National News
  • दो महीने तक यमुना एक्सप्रेसवे पर 75 किमी प्रति घंटे से अधिक हुई रफ्तार तो कटेगा चालान, ये है वजह
    नई दिल्ली। अगले दो महीनों तक अब आपको यमुना एक्सप्रेसवे पर एक गति सीमा से अधिक अपनी गाड़ी नहीं चलानी होगी। अगर आपने ऐसा किया तो आपको ई-चालान कट सकता है। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार को लेकर एक गति सीमा तय कर दी है। अब एक्सप्रेसवे पर 15 फरवरी तक वाहन की स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो ई चालान गाड़ी मालिक के पते पर पहुंच जाएगा। इसके अलावा भारी वाहनों को टोल प्लाजा पर चाय की भी व्यवस्था होगी। एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट ऑपरेशन मैनेजर सैयद रफी अहमद रिजवी ने बताया कि टोल पर रात में बड़े वाहनों को रोक कर उनके चालक व हेल्पर को निःशुल्क चाय पिलाई जा रही है, ताकि उन्हें थकान महसूस न हो। बता दें कि सर्दी के मौसम को देखते हुए प्राधिकरण ने फैसला लिया है कि गाड़ियों की रफ्तार को एक तय सीमा से अधिक ना चलने दिया जाय ऐसा करने के पीछे प्राधिकरण दुर्घटनाओं में कमी लाना चाहता है।
  • असम TAC चुनाव में लहराया भगवा...BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत और कांग्रेस का हो गया सूपड़ा साफ
    नई दिल्ली। असम में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) में यूपीपीएल के साथ गठबंधन में कार्यकारी समिति के गठन के ठीक एक हफ्ते बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में एक और स्वायत्त परिषद में बड़ी जीत हासिल कर अपना परचम लहरा दिया है। बता दें कि पार्टी ने राज्य के तिवा स्वायत्त परिषद (टीएसी) चुनाव में 36 में से 33 सीटों पर जीत दर्ज किया है। गौरतलब है कि तिवा स्वायत्त परिषद (टीएसी) चुनाव कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मतदान कड़ी सुरक्षा में 17 दिसंबर को हुआ था। ऐसे में असम के तिवा स्वायत्त परिषद में मोरीगाँव (19 सीटें), नगाँव (10 सीटें), होजई (1 सीट) और कामरूप (मेट्रो) (6 सीटें) जिले शामिल हैं। शनिवार को ही असम राज्य निर्वाचन आयोग (एएसईसी) ने जानकारी दी कि भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) ने दो सीट जीतीं, जबकि विपक्षी कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमट गई।
  • Congress: कांग्रेस की आपात बैठक में आखिर क्यों नहीं पहुंचे राहुल के करीबी, इसके क्या हैं मायने?
