Sports News
  • महासमुंद : वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप गोवा में जिले को मिला 2 पदक

    तीसरा वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप 2023 का आयोजन ट्रेडिशनल कराते एसोसिएशन गोवा के द्वारा मटगांव गोवा में 25 से 27 अगस्त 2023 को किया गया। प्रदेश की टीम में महासमुंद जिले से सब जूनियर वर्ग में 7 खिलाड़ी एवं 1 कोच, 1 निर्णायक शामिल हुए। जिसमें श्रृष्टि साहू, अक्षदा चंद्राकर, सात्विका वर्मा, अदिति साहू, अभ्युदय मानिकपुरी, तन्मय शर्मा एवं कृष्णा पटेल शामिल हुए। कोच प्रवीण मलिक एवं निर्णायक अभय दास शामिल हुए। चैंपियनशिप में महासमुंद से तन्मय शर्मा एवं अक्षदा चंद्राकर ने अच्छे प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने एवं कांस्य पदक जीतने पर जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला कराते संघ महासमुंद अध्यक्ष प्रफुल्ल दुबे, उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, सचिव आनंद वैष्णव, मनीष श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, मोइन कुरैशी, विकास दास, लालू सोनवानी, सन्नी साहू, रवि किशन, मोहित कुरैशी, नरेंद्र दवे एवं पालकों ने बधाई दी।

  • Asia Cup 2023 में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो भारत की विश्व कप टीम से हो सकते हैं आउट
    Sports Desk. आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में 17 सदस्यीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है. भारत इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ कैंडी में करेगा. भारत को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर टूर्नामेंट के दौरान टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की नजर बनी रहेगी. यह टूर्नामेंट विश्व कप से पहले एशियाई टीमों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का आखिरी मौका होगा. अगर इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें इस वर्ष भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) की टीम से बाहर भी किया जा सकता है.बता दें कि, इस बार वनडे प्रारूप में खेले जा रहे एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) में खेला जा रहा है. भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान और नेपाल (Nepal) के साथ रखा गया है. पाकिस्तान और नेपाल के (PAK vs NEP) बीच 30 अगस्त को मुल्तान में होने वाले मैच के साथ एशिया कप की शुरुआत होगी जिसका फाइनल 17 सितंबर को आर. प्रेमादास स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. नेपाल से मैच के बाद पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी, जहां उसका सामना दो सितंबर को भारत से होगा. इस मैच का दोनों देशों में प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम हल्की निगल से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) की जगह विकेटकीपर ईशान शर्मा (Ishan Kishan) को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतार सकती है. चलिए जानते है कि, एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद किन खिलाड़ियों पर वनडे विश्व कप की टीम से बाहर होने का खतरा बना हुआ है. तिलक वर्मा (Tilak Varma) : हैदराबाद के इस युवा खिलाड़ी ने भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया. नतीजतन, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने पहली तीन पारियों में शानदार बल्लेबाजी कर अपने चयन को सही साबित किया लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने तिलक को फास्ट ट्रैक करते हुए एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह दी है. हालांकि, यह वनडे प्रारूप है जो फटाफट क्रिकेट से बिलकुल अलग है. अगर उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिला और वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो इस वर्ष होने वाले विश्व कप में खेलने का उनका सपना अधूरा रह जाएगा. अक्षर पटेल (Axar Patel) : इस बॉलिंग ऑलराउंडर को लेग स्पिनर अक्षर पटेल पर तरजीह देते हुए एशिया कप की टीम में चुना गया है. वह बांए हाथ के नीचलेक्रम के बल्लेबाज होने के साथ ऑर्थोडॉक्स स्पिनर भी हैं. लेकिन, टीम में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी हैं, जिससे अक्षय पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा. हालांकि, अक्षर ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी बल्लेबाजी को काफी इम्प्रूव किया है लेकिन वनडे प्रारूप में उनसे 10 ओवर गेंदबाजी कराना खतरे भरा होगा. एशिया कप में जडेजा के रहते अक्षर को मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है. अगर अक्षर प्लेंइग इलेवन में खेलते हैं तो उन्हें बल्ले और गेंद से यादगार प्रदर्शन करना होगा वरना उन्हें भी विश्व कप की टीम से बाहर किया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) : अपने आक्रामक बल्लेबाजी से टी20 अंतरराष्ट्रीय में तहलका मचाने वाले मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव का बल्ला वनडे प्रारूप में अब तक खामोश ही रहा है. एशिया कप में उनका चलना भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए काफी जरूरी है. एक्सपर्ट का मानना है कि सूर्या ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रूख पलट सकते हैं और अगर भारत एशिया कप जीतता है तो उसमें भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहेगा. इसके साथ ही एक्सपर्ट चाहते हैं कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को किसी भी कीमत पर विश्व कप की टीम में जगह मिलनी चाहिए. हालांकि, वनडे प्रारूप में सूर्या के आंकड़े इस बात का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने ने अब तक 26 वनडे में 24.33 की साधारण औसत और 101.38 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं.
  • जिला स्तरीय प्रतियोगिता से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के चौथे चरण की शुरूआत

