National News
-
Zomato ने बदला अपना नाम, जानिए वजह 07-Feb-2025
BIG NEWS : जोमैटो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी के बोर्ड ने इसके नाम बदलने को लेकर अप्रुवल दे दिया है. कंपनी का नया नाम इटरनल लिमिटेड होगा. इस ऐतिहासिक फैसले को कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है और अब इसे शेयरधारकों की स्वीकृति का इंतजार है.
ज़ोमैटो ने कुछ समय पहले ब्लिंकइट (Blinkit) का अधिग्रहण किया था और यह अब कंपनी का एक बड़ा हिस्सा बन चुका है. इसीलिए, कंपनी ने यह तय किया कि जब ज़ोमैटो से अलग कोई अन्य बिजनेस उसका प्रमुख स्तंभ बन जाएगा, तो वह खुद को “इटरनल” के नाम से पहचानेगी. बता दें कि आज के समय में ज़ोमैटो सिर्फ एक रेस्तरां लिस्टिंग प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि यह डिलीवरी, ग्रॉसरी, हाइपरप्योर और क्विक-कॉमर्स जैसे कई सेक्टर में काम कर रही है.
क्या बदलेगा?
कंपनी का नाम: Zomato Ltd. → Eternal Ltd.
वेबसाइट: zomato.com → eternal.com
स्टॉक टिकर: ZOMATO → ETERNAL
मुख्य व्यवसाय: Zomato, Blinkit, District, Hyperpure“इटरनल” नाम का क्या मतलब है?
दीपिंदर गोयल के अनुसार, “इटरनल” सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक मिशन स्टेटमेंट है. इसका मतलब है कि कंपनी का अस्तित्व सिर्फ वर्तमान में नहीं, बल्कि भविष्य में भी बना रहेगा.
क्या होगा कंपनी के ग्राहकों पर असर?
ज़ोमैटो और ब्लिंकइट जैसे ब्रांड पहले की तरह ही चलते रहेंगे. ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. कंपनी अपने क्वालिटी और सेवा में सुधार करने के लिए लगातार इनोवेशन करती रहेगी.
कैसे हुई ज़ोमैटो की शुरुआत?
दीपिंदर गोयल ज़ोमैटो के संस्थापक हैं, उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 17 साल पहले 2007 में “फूडीबे” (Foodiebay) के नाम से की थी. उन्होंने सिर्फ सेवा भाव से रेस्टोरेंट्स के मेनू ऑनलाइन अपलोड करने शुरू किए, लेकिन बाद में चलकर यह एक बड़ी कंपनी में बदल गई.
-
Rose Day: प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक... महज एक फूल नहीं, इश्क की पूरी दास्तान है गुलाब 07-Feb-2025
मशहूर शायर मीर तकी मीर को जब प्रेम में पड़े और उन्हें माशूका के लबों की तारीफ की तो स्याही में डूबी कलम ने कागज पर गुलाब लिख दिया. एक फूल, जो झाड़ी नुमा पौध में खिलता है, कांटों के बीच रहता है और जिसकी सुर्खी ऐसी है हर्फ-ए-मुहब्बत को बयां करने का उससे माकूल तरीका आज तक न मिला. तो समझिए कि गुलाब क्या है, खुद ही में जज्बा है, जज्बात है, इश्क की समूची दास्तां हैं.
इस वक्त आसमां चमकदार आसमानी है. सूरज की गुनगुनी तपिश गुदगुदा रही है है और हवा ऐसी बह रही है कि, बदन पर लगती है तो छेड़ जाती है. कुल मिलाकर माहौल ऐसा कि मोहब्बत है तो और सुर्ख हो जाती है और नही हैं तो जी उसे पाने के लिए तड़प उठता है. चारों तरफ अपनी आंखें फिराइये, कुदरत ने इस जहां को इतनी रंगीनियत बख्शी है कि दिल कह उठता है, 'गर फिरदौस बर रुए जमीं अस्त, हमीं अस्त, हमीं अस्त, हमीं अस्त.
