National News
  • Ayodhya: भगवान राम के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, राम मंदिर को लेकर आई ये बड़ी जानकारी
    नई दिल्ली। राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर बनने का इंतजार कर रहे भगवान राम के भक्तों का अब इतंजार जल्द ही खत्म होने वाला है। खबरों के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण आगामी 15 दिसंबर से शुरू हो सकता है। मंदिर निर्माण को लेकर फिलहाल तकनीकी विशेषज्ञों की रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आते ही निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि पिछले दो दिनों से अयोध्या में चल रही मंदिर निर्माण समिति की बैठक मंगलवार को खत्म हुई और समिति ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है।जानकारी के मुताबिक टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड, आईआईटी मद्रास, आईआईटी रूड़की के विशेषज्ञ जल्द ट्रस्ट को इस मामले में रिपोर्ट सौंपेगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बैठक दो दिवसीय बैठक सोमवार से शुरू हुई थी।
  • भारतीय रेलवे जल्द करेगी बड़ा ऐलान, यात्रियों की बढ़ने वाली है टेंशन…
    नई दिल्ली । भारत में जल्द ही देश के बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को ज्यादा किराया देना चुकाना होगा.दरअसल इंडियन रेलवे कई स्टेशनों पर रीडेवलपमेंट का काम शुरू करने जा रही है, जिसके लिए यात्रियों से सर्विस चार्ज लेने की सम्भावना है। सरकार की नजर इस समय 100 से ज्यादा स्टेशनों पर जहां पर ये काम शुरू किया जाएगा बता दें ये काम प्राइवेट प्लेयर की मदद से किया जाएगा ऐसे में वह अपनी कमाई के लिए यात्रियों से यूजर चार्ज भी ले सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट आने वाले 2 हफ्तों में इस पर फैसला ले सकती है कि यात्रियों से कितना यूजर चार्ज लिया जाए . इसके अलावा ये चार्ज किन-किन स्टेशनों पर लागू होगा. रेल मंत्रालय इसको लेकर जल्द ही ऐलान करेगी. साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है की चार्ज 10 से 50 रुपये के बीच में हो सकता है.आपको बता दें अलग-अलग क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये चार्ज अलग-अलग हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि इंडियन रेलवे शुरुआत में 120 स्टेशनों पर यूजर चार्ज लागू कर सकता है.
  • शाह भी नहीं मना पाए किसानों को, कृषि कानून पर प्रस्ताव देगी सरकार…आज नहीं होगी कोई बैठक
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ किसान नेताओं के बीच मंगलवार की रात हुई बैठक विफल रहने के बाद सरकार और किसान यूनियनों के बीच आज प्रस्तावित छठे दौर की वार्ता अधर में लटक गई है। हालांकि, सरकार की ओर से बुधवार की वार्ता के संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन शाह के साथ हुई बैठक के बाद कुछ किसान नेताओं ने कहा कि प्रस्तावित बैठक में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। इन नेताओं ने कहा कि सरकार के लिखित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद ही अगले कदम पर निर्णय लिया जाएगा। किसानों को आज सुबह 11 बजे तक सरकार की ओर से लिखित प्रस्ताव मिल जाएगा। इसके बाद सिंघु बॉर्डर पर किसान दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे जिसमें प्रस्ताव पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तैयार करेंगे। आधी रात तक चली बैठक मंगलवार करीब आधी रात को खत्म हुई बैठक के बाद अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि शाह जी ने कहा कि सरकार जिन संशोधनों के पक्ष में हैं उन्हें बुधवार को लिखित में देगी। हम लिखित संशोधनों को लेकर सभी 40 किसान यूनियनों से चर्चा करने के बाद बैठक में शामिल होने के बारे में फैसला लेंगे।” वहीं, शाह के साथ हुई बैठक में शामिल रहे किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि हमारी मांगों को लेकर केंद्र सरकार लिखित प्रस्ताव देगी…. केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच बुधवार को कोई बैठक नहीं होगी।किसान नेताओं में 8 पंजाब से थे जबकि पांच देशभर के अन्य किसान संगठनों से जुड़े थे। सरकार की ओर से प्रदर्शनकारी किसानों से जारी वार्ता का नेतृत्व करने वाले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा में हुई बैठक में मौजूद रहे। भारत बंद का रहा मिला-जुला असर मंगलवार को किसान संगठनों ‘भारत बंद’ बुलाया था। भारत बंद सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक था, जिसका मिला-जुला असर देखने को मिला। ज्यादातर राज्यों में भारत बंद शांतिपूर्ण रहा और कहीं-कहीं दुकानें भी खुली देखी गईं।
  • इस वजह से तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर कही ये बात
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 10 दिसंबर को नए संसद भवन () का भूमिपूजन करेंगे। यह भूमिपूजन दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। हाल ही में इसकी जानकारी देते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि नए संसद भवन का शिलान्यास समारोह 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। इस बीच अब खबर आ रही है कि नए संसद भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrasekhar) भी शामिल होंगे। इस बात की जानकारी चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर दी है। इसके साथ ही उन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista project) का स्वागत किया है।बता दें कि एक तरफ जहां एक तरफ नए संसद भवन के निर्माण से संबंधित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के कामकाज को लेकर कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसका स्वागत किया है।
  • भारत में मार्च 2021 तक बन जाएगा कोरोना वैक्सीन स्टोरेज प्लांट, इस कंपनी को सौंपा जिम्मा
    नई दिल्ली। देश में एक तरफ कोरोना वायरस की वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने का काम जारी है। वहीं अब इसके स्टोरेज (Vaccine Storage) को लेकर भी तैयारियां शुरु कर दी गई है। दरअसल, लक्जमबर्ग की बी मेडिकल सिस्टम (B Medical System) कंपनी भारत में साल 2021 के मार्च तक कोरोना वैक्सीन स्टोरेज प्लांट (Vaccine Storage Plant) बना लेगी। स्टोरेज प्लांट का यह अहम कार्य गुजरात में शुरू भी हो गया है। ये जानकारी कंपनी के सीईओ एल प्रोवोस्ट (CEO L Provost) ने मंगलवार को दी। उनका कहना है कि वो भारत में अगले साल मार्च तक कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज केंद्रों की सुविधा स्थापित कर लेंगे।
  • Sonia Gandhi Birthday: पीएम मोदी ने दी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई....ट्वीट कर लिखी ये बात
    नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Leader Sonia Gandhi) का जन्मदिन है। वह आज 74 साल की हो गई हैं। हालांकि सोनिया गांधी ने देश में कोरोना महासंकट और कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों आंदोलन की वजह से इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। वहीं पार्टी नेताओं से लेकर तमाम अन्य गणमान्य लोग कांग्रेस नेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने भी सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने सोनिया गांधी को बधाई देते हुए लिखा, ”सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर उनको स्वस्थ रखे और दीर्घायु दे।
  • सोनिया गांधी: 21वीं सदी में कांग्रेस को दिलाया था नया मुकाम, अब पार्टी अध्यक्ष की तलाश में करनी पड़ रही मशक्कत

    कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहते हुए सोनिया गांधी ने 19 साल तक पार्टी की बागडोर संभाली. 1998 से 2017 तक सोनिया कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष रहीं.

     कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज 74 वर्ष की हो चुकी हैं. हालांकि इस बार सोनिया गांधी अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं. दरअसल, देश में किसानों की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इस बीच किसानों के समर्थन में सोनिया गांधी इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए सोनिया गांधी ने अपने राजनीतिक करियर में कई कामयाबी हासिल की है लेकिन अब उन्हें पार्टी के लिए अपना वारिस खोजने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

     

    1990 के बाद एक ऐसा वक्त भी आया था जब कांग्रेस की स्थिति खराब हो चुकी थी. हालांकि 21वीं सदी की शुरुआत से पहले सोनिया गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी. जिसके बाद सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी में नया जोश देखने को मिला था. कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने के बाद सोनिया गांधी ने पार्टी में जान फूंक दी और साल 2004 में कांग्रेस की खोई हुई सत्ता एक बार फिर से दिला दी. इसके बाद कांग्रेस ने लगातार 10 साल तक देश में गठबंधन के सहारे सरकार चलाई.

     

    राहुल गांधी ने दिया था इस्तीफा

     

    कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहते हुए सोनिया गांधी ने 19 साल तक पार्टी की बागडोर संभाली. 1998 से 2017 तक सोनिया कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष रहीं. इसके बाद राहुल गांधी को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई. हालांकि साल 2014 के बाद से कांग्रेस सिमटती हुई नजर आ रही है. साथ ही कांग्रेस पार्टी को अपना नया अध्यक्ष भी नहीं मिल रहा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कोई बड़ा कारनामा नहीं दिखा पाई. वहीं 2019 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी अपना इस्तीफा सौंप दिया.

     

    अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया नाकाम

     

    वहीं राहुल गांधी का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में नए अध्यक्ष के लिए कई दौर की बैठकें हुई लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 के करीब 1.5 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस अभी तक अपना नया अध्यक्ष नहीं खोज पाई है. कांग्रेस के लिए फिलहाल सोनिया गांधी ही अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं. लेकिन अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी अपने पहले कार्यकाल जैसी जान पार्टी में फूंकने में नाकाम दिखाई दे रही हैं.

