State News
  • मनरेगा अंतर्गत निरस्त भुगतानों के प्रकरणों का 07 दिनों के भीतर निपटारा करने कलेक्टर ने दिये निर्देश
    संवाददाता-ओमप्रकाश नाग / कोण्डागांव। विगत 29 दिसम्बर को जिला पंचायत सभाकक्ष ने कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति जानने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने जियो टैगिंग, समयबद्ध मजदूरी भुगतान, जीआईएस आधारित कार्यों, लक्ष्य के विरूद्ध मानव दिवसों के सृजन, एफआरए हितग्राहियों की स्थिति, नवीन ग्राम पंचायत भवन एवं गोठानों के निर्माण, नरवा विकास जैसे विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने जियो टैगिंग के लंबित प्रकरणों को 04 दिवस के भीतर करने एवं समयबद्ध रूप से मजदूरी भुगतान हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। जीआईएस आधारित कार्यों हेतु कार्ययोजना निर्माण एवं मैदानी समस्याओं पर रिपोर्ट बनाने को कहा साथ ही लक्ष्य के विरूद्ध मानव दिवसों की प्राप्ति, 100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों की संख्या एवं एफआरए हितग्राहियों को दिए जाने वाले 200 दिवसों का रोजगार प्राप्त करने हेतु योग्य हितग्राहियों का जल्द से जल्द शत्प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कर तकनीकी सहायकों को लक्ष्य आधारित रजिस्ट्रेशन करवाने के संबंध में चर्चा की गई। इस बैठक में सभी जनपद सीईओ को अपने क्षेत्रों में निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवनों का अवलोकन कर बंद पड़े निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए साथ ही आवर्ती चराई हेतु वन विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करने एवं गोठानों में सीपीटी, वर्मी टांका निर्माण शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इस अवसर पर कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 के दौरान निरस्त किये गये भुगतानों के प्रकरणों का समाधान 07 दिनों के भीतर करते हुए भुगतान करने को निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
  • संत किसी एक समाज के नहीं बल्कि पूरे मानव समाज के लिए होते है: मंत्री गुरू रूद्रकुमार : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री नगपुरा में आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह में हुए शामिल

    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार 28 दिसम्बर को मुंगेली जिले के विकासखण्ड पथरिया के समीपस्थ ग्राम नगपुरा में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने आस्था और श्रद्धा के प्रतीत जैतखाम की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पूर्व समाज के लोगों ने मंत्री गुरू रूद्रकुमार का बाजे-गाजे के साथ भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया।

        बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि संत किसी एक समाज के लिए नहीं बल्कि पूरे मानव समाज के लिए होते है। महान संत और समाज सुधारक बाबा गुरू घासीदास ने भी अपने उपदेशों में देश और दुनिया को मानवता का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि बाबा ने अपने उपदेशों में समतामूलक समाज निर्माण की परिकल्पना की गई है। जिसे साकार करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि सरकार का यह प्रयास रहेगा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का भरपूर अवसर मिले। उन्होंने कहा कि ज्ञान और शिक्षा ऐसा धन है जिसे कोई चोरी नहीं कर सकता, बल्कि इस धन को जितना बांटा जाए वह उतना ही बढ़ता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आव्हान किया कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने घर-परिवार, समाज, राज्य तथा देश की उन्नति में सहभागी बनें। समारोह में उन्होंने राज्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक  राजेन्द्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति जागेश्वरी वर्मा, श्रीमति आंबलिका साहू, वसीउल्लाह खॉ, पथरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री ग्वाल दास अनंत, सरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष  किट्टू तिवारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष  इंदिरा साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि घृतलहरें, ग्राम के सरपंच  नेतराम साहू, सहित  विनोद दिवाकर,  निर्मल दिवाकर और बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।  

  • छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन आईपीएस अफसरों का तबादला...आदेश जारी
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर। सरगुजा के आईजी रतनलाल डांगी अब बिलासपुर के नये आईजी होंगे तो वहीं बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाये गये हैं। छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी हुआ है जिसमें बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा को अपर परिवहन आयुक्त रायपुर की जिम्मेदारी मिली है आईजी रतनलाल डांगी पूर्व में लगभग 2 वर्ष बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के पद में कार्यरत रह चुके है । उनके कार्यकाल के दौरान आपराधिक घटनाओं में बहुत हद तक अंकुश लगा हुआ था । अब आईजी बन कर बिलासपुर पुनः आने पर अपराधियों में भय का वातावरण अभी से समा गया है। अन्य अधिकारियों में टीआर पैकरा को अपर परिवहन आयुक्ति से पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है।आरपी राय को डीआईजी सरगुजा से प्रभारी आईजी सरगुजा बनाया गया है। वहीं संजीव शुक्ला कांकेर के डीआईजी से उप संचालक चंद्रखुरी अकादमी बनाये गये हैं। वहीं डेप्यूटेशन पर आये विनित खन्ना पीएचक्यू से डीआईजी कांकेर बनाये गये हैं।
  • BIG NEWS : सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने हमला… एक जवान गंभीर रूप से घायल…
    बीजापुर। सड़क सुरक्षा पर निकले सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने हमला किया है। बुरजी और पुसनार के बीच हुए आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। जवान को तुरंत उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। गंगालूर थानाक्षेत्र के बुरजी और पुसनार के बीच आईईडी ब्लास्ट हुआ है। जानकारी के अनुसार डीआरजी और सीएएफ के जवान सड़क सुरक्षा पर निकले थे। तभी गंगालूर थानाक्षेत्र के बुरजी और पुसनार के बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत कैंप लाया गया। इसके बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। एसपी कमलोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है। बताया कि आईईडी की चपेट में आने से जवान घायल हुआ है। इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दी है।
  • छत्तीसगढ़ में 4 जनवरी को वैक्सीन का ड्राई रन, सवा सौ लोगों पर होगा ट्रायल
    रायपुर। साल 2020 के आखिरी दिनों में कोरोना वैक्सीनेशन पर प्रदेश के लिहाज से एक अच्छी खबर है। प्रदेश में नए साल में 4 जनवरी की संभावित तारीख को एक ही दिन कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा। जिसके जरिए वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखा जाएगा। प्रदेश में पांच संभाग रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग में पच्चीस पच्चीस लोगों के जरिए इस ड्राई रन को अंजाम दिया जाएगा। यानी सवा सौ लोगों के साथ इस प्रयोग को अंजाम दिया जाएगा। हालांकि ड्राई रन में किसी को भी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। बल्कि वैक्सीन लगाने की पूरी प्रक्रिया को करके देखा जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक पूरे देश में चुने हुए प्रदेशों में ड्राई रन के लिए मॉकड्रिल किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी ये प्रयोग हो रहा है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जो एसओपी बनाया गया है। उसमें बहुत से काम ऑनलाइन सिस्टम से सॉफ्टवेयर के जरिए भी किए जाने हैं। सिस्टम एप सही तरीके से काम कर रहा है, या नहीं टीके के लिए चरणबद्ध तरीके से जो प्रक्रिया अपनाई जानी है वो कितने समय में पूरी हो रही है। इसके साथ ही आपात स्थितियों को लेकर किस तरह की जमीनी अड़चन आ रही है, ये सब भी करके देखा जाएगा।
  • छत्तीसगढ़ से मजदूरों को लेकर UP जा रही बस पलटी, 7 माह की मासूम समेत दो की मौत, 41 घायल
