State News
  • छत्तीसगढ़: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
    रायगढ़। रायगढ़ जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक सारंगढ़ के अंडोला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। यह हादसा वृंदावन भगवानपुर कॉलोनी में हुआ है। बताया जा रहा है कि करंट की चपेट में आने से दोनों मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। गंभीर रूप से घायल दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया।
  • पूर्व मुख्यमंत्री के गृह जिले में… भाजपा का किसान महापंचायत आज… पुलिस ने बदल दी निर्धारित जगह… अब बवाल
    कवर्धा। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के गृह जिले कवर्धा सहित पूरे प्रदेश में भाजपा आज किसान महापंचायत का आयोजन कर रही है। कवर्धा में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह भी शामिल होने वाले हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने आयोजन के लिए गांधी मैदान का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया था, जिस पर सहमति मिल गई थी, लेकिन अचानक निरस्त करते हुए भाजपा को अपना आयोजन राजीव पार्क में करने कह दिया गया। इस बात को लेकर अब विवाद हो गया है। जबकि भाजपा अपनी पूरी तैयारी कर चुकी है। 16 दिसंबर को मिली थी अनुमति भाजपा के जिला मंत्री दुर्गेश ठाकुर ने बताया, उन्होंने 14 दिसम्बर को लिखित आवेदन देकर गांधी मैदान कवर्धा में आयोजन की अनुमति मांगी थी। 16 दिसम्बर को एसडीएम ने पूर्व निर्धारित शर्तों के साथ लिखित अनुमति जारी कर दिया। नगर पालिका परिषद में आयोजन के लिए निर्धारित 3 हजार रुपए का शुल्क भी अदा कर दिया गया। संगठन सभा की तैयारियों में लग गया। अचानक पता नहीं क्या हुआ कि 17 दिसम्बर की सुबह प्रशासन की टीम सुबह पार्टी के जिला कार्यालय पहुंची और पुरानी अनुमति निरस्त कर आयोजन स्थल राजीव पार्क करने का पत्र गेट पर चस्पा कर चले गए। पूर्व सीएम की सुरक्षा का दिया हवाला भाजपा नेताओं का आरोप है, अब कोई अधिकारी उनका फोन नहीं उठा रहा है। भाजपा नेताओं का कहना है, इस आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी शामिल हो रहे हैं। उनकी सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए गांधी मैदान मांगा गया था। राजीव गांधी पार्क छोटा है और उसमें प्रवेश और निकासी के लिए एक ही गेट है। ऐसे में सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा, शहर में धरना-प्रदर्शन और राजनीतिक आयोजनों के लिए पहले से राजीव गांधी पार्क तय है। अभी वहां कोई आयोजन नहीं हो रहा है, इसलिए भाजपा को वहां सभा करने की अनुमति दी गई है। बताया जा रहा है, कवर्धा के मुख्य बाजार के पास गांधी पार्क में राजनीतिक आयोजन पिछले पांच वर्षों से बंद थे। उसके पीछे भी तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की सुरक्षा को ही बताया गया था। इसी पार्क के पास डॉ. रमन सिंह का घर है। प्रशासन का तर्क था, यहां भीड़ होने से मुख्यमंत्री की सुरक्षा प्रभावित होगी।
  • मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में मिले आज 1584 कोरोना पॉजिटिव, 8 की मौत
    रायपुर। राज्य में आज रात 08.00 बजे तक 1584 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 333 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 4 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज कुल 8 कोरोना मौतें हुई हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 122, राजनांदगांव 69, बालोद 68, बेमेतरा 43, कबीरधाम 24, रायपुर 333, धमतरी 81, बलौदाबाजार 44, महासमुंद 72, गरियाबंद 19, बिलासपुर 80, रायगढ़ 119, कोरबा 72, जांजगीर-चांपा 125, मुंगेली 4, जीपीएम 8, सरगुजा 59, कोरिया 40, सूरजपुर 47, बलरामपुर 46, जशपुर 42, बस्तर 7, कोंडागांव 22, दंतेवाड़ा 7, सुकमा 1, कांकेर 21, नारायणपुर 2, बीजापुर 5 अन्य राज्य 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
  • छत्तीसगढ़: आज शाम तक हो जाएगा आसमान पूरी तरह साफ, तब बढ़ेगी ठंड
    रायपुर।राजधानी में बीती रात ठंडी होने के बजाय थोड़ी गर्म हो गई, क्योंकि प्रदेश में फिर नमी आ गई। इसके असर से रायपुर में रात का तापमान करीब 1 डिग्री बढ़ गया। कोरबा में 2 और पाली में एक सेमी बारिश हुई, जबकि कई जगह बूंदाबांदी हुई। बादलों से दिन के तापमान में जरूर कमी आई। लालपुर मौसम केंद्र के अनुसार उत्तर-पूर्व की हवा के साथ नमी भी आई, इसलिए उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ जगह बारिश हुई। शुक्रवार को शाम तक आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा, तब ठंड बढ़ेगी। राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा, जो बुधवार की तुलना में दो डिग्री कम था। यह सामान्य है। वहीं रात का तापमान 0.7 डिग्री बढ़ गया। हालांकि गुरुवार को शाम तक बादल छंट गए, इसलिए हल्की ठंड लगी। शुक्रवार को आसमान साफ हो जाएगा। और उत्तर से भी हवा आने लगेगी, इसलिए राजधानी समेत पूरे प्रदेश में रात ठंडी बढ़ेगी। 21 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की कमी आएगी। प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम रायपुर 28 19.5 बिलासपुर 26.4 18 पेंड्रारोड 23.2 15 अंबिकापुर 21 13.6 जगदलपुर 30.1 17.2 ​​​​​​​ सरगुजा ठंडा पर उतना नहीं गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 13.6 डिग्री रहा। हालांकि यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। पेंड्रारोड का तापमान 15 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था। यानी उत्तर छत्तीसगढ़ में तापमान गिरा है लेकिन उतनी ठंड नहीं है, जितनी होनी चाहिए। खाड़ी में बने दो महाचक्रवात व दूसरे सिस्टम के कारण इस बार ठंड नहीं पड़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर में अच्छी ठंड पड़ने की संभावना है। हो सकता है कि जनवरी में भी ठंड पड़े
  • छत्तीसगढ़: 5 साल की दिव्यांग को पिता ने प्लेटफार्म पर छोड़ा, बोला: ट्रेन आए तो पटरी पर सो जाना
    अकलतरा। एक बेरहम पिता ने पोलियोग्रस्त 5 साल की बेटी को मरने के लिए छोड़ दिया। बुधवार को मासूम को पिता ट्रेन से बिलासपुर से अकलतरा लेकर आया और स्टेशन में छोड़ते हुए कहा कि ट्रेन आए तो पटरी पर सो जाना। पोलियोग्रस्त मासूम चलने में पूरी तरह असमर्थ थी, प्लेटफार्म पर उसकी बेबसी पर कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उसका रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाल संरक्षण गृह तक पहुंचाया। मासूम ने अपना निवास बिलासपुर बताया है, तो जिले के अधिकारी अब वहां के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। पाल नहीं सकते हैं तो बाल सरंक्षण इकाई में छोड़ दें सरकार ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जिला बाल संरक्षण इकाई का गठन किया है। जांजगीर-चांपा जिला के बाल सरंक्षण अधिकारी गजेंद्र जायसवाल ने बताया कि ऐसे पालक जो किसी भी कारण से अपने बच्चों का लालन-पालन करने में असमर्थ हैं और वे अपने बच्चों को इस तरह लावारिस अथवा मरने के लिए न छोड़ें बल्कि महिला एवं बाल विकास विभाग या बाल संरक्षण इकाई में छोड़ सकते हैं। समिति उनके रहने से लेकर शिक्षा तक सारी व्यवस्था करती है। उन्हें प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का प्रयास करती है।
  • छत्तीसगढ़: शादी समारोह में मारपीट, एक युवक की मौत
    मनेन्द्रगढ़। शादी समारोह के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर तीन संदेहियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, एक युवक अभी फरार है। मिली जानकारी के अनुसार मामला मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां किसी बात को लेकर शादी समारोह के दौरान मारपीट हो गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
  • छत्तीसगढ़: आज शाम तक 1447 कोरोना पॉजिटिव, 4 जिलों में सौ से अधिक मरीज़
    रायपुर, 17 दिसंबर। राज्य में आज शाम 6.00 तक 1447 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 273 अकेले रायपुर जिले के हैं। केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के इन आंकड़ों के मुताबिक आज शाम तक 4 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आईसीएमआर के मुताबिक आज बालोद 60, बलौदाबाजार 45, बलरामपुर 42, बस्तर 6, बेमेतरा 42, बीजापुर 6, बिलासपुर 70, दंतेवाड़ा 3, धमतरी 64, दुर्ग 121, गरियाबंद 18, जीपीएम 5, जांजगीर-चांपा 121, जशपुर 39, कबीरधाम 19, कांकेर 60, कोंडागांव 23, कोरबा 64, कोरिया 38, महासमुंद 63, मुंगेली 4, नारायणपुर 0, रायगढ़ 111, रायपुर 273, राजनांदगांव 49, सुकमा 1, सूरजपुर 43, और सरगुजा 57 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
  • छत्तीसगढ़: नवविवाहिता की खुदकुशी मामले में पति गिरफ्तार, अवैध संबंध होने के शक में करता था प्रताड़ित
    धमतरी। नवविवाहिता को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये उकसाने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैसामुड़ा की रहने वाली संतोषी नेताम ने 8 नवम्बर को एक पेड़ पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर थाना नगरी में मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी। मामला नवविवाहिता का होने के कारण मामले में मृतिका द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों की जांच अनुविभागीय पुलिस अधिकारी द्वारा की जा रही थी। जांच दौरान मृतिका के पति द्वारा मृतिका को चरित्र संदेह कर मारपीट वाद विवाद कर आत्महत्या के लिए उकसाना पाया गया। इस पर थाना नगरी में आरोपी पति लोकेश नेताम उम्र 30 वर्ष निवासी भैसामुड़ा के विरुद्ध धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। नगरी थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
  • ब्रेकिंग : खेलते-खेलते तालाब में डूब गईं ढाई साल की मासूम… बच्ची की मौत से गांव में पसरा मातम
