National News
  • आज से देश में 'टीका उत्सव', पीएम Narendra Modi के निर्देश के बाद Corona Vaccination तेज करने की मुहिम
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के निर्देश पर देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्देश्य अधिकतम योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण करना है. टीका उत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे कई राज्य योग्य लोगों से टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी लोगों से अपील की है कि टीका उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में वे टीका लगवाएं. वैक्सीनेशन में नंबर 1 हुआ भारत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत ने 85 दिन में 10 करोड़ टीके लगाए हैं और वह दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है. मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका (US) को टीके की 10 करोड़ डोज देने में 89 दिन लगे जबकि चीन (China) को इस आंकड़े तक पहुंचने में 102 दिन लग गए. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी भारत में सबसे तेज टीकाकरण को दर्शाने वाला एक चार्ट ट्वीट किया और इसे स्वस्थ एवं कोविड मुक्त भारत (Healthy and Covid-19 free India) के लिए मजबूत प्रयास करार दिया.
  • बंगाल में अमित शाह आज करेंगे 'फास्ट मोड' में प्रचार, 7 घंटे में 6 कार्यक्रम
    कोलकाता. पश्चिम बंगाल में भाजपा जीत का दावा कर रही है। भाजपा नेताओं का दावा है कि इसबार बंगाल चुनाव में कमल खिलने जा रहा है। पार्टी न सिर्फ जीत का दावा कर रही है बल्कि उसके नेता चुनाव संपन्न होने से पहले किसी भी तरह की कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है। खुद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह इसके लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। आज अमित शाह पश्चिम बंगाल में बेहद फास्ट मोड में कैंपने करेंगे। अमित शाह दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक कुल 6 चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। इन छह कार्यक्रमों में से तीन रोड शो हैं। अमित शाह पहला रोडशो शांतिपुर में दोपहर 12.20 पर निकालेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वो राणाघाट दक्षित में दोपहर 1.30 बजे एक और रोड शो करेंगे। इसके बाद अमित शाह बशीरघाट दक्षिण में दोपहर 3.40 बजे एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे। इन तीन कार्यक्रमों के बाद अमित शाह शाम के 4.25 बजे पानीघाट में एक रोड शो करेंगे। इसके बाद अमित शाक के आज के आखिरी दो कार्यक्रम टाउन हॉल मीटिंग के रूप में संपन्न होंगे। अमित शाह कमारहटी में शाम 5.30 एक टाउन हॉल मीटिंग करेंगे और फिर शाम के 7.00 बजे वो राजारहाट गोपालपुर में एक और टाउन हॉल बैठक करेंगे।
  • Aaj Ka Panchang 11 April 2021: आज के पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, तिथि; दिशाशूल और राहुकाल
    नई दिल्ली: आज 11 अप्रैल 2021 को पंचांग (Aaj Ka Panchang 11 April 2021) के अनुसार रविवार है. ज्योतिष के अनुसार, रविवार सूर्य देव का दिन होता है. भगवान सूर्य धन-संपति और सुख-समृद्धि देते हैं. इसके अलावा वे दुश्मनों से रक्षा भी करते हैं. रविवार को व्रत करने और कथा सुनने से सूर्य देव प्रसन्न हो जाते हैं. आज के पंचांग (Aaj Ka Panchang) में जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त, तिथि, पक्ष, नक्षत्र, चौघड़िया, योग, दिशाशूल, करण और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय. आज का पंचांग 11 अप्रैल 2021 (Aaj Ka Panchang 11 April 2021) आज की तिथि (Aaj Ki Tithi): चतुर्दशी- 06:03 बजे तक सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय: सूर्योदय- 06:00 बजे सूर्यास्त- 18:45 बजे चंद्रोदय- कोई नहीं चंद्रास्त- 18:10 बजे हिंदू लूनर दिनांक शक संवत: 1942 शर्वरी चंद्रमास: चैत्र- पूर्णिमांत फाल्गुन- अमांत आज का दिशाशूल (Aaj Ka Disha Shool): पश्चिम दिशा आज का चौघड़िया: लाभ- 09:20 बजे से 10:54 बजे तक आज का नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद- 08:58 बजे तक आज का करण: शकुनि- 06:03 बजे तक चतुष्पाद- 18:59 बजे तक