    छत्तीसगढ़ के बिलासुपर से मजदूरों को लेकर उत्तरप्रदेश के इटावा जा रही बस शहडोल जिले के जयसिंहनगर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार सात माह की मासूम ओर एक महिला की मौत हो गई। घटना में 41 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कृष्णा बस सर्विस की बस क्रमांक सीजी 04 ई 8733 छत्तीसगढ़ से करीब 60 मजदूरों को लेकर उत्तरप्रदेश जा रही थी। अलसुबह करीब 3.30 बजे थाना जयसिंहनगर क्षेत्र के टेटका मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार पुष्पा केवट (26) पति मेहतर केवट निवासी मीरा चुनचुनिया, मुंगेली और अधिज्ञा यादव (7 माह) पिता अजय यादव निवासी मेघापारा, बिलासपुर की मौत हो गई। वहीं, 41 अन्य मजदूर घायल हुए। इनमें से की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
  • प्रदेश में आज 1134 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 14 मरीजों की मौत
    रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 1134 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1396 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 14 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। आज 1134 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 77 हजार 471 हो गई है। ​अब तक 2 लाख 61 हजार 663 स्वस्थ हुए हैं। वहीं अब तक 3336 मरीजों की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार 962 हो गई है।
  •  BREAKING : प्रेशर बम की चपेट में आया DRG का जवान, नक्सलियों की कायराना करतूत
    बीजापुर : जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक जवान माओवादियों के प्रेशर बम की चपेट में आ गया. विस्फोट में जवान बुरी तरह जख्मी हुआ है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गंगालूर थाना इलाके के बुरजी और पुसनार के बीच घटी. DRG और CAF के जवान सड़क सुरक्षा पर निकले हुए थे. इस दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है. घटना की पुष्टी SP कमलोचन कश्यप ने की है.
  •  बिलासपुर:  सरकंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता... एटीएम से छेड़छाड़ और धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों को  किया गिरफ्तार  
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर - पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ और धोखाधड़ी करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।आरोपियों के पास से नकली पुलिस और मीडिया का फर्जी आईडी बरामद किया गया है । सरकंडा थाना में खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से 30 हजार नगद 12 एटीएम कार्ड मोबाइल और घटना में उपयोग किए गए कार्य को जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी अलग-अलग राज्यों में एटीएम से पैसा निकासी करते थे । अभी तक बैंकों को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने आज सरकंडा थाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एटीएम से छेड़छाड़ धोखाधड़ी करने वाले मामले का खुलासा किया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में फर्जी कागजात बरामद हुए हैं । चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चारो आरोपियों के पास तलाशी के दौरान 12 नग अलग-अलग बैंकों के एटीएम के अलावा पुलिस की नकली आईडी मीडिया का फर्जी परिचय पत्र औयर मोबाइल बरामद किया गया । आरोपियों ने बताया कि सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । अलग-अलग राज्यों में जाकर एसबीआई के एटीएम बूथ से दूसरे बैंकों के एटीएम कार्ड से पैसा निकालते हैं। पैसा निकालते समय एटीएम मशीन में छेड़खानी कर देते हैं । मशीन से पैसा बाहर निकल जाता है। लेकिन एटीएम के विंडो स्क्रीन पर टेंपरेरी आउट ऑफ़ सर्विस लिखाता है । इससे रकम निकालने की जानकारी बैंक प्रबंधक को भी नहीं होती ।आरोपियों ने बताया कि कंप्यूटर में खराबी दिखाता है। बाद में कस्टमर केयर नंबर पर एटीएम मशीन में रुपये फस जाने और रकम नहीं निकलने की शिकायत करते हैं । 7 दिन के भीतर जितना रकम निकालते हैं उतना ही रकम फिर से खाते में जमा हो जाता है । उमेश कश्यप ने जानकारी दी कि आरोपियों से पूछताछ के एटीएम और संबंधित एटीएम से रकम निकासी की रिपोर्ट मिलान किया गया। पाया गया कि आरोपियों ने अलग-अलग एटीएम कार्ड से तीन बार में कुल 29000 रुपये निकाला है आरोपियों के नाम अजित कुमार पिता विजय बहादुर आदेश कुशवाहा पिता रघुवीर कुशवाहा अंकित कुमार निषाद पिता अनिरुद्ध निषाद बाबू सिंह निषाद पिता अल्लू निषाद
  • कोण्डागांव : ‘किशनु‘ ने मत्स्य पालन से संवारी जीवन की डगर

    जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर स्थित ग्राम बोरगांव के 34 वर्षीय किशनु साहा की एक आम कृषक से एक सफल मत्स्य पालक होने की यात्रा चुनौतीपूर्ण रही और आज वे इस व्यवसाय की बदौलत प्रतिमाह लगभग 30 हजार रूपये की आमदनी अर्जित कर रहे हैं। मत्स्य पालन के व्यवसाय को अपनाने के संबंध में वे बताते हैं कि वे भी पहले एक आम कृषक की तरह लगभग अपने पांच एकड़ की जमीन में धान, मक्का एवं मिर्च, टमाटर की ही खेती करते थे परन्तु पिछले कुछ वर्षों में उन्हें अपेक्षित आमदनी नहीं हो रही थी साथ ही सब्जी इत्यादि फसलों के लिए अधिक से अधिक मजदूरों की भी जरूरत पड़ती थी फलस्वरूप फसलों की लागत निकल पाना भी मुश्किल हो जाता था। इसके अलावा सब्जी के बाजार भाव में उतार चढ़ाव होने से उनके सहीं मूल्य भी नही मिलते थे। अतः वर्ष 2017-18 में उन्होंने मछली पालन के क्षेत्र में उतरने का फैसला लिया क्योकि मत्स्य पालन में अधिक मजदूरों की आवश्यकता नहीं होती साथ ही इसका बाजार भाव भी संतोषजनक रहता है। इस प्रकार उन्होंने अपने 2.5 एकड़ की जमीन में तालाब खुदवाया। शुरूवात में इस नए व्यवसाय में उन्हें कुछ दिक्कतें भी आई वे बताते हैं कि शुरू-शुरू में उन्हें तालाब के सूखने, मछलियों के मरने और उनकी बढ़ोत्तरी न होने जैसी समस्याएं भी आई परन्तु लगन और इच्छाशक्ति से इसका उन्होंने शीघ्र समाधान निकाला। इस संबंध में मत्स्य विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन से इस प्रकार की समस्याएं कम होने लगी। चूंकि इस विभाग द्वारा उन्हें तालाब खुदवाने के लिए 50 हजार रूपये का अनुदान दिया गया था वे आज भी विभाग के बराबर सम्पर्क में रहते हैं। उनका यह भी मानना है कि मत्स्य विभाग के मार्गदर्शन में उन्होंने एक सहीं फैसला लिया है वरना वे सीमित भूमि एवं अपर्याप्त आय में ही गुजारा करने के लिए विवश होते और विभाग द्वारा जो सहयोग दिया गया है उसके लिए वे सदैव कृतज्ञ रहेंगे। बारहवीं तक पढ़े किशनु साहा यह भी कहते हैं कि भविष्य में वे पशुपालन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाना चाहेंगे। मत्स्य पालन करने वाले इच्छुक किसानों को सलाह के संबंध में किशनु का कहना था कि मत्स्य पालन में कुछ मूलभूत जानकारी के बारे में सावधानी रखना बहुत जरूरी है जैसे जिस भूमि में तालाब खुदवाया जा रहा है वहां मिट्टी और पानी की जांच करवाना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर पानी सहीं नहीं रहेगा तो मछलियों की बढ़त पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा और दूसरा मुद्दा स्थानीय बाजार पर भी निर्भर करता है क्योंकि जिस प्रजाति की मछली की खपत ज्यादा होती है उसी का पालन करना चाहिए साथ ही मत्स्य पालन में आर्थिक पृष्ठभूमि प्रबंधन भी बेहतर होना चाहिए क्योंकि मछलियों के चारे में 75 प्रतिशत का खर्च होता है साथ ही मछलियों के डेटाबेस का रख-रखाव भी करना पड़ेगा क्योंकि उनके चारे, उनके रख-रखाव के खर्चे, मत्स्य बीज की जीविता प्रबंधन के बाद ही हम अपना लाभ और नुकसान को देख सकते हैं। अगर किसान अपने एक एकड़ में मत्स्य फार्म प्रारंभ करते हैं तो जैसे-जैसे मछलियों की खपत होगी तालाब भी बढ़ाना पड़ेगा। इस प्रकार इस व्यवसाय में दो-चार बातों का ध्यान रखा जाये तो यह एक सुरक्षित व्यवसाय है।