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीन चरण की प्रतियोगिता के समापन के उपरांत अब जिला स्तर पर यह स्पर्धा आयोजित होगी। 27 अगस्त से शुरू होने वाली चौथे चरण की इस प्रतियोगिता का समापन 04 सितंबर का होगा। जिला स्तरीय प्रत्येक खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी एवं दल आयुवार एवं वर्गवार संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल के मार्गदर्शन पर वर्ष 2022 को शुरू की गई पहली छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को अभूतपूर्व लोकप्रियता मिली थी। बूढ़े, बच्चों एवं महिलाओं ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। दिव्यांगजनों ने भी इस ओलंपिक में भाग लिया और कई प्रतिस्पर्घा के विजेता भी रहे। अभी चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। मुख्यमंत्री श्री  बघेल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ एवं कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने की घोषणा की है। यह प्रावधान इसी सत्र से लागू होगा।  

    जिला स्तर की स्पर्धा में तीसरे चरण में आयोजित विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी एवं दल शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता के समापन के बाद पांचवे चरण में संभाग स्तर पर स्पर्धा 10 सितंबर से 20 सितंबर तक और अंतिम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 25 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित होंगी। इस वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत हरेली त्योहार के दिन 17 जुलाई से हुई। राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर हुई पहले चरण की इस प्रतियोगिता का समापन 22 जुलाई का हुआ।  दूसरे चरण में जोन स्तरीय प्रतियोगिता  का आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं तीसरे चरण में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिताएं 18 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित की गई थी।

         छत्तीसगढ़ के 16 पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।

  • राज्य शूटिंग प्रतियोगिता जूनियर मे अयान ख्वाजा ने एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक जीते
    छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन 22" राज्य शूटिंग प्रतियोगिता जूनियर मे अयान ख्वाजा ने एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक जीते छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन 22" राज्य शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक: 13" से 23" अगस्त 2023 किया गया जिसमे दुर दुर से आये बहोत से लोगो ने निशानेबाजी मे अपनी किस्मत आजमाई अयान ने इस 22 वीं 50 मीटर प्रोन इवेंट राज्य निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा मे एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक प्राप्त कर जीत हासिल कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया अयान ख्वाजा रायपुर सड्डू निवासी है इनके पिता अफरोज ख्वाजा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में है इनकी आयु अभी 16वर्ष 10 महीने लगभग है साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन 22" राज्य शूटिंग प्रतियोगिता जूनियर मे अलमीर यूसुफ अली चिश्ती ने मा 3-पी इवेंट दो गोल्ड दो सिल्वर पदक जीता है वहीं, अयान ख्वाजा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने सर अहमद अली चिश्ती व माता पिता को दिया है। उन​का कहना है कि अहमद अली चिश्ती सर व माता पिता के सपोर्ट के बिना इस लक्ष्य को हासिल कर पाना मुश्किल था। उनके सर अहमद अली चिश्ती ने उसे बहोत ही कम समय मे उसे इस योग्य बनाया जिसका परिणाम आज सामने है अयान ने बताया कि अभी प्रयास जारी है और वह अब प्री नेशनल खेलने अपने सर अहमद अली चिश्ती के साथ महू मध्य प्रदेश में 1 सितंबर से होने जा रही जी.वी.मावलंकर प्री नेशनल प्रतियोगिता मे खेलने जा रहे है इंदौर मे होने वाले प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल लाने का पूरा प्रयास रहेगा
  • T20: तीसरे मैच में इन प्लेयर्स को मिलेगा मौका! ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

    IND Vs IRE 3rd T20: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 बढ़त बना चुकी है। ऐसे में तीसरे मुकाबले में कप्तान बुमराह जितेश शर्मा, शाहबाज अहमद और आवेश खान जैसे प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं।