     

    नहीं मिला वारिस

     

    सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी महाराष्ट्र और झारखंड में सरकार में जरूर आ गई लेकिन मध्य प्रदेश में फूट के कारण हाथ में आई सत्ता भी गंवानी पड़ी. वहीं स्वास्थ्य संबंधी कारणों के कारण सोनिया गांधी पार्टी को पूरा समय देने में भी समर्थ दिखाई नहीं देती हैं. ऐसे में पार्टी में नए जोश के लिए कांग्रेस के लिए नए अध्यक्ष की तलाश अभी भी जारी है. लेकिन सोनिया गांधी अभी तक कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष की कुर्सी के लिए अपना वारिस नहीं तलाश कर पाई हैं.

  • गृह मंत्री के साथ बैठक के बाद भी नहीं निकला कोई हल, सरकार ने कृषि कानून वापस लेने से किया इनकार
    नई दिल्ली : किसानों और सरकार के बीच लगातार बातचीत के बाद भी कृषि कानूनों को लेकर कोई फैसला नहीं हो पा रहा है। छठे दौर की वार्ता से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गतिरोध समाप्त करने के प्रयासों तहत किसान नेताओं के एक समूह से मुलाकात की। लेकिन इस बैठक में भी कोई फैसला नहीं पाया है। वहीं, सरकार ने कल किसान संगठनों को एक बार फिर वार्ता के लिए बुलाया है। किसान नेताओं ने बताया कि उन्हें पहले इस बैठक के शाह के आवास पर होने की उम्मीद थी, लेकिन यह राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा में हो रही है. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों का दावा है कि ये कानून उद्योग जगत को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं और इनसे मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। हालांकि, आधिकारिक तौर पर तय समय से पहले बैठक को लेकर किसान संगठनों के बीच असंतोष के स्वर उभरने लगे। भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) ने निर्धारित वार्ता से एक दिन पहले अमित शाह के साथ किसानों की बैठक को लेकर सवाल उठाया।
  • BREAKING : केमिकल कंपनी में आग से मची तबाही, आसपास की 4 फैक्ट्रियां भी खाक, एक के बाद एक हुए 9 धमाके...दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर
    अहमदाबाद : अहमदाबाद के वटवा इलाके में देर रात एक बड़ी घटना हो गई. गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन फेस-2 में भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफार तफरी का माहौल हो गया. आग इतनी भयानक थी कि आस पास की चार फैक्ट्रियां भी इसकी चपेट में आ गई. दमकल विभाग की पच्चीस गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है.
  • UP: योगी सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, बीसी सखी के माध्यम से बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि बिजनेस करस्पांडेंट (बीसी) सखी के रूप में चयनित सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित कर उन्हें कार्य स्थल पर तैनात करने की कार्यवाही तेजी से की जाए। बीसी सखी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं की उपलब्धता से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। बीसी सखी के माध्यम से बड़े पैमाने पर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इससे महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार के निरन्तर प्रयासों को नये आयाम मिलेंगे। मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर बीसी सखी के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतीकरण का अवलोकन कर रहे थे। प्रस्तुतीकरण अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि चयनित बीसी सखी का प्रशिक्षण 15 दिसम्बर, 2020 से प्रारम्भ किया जाएगा। बीसी सखी के चयन में स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा, समूह सखी, स्वयं सहायता समूह की सदस्य/पदाधिकारी को वरीयता प्रदान की गई। बीसी सखी के लिए प्रथम चरण में 56 हजार 875 आवेदक शाॅर्टलिस्ट किए गए हैं।
  • J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकियों को किया ढेर
    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जबकि एक नागरिक घायल हो गया है। अभी मुठभेड़ जारी है। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन दोनों का संबंध अल बदर मुजाहिदीन नामक आतंकी संगठन से बताया जा रहा है। आपको बता दें कि घाटी में सेना ने आतंकियों का खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चलाया हुआ है। जिसके तहत अबतक सुरक्षाबलों कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतार चुकी है समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बुधवार तड़के पुलवामा के टिकन इलाके (Tiken area) में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की हुई है।
  • विरोध प्रदर्शन के बीच सिंघु बॉर्डर पर आज 12 बजे होगी किसान संगठनों की बैठक
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) बुधवार को भी जारी है। आज प्रदर्शन का 14वां दिन है। किसान अभी भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं, आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक होगी। इसके अलावा किसानों के मुद्दों को लेकर शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व में विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से मिलेगा।किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब सुखविंदर सिंह सभरा ने बताया कि सरकार इस समय हड़बड़ाहट में है, कल शाम बुलाई गई बैठक बेफायदा थी। प्रस्ताव भेजना था तो 6 या 7 दिसंबर को भेजते। अगर प्रस्ताव में संशोधन की बात आती है तो उससे बात नहीं बनेगी।