National News
  • weather update: भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से इमारत में आग लगी, कई वाहन जलकर खाक

    ठाणे।  महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिले के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से ठाणे में एक इमारत में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार ठाणे में भिवंडी शहर के कलहेर क्षेत्र में दुर्गेश पार्क इलाके में एक इमारत की प्लास्टिक की छत पर सुबह आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई।

    भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ अधिकारी के अनुसवार घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आग से इमारत की प्लास्टिक की छत क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।

    बताया जा रहा है कि पालघर में बारिश के बाद कुछ मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं की सूचना मिली। पालघर जिला ग्रामीण नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि केलवे पुलिस थाना अंतर्गत इस तरह की एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    यहां जानिए मौसम का हाल

    रविवार, 26 नवंबर को गुजरात और महाराष्ट्र के तटों पर छिटपुट गड़गड़ाहट संभव है. गुजरात के दक्षिण-पूर्वी छोर, उत्तर-पश्चिमी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी छोर पर भारी बारिश की आशंका है। वहीं ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में बिजली गिरने के साथ छिटपुट बारिश का अनुमान है।

  • Google Pay और Paytm का इस्‍तेमाल करने वालों को तगड़ा झटका, इस फ्री सेवाओं को किया बंद, देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज

    पेटीएम (Paytm), फोनपे (Phonepe) और गूगल पे (Google Pay) का इस्‍तेमाल करने वालों को तगड़ा झटका लगने वाला है. इन यूपीआई एप (UPI) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अगर आप भी इन ऐप के जरिए बिजली बिल, गैस का बिल, फ्लाइट्स, इंश्‍योरेंस और मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

    मोबाइल रिचार्ज पर देना होगा शुल्‍क 

    दरअसल, इन ऐप पर भुगतान को लेकर कुछ बदलाव किया गया है. इसमें अगर आप पेटीएम, फोनपे और गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो अब इसके एवज में शुल्‍क का भुगतान करना पड़ेगा. यानी मोबाइल रिचार्ज पर अब चार्ज लगेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी रिचार्ज पैक के हिसाब से अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म चार्ज ले रही है. यह शुल्‍क 1 रुपये से लेकर 5-6 रुपये तक हो सकता है।

    कितना लग रहा चार्ज 

    गूगल पे ने भी कन्वीनियंस फीस लेना शुरू कर दिया है. कंपनी 749 रुपये के पैक पर 3 रुपये प्लेटफॉर्म फीस ले रही है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कंपनियां क्‍यों चार्ज कर रही हैं तो बता दें कि यूपीआई ऐप की सर्विस के बदले कंपनियां आपसे फीस ले रही हैं।

    दूसरे तरह के भुगतान बिल्‍कुल फ्री 

    गूगल पे और पेटीएम ने भी फोन-पे की तरह प्लेटफार्म फीस ले रही है. फोन-पे लंबे समय से मोबाइल रिचार्ज पर प्लेटफॉर्म फीस ले रहा था. अब गूगल पे और पेटीएम ने भी चार्ज लेना शुरू कर दिया है. बता दें कि सिर्फ मोबाइल रिचार्ज पर ही शुल्‍क लिया जा रहा है. दूसरी तरह के बिल पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं वसूला जा रहा है।

  • रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी की हत्या, माफिया ने चढ़ा दी ट्रैक्टर, मौके पर मौत

    शहडोल।  मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरी घटना देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी की है।

    देर रात पटवारी प्रसन्न सिंह अपने अन्य पटवारी साथियों के साथ रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए थे। अवैध उत्खनन परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पटवारी प्रसन्न सिंह ने पकड़ लिया था। इस दौरान रेत माफिया ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दी। जिससे पटवारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पटवारी प्रसन्न सिंह ब्यौहारी के खड्ड में पदस्थ थे।

    वही पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन एवम पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि लागतार अवैध परिवहन और उत्खनन पर करवाही की जा रही थी उसी को लेकर चार पटवारी निगरानी करने गए थे जब एक ट्रेक्टर रेत लेकर जा रहा था तब उसे रोकने का पटवारी प्रसन्न सिंह प्रयास किया ट्रेक्टर चालक ने रोकने के बजाय पटवारी पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया, जिससे घटना स्थल पर पटवारी की मौत हो गई। पूरे मामले में ट्रेकटर चालक शुभम विश्वकर्मा को ट्रेक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया गया है, और पूरे मामले को लेकर ट्रेक्टर मालिक पर भी कार्यवाही की जा रही है।

  • ऑनलाइन गेम में युवक हारा पैसे तो करने लगा किडनैपिंग की झूठी प्लानिंग, पुलिस ने किया खुलासा

    राजगढ। मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा जीतने वाली किसी एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाईये, क्योंकि अब जो खबर हम आप को बताने जा रहे यहा बिल्कुल आप ही के लिए है। जहां एक वैयर हाउस मे छोटी मोटी पगार पर काम करने वाले एक युवक ने सोशल मिडिया पर दिखाए जाने वाले इस तरह के बेटिंग गेमो के लखपति बना देने वाले विज्ञापन को देखा और इन विज्ञापनो के झांसे मे उलझा गया और लखपति बनने की चाह मे इस ऐप के माध्यम से पैसा कमाने के लिये उल्टा कर्ज के तले दबता गया। जब इस कर्ज के तकादे सामने आये तो खुद ने ही रच डाला खुद के ही फर्जी अपहरण का चक्र व्यू।

    जी हा मामला हैं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में आने वाले गांव ओढ़पुर का जहां के रहने वाले 26 वर्षीय युवक गोविंद पिता बापू लाल वर्मा ने सोशल मिडिया पर एक आईपीएल विन जोन के नाम के एक ऐप मे पैसे लगा कर दुगने पैसे कमाने का विज्ञापन देखा और उस ऐप को इनस्टॉल कर उस गेम मे पैसे लगा कर लखपति बनने के सपने सजाने लगा और दोगुना पैसा कमाने के लालच मे यहां युवक गोविन्द लगातार अपने जान पहचान के परिचित लोगों से पैसे उधार ले ले कर इस ऑनलाइन गेम मे हारता गया और 56 हजार रुपय इस गेम मे हार गया। और जब लोगों से लिये पैसों का तकादा सामने आया तो छोटी से कमाई कर घर चलाने वाले इस युवक ने खुद के फर्जी अपहरण की साजिश और रच डाला और अपने घर से अपने काम पर जाने का बोल कर निकला और वहाँ से बस मे बैठकर इंदौर के लिये रवाना हो गया। अज्ञात अपहरण कर्ताओं  द्वारा अपने खुद अपहरण किये जाने की सुचना देते हुए अपने परिजनों को कॉल किया और बार बार 80 हजार रुपय की फिरौती के लिये अपने ही भाई और पिता को कॉल करने लगा। फिरौती के लिये किये गये पहले ही कॉल पर अपने परिजनों को सुचना देते हुए बोला दिया की अपहरण कर्ता खुद परिजनों से बात ना करते हुए उसी से फोन लगवा रहे है। और फिरौती की रकम ना देने पर उसे मौत के घाट उतार देंगे।

  • Aaj Ka Panchang 27 October: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    Aaj ka Panchang 27 October 2023: हिंदू कैलेंडर में पंचांग एक जरूरी हिस्सा होता है. यह महीने की तीस तिथियों और पांच अंगों (वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण) से मिलकर बनता है. दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में हर प्रकार की जानकारी प्रदान करता है. आइये जानते हैं 27 अक्टूबर 2023 का पंचाग... 

    सूर्योदय- 06:29 एएम
    सूर्यास्त- 05:40 पीएम

    वार- शुक्रवार
    पक्ष- शुक्ल पक्ष
    तिथि- त्रयोदशी, 06:56 एएम तक
    क्षय तिथि- चतुर्दशी, 04:17 एएम, अक्टूबर 28 तक
    नक्षत्र- उत्तर भाद्रपद, 09:25 एएम तक
    योग- हर्षण, 02:02 एएम, अक्टूबर 28 तक
    करण- तैतिल, 06:56 एएम तक
    द्वितीय करण, गर, 05:35 पीएम तक
    क्षय करण- वणिज, 04:17 एएम, अक्टूबर 28 तक

    अशुभ मुहूर्त 
    दुष्टमुहूर्त 08:43:28 से 09:28:13 तक, 12:27:14 से 13:11:59 तक
    कुलिक 08:43:28 से 09:28:13 तक
    कंटक 13:11:59 से 13:56:44 तक
    राहु काल 10:40:56 से 12:04:51 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम 14:41:29 से 15:26:14 तक
    यमघण्ट 16:10:59 से 16:55:44 तक
    यमगण्ड 14:52:40 से 16:16:35 तक
    गुलिक काल 07:53:07 से 09:17:02 तक

    शुभ मुहूर्त
    अभिजीत: 11:42:28 से 12:27:14 तक

    ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से किसी महीने में 31 और किसी महीने में 1 दिन होते हैं. अगर हम हिंदू कैलेंडर की बात करें तो उसके हिसाब से हर माह में 1 दिन ही होते हैं, जिन्हें तिथि कहा जाता है. ये तिथियां दो पक्षों में होती हैं. इनमें से एक पक्ष को शुक्ल और एक पक्ष को कृष्ण कहा जाता है. ये 15-15 दिन के होते हैं. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से इन तिथियों को प्रतिप्रदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी और एक पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या और दूसरे पक्ष की अंतिम तिथि को पूर्णिमा कहा जाता है. इन्हीं सब के आधार पर पंचांग बनता है. 

  • Aaj Ka Rashifal 27 November 2023: आज कार्तिक पूर्णिमा पर जागेगा इन राशियों का सोया हुआ भाग्य...जानिए आज का अपना राशिफल

    Aaj Ka Rashifal 27 November 2023: आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा और सोमवार का दिन है। पूर्णिमा तिथि आज दोपहर 2 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। आज स्नान-दान

    की कार्तिक पूर्णिमा है। आज रात 11 बजकर 38 मिनट शिव योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 1 बजकर 35 मिनट तक कृतिका नक्षत्र रहेगा।  इसके अलावा आज सुबह 5 बजकर 54 मिनट पर बुध धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 27 नवंबर 2023 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि:  आज का दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लाने वाला है। व्यापार में आपको अपने सहयोगियों का सहयोग मिलेगा, जिससे अच्छा धन लाभ मिलेगा। इस राशि के जिन लोगों का आज बर्थडे है, वे अपने दोस्तों को पार्टी देंगे। आज किसी काम में बड़ों की सलाह मिलेगी, जो आपके काम आयेगी। किसी शांत जगह पर थोड़ा समय बिताएंगे। बिल्डर्स को आज कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा, कॉन्टैक्ट साइन करने से पहले इसे एकबार ध्यान से पढ़ लें। परिवार में मांगलिक कार्यों की योजना बन सकती है।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 1

    वृष राशि:  आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। सिविल इंजीनिरिंग कर रहे छात्रों को आज कुछ नया सीखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी काबिलियत से बेहतर परफॉर्म करेंगे। आपको बहुत अच्छी सफलता मिलेगी। आज जॉब की तालाश ख़त्म होगी, अच्छी जॉब का ऑफर आयेगा। जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू करने प्लान करेंगे। इससे आपको काफी लाभ हो सकता है। आज आप फिजूल के खर्च पर नियंत्रण लगाएंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा।

    • शुभ रंग- मैजेंटा
    • शुभ अंक- 9

    मिथुन राशि:  आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज कोई नया काम मिल सकता है, जिससे आर्थिक लाभ होगा। प्राइवेट शिक्षकों के वेतन में बढ़ोत्तरी होगी। आज आप ऑनलाइन योग ट्रेनिंग की शुरुआत कर सकते हैं। आज आपकी सलाह से किसी को फायदा होगा। आज आपके फालतू के खर्च कम होंगे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा। आज आप ख़ुद में पॉजिटिव महसूस करेंगे, आपके स्वभाव में लचीलापन होगा और दूसरों की बात को भी अहमियत देंगे। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

    • शुभ रंग- भूरा
    • शुभ अंक- 2

    कर्क राशि:  आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके घर में कोई शुभ कार्य आयोजित हो सकता है। जिसमें आप अपने सभी सगे संबंधियों से मिलेंगे। आज के दिन आप दूसरों से अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। आज आप अपने काम व जीवन के बीच बैलेंस बनाकर रखेंगे। आपके विचार सकारात्मक रहेंगे और नए काम को करने के लिए आपको साहस मिलेगा। अगर आप किसी बात से काफी दिनों से परेशान है तो आप प्रिय मित्र से अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं आपकी बात को अहमियत मिलेगी।

    • शुभ रंग- ग्रे
    • शुभ अंक- 6

    सिंह राशि: आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है। जीवनसाथी कोई जरूरत का सामान गिफ्ट करेंगे। घर के कामों में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोग आज कोई सभा आयोजित करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से किए गए काम में आपको सफलता मिलेगी। आज आपका धार्मिक कामों में मन लगेगा किसी मंदिर भी जा सकते हैं। कई दिनों से चल रही कोई उलझन आज समाप्त हो जाएगी। वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्रों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 1

    कन्या राशि:  आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आज कोई बिजनेस डील फाइनल होने से आप रिलैक्स फील करेंगे। आप दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का विचार बनायेंगे। लाइब्रेरियन की सैलेरी मे इंक्रीमेंट होने के योग हैं। लवमेट्स के रिश्ते में चल रही गलतफहमियां आज दूर होंगी। स्किन प्रॉब्लम से परेशान लोग आज अच्छे डॉक्टर से सलाह लेंगे। आपका पॉजिटिव व्यवहार आज किसी काम को पूरा कराने में मददगार साबित होगा।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 9

    तुला राशि:  आज आपका दिन आपके जीवन में नया बदलाव लाने वाला है। आप दिन की शुरुआत योगा अभ्यास से करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छे परिणाम हासिल होंगे, अपनी मेहनत जारी रखें। बिजनेस कर रहे लोगों को आज रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होगा। अपनी योग्यता को बढ़ाने के लिए आप कोई नई स्किल सीखने का मन बनाएंगे। किसी काम को करने से पहले आप उस विषय के बारे में रिसर्च करें आपको सफलता जरूर मिलेगी।

    • शुभ रंग- पीला
    • शुभ अंक- 1

    वृश्चिक राशि:  आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। स्पोर्ट्स से जुड़े लोग अपनी ट्रेनिंग में पूरी मेहनत लगाएंगे, ये मेहनत आपको भविष्य में नई ऊंचाईयों तक ले जाएगी। कूरियर का बिजनेस कर रहे कारोबारियों को आज फायदा होगा। विद्यार्थी आज प्रैक्टिकल को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, कुछ नया भी सीखेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में दबदबा बना रहेगा। आपके पारिवारिक जीवन में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। घर के सदस्यों में आपसी सौहार्द बना रहेगा। जीवनसाथी को अच्छी सफलता मिलेगी।

    • शुभ रंग- मैहरुन
    • शुभ अंक- 7

    धनु राशि:  आज आप का दिन नई उमंगो के साथ शुरू होने वाला है। सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिलेगी। आज आप कोई व्यापारिक निर्णय ले रहे है तो पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर ले लें। आज आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार देखने को मिलेगा। इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहे लोगों की इनकम में इजाफा होगा। आज परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ेगी, जिसे आप बखूबी पूरा करेंगे। शाम के समय परिवार के साथ सुहावने मौसम का लुत्फ उठाएंगे।

    • शुभ रंग- काला
    • शुभ अंक- 5

    मकर राशि:  आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। काम के प्रति आत्मविश्वास आपको तरक्की की ओर ले जायेगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें, जो भी करें सोच समझ कर करें। अपनी रूटीन में योग अभ्यास की आदत डालें। इस राशि के लेखकों की कोई किताब आज पब्लिश होगी, जो लोगों को काफी पसंद आयेगी। बाहर का ऑयली खाना ऑवाइड करना अच्छा रहेगा। आज अपने जीवन की नए सिरे से शुरुआत करेंगे। आज आपके व्यापार की गति में बढ़ोतरी होगी।

    • शुभ रंग-  पिच
    • शुभ अंक- 8

    कुंभ राशि:  आज आपका दिन रोज की अपेक्षा बेहतरीन रहने वाला है। अगर आप कोई नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो अपने बजट के अनुसार हीपैसे इन्वेस्ट करना अच्छा रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट पिछले दिनों के छूटे सिलेबस को आज पूरा करेंगे। सिंगर्स को उनके अच्छे परफोर्म के लिए अवॉर्ड मिल सकता है। महिलाएं आज काम काज में व्यस्त रहेंगी। आज खुद पर कॉन्फिडेंस रहेगा। लवमेट्स आज एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे। अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होगी।

    • शुभ रंग- गुलाबी
    • शुभ अंक- 4

    मीन राशि:  आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आज आपके विचारों में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। आप सभी चुनौतियों को दरकिनार कर तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। आज आपको अचानक से कहीं बुलाया जायेगा, यह बुलावा आपके बिजनेस से सम्बंधित हो सकता हैं। आज किसी फैसले में आपकी राय कारगर साबित होगी। आज जीवनसाथी की सहायता से आपको किसी काम में अच्छा रिजल्ट मिलेगा। व्यापार में उत्तम लाभ के योग बने हुए हैं। दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा।

    • शुभ रंग- नारंगी
    • शुभ अंक- 3
  • कांग्रेस और BRS एक बीमारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान
    तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बरस जैसी एक बीमारी का इलाज कांग्रेस जैसी दूसरी बीमारी नहीं कर सकती इन दोनों बीमारियों का इलाज बीजेपी ही कर सकती है | उल्लेखनीय है की पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान होना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान भाजपा को फायदा दिलवाता है या नुकसान यह 3 दिसंबर को ही पता लगेगा |
  • जनता ने कर दिया राजस्थान के भाग्य का फैसला, जानें क्या कह रहा है वोट प्रतिशत

    Rajasthan Election 2023 : प्रदेश के करीब 5.27 करोड़ मतदाताओं ने कल राजस्थान के भाग्य का फैसला किया। जो कि ईवीएम मशीनों में बंद है। अब 3 दिसंबर को सत्ता की चाबी किसके हाथ में होगी यह फैसला होगा।

    ऐसे में अब प्रदेश में वोट प्रतिशत को लेकर सत्ता के समीकरण बैठाए जा रहे हैं। अगर पिछले पांच विधानसभा चुनावों के वोट परसेंटेज पर नजर डालते हैं। साल 1998 में 63.39 प्रतिशत, 2003 में 67.18 फीसदी, 2008 में 66.25%, 2013 के चुनाव में 75.04 और 2018 में 74.06% मतदान हुआ था।

    1998 से 2018 तक के आंकड़ों पर गणित देखें तो यह सामने आता है कि जब भी पिछले चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत घटा है, भाजपा केलिए शुभ संकेत नहीं रहा है, जबकि वोट प्रतिशत बढ़ना कांग्रेस पार्टी के लिए अशुभ हो सकता है। वैसे, देर रात मतदान का प्रतिशत 74.13 बताया गया।

    जानें पांच चुनावों का मतदान प्रतिशत

    • साल 1998- 63.39% पोलिंग, कांग्रेस 153 सीट, भाजपा 33 सीट
    • साल 2003- 67.18% पोलिंग (मतदान 3.79% बढ़ा), बीजेपी 120 सीट, कांग्रेस 56 सीट
    • साल 2008- 66.25 फीसदी मतदान (0.93% कम), बीजेपी 120 से 78 सीटों पर सिमट गई, कांग्रेस की 56 बढ़कर से 96 सीट
    • साल 2013- 75.04% पोलिंग, (8.79% मतदान बढ़ा), बीजेपी को 163 सीटें और कांग्रेस को 21 सीटें मिली
    • साल 2018-74.06% पोलिंग (0.98% कम हुआ मतदान), कांग्रेस को 100 सीटें और भाजपा को 73 सीटें
  • महिला से गैंगरेपः GRP अफसर बताकर झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम

    अशोकनगर। शुक्रवार-शनिवार की रात मुंगावली स्टेशन पर 30 वर्षीय एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। दो युवकों ने अपने आपको जीआरपी अफसर बताते हुए महिला को झाड़ियों में ले जाकर रेप किया। इसके पहले पति के साथ मारपीट की है।

    दरअसल पूरा मामला मुंगावली स्टेशन का है, जहां शुक्रवार रात जयपुर जाने के लिए दंपति जोधपुर- भोपाल ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे थे। जोधपुर भोपाल ट्रेन निकल जाने के कारण अगली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी रात लगभग 11 बजे दो युवकों ने दंपति से स्टेशन पर बैठने का कारण पूछते हुए टिकट दिखाने की बात कही। इसके बाद महिला ने उन दोनों को वर्दी में नहीं होने की बात कहते हुए टिकट नहीं दिखाई। इसके बाद एक युवक महिला के पति को बड़े साहब से मिलवाने की बात कहते हुए वहां से ले गया। जबकि दूसरा युवक महिला को घसीट कर स्टेशन के पास झाड़ियां में ले गया, जहां उसके साथ रेप किया।

    कुछ ही देर में दूसरा युवक भी आ गया और उसने भी रेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला के मुताबिक एक बाइक की लाइट के कारण युवक झाड़ियों में छुप गए और महिला मौके का फायदा उठाकर भाग निकली। इसके बाद स्टेशन के बाहर आकर उसने हंड्रेड डायल पर फोन कर मामले की जानकारी दी। स्थानीय पुलिस की मदद से अशोकनगर जीआरपी में शनिवार को रेप का मामला दर्ज किया है। घटना को गंभीर मानते हुए जीआरपी डीएसपी राजेंद्र कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले में दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। जानकारी जे एल अहिरवार, थाना प्रभारी,जीआरपी ने दी।

     
  • यूनिवर्सिटी में संगीत समारोह के दौरान भगदड़, 4 छात्रों की मौत, अनेक घायल

    कोच्चि। कोच्चि की CUSAT यूनिवर्सिटी में शनिवार को संगीत समारोह के दौरान भगदड़ मचने से चार छात्रों की मौत हो गई, वहीं अनेक घायल हुए हैं। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार चार छात्रों की मौत हो गई और 46 घायल हो गए हैं।

    दुर्घटना निखिता गांधी के एक संगीत समारोह के दौरान हुई है। परिसर के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में संगीत समारोह का आयोजन हो रहा था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छात्रों के लिए कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं की है। मरने वालों में दो लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं। अभी तक इन छात्रों की पहचान नहीं हो पाई है।

     यूनिवर्सिटी में तीन के टेक फेस्ट का आयोजन हो रहा था। शनिवार को इस दिन टेक फेस्क का आखिरी दिन था। गायिक निकता गांधी और ध्वनि भानुशाली परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

    रिपोर्ट के मुताबिक टेक फेस्ट का कार्यक्रम हो रहा था। तभी अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे छात्र बचने की कोशिश करने लगे। छात्र मंच की तरफ ही दौड़ पड़े। भीड़ इससे बढ़ती चली गई और स्थिति बिगड़ने से छात्रों में भगदड़ मच गई।

  • मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, एक सप्ताह में 5 अरब डॉलर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

    नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार के लिए शनिवार को बड़ी खुशशबरी सामने आई है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.077 अरब डॉलर बढ़कर 595.397 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले, 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 46.2 करोड़ डॉलर गिरकर 590.32 अरब डॉलर हो गया था।

    सोने का भी बढ़ा भंडार

    17 नवंबर को समाप्त सप्ताह में सोने का भंडार 52.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 46.04 अरब डॉलर हो गया, जबकि एसडीआर 12 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.13 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ में आरक्षित निधि 4.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.83 अरब डॉलर हो गई। विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि अच्छी खबर है, क्योंकि आरबीआई इसका उपयोग रुपए के अस्थिर होने पर उसे स्थिर करने के लिए करता है।

     बता दें कि आरबीआई रुपए को दबाव में आने से रोकने के लिए अधिक डॉलर की बिक्री करके हाजिर और वायदा मुद्रा बाजारों में हस्तक्षेप करता है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में किसी भी तेज गिरावट से आरबीआई के पास रुपये को स्थिर करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने की गुंजाइश कम हो जाती है।

    अन्य विदेशी मुद्रा भंडार पर भी पड़ा असर

    पिछले साल से वैश्विक विकास के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की रक्षा के लिए पूंजी भंडार को तैनात कर दिया। इस ने भंडार को प्रभावित किया है। विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों पर भी असर हुआ है।

  • Aaj Ka Panchang: आज 26 नवंबर 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 26 नवंबर 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - कार्तिक
    अमांत - कार्तिक

    तिथि
    शुक्ल पक्ष चतुर्दशी - 03:53 पी एम तक

    नक्षत्र
    भरणी - 02:05 पी एम तक

    योग
    परिघ - 01:37 ए एम, नवम्बर 27 तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 6:51 AM
    सूर्यास्त - 5:20 PM
    चन्द्रोदय - 4:20 PM
    चन्द्रास्त - 6:42 AM

    अशुभ काल
    राहू - 04:05 पी एम से 05:24 पी एम
    यम गण्ड - 12:08 पी एम से 01:27 पी एम
    कुलिक - 02:46 पी एम से 04:05 पी एम    
    दुर्मुहूर्त - 04:00 पी एम से 04:42 पी एम

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 11:47 ए एम से 12:29 पी एम    
    अमृत काल - 8:03 ए एम से 09:35 ए एम
    ब्रह्म मुहूर्त - 05:04 ए एम से 05:58 ए एम

    शुभ योग
    रवि योग- 02:56 पी एम से 06:52 ए एम, नवम्बर 26