      ये बल्लेबाज करेंगे ओपनिंग 

    पहले खेले गये दोनों मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने ओपनिंग की थी। ऋतुराज ने दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन जायसवाल अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।इस मैच में उन्हें एक और मौका मिल सकता है। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को दोबारा चांस मिल सकता है।

    IND Vs IRE 3rd T20 सीरीज में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन को विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। संजू ने दूसरे टी20 मैच में 40 रन बनाए थे। पांचवें नंबर पर शिवम दुबे की जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है। जितेश ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। छठे नंबर पर स्टार फिनिशर रिंकू सिंह बल्लेबाजी करेंगे।

    तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। तीसरे पेसर के रूप में अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को सौंपी जा सकती है।

     टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-

    Rituraj Gaikwad, Yashasvi Jaiswal, Tilak Verma, Sanju Samson, Rinku Singh, Jitesh Sharma, Jaspreet Bumrah (Captain), Famous Krishna, Ravi Bishnoi, Washington Sundar, Arshdeep Singh.

  • रायपुर के निर्वेद कश्यप को नेशनल किकबॉक्सिंग 2023 में मिला पदक

    रायपुर  : कोलकाता में 18 से 21 अगस्त 2023 को आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में रायपुर (छत्तीसगढ़) के निर्वेद कश्यप ने कांस्य पदक हासिल किया है  । यह पदक इन्हें पॉइंट फाइट इवेंट के अंतर्गत केटेगरी 30 किलो केटेड के लिए प्राप्त हुआ है  ।

  •  भेंट-मुलाकात : अम्बिकापुर -छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभंकर बछरु भी युवाओं के साथ ताल से ताल मिला रहा

    अपने मुख्यमंत्री से संवाद के लिए बड़ी संख्या में युवा उत्साहित हैं। छत्तीसगढ़ी गीतों और धुनों में जमकर झूम रहे युवा।

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभंकर बछरु भी युवाओं के साथ ताल से ताल मिला रहा।

  •  भेंट-मुलाकात : अम्बिकापुर -छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभंकर बछरु भी युवाओं के साथ ताल से ताल मिला रहा

    अपने मुख्यमंत्री से संवाद के लिए बड़ी संख्या में युवा उत्साहित हैं। छत्तीसगढ़ी गीतों और धुनों में जमकर झूम रहे युवा।

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभंकर बछरु भी युवाओं के साथ ताल से ताल मिला रहा।

  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे चरण की शुरूआत 18 अगस्त से

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे चरण की शुरूआत 18 अगस्त से विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता से होगी। यह स्पर्धा दूसरे चरण में आयोजित जोन स्तरीय विजेता प्रतिभागियों एवं दलों के मध्य होगी। प्रतियोगिता का समापन 23 अगस्त को होगा। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक एवं दूसरे चरण में जोन स्तरीय प्रतियोगिता  का आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक किया गया था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर वर्ष 2022 में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की गई। प्रथम छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को अभूतपूर्व लोकप्रियता मिली थी और गांवों से लेकर शहरों तक बूढ़े, बच्चों एवं महिलाओं ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। अभी चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर लोगों में भारी उत्साह है।

          छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे चरण की स्पर्धा में ग्रामीण क्षेत्रों के जोन स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी एवं दल विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में एवं नगरीय क्षेत्रों के जोन स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी एवं दल नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। नगरीय स्तर की प्रतियोगिता में जिन जिलों में नगर निगम हैं, वहां यह प्रतियोगिता नगर निगम मुख्यालय पर नगरीय क्लस्टर स्तर पर होगी, जो कि विकासखंड स्तर के समतुल्य मानी जाएगी। जिले के सभी नगर पंचायतों तथा नगर पालिका क्षेत्र के जोन स्तर के विजेता सम्मिलित रूप से वर्चुअल नगर निगम क्षेत्र में समाहित मानते हुए किसी उपयुक्त नगरीय निकाय में आयोजित वर्चुअल नगर पालिक निगम में निगम स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

        राजीव युवा मितान क्लब स्तर, जोन स्तर एवं विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर प्रतियोगिता होने के बाद चौथे चरण में जिला स्तर पर इसका आयोजन 27 अगस्त से 04 सितंबर तक, पांचवे चरण में संभाग स्तर पर 10 सितंबर से 20 सितंबर तक और अंतिम में राज्य स्तर स्पर्धाएं आयोजित होंगी। जिसका आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।

         छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।

  • आजादी का अमृत महोत्सव में सम्पन्न हुआ खुशियों का खेल

    रायपुर, 16 अगस्त 2023: "खेल-मेल से आगे बढ, गढ़बो नवा छत्तीसगढ’’ को चरितार्थ करने हेतु नवा रायपुर में रहने वाले बच्चों तथा युवाओं द्वारा स्वयं को चुस्त-दुरूस्त रखने एवं विशेषकर फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए गठित अटल नगर फुटबाल क्लब द्वारा चार दिवसीय चैम्पियनशिप कप फुटबाल टूर्नामेंट का दिनांक 12-15 अगस्त 2023 के दौरान अटल नगर स्पोर्टस ग्राउण्ड में सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। 
    कार्यक्रम में क्षेत्रीय रहवासियों के अधिक मात्रा में उपस्थिति हेतु आनलाईन माध्यमों जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप आदि तथा अन्य प्रचार - प्रसार तंत्र के माध्यम से सभी अतिथियों एवम् नगरवासियों को आमंत्रित किया गया। 
    टूर्नामेंट के प्रथम एवम द्वितीय दिवस दिनांक 12- 13 अगस्त को 16 टीमों ने लीग तथा क्वार्टर फाइनल मैच खेले।
    दिनांक 14 अगस्त को स्कूली बच्चों (बालक एवम् बालिका वर्ग) के 12 टीमों का फुटबॉल मैच महिला रेफरियों के द्वारा संचालित किया गया।
    अंत में बालिकाओं को फाइनल मैच सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चियों एवं एम जी एम मॉडल स्कूल के बच्चियों के बीच हुआ जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चियों ने ट्रॉफी को अपने नाम किया। इसके बाद शाम को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 'बिहान' की महिला टीम एवं संत जोसेफ स्कूल के बालिकाओं के मध्य मैच हुआ जिससे सेंट जोसेफ स्कूल की बालिकाओं ने मैच को जीत लिया।
    उक्त आयोजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें BMSS  School, KPSI School, Kids Paradise School, St. Joseph School, Amity School एवं MGM Model School से अधिकारी अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए। इन स्कूलों से लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया।

    दिनांक 15 अगस्त 2023 को सर्वप्रथम  बाबूलाल साहू, नवा रायपुर योग दल के वरिष्ठ सदस्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवम् उपस्थिति टीमों को आशीर्वचन दिया गया।
    छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री मुस्ताक  एवम् 
    श्री आर के झाँ, संयुक्त आयुक्त, CGSRLM, विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा उपस्थिति खिलाड़ियों को संबोधित किया गया। क्लब की संरक्षक श्रीमती बलवंत कौर बल ने बच्चों और युवाओं को शुभकामनाएं दीं।

    ANFC के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया कि हमारे क्लब का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखने का है। खेल के माध्यम से लोगों में मेल- मिलाप बढ़ाना है।

    जिस पल का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह पल आ चुका था। विशिष्ट अतिथि श्री सुजीत कुमार घिदौड़े जी सरपंच, नवागांव खपरी एवं श्रीमती केवरा बाई वर्मा, वार्ड सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति में सेमी फाइनल मैच प्रारंभ हुआ।
    पहला मैच राजहरा FC Vs रामा FC के बीच हुआ जिसमें राजहरा FC विजेता रही।

    दूसरा सेमीफाइनल मैच ब्रह्मविद FC Vs रायपुर FC के बीच हुआ जिसमें ब्रह्मविद FC विजेता रही।

    इसके बाद बालकों ने फाइनल मैच खेला जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल ने संत जोसेफ स्कूल को 6-0 से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया। बच्चों की प्रतियोगिता में  विशाल यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से पुरस्कृत किया गया।

    अंत में रोमांचकारी फाइनल मैच ब्रह्मविद FC Vs राजहरा FC के मध्य खेला गया जो 2-2 की बराबरी पर रहा। अंतिम निर्णय हेतु पेनाल्टी शूट हुआ जिसमें राजहरा FC 4-1 से विजेता रही। चैंपियनशिप कप 2023 की प्रतियोगिता में  निलेश भूषण को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से पुरस्कृत किया गया।

    उपस्थिति अतिथियों द्वारा स्कूल के विजेता बच्चों को पुरस्कार के रूप में मेडल प्रदाय किया गया।

    चैंपियनशिप कप 2023 के विजेता टीम को राशि रुपये 51,000/- तथा ट्राफी एवं उपविजेता टीम को राशि रुपये 21,000/- तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