हालांकि जहांगीर ने यह सुखन कश्मीर के लिए कहा, लेकिन माह-ए-मोहब्बत कही जाने वाली फरवरी जमीन के हर टुकड़े को इस दौरान यह रंगीनीयत सौगात में देती है. इस रंगीनियत में जो रंग गुलाब भरता है, उसके कहने ही क्या... बस नजारे देखिए और वाह कीजिए... मौका और दस्तूर वैलेंटाइन वीक का है और इसकी शुरुआत आज शुक्रवार से वैलेंटाइन डे के साथ हो रही है. पहला दिन है रोज डे के नाम, यानी कि अपने प्यार को गुलाब दीजिए और पहली शुरुआत कीजिए. दरअसल प्यार के इस रंग में गुलाब कई वजहों से खास है. इसके धार्मिक, वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक कई तरह के तर्क हैं. सबसे पहला तो यह कि इसका सुर्ख (लाल) रंग और नर्म अहसास अपने आप ही अपनी ओर आकर्षित करता है.
गुलाब का जिक्र आता है और प्यार की बात होती है तो मशहूर शायर अहमद फराज लिखते हैं कि,
भरी बहार में इक शाख़ पर खिला है गुलाब
कि जैसे तू ने हथेली पे गाल रक्खा हैग्रीक और यूनानी सभ्यता में गुलाब
ग्रीक-रोमन सभ्यता में प्रेम की देवी एफ्रोडिटी और वीनस हैं. प्राचीन ग्रीक एफ्रोडिटी को ही नेचर यानी प्रकृति की तरह मानता था. इसी तरह खूबसूरत की देवी जो वीनस कहलाती है, उसका बेटा क्यूपिड है. यह एक नवजात बच्चे की तरह है और बड़ा ही क्यूट है. यही क्यूपिड प्रेम का देवता है. एक बार वीनस ने अमृत पीने की इच्छा की. क्यूपिड बेहद संघर्ष के बाद अमृत ले आया, लेकिन इससे उसकी कुछ बूंदें धरती पर छलक गईं. धरती पर यह समय बर्फ पिघलने का था. अमृत की बूंदें गिरीं तो वह फूल बन गईं. यह फूल गुलाब कहलाया.क्योंकि जल के टपकने से फूल खिला था, इसलिए इसे गुलाब कहा गया. यहा गुलाब क्यूपिड का हथियार बना. ग्रीक सभ्यता में क्यूपिड को वही दर्जा मिला है जो भारतीय मिथकों में कामदेव को मिला है.
ग्रीक माइथोलॉजी में गुलाब के बारे में कई कहानियां हैं. ग्रीक देवी एफ्रोडाइट जो प्रेम, सौंदर्य और काम भावना की भी प्रतीक मानी जाती हैं और उन्हें प्रजनन की भी देवी माना जाता है. देवी एफ्रोडाइट का सौंदर्य ऐसा था कि वह जहां से गुजरती थीं वहां खुश्बूदार लाल फूल उग आते थे. जो वातावरण को जादुई बना देते थे. बस इसी तरह लाल गुलाब को प्यार और कामनाओं का प्रतीक माना जाने लगा.
ऐसी ही एक कहानी, ग्रीक मिथक के किरदार एडोनिस को भी देवता का दर्जा मिला है. कहते हैं कि देवता एडोनिस एक बार शिकार पर गए थे. इस शिकार के दौरान किसी दुश्मन ने उन पर छिपकर वार किया. एडोनिस उस वक्त इच्छा की देवी एफ्रोडिटी के साथ थे. वह दुश्मन भी एफ्रोडिटी को पाना चाहता था. एडोनिस उसके जहरीले तीरों से घायल हो गया और उसके सीने से खून की धारा फूट पड़ी. इसके बावजूद वह एफ्रोडिटी को बचाने के लिए संघर्ष करता रहा. इस संघर्ष में इच्छा की देवी भी घायल हो गई थी. दोनों के खून की बूंदें मिलकर फूलों की घाटी में गिरीं. एफ्रोडिटी को बचाने के संघर्ष में एडोनिस की मृत्यु हुई और जहां उसका शरीर गिरा, कुछ दिनों बाद वहां एक झाड़ उग आया. एडोनिस के खून से सींची उस जमीन से उगा वो पौधा लाल गुलाबों का पौधा था. इसके बाद से ही लाल गुलाब त्याग और जुनून का प्रतीक बन गए.