    जांजगीर चाम्पा। जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आरही है। यहाँ एक ढाई साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बच्ची घर के बहार खेल रही थी, घर के सामने ही एक तालाब है। जहां खेलते हुए बच्ची तालाब में डूब गई। डूबने से बच्ची की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचा कर मामले की जांच में जुटी है। मामला जांजगीर जिले के चाम्पा पामगढ़ के नन्देली गांव का है। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।
  • 15 दिसम्बर 2020 से 30 जनवरी 2021 तक चलाया जाएगा

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव के विज्ञप्ति अनुसार ‘‘मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान‘‘ के तहत मलेरिया परजीवी को समूल नष्ट करने हेतु 15 दिसम्बर 2020 से 30 जनवरी 2021 तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें मलेरिया धनात्मक पाये गये व्यक्तियों के समूल उपचार एवं फाॅलोअप किया जाएगा साथ ही वर्तमान में जिला में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मलेरिया मास स्किनिंग के साथ-साथ कोविड-19 का सत्त निगरानी भी किया जाएगा। इस अभियान में जिले के 0.5 वार्षिक परजीवी सूचकांक से अधिक वाले 57 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत 139 ग्रामों के कुल जनसंख्या 81753 लोगों का मलेरिया जांच आर.डी. कीट से टेस्ट किया जाएगा इस अभियान को सफल बनाने के लिए 116 सर्वे दल बनाया गया है इस सर्वे दल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कार्य लिया जाएगा।

     
  • मैट्रिक छात्रवृत्ति (वर्ष 2020-21) के लिए आॅनलाईन आवेदन करने की तिथियों में हुई वृद्धि

    कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, पाॅलिटेक्निक एवं आईटीआई के संस्था प्रमुखों को सूचित किया गया है कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आॅनलाईन आवदेन करने की तिथि में वृद्धि की गई है, अतः सभी संस्था प्रमुख पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यार्थियों को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा निर्धारित तिथियों के पश्चात् संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।
    अतः जारी तिथि अनुसार विद्यार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) हेतु 30 दिसम्बर, ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक 15 जनवरी 2021 एवं सेंक्शन आॅर्डर लाॅक 15 जनवरी एवं संस्थाओं द्वारा केवाईसी जमा करने हेतु 30 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। उक्त निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार तिथि समाप्त होने के पश्चात् ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा संेक्शन आॅर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।

     
  • पूर्व सैनिक सेवा परिषद्को ण्डागाँव विजय दिवस 16 दिसंबर 1971 याद कर मनाया
    कोंडागांव। सैनिक सेवा परिषद जिला कोंडागाँव के द्वारा आज दिनाँक 16 दिसम्बर 2020 को शहीद वीर नारायण सिंह जी के प्रतिमा के समक्ष चौपाटी कोंडागाँव में विजय दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें कोंडागाँव के पूर्व सैनिकों के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर, राष्टगान, भारत माता की जयघोष, शहीद जवान अमर रहे, वंदे मातरम का नारा लगाया गया इस दौरान शहीद हुए जवानों को की शहादत वीर गाथा को याद करते हुए। भारत मैं 16 दिसंबर 1971 को भारत पाकिस्तान के बीच हुई जंग की जीत की याद और युद्ध में शहीद वीर जवान के सम्मान में विजय दिवस मनाया जाता है। 1971 में हुए धमासान में भारत-पाक युद्ध को आधी सदी हो चुकी है जब पाकिस्तान ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था । 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना की 93000 सैनिकों ने भारत के बहादुर सैनिक के सामने सरेंडर कर दिया था। तब यह संघर्ष बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का परिणाम था। जब बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था। तब से देश में हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कोन्डागाव चौपाटी मैदान में के भूतपूर्व सैनिक विजय कुमार सेमुअल जिन्होंने 1965 और 1971 की लड़ाई में अपना सेवा दिया था ।महेत्तर राम कोर्राम जी वरिष्ठ पूर्व सैनिक होने के नाते सम्मानित किया गया। के पश्चात वीर शहीदों को शहादत को याद करते उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम के समापन में पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कोण्डागाँव के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था दौरान शहीद हुए जवानों के सहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस कार्यक्रम अध्यक्ष सूरज यादव पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कोण्डागाँव के विजय दिवस के मौके पर और भी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे अंत मे प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।