State News
  • BIG BREAKING : धान खरीदी केन्द्र में युवक ने लगाई फांसी… केंद्र में मची अफरातफरी
    जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर मिली है की जिले के धान खरीदी केन्द्र में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या ली है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम खुशलाल (25) है, जो ग्राम अड़भार जोरवा का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार युवक डभरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलडीहा के धान खरीदी केन्द्र में काम करता था। मंडी कर्मचारियों को घटनाका पता लगते ही इसकी सूचना चंद्रपुर थाना को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर जांच में जुट गई है। फिलहाल युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
  • एक्शन मोड में गरियाबंद पुलिस, रिपोर्ट दर्ज होने के तीन घंटे के भीतर माल मुलजिम को किया बरामद
    गरियाबंद । चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को सिटीकोतवाली के द्वारा तीन घण्टे में गिरफ्तार करते हुए आरोपो को जेल भेजा गया । घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली गरियाबंद ग्राम मजरकट्टा मुख्य मार्ग स्थित साई एग्रो इंडस्ट्रीज के संचालक कोमल साहू पिता यशवंत साहू उम्र 23 साल निवासी सड़क परसूली द्वारा अपने दुकान से वेल्डिंग करने में उपयोग होने वाले सामान की चोरी होने की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में दिनाँक 26 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर होने से घटना की जानकारी तुरंत जिला के आला अधिकारियों का दी गई जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश में जुट गये। मुखबीर सूचना पर आरोपी को उनके मजरकट्टा स्थित किराये के मकान से हिरासत में लेकर पूछताछ कर कथन लिया गया तथा जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी की गई समान को आरोपी को ग्राम कुर्रा (पटेवा) थाना गोबरा नवापारा के द्वारा गवाहों के समक्ष पेश करने पर चोरी हुआ समान को जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
  • बाबा गुरु घासीदास जयंती और गुरुपर्व कार्यक्रम में हुए शामिल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री
    *लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री बाबा गुरु घासीदास जयंती और गुरुपर्व कार्यक्रम में हुए शामिल* लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम घर खैरघट और अगमधाम खडुवापुरी में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की 264वीं जयंती एवं गुरु पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सत समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही। बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्गों और आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने अपने पैतृक निवास में स्थापित गुरु गद्दी की पूजा अर्चना कर जैतखाम पर पालो चढ़ा कर संत समाज को बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत श्री शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी एक सच्चे पथ प्रदर्शक और समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों, छुआछूत का बहिष्कार कर, अन्य जीवों के प्रति करुणा भाव, प्रेम और सदभाव रखने का संदेश दिया। उनका संपूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उनके बताए मार्ग पर चलकर और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील की कि श्रद्धा, सत्य और अहिंसा के साथ जीवन जीना चाहिए और सभी को अपने जीवन में अपने कर्मों को श्वेत पालों की तरह साफ, सुंदर, स्वच्छ और बेदाग रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा दिए गए संदेश मनखे-मनखे एक समान आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री गुरु रुद्रकुमार को संत समाज और खैरघटवासियों और अगमधाम खडुवापुरीवासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। लोगों की मांग पर उन्होंने खडुवापुरी में सांस्कृतिक मंच मररम्मत कार्य, ग्राम पंचायत कोदवा, ग्राम चुटचुटिया और ग्राम दुलदुला में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन का विस्तार कर घर-घर तक मुफ्त में नल कनेक्शन देने का घोषणा की। इसी प्रकार ग्राम खैरघट में पानी टंकी निर्माण, 3 नए बोर खनन और पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन का विस्तार कर घर-घर तक मुफ्त में नल कनेक्शन देने की घोषणा की। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बीना आदिल, जनपद सदस्य श्री धनेश्वर निषाद, खैरघट सरपंच, ग्राम पंचायत खडुवा सरपंच श्री घासीदास बंजारे, श्री सुनील माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिमगा श्री पंकज देव सहित समस्त संत समाज व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। ---