  • Rashifal 11 April 2021 : जानें आज का दिन किन राशियों के लिए रहेगा शुभ
    मेष राशि: दिन फेवरेबल रहने वाला है। ऑफिस के किसी जरूरी काम में सीनियर आपकी मदद करेंगे। काम आसानी से पूरा हो जायेगा। इस राशि के जो लोग संगीत से जुड़े हैं उनके लिये दिन अच्छा है। अपनी प्रतिभा को निखारने के लिये आपको कई बड़े मौके मिलेंगे। जो छात्र विदेश में पढ़ाई करने के उत्सुक हैं उन्हें थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। परिवार में आपको कुछ नयी जिम्मेदारी मिल सकती है। स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहने वाला है। वृष राशि: आत्मविश्वास और उम्मीदों वाला दिन है। कुछ नए अनुभव की प्राप्ति होगी। आप जो भी काम करने की सोच रहे है, वो समय पूरा हो जायेगा। बस आपको धैर्य बनाकर रखने की जरूरत है। कामकाज में नये तरीकों को अपनाने की कोशिश करें फायदा जरूर मिलेगा। इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उन्हे अपने साथी पर भरोसा बनायें रखने की जरूरत है। किसी को उधार देने से बचें। परिवारिक महौल अच्छा रहेगा, और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। मिथुन राशि: किस्मत का साथ मिलेगा। घरेलू खर्च में गिरावट हो सकती है। इस राशि के छात्रों को कुछ नया सीखने का का मौका मिलेगा। जो लोग विवाहित हैं उनका किसी बात पर जीवनसाथी से मन-मुटाव हो सकता है। इस राशि की कामकाजी महिलायें पर काम का वजन कम रहेगा और वह अपने उपर ज्यादा ध्यान देंगी। बच्चे माता की घर के कामों में मदद करेंगें, और माता भी उनके मन पसंद का खाना बनायेंगी। कर्क राशि: दिन का सामान्य रहने वाला है। घर के कामों को लेकर आपको कोई बड़ा फैसला आपको करना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। आप पुरानी जिम्मेदारी को पूरा कर लेंगें, और इससे आपको चारों तरफ से खूब प्रशंसा मिलन वाली है। परिवार में कई दिनों से चली आ रही समस्यायें सुलझ जाएंगी। दोस्तों के साथ बात करके अच्छा समय बीतेगा। इस राशि के लोग को अचानक कहीं से आर्थिक लाभ मिलेगा। सिंह राशि: दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। परिस्थितियां कुछ इस तरह से पुरानी चीजों को आपके सामने लाकर खड़ा कर देंगी। जिससे आपकी टेंशन बढ़ सकती है। ऐसी स्थितियों में घर के बड़े बुजुर्ग की राय आपके लिये कारगर साबित होगी। आर्थिक स्थिति में थोड़ी गिरावट हो सकती है। घर का माहौल अनुकूल रहेगा, ऑफिस के काम का वर्कलोड भी कम रहेगा। जूनियर आपसे मदद की मांग कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति आपको ध्यान देने की जरूरत है। कन्या राशि: दिन बेहतरीन रहने वाला है। कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। आप जो भी करें, सकारात्मक होकर करें। किसी भी तरह का फैसला करने के पहले अच्छी तरह से सोच-विचार जरुर कर लें या फिर किसी अनुभवी से सलाह सुझाव लेना आपके लिये फायदेमंद रहेगा। इस राशि के जो लोग कोचिंग संचालक है अगर संचालन कार्य में बदलाव करें तो फायदा जरूर होगा। जीवनसाथी का सहयोग आपकी परेशानियों को कम कर देगा। तुला राशि: दिन मिला-जुला रहने वाला है। निगेटिव थॉट्स को दिमाग में न आने दें। धनलाभ की सम्भावनायें बन रही हैं साथ ही खर्चों में भी इजाफा होने वाला है। इस राशि के छात्रों को भविष्य के लिए योजना बनाकर पढ़ाई करने की जरूरत है। मेहनत का आपको सकारात्मक परिणाम जरूर मिलेगा। बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आप अपनी खुशी दुगनी करने के लिए परिवारवालों से बांटे। नए विचारों को जांचने का बेहतरीन वक्त है। वृश्चिक राशि: दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। कोई जरूरी काम टाइम से पूरा हो जायेगा। आप सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक कार्यों में सहयोग देंगें। इस राशि के जो लोग प्रॉपर्टी डीलर है उनका रूका हुआ पैसा वापस मिलेगा। छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगाा। नए लक्ष्य निर्धारित करें और अपनी कोशिशें शुरू कर दें। शारीरिक दृष्टि से सेहत फिट रहेगी। ज्यादा ऑयली खाना खाने से बचें। धनु राशि: दिन शानदार रहने वाला है। कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है। जिसके पूरा होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। कुछ नए मौके, साथ ही नये विचार सामने आयेंगे जिसका खुले मन से