है. मीन राशिफल (Pisces Horoscope) आज के दिन स्वयं की क्षमताओं पर रखना चाहिए. कमाई और खर्च के बीच तालमेल से बेहतर परिणाम पा सकेंगे. कार्यस्थल पर प्रभावी भूमिका के लिए अपडेट रहें. ऑफिशियल कामकाज बढ़ने से मूड ऑफ रह सकता है. ध्यान रखें कि टीम वर्क से काम करना अच्छा परिणाम देगा. स्टेशनरी व्यापारियों की बिक्री बढ़ेगी. वाहन बिगड़ने से यात्रा के दौरान परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य में हाई बीपी के मरीजों को सावधानी रखनी होगी. डॉक्टर के बताए एहतियात और दवाओं में लापरवाही न बरतें. पिता की बातों का सम्मान करें. घर के मुद्दों पर आपकी राय अहम है, सभी पक्षों पर सोच विचार कर ही बात रखें.
  • *नक्सलियों को विस्फोटक और हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 08 सदस्य गिरफ्तार*
    *नक्सलियों को विस्फोटक और हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 08 सदस्य गिरफ्तार* बालाघाट : गोंदिया पुलिस ने नक्सलियों के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले विस्फोटक सामग्री और हथियार आदि सप्लाई करने वाले गिरोह के 08 सदस्य को गिरफ्तार किया है। - किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम किन्ही से गिरोह को 2 गाड़ी के साथ पकड़ा गया है। जिनसे पुलिस ने जिलेटिन छड़ सहित पिस्टल, एक़े 47 सहित अन्य सामग्री बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस हमेशा से ही यह पता लगाने की कोशिश में रहती थी कि आखिर नक्सलियों को बारूद, अन्य विस्फोटक पदार्थ और हथियार कहां से मिलते हैं । गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किन्ही के जंगल से यह सामग्री सप्लाय होने वाली है जिसके आधार पर क्षेत्र में आरोपियों की घेराबंदी करते हुए पकड़ा.गया ।.आरोपियों के दो चार पहिया वाहनों भी जप्त किये गए हैं जिसमे सामग्री रखकर सप्लाई करने वाले थे । इस अन्तर्राजीय अर्बन नक्सल सप्लाई नेटवर्क में मुम्बई, राजस्थान और गोंदिया के आरोपी शामिल हैं । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसके आधार पर और भी लोगो को पकड़ने में सफलता.मिल सकती है । एसपी ने कहा कि ये अर्बन नक्सली जंगलों में रहने वाले नक्सलियों से भी ज्यादा खतरनाक हैं ।  
  • Modi Cabinet Expansion: देश के नए कानून मंत्री रिजिजू ने संभाला पदभार, क्या Twitter के खिलाफ अब तेज होगी कार्रवाई!
    नई दिल्ली। कैबिनेट विस्तार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई टीम एक्शन में आ गई है। मोदी मंत्रिमंडल में जिम्मेदारियां मिलने के बाद गुरुवार को मंत्रियों ने कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर, अश्विनी वैष्णव समेत कई मंत्रियों ने पदभार संभाल लिया है। बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट का सबसे बड़ा विस्तार किया। मंत्रिमंडल में कुल 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। जिनको शपथ दिलाई गई उनमें 15 कैबिनेट मंत्री हैं। बता दें, शपथ लेने वाले 28 राज्य मंत्रियों में 7 महिलाएं भी हैं। इस दौरान खास बात ये रही कि पीएम मोदी ने इस बार युवाओं पर दांव लगाया है और साथ ही कई दिग्गजों को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया है। इससे स्पष्ट है कि पीएम मोदी जिन मंत्रियों का रिपार्ट कार्ड सही नहीं होगा उन्हें मंत्रिमंडल में बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। बता दें कि इस्तीफा देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जैसे नाम शामिल हैं। इस बीच किरण रिजिजू ने आज कानून और न्याय मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है, उन्होंने रविशंकर प्रसाद की जगह ली है। बता दें कि पिछले कई महीनों से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) और भारत सरकार के बीच तकरार जारी है। नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर लगातार मनमानी कर रहा है। पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद लगातार ट्विटर को चेतावनी भी दे चुके हैं। ऐसे में रिजिजू के सामने ये बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वे इस मसले का समाधान कैसे करेंगे।
