State News
  • बिलासपुर : तोरवा पुलिस ने घर घुसकर मारपीट करने वालो को किया गिरफ्तार
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर-तोरवा पुलिस द्वारा देवरीखुर्द के दो प्रकरणो में घर मे घुसकर मारपीट करने वाले पांच आरोपिओ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं.लाठी डंडा व धारदार हथियार से की गई थी मारपीट. आरोपी 1.इमरान खान निवासी तारबाहर 2.संजय मानिकपुरी महेश स्वीट्स के पीछे रेलवे कालोनी 3.अमित तांती उसलापुर 4.शाबिर अली निवासी तोरवा 5.राहुल श्रीवास निवासी देवरीखुर्द आरोपी के पास से 2 चाकू, 3 नग मोटर साईकल,toy पिस्तौल जिसका उपयोग डराने में करते थे और गाड़ी की डिक्की से बरामद लाठी, डंडा जो घटना में प्रयुक्त हुआ जप्त कर लिया गया है आरोपियों पर धारा 452,294,506,323,427, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है प्रार्थी राणिता जोहन निषाद निवासी देवरीखुर्द व एक अन्य प्रकरण में जयप्रकाश साहू निवासी देवरीखुर्द के द्वारा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज़ करवाई गई है जिस पर तोरवा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया गया है पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी, asi भारत राठौर, आर.अविनाश, पेट्रोलिंग स्टाफ व अन्य तोरवा स्टाफ द्वारा पुलिस को सफलता मिली
  • कोरोना जांच-इलाज के लिए केन्द्र से 30 हजार करोड़ मांगा...लेकिन मिला कुछ नहीं- भूपेश
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केरल से लौटने के बाद आज यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि उन्होंने प्रदेश में कोरोना जांच-इलाज के लिए केन्द्र से 30 हजार करोड़ मांगा था, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सहयोग के नाम पर केन्द्र से सिर्फ जांच और पीपीई किट्स मिले हैं। बाकी वेंटीलेटर, आईसीयू, बेड्स समेत सब इंतजाम हमने पर्याप्त मात्रा में किया और कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि केन्द्र से उनकी कोरोना वैक्सीन पर भी चर्चा की। वैक्सीन आने पर छत्तीसगढ़ में भी इसका लाभ उठाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसान न्याय योजना के तहत किसानों को अंतर राशि की चौथी किश्त वित्तीय वर्ष मार्च के पहले दे दी जाएगी। इसके पहले यह राशि 20 अगस्त और एक नवम्बर को दी जा चुकी है। राज्य सरकार, किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने एक सवाल पर कहा कि प्रदेश में 2004 से 2018 तक हुए अपराध के आंकड़ों से फिलहाल कोई अपराध बढ़े नहीं हैं। चाहे वह हत्या, बलात्कार के मामले हों, या अन्य कोई अपराध। हमारी सरकार में तुलनात्मक रूप से किसी भी घटनाओं में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। सभी जगहों पर पर्याप्त मॉनिटरिंग हो रही है, और सभी अपराध नियंत्रण में हैं। नक्सल हमले से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नक्सली पहले कैंप में घुसकर हमला करते थे और अब वे बाहर हमला कर रहे हैं।
  • ऋचा जोगी की जाति मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई 7 दिन टली; छत्तीसगढ़ SC/ST संशोधन व जिला समिति के नोटिस को दी है चुनौती
    बिलासपुर।छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (JCCJ) अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी की जाति मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई एक सप्ताह आगे बढ़ गई है। ऋचा के अधिवक्ता गैरी मुखोपाध्याय ने न्यायालय से दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता के सुनवाई में पैरवी करने की जानकारी दी। साथ ही एक सप्ताह का समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इससे पहले सोमवार से लगातार सुनवाई होनी थी। दरअसल, मरवाही उपचुनाव में नामांकन खारिज किए जाने की लड़ाई अब कोर्ट तक पहुंच चुकी है। ऋचा जोगी ने याचिका दायर कर छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग नियम 2013 में सितंबर-अक्टूबर 2020 में हुए अनु संशोधन और जिला समिति के नोटिस को चुनौती दी है। JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी की याचिका में बताया गया है कि साल 1950 के पहले से उनके पूर्वज मुंगेली के पास ग्राम पेंड्री में निवास करते आए हैं। दस्तावेजों में उनकी गोंड जाति दर्ज है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन और जस्टिस पीपी साहू की डिवीजन बेंच में होगी। ऋचा जोगी ने कांग्रेस पर विद्वेष की भावना का आरोप लगाया है। कांग्रेस पर प्रमाणपत्र निलंबित कराने का आरोप लगाया ऋचा जोगी ने कहा है, उनके पति अमित जोगी और ससुर स्व. अजीत जोगी मरवाही से विधायक रहे हैं। ससुर अजीत जोगी के निधन के कारण मरवाही सीट पर उपचुनाव हुए। आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जाति प्रमाण पत्र को जिला स्तरीय समिति के जरिए निलंबित करा दिया, जिससे चुनाव न लड़ पाएं। उन्होंने पंजीयक कार्यालय से दस्तावेज के लिए समिति से 7 दिन का समय मांगा था। हालांकि स्टाफ कोरोना संक्रमित होने से कार्यालय को बंद कर दिया गया था। नेताम ने कैविएट फाइल कर जताई थी आशंका वहीं आदिवासी नेता संतकुमार नेताम ने अपने वकील संदीप दुबे और सुदीप श्रीवास्तव के माध्यम से कैविएट फाइल की थी। इसमें आशंका जताई थी कि ऋचा जोगी अपने जाति के संबंध में मुंगेली जिला जाति छानबीन समिति के नोटिस को चुनौती दे सकती हैं। ऐसे में अगर कोर्ट में याचिका लगाई जाती है तो केविएटर के पक्ष को भी सुना जाए।
  • BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में लगेगा लॉकडाउन...पीएम मोदी कल मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा
    रायपुर : उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति बनती जा रही है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके बाद राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करा रहे हैं। साथ ही प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की अनुमति भी मांगते नजर आ रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मौसम में आ रही परिवर्तन को देखते हुए राज्य सरकार भी सक्ते में आ गई है। जानकारों का मानना है कि पिछले दिनों त्योहारी सीजन में आम लोगों ने जमकर भीड़ मचाई थी, जिसके चलते आने वाले समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।
  • बड़ी खबर : कवर्धा कोतवाली के पास दुष्कर्म, नाबालिग आदिवासी को चार लोगों ने बनाया हवस का शिकार,
    कवर्धा। शहर के कोतवाली थाना से लगभग 3 सौ मीटर की दुरी पर बीती रात सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वारदात के बाद पुलिस के रात्रि गस्त पर सवाल उठ रहे है। घटना कोतवाली के पास का ही है। इस बात की जानकारी थाना प्रभारी मुकेश यादव ने दी है। पुलिस इस मामले में जल्द ही की खुलासा कर सकती है। जानकारी के मुताबिक मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।नाबालिग आदिवासी कन्या के साथ 4 आरोपियों ने दुष्कर्म किया। जानकारी के मुताबिक बीती रात शहर के पीजी कॉलेज के पास वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। वारदात के बाद से पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के घेरे में हैं।
  • छत्तीसगढ़: रावघाट के पास मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद
    कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिलने का दावा किया गया है. एसएसबी की यूनिट के साथ नक्सलियों की रावघाट के पास मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह ही नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग जारी है. इसे सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. कांकेर के एसपी एमआर अहिरे ने नक्सलियों से मुठभेड़ की पुष्टि की है. मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त बल को भेजा गया है. रावघाट थाना क्षेत्र के कोसरोंडा की में सर्चिंग के लिए निकले जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जवानों को देख नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. फायरिंग के जवान में जवानों ने भी फायरिंग की, जिसमें तीन वर्दिधारी नक्सली मारे गए हैं. इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल होनी बताई जा रही है. तीनों का शव बरामद कर लिया गया है.
  • Bilaspur University: BA सहित कई रिजल्ट हुए जारी, यहाँ देखें अपना रिज़ल्ट
    BU Result 2020 – अटलबिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय , बिलासपुर विश्वविद्यालय ने शिक्षा सत्र 2019 – 20 में आयोजित विभिन्न विषयो/सेमेस्टरों के परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिए हैं। जिन विषयों ,कक्षाओं के परिणाम जारी किये हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है। आप अपना परीक्षा परिणाम नीचे दिए गए लिंक से सीधे डायरेक्ट अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। Bilaspur University Result 2020 – कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा घर पर ही आयोजित किया गया था। सभी छात्रों ने अपने पर्चा को घर में हल कर वापस विश्वविद्यालय को पोस्ट के माध्यम से जमा किये थे। रेगुलर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों को क्रमोन्नति प्रदान कर दी गयी है, वही रेगुलर अंतिम वर्ष एवं प्राइवेट सभी वर्ष के परीक्षार्थियों की ऑनलाइन,व्हाट्सएप्प के माध्यम से परीक्षा आयोजित की गयी थी। नोट – रिजल्ट नीचे दिए लिंक से देखें – रिजल्ट यहाँ से देखें। Bsc Part – III BCom Part – III BBA – III BCA – III बीएड प्रथम वर्ष बीएड द्वितीय वर्ष नोट – रिजल्ट यहाँ देखें – पूर्व में जारी रिजल्ट नीचे देखें – 1. 087 LLM – II Sem. 2. 108 B.A. L.L.B. VIII – Sem. 3. 110 B.A. L.L.B. X – Sem. 4. 112 Bcom L.L.B. II – Sem. 5. 114 Bcom L.L.B. IV – Sem. 6. 174 B.Sc IX Sem. 7. 176 B.Sc XI Sem. 8. 180 M.Sc IV – Sem. 9. 026 MA Final English 10. 038 MA Final Economics 11. 040 MA Final Geography 12. 311 MA Final History 13. 444 MA Political Science IV – रिजल्ट ऐसे देखें – परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिलासपुर विश्वविद्यालय की विभागीय वेबसाइट – bilaspuruniversity.acin पर जाकर अथवा नीचे दिए गए लिंक से सीधे डायरेक्ट अपने मोबाइल पर देख सकते है।
  • प्रदेश में कोरोना का कहर जारी… आज कुल 1748 नए मरीजों की पुष्टि… राजधानी में हुआ कोरोना विस्फोट… 13 की मौत… इन जिलों से मिले इतने संक्रमित
    रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार रुकने का नाम ही नई ले रही है। रोजाना हज्जारो की तादात में संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंताजनक है। वही आज कुल 1748 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। 921 स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। वही आज 13 लोगो ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। इन जिलों से मिले इतने संक्रमित जिला रायपुर से सर्वाधिक 323 मरीज, दुर्ग से 91, राजनांदगांव से 277, बालोद से 48, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 46, धमतरी से 60, बलौदा बाजार से 69, महासमुंद से 41, गरियाबंद से 24, बिलासपुर से 98, रायगढ़ से 184, कोरबा से 127, जांजगीर-चांपा से 61, मुंगेली से 16, जीपीएम से 6, सरगुजा से 75, कोरिया से 9, सूरजपुर से 17, बलरामपुर से 42, जशपुर से 10, बस्तर से 8, कोंडागांव से 24, दंतेवाड़ा से 19, सुकमा से 3 कांकेर से 20, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 13, अन्य राज्य से 4 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 921 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है | राज्य में आज कुल 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21393 है।
  • छत्तीसगढ़: ज़मीन विवाद में भाई ने कर दी छोटी बहन की हत्या, गिरफ़्तार
    बिलासपुर। अभी अभी एक हत्या का मामला सामने आया है। कोटा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर भाई ने अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी।आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।कोटा पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।मामले में पुलिस ने अब तक ज्यादा कुछ भी नहीं बताया है।
  •   होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना प्रभावित मरीजों के घर-घर जाकर निरीक्षण

     कलेक्टर  चन्दन कुमार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कांकेर विकास खंड के कोरोना धनात्मक मरीज़ जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनके घर-घर जाकर निरीक्षण किया गया और होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों एवं उनके परिजनों को होम आइसोलेशन के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की समझाइश दी गई। उन्हें कहा गया कि जब तक होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण नहीं होती, जब तक परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर न निकलें । पालन नहीं करने पर भारतीय दंड संहिता डी.एम.ए.अधिनियम 2005 एवं महामारी रोग अधिनियम 1857 के विभिन्न प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।

  • छत्तीसगढ़: पाखंडी बैगा की शर्मनाक करतूत...ईलाज के नाम पर नाबालिग युवती से किया रेप
    राजिम : पाखंडी बैगा की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल बैगा ने इलाज के नाम पर डरा धमका कर नाबालिग युवती को हवस का शिकार बनाया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग 8 माह की गर्भवती हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बैगा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी बैगा की गिरफ्तारी को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। मामला गरियाबंद जिले के पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां केशव राम नाम के बैगा ने ईलाज के नाम पर नाबालिग से रेप किया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग 8 म​हीने से गर्भवती है। आरोपी बैगा के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
  • देरी से कोरोना जांच के कारण मृत्यु की संख्या बढ़ रही

    कोरोना संक्रमण  के मामले फिर बढ़ रहे हैं। इस समय सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। चिकित्सक ,विश्व स्वास्थ्य संगठन ,यूनीसेफ सभी बार -बार आगाह कर रहे हैं कि संक्रमण से बचने के लिए अभी सार्वजनिक स्थलों में मास्क पहनना, दूसरों से  दो गज की सुरक्षित दूरी  रखना,भीड़ से बचना और हाथों की साबुन पानी से सफाई  करना जरूरी है।

          राज्य में प्रति सप्ताह डेथ आडिट का रिव्यू किया जााता है जिसमें अधिकांश केस में  मरीज का देर से अस्पताल पहुंचना प्रमुख कारण रहता है। महासमुंद जिले की 47 वर्ष की महिला को 25 अक्टूबर से लक्षण दिखाई दे रहे थे। सर्वे टीम को भी उन्होने नही बताया कि उन्हे लक्षण लग रहे हैं। ज्यादा तबीयत खराब लगने पर 10 नवंबर  को मतलब 15 दिनों के बाद टेस्ट कराया । महिला को अन्य बीमारियां जैसे हृदय की तकलीफ,अल्सर आदि था। 10 नवंबर को टेस्ट में कोरोना पाजिटिव आने पर उसी दिन अस्पताल में भर्ती कराए लेकिन इलाज शुरू होने के पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। उसकी और उसके परिजनों की लापरवाही से यह मृत्यु हुई। यदि सर्वेक्षण दल को भी समय पर बताया होता तो पहले ही उपचार मिल जाता और जान बच जाती। स्वास्थ्य विभाग इसीलिए बार- बार अपील कर रहा है कि सर्वेक्षण दल से अपने लक्षण न छुपाएं। समय पर जांच और उपचार से कोरोना ठीक हो सकता है।