State News
-
प्रदेश का सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट कोंडागाँव जिले के ग्राम कोकोड़ी में बन रहा है। आज निर्माणाधीन मां दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण सहकारी समिति द्वारा संचालित इथेनॉल संयत्र निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे बस्तर के कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि इस प्लांट में पूरे बस्तर संभाग के मक्के का उपयोग होगा। इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से 60 से 70 हजार किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। नए रोजगार का सृजन होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी तकनीकी मापदण्डों का परिपालन करने सहित गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए प्लांट निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का भी अवलोकन किया और प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की।
श्री धावड़े ने कहा कि इथेनॉल प्लांट को अगस्त 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को प्लांट का सतत रूप से निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इथेनॉल प्लांट निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति सहित पर्यावरणीय, सतही एवं भूगर्भीय जल प्रयोग की अनुमति मिल गयी है। इस मौके पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी सहित इथेनॉल प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर केएल उईके प्लांट निर्माण से जुड़े ईपीसी मौज इंजीनियरिंग, प्लांट मैनेजिंग कन्सलटेंसी, च्वाइस कन्सलटेंसी के प्रतिनिधी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि इथेनॉल प्लांट निर्माण हेतु शासन द्वारा 140.67 करोड़ रूपये स्वीकृति मिल चुकी है। केन्द्रीय मंत्रालयों द्वारा पर्यावरण, सतही एवं भूगर्भीय जल प्रयोग हेतु अनुमति प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही निर्माण एजेंसियों द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां प्राप्त कर ली गई है। -
रायपुर / राष्ट्रीय रामायण महोत्सव, रायगढ़
मुख्यमंत्री श्री बघेल का महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर रामचरित मानस की प्रति भेंट-कर एवं राजकीय गमछे के साथ किया गया स्वागत।
-
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में जून माह के दौरान गर्मी के साथ सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रदेश में सक्रियता बढ़ा दी है।
भाजपा ने जून में सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए महीने भर का कार्यक्रम तय कर लिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्री, सांसदों का दौरा होने वाला है। बता दें कि केंद्र में भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर हर लोकसभा क्षेत्र में रैली भी करेगी। ऐसी संभावना है कि एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हो सकते हैं।
वहीं आठ और नौ जून को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल का बस्तर और कोरबा प्रवास पर हैं। इसी तरह जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन का दौरा रहेगा। रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर और भाजपा नेता समीर मोहंती दौरा करेंगे।
2 जून को बस्तर में जुटेंगे कांग्रेसी दिग्गज
कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन दो जून को बस्तर में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत आदि शामिल होंगे
जून में आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और पंजाब से राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वहीं जुलाई माह में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। बिलासपुर में अयोजित आप की रैली में लाखाें की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है।
-
रायगढ़ । मुख्यमंत्री ने रायगढ़ में किया विकास कार्यों का लोकार्पण। रायगढ़ जिले को मिली 465 करोड़ रूपए की सौगात। इसके साथ ही सीएम ने और भी कई बड़े कार्यो का किया लोकार्पण और दी बड़ी सौगाते। रायगढ़ के धरमजयगढ़ एवं पुसौर में बने हमर लैब का सीएम ने लोकार्पण किया है। जिला ग्रन्थालय के उन्नयन कार्य का भी हुआ लोकार्पण।