        किशनु साहा के तालाबों में तेलापिया, रोहू, इण्डियन कार्प, मृगल, कतला, आईएमसी डार्क जैसी प्रजातियों की मछलियों का पालन हो रहा है और इन मछलियों की बिक्री स्थानीय बाजारों के अलावा उड़ीसा राज्य के जिलों में भी होती है। इस कार्य के लिए उन्होंने दो व्यक्तियों को भी अपने मत्स्य फार्म में रोजगार उपलब्ध कराया है। कोण्डागांव जिले में मत्स्य पालन जैसी व्यवसायों के विकास के लिए आपार सम्भावनाएं है क्योंकि वर्तमान दौर में परम्परागत कृषि के अलावा कुछ नये व्यवसायों को भी अपनाने की जरूरत है। इसके लिए जागरूकता, सहीं जानकारी एवं परिस्थितियों के समझने की आवश्यकता है, सहीं भी है कि जब हम जीवन में बदलाव नहीं करेंगे तो कुछ भी नही बदलेगा। किशनु साहा जैसे सफल मत्स्य पालक पर यह उक्ति सटीक बैठती है निश्चित ही उन्होंने बदलाव को अपनाया और इसका साकारात्मक परिणाम उनके जीवन में परिलक्षित हुआ।

  • मुंगेली : नल जल की स्थापना से ग्राम बिरगांव के ग्रामीण हर्षित

    जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम बिरगांव में नल जल की स्थापना से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। यहां के ग्रामीणों को अब शुद्ध पेयजल के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड रहा है। उन्हे उनके गांव में ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। वर्ष 2018 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्लूपी) के अंतर्गत 44 लाख 45 हजार रूपये की लागत से नल जल योजना की स्वीकृति दी गई थी। नल जल योजना का कार्य एक वर्ष में ही पूरा कर लिया गया है। इससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना प्रारंभ होने के पूर्व अन्य स्थानों से पेयजल प्राप्त किया जाता था। शुद्ध पेयजल प्राप्त नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पडता था। कई लोग बीमार भी पड़ जाते थे। अब ग्राम में ही नल जल योजना के प्रारंभ होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल  उपलब्ध हो रहा है। उन्हे शुद्ध पेयजल के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड रहा है। इससे वे खुश है।

  • सार्वभौम पीडीएस से खाद्यान्न वितरण के साथ कुपोषण से मुक्ति

    छत्तीसगढ़ शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं वाली योजना सार्वभौम पीडीएस के माध्यम से प्रदेश में अत्यंत गरीब परिवार से लेकर सामान्य वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए भी खाद्यान्न सामग्री, शक्कर, रिफांईड नमक, चना एवं केरोसिन का वितरण किया जा रहा है। कोण्डागांव जिल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के द्वारा कुपोषण मुक्ति के लिए फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है। फोर्टिफाइड चावल राज्य के अन्य जिले में भी प्रदाय किया जाएगा। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में संचालित 180 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम 3 लाख 27 हजार 665 राशनकार्ड सदस्यों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। जिले में खाद्यान्न वितरण के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
         खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के बी.पी.एल. श्रेणी के एक लाख एक हजार 981 एवं ए.पी.एल. पांच हजार 677 कुल एक लाख 7 हजार 658 राशनकार्डधारियों को लगभग 32 हजार 911 क्विंटल चावल, एक हजार 14 क्ंिवटल शक्कर, दो हजार 28 क्ंिवटल रिफाईंड नमक, दो हजार 28 क्विंटल चना एवं 72 किलो लीटर केरोसिन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में प्रचलित विभिन्न रंगों के कार्डो पर पात्रतानुसार खाद्यान्न सामग्री यथा पीले रंग के अत्योदय कार्ड पर 35 किलो चावल, लाल रंग के प्राथमिकता कार्ड पर प्रति सदस्य 10 किलो, 2 सदस्य पर 20 किलो, 3 से 5 सदस्य पर 35 किलो एवं 5 से अधिक सदस्य होने पर प्रति सदस्य 7 किलो अतिरिक्त चावल एक रूपए प्रति किलो चावल जिसमें 10 किलो निःशुल्क प्रदाय किया जाता है। स्लेटी रंग के निराश्रित एवं काले रंग के निःशक्तजन के कार्ड पर 10-10 किलो ग्राम निःशुल्क चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के ए.पी.एल. कार्ड पर 10 किलो चावल प्रति सदस्य 10 रूपए प्रति किलो की दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पात्रतानुसार शक्कर एक किलो प्रति कार्ड, 17 रूपए प्रति किलो दर पर रिफांईड नमक, 2 किलो प्रति कार्ड निःशुल्क चना 2 किलो प्रति कार्ड 5 रूपए प्रति किलो दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के कार्डधारियों को केरोसिन तेल भी उपलब्ध कराया जा रहा है।