प्रेम का इजहार गुलाब से ही क्यों
दरअसल, गुलाब महज फूल नहीं अपने आप में एक पूरी दास्तान है. इसकी नाजुक पंखुड़ियां खूबसूरती जताने का जरिया हैं. यानि कि जिसे आप गुलाब दे रहे हैं, तो बिना शब्दों के, बिना कुछ कहे, उसकी तारीफ कर रहे हैं. दूसरा यह कि गुलाब का फूल कांटों से घिरा होता है. किसी को गुलाब देने का मतलब है कि जिंदगी में भले ही कितने दुख-तकलीफ या गम के दौर आएं, हम इनसे ऊपर उठकर खिलेंगे और खुश्बू बिखेरेंगे., बिल्कुल गुलाब की तरह.गुलाब हमेशा कांटों से ऊपर उठकर खिलता है. तीसरा यह कि जब आप किसी को गुलाब देते हैं तो उसके कांटे हटा देते हैं. यह एक अनकहा वचन है कि जिंदगी में आने वाली हर परेशानियों को ऐसे ही हटा दिया करूंगा/करूंगी. समझ गए आप, इतना भी आसान नहीं किसी को गुलाब देना.
गुलाबः जितने रंग, उतनी भावनाएं
आम तौर पर लाल गुलाब का ही जिक्र होता है, लेकिन कुदरत ने गुलाब को कई रंगत बख्शी हैं. मनोवैज्ञानिक तौर पर गुलाब के अलग-अलग रंग में अलग-अलग भावनाएं भी छिपी होती हैं. सफेद गुलाब शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है. पीला गुलाब दोस्ती व खुशी का इजहार करता है. गुलाबी गुलाब कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नए रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है. नारंगी गुलाब मोह व उत्साह को दर्शाता है. लाल गुलाब सच्चे प्यार का प्रतीक है. तो आज जिसे भी गुलाब दीजिए, अपनी भावनाएं जरूर समझ लीजिए.अब बारी ये जानने की कि गुलाब पर किसने क्या कहा है?
बुरी सरिश्त न बदली जगह बदलने से
चमन में आ के भी काँटा गुलाब हो न सका
आरज़ू लखनवीअज़ाब होती हैं अक्सर शबाब की घड़ियाँ
गुलाब अपनी ही ख़ुश्बू से डरने लगते हैं
बद्र वास्तीसुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा
जावेद अनवरनए दौर के नए ख़्वाब हैं नए मौसमों के गुलाब हैं
ये मोहब्बतों के चराग़ हैं इन्हें नफ़रतों की हवा न दे
बशीर बद्रफूलों की सेज पर ज़रा आराम क्या किया
उस गुल-बदन पे नक़्श उठ आए गुलाब के
आदिल मंसूरीवो ख़ार ख़ार है शाख़-ए-गुलाब की मानिंद
मैं ज़ख़्म ज़ख़्म हूँ फिर भी गले लगाऊँ उसे
अहमद फ़राज़ -
पड़ोसी ने 4 साल की बच्ची से किया रेप, हत्या कर बक्से में डाल दी लाश... वारदात के बाद सो गया आरोपी 07-Feb-2025
महाराष्ट्र :- सांगली जिले के करजगी गांव , तालुका जत में गुरुवार को एक शर्मनाक घटना घटी. जहां एक चार साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या के बाद हत्यारे ने लड़की के शव को एक बोरे में डालकर लोहे के बक्से में छिपा दिया.
4 साल की मासूम से रेप और हत्या
इस मामले में, 45 साल के आरोपी पांडुरंग सोमनिंग कल्ली को उमाडी पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.पुलिस के अनुसार, चार साल की बच्ची अपने दादा-दादी के साथ करजगी में रह रही थी, जबकि उसके माता-पिता रत्नागिरी में मजदूरी करते थे.
खाना खिलाकर बच्ची के साथ खेला
इधर,पांडुरंग कल्ली अपनी मां के साथ बच्ची के घर के बगल में रहता था. वह मजदूर के रूप में काम कर रहा था.उसके घर के सामने एक बादाम का पेड़ है.गुरुवार को बच्ची खेलते हुए बादाम लेने पांडुरंग के घर आ गई. फिर उसने उसे खाना खिलाकर उसके साथ खेलने का नाटक किया. फिर वह उसे शेड में ले गया.यह देखकर कि वहां कोई नहीं है, पांडुरंग ने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी.