जिला चिकित्सालय में धनवंतरी जेनेरिक दवा दुकान का भी शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री युवा केंद्र, घरघोड़ा के उन्नयन हेतु लोकार्पित परिसर में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा स्टाल का अवलोकन किया।
-
रायगढ़। राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ पहुँच गए है, जहाँ वह राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा पाठ से किया जायेगा।
शुभारंभ के अवसर पर विदेशी और अंतरराज्यीय कलाकार मार्च पास्ट करेंगे, वहीं आज पहले दिन कंबोडिया के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। अरण्यकांड पर आधारित अंतरराज्यीय रामायण मंडलियों के मध्य होंगी प्रतियोगिता। आज उत्तराखंड, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की टीम हिस्सा लेंगी सीएम बघेल शहर के श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में हृदय रोग के इलाज के नए डिपार्टमेंट की नवनिर्मित बिल्डिंग का भी लोकार्पण करेंगे।
-
बिलासपुर -जिले में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) अंतर्गत किए गए नवाचार से स्थानीय युवाओं को अपना सुनहरा भविष्य गढ़ने में मदद मिल रही है। यहां उपलब्ध मुफ्त वाई-फाई सेवा की मदद से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले क्षेत्र के युवा इससे लाभान्वित हो रहे है। नौकरी ढूंढ़ने वाले छात्रों को इंटरनेट एक्सेस करने और नौकरी के बारे में जानकारी खोजने में सहूलियत हो रही है, और साथ ही उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने में भी सहायता मिल रही है। बिल्हा के धौरामुड़ा, अकलतरी, कोटा के रानीगांव, करगीकला, मस्तूरी के वेद परसदा, बेलटुकरी और तखतपुर के बेलपान और गनियारी गोठानों में संचालित रीपा में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और रोजगार के लिए उपयोगी इंटरनेट कनेक्शन की उपलब्धता एक बड़ी समस्या है। रीपा मे फ्री वाईफाई द्वारा इस समस्या का समाधान किया गया है। जॉब सीकर्स छात्रों के लिए, इंटरनेट उन्हें रोजगार समाचार, नौकरी के लिए आवेदन पत्र, सरकारी नौकरी के लिए जानकारी, और अन्य नौकरी संबंधित जानकारी खोजने मे सहायता प्रदान कर रहा है।
-
बिलासपुर। CG Railway News : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के शहडोल-बधवाबारा और लोरहा-चंदिया रोड स्टेशन के बीच समपार फाटक को बंद कर कवर मेथड से लो-हाइट सब-वे बनाया जा रहा है। इस काम के चलते 4 और 11 जून को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण रेलवे ने छह ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। पांच गाड़ियों को रि-शेड्यूल किया है। यह ट्रेनें घंटों देरी से रवाना होंगी।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया बुनियादी ढांचे के विकास नवाचार, नेटवर्क क्षमता में विस्तार और अधोसंरचना विकास के लिए कई काम किए जा रहे हैं, जिससे यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेल परिचालन और भी संरक्षित और निर्बाध गति से परिचालित किया जाएगा।
लो-हाइट सब-वे निर्माण के लिए ट्रैफिक ब्लॉक
समपार फाटक को बंद कर उसकी जगह पर कट और कवर मेथड से लो-हाइट सब-वे (कम उचाई वाले भीतरी पुल) का निर्माण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों की सुविधा बढ़ेगी और सड़क मार्ग से यातायात व्यवस्थित होगा। सब-वे के बनने के बाद गाड़ियों की समयबद्धता और गति में तीव्रता आएगी। इस काम के लिए 4 और 11 जून को कटनी सेक्शन मे शहडोल-बधवाबारा, लोरहा-चंदिया रोड स्टेशन के बीच 6.30 से 7.30 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। काम के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 4 एवं 11 जून को 08747/08748 बिलासपुर कटनी बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 4 जून को 08740 /08739 बिलासपुर शहडोल बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 4 एवं 11 जून को 06618 /06617 चिरिमिरी-कटनी-चिरिमिरी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
रिशेड्यूल होने वाली ट्रेन
- ट्रेन नंबर 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस 4 जून को 2.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
- ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 10 जून को 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
- ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 4 जून को 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
- ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 जून को 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
- ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 11 जून को 4.15 घंटे देरी से रवाना होगी।
-
महासमुंद। जिले के सांकरा थाना क्षेत्र में 3 ट्रकों की टक्कर के बाद तीनों वाहनों में भीषण आग लग गई। आग में जिंदा जलकर एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है, वहीं एक ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर फरार है। आग से तीनों ट्रक जलकर खाक हो गए हैं।हादसा बुधवार रात 1 बजे भगत देवरी गांव के पास हुआ। गुरुवार तड़के तीनों ट्रकों में लगी आग बुझाई जा सकी। रायपुर-कोलकाता नेशनल हाईवे- 53 पर सांकरा के पास राखड़ लोडेड ट्रक सड़क पर खड़ा था। ड्राइवर गाड़ी से उतरकर कहीं चला गया। बुधवार रात 1 बजे ओडिशा से रायपुर आ रहे केबल लोडेड ट्रक ने पीछे से सड़क पर खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं उसके ठीक पीछे सरायपाली की ओर से आ रहा ऑयल पेंट से भरा ट्रक खुद को संभाल नहीं सका और उसने भी दोनों ट्रकों को पीछे से टक्कर मार दी। सबसे पीछे वाले ट्रक में ऑयल होने के कारण उसमें भीषण आग लग गई, जिसने बाकी के 2 ट्रकों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
तीनों ट्रक जलने लगे। आग के कारण बीच वाले ट्रक जिसमें केबल लोड था, उसका ड्राइवर सद्दाम अंसारी (38 वर्ष) केबिन में बुरी तरह से फंस गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मृत ड्राइवर सद्दाम अंसारी मूल रूप से बिहार का निवासी था, जो पिछले कुछ सालों से पिथौरा के बागड़पारा में रह रहा था। लोगों ने तुरंत सांकरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तीनों ट्रकों में लगी आग को बड़ी मशक्कत से बुझाया। बीच वाले ट्रक में जिंदा जल गए ड्राइवर को बड़ी ही मुश्किल से ट्रक से निकाला गया है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने बताया कि पीछे वाले ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए पिथौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं खड़े ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर हादसे के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
-
रायपुर । मुख्यमंत्री बघेल आज रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर रायगढ़ के कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण तथा 465 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विमान से 11.30 बजे रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रायगढ़ जिले के जिंदल एयरस्ट्रीप (पतरापाली) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बघेल यहां से रायगढ़ कलेक्टोरेट पहुंचेंगे और वहां कार्यालय परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही 465 करोड़ रूपए की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12.45 बजे से एक बजे तक बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे रायगढ़ के रामलीला मैदान पहुंचेंगे और वहां राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री संध्या 4.30 बजे रामलीला मैदान से जिंदल एयरस्ट्रीप के लिए रवाना होंगे और वहां से विमान से शाम 5.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर वापस आएंगे।
-
भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 50 फीट गहरी खाई में गिरी ऑटो, मृतकों में 3 महिलाएं; बच्चा समेत 2 घायल 31-May-2023
जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां एक ऑटो 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। सोनक्यारी चौकी क्षेत्र में हुए इस हादसे में बच्चा समेत 2 लोग घायल हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर 6 लोगों को लेकर ऑटो ग्राम सोनक्यारी से ग्राम करदना की ओर जा रहा थी। इस दौरान करदना घाटी में ऑटो अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया है।
आस-पास के लोगों ने बताया की ऑटो तेज रफ्तार में थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद आस-पास के लोगों की मदद से ही घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान एक महिला की जान गई है। इसके अलावा अन्य घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
ऑटो चालक और उसकी पत्नी की मौत
बताया जा रहा है कि जिस पुरुष ,की इस हादसे में मौत हुई है। वह खुद ऑटो चालक था। घटना के वक्त वही ऑटो चला रहा था। जबकि मृतक 3 महिलाओं में उसकी पत्नी भी शामिल है।
1-ऑटो चालक बुधनाथ राम
2-पत्नी फूलमती बाई,
3- सेवंती बाई
4- बृहस्पति बाई
ये लोग हुए घायल
1-दिलेश्वर राम (8वर्ष)
2-निर्मल तिग्गा (57)
-
कर्नाटका हार के बाद भाजपा को छत्तीसगढ़ में मोदी के चेहरे पर भी भरोसा नहीं
भूपेश बघेल की लोकप्रियता और उनकी योजनाओं के सामने भाजपा के सारे नेता बौने साबित
रायपुर/31 मई 2023। भाजपा के द्वारा यह कहा जाना कि आने वाले चुनाव में कमल छाप को आगे करके चुनाव लड़ेगी कोई चेहरा सामने नहीं होगा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कमल पर लड़ने का निर्णय लेकर भाजपा ने मान लिया छत्तीसगढ़ में उसके पास नेतृत्व नहीं। भाजपा इसके पहले बयान देती थी कि वह छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ेगी। कर्नाटका चुनाव में बुरी तरह हार के बाद भाजपा मोदी के चेहरे को भी आगे करने से डर रही है। कर्नाटका में भाजपा ने मोदी को आगे कर चुनाव लड़ा था उसे समझ आ गया कि मोदी का चेहरा भी अब चुनाव जिताऊ नहीं रहा इसीलिये छत्तीसगढ़ में वे स्थानीय नेताओं के साथ मोदी के चेहरे से भी किनारा करने का निर्णय लिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेताओं पर से जनता का भरोसा उठ ही गया था, अब उनके आलाकमान को भी भरोसा नहीं है। स्वयं रमन सिंह के नेतृत्व को जनता 2018 में नकार दिया था। रमन मंत्रिमंडल के सारे नेताओं पर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी के दाग लगे है। यही कारण है कि किसी को चेहरा बनाने का साहस नहीं दिखा पा रही। किसी भी दल का प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल का नेता उसका स्वाभाविक नेतृत्वकर्ता होता है लेकिन भाजपा को अपने अध्यक्ष और विधायक दल के नेता की काबिलियत पर भी भरोसा नहीं है वह उनके चेहरे से भी डर रही है जिस चेहरों पर पार्टी को भरोसा नहीं उसे जनता क्या स्वीकार करेगी।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता उनकी सरकार की योजनाओं के सामने छत्तीसगढ़ में भाजपा के सारे नेता बौने साबित हो गये है। भाजपा नेतृत्व को समझ ही नही आ रहा किसे आगे करे इसीलिये भाजपा ने चार अध्यक्ष बदल लिया, नेता प्रतिपक्ष बदल लिया। 2018 में धरमलाल कौशिक के अध्यक्ष रहते भाजपा विधानसभा चुनाव हार गयी। उसके बाद विक्रम उसेंडी अध्यक्ष बनाये गये उनके नेतृत्व में चित्रकोट, दंतेवाड़ा उपचुनाव, निकाय चुनाव हारने के बाद नया अध्यक्ष विष्णुदेव साय को बनाया गया उनके नेतृत्व को भी जनता ने नकार दिया दो उपचुनाव मारवाही, खैरागढ़ पंचायत और नगरीय निकाय के दूसरे चरण में भाजपा बुरी तरह हार गयी अब अरूण साव को आगे लेकर आये है। साव के नेतृत्व में भाजपा और बिखर गयी है। भाजपा भानुप्रतापपुर उपचुनाव हारा अब 2023 का विधानसभा चुनाव हारने की तैयारी है। -
BREAKING NEWS : पशु पालन विभाग ने 2 अधिकारियों को किया सेवा से बर्खास्त...जानिए क्या है पूरा मामला 31-May-2023
कांकेर। CG BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ के पशु चिकित्सा विभाग के 2 अधिकारियों के ऊपर अनियमितता पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इनका नाम डॉ. डीएस ध्रुव और डॉ. पीएल सरल है.
जानकारी के मुताबिक पशु चिकित्सा विभाग के सहायक संचालक और पशु चिकित्सक हुए सेवा से बर्खास्त की गई है. कांकेर जिले में पदस्थापना के दौरान वर्ष 2012 में आर्थिक गड़बड़ी हुई थी. तब दोनों अधिकारी भानुप्रतापपुर में पदस्थ थे. इस मामले में आर्थिक अपराध एवं अन्वेषण ब्यूरो द्वारा अपराध दर्ज किया गया था. बर्खास्त अधिकारी डॉ. डीएस ध्रुव वर्तमान में गरियाबंद में सहायक संचालक के पद पर थे. तो वहीं, डॉ. पी एल सरल कांकेर जिला मुख्यालय में पदस्थ थे।