    नई दिल्ली। कांग्रेस में अंतर्कलह आए दिन देखने को मिल रही है। इस सब के बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के चयन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं उससे साफ पता चल रहा है कि एक बार फिर पार्टी की कमान राहुल गांधी को सौंपा जा सकता है। क्योंकि राहुल गांधी के करीबी रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस वार्ता में इस बात की घोषणा कर दी थी कि पार्टी के 99.9 प्रतिशत लोगों की पसंद अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी है। इस चुनाव से ठीक पहले आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर बैठक हो रही है जिसमें राहुल गांधी के करीबी केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला मौजूद नहीं थे। सूत्रों से मिली इस जानकारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष के लोग तो इस बात को भी कहने लगे हैं कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी की स्वीकार्यता ही सवालों के घेरे में है। लेकिन इस सब के बीच यह खबर आ रही है कि केसी वेणुगोपाल की मां का निधन हो गया है ऐसे में वह कुछ धार्मिक रस्म करने के लिए अपने पैतृक गांव गए हुए हैं इस वजह से वह बैठक से दूर नजर आए। लेकिन इसके बाद भी यह सवाल लगातार उठ रहे हैं कि क्या केसी वेणुगोपाल का राहुल गांधी द्वारा पार्टी में कद बढ़ाया जाना लोगों को पसंद नहीं आया इस वजह से उनको इस बैठक से दूर रखा गया।
  • बड़ी खबर: बम धमाकों से फिर दहला काबुल, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 घायल
    काबुल: बम धमाकों से एक बार फिर अफगानिस्तान का काबुल दहल उठा है। धमाका से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि रविवार को पांच अलग-अलग इलाकों में बम विस्फोट से कम से कम 9 लोग मारे गए और 20 लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर मसूद अंदाराबी ने इस धामके की पुष्टि की है. उन्होंने कहा- काबुल में हुए धमाकों में 9 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। अफगानिस्तान में हाल के हफ्तों में कई रॉकेट हमले हुए हैं। एक दिन पहले ही अफगानिस्तान के परवान प्रांत के एक प्रमुख अमेरिकी एयरबेस बगराम एयरफील्ड में कई रॉकेट दागे गए थे। हालांकि, कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है. सिन्हुआ ने एक प्रांतीय प्रवक्ता के हवाले से कहा था, “कलंदर खिल इलाके में लावारिस पड़े ट्रक से सुबह लगभग 5.50 बजे बगराम एयरफील्ड पर पांच राउंड रॉकेट दागे गए. सात रॉकेट नाकाम रहे और अफगान सुरक्षा बलों ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया।
  • Paytm से करें गैस की बुकिंग, 500 रुपए तक मिलेगा कैशबैक… इन स्टेप्स को करें फॉलो
    नई दिल्ली ⌉ अगर आप एक Paytm कस्टमर हैं और गैस कनेक्शन यूज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही काम की होने वाली है. Paytm की ओर से अपने सभी कस्टमर्स को ख़ास ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत अब गैस सिलिंडर बुक करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. इस कैशबैक का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको Paytm ऐप ओपन करना होगा. अगर आपके फोन में ये ऐप अपडेट नहीं है तो इसे पहले अपडेट कर लें. Paytm ऐप ओपन करने के बाद आपको स्लाइड कर के नीचे की तरफ आना है. नीचे की तरफ आपको ऑफर्स दिख रहा होगा. इनमें से एक ऑफर ‘बुक एलपीजी गैस सिलिंडर’ पर क्लिक करना है. अगर आप इस ऑप्शन से सिलिंडर बुक करते हैं तो आपको 500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.
  • बीबी के बेवफाई से तंग आकर युवक ने पोल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में कही ये बात
    श्रीगंगानगर। जिले के अनूपगढ़ में रविवार सुबह एक व्यक्ति की सड़क किनारे पोल पर लाश लटकी मिली। सुबह आसपास के लोगों ने लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पेंट की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद मिला है। इसमें उसने पत्नी की बेवफाई से तंग होकर जान देने की बात लिखी है। जानकारी के मुताबिक, घटना अनूपगढ़ के रीको क्षेत्र के नेशनल हाइवे की है। मृतक की शिनाख्त सुखदेव सिंह बाजीगर (35) के रूप में हुई है। वह अनूपगढ़ के ही वार्ड नंबर-28 में रहता था। सुसाइड नोट में उसने पत्नी का दूसरे व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात भी लिखी है। पुलिस ने बताया कि लाश के पास से सिर्फ सुसाइड नोट मिला था। इसके अलावा, कुछ भी नहीं था। आसपास पूछताछ की तो उसकी शिनाख्त हुई। अब मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
  • आंदोलन के लिए जान देने वाले अन्नदाताओं को आज श्रद्धांजलि देंगे किसान, देश भर में होंगी सभाएं
    समूचे उत्तर भारत में चल रही शीत लहर के बीच किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं। कड़ाके की ठंड में भी किसानों ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद की हुई है। इस बीच आंदोलन के दौरान जान गंंवाने वाले किसानों को याद किया जाएगा। किसान संगठनों ने रविवार काे पूर्व घोषित देशव्यापी श्रद्धांजलि सभा के बारे में भी आपस में चर्चा की। किसान नेताओं का मानना है कि खेती-किसानी बचाने के लिए करीब 30 किसानों ने अपनी जान दी है। इनकी याद में होने वाली श्रद्धांजलि सभाओं से देश के हर गांव का किसान आंदोलन से जुड़ जाएगा।
  • BREAKING : साध्वी प्रज्ञा की बिगड़ी तबीयत… रातों-रात किया दिल्ली शिफ्ट… एम्स में दाखिल
    राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत शुक्रवार को रात में अचानक बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में आ रही दिक्कत के कारण एम्स नई दिल्ली में भर्ती कराया गया है। उनमें कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण भी पाए गए थे। शुक्रवार की रात राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया है। इस वजह से सांसद शनिवार को मुंबई की एक स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश नहीं हो पाईं। यह एक महीने में दूसरा मौका है, जब प्रज्ञा अदालत में तारीख पर पेश नहीं हुईं। राहत वाली बात ये रही कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रज्ञा ठाकुर को फिलहाल एम्स के प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी रख रही है। वहीं एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। आज एम्स प्रज्ञा ठाकुर का हेल्थ बुलेटिन जारी करेगा, जिसमें स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रज्ञा ठाकुर को सांस लेने में शुक्रवार रात करीब 10 बजे इमरजेंसी में लाया गया था। तब उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। सांसद का ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि दवा देने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और अब उनकी हालत स्थिर है। पल्मोनरी व कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। एम्स में उनकी कई तरह की जांच भी गई हैं। एनआईए कोर्ट में देनी थी हाजिरी मालेगांव में 2008 में हुए बम धमाकों के मामले में आरोपी भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर शनिवार को मुंबई के एक स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश नहीं हुईं। यह एक महीने में दूसरा मौका है, जब प्रज्ञा अदालत में तारीख पर पेश नहीं हुईं। ठाकुर के वकील ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी वजह से वह अदालत नहीं पहुंच सकीं। अदालत में पांच आरोपी मौजूद थे। न्यायाधीश पीआर शित्रे ने दो अन्य आरोपियों की गैर मौजूदगी पर नाखुशी जाहिर की। अदालत ने इसके बाद सभी सातों आरोपियों को 4 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया। सांसद की तरफ से पेश वकील जेपी मिश्रा ने कहा, श्दिल्ली के एम्स में ठाकुर का अप्रैल से ही इलाज चल रहा है। वह वहां जांच के लिए गईं थीं और उनकी मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों के निर्देश पर शुक्रवार को उन्हें भर्ती होना पड़ा। ठाकुर के अलावा एक अन्य आरोपी सुधाकर चतुर्वेदी भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर अदालत में पेश नहीं हुआ।
  • गोल्ड जुलरी फैक्ट्री में… चोरों ने लगाई सेंध… करीब 60 लाख का… आभूषण लेकर फरार
    इंदौर में शुक्रवार रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। छोटा सराफा के खियालाल कॉम्प्लेक्स में सोने की ज्वेलरी बनाने के कारखाने में चोरों ने धावा बोला और चार दुकान के ताले चटका दिए। चोर यहां से 50 से 60 लाख रुपए का एक किलो 300 ग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए हैं। थाने से महज 200 कदम की दूरी पर हुई इस चोरी में चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस मामले में पड़ताल की बात कह रही है। बदमाश मालिक और स्टाफ के जाने पांच मिनट बाद ही आ धमके थे। शॉप कर्मी शाहरुख ने बताया कि सुबह मकान मालिक ने कॉल कर बताया कि आपके दुकान के ताले टूटे हुए हैं। वारदात करीब 10.30 बजे की है। चोर यहां आए और सबसे पहले उन्होंने कैमरे की दिशा को मोड़ दिया। कैमरा घुमाने से वह बंद हो गया। इसके बाद पौने 12 बजे के करीब एक चोर ऊपर गया तो वह वहां लगे कैमरे में कैद हो गया। चोर दुकान में रखा एक किलो 300 ग्राम सोना लेकर भागे हैं। हमारे यहां 8 कारीगर काम करते हैं। यहां सभी के बैैठक के पास जेवर बनाने के लिए थोड़ा-थोड़ा सोना रखा था। हमारे यहां करीब 50 से 60 लाख रुपए की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि हम रात में 10.25 बजे दुकान बंद कर निकले थे। बदमाश पूरी तरह से रैकी करके आए थे। वे हमारे जाने के पांच मिनट बाद ही तलघर स्थित दुकान पर आ धमके। कैमरे में कैद युवक ने मास्क लगा रखा था। चोरी की सूचना के बाद एफएसएल के अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति सीसीटीवी में नजर आ रहा है। हुलिए के आधार पर चोर को तलाशा जा रहा है।
  • BREAKING VIDEO : प्रधानमंत्री ने लगवाया… कोविड-19 का टीका… फिर बोले, लोगों को मिलेगी प्रेरणा
    इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया जिसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया। नेतन्याहू कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति हैं। इसके साथ ही वह दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं जिन्होंने यह टीका लगवाया है। उन्होंने कहा कि वह खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे और इसके जरिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहते थे।
  • किसान आंदोलन के बीच… अचानक गुरुद्वारे पहुंचे पीएम मोदी… गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि…
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया और अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी का यह दौरा पहले से निर्धारित नही था। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सुबह ही गुरुद्वारे में आये और गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया। सुबह जैसे ही गुरुद्वारे में पीएम मोदी की आने की सूचना मिली सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि सिख समुदाय के लोग आज शहीद दिवस मना रहे हैं। गुरुद्वारों में श्रद्धालु जा रहे हैं और तेग बहादुर जी को याद कर रहे हैं।
  • बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सामने आया ‘हिंसा का ट्रेलर’, दीवार पर लिखा- ‘TMC के खिलाफ दिया वोट तो बहेगी खून की नदी’
    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव तो अगले साल(2021 में) होने को हैं लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस चुनाव में हिंसा का दौर अपने चरम पर होगा। इसकी बानगी अब देखने को भी मिल रही है। बता दें कि बंगाल के नदिया में एक दीवार पर लिखा गया है कि अगर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया तो खून की नदी बहेगी। गौरतलब है कि TMC के कार्यकर्ताओं पर अक्सर हिंसाा के आरोप लगते रहे हैं। अभी बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब बंगाल के दौरे पर गए थे तो उनके काफिले पर भी पथराव किया गया था। इस पथराव का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगा था। वहीं अब रविवार सुबह वॉल राइटिंग वॉर देखने को मिला है। इसमें लोगों को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि अगर बीजेपी को वोट दिया तो हत्या कर दी जाएगी। ये घटना नदिया जिले की है, जहां दीवार पर बीजेपी को वोट देने वालों को धमकी दी गई है। बता दें कि इस तरह की वॉल राइटिंग नदिया के शांतिपुर इलाके में देखने को मिली है। गौरतलब है कि इस इलाके से बीजेपी के जगन्नाथ सरकार सांसद हैं और अरिन्दम भट्टाचार्य टीएमसी से विधायक हैं। दीवार पर बांग्ला भाषा में लिखा गया है कि, ‘अगर टीएमसी के खिलाफ एक भी वोट पड़ा तो हम खून की नदियां बहा देंगे।’ इसमें साफ तौर पर बीजेपी के खिलाफ वोट करने की बात कही गई है। लिखा है कि, “अगर बीजेपी को एक भी वोट दिया तो आपको उसके नतीजे भुगतने होंगे।