State News
  • CG- कोयला खदान में बड़ा हादसा: कोयले की अवैध खुदाई करते हुए खदान धंसी...दो की मौत

    अंबिकापुर। अवैध खदान धंसने से आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। घटना अंबिकापुर के सानी बर्रा सुखरी भंडार के जंगल की है,जहां कई महीनों से अवैध उत्खनन चल रहा है। आज अवैध उत्खनन के दौरान एक खदान धंस गयी। घटना में दो नाबालिग की मौत हो गयी।

    घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक बंद हो चुके खदान से अवैध रूप से कोयला निकालने का काम किया जा रहा था। आज सुबह भी तीन युवक अवैध तरीके से कोयला की खुदाई में गये हुए थे

    तीन युवकों में से एक युवक बाहर पानी निकला था, जबकि दो नाबालिग अंदर घुसकर कोयले की खुदाई कर रहे थे। इस दौरान जोरदार आवाज के साथ खदान धंस गया। इसी चपेट में दो लड़के आ गये। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। ये दोनों सानी बर्रा सुखरी भंडार के जंगल मे बांदा डोडा में खुदाई कर रहे थे।  कोयले का अवैध उत्खनन, मृतकों का नाम 15 वर्षीय बुध लाल व दूसरे का नाम  तिरंगा होना बताया जा रहा है।

  • CG- महिला की टुकड़ों में मिली जली हुई लाश...बोरी में बंद लाश को देख मजदूरों के उड़े होश
    बालोद 13 अप्रैल 2024। चुनावी शोर के बीच हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला की टुकड़ों में लाश मिली है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन जिस हालत में लाश मिली है, उससे साफ है कि महिला की हत्या किसी अन्य जगह पर की गयी है, जबकि लाश को किसी अन्य जगह पर ठिकाने लगाया गया है। घटना बालोद के कोतवाली थाना इलाके के अमलीडीह गांव की गोंदली नाले की है।
     
    महिला के साथ बेदर्दी का ये मामला उस वक्त सामने आया है, जब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बालोद में थे। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम थे, ऐसी स्थिति में महिला की टुकड़ों में लाश मिलना, पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल घटना को लेकर महिला की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
     
    पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोंदली नाले में मनरेगा के तहत काम चल रहा था। नाले में सफाई का काम चल रहा था, इसी दौरान नाले के किनारे बोरे में भरी  हुई महिला की लाश मिली। जली हुई लाश देखकर मजदूरों के होश फाख्ता हो गये। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। महिला के शरीर के कई टुकड़े में लाश को पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
     
    पुलिस टुकड़ों में मिली लाश की कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस जांच के जरिये ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, टुकड़ों में मिली लाश एक ही महिला की है या फिर हत्या एक से ज्यादा की हुई है। फिलहाल पुलिस टीम, फांरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की टीम लेकर मौके पर पहुंची हुई है। घटना के बाद पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।
  • राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में फिर मूर्खता का नया अध्याय रच गए: केदार कश्यप

    भाजपा सरकार में वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप ने राहुल गांधी पर बड़ा पलटवार करते हुए उनसे कई सवाल पूछे हैं केदार कश्यप ने कहा कि पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति चुनने का मौक़ा आया तो कांग्रेसियों ने 
    जी जान लगा दी उसका विरोध करने में। यहाँ तक कि छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के वोट से बने विधायकों को भी मजबूर किया कि महामहिम मूर्मू के खिलाफ वोट दें। 

    आदिवासियों के विरुद्ध साजिश कर जब कांग्रेस श्रीमती मुर्मु को हरा नहीं पायी तो इनके नेता बौखलाहट में माननीया राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कह कर मजाक उड़ाने लगे।

    श्री कश्यप ने कहा कि जब राज्यसभा भेजने की बारी आयी तो सारी सीटों को बेच डाला। छत्तीसगढ़ के किसी आदिवासी या दलित या पिछड़े वर्ग के नेता  को वहाँ भेजने की जहमत नहीं उठायी। अब घड़ियाली आसूँ बहा रहे।

    छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के  शासन में लगभग 40 हज़ार आदिवासी बच्चे इलाज के अभाव में मर गये, तब ज़ुबान को क्या हो गया था राहुल के? पचास वर्षों तक आदिवासी-दलितों-पिछड़ों का हक़ नहीं दिया। छत्तीसगढ़ को लूटते रहे। 

    भाजपा ने राज्य बनाया आदिवासी बहुलता के कारण और पहला आदिवासी मुख्यमंत्री भी भाजपा ने हो दिया।
     
    छत्तीसगढ़ शासन में वरिष्ठ मंत्री  श्री कश्यप ने कहा कि राहुल गांधी रोज मूर्खता का नया अध्याय रच रहे हैं। इन्हें इतना भी नहीं मालूम कि समाचार संस्थानों में नियुक्ति सरकार नहीं करती है। देश इनके पिता के जमाने से काफी आगे निकल गया है, जब दूरदर्शन को ‘राजीव दर्शन’ कहा जाता था। कोरोना के समय बक़ायदा पत्र लिख कर इनकी मां सोनिया गांधी ने कहा था कि मीडिया को विज्ञापन रोक देने से कोरोना समाप्त हो जायेगा। श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस को मीडिया विज्ञापन का पैसा भी केवल नेशनल हेराल्ड के लिये चाहिए। 

    श्री कश्यप ने कहा राहुल गांधी आदतन झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं। मोदी सरकार ने 4 लाख करोड़ से ज्यादा डूबा हुआ पैसा वसूल कर गरीबों को उनका हक दिया है। मनमोहन सरकार के दूसरे कार्यकाल में बहुत से गलत लोगो को तब की कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के फोन द्वारा बैंको से लोन देने दबाव डाला जाता था गलत लोगों को नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पैसा दिया गया उसमे से भी कई लाख करोड़ मोदी सरकार ने वसूल कर दिखाए है। राहुल गांधी का दुष्प्रचार काम नही आयेगा। अच्छा होता वो छत्तीसगढ़ आकर आदिवासियों और  पिछड़े वर्ग के लोगो से माफी मांगते क्योंकि आदिवासियों का उन्होंने हक मारा है, विरोध किया है और पिछड़े वर्ग को गाली दी है

  • विधायक राजेश मूणत ने बनाई चाय जनता को पिलाकर पूछा चाय का स्वाद और नरेंद्र मोदी का कार्यकाल

    भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शनिवार को  रायपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत गुढ़ियारी के पहाड़ी चौक पर " चाय पर चर्चा " कार्यक्रम का आयोजन किया जहां एक रथ के माध्यम से जिसमें चाय कंटेनर समेत सारी सुविधा दी गई है में चाय बनाकर युवा मोर्चा ने युवा चौपाल लगाकर सैकड़ों युवाओं से मोदी जी के कार्यकाल और महती योजनाएं जो युवाओं को सीधा लाभान्वित कर रही हैं पर चर्चा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुन: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प लेकर युवाओं को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए आकर्षित करना है अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए युवा चौपाल लगाई गई।
    जहां विशेष रूप से रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्री राजेश मूणत उपस्थित रहे उन्होंने स्वयं चाय बनाई और युवाओं सहित अन्य नागरिकों को चाय पिलाते हुए चाय का स्वाद जाना और मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल पर चर्चा की उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत का स्वर्णिम काल है जहां पूरा विश्व मोदी जी के नेतृत्व की सराहना कर रहा है और देश आज आगे जा रहा है इन 10 सालों में मोदी जी ने युवा वर्ग को बहुत सी योजनाओं के माध्यम से रोजगार देने, शिक्षा जगत में परिवर्तन कर विकसित भारत की कल्पना को साकार किया है। जहाँ एक ओर माताओ और बहनों को उज्ज्वला गैस योजना से लाभान्वित करने का कार्य हो, चाहे किसानों के खाते में वार्षिक 6 हजार डालने का कार्य हो या प्रत्येक वर्ग को उसका पक्का मकान दिलाने का काम हो चाहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने का काम हो चाहे धारा 370 खत्म कर जम्मू कश्मीर को भारत माता का मुकुट बनाने का काम हो ऐसे कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग का मोदी जी ने ध्यान रखा है। आज प्रदेश में भी विष्णुदेव जी की सरकार मे 100 दिन में बड़े बड़े फैसले लेकर महिलाओं के खाते में प्रत्येक माह 1000 रू. डालने का काम हो या किसानों को बोनस देकर उनके धान का 3100 रू प्रति क्विंटल से पैसे देने का काम हो ऐसे बहुत से ऐतिहासिक निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता के लिए किए गए है इसलिए आज प्रत्येक युवाओं को केवल अपने मतदान के माध्यम से ही मोदी जी धन्यवाद करना है यही संकल्प आज हमे लेना हैं मेरा वोट मोदी जी को मेरा वोट बृजमोहन अग्रवाल जी को।
    इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री श्री अमित मैशेरी जी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष और रायपुर लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री रितेश मोहरे जी, जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता जी, जिला उपाध्यक्ष श्री विशाल पांडेय जी, विशेष शाह जी, अश्वनी विश्वकर्मा जी, वासु शर्मा जी, वैभव शर्मा जी, मंडल अध्यक्ष विनय जैन जी समेत सैकड़ों युवा इस युवा चौपाल में शामिल हुए।

  • भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती आज 14 अप्रैल को मनाई जा रही है

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है। सरकारी अस्पतालों में मरीज को ना समुचित मात्रा में दवा मिल पा रही है, न जांच हो पा रहा है और ना ही समुचित इलाज का प्रबंध है। खबर है कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ को केंद्र से पिछले सवा माह से टीवी की दवाई की सप्लाई भी बंद कर दी गई है जिससे टीवी के मरीज बे मौत मरने मजबूर हैं। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार आने के बाद से विगत 3 महीना में प्रशासन की उपेक्षा और घोर लापरवाही के चलते 20 करोड़ से अधिक की पोलियो वैक्सीन एक्सपायर हो गई है। हितग्राहियों को वैक्सीन लगवाने, व्यवस्था करने या सुपरविजन तक की जहमत उठाना भाजपा की सरकार ज़रूरी नहीं समझती है।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार की उपेक्षा के चलते ही लगभग 300 करोड़ से अधिक का टेस्ट किट विगत तीन माह के दौरान एक्सपायर होकर अनुपयोगी हो चुके हैं। भाजपा की साय सरकार का पूरा फोकस केवल नए-नए तरह के उपकरण, दवा और केमिकल खरीदी में है ताकि जमकर कमीशनखोरी की जा सके लेकिन अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने, जांच दवा और इलाज की समुचित व्यवस्था करने में विष्णु देव साय सरकार की कोई रुचि नहीं है। भाजपा के 15 साल में 4 सरकारी मेडिकल कॉलेज बने थे। कांग्रेस के विगत 5 वर्षो के कार्यकाल में 8 सरकारी नये मेडिकल कॉलेज बने। सभी जिला अस्पतालों को मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के रूप में उन्नयन किया गया था। सभी ब्लाक अस्पतालों में भर्ती की सुविधा शुरू की गयी थी। 1900 से अधिक वेलनेस सेंटर संचालित थे। कांग्रेस के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य का इंफ्रास्ट्रक्चर तीन गुना अधिक बेहतर हुआ था। साय सरकार की अकर्मण्यता के चलते ही पूर्ववर्ती सरकार के दौरान संचालित हमर अस्पताल, हाट बाजार क्लिनिक, मोहल्ला क्लीनिक, शहरी स्लम चिकित्सा केंद्र में भी बदहाली का आलम है।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आयुष्मान योजना का ढोल पीटने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता यह बताएं की अस्पतालों का लंबित भुगतान क्यों रोका गया है? छत्तीसगढ़ के किसी भी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है किसी न किसी बहाने मरीजों को कार्ड से इलाज के बजाय नगद जमा करने बाध्य किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के संरक्षण में आयुष्मान पर इलाज के नाम पर धोखाधड़ी और लूट मची है। विगत दिनों केन्द्र सरकार के सीएजी की रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ है कि आयुष्मान कार्ड से इलाज के नाम पर मृत व्यक्तियों के इलाज पर खर्च दिखाकर भारी भरकम राशि निकाली गई फर्जी कार्ड बनाए गए लेकिन वास्तविक हितग्राहियों का इलाज आयुष्मान कार्ड से नहीं हो पा रहा है। पूर्ववर्ती सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के नाम पर 25 लाख तक चिकित्सा सहायता दी जाती थी वह भी अघोषित तौर पर बंद कर दी गई है छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार आने के बाद से छत्तीसगढ़ के लोग इलाज की सुविधा से वंचित है साय सरकार कमीशन खोरी में मस्त है।  

  • भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती आज 14 अप्रैल को मनाई जा रही है

    Ambedkar Jayanti Quotes In Hindi 2024: डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर के विचार

    • हम सबसे पहले और अंत में भी भारतीय हैं.

    • ज्ञान हर व्‍‍यक्ति के जीवन का आधार है.

    • जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए.

    • सुरक्षित सरहद से कहीं बेहतर होती है सुरक्षित सेना

    • न्याय दरअसल स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का ही दूसरा नाम है.

    • उस धर्म को पसंद करता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है.

    • छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकार वसूल करना होता है.

    • उदासीनता एक ऐसे किस्म की बीमारी है जो किसी को प्रभावित कर सकती है.

    • मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए.

    • बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.

    • पति-पत्नी के बीच का संबंध घनिष्ठ मित्रों के संबंध के समान होना चाहिए.

    • महान प्रयासों को छोड़कर इस दुनिया में कुछ भी बहुमूल्‍य नहीं है.

    • भाग्य में विश्वास रखने के बजाए अपनी शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए.

    • जो कौम अपना इतिहास तक नहीं जानती है, वे कौम कभी अपना इतिहास भी नहीं बना सकती है.

    • समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा.

  • बस्तर में राहुल गांधी ने भरी हुंकार, कहा – आदिवासियों से जल-जंगल छीनना चाहते हैं मोदी

    जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार के लिए लगातार दोनों दल के बड़े नेता बस्तर पहुंच रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चुनाव प्रचार के लिए बस्तर पहुंचे. उन्होंने बस्तर ब्लॉक के लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के लिए वोट मांगा. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार काे जमकर कोसा.

    राहुल गांधी ने कहा, हम आपको आदिवासी कहते हैं मोदी आपको वनवासी कहते हैं. हिदुस्तान में जब कोई नहीं था तब आदिवासी यहां वास करते थे, यहां के जल जंगल सब पर उनका हक था. जो आपको वनवासी कहते हैं वो हिदुस्तान का हिस्सा नहीं मानते. हम आपके लिए पेशा कानून लाए, मनरेगा लाए, भाजपा के लोग आरएसएस के लोग आपके विचार भरोसा पर आक्रमण करते हैं, हिंदुस्तान में जंगल कम हो रहा है. यह जंगल जमीन मोदी जी अडानी को पकड़ा रहे हैं. ये चाहते हैं कि आप बड़े शहरों में ना जाए, बड़ी कंपनियों में काम ना करें, लेकिन हम चाहते हैं आप आगे बढ़े.

    राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी कभी समंदर के अंदर घुस जाते हैं पूजा करते हैं. कोविड में थाली बजाओ कहते हैं, जब सांसे नहीं चल रही थी लाशें रखने की जगह नहीं थी, जब थाली से काम नहीं चला तब कहते हैं मोबाइल का टॉर्च जलाओ. जब मजदूर उस वक्त घर वापस जा रहे थे उस वक्त दिल्ली की सरकार ने कोई मदद नहीं की. सारा सुविधा अडानी अंबानी को दे देते हैं. किसी भी राज्य में चले जाओ सब कहते हैं सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है.

    उन्होंने कहा, राम मंदिर का उदघाटन हुआ. देश के राष्ट्रपति आदिवासी है उनको मना कर दिया कि आप राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं आएगी, ये मैसेज पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया. भाजपा के लोग आदिवासी के ऊपर पेशाब करते हैं, ये है आदिवासियों की स्थिति, आदिवासियों से उनका जल जंगल छीनना चाहते हैं. भाजपा अपना पूरा धन अडानी अम्बानी को दे दिए. कांग्रेस 5 काम करने जा रही है, बेरोजगारी 30 लाख रिक्त पद है, 30 लाख पद को हमारी सरकार बनते ही आपके हवाले कर देंगे. हम आपके लिए मनरेगा लाये थे जिससे करोड़ों लोगों को लाभ मिला, अब हम अप्रेंटिशिप लाने वाले हैं, जिससे हिंदुस्तान के सभी पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को एक साल की नौकरी मिलेगी. उनकी ट्रेनिग होगी और उनके खाते में 1 लाख रुपए डाला जाएगा. वो अच्छे काम कर रहे हैं तो उन्हीं संस्था में उनकी नौकरी पक्की होगी.

