National News
  • काम की खबर : आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर… क्योकि आज से देश में बदले ये पांच बड़े नियम
    नयी दिल्ली। एक दिसंबर 2020 यानी आज से भारत में पांच बड़े बदलाव हुए हैं। इन बदलावों का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। इन नए नियमों से एक ओर जहां आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इनमें गैस सिलिंडर, इंश्योरेंस प्रीमियम, रेलवे, एटीएम से पैसे निकालने के नियम और पैसों के लेनदेन से जुड़े नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में। LPG के दाम तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं। घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कॉमर्शियल सिलिंडरों की कीमत बढ़ी इस महीने के लिए 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में इजाफा हुआ है। चेन्नई में यह 56 रुपये बढ़कर 1410 रुपये का हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में यह 55 रुपये बढ़कर 1296 रुपये का हुआ है। कोलकाता और मुंबई में भी 55 रुपये की बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद इन दोनों शहरों में नए दाम क्रमश: 1351 और 1244 रुपये हैं। पीएनबी बदलेगा एटीएम से पैसे निकालने का नियम पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है। पंजाब नेशनल बैंक ने आज से एटीएम से कैश निकालने के तौर तरीकों में बदलाव किया है। फ्रॉड्स के बढ़ते मामले देख पीएनबी ने अपने ग्राहकों के हित में एटीएम से पैसे निकालने को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) सिस्टम लागू किया है। इसके तहत एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा। यह नियम 10 हजार रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। पीएनबी के ट्वीट के मुताबिक, एक दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच PNB 2.0 एटीएम से एक बार में 10,000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब ओटीपी प्रणाली आधारित होगी। यानी कि इन घंटों में 10 हजार रुपये से अधिक की धनराशि निकालने के लिए पीएनबी ग्राहकों को ओटीपी की जरूरत होगी। इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ ले जाना न भूलें। ओटीपी आधारित कैश निकासी सुविधा पीएनबी डेबिट/एटीएम कार्ड से अन्य बैंक एटीएम से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगी। बैंक बदलेंगे पैसों के लेनदेन से जुड़ा ये नियम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए आए दिन किसी नई सुविधा का ऐलान करता रहता है। अब आरबीआई ने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। इस महीने से बैंक ने पैसों के लेन-देन से जुड़े एक अहम नियम में बदलाव किया है। अक्तूबर में आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम को दिसंबर 2020 से 24 घंटे सातों दिन चालू रखने का ऐलान किया था। यानी दिसंबर से आपको बड़ी रकम ट्रांसफर करने के लिए बैंक के खुलने और बंद होने का इंतजार नहीं करना होगा। पहले क्या था समय मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसलों की घोषणा करते समय गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्राहकों को यह तोहफा दिया था। पहले ग्राहकों के लिए आरटीजीएस सिस्टम की टाइमिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक थी। दूसरे और चौथे शनिवार को, जब बैंक की छुट्टी होती है, तब यह सुविधा भी बंद रहती थी। इसके साथ ही रविवार को भी यह सर्विस बंद रहती थी। दो लाख रुपये है न्यूनतम सीमा आरबीआई ने देश भर में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। कोरोना काल में डिजिटल बैंकिंग का उपयोग बढ़ गया है। आपको बता दें कि आरटीजीएस के तहत न्यूनतम ट्रांसफर अमाउंट दो लाख रुपये है। वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। क्या है RTGS? RTGS का मतलब है रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम। ‘रियल टाइम’ का मतलब है तुरंत। मतलब जैसे ही आप पैसा ट्रांसफर करें, कुछ ही देर में वह खाते में पहुंच जाए। आरटीजीएस के जरिए जब आप लेनदेन करते हैं तो दूसरे खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर हो जाता है। नई ट्रेनों का होगा शुभारंभ कोरोना संकट के दौरान भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाई। अब इसी कड़ी में एक दिसंबर 2020 से रेलवे कई नई ट्रेनें चलाने जा रही है। कल से ज्यादा यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए और ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है। इसमें झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल दोनों शामिल हैं। इस दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है। प्रतिदिन 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुंबई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। बीमाधारक कर सकते हैं प्रीमियम में कटौती कोरोना काल में इंश्योरेंस की ओर कई लोग आकर्षित हुए हैं, लेकिन प्रीमियम को लेकर चिंता भी बढ़ी है। लेकिन अब पांच साल के बाद बीमाधारक प्रीमियम की रकम में कटौती कर सकते हैं। वे प्रीमियम को 50 फीसदी तक घटा पाएंगे। इससे बीमाधारकों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि वे आधी किस्त के साथ पॉलिसी जारी रख पाएंगे। इससे उनके ऊपर ज्यादा वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।
  • J&K: जिला विकास परिषद चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, कड़ाके की ठंड के बीच लोगों में उत्साह
    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मंगलवार को जिला विकास परिषद के चुनाव (District Development Council elections) के दूसरे चरण के लिए वोटिंग सुबह से जारी है। 2,100 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहे हैं। दूसरे चरण के चुनाव में 321 उम्मीदवार मैदान में हैं। ये चुनाव अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद दूसरी बार राज्य में हो रहे हैं। राज्य में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसके बावजूद लोग भारी मात्रा में मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंच रहे हैं। हालांकि इस दौरान सुरक्षा का भारी इंतजाम किए गए हैं।जिला विकास परिषद चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है। श्रीनगर के बलहामा में मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते लोग। बस्सी खुर्द के सरकारी स्कूल में लोग मतदान करने के लिए लाइन में खड़े हुए हैं। साथ ही लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
  • Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर बोला हमला...तो जनता ने ऐसे कर दी बोलती बंद
    नई दिल्ली। केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन का मंगलवार को छठा दिन है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने किसानों को अपना समर्थन दिया है। इसी कड़ी में किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि अन्नदाता सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन झूठ टीवी पर भाषण। हालांकि किसानों के समर्थन में उतरना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को महंगा पड़ गया। लोगों ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर राहुल की जमकर खिचाई कर डाली।राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज़ है। ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर। जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।’
  • Corona Update in India: लगातार दूसरे दिन कोरोना के दैनिक मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में आए 31,118 नए मामले
    नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। रोज 40 हजार से ज्यादा केस आ रहे है। इसके साथ ही मरने वालों के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन सोमवार से कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई। जो मंगलवार तक जारी है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,118 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 94,62,810 हो गई है। सरकार के तमाम दावे और रणनीति फेल होती नजर आ रही है।पिछले 24 घंटों में कोरोना से 482 लोगों की मौत हुई जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,37,621 हो गया है। कुल एक्टिव केस 4,35,603 हो गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 41,985 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 88,89,585 है।
  • हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी, असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट
    नई दिल्ली। बृहद हैदराबाद नगर निगम (GHMC Election 2020) के 150 वार्डों के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात से बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। इस चुनाव में 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतों की गिनती चार दिसंबर को होगी। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज सुबह सुबह वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि वे हैदराबाद के लोगों से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें।
  • कृषि कानून वापस लो, नहीं तो नाता तोड़ लेंगे - एनडीए घटक

     कृषि कानून वापस लो, नहीं तो नाता तोड़ लेंगे

    एनडीए के सहयोगी दल ने दी धमकी,

     

     

    राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने मोदी सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कानून वापस न लेने पर एनडीए छोड़ने की धमकी भी दी है. केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की घटक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने केंद्र सरकार से हाल में लागू कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. पार्टी ने कहा है कि अगर इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो वह एनडीए का सहयोगी दल बने रहने पर पुनर्विचार करेगी.

    एनडीए की घटक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र 

     

    श्री @AmitShah जी,देश मे चल रहे किसान आंदोलन की भावना को देखते हुए हाल ही में कृषि से सम्बंधित लाये गए 3 बिलों को तत्काल वापिस लिया जाए व स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करें व किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मंशा के अनुरूप उचित स्थान दिया जाए !

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 30, 2020
     

    चूंकि @RLPINDIAorg एनडीए का घटक दल है परन्तु आरएलपी की ताकत किसान व जवान है इसलिए अगर इस मामले में त्वरित कार्यवाही नही की गई तो मुझे किसान हित मे एनडीए का सहयोगी दल बने रहने के विषय पर पुनर्विचार करना पड़ेगा !

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 30, 2020
     

     

  • उर्मिला मातोंडकर, कल हो सकती हैं शिवसेना में शामिल

    उर्मिला मातोंडकर के पार्टी में शामिल होने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उर्मिला कल पार्टी में शामिल हो सकती हैं.

    मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से अपनी सियासी पारी शुरू करने वाली हैं. अब शिवसेना के साथ उर्मिला मातोंडकर राजनीति में नए सिरे से अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि उर्मिला मातोंडकर जल्द ही शिवसेना में शामिल हो सकती हैं.