  • INTERESTING NEWS : भाईयों ने भैंसों के तबेले में छिपा रखी थी शराब, तो भैंसों ने भी छककर पी ली, उसके बाद जो हुआ, बड़ा दिलचस्प था
    गांधीनगर। घटना चिलोड़ा इलाके का है। दिनेश ठाकोर ने अपनी दो भैंसों और एक बछड़े के बीमार होने के बाद कुंजड़ गांव में एक पशु चिकित्सक से परामर्श किया। उन्होंने डॉक्टर को बताया कि उनके जानवरों ने खाना बंद कर दिया और मुंह से झाग निकल रहा है। उनका व्यवहार सामान्य नहीं था। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि पानी के कंटेनर के साथ-साथ चारे के ढेर के नीचे शराब की बोतलें छिपाकर रखी गई थीं। इस मामले में दिनेश ठाकोर, अंबरम ठाकोर और रवि ठाकोर के खिलाफ शराबबंदी के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की। अगले दिन, भैंसें अनियंत्रित होकर कूदने लगीं, जबकि उनके मुंह से झाग आना जारी रहा। ठाकोर बंधुओं ने एक दूसरे पशु चिकित्सक से परामर्श किया। डॉक्टर ने जानवरों को देखने के बाद साइड का दौरा करने की बात कही। वह तबेला पहुंचे और यहां निरीक्षण किया। इस दौरान उनकी नजर एक टैंक में पड़ी। टैंक से अजीब तरह की महक आ रही थी। डॉक्टर ने जब कंटेनर में पानी के पीले रंग के बारे में भी पूछताछ की। ठाकोर बंधुओं ने इस पर डॉक्टर्स को घुमाने की कोशिश की। पशु चिकित्सक ने दवा लिखी और छोड़ दिया, लेकिन उन्हें मालिकों के शराब में शामिल होने का संदेह था। डॉक्टर ने तबेला से लौटकर एलसीबी टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुंड में शराब की टूटी बोतलों के साथ-साथ व्हिस्की, वोदका और अन्य शराब की 101 बोतलें बरामद कीं। पुलिस ने बताया कि जानवरों ने शायद क्षतिग्रस्त शराब की बोतलों से शराब का पानी पिया। जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हो गई।
  • SHOCKING NEWS : 15 दिनों पहले हुई शादी, दुल्हन मायके से लौटी ही थी ससुराल, बगल में सोती रही पत्नी और पति की हो गई हत्या
    पति और पत्नी एक साथ एक ही बिस्तर पर सोए हुए थे। इस दौरान किसी अज्ञात ने पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी, पर बेसुध सोई पत्नी को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। पूरा मामला मध्यप्रदेश के विदिशा का है। मृतक की जून 2021 में ही शादी हुई थी। पत्नी 5 जुलाई को घर पर आई थी और 6 जुलाई की रात दरमियान यह घटना घट गई। पति खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था 15 दिन पहले आनंदपुर थाना अंतर्गत ग्राम मलिया खेड़ी में शादी की खुशियां और शहनाई की गूंज अभी खत्म ही नहीं हुई थी कि इसी घर में मातम ने पांव पसार लिया। मलिया खेड़ी गांव में दिल को दहलाने वाली घटना घट गई, जहां 15 दिन पहले 20 जून को ही इन दोनों की शादी हुई थी। एक दिन पहले बहू के आते ही सास-ससुर समेत परिवार के सभी लोग नर्मदा नहाने होशंगाबाद चले गए। पत्नी जब सोकर सुबह उठी तो पति खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी उसकी पत्नी ने पास में रहने वाले परिजन को दी। मायके से लौटी थी पत्नी शादी के बाद दूसरी बार पत्नी अपने ससुराल आई थी और उसी रात यह खौफनाक वारदात हुई। किसी ने पति की बेरहमी से चेहरा और जबड़ा काटकर उसकी हत्या कर दी है। गाल और जबड़े पर धारदार हथियार के निशान थे। मृतक के भाई के मुताबिक, अभी हाल ही में शादी हुई थी और 1 दिन पहले ही उसकी बहू यानी दुल्हन घर आई थी और उसी रात में यह वारदात हो गई। उनके परिवार का किसी से विवाद भी नहीं है। हम सब मां-पिता के साथ होशंगाबाद नहाने चले गए थे। घर में सिर्फ हमारे भाई और नई नवेली दुल्हन ही घर पर थी।
  • SAD NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री का आकस्मिक निधन, खबर फैलते ही राजनीतिक गलियारा अवाक, भाजपाध्यक्ष ने हाल ही में की थी मुलाकात
    शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का निधन हो गया है। शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में वीरभद्र सिंह ने आज अंतिम सांस ली। पिछले तीन महीनों में दो बार कोविड से ठीक होने के बावजूद वीरभद्र 23 अप्रैल से आईजीएमसीएच में भर्ती थे। 87 साल के वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके थे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को सोलन जिले के अर्की के मौजूदा विधायक वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए आईजीएमसीएच का दौरा भी किया था।
  • आधार कार्ड बनवाने में लगते है इतने पैसे, ज्यादा पैसे मांगे जाने पर यहां करें शिकायत, तत्काल होगी कार्यवाही
    नई दिल्ली : देश भर आधार कार्ड इतना जरूरी हो गया है ये हर कोई जानता है. बहुत से काम बिना धार कार्ड के अधूरे हैं. नया आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती है. लेकिन अगर आप अपने आधार में किसी तरह का अपडेट करवाते हैं तो इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे. अगर आप अपने आधार में नाम, डेट ऑफ बर्थ या फिर एड्रैस चेंज करवाते हैं तो आपको 50 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आपको बायोमेट्रिक अपडेट करवाना है तो आपको हर बार इतने ही रुपये अदा करने होंगे. अपडेशन के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी इसके लिए पर क्लिक करना होगा. अपनी जन्मतिथि को सही करने के लिए आपको वैलिड दस्तावेज अपलोड करने होंगे. ये बदलाव करने के लिए कार्डधारक के मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना होगा. बायोमेट्रिक्स चेंज के लिए जाना होगा सेंटर अगर आप अपने आधार कार्ड के लिए बायोमेट्रिक्स – फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ जैसी अन्य डिटेल्ट में बदलाव करना चाहते हैं. तो आपको परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा. यदि आप नया आधार प्राप्त करना चाहते हैं तो 5 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के लिए नामांकन और मैंडटरी बायोमेट्रिक अपडेट फ्री है. ज्यादा पैसे मांगने पर करें ये काम अगर आपसे किसी आधार केंद्र पर आधार कार्ड में अपडेशन की तय राशि से ज्यादा मांगता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. ऐसा होने पर आप 1947 आधार संपर्क केंद में कंप्लेंट कर सकते हैं. साथ ही [email protected] पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
  • पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना फायदेमंद, कई बैंकों से बेहतरीन सुविधा, ब्याज दर में इजाफा, जानिए कैसे उठाए लाभ…
    नई दिल्ली : कई तरह से बैंक से पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना फायदेमंद है.अगर किसी व्यक्ति का पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है और एक वित्त वर्ष में उसके खाते में 3500 रुपये तक ब्याज आता है तो इसपर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा अगर ज्वांइट खाता है तो इसपर अधिकतम 7000 रुपये के ब्याज पर टैक्स नहीं लगेगा. आमतौर पर बैंक में कम ब्याज मिलता है. इसके मुकाबले पोस्ट ऑफस बचत खाते पर ब्याज भी अधिक मिलता है और टैक्स में भी छूट प्राप्त होता.State Bank of India (SBI) में बचत खाते पर 2.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है लेकिन पोस्ट ऑफिस में 4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इस प्रकार पोस्ट ऑफिस में बची हुई ब्याज आय पर सेक्शन 80TTA/80TTB के तहत 10000/50000 रुपये तक का डिडक्शन क्लेम कर सकता है. पोस्ट ऑफिस में न्यूनतम 500 रुपये जमाकर बचत खाता खोला जा सकता है. पोस्ट ऑफिस में बचत खाते पर महीने के आखिर में या महीने के 10 तारीख को न्यूनतम बैलेंस जोड़ा जाता है. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट होने पर करदाता एक ही वित्त वर्ष में सेक्शन 10(15)(i) और सेक्शन 80TTA/80TTB दोनों का टैक्स बेनिफिट हासिल कर सकता है. ब्याज दर में परिवर्तन नहीं छोटे निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफस फायदेमंद सौदा है. आमतौर पर यहां ब्याज दर ज्यादा मिलता है और बचत खाते के साथ-साथ जमा खाते पर भी लाभ मिलता है. स्मॉल सेविंग्स में बचत खाते की समीक्षा तिमाही आधार पर की जाती है. जुलाई से सितंबर के बीच तिमाही पर सरकार ने स्मॉल सेविंग्स पर ब्याज की दर में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया है.