    राहुल गांधी ने कहा, गरीब लोगों को कभी भी नौकरी से निकाल दिया जाता है, अब कांग्रेस ठेकेदार पद्धति को बंद कर रही है. अब आपको ठेकेदार से नौकरी नहीं मिलेगी परमानेंट नौकरी होगी. हमारी सरकार आते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. हम महिलाओं की जिंदगी बदलना चाहते हैं, नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों को पैसा दिया, जब वो अरबपति को दे सकते हैं तो हम अपने महिलाओं को क्यों नहीं दे सकते. जो गरीब रेखा में आते हैं ऐसे सर्वे करवा के एक परिवार से एक महिला को चुना जाएगा, जिसके खाते में महीने में 8500 और साल में 1 रुपए लाख डाले जाएंगे. एक झटके में हम हिंदुस्तान से गरीबी मिटा देंगे.

    उन्होंने कहा, महिलाओं को 50 % आरक्षण नौकरियों में देने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी कहते हैं हम आदिवासी को भागीदारी देते हैं, लेकिन आदिवासी किसी अधिकारी पद पर है तो उनकी भागीदारी 10 पैसे की होती है. देश का पूरा का पूरा धन 8 10 लोगों के पास जा रहा है. जाति जनगणना के बाद यह पता चल जाएगा कि कितना धन किसके पास है. हिंदुस्तान के 90 % लोग बड़ी कंपनियों में नहीं है. राहुल गांधी ने कवासी लखमा के पक्ष में वोट मांगते हुए अपना संबोधन समाप्त किया.

  • 85 से ऊपर वयोवृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र से होम वोटिंग के लिए टीम गठित 14 से 16 अप्रैल तक 22 मतदान दलों द्वारा कराया जाएगा मतदान

    लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कांकेर जिले के अनुपस्थित मतदाता श्रेणी में वरिष्ठ नागरिक (85$आयुवर्ग) एवं दिव्यांगजन (40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग) मतदाताओं का डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग निर्वाचन कार्य 14 से 16 अप्रैल 2024 तक कराया जाएगा। होम वोटिंग अंतर्गत जिले में विधानसभा क्षेत्र 79-अंतागढ़ में 85$ आयुवर्ग के 20 एवं दिव्यांगजन 05 इस प्रकार कुल 25 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र 80-भानुप्रतापपुर में 85$आयुवर्ग के 117 एवं दिव्यांगजन 74 कुल 191 एवं विधानसभा क्षेत्र 81-कांकेर में 85$ आयुवर्ग के 82 एवं दिव्यांगजन 42 कुल 124 इस प्रकार जिले में कुल 340 मतदाता चिन्हांकित किए गए हैं।
                         नोडल अधिकारी डाकमत पत्र  सुमित अग्रवाल ने बताया कि होम वोटिंग के लिए कांकेर जिले के विधानसभा क्षेत्र 79-अंतागढ़ में 05 दल, विधानसभा क्षेत्र-80 भानुप्रतापपुर में 10 दल एवं विधानसभा क्षेत्र 81-कांकेर में 07 दल इस प्रकार कुल 22 मतदान दलों का गठन किया गया है। 05 सदस्यीय मतदान दलों में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-01, माइक्रोऑब्जर्वर, पुलिसकर्मी एवं वीडियोग्राफरों को शामिल किया गया है। सभी मतदान दलों को कलेक्ट्रेट संयुक्त भवन परिसर भू-तल से 14 अप्रैल को प्रातः 06 बजे ड्रॉप बॉक्स एवं अन्य आवश्यक निर्वाचन सामग्री प्रदाय कर होम वोटिंग के लिए प्रस्थान करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • CG - IED की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत..इस मकसद से नक्सलियों ने किया था आईईडी प्लांट

    बीजापुर। एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। बीजापुर में एक बार फिर उन्होंने खूनी खेल खेला है। नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर एक निर्दोष मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी।

    घटना डुमरीपालनार से गंगालूर की तरफ जा रहा था। मृतक 40 वर्षीय मुन्ना भारती है, जो मजदूरी का काम करता था। मुन्ना इसी दौरान डूमरीपालनार के नजदीक IED की चपेट में आ गये। मुन्ना बस्तर जिले के बकावंड थानाक्षेत्र के देवड़ा गांव का रहने वाला था। घटना मिरतुर थानाक्षेत्र का है। SP जितेंद्र यादव ने घटना की जानकारी दी है।

    आपको बता दें कि 10 अप्रैल को ही राजधानी में आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ नक्सलवाद के मुद्दे पर भी गहन चर्चा हुई थी। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने को लेकर भी विस्तार से बात हुई थी। इस दौरान नक्सल विरोधी अभियानों के संचालन, कानून-व्यवस्था तथा राज्यों के मध्य आपसी समन्वय संबंधी विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा भी की गयी थी। बैठक में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, महानिदेशक सीआरपीएफ, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ पुलिस, सीएपीएफ एवं केन्द्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • माईक्रो ऑब्ज़र्वर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकसभा आम निर्वाचन-2024

    लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में माईक्रो ऑब्ज़र्वर का अंतिम चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षक डॉ. एम.टी. रेजू और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह भी शामिल हुए और प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक डॉ. रेजू ने कहा कि  भारत निर्वाचन आयोग सहित हम सभी का यह उद्देश्य है कि निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण, पारदर्शिता एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो। निर्वाचन कार्य के दौरान न घबराएं। सभी कर्मचारी यह ध्यान रखें कि मतदान केन्द्रों में किसी भी प्रकार की कमी या असुविधा का सामना तो नहीं करना पड़ रहा।  उन्होंने सभी अधिकारियों से एक टीम वर्क के तौर पर कार्य करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और सतर्कता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए।
                प्रशिक्षण के दौरान मौजूद माइक्रो ऑब्जर्वर को संबोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक डॉ. रेजू ने कहा कि निर्वाचन एक महती जिम्मेदारी वाला लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण जवाबदेही है। आप सभी अपने विभागीय कार्य में कितने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हों, लेकिन निर्वाचन का काम कहीं अधिक सतर्कता और सावधानी के साथ करना होता है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें एक प्रतिशत गलती भी क्षम्य नहीं होगी, इसलिए आप सभी को प्रशिक्षण में जो बताया जाता है उसे पूरी तन्मयता से सुनकर, समझकर आयोग के नियमों व निर्देशों के अधीन अपना उत्तरदायित्व का निर्वहन करें।
                 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें एवं सूचना दें। सभी यह सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्रों में मत की गोपनीयता किसी भी प्रकार से भंग नहीं होनी चाहिए। मॉकपोल और मतदान के दौरान मोबाईल फोन पूर्णतः प्रतिबंधित रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को मतदान होना है, जिसका समय प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे निर्धारित है। इस दौरान यह सुनिश्चित करें कि 03 बजे जितने भी मतदाता कतार में हैं उनसे मतदान जरूर कराएं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि यह ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार के अनावश्यक बिन्दुओं पर रिपोर्टिंग न करें। हमेशा सही, सटीक एवं आवश्यक व वांछित जानकारियों के साथ रिपोर्टिंग करें।
    प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा माइक्रो ऑब्ज़र्वर को निर्धारित बिन्दुवार रिपोर्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मॉकपोल की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि वास्तविक मतदान प्रारंभ होने के 90 मिनट पहले अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं की उपस्थिति में की जाएगी। अगर समय पर एजेंट उपस्थित नहीं है तो 15 मिनट इंतजार करने के बाद मॉकपोल शुरू किया जाएगा। ईडीसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिस निर्वाचन कर्मियों को ईडीसी जारी हुआ है, वे अपने बूथ को छोड़कर अन्य मतदान केन्द्रों में मतदान कर सकते हैं। इसके बाद ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में विशेषज्ञ द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
    10 अनुपस्थित माईक्रो ऑब्ज़र्वर को नोटिस जारी करने के निर्देश
    जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित माईक्रो ऑब्ज़र्वर के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 10 अधिकारी अनुपस्थित रहे। सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में अनुपस्थित माइक्रो ऑब्ज़र्वर को कारण बताओ नोटिस जारी करने और  नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर  प्रखर चन्द्राकर, जिला पंचायत के सीईओ  सुमित अग्रवाल एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