स्वीकार करें। आप ज्यादातर मामलों में खुद को भाग्यशाली महसूस करेंगे। इस राशि के जो लोग वैज्ञानिक हैं उन्हें कोई बड़ी सफलता मिलेगी। छोटी-मोटी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से निजात के लिये घरेलू नुस्खों को अपनाना फायदेमंद रहेगा। लवमेट के लिए दिन बहुत अच्छा है। मकर राशि: दिन फायदेमंद रहने वाला है। बिजनेस में आगे बढ़ने के कई नए मौके मिलेंगे ,साथ ही उसे समझने में अपनों का सहयोग प्राप्त होगा। अगर आप साझेदारी से काम कर रहे हैं तो पार्ट्नर के दिमाग में कोई ऐसी तकनीक आएगी जिससे बिजनेस में उम्मीद से अधिक फायदा होगा। इस राशि के बच्चों को पिता से कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मानसिक रूप से स्वस्थ होने के कारण आप मौसम का पूरा आनंद लेंगे। कुंभ राशि: दिन नई सौगात लेकर आया है। आपके मन में बहुत सी सकारात्मक भावनायें आयेंगी। इस राशि के विवाहित अधिक से अधिक समय जीवनसाथी को दें ,रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। इस राशि के जो छात्र कंम्पयूटर की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें आज कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा। लवमेट के लिए दिन अनुकूल है साथी से मन की बात कह सकते हैं। कामधीरे-धीरे ही सही लेकिन पूरे हो जायेंगे। आप जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम होंगे। मीन राशि: दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे जिससे आप वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं। आपको इन सब चीजों से खुद को दूर रखना होगा कि दूसरे आप के बारे में क्या सोचते है। संचार से जुड़ी किसी नयी तकनीक से फायदा जरूर मिलेगा। आसपास और साथ के लोगों में आपकी अच्छी इमेज बनेगी। छात्रों का आज थोड़ा ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है या पढ़ा हुआ भूल सकते हैं, इसलिए अपना ध्यान भटकाने से बचें।
  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 आतंकवादी, 14 साल का नाबालिग भी शामिल
    श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. घटना शोपियां के हादीपोरा की है, मारे गए आतंकियों में एक 14 साल का नाबालिग भी था, जिसके सरेंडर कराने की कोशिशें की गईं लेकिन सफलता नहीं मिली. उधर अनंतनाग जिले में भी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ चल रही है. अनंतनाग के बिजबिहारा में ऑपरेशन चल रहा है, यहां पर भी 2 से 3 आतंकी के होने की खबर है. दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के हादीपुरा में आतंकवादियों की मौजदूगी की सूचना पाकर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जिस दौरान आतंकवादी उन पर गोलियां चलाने लगे. इस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. आतंकवादी की पहचान स्थापित करने की कोशिश जारी है और उसके संगठन के नाम का भी पता लगाया जा रहा है.
  • BIG BREAKING : भाजपा के पूर्व सांसद की कोरोना से मौत, राजधानी के अस्पताल में थे भर्ती
    नई दिल्ली। प्रयागराज के प्रतिष्ठित कारोबारी, पूर्व सांसद और पूर्व नगर प्रमुख श्यामाचरण गुप्ता का बीती रात नई दिल्ली के निजी अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जिसके चलते श्यामाचरण को बेतहर इलाज के लिए नई दिल्ली ले जाया गया था। वहां भी उनकी हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई थी। शुक्रवार शाम स्थिति गंभीर होने पर उनको वेंटीलेटर पर रखा गया था। रात 12 बजे श्यामाचरण ने अंतिम सांस ली। आपको बता दे बीड़ी, रिएल स्टेट, मिल, डेयरी का कारोबार करने वाले समूह श्याम ग्रुप के संस्थापक श्यामाचरण गुप्ता 2004 में समाजवादी पार्टी और 2014 में इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने थे। सांसद बनने से पहले श्यामाचरणण गुप्ता शहर के नगर प्रमुख रहे। नौ फरवरी 1945 में बांदा में जन्में श्यामाचरण सामान्य व्यक्ति के तौर पर प्रयागराज और यहां व्यवसाय का साम्राज्य खड़ा किया। 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले श्यामाचरण भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए और बांदा लोकसभा सीट से आखिरी बार चुनाव लड़े थे।
  • रेमडेसिविर का प्रोडेक्शन दिसंबर से फरवरी के बीच में घटा, सप्लाई चेन में दिक्कतों से अब हो रही कमी

    रेमडेसिविर का प्रोडेक्शन दिसंबर से फरवरी के बीच में घटा, सप्लाई चेन में दिक्कतों से अब हो रही कमीमहाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कोविड-19 के इलाज में काम आने वाले दवा रेमडेसिविर की कमी हो रही है. दिसंबर से फरवरी तक मांग नहीं होने से इस दवा का प्रोडक्शन काफी कम हुआ. इसके बाद प्रोडक्शन बढ़ाने पर मैन्यूफैक्चरर्स को सप्लाई चेन में दिक्कत आ रही हैं.

    नई दिल्लीः देश के कई राज्यों को कोविड-19 के इलाज में काम आने वाले दवा रेमडेसिविर की कमी का सामना करना पड़ रहा है. रेमडेसिविर के मैन्यूफैक्चरर्स का कहना है कि दिसंबर से फरवरी तक मांग में कमी के कारण तीन महीने के लिए इस एंटी-वायरल दवा का उत्पादन कम या लगभग जीरो हो गया था. इससे बाद में इसकी सप्लाई चेन प्रभावित हुई. मैन्यूफैक्चरर्स के मुताबिक उन्हें इस तरह के अचानक मांग बढ़ने का अनुमान नहीं था और कमी को दूर करने में कम से कम 10 दिन लगेंगे.

     

    महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश ने कोविड -19 मामलों के बढने के बाद रेमडेसिविर की कमी बताई है. देश पिछले कुछ दिनों से एक लाख से ज्यादा नए मामलों सामने आ रहे और एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है. इनमें से आधे महाराष्ट्र में हैं, जहां रोजाना 40 -50 हजार रेमडेसिविर शीशियों की आवश्यकता है जबकि पिछले साल "पीक" के दौरान यहां 30 हजार शीशियों की जरूरत पड़ती थी.

     

    केंद्र ने मैन्यूफैक्चरर्स से उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा
    केंद्र सरकार ने सभी सात मैन्यूफैक्चरर्स माइलान, हेटेरो हेल्थकेयर, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, जायडस कैडिला और सन फार्मास्युटिकल्स को प्रति माह 31.6 लाख शीशियों की अधिकतम क्षमता से प्रोडक्शन करने के लिए कहा है.


    प्रफुल्ल खसगीवाल, सीनियर वीपी, हेटेरो हेल्थकेयर ने कहा, “दिसंबर से फरवरी तक हम अपने उत्पादन में 5-10 प्रतिशत तक नीचे आ गए क्योंकि कोई मांग नहीं थी. हमने मार्च के मध्य से स्केलिंग शुरू की, लेकिन इसमें समय लगता है. खसगीवाल ने कहा कि रेमडिसिविर का उत्पादन करने के लिए 25 रॉ मैटिरियल की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि “हमारे पास कोई इंवेंटरी नहीं थी. हमें खरीद करनी पड़ती है और हमारे आपूर्तिकर्ता जल्दी नहीं दे सके. वर्तमान में हम एक या दो दिन में 35,000 शीशियों का निर्माण कर सकते हैं. ”

    निर्माण से परिवहन तक में लग जाते हैं 20-25 दिन
    रेमडिसिविर के निर्माण में लगभग पांच दिन लगते हैं. फिर दवा 14 दिन के टेस्ट से गुजरती है और 2-8 डिग्री सेल्सियस में परिवहन के लिए लगभग तीन दिनों की आवश्यकता होती है. इस पूरे साइकल में 20-25 दिन लगते हैं. अधिकांश मैन्यूफैक्चरर्स ने मार्च में अपना उत्पादन बढ़ाया, लेकिन बढ़ते कोविड -19 मामलों के मद्देनजर राज्यों में लग रहे प्रतिबंधों से कच्चे माल की आपूर्ति और परिवहन एक इश्यू बना हुआ है.

     

    बढ़ रही है जमाखोरी और कीमत
    इस दवा की ज्यादा डिमांड के कारण जमाखोरी और कीमत बढ़ने की घटनाएं भी सामने आई हैं. महाराष्ट्र में अधिकतम रिटेल प्राइस 2,800 से 5,400 रुपये तय है लेकिन मरीजों को 7,000 से 10,000 रुपये में रेमडेसिविर बेचने शिकायत की है. मुंबई पुलिस ने इस सप्ताह दो स्थानों पर छापा मारा और दवा की 297 शीशी जब्त की हैं.

  • बंगाल में बोले PM मोदी- दीदी.. ओ दीदी! बंगाल के लोग यहीं रहेंगे जाना आपको है

    पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होने हैं. चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग आज हो रही है. इसके बाद 17 अप्रैल को पांचवें चरण में 45 सीटों पर वोटिंग होगी.

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पांच जिलों की 44 सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग चल रही है. वहीं बंगाल के सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कूचबिहार की फायरिंग पर दुख जताया और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

     

    पीएम मोदी ने कहा, "कूचबिहार में जो हुआ है, वो बहुत दुखद है. जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है. अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं. दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी. मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो."

     

    "10 साल के कुकर्मों से हिंसा रक्षा नहीं कर सकती"

     

    पीएम मोदी ने आगे कहा, "दीदी, ये हिंसा, लोगों को सुरक्षा बलों पर आक्रमण करने के उकसाने के तरीके, चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने के तरीके आपको नहीं बचा पाएंगे. आपके 10 साल के कुकर्मों से ये हिंसा आपकी रक्षा नहीं कर सकती है. यहां से निकली संतानों ने साहित्य से लेकर सेना तक, सभी को मजबूत किया है. आज उन्हीं की प्रेरणा से बंगाल ने आशोल पॉरिबोर्तोन का नारा बुलंद किया है. जिस बंगाल को डर के, भय के, अत्याचार के, अन्याय के बोझ तले दीदी और उनके दल ने दबा रखा था, आज वो कह रहा है- आशोल पॉरिबोर्तोन."

     

    "दीदी, ओ दीदी! बंगाल के लोग यहीं रहेंगे जाना आपको है"
    पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने लगातार ममता बनर्जी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, "दीदी, ओ दीदी! बंगाल के लोग यहीं रहेंगे. अगर जाना ही है तो सरकार से आपको जाना होगा. दीदी आप बंगाल के लोगों की भाग्य विधाता नहीं हैं। बंगाल के लोग आपकी जागीर नहीं हैं. बंगाल के लोगों ने तय कर दिया है कि आपको जाना ही होगा. बंगाल की जनता आपको निकाल कर ही दम लेने वाली है. आप अकेली नहीं जाएंगी. आपके पूरे गिरोह को जनता हटाने वाली है."

  • Corona Update in India: 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1,45,384 नए केस मिले, 794 लोगों की मौत
    नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,45,384 लाख नए मामले सामने आए हैं। जो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,32,05,926 हो गई है। वहीं 794 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,68,436 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 10,46,631 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,19,90,859 है।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार भारत में कल तक कोरोनावायरस के लिए कुल 25,52,14,803 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,73,219 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।
  • Corona: कोरोना के चलते बिहार में 18 अप्रैल तक के लिए बंद हुए स्कूल-कॉलेज... हरियाणा में भी सख्ती
    नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्यों की परेशानी बढ़ा दी है। जहां कोरोना के कम होते मामले राहत दे रहे थे तो वहीं अब एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ रहे मामलों की वजह से राज्यों ने अपने स्तर पर कई सख्तियां लगानी शुरू कर दी हैं। बिहार, हरियाणा, दिल्ली में अब स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि जहां बिहार की राज्य सरकार ने 11 अप्रैल तक स्कूल और कॉलेज को बंद करने के फैसले को अब एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है। जिसका मतलब ये हुआ कि, अब 18 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जानकारी दी कि, राज्य में 30 अप्रैल तक सभी दुकान और प्रतिष्ठान शाम सात बजे तक ही खुलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मास्क लगाना और सैनिटाइडर का उपयोग जरूरी होगा। महाराष्ट्र से आने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों पर नजर रखी जा रही है और उनका स्टेशन पर ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। जो भी पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा। CM Nitish Kumar वहीं हरियाणा में भी सख्ती बरतते हुए प्राथमिक और माध्यमिक कक्षा को 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, हमने कोरोना पर नजर रखी हुई है। कुछ सख्ती तो बरतनी पड़ेगी। हमने विचार किया है कि प्राथमिक और माध्यमिक कक्षा को हम 30 अप्रैल तक बंद रखेंगे। डर पैदा न किया जाए, सामान्य जीवन चलता रहे। इस बार ज्यादा मरीजों को अपने घरों में ही आइसोलेट किया जा रहा है।
  • Bengal Chunav 2021 : बंगाल में चौथे चरण का मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 15.85% वोटिंग
    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में आज 44 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस चरण में उत्तर बंगाल में कूचबिहार तथा अलीपुरद्वार जिलों तथा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में 44 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।बंगाल में चौथे चरण में सुबह 9:30 बजे तक 15.85% मतदान हो चुका है।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 10 अप्रैल 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    Aaj Ka Panchang 10 april 2021: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि दिन है. सूर्य मीन राशि में रहेंगे और चन्द्रमा मीन राशि में संचरण करेंगे. पंचांग 10 अप्रैल 2021, शनिवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1942, शर्वरी पूर्णिमांत - चैत्र अमांत - फाल्गुन हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि दिन है. सूर्य मीन राशि में रहेंगे और चन्द्रमा मीन राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्दशी मासिक शिवरात्रि नक्षत्र: पूर्वभाद्रपदा आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा आज का राहुकाल: 9:21 AM से 10:54 AM तक सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:14 AM सूर्यास्त - 6:41 PM चन्द्रोदय - 10 अप्रैल 5:19 AM चन्द्रास्त - 10 अप्रैल 5:23 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:03 PM से 12:53 PM अमृत काल - 03:43 AM से 05:28 AM ब्रह्म मुहूर्त - 04:38 AM से 05:26 AM योग ब्रह्म - 09 अप्रैल 01:33 PM से Apr 10 01:34 PM इन्द्र - 10 अप्रैल 01:34 PM से Apr 11 01:53 PM