  • शर्मसार : तीन शादियां करने के बाद दरिंदे पिता ने अपने ही बेटी की लूट ली आबरू, गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा
    बालोदः छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दरिंदे दुष्कर्म जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में रहते है। ऐसा ही मामला बालोद जिले से आया है। जहां एक दरिंदे पिता ने अपने ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता गर्भवती हुई। पीड़ित बेटी ने अपने साथ बीते घटना के बारे में अपनी मां को बताई। मां ने मासूम को लेकर डौंडी थाने पहुंच कर आरोपी पति तिरभुवन साहू 40 के खिलाफ दुष्कर्म का शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होने से पहले आरोपी पति फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति ने इससे पहले पत्नी के बच्चे से भी दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि पहले पत्नी मोखा गांव की रहने वाली है, जिसके एक लड़का और एक लड़की थे। तलाक होने के बाद आरोपी पति ने दूसरी पत्नी नंदौरी से लाया था। जिसके साथ उसका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पायाऔर वो भी आरोपी की करतूत के चलते छोड़कर चली गई, उसका एक बेटा है
  • छत्तीसगढ़ : गैस सिलेंडर से भरी ट्रक पलटी… 2 बाइक सवार हुए हादसे का शिकार… दोनों की  हालत गंभीर
    जशपुर। जिले के लोरो घाटी में गैस सिलेंडर से भरी ट्रक पलटी गई। घाटी के बीचों बीच घटी दुर्घटना की चपेट में 2 बाईक सवार आ गए। बताया जा रहा है कि दोनो युवकों को गम्भीर चोटे आई है। दोनो की हालत नाजुक बताई जा रही है। अभी तक यह पता नही चल पाया है कि दोनो युवक कहाँ के है। दुलदुला थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को इमरजेंसी 108 के जरिये ईलाज केलिए जिला अस्पताल रवाना किया गया है।
  • 13 दिसंबर को IED ब्लास्ट में शामिल नक्सलियों को पुलसि ने किया गिरफ्तार
    सुकमा। जिला के किस्टाराम इलाके से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।सभी 13 दिसंबर को कासाराम के पास IED ब्लास्ट की घटना में शामिल थे। आईईडी धमाके में कोबरा 208 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास शहीद हो गए थे। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से IED बनाने का सामान भी बरामद किया गया है। कोबरा 208, सीआरपीएफ 212 और डीआरजी-एसटीएफ की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है। एसपी केएल ध्रुव ने इसकी पुष्टि की है।
  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से बीजापुर के जनप्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज यहां उनके रायपुर स्थित निवास में विधायक  विक्रम मण्डावी के नेतृत्व में बीजापुर जिले के जनप्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण सहित राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।
          मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य शासन द्वारा वितरित पट्टे की भूमि पर किये जा रहे कृषि कार्यों की जानकारी उनसे ली। साथ ही उन्हें फलदार पेड़ आम, काजू, कटहल के अलावा हल्दी, तीखुर जैसी वनोपज भी लगाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत बीजापुर की सदस्य श्रीमती सन्त कुमारी मण्डावी ने ग्राम पंचायत जांगला में सहकारी बैंक प्रारंभ करने का आग्रह करते हुए बताया कि जांगला धान खरीदी केन्द्र से लगभग 14 ग्राम पंचायत सम्बद्ध हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु जांगला स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में नियमित चिकित्सक एवं एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
          ग्राम पंचायत जांगला के सरपंच  बुधराम पोयाम ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जांगला, कोंडोजी, टिंडोडी, माटवाड़ा ग्राम पंचायत के कुछ गांव भैरमगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र में आने के कारण वहां के ग्रामीणों को वन अधिकार मान्यता पत्र नहीं मिल पाया है। उन्होंने क्षेत्र को सामान्य क्षेत्र घोषित कर वन अधिकार पत्र प्रदान करने का आग्रह किया ।
         जनपद सदस्य  सुधोराम मण्डावी ने जांगला विकासखंड भैरमगढ़ में रिक्त पड़े मिनी पोटाकेबिन भवन को बालक-बालिका छात्रावास हेतु उपयोग में लाने का निवेदन किया जिससे वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के लिये बेहतर वातावरण उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जनप्रतिनिधियों को उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच और ग्रामीण उपस्थित थे ।

  • नरवा, गरवा, एवं बाड़ी कार्यक्रम के क्रियान्वयन में  प्रगति की कलेक्टर ने किया समीक्षा

    कलेक्टर  चन्दन कुमार ने आज कृषि, उद्यानिकी, वन विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर नरवा कार्यक्रम, गौठान एवं बाड़ी कार्यक्रम के क्रियान्वयन में प्रगति की गहन समीक्षा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
    नरवा कार्यक्रम के फेस-1 में स्वीकृत कार्यों में प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अप्रारंभ कार्यों को तत्काल शुरू करने और प्रगतिरत कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है। कांकेर जिले में फेस-1 में 64 नाला में 2367 स्ट्रक्चर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनमें से 1939 पूरा हो चुके हैं तथा 339 प्रगतिरत हैं और 91 अप्रारंभ है, जिन्हें शीघ्र शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया। वन विभाग द्वारा कैम्पा मद में कांकेर वनमण्डल अंतर्गत 28 नालों में 1329 स्ट्रक्चर निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 387 पूरा हो चुके हैं, 729 प्रगतिरत है। इसी प्रकार वनमण्डल पूर्व भानुप्रतापपुर द्वारा 15 नालों में 3271 स्ट्रक्चर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनमें से 2122 पूर्ण हो चुके हैं तथा 1129 प्रगतिरत है। वनमण्डल पश्चिम भानुप्रतापपुर अंतर्गत 8 नालों में 614 स्ट्रक्चर निर्माण की स्वीकृति दिया गया है, जिनमें 600 पूर्ण हो चुके हैं और 14 प्रगतिरत है। नरवा ट्रीटमेंट कार्य में तेजी लाने तथा प्रगति की नालावाईस समीक्षा करने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है, साथ ही पूर्ण कार्यों का डाक्यूमेंटेशन कराने के निर्देश भी उनके द्वारा दिये गये हैं। 
    गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में गोबर की खरीदी और उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण की समीक्षा भी कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा किया गया। जिले के 197 गौठानों में गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है, जिससे वर्मी कम्पोस्ट बनाये जा रहे हैं। गोबर खरीदी की मात्रा के अनुरूप टैंक निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने हेतु जनपद सीईओ को निर्देश दिये गये हैं तथा पूर्व में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये हैं। पूर्व में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए भी कहा गया है। चारागाह विकास के लिए गौठानों में सोलर पंप लगाने हेतु प्रस्ताव भेजने के लिए क्रेडा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। गौठानों में बहुउद्देशीय गतिविधियां जैसे सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन का कार्य करने तथा बाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत वनाधिकार मान्यता पत्र पट्टाधारी किसानों को प्राथमिकता देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मनरेगा के अंतर्गत अब राष्ट्रीय जलग्रहण प्रबंधन मिशन (आईडब्ल्यूएमपी) और सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी को भी विभिन्न कार्य स्वीकृत किये जाएंगे, इसके अलावा नरवा से संबंधित कार्य भी उन्हें सौंपा जाएगा। 
    बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वन मण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर आर.सी. मेश्राम सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 

     
  • दीन-हीन लोगों को दिया जायेगा कंबल

    कड़ाके की ठंड को देखते हुए दीन-हीन लोगों, भिखारियों, आवासहीन व्यक्तियों, बस स्टैण्ड पर सोने वाले व्यक्तियों और अन्य कोई गरीब व्यक्ति जिन्हें कंबल की सख्त आवश्यकता हो, उनके लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा कंबल की व्यवस्था की गई है। जिले के सभी एसडीएम एवं नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आज रात में ही स्वयं कंबल वितरित करने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है। 

  • दंतेवाड़ा: एक लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार
    दंतेवाड़ा: पुलिस बल ने घेराबंदी कर 1 इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुमोड़ी, पोर्रोहिड़मा, छोटेहिड़मा, डोंगरीपारा, पूजारीपारा और जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा, चिंतलनार, केरलापाल क्षेत्र में 50-60 सशस्त्र नक्सली मौजूद है. जिसमें दरभा डिवीजन SZCM चैतू उर्फ श्याम, डिव्हीसी मेंबर देवा, जगदीश और विनोद के भी मौजूद के होने की सूचना थी.जिला दंतेवाड़ा और सुकमा की DRG और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम नहाड़ी, ककाड़ी के जंगल में गश्त सर्चिंग के लिए निकली. पहले से घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, लेकिन नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए. इस दौरान पुलिस बल ने घेराबंदी कर एक महिला नक्सली को पकड़ा.
  • कोरबा: दीपका खदान में शॉर्ट सर्किट से लगी 10 करोड़ के डोजर में आग
    कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल )की दीपका कोयला खदान में शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे एक डोजर में अचानक आग लग गई। करोड़ों का डोजर कुछ ही देर में जलकर खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डोजर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी ।
  • मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ईरागुड़ा में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए

      प्रदेश के लोक निर्माणगृहजेलधार्मिक न्यास एवं धर्मस्वपर्यटन मंत्री  ताम्रध्वज साहू आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम ईरागुड़ा में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर्व की बधाई और शुभकामनाएॅ दी। मंत्री श्री साहू ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी के बताए मार्ग और आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। उनका सम्पूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है। वे एक सच्चे पथ प्रदर्शक और समाज सुधारक थे। मंत्री श्री साहू ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया है। समारोह को गुण्डरदेही विधायक व संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहराजनपद पंचायत गुण्डरदेही की अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डी.आर.पोर्तेतहसीलदार  ए.के.पुसामविभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।