बोरे में बंद कर बक्से में डाल दिया शव
हत्या के बाद उसने उसे एक बोरे में बंद कर दिया गया और शव को लोहे के बक्से में छिपा दिया, ताकि किसी को पता न चले. इस बीच, बच्ची की दादी ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया क्योंकि उसकी पोती लंबे समय से लापता थी.पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि पड़ोसी पांडुरंग उसे ले गया है.तो दादी उसके घर चली गईं. तभी पता चला कि पांडुरंग पेपर शेड के सामने सो रहा है. जब उससे इसके बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
साथ मिलकर ढूंढने का नाटक
इसके बाद आरोपी ने बच्ची को खोजने में लोगों की मदद करने का नाटक भी किया. उस समय कुछ लोगों ने उमाडी पुलिस स्टेशन में फोन करके बताया कि चार साल की बच्ची लापता है. उमडी पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक संदीप कांबले के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने लड़की को पांडुरंग के साथ देखा था. तलाशी के दौरान पता चला कि लड़की का शव एक बोरे में लपेटकर लोहे के बक्से में फेंका गया था. पांडुरंग को तुरंत गिरफ्तार कर उमडी पुलिस थाने लाया गया.लड़की की हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में भीड़ जमा हो गई. पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जत सरकारी अस्पताल भेज दिया गया.
गांव में तनाव का माहौल
जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि एक लड़की के साथ बलात्कार किया गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए तुरंत पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रितु खोखर और स्थानीय अपराध जांच टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही उमाडी पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं. नागरिकों ने हत्यारे के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है.
-
पंचांग- 07 फरवरी 2025
विक्रम संवत- 2081, पिंगल
शक सम्वत- 1946, क्रोधी
पूर्णिमांत- माघ
अमांत- माघतिथि
दशमी - 09:26 पी एम तकनक्षत्र
रोहिणी - 06:40 पी एम तकयोग
इन्द्र - 04:17 पी एम तकसूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय- 07:06 ए एम
सूर्यास्त- 06:05 पी एम
चन्द्रोदय- 12:53 पी एम
चन्द्रास्त- 03:44 ए एम, फरवरी 08अशुभ काल
राहू- 11:13 ए एम से 12:35 पी एम
यम गण्ड-03:20 पी एम से 04:43 पी एम
कुलिक- 08:28 ए एम से 09:50 ए एम
दुर्मुहूर्त-09:17 ए एम से 10:01 ए एम, 12:57 पी एम से 01:41 पी एम
वर्ज्यम्- 10:56 ए एम से 12:29 पी एम, 12:08 ए एम, फरवरी 08 से 01:42 ए एम, फरवरी 08शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त-12:13 पी एम से 12:57 पी एम
अमृत काल- 05:12 पी एम से 06:43 पी एम -
Aaj Ka Rashifal 7 February 2025: दैनिक पंचांग के अनुसार 5 फरवरी 2025 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और दिन शुक्रवार है। इस तिथि पर इंद्र योग और रोहिणी नक्षत्र का संयोग बन रहा है। राहुकाल का समय सुबह 11 बजे से 10 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है। ज्योतिर्विद डॉ. संजीव शर्मा ने 7 फरवरी शुक्रवार का राशिफल बताया है। साथ ही 12 राशियों के लिए उपाय बताए हैं, आइए आज का राशिफल और उपाय जानते हैं।
मेष राशि
मन में नकारात्मक विचारों से बचें। घर में तनाव मिल सकता है। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाई बहन का सहयोग मिलेगा। आज सुबह आप शनिदेव के बीज मंत्र का जाप करें। कुत्ते को भोजन करा दें। किसी घायल कुत्ते का उपचार भी जरूर करा दें।
वृषभ राशि
वाणी में मधुरता रहेगी। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। रिश्तो में निकटता आएगी। मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन और कीर्ति में वृद्धि होगी। आर्थिक मामलों में सुधार होगा। आज का दिन व्यापार व निजी कार्यों के लिए अच्छा रहेगा। सुबह किसी छोटी बच्ची को सफेद वस्त्र दान करें। शनि के बीज मंत्र का जाप करें।
मिथुन राशि
धैर्यशीलता में वृद्धि होगी।रिश्तों में निकटता आएगी। बहु प्रतीक्षित कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में अफसर का सहयोग मिलेगा। आर्थिक प्रगति होगी।पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। सम्मान में वृद्धि होगी।कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है। किसी गाय को हरा चारा खिलाएं वह किसी घायल गाय का उपचार भी करा दें तो दिन अच्छा रहेगा।
कर्क राशि
