State News
  • कोरोना की दूसरी पारी फिर भी शिक्षा रहेगी जारी : शिक्षा के गोठ में महिला शिक्षिकाओं के नवाचारों को प्राथमिकता

     छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा अनुरूप स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को उच्चतम शिखर पर ले जाने के प्रयास प्रारंभ हो गए है। वर्ष भर के लिए शैक्षणिक कैलेण्डर बनाकर नवीन विजन और मिशन तैयार किया जा रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट कार्ड बनाया जाएगा। उक्त बातें स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल में आज जारी शिक्षा के गोठ ई-न्यूजलेटर में उल्लेखित की गई है। इस बार का अंक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केन्द्रित होने के कारण पिंक कलर में है। तथा महिला शिक्षिकाओं की सफलता की उड़ान को प्रमुखता प्रदान की गई। 

        यह उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक श्री जितेन्द्र शुक्ला के कुशल निर्देशन में तथा एससीईआरटी के संचालक डी. राहुल वेंकट द्वारा इसका संपादन किया। संपादन मण्डल में डॉ. योगेश शिवहरे, ए. के. सोमशेखर, प्रशांत कुमार पाण्डेय, डॉ. एम. सुधीश, डॉ. विद्यावती चन्द्राकर, सत्यराज अय्यर, डॉ. जयाभारती चन्द्राकर का विशेष भूमिका निभाई है। 

        ज्ञातव्य हो कि शिक्षा के गोठ अंक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की गतिविधियॉ, कोरोना की दूसरी पारी फिर भी शिक्षा रहेगी जारी, की थीम पर मोहल्ला क्लास, नीति आयोग की रैंकिंग में छत्तीसगढ़ के जिले दंतेवाड़ा को तीसरे एंव बस्तर को चौथे स्थान, केन्द्रिय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा घोषित सूची में बिलासपुर का सरकारी स्कूल देश में प्रथम, प्रिंट रिच वातावरण निर्माण की गतिविधियॉ, अंगना में शिक्षा, केन्द्रिय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान ने सिखाया शिक्षा में डिजिटल पाठ्य सामग्री का निर्माण, शिक्षा में नवाचार, राज्य स्तरीय गतिविधियॉ, पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत प्रशिक्षित किए गए स्वयंसेवी शिक्षक, सफलता की उड़ान, अंतर्गत जिला बिलासपुर से श्रीमती प्रतिभा पांडे, जिला दंतेवाड़ा से श्रीमती बेला यादव, जिला जशपुर से चित्रलेखा बाघव, जिला धमतरी से शमा रिजवाना, जिला दुर्ग सुश्री के. शारदा द्वारा किए गए शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासों को स्थान दिया गया है तथा फोटो गैलरी व मीडिया में पढ़ई तुंहर दुआर एवं 31 हमारे नायक शिक्षक पेज को इस अंक में शामिल किया गया है।

  • कम उम्र के बच्चे तथा बुजूर्ग व्यक्ति जिनके अंगूठे या उंगलियों के निशान आधार कार्ड से मिलान नहीं हो पा रहे हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनाने स्थल चिन्हांकित

     आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड च्वाईस सेंटरों के माध्यम से निःशुल्क बनाया जा रहा है, पात्रता रखते हुए भी जिन हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड च्वाईस सेंटरों के माध्यम से किसी कारणवश नहीं बन पा रहा होगा जैसे-छोटे बच्चे, बुजुर्ग व्यक्ति जिनके अंगूठे या उंगलियों के निशान आधार कार्ड से मिलान नहीं हो पा रहा है, ऐसी स्थिति में वे व्यक्ति अपने परिवार का राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर साथ में लेकर चिन्हांकित स्वास्थ्य केंद्रों एवं विद्यालयों में आयोजित शिविरों में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवा सकते हैं। विकासखंड कांकेर में - जिला अस्पताल कांकेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द धनेलिकन्हार, उप स्वास्थ्य केन्द्र श्रीराम नगर, उप स्वास्थ्य केन्द्र पटौद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तालाकुर्रा, प्राथमिक शाला सुरेली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाथिया नवागांव, पंचायत भवन गढ़पिछवाड़ी, पंचायत भवन कोदागांव तथा विकासखंड अंतागढ़ में -सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमाबेड़ा, विकासखंड भानुप्रतापपुर में -सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानबेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंेवटी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटकर्रा, शासकीय  उच्तर माध्यमिक विद्यालय बैजनपुरी, शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर, शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानबेड़ा, शासकीय हाई स्कूल मुल्ला, शासकीय हाई स्कूल भैसाकन्हार(डू), शासकीय हाई स्कूल बोगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर, शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय कुल्हाडकट्टा, शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय कच्चे, शासकीय हाई स्कूल चिचगांच, विकासखंड चारामा में -सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाराडुला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हल्बा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरी, विकासखंड दुर्गूकोंदल में -सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोड़ेकुर्से, प्राथमिक स्वास्थ्य दमकसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोन्डे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गुकोंदल, शासकीय  उच्तर माध्यमिक विद्यालय लोहत्तर, शासकीय हाई स्कूल तरहुल, विकासखंड कोयलीबेड़ा में -सिविल अस्पताल पखांजूर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलीबेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदे, उप स्वास्थ्य केंद्र चारगांव और विकासखंड नरहरपुर में -सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारवंडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोना एवं  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दबेना में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवा सकते हैं।  इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु अपने संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा मितानिन से संपर्क किया जा सकता है। 

  • कलेक्टर पहुँचे बीएसपी, सात दिनों में होगा प्लांट के सभी 45 प्लस आयु के अधिकारी-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन

    कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज भिलाई स्टील प्लांट पहुँचे। यहाँ उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए चलाये जा रहे कैंप का निरीक्षण किया। कलेक्टर के साथ ही एसपी  प्रशांत ठाकुर ने भी वैक्सीनेशन गतिविधियों का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन द्वारा 6 वैक्सीनेशन काउंटर यहां आरंभ किये गए हैं। कलेक्टर ने एक हफ्ते के भीतर 45 वर्ष एवं अधिक आयु के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कार्य पूरा करने कहा। यहाँ बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल के लिए बीएसपी प्रबंधन की ओर से आभार जताया। प्रबंधन ने कहा कि कोरोना से प्लांट कर्मियों की सुरक्षा की दिशा में यह सार्थक पहल है। इससे अधिकारी-कर्मचारियों में कोरोना के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। एक साथ इस तरह का कैंप लगा दिये जाने के चलते बेहद जल्दी प्लांट में कार्य कर रहे बड़े वर्ग को सुरक्षा के दायरे में लाया जा सकेगा। कलेक्टर ने यहाँ वैक्सीनेशन कार्य देख रहे अधिकारी डिप्टी कलेक्टर  प्रवीण वर्मा को निर्देश दिये कि अवकाश के दिनों में भी वैक्सीन लगवायें और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन का कार्य समाप्त कराएं।
    सेक्टर 9 अस्पताल की व्यवस्था देखी- कलेक्टर सेक्टर-9 हास्पिटल भी पहुँचे। यहाँ उन्होंने बेड की स्थिति देखी और कहा कि कोविड की स्थिति को देखते हुए सर्वोत्तम बेड प्रबंधन करें ताकि अधिकाधिक लोगों का इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय करें ताकि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर त्वरित समाधान किया जा सके।
    सेक्टर-1 अस्पताल देखा, कोविड केयर हास्पिटल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर्याप्त नहीं- कोविड केयर के लिए बीएसपी के सेक्टर-1 अस्पताल को भी सुझाया गया था। आज कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण किया। यहाँ पर कैंसर पीड़ित मरीज रेडियेशन और कीमोथैरेपी के लिए आते हैं। कोविड केयर हास्पिटल शुरू होने से इनका इलाज प्रभावित होने की आशंका बनेगी, साथ ही यहाँ कोविड केयर हास्पिटल के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं दिखा। इसके चलते निर्णय लिया गया कि यहाँ पर कोविड केयर हास्पिटल आरंभ किया जाना संभव नहीं हो सकेगा।

  • बेहद सख्त लॉकडाउन, मार्केट में पसरा रहा सन्नाटा -पुलिस एवं निगम की टीम करती रही मॉनिटरिंग

    जिले में आज से लगाए गए लॉकडाउन का असर सुबह से ही दिखना शुरू हो गया। सुबह से ही शहर के सारे महत्वपूर्ण बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा बना रहा। इसके साथ ही शहर के सारे महत्वपूर्ण चैक चैराहों पर पुलिस की टीम मॉनिटरिंग करती रही। पुलिस एवं निगम की मोबाइल टीम पूरे शहर भर में घूम-घूम कर यह देख रही है कि कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन तो नहीं हो रहा लेकिन नागरिकगण स्वतरू स्फूर्त कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की दिशा में भागीदारी निभाने घर से नहीं निकल रहे हैं। केवल मेडिकल इमरजेंसी, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन के लिए ही लोग बाहर निकल रहे हैं। दवा दुकानों, चश्मा दुकान को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने 4 दिन पूर्व लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया था ताकि लोग आवश्यक सामानों की खरीद कर लें। इसके अलावा कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर दिए हैं एवं निगम की टीम चारों ओर स्थिति पर नजर रखी हुई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जरूरतमंदों को किसी तरह से दिक्कत ना हो यह सुनिश्चित करें।

  • धमतरी : जिले में एक लाख 17 हजार से अधिक लोगों को लग चुका कोविड 19 का टीका : टीकाकरण के बाद लोगों ने दी अपनी राय

    कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सहित जिले में भी गत 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरूआत की गई, वहीं एक मार्च से 60 साल से अधिक एवं 45 से 59 साल तक के को मॉर्बिड लोगों को टीका लगना शुरू हुआ। इसके साथ ही पिछले एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि पांच अप्रैल तक एक लाख 17 हजार 76 लोगों को कोविड का टीका लग चुका है। इसमें पहला डोज एक लाख सात हजार 852 को तथा दोनों डोज नौ हजार 224 लोगों को लगाया गया है।
    जिला अस्पताल स्थित कोविड टीकाकरण केन्द्र पहुंचे रामबाग धमतरी निवासी 50 वर्षीय श्री संतोष कुमार ने कहा कि टीका लगाने के बाद उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है। अतः सभी अनिवार्य रूप से कोविड टीका जरूर लगाएं। इसी केन्द्र में धमतरी शहर से अपने पति 57 वर्षीय श्री मोहन वाधवानी के साथ टीका लगवाने पहुंची 54 वर्षीय श्रीमती सुनीता वाधवानी ने कहा कि टीकाकरण के संबंध में फैली भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देते हुए टीकाकरण जरूर कराएं। सिंचाई विभाग में कार्यरत 50 वर्षीय श्री आर.एम.वाडे ने कहा कि उन्होंने कोविड 19 का टीका लगवाया है और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने यह भी बताया कि उनके माता-पिता जो कि करीब 80 वर्ष आयु वर्ग के हैं, उन्होंने भी एक सप्ताह पहले टीकाकरण कराया, वे अभी स्वस्थ हैं। उन्हें भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने सभी से अपील किया है कि कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर कराएं।

  • TRANSFER: पुलिस विभाग में फेरबदल, TI, SI, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला
    महासमुंद। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने निरीक्षक, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक समेत 29 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. यह ट्रांसफर प्रशासनिक कसावट लाने के लिए की गई है. जिससे पुलिस विभाग में बेहतर काम हो सके. जारी आदेश में देखिए किसका कहां तबादला हुआ है. कोरोना से जंग हारा जवान महासमुंद जिले में आज आरक्षक अंतर यामी रौतीया की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. सप्ताह भर पहले हुई जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. महासमुंद से इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान दम दोड़ दिया. यहां पदस्थ था आरक्षक बता दें कि आरक्षक कुछ वर्ष पहले पिथौरा थाना में रिडर के पद पर पदस्थ था. वर्तमान में सराईपाली थाना में पदस्थ था. कोरोना से मौत के बाद जिला पुलिस परिवार में शोक की लहर है. पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! दुर्ग-गोंदिया और गोंदिया-इतवारी स्‍पेशल ट्रेन रद, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत डोंगरगढ़-जटकन्हार-मुसरा में बीच आटोमेटिक सिंगनिलिंग का कार्य किए जाने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। रेलवे कार्य के फलस्वरूप अनेक गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 12 अप्रैल की रात्रि 10 बजे तक तक किया जाएगा। रेलवे ने छह घंटे तक होने वाले कार्य को देखते हुए कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया है, जिसकी सूची भी जारी कर दी गई है। गाड़‍ियों का परिचालन रद कर दिया गया है। रद होने वाली गाड़‍ियों में मेमू भी शामिल है। 10, 11 एवं 12 अप्रैल 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08741 / 08742 दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद रहेगी। इसी तरह 10, 11 एवं 12 अप्रैल, को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08743 / 08744 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल रद रहेगी गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां 10, 11 एवं 12 अप्रैल को 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग एवं डोंगरगढ़ के बीच रद रहेगी । 10, 11 एवं 12 अप्रैल को 08706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को डोंगरगढ़ एवं दुर्ग के बीच रद।
  • CG बड़ी खबर : सब इंस्पेक्टर ने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग से किया गैंगरेप… महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार… एसआई फरार…
    कांकेर। घटना भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र की है। सब इंस्पेक्टर ने दोस्तों के साथ नाबालिग से बलात्कार किया है। भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में कांकेर कोतवाली में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर होली के दिन नाबालिग के साथ से गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता को बेहोशी के हालत में छोड़ तीनों फरार हो गए। तीनों दरिंदों की सहयोग करने वाली एक महिला ने पीड़िता को होश आने पर धमकी देकर भगा दिया।पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना की जनकारी अपने दोस्त को दी। इसके बाद 4 अप्रैल को पीड़िता ने गैंगरेप का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी सब इंस्पेक्टर फरार है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिला के खिलाफ 2014 में भी देह व्यापार का केस दर्ज है। पुलिस के मुताबिक अंतागढ़ क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती अपने गांव से किसी काम से होली के दिन 29 मार्च को सुबह भानुप्रतापपुर आई थी। पीड़िता ने पूर्व परिचित महिला को भानुप्रतापपुर में होने पर फोन किया तो उसने अपने घर उसे नयापारा में बुला लिया।
  • बड़ी खबर : अब सुबह 6 से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
    बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होते जा रहा है। आए दिन प्रदेश में कोरोना के कई हजार मामले सामने आ रहे है। वहीं मौतों का आंकड़ा में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए बिलासपुर जिला कलेक्टर ने दुकानों को खुलने और बंद करने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार अब शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी। यानी सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ही मार्केट खुला रहेगा। इससे पहले रात 9 से सुबह 6 बजे तक मार्केट बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर द्वारा समस्त नगरीय निकायों एवं नगर निगम बिलासपुर के सीमा क्षेत्र भीतर स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन के समय को एक बार फिर बदला गया है। जिसके अनुसार सभी प्रकार की स्थाई एवं अस्थाई दुकानें प्रातः 6 बजे से शाम 7 बजे तक, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगी। पेट्रोल पम्प एवं मेडिकल स्टोर्स उपरोक्त नियत्रंक से मुक्त रहेंगे। इसके अतिरिक्त वस्तुओं एवं सेवाओं के आवागमन भी उक्त प्रतिबंध से मुक्त होंगे। सभी दुकानों के सामने दुकानदारों को स्वयं फलैक्स छपवाकर दुकानों के खुलने एवं बंद करने की समय सीमा को प्रदर्शित करना होगा। सभी व्यापारियों, कर्मचारियों, ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। समस्त व्यापारिक गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी व्यासायिकों को अपने दुकान, संस्थान में विक्र्रय हेतु मास्क रखना अनिवार्य होगा, बिना मास्क पहने खरीददारी करने के लिए आये ग्राहकों को सर्वप्रथम मास्क विक्रय का वितरण किया जाए एवं तत्पश्चात अन्य वस्तुओं, सेवाओं का विक्रय किया जाए प्रत्येक दुकान, संस्थान में स्वयं तथा आगंतुको के उपयोग हेतु सेनेटाईजर रखना अनिवार्य होगा, अगर किसी बाजार या अन्य किसी क्षेत्र में कंटेनेमेंट जोन घोषित हो जाता है तो उस क्षेत्र के समस्त व्यवसाय बंद हो जाएंगे एवं उस क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के समस्त नियमों का पालन करना होगा। यदि किसी व्यवसायी के द्वारी उपरोक्त शर्ताें में से किसी एक या एक से अधिक शर्ताें का उल्लंघन किया जाता है तो उसकी दुकान संस्थान को तत्काल प्रभाव से 15 दिवस के लिए सील कर दिया जाएगा।
  • नक्सली हमले में लापता जवान के परिवार का रो रोकर बुरा हाल, मासूम बेटी ने कहा- पापा जल्दी आ जाओ

    बीजापुर: बीजापुर के नक्सली हमले में 22 जवान शहीद होने से पूरे देश को ये घटना सबको झकझोर कर दिया है। वहीं इस हमले में किसी ने अपना सपूत खोया, तो किसी की मांग उजड़ गई। नक्सलियों के इस शर्मसार करने वाली घटना पूरा देश को हिलाकर रख दिया है। वहीं एक लापता जवान को नक्सलियों ने बंधक बना कर रख लिया है। इसी बीच लापता जवान की मासूम बेटी ने रोते हुए अपने पिता की जल्द वापसी आने की गुहार लगा रही है।

  • BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज से टोटल लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें रहेंगी बंद
    दुर्ग: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन यहां अलग अलग इलाकों से कई हजार नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं मौतों का आंकड़ा में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दुर्ग में आज से टोटल लॉकडाउन लागू हो गया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लॉक​डाउन की घोषण की है। इसका असर आज सुबह से ही देखने को मिल रहा है।वहीं लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को बस छूट दी गई है। वहीं बेवजह घूमने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा। बता दें कि दुर्ग में 15 हजार के करीब कोरोना मरीज पहुंच चुके हैं। वहीं 1 महीने में 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं अब प्रशासन ने लॉकडाउन में कोरोना के रोकथाम के उपाए किए हैं। कलेक्टर ने लॉकडाउन में सख्ती के निर्देश दिए हैं।
  • छत्तीसगढ़ नक्सली हमलाः शहीदों के परिजन को मिलेगी 80 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान
    रायपुरः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों को 80 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राज्य के बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों के परिवारों को न्यूनतम 80 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी. सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता के तहत राज्य शासन की ओर से विशेष अनुग्रह अनुदान, सामूहिक विकल्प विशेष अनुदान, शहीद सम्मान निधि, समूह बीमा राशि और अन्य आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. आर्थिक सहायता के साथ ही मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों के परिवारों को राज्य शासन की ओर से विशेष अनुग्रह अनुदान और सामूहिक बीमा विकल्प विशेष अनुदान राशि के रूप में कुल 45.40 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के शहीद अधिकारियों और जवानों के परिवारजनों को अनुकंपा नियुक्ति और अन्य आर्थिक सहायता के संबंध में कार्यवाही अर्द्ध सैनिक बल की ओर से की जाएगी. 22 जवान हुए थे शहीद छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गए हैं और 31 अन्य जवान घायल हुए हैं. मृतकों में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के सात जवान, सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन का एक जवान, डीआरजी के आठ जवान और एसटीएफ के छह जवान शामिल हैं.