     

    उर्मिला मातोंडकर के पार्टी में शामिल होने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उर्मिला कल पार्टी में शामिल हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर 1 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे मातोश्री जाएंगी. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उर्मिला मुलाकात करेंगी और शिवसेना में शामिल होंगी.मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से अपनी सियासी पारी शुरू करने वाली हैं. अब शिवसेना के साथ उर्मिला मातोंडकर राजनीति में नए सिरे से अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि उर्मिला मातोंडकर जल्द ही शिवसेना में शामिल हो सकती हैं. उर्मिला मातोंडकर के पार्टी में शामिल होने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उर्मिला कल पार्टी में शामिल हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर 1 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे मातोश्री जाएंगी. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उर्मिला मुलाकात करेंगी और शिवसेना में शामिल होंगी./p>

  • BIG NEWS : कृषि उपज मंडी में 10 राउंड फायरिंग… मची अफरा-तफरी… एक को लगी गोली
    मुरैना। मुरैना में बाजरा की फसल चलाने को लेकर अनाज मंडी प्रांगण में किसानों के पक्ष में गोलीबारी कर दी जिसमें एक युवक घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, पिडावली सोसाइटी में हुए गोलीकांड के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों ने गोली बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में चलाई। फायरिंग को देख गल्ला मंडी में मौजूद किसानों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकरी के अनुसार पिडावली अनाज मंडी प्रांगण में बाजरा की फसल तुलाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें बिना नंबर के बाजरा की फसल तुलाई करने को लेकर एक पक्ष ने पहले विरोध किया और कुछ देर बाद वहां पर गोलीबारी कर दी। 10 से 12 राउंड फायर किये फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। फरियादियों की माने तो आरोपी पक्ष बिना नंबर के जबरदस्ती बाजरा की फसल बेचना चाहता था, जिसका विरोध करने पर पहले उन्होंने झगड़ा किया और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी मौके से फरार हो गया।पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
  • UP: ‘देव दीपावली’ के लिए आज वाराणसी जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, CM योगी भी रहेंगे साथ
    वाराणसी। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) का दौरा करेंगे और वहां ‘देव दीपावली’ (Dev Deepawali) उत्सव का पहला ‘दीया’ प्रज्जवलित करेंगे। हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है। इस साल देव दीपावली को गंगा नदी के दोनों किनारों पर 11 लाख दीप जलाकर मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ पीएम मोदी क्रूज पर चेतराम घाट जाएंगे और वहां से एक शानदार लेजर शो भी देखेंगे। संयुक्त निदेशक (पर्यटन) अविनाश मिश्रा ने कहा, देव दीपावली समारोह का सीधा प्रसारण होगा। साथ ही इससे कोविड काल में पर्यटन को पुनर्जीवित करने की उम्मीद भी है।इस मौके पर पीएम मोदी 2,447 करोड़ रुपये की लागत वाले नए 6-लेन एनएच 19 के 73 किलोमीटर के हिस्से का उद्घाटन भी करेंगे। इससे प्रयागराज और वाराणसी के बीच की यात्रा के समय में एक घंटे की कमी आने की उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना साइट का दौरा करेंगे और इसके बाद सारनाथ पुरातत्व स्थल जाएंगे। यहां वह भगवान बुद्ध के जीवन पर बने लाइट एंड साउंड शो देखेंगे, जिसका इसी महीने उद्घाटन किया गया था।
  • Rajasthan: भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन...पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कही ये बात
    नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस वायरस के कारण लगातार मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और राजस्थान के राजसमंद (Rajsamand) से विधायक किरण माहेश्वरी (Kiran Maheshwari) का कोरोना के कारण निधन हो गया। उन्होंने सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि कुछ दिनों पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।
  • Guru Nanak Jayanti: गुरुनानक जयंती पर पीएम मोदी ने दी बधाई, पंजाबी भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा ये मैसेज
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) ने सोमवार को देशवासियों को गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने पंजाबी भाषा में ट्विटर पर बधाई संदेश लिखा और सिख गुरु नानक देव को याद किया। आज गुरु नानक देव का 551वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। बता दें कि कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में जश्न का माहौल है, गुरुद्वारों को सजाया गया है।प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ‘मैं श्री गुरु नानक देव जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं। उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और बेहतर दुनिया सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने देशवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आइए, इस पावन अवसर पर, हम सब अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें। उन्होंने आगे लिखा, गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।
  • देव दीपावाली पर आज वाराणसी पहुंचेंगे PM मोदी, आज शाम जलेंगे 15 लाख दीए

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और वहां देव दीपावली उत्सव का पहला दीया प्रज्जवलित करेंगे. हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है. इस साल देव दीपावली को गंगा नदी के दोनों किनारों पर 15 लाख दीप जलाकर मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री क्रूज पर चेतराम घाट जाएंगे और वहां से एक शानदार लेजर शो भी देखेंगे.

    कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री पहली बार बनारस का दौरा कर रहे हैं, हालांकि वे पहले वर्चुअली तरीके से कई मौकों पर जुड़कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पवित्र शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के अलावा, ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जाएगा. स्थानीय लोगों द्वारा ड्रोन कैमरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.