    टूर्नामेंट के आयोजन मे  राम प्रॉपर्टी, सुदर्शनी प्रिया कंस्ट्रक्शन एवम् फाउंडेशन फुटबॉल एकेडमी का विशेष सहयोग रहा।

    ANFC के सचिव,  एस के सूर्यवंशी ने बेहतरीन संयोजन किया। क्लब के कोच  कुलवीर सिंग राणा द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। अटल नगर फुटबॉल क्लब के कोषाध्यक्ष सुधीर यादव, उप कोषाध्यक्ष  डी के गुप्ता ने बेहतरीन समन्वय कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिश्चित किया। वित्त अधिकारी उमेश मौर्या, अनुशासन अधिकारी  सीताराम तिवारी, अभिषेक सिंह, अनिल हार्डेल, छोटू, प्रमोद, अभिमन्यु, आलोक यादव, पीटर, अभिषेक बंजारे, कपिल देव, शिव प्रकाश पाल, एस के साहू, रजनीश त्रिपाठी, मैडिला ईश्वर राव यादव उर्फ विराट और अन्य खिलाड़ियों के साथ सेक्टर के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

  • एशिया कप के लिए जल्द होगी टीम इंडिया की घोषणा

    नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा। पाकिस्तान और नेपाल ने टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित कर दी है। बांग्लादेश ने भी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन भारत ने अभी तक टीम घोषित नहीं की है। अब टीम इंडिया जल्द ही खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकता है। उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 20 अगस्त को टीम इंडिया की घोषणा करेगा. अभी तक जसप्रीत बुमराह की वजह से भारतीय टीम की घोषणा नहीं हो सकी है।


    भारतीय टीम जल्द ही खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई 20 अगस्त को टीम की घोषणा कर सकती है। टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें घोषित हो चुकी हैं। लेकिन जसप्रीत बुमराह की वजह से भारतीय टीम का एलान नहीं हो सका है। सलेक्शन कमेटी बुमराह की फिटनेस देखना चाहती है। बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है। अगर वे फिट रहे तो एशिया कप में जगह बना सकते हैं। बुमराह चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर थे। लेकिन अब वे फिट हो चुके हैं। उन्हें आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया का मैनेजमेंट बुमराह को एशिया कप के साथ-साथ विश्व कप 2023 के लिए भी तैयार करना चाहता है। इसी वजह से उन्हें पूरा वक्त दिया जा रहा है। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की कप्तानी में खेलेगी। वहीं बांग्लादेश की कप्तानी शाकिब अल हसन करेंगे. नेपाल ने रोहित पौडेल को कप्तानी सौंपी है. वहीं भारत ने अभी टीम घोषित नहीं की है. भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ियों की भी लिस्ट जारी नहीं हो सकी है।

  • IND VS PAK ASIA CUP 2023 : पाकिस्तान का नाम लिखी जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए क्या है वजह

    IND VS PAK ASIA CUP 2023 : एशिया कप 2023 का आयोजन इसी महीने के आखिर में होना है. पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है, जो 30 अगस्त से 19 सितंबर तक खेला जाएगा. एशिया कप पहली बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला है रहा है. कुल 13 में से 4 मैच पाकिस्तान में होंगे. जबकि फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे

    एशिया कप में भारत, पाकिस्तान (IND VS PAK ASIA CUP 2023) और नेपाल एक ही ग्रुप में हैं. टीम इंडिया और पाक के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान का नाम लिखी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी.

    मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की एक फोटो भी वायरल हो रही है. पाकिस्तान इस बार एशिया कप का मेजबान है. ऐसे में जर्सी पर एशिया कप के लोगो के साथ पाकिस्तान भी लिखा जाएगा.

    IND VS PAK ASIA CUP 2023 :  एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

    • ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
    • ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

    IND VS PAK ASIA CUP 2023 :व्ए शिया कप का शेड्यूल:

    • 30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तान
    • 31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी
    • 2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडी
    • 3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौर
    • 4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडी
    • 5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान – लाहौर

    IND VS PAK ASIA CUP 2023 :  सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

    • 6 सितंबर: A1 Vs B2 – लाहौर
    • 9 सितंबर: B1 vs B2 – कोलंबो ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
    • 10 सितंबर: A1 vs A2 – कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है)
    • 12 सितंबर: A2 vs B1 – कोलंबो
    • 14 सितंबर: A1 vs B1 – कोलंबो
    • 15 सितंबर: A2 vs B2 – कोलंबो
    • 17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो