State News
  • शहीद रामदास को गृहग्राम में नम आंखों से ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई अंतिम यात्रा में शामिल होने कोण्डागांव विधायक सहित कलेक्टर और एसपी पहुंचे

     शनिवार को बीजापुर जिले के तर्रेम के टेकलागुड़म एवं जीरापाल गांव के पास हुए नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए थे। जिनमें कोण्डागांव के शहीद जवान रामदास कोर्राम भी शामिल थे। आज शहीद रामदास के पार्थिव शरीर को कोण्डागांव ब्लाॅक अंतर्गत स्थित गृहग्राम बनजुगानी लाया गया। जहां पर जवान का अंतिम संस्कार उनके परिजनों एवं ग्राम वासियों के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, जिला पंचायत देवचंद मातलाम, पूर्व विधायक लता उसेण्डी, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण ग्राम पहुंचे। इस दौरान शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे एवं नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी साथ ही पुलिस दल द्वारा भी शहीद को सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। 
    शहीद रामदास कोर्राम डीआरजी में आरक्षक के रूप में शामिल थे। उनके परिवार में पिता, दो बड़े भाई, पत्नी एवं दो बच्चे शामिल है। शहीद जवान का अंतिम संस्कार उनके के गृहग्राम में परिजनों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान विधायक कोण्डागांव, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
    ज्ञात हो कि बीजापुर के तर्रेम में हुए मुठभेड़ में डीआरजी के आठ, एसटीएफ के 6, कोबरा बटालियन के 7 व बस्तर बटालियन का एक जवान शहीद हो गए थे। 

  • सोनाबाल में संवेदना शिविर लगाकर मानसिक रोगियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण इस सप्तह चिपावण्ड, किबईबलेंगा, फरसगांव में लगेंगें संवेदना शिविर

    जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत सोनाबाल में आज शिविर लगाकर मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर इशांत साहू द्वारा किया गया। इन मानसिक रोगियों में विभिन्न नशे जैसे तबाखु, गुटका, मदिरा, गुड़ाखु आदि की लत के शिकार व्यक्ति, जन्म से मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति एवं अन्य प्रकार मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डॉक्टर द्वारा मानसिक रोगियों की काउंसिलिंग कर मेडिसिन भी दिया गया। जिले के मानसिक रोगियों के सर्वे का कार्य महिला बाल विकास विभाग के सुपर वाईजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा किया गया है। सर्वे के पश्चात अब मानसिक रोगियों को उपचार हेतु महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला अस्पताल लाया जा रहा है जहां विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा उनका ईलाज किया जाता है। जिले के अंदरूनी इलाको में मानसिक रोगियों को सहायता दिलाने के लिए संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत गांवों में शिविर लगाकर मानसिक रोगियो का उपचार किया जायेगा। इनमें गंभीर मानसिक रोगियों को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की सहायता से बेहतर उपचार हेतु अन्य अस्पतालों को भेजा जायेगा। इसके तहत् 06 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिपावण्ड, 08 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किबईबालेंगा, 09 अप्रैल को सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव एवं 10 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव में संवेदना शिविर लगाये जायेंगें। 

  • बेमेतरा : महिला स्व-सहायता समूह ठेलका द्वारा ग्रामोद्योग गतिविधियों को बढ़ावा : समूह द्वारा 2.50 लाख रुपये का मुनाफा अर्जित

    प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाडी के क्रियान्वयन साजा विकासखण्ड क्षेत्र में प्रथम फेस में 19 एवं द्वितीय फेस में 30 पंचायतों का चिन्हांकन कर छ.ग. शासन के निर्देशानुसार गौठान निर्माण के साथ-साथ नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी विकास के कार्यो को संपादित कराये जाने के लिए प्रस्तावित किया जाकर कार्य पूर्ण कराया गया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने बताया कि शासन के मंशानुरूप ग्राम की अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने के साथ -साथ ग्राम मे ही आर्थिक गतिविधियों के संचालन से न केवल स्वयं सहायता समूहों का वरन अन्य ग्रामीणों के रोजगार में वृद्धि की परिकल्पना प्रथम फेस में निर्मित गौठानों मे साकार होते नजर आ रही है । प्रथम फेस के स्वीकृत सभी गौठानों में कार्य पूर्ण कराया जाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं गौठान समिति के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधियाॅं संचालित हो रही है जिसमें मुख्य रूप से गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन से पशुपालको के माध्यम से गौठान समिति द्वारा गोबर की खरीदी कर पशु पालकों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ के साथ-साथ, गौठान स्थल में मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, फलोंउद्यान, मत्स्य पालन, मौसमी त्यौहारों हेतु आवश्यक सामाग्री का निर्माण, कोरोना काल में फुडकीट तैयार करना, अगरबत्ती, पेन, कीटनाशक, बैग, तार-जाली, गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद निर्माण जैसे:-दीया, लकड़ी, खाद, गमला, आदि।
             ज्ञातव्य हो कि ग्राम पंचायत ठेलका जनपद पंचायत साजा मुख्यालय से समिपस्थ 8 किमी की दुरी पर स्थित है । यहां पशुओं के प्रबंधन के लिए पारंपरिक तरिके का ही प्रयोग किया जाता रहा। गांव में चारे की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण पशु ग्रामीणों की खेती को नुकसान पहुंचाते थे। ठेलका में लगभग माह मार्च-अप्रेल तक खेतों में फसल लहलहाते है। ऐसे में गौठान निर्माण कर गांव के सभी पशुओं को गौठान के भीतर ही सुनियोजित तरिके से रखे जाने से फसल की नुकसानी में कमी आई हैं। गांव में गौठान निर्माण से ग्रामीण अत्यधिक प्रसन्नता महशुस कर रहे। पशुपालन विभाग के सर्वे के अनुसार कुल 675 पशुधन है। जो कि गौठान स्थल पर उपलब्ध होते। यहां पशु चराई की परंपरागत प्रक्रिया के तहत ग्रामीण चरवाहों के माध्यम से पशुओं की चराई की जाती रही है। इसी क्रम में छ.ग.शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा प्रचलित गौठान को आधुनिक रूप से विकसित करने की पहल की गई, जिसमें पशुओं के लिए समुचित पेयजल प्रबंधन के लिए पानी टंकी के निर्माण, छाया व्यवस्था हेतु शेड का निर्माण, पशुओं के लिए ग्रामीण जनो के सहयोग से चारे का संकलन, कोटना का निर्माण किचड आदि के बचाव के लिए भूमि विकास कार्य, सीपीटी निर्माण कार्य, गोबर गैंस संयंत्र, वर्मी शेड, मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण, पशुशेड, वर्मीतैयारी हेतु शेड, कचरा प्रबंधन शेड आदि का निर्माण कराया गया है। साथ ही साथ ग्राम पंचायत में लगभग 5 एकड़ भूमि में पशुओं लिए चारागाह का विकास ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है । जिसमें मक्का, ज्वार के साथ-साथ नेपियर घास भी रोपित किए गये थें।
           साथ ही उक्त चारागाह हेतु चिन्हांकित भूमि में ग्राम की स्व-सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से सब्जी-भाजी उत्पाादन कर आर्थिक गतिविधिया संचालित की जा रही हैं। मां शक्ति महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा लगभग 2 एकड़ रकबे में सब्जी की खेती कर एक सीजन में ही लगभग 0.75 लाख रूपये का लाभ प्राप्त किया जा चुका हैं । स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उक्त भूमि में विभिन्न फसलें जैसे- अरहर, हल्दी, जिमीकंद, गोभी, भाजी, प्याज इत्यादि फसलें भी लगाई गई हैं।
           मवेशियों के उचित प्रबंधन, देखरेख के लिए ग्राम स्तर पर गौठान प्रबंधन समिति का चयन किया गया है। जिनके द्वारा गौठान का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है । गौठान के संबंध में समिति द्वारा नियमित बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उडान स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पशु अवशेषों का वैज्ञानिक तरिके से प्रबंधन कर गोबर से आधुनिक खाद तैयार करने, गौ-मूत्र से किटनाशक तैयार करने एवं गौठान स्थल पर विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधि संचालित की जा रही है। गौठान समिति के माध्यम से अबतक 1406.66 क्विंटल गोबर खरिदी की जाकर 110.20 क्विंटल वर्मी खाद उडान स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तैयार की जा चुकी है एवं लगभग खाद 80 क्विंटल खाद बिक्री की जा चुकी है।  
           ग्रामीणों, स्व-सहायता समूह की महिलाओं, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम गौठान प्रबंधन के सदस्यों को जनपद पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी कांति ध्रुव एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी के साथ-साथ पी.आर.पी./सहायक विकास विस्तार अधिकारी/तकनीकी सहायक/सरपंच/सचिव/ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से लगातार प्रेरित करने का कार्य किया जाता रहा, इसके अलावा कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा भी गौठान मे सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया है। साथ ही अन्य संबंधित विभागों मत्स्य पालन, पशुपालन, उद्यानिकी के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र को भी गौठान स्थल में विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधियों के संचालन की जिम्मेवारी दी गई है।

    ग्राम पंचायत ठेलका, स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियाॅं:-
    जागृति स्वयं सहायता समूह द्वारा साबुन निर्माण एवं कीटनाशक, बंशी स्वयं सहायता समूह द्वारा  दोना पत्तल निर्माण/वर्मी खाद बोरी, माॅं शक्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा बाड़ी विकास कार्य, उडान स्वयं सहायता समूह द्वारा वर्मी खाद/कीटनाशक निर्माण एवं मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन किया जा रहा है। जय मां कर्मा स्वयं सहायता समूह द्वारा गोबर का धुप, अगरबत्ती, मछली पालन एवं गुलाल निर्माण, शिव पार्वती स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वच्छता संबंधी कार्य किया जा रहा है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा शासकीय कार्यालयों, ग्राम पंचायतों हाट बाजारों आदि में समय-समय पर स्टाॅल/प्रदर्शनी आयोजित कर सामाग्री विक्रय हेतु प्रदर्शनी के साथ-साथ प्रचार प्रसार किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इन गतिविधियों से अब तक लगभग 2.50 लाख रूपये से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है।

  • बड़ी खबर: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, सब इंस्पेक्टर सहित 4 आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
    भानुप्रतापपुर. नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक सब इंस्पेक्टर समेत चार आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों ने वारदात होली के दिन अंजाम दिया था. नाबालिग नयापारा की एक महिला के घर होली मनाने के लिए आई थी. यहीं पर पहले से मौजूद 3 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह बेहोश हो गई.भानुप्रतापपुर एसडीओपी अमोलक सिंह ढिल्लो से मिली जानकारी के अनुसार, एक सब इंस्पेक्टर सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें एक महिला पूजा ठाकुर भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार पूजा ठाकुर के विरुद्ध देह व्यापार के संबंध में वर्ष 2014 में भी भानुप्रतापपुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. तीनों आरोपी कांकेर के हैं. आरोपी उपनिरीक्षक किशोर तिवारी कांकेर में ही पदस्थ है. उसके 2 साथी व्यवसायी हैं.बता दें कि आरोपी सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. एसडीओपी ढिल्लो ने बताया कि कांकेर जिले में उनको खोजने के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं. पूरी कोशिश की जा रही है कि आज शाम तक उसे गिरफ्तार कर लिया जाए.
  • छत्तीसगढ़: लापता जवान नक्सलियों के कब्जे में, मीडिया को वॉट्सऐप कॉल कर कहा- लापता जवान राकेश्वर सिंह उनके पास, नुकसान नहीं पहुंचाएंगे
    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद से लापता जवान राकेश्वर सिंह मनहास के नक्सलियों ने अपने कब्जे में होने का दावा किया है। नक्सलियों ने वॉट्सऐप कॉलिंग के जरिए इसकी जानकारी मीडिया को दी है। साथ ही यह भी कहा है कि वह जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उनके पास वह सुरक्षित हैं। SP कमललोचन कश्यप ने जवान की लोकेशन नहीं मिलने की पुष्टि की थी। राकेश्वर सिंह जम्मू कश्मीर के निवासी बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ के दौरान 21 जवान लापता हो गए थे। इनमें से 20 जवानों के पार्थिव शरीर को रविवार को एयरफोर्स की मदद से रिकवर कर लिया गया, जबकि एक जवान का पता नहीं चला। लापता जवान कोबरा बटालियन के राकेश्वर सिंह मनहास बताए जा रहे हैं। तर्रेम क्षेत्र के जोनागुड़ा के पास शनिवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हुए हैं।
  • एसआई समेत चार आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज… सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शुरू की जांच
    कांकेर।जिले में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसआई समेत चार आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों ने वारदात होली के दिन अंजाम दिया था. नाबालिग नयापारा की एक महिला के घर होली मनाने के लिए आई थी. यहीं पर पहले से मौजूद 3 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह बेहोश हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, एक सब इंस्पेक्टर सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें एक महिला पूजा ठाकुर भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार पूजा ठाकुर के विरुद्ध देह व्यापार के संबंध में वर्ष 2014 में भी भानुप्रतापपुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. तीनों आरोपी कांकेर के हैं. आरोपी उपनिरीक्षक किशोर तिवारी कांकेर में ही पदस्थ है. उसके 2 साथी व्यवसायी हैं. आरोपी विकास हिरदानी व मनोज सिंह देर रात गिरफ्तार कर लिये गए हैं. अपराध क्रमांक 93/21 376D, 506IPC,3/2 और SCST ACT व 4.6 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
  • हाई लेवल मीटिंग के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं
    जगदलपुर: बीजापुर नक्सली हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल ने हाई लेवल मीटिंग ली हैै। इस दौरान शाह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। लड़ाई को अंजाम तक पहुंचायेंगे। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं।गृह मंत्री शाह ने कहा ​कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। फोर्स से बात में यह साफ है कि जवानों का मनोबल कम नहीं हुआ। और नए कैंप खोले जाएंगे, विकास और नए कैंप की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं। नक्सलियों के मांद में घुसकर हमला किया जाएगा।सरकार आदिवासी नेताओं के सुझाव मानकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। अमित शाह ने आगे कहा कि देश को विश्वास दिलाना चाहता ​हूं कि लड़ाई तेज होगी और विजय होगी। गृह मंत्री ने कहा कि कई अहम विषयों को लेकर चर्चा हुई है। बता दें कि गृह मंत्री शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद जगलपुर के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां गृह मंत्री ने हाई लेवल मीटिंग ली। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल DG,SP, IG समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बीजापुर के लिए रवाना हुए हैं। यहां बासागुड़ा कैंप जाएंगे जहां गृह मंत्री जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे।
  • सरकारी स्कूल के गेट के पास मिली जलती हुई महिला, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
    पेंड्रा, छत्तीसगढ़। अमरकंटक में थाना से कुछ ही दूरी पर सरकारी स्कूल के बहार एक महिला की जलती हुए लाश मिलने से इलाकें में हड़कंप मच गया । लोगों ने पानी डालकर महिला को बचाने की कोशिश तो की मगर आग से बुरी तरह से झुलस चुकी थी जिसके वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना अमरकंटक में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के सामने की है। आग से पूरी तरह जलने से ​महिला की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि रात को उसे को जिंदा देखा गया था और वह रीवा की बस की टिकट रखी हुई थी। वहीं आज सुबह महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर मौत हो गई। फ़िलहाल मृतिका की पहचान नहीं हो पाई है। महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद अमरकंटक पुलिस जांच में जुट गई है।
  • 8000 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में -रखा जा रहा पूरा ध्यान, दवाइयों की व्यवस्था के साथ ही चिकित्सकों द्वारा ली जा रही  जानकारी

    जिले के होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर के माध्यम से लगातार कोरोना आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की सेहत की देखभाल की जा रही है। डॉक्टरों की टीम 24 घंटे इन मरीजों की सेहत पर नजर रखी हुई है। मरीजों से प्राप्त जानकारी के बाद उनके स्वास्थ्य के संबंध में गहन विमर्श होता है। इसके पश्चात आवश्यक पड़ने पर रिफरल संबंधी निर्णय लिया जाता है। उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले के होम आइसोलेशन कंट्रोल सिस्टम को फीडबैक में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अभी तक यहां से 17000 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  सेंटर की मेडिकल प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे द्वारा लगातार मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति की मॉनिटरिंग की जाती है। चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा प्राप्त इनपुट के माध्यम से मरीज के आगे के इलाज के संबंध में निर्णय होता है। मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की स्थिति की नियमित मॉनिटरिंग की जाती है ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग के मुताबिक मरीज को चंदूलाल कोविड केयर हॉस्पिटल अथवा शंकराचार्य हॉस्पिटल में रेफर किया जाता है। होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम के माध्यम से घर तक दवाइयां भेजी जाती है इसके साथ ही आपात स्थिति होने पर मरीज को अस्पताल तक भेजे जाने की व्यवस्था की जाती है। होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर की पूरी नजर मरीज की ऑक्सीजन की स्थिति पर होती है मरीजों को स्पष्ट निर्देश होते हैं की पल्स ऑक्सीमीटर में पंचानवे से नीचे आने पर तुरंत इसकी सूचना दें अथवा किसी अन्य प्रकार के कॉम्प्लिकेशन होने की स्थिति में सूचना दें। इसके अलावा कंट्रोल रूम के चिकित्सक लगातार मरीजों की स्थिति पर नजर रखे रहते हैं। इसके साथ ही मरीजों को मेडिकल किट के अलावा कोरोना में किस तरह का खानपान करना और आइसोलेशन के नियमों का किस प्रकार पालन कराना यह सारी जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही मरीजों को यह भी कहा जाता है कि आइसोलेशन के नियमों का पालन करें क्योंकि कोरोना संक्रामक बीमारी है। अभी तक यह प्रवृत्ति देखी गई है कि एक व्यक्ति के प्रभाव में पूरा परिवार संक्रमित हो जाता है। फिलहाल सेंटर में 100 लोगों का स्टाफ है जो रात दिन लोगों की सेहत की मॉनिटरिंग कर रहा है।

  •  केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह और मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर में केंद्रीय सुरक्षा बलों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली..

    केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह और मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  ने आज जगदलपुर में केंद्रीय सुरक्षा बलों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्थिति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

  • भाई-बहन की निर्मम हत्या, चाचा का फंदे पर लटका मिला शव, इलाके में फैली सनसनी…
    जांजगीर चांपा। पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसों में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. गांव में भाई-बहन की लोहे की रॉड से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई है. वहीं कुछ ही दूर पर उन्हीं के चाचा का शव फंदे पर लटका मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आलोक गौराहा (10) व मधु गौराहा (19) के परिवार वालों से उसका चाचा मानेश गौराहा रंजिश रखता था. जिसके चलते कई बार उनके बीच विवाद भी हुआ था. मृतक के परिजन मजदूरी करने दूसरे राज्य गए हैं. भाई बहन घर में अकेले रहते थे. आशंका जताई जा रही है कि उसके चाचा ने ही पुरानी रंजिश के चलते दोनों भाई बहन की बेरहमी से हत्या की है. उसके बाद खुद कुछ ही दूर पर जाकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया है.
  • छत्तीसगढ़: नक्सली हमले पर अमित शाह बोले- जिन जवानों ने खून बहाया उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
    नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिन जवानों ने अपना खून बहाया है उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उचित समय पर इसका करारा जवाब दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘जहां तक संख्या का सवाल है, इसपर अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी। हालांकि हमले में दोनों साइड को नुकसान हुआ है। लेकिन इतना आश्वस्त करता हूं कि हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हमले की वजह से गृहमंत्री अमित शाह ने असम में चुनावी दौरा रद्द कर दिल्ली लौट गए। दिल्ली में अमित शाह ने नक्सली हमले पर गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उचित समय पर दिया जाएगा करारा जवाब उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान गंवाई है, इस बर्बरता पूर्ण किए गए हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उचित समय पर जवाब दिया जाएगा।’’ अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर बीजापुर में हुए नक्सली हमले के संबंध में फोन पर बातचीत की । मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री को राज्य और केंद्र के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की स्थिति की पूरी जानकारी दी। नक्सली हमले में 22 से अधिक जवान शहीद बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 से अधिक जवान शहीद हो गए। पुलिस ने कहा है कि मुठभेड़ के बाद लापता हुए 18 जवानों में से 17 के पार्थिव शरीर मिले हैं, और कुछ जवानों को नक्सली ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले गए । उनकी तलाश जारी है। नक्सली जवानों की हत्या करने के बाद हथियार लूट ले गए हैं।