  • बिलासपुर सेंट्रल जेल से पूर्व सहायक जेल  अधीक्षक अजय बाजपेयी का मोह मोटी कमाई के कारण नही हट रहा स्थानांतरण के बाद कैंटीन की चाभी सुपुर्द करने के बजाय संचालन की ओर दे रहे ध्यान।।
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट मोटी ऊपरी कमाई के लोभ में कैंटीन समिति का पंजीयन कराया अपने स्वयं के नाम से कैंटीन बंद होने के कारण बाहरी व्यापारीयो का बढ़ा जमावड़ा हो सकती है सुरक्षा में चूक बिलासपुर सेंट्रल जेल के ठीक सामने कैदियों और बंदियों के परिवारों के अलावा जेल प्रशासन आदि के लिए खुला कैंटीन काफी दिनों से बंद पड़ा है। जिसका कारण जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे क्योंकि कारण है सैलरी के अलावा ऊपरी कमाई का है। आपको बता दे कि पूर्व सहायक जेल अधीक्षक द्वारा समिति बनाकर कैंटीन का संचालन प्रारम्भ किया गया था और कैंटीन लाभ को देखते हुए समिति का अध्यक्ष पद भी स्वयं अपने पास ही रख लिया गया ताकि मोटी ऊपरी कमाई की जा सके । इसी परिप्रेक्ष्य को देखते हुए सहायक पूर्व जेल अधीक्षक स्थानांतरण होने बावजूद लोभ को छोड़ नही पा रहे । वर्तमान में उनका स्थानान्तरण अम्बिकापुर जेल में हो गया है और जाते जाते बिलासपुर सेंट्रल जेल कैंटीन की चाभी भी अपने साथ ले कर चले गए है और अम्बिकापुर से ही बिलासपुर सेंट्रल जेल की कैंटीन का संचालन करना चाहते है जेल प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि शासकीय भवन में कैंटीन समिति का पंजीयन अपने स्वयं के नाम से करवाना ही मोटी कमाई की ओर इशारा करता है जबकि होना ये चाहिए था कि कैंटीन का पंजीयन की पद नाम से किया जाना चाहिए ताकि स्थानान्तरण या किसी आपातकाल स्थिति में जेल प्रशासन का व्यक्ति उसे संचालित कर सकता था। अभी वर्तमान में कैंटीन बन्द होने से बंदियों व उनके परिजनों को परेशानी तो हो ही रही है व इसके साथ साथ जेल की सुरक्षा पर ग्रहण लगने के आसार नजर आ रहे है। कैंटीन बंद होने से जेल के सामने विभिन्न प्रकार के व्यापारी ठेला लगाकर समान का वितरण कर रहे है जिससे रोड जाम होने के साथ साथ जेल की सुरक्षा में चूक होने की पूर्ण संभावना हैरोजाना सैकड़ों कैदियों और बंदियों से मिलने आने वालों को परेशानी हो रही है। सेंट्रल जेल के आसपास करीब 500 मीटर तक कोई दुकान भी नहीं है। यदि किसी प्रकार से बाहरी व्यापारी द्वारा जेल में आपत्तिजनक समान जेल के अंदर पहुंचाया गया तो अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा क्योंकि खाने पीने या रोजमर्रा की सभी चीजों की बारीकी से जांच कर पाना जेल पहरियों के लिए कठिन काम है। पूरे मामले को समझने व पूर्व सहायक जेल अधीक्षक का पक्ष जानने हमने उन्हें फ़ोन किया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया ।
  • CG ब्रेकिंग : जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़...सर्चिंग जारी

    धमतरी। जिले के उदंती सीतानदी के टांगरीडोंगरी जंगल में नक्सलियों और डीआरजी व एसटीएफ जवानों की संयुक्त टीम के बीच लंबे समय तक मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है। पुलिस की टीम नक्सलियों पर भारी पड़ी तो नक्सली भाग निकले। क्षेत्र में इस घटना के बाद पुलिस जवानों की सर्चिंग तेज हो गई है। वहीं नगरी, ओड़िसा व मैनपुर मार्ग में फिलहाल सन्नाटा पसरा हुआ है।

    नक्सल डीएसपी आरके मिश्रा ने बताया कि 12 अप्रैल की रात को उदंती सीतानदी के टांगरीडोंगरी जंगल क्षेत्र में पुलिस को 25 से 30 नक्सलियों के होने की जानकारी मिली। तत्काल धमतरी डीआरजी, गरियाबंद डीआरजी पुलिस जवानों की टीम और एसटीएफ वानों की संयुक्त टीम बनाई गई। नक्सलियों को पकड़ने पुलिस व फोर्स की संयुक्त टीम शाम को ही उदंती सीतानदी के टांगरीडोंगरी जंगल में घुसे।

    नक्सलियों की सुगबुगाहट होते ही पुलिस की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच में फायरिंग शुरू हो गई। इस बीच पुलिस जवानों की टीम नक्सलियों पर भारी पड़ी तो नक्सली वहां से भाग निकले। घटना के बाद पुलिस जवानों ने घटना स्थल व आसपास क्षेत्रों में सर्चिंग की। इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुई है, लेकिन घटना के बाद से क्षेत्र के जंगल में पुलिस और फोर्स की सर्चिंग तेज कर दी गई है।