व्यर्थ के क्रोध से बचें। बुद्धि कौशल से किया गया कार्य सफल होगा। संबंधित अधिकारी या घर के मुखिया से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में बदलाव होंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद और उत्साहवर्धक होगी। सुबह किसी गरीब को दूध अथवा आटा दान करें। शनि के बीज मंत्र का जाप करें।
सिंह राशि
उपहार या सम्मान में वृद्धि हो सकती है। पारिवारिक मामलों में संयम रखें। परिश्रम अधिक रहेगा। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी परंतु मन परेशान हो सकता है। कुत्तों को भोजन करा दें। बंदरों को केला अथवा गुड़ चने दे सकते हैं।
कन्या राशि
रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। नौकरी में अफसर का सहयोग प्राप्त होगा। व्यावसायिक योजनाएं फलीभूत होगी। आर्थिक मामलों में वृद्धि होगी। किसी मित्र या रिश्तेदार से मिलकर आपको धन का लाभ अवश्य होगा। सुबह गाय को चारा खिलाएं व कुत्ते को रोटी दें।
तुला राशि
भागदौड़ अधिक रहेगी परंतु सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी ।दांपत्य जीवन में सुख रहेगा।जीवनसाथी का सहयोग रहेगा।रिश्तो में निकटता आएगी। कारोबार में परिश्रम अधिक रहेगी परंतु लाभ होगा। किसी गरीब को आटा या चावल का दान कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि
मन अशांत रहेगा। देशाटन की स्थिति सुखद होगी। क्रोध के अतिरेक से बचें।आर्थिक जोखिम न उठाएं।बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा। सुबह बंदरों को केले हुए गुड़ चना खिला देंगे तो दिन अच्छा रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
धनु राशि
हनुमान जी की उपासना हितकारी रहेगी। सेहत के प्रति सचेत रहें। महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। आत्मविश्वास में कमी रह सकती है। सुबह माता-पिता के आशीर्वाद लेकर के घर से बाहर जाए। आज आप बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें किसी घायल गाय का उपचार करें।
मकर राशि
ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी और परिवार के किसी सदस्य के साथ धार्मिक स्थान पर जाएंगे। शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा। संतान को लेकर चिंतित रहेंगे। सुबह शनिदेव के बीज मंत्र का जाप करें। शाम को शनि मंदिर जाकर तेल का दीपक जलाएं।
कुंभ राशि
आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। व्यावसायिक योजना फलीभूत होंगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें। दूसरों से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा। आज शाम शनि मंदिर जाकर तेल का दीपक जलाएं।
मीन राशि
किसी मित्र का सहयोग प्राप्त होगा। अज्ञात भय से ग्रसित हो सकते हैं। सहयोग लेने में सफल होंगे। मन में बुरे विचारों को ना आने दे। धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में सुधार आएगा।स्वास्थ्य और संतान के कारण चिंतित रहेंगे। गाय को 4 रोटी में हल्दी लगाकर दें। सुबह किसी कुत्ते को रोटी भी दे तो दिन अच्छा रहेगा।
-
नई दिल्ली। हर साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाला ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम इस बार और भी खास होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी 2025 को प्रगति मैदान, भारत मंडपम, नई दिल्ली में छात्रों से संवाद करेंगे और उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने की सलाह देंगे।
इस बार नया अंदाज, दिग्गज हस्तियां भी होंगी शामिल
परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में इस बार कई प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल होंगी, जो छात्रों को परीक्षा से जुड़ी उपयोगी सलाह देंगी। इस कार्यक्रम में सदगुरु विक्रमादित्य मैसी, बॉक्सर मैरी कॉम और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी मौजूद रहेंगी। ये हस्तियां अपने-अपने अनुभव साझा करेंगी और विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगी।
3 करोड़ से अधिक छात्रों ने कराया पंजीकरण
इस साल 3 करोड़ से अधिक छात्रों ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी उपयोगी होगा, क्योंकि पीएम मोदी परीक्षा के तनाव को दूर करने और बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स साझा करेंगे।
-
RBI की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की दो महीने पर होने वाली बैठक बुधवार (5 फरवरी) को शुरू हो गई। उम्मीद है कि इस बार एमपीसी शुक्रवार को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्ज सस्ता होने का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है।
आरबीआई ने इससे पहले मई, 2020 में रेपो रेट को 0.40 प्रतिशत घटाकर चार प्रतिशत किया था। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना था कि अर्थव्यवस्था को कोरोना महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के संकट से निपटने में मदद मिल सके। आरबीआई ने मई, 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर नीतिगत दर में वृद्धि का सिलसिला शुरू किया था और मई, 2023 में वृद्धि पर रोक लगी। अभी रेपो रेट 6.5 प्रतिशत है।
हमें नहीं लगता कि केंद्रीय बजट में किए गए राजकोषीय प्रोत्साहन का मुद्रास्फीति पर महत्वपूर्ण असर होगा। ऐसे में हमें लगता है कि स्थितियां फरवरी, 2025 की मौद्रिक नीति समीक्षा में दर में कटौती के पक्ष में है। हालांकि, अगर वैश्विक कारक इस सप्ताह के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में और अधिक कमजोरी का कारण बनते हैं, तो नीतिगत दर में कटौती अप्रैल, 2025 तक टल सकती है।
आरबीआई के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा बुधवार से शुरू होने वाली अपनी पहली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। छह सदस्यीय समिति के फैसले की घोषणा सात फरवरी शुक्रवार को की जाएगी। विशेषज्ञों की राय है कि मौजूदा स्थिति नीतिगत दर में कटौती के लिए अनुकूल है क्योंकि यह खपत आधारित मांग वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बजट में घोषित उपायों के पूरक के रूप में काम करेगा।
-
06 February 2025 Ka Panchang: 6 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और गुरुवार का दिन है। नवमी तिथि आज रात 10 बजकर 54 मिनट तक रहेगी। आज शाम 6 बजकर 42 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा। साथ ही आज शाम 7 बजकर 30 मिनट तक कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर सूर्य धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए गुरुवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।
06 फरवरी 2025 का शुभ मुहूर्त
- माघ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि- 06 फरवरी 2025 को रात 10 बजकर 54 मिनट तक रहेगी
- ब्रह्म योग- 06 फरवरी को शाम 6 बजकर 42 मिनट तक
- कृत्तिका नक्षत्र- 06 फरवरी को शाम 7 बजकर 30 मिनट तक
- आज सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर सूर्य धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे
राहुकाल का समय
- दिल्ली- दोपहर 01:57 से दोपहर बाद 03:19 तक
- मुंबई- दोपहर 02:18 से दोपहर बाद 03:43 तक
- चंडीगढ़- दोपहर 01:58 से दोपहर बाद 03:20 तक
- लखनऊ- दोपहर 01:43 से दोपहर बाद 03:06 तक
- भोपाल- दोपहर 01:58 से दोपहर बाद 03:22 तक
- कोलकाता- दोपहर 01:15 से दोपहर 02:39 तक
- अहमदाबाद- दोपहर 02:17 से दोपहर बाद 03:41 तक
- चेन्नई- दोपहर 01:50 से दोपहर बाद 03:17 तक
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
- सूर्योदय- सुबह 7:06 am
- सूर्यास्त- शाम 6:04 pm
-
06 February 2025 Ka Rashifal: आज माघ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और गुरुवार का दिन है। नवमी तिथि आज रात 10 बजकर 54 मिनट तक रहेगी। आज शाम 6 बजकर 42 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा। साथ ही आज शाम 7 बजकर 30 मिनट तक कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर सूर्य धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। आपके लिए 06 फरवरी 2025 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।
मेष राशि:
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज कुछ मुश्किलें रहेंगी, लेकिन आप सकारात्मक सोच रख कर उनका हल निकाल लेंगे। घर में व्यवस्था बनाए रखने तथा रखरखाव संबंधी कार्यों में व्यस्तता रहेगी। किसी नजदीकी व्यक्ति की समस्या में उसका सहयोग करने से खुशी मिलेगी। लवमेट के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। ऑफिस में सीनियर्स आपके काम से इम्प्रेस होकर आपकी तारीफ़ करेंगे। आपको अच्छा गिफ्ट भी मिल सकता है। अपने हौसले और आत्मविश्वास में कमी ना आने दे।
- शुभ रंग- केसरिया
- शुभ अंक- 4
वृष राशि:
आज आपका दिन लाभदायक रहगा। अपनी काबिलियत के दम पर अच्छे लोगों के साथ रिश्ते को मज़बूत बनायेंगे। किसी भी कार्य में दूसरों की मदद से अपेक्षा न करें तथा अपनी योग्यता पर ही विश्वास रखें, आपको निश्चित फायदा होगा। वित्तीय मामलों को लेकर लिया गया निर्णय फायदेमंद साबित होगा। आज आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे । परिवार में आपसी सामंजस्य द्वारा आपकी किसी समस्या का हल निकल सकता है। आज अपने मन में नकारात्मक बातों को न आने दें, धैर्य बनाएं रखे... सब अच्छा होगा।
- शुभ रंग- पिंक
- शुभ अंक- 3
मिथुन राशि:
आज आपका दिन एक नयी उमंग लेकर आयेगा। इस राशि की महिलाएं अपने मान-सम्मान को लेकर विशेष रूप से सजग रहेगी तथा दूसरों की बातों में न आकर अपने निर्णय को ही प्राथमिकता देगी। आपके काम को लेकर आपके परिवार वाले तारीफ करेंगे.. आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको अपने मेहनत का फल जरुर मिलेगा। अपनी समझदारी से आप फालतू के खर्चों से बच सकते हैं... सेविंग की आदत को अपनाये। आज आपके दाम्पत्य रिश्ते में मधुरता आयेगी। बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा, लेकिन व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में आपको कड़ी मेहनत की जरूरत है।
- शुभ रंग- मैरून
- शुभ अंक- 5
कर्क राशि:
आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। कारोबारी गतिविधियों में समय अनुसार बदलाव की जरूरत है । इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान खरीदने का विचार बना रहे, लोगों के लिए आज अच्छा समय है। परिवारजनों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। आज मनोरंजन का प्रोग्राम बनेगा। आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आप स्वयं को ऊर्जा से भरा महसूस करेंगे। आपको आज शुभ सन्देश मिलेगा, जिससे आपका दिन खुशनुमा बना रहेगा। सरकारी जॉब कर रहे कर्मचारियों का ट्रान्सफर उनकी मनपसन्द जगह पर होगी। ओवर टाइम कर रहे कर्मचारियों की इनकम में आज इजाफा होगा।
- शुभ रंग- सिल्वर
- शुभ अंक- 1
सिंह राशि:
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है। किसी काम में उनकी मदद भी मिलेगी। आप कुछ नये विचारों पर काम करेंगे ...ये विचार आपको अधिक मुनाफा देंगे। आप अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखेंगे। अपने लक्ष्य पर फोकस करेंगे तो जल्दी ही आपको सुखद परिणाम मिलेंगे। कठिन से कठिन कार्य को आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरी करने की क्षमता रखेंगे। आलस की वजह से किसी भी काम को टालने का प्रयास न करें। आज दुविधा की स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा। कुल मिलाकर आज आपका दिन ठीकठाक रहेगा। बड़े बुजुर्गो की मदद करे और उनकी देखभाल करते रहे।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 1
कन्या राशि:
आज आपका दिन शानदार रहेगा। जॉब के लिए आपको किसी अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा। तरक्की के नए रास्तें खुलेंगे। ऑफिस में सब आपके काम की तारीफ करेंगे, बॉस आपको शाबाशी देंगे। राजनीति में आपको कुछ नया अनुभव मिलेगा। आज आप किसी धार्मिक फंक्शन में जा सकते हैं, जहां दोस्तों से मुलाकात होगी। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। आज उलझनों को खुद से दूर रखें, इससे आप बेहतर तरीके से फैसला ले पाएंगे। कुछ समय से जिन कार्यों में समस्याएं आ रही थी। आज वह किसी के सहयोग से आसानी से हल हो सकती हैं । सामाज में आपका मान-सम्मान बना रहेगा।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 7
तुला राशि:
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आज अनावश्यक खर्चों पर कटौती करने से आपकी आर्थिक समस्या काफी हद तक सुलझ सकती है। आप अपनी महत्वपूर्ण वस्तुएं संभाल कर रखें। कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेगी, लेकिन लेनदेन संबंधी मामलों को सावधानी रखें। स्टूडेंट्स का दिन आज बिजी रहेगा... अपने काम को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। आप आपको फ़िज़ूल की बहस से बचने की जरुरत है। जीवनसाथी के साथ बातचीत में थोड़ा नरमी बरतें... जिससे आपके रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। आप जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
- शुभ रंग- नीला
- शुभ अंक- 5
वृश्चिक राशि:
आज का दिन बेहतर रहेगा। आप अपने विनम्र व्यवहार से सबका दिल जीतेंगे। किसी भी चुनौती का आप सूझबूझ से समाधान निकाल लेंगे। व्यस्तता के बावजूद आप अपने व्यक्तिगत कार्यों को भी सहज तरीके से निपटा लेंगे। आज लाभ के मौके मिलने पर ज्यादा सोच-विचार करने के बजाय तुरंत उसे हासिल करें। खर्चों के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति का भी ध्यान रखना जरूरी है। किसी से चल रही अनबन आज खत्म होगी। पैसों का लाभ उठाने के लिए नये साधनों की खोज करेंगे। अपने बिजनेस के कारण आज आप किसी दूसरे स्टेट की यात्रा पर जायेंगे। नया गजेट्स लेने का विचार... अपने भाई से करेंगे।
- शुभ रंग- गोल्डन
- शुभ अंक- 4
धनु राशि:
आज आपका दिन लकी रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है... सफलता के अच्छे अवसर जल्द ही मिलेंगे। आज सरकारी नौकरी में चल रही समस्याओं का समाधान मिलेगा। घर के वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ और मान-सम्मान का ध्यान जरूर रखें तथा उनके मार्गदर्शन पर अमल करें। आप परिवार वालों के साथ अधिक समय बिताएंगे, कहीं घूमने की प्लानिंग बना सकते हैं। जॉब कर रहे लोगों को आज नया प्रोजेक्ट मिल सकता है, जो आगे चलकर ज्यादा मुनाफा देगा। उन्नति के कई सुनहरे अवसर आपको मिलेंगे।
- शुभ रंग- नीला
- शुभ अंक- 7
मकर राशि:
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। प्रियजनों से मिलना आपके लिए खुशी का माहौल बनाएगा। आपको आपकी मनपसन्द वस्तु मिलेगी, जिससे आप बहुत ही अधिक प्रसन्न होंगे। आज पिछले कुछ समय से चल रही समस्या का समाधान मिलेगा और आप अपने अन्य कामों पर भी ध्यान दे पाएंगे। परिवारजनों के साथ घर के रखरखाव संबंधी योजनाएं बनेंगी। युवा वर्ग अपने भविष्य से संबंधित किसी कार्य को लेकर उत्साहित रहेंगे। आज आपको किसी प्रशासनिक अधिकारी का सहयोग मिलेगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी जिससे आपका मन बहुत ही खुश होगा। किसी व्यक्ति से लिया गया लोन आप आज चुकता कर देंगे जिससे आपकी आज उलझन कम होगी।
- शुभ रंग- सफेद
- शुभ अंक- 9
कुंभ राशि:
आज आपका दिन बेहद खुशनुमा रहेगा। आज अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद आप परिवार और व्यवसाय में उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे। अपना उत्साह बनाए रखें क्योंकि लापरवाही की वजह से कई मौका हाथ से निकल जायेंगे। कारोबार में नई गतिविधियों पर काम करने के लिए दिन अच्छा है, लेकिन अच्छे नतीजे के लिए धैर्य रखना होगा। आज शाम को पार्क घूमने जायेंगे, जिससे आपका मन तरोताजा रहेगा। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। पहले दिए किसी प्रतियोगी परीक्षा का बेहतर परिणाम मिलेगा।
- शुभ रंग- लाल
- शुभ अंक- 5
मीन राशि:
आज आपका दिन सुनहरा रहेगा। वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन मिलने की वजह से कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आपको आसानी होगी। भावनाओं में बहकर आप अपनी महत्वपूर्ण बात किसी के साथ शेयर न करें। कुछ समय बच्चों की परेशानियों को सुलझाने के लिए भी अवश्य निकालें। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा। नया घर खरीदने का विचार बना रहे लोग आज डील फाइनल कर लेंगे। आपके परिश्रम से आपके कारोबार में बढ़ोतरी होगी। अपना जरुरी काम करने से पहले अपने बड़ों का आशीर्वाद जरुर लेना चाहिए,...कामयाबी हासिल होगी। आज आपको अपने खानपान पर ध्यान देने की जरुरत है।
- शुभ रंग- पीच
- शुभ अंक- 8
-
दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, राजधानी में इस बार बनेगी भाजपा की सरकार ! एग्जिट पोल में मिल रही बढ़त 05-Feb-2025
Delhi Election : दिल्ली में आठवीं विधानसभा के लिए आज वोटिंग खत्म हो गई है. लेकिन लाइन में लगे लोगों के वोट पड़ रहे हैं। राजधानी में अभी तक के आए आंकड़ों के मुताबिक, 57.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी फाइनल आंकड़े आने बाकी हैं. वोटिंग के बाद अब 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे. वहीं अब एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। 6 एग्जिट पोल आए हैं। सभी में भाजपा को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) की सीटें आधी तक घटने का अनुमान जाहिर किया गया है। एबीपी-मैट्रिज के एग्जिट पोल में आप और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर होती दिख रही है।
सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) की सीटें पिछले बार के मुकाबले घट सकती हैं, हालांकि सरकार केजरीवाल ही बनाएंगे।
राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने AAP के 38-40, भाजपा के 30-32 और कांग्रेