State News
  • CG बड़ी ख़बर : कार से टकराई बोलेरो… 1 की मौके पर मौत… 4 घायल…
    गरियाबंद जिले में नेशनल हाइवे 130 सी पर राजिम के पास गुरूवार की रात एक भीषण हादसा हो गया. एक बोलेरो कार से टकरा गई. कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई और चार लोग घायल है. घायलों को राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर रायपुर रिफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार पांच युवक गरियाबंद जिले के रहने वाले है. ये राजिम से गरियाबंद लौट रहे थे, इसी बीच रात तकरीबन 11 बजे हादसे का शिकार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ितों के परिजन राजिम अस्पताल पहुंचे. गरियाबंद के वार्ड 4 निवासी राकेश चुरपाल की हादसे में मौत हो गई. वही अनुज ठाकुर, कसाबाय निवासी डुमन सिंह नेताम, सजंय साहू और कोचवाय निवासी पोषण हलबा हादसे में घायल हो गए हैं.
  • CG BREAKING : दिनदहाड़े PWD के कर्मचारी की हत्या, धारदार हथियार से दिया घटना को अंजाम, इलाके मचा हड़कंप
    बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में हत्या का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए​ दिन अपराधी हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला बेमेतरा से सामने आया है, जहां एक PWD के टाइम कीपर की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम गणेश वर्मा है। मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा के पिपरी में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास यह घटना हुई है। जिले के मुक्तिधाम के पास गणेश का शव मिला। शव को देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि धारदार ​हथियार से उसकी हत्या की गई है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे बेमेतरा हड़कंप मचा हुआ हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
  • MURDER : गला रेतकर युवक की बेरहमी से की हत्या… खेत में मिला शव… इलाके में मचा हड़कंप
    जांजगीर-चाँपा जिले के डभरा क्षेत्र में पुलिस को युवक का शव मिला है. युवक के गले में धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. युवक की पहचान डभरा के वार्ड नंबर 6 का शाहरुख खान के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि डभरा के बंधवा तालाब के पास एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर जाकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया गला रेत कर हत्या करना दिखाई दे रहा है. मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
  • BREAKING : बाघ की खाल बेचने निकले थे… 5 पुलिसकर्मी, 3 स्वास्थ्य कर्मी… पुलिस ने दबोचा… तो मचा हड़कंप
    जगदलपुर। बात सुरक्षा की हो, चाहे किसी भी मायने में तो, सबसे पहले जुबान पर पुलिस ही आता है। लेकिन जब पुलिस ही अपराधिक वारदातों में शामिल हो जाती है, तो कुछ लोगों की वजह से पूरा महकमा शक के दायरे में आ जाता है। ऐसा ही एक मामला बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर से सामने आया है, जहां आज सुबह 5 पुलिस कर्मियों के साथ 3 स्वास्थ्य कर्मियों को पुलिस ने बाघ के खाल की तस्करी के मामले में धर दबोचा है। इस जानकारी के सामने आते ही पूरे संभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाघ की खाल की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के बाद अलर्ट हुई पुलिस की टीम ने मामले की जांच की। वहीं आज सुबह 5 पुलिसकर्मी और 3 स्वास्थ्य कर्मचारी को रंगे हाथों दबोचा। पुलिस सभी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आशंका जताई है ​कि आरोपी बीजापुर से बाघ के शिकार के बाद खाल लाए हुए होंगे। ​फिलहाल पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द ही मीडिया को बयान देगी।
  • BREAKING : नग्न हालत में मिली युवती की लाश… शरीर पर धारदार हथियार के निशान… रेप के बाद हत्या का अंदेशा
    कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को धारदार हथियार से वार कर एक युवती की हत्या करने का मामला सामने आया है। उसका शव देर रात खेत में बनी झोपड़ी में नग्न हालत में मिला है। ऐसे में आशंका है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वास्तविकता क्या है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का मामला दर्ज किया है। इसके बाद से युवक गायब है। जानकारी के मुताबिक, मालगांव निवासी 19 साल की युवती गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अपने छोटे भाइयों और पड़ोसी युवक गंगेश्वर मंडावी के साथ खेत की रखवाली के लिए गई थी। गंगेश्वर वहां पर फेंसिंग के तार ठीक करने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि उसने गुड़ाखू लाने के लिए बच्चों को दुकान पर भेज दिया। दोपहर करीब 1 बजे बच्चे लौटे तो युवती नहीं मिली। उन्होंने गंगेश्वर से पूछा तो उसने झोपड़ी में ताला लगाकर जाने की बात कही। बच्चे इंतजार करते रहे इस पर बच्चे वहीं झोपड़ी के पास बैठकर युवती का इंतजार करने लगे। जब काफी देर बीत जाने के बाद भी युवती का पता नहीं चला तो शाम करीब 4 बजे बच्चे घर पहुंचे और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन खेत पहुंचे और तलाश शुरू की तो युवती की चप्पल झोपड़ी के बाहर पड़ी मिली। इस पर उन्हें शंका हुई तो दीवार फांद अंदर घुसे तो युवती का नग्न शव पड़ा था। चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से वार करने के निशान थे। परिजनों ने दर्ज कराया मामला युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल गंगेश्वर मंडावी के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद आगे धाराएं जोड़कर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद से गंगेश्वर मंडावी का पता नहीं है। पुलिस उसे भी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है। युवती का चयन नारायणपुर कृषि महाविद्यालय में हुआ था। वह कुछ दिन में ही हॉस्टल जाने वाली थी।
  • छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, मासूम सहित एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत
    सूरजपुर : जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां एक पिकअप ने स्कूटी स्वर दम्पति को ठोकर मार दी। इस हादसे में पति पत्नी और उनके बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वही 4 महीने के एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्हें नाजुक हालत में अस्पातल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के रिंग रोड के माता कर्मा चौक के पास हादसा हुआ है। स्कूटी में सवार दंपति घर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। दंपत्ति के ऊपर से ट्रक के पहिए निकल गए। इससे एक बच्ची और उनके मां के साथ पिता ने ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के कुचलने से करीब 6 महीने का मासूम जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया है।
  • मेडिकल बुलेटिन: आज 378 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान, 3 की मौत
    रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 378 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 133 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3875 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। आज 378 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 15 हजार 864 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 8 हजार 452 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3537 हो गई है।
  • महाशिवरात्रि पर संगम में डुबकी लगाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, संगम स्नान का है खास महत्व, जानिए
    राजिम। हल्की गुलाबी ठंड के बीच महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गुरूवार के तड़के सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने राजिम के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाए और भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अपने आप को धन्य किया। धर्म के प्रति आस्था का जूनुन बुधवार की रात से ही देखने को मिल रहा था। आस्था और श्रद्धा के चलते भोलेनाथ महादेव जी के प्रति अटूट भक्ति रखने वाले भक्त सुबह 3 बजे से ही राजिम संगम की धार में डुबकी लगाने पहुंच गए थे।
  • चिपावण्ड  में प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताकर लाभान्वित होने किया प्रेरित आम लोगो को प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित कर शासन की उपलब्धियों को बताया

    /प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों के बारे में आम जनता को अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में 10 मार्च को जिले के कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिपावण्ड में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें सरकार की उपलब्धियों एवं जनहितकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान साप्ताहिक बाजार में जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का तन्मयता के साथ अवलोकन किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहंुचाने के लिए प्रदर्शनी सह सूचना शिविर को सार्थक पहल निरुपित किया। वहीं चिपावण्ड साप्ताहिक बाजार स्थल पर लगायी गयी छायाचित्र प्रदर्शनी को देखने वाले सभी लोगों को शासन की योजनाओं-कार्यक्रमों से जुड़े प्रचार-प्रसार सामग्री यथा ब्रोसर, पेम्पलेट, सम्बल पुस्तिका इत्यादि का निःशुल्क वितरण किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से क्षेत्र के जनसाधारण शासन की योजनाओं से ना केवल परिचित हुए बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों से लाभान्वित होने के लिए अभिप्रेरित हुए। उक्त फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में शासन की महत्वाकांक्षी नरवा-गरवा, घुरवा एवं बाड़ी, गोधन न्याय योजनाएं, सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, किसानों की अल्पकालीन कृषि कर्ज माफी, वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय, वनवासियों को लघु वनोपज का वाजिब दाम, डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, सार्वभौम पीडीएस योजना इत्यादि को रेखांकित किया गया। इस प्रदर्शनी के संचालन हेतु जिला जनसम्पर्क कार्यालय से सहायक संचालक रंजीत पुजारी, चम्पा मरकाम, महेश बघेल, घनश्याम नेताम, मिलन मरकाम, संतोष एवं केशुबू कश्यप उपस्थित रहे।   

  • छत्तीसगढ़ : अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी… 3 युवकों की मौत… रेत खनन के लिए जा रहे थे तभी हुआ हादसा..!
    छत्तीसगढ़। जांजगीर में बुधवार सुबह ट्रक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सभी लोग रेत खनन के लिए सोन नदी जा रहे थे। हादसे के बाद चालक वहां से भाग निकला। हादसा होते देख ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जैजैपुर के जुनवानी निवासी किशन चौहान (20), लखन लहरे (25) और सहसराम ओगरे (30) मजदूरी करते थे। बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे फिसौद के पास सोन नदी में रेत खनन के लिए जा रहे थे। तीनों ट्रॉली में बैठे थे, जबकि चालक के साथ 15 साल का एक किशोर भी बैठा था। बुझियामोड़ के पास पहुंचे थे कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया।परिजनों से पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई करेगी पुलिस हादसा होते देख जब तक ग्रामीण पहुंचे तीनों युवक की मौत हो चुकी थी। जबकि चालक वहां से निकल कर भाग गया था। अभी तक उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं किशोर ने भी कूदकर अपनी जान बचा ली। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, लेकिन वह कुछ बता नहीं पा रहा है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
  • सरगुजा संभाग और कोरबा में हरे पेड़ काटकर 11 हजार हेक्टेयर जमीन पर बेजा कब्जा, देखभाल नहीं होने से पौने 2 करोड़ पौधे नष्ट
    बिलासपुर। सरगुजा संभाग और कोरबा में बेजुबान पशु-पक्षियों के अस्तित्व पर संकट का सबसे बड़ा कारण जंगल के अफसरों की ड्यूटी के प्रति बरती जा रही लापरवाही है। बता दें कि सरगुजा संभाग के 5 जिलों और कोरबा में 11 हजार हेक्टेयर वन भूमि से हरे पेड़ उजाड़कर बेजा कब्जा कर लिया गया है। वहीं 5 वर्ष में लगाए गए पौधों में से 50 फीसदी से ज्यादा देखरेख नहीं होने के कारण पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। बता दें कि सरगुजा संभाग के बलरामपुर, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा और कोरिया में करीब 10 हजार हेक्टेयर और कोरबा में 1000 हेक्टेयर में जंगल के हरे पेड़ काटकर लोगों ने जमीन पर बेजा कब्जा कर लिया है। वहीं सरगुजा संभाग और कोरबा में 5 वर्ष में करीब 3 करोड़ 65 लाख पौधे लगाए गए थे। जबकि देखभाल के अभाव में इनमें से लगभग हर जगह करीब 50 फीसदी पौधे मर गए। वहीं कुछ ऐसे स्थान भी हैं, जहां पर शत प्रतिशत पौधे मर गए हैं। हरे पेड़ काटकर जमीन पर बेजा कब्जा और पौधों के मरने का कारण जंगल के अफसरों की लापरवाही है। जिसका खामियाजा वन्यजीवों को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि एक तरफ हरे पेड़ कट रहे हैं तो दूसरी तरफ पौधे भी मर गए। ऐसे में वन्यजीवों के लिए अब जंगल में भोजन की व्यवस्था नहीं के बराबर बची है। कोरिया: बौध विहार और मंडल पारा में लगे सभी 30 हजार पौधे मर गए, जिलेभर में बेजा कब्जा कोरिया में 5 वर्ष के दौरान करीब 90 लाख पौधे लगाए गए हैं। इसमें से लगभग हर स्थान पर 50 फीसदी पौधे मर गए हैं। जबकि कुछ स्थान ऐसे हैं। जहां पर शत प्रतिशत पौधे मर गए हैं। बता दें कि वर्ष 2015-16 में चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के बौद्ध विहार के 13 एकड़ जमीन पर 19 हजार से अधिक पौधे रोपे गए थे। देखरेख के आभाव में सारे पौधे नष्ट हो गए। इसी तरह बैकुंठपुर के मंडलपारा में 2016-17 में लगाए गए 11 हजार पौधे सूख गए। वहीं हरियाली योजना में दो साल में 8 लाख पौधे लगे हैं, लेकिन देखरेख के आभाव में यहां भी 50 फीसदी पौधे सूख गए हैं। सरगुजा: मैनपाट, उदयपुर और वाड्रफनगर में भूमि पर कब्जा सरगुजा जिले के मैनपाट, उदयपुर, वाड्रफनगर रेंज में जंगल की जमीन पर अवैध कब्जा का हर साल लगातार बढ़ रहा है। बरसात के बाद इन इलाकों के लोग जंगलों में पेड़ों की कटाई कर खेती की जमीन बनाते हैं। सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर जिले में करीब 8 हजार एकड़ जमीन पर लोगों ने दो तीन साल के भीतर जंगल साफ कर बेजा कब्जा कर लिया है।
  • छत्तीसगढ़: सिविल जज परीक्षा को चुनौती, 50 याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित
    बिलासपुर। सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा को लेकर दायर सभी याचिकाओं पर बहस पूरी हो गई है। सभी पक्षों की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने अपना निर्णय आदेश के लिए सुरक्षित रख लिया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2020 की सिविल जज भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद आयोग ने माडल आंसर जारी किया। प्रश्नपत्र में सवाल क्रमांक 12 व 99 को यह कहकर विलोपित कर दिया कि यह दोनों प्रश्न गलत हैं।आयोग के इस निर्णय से कई अभ्यर्थियों के अंक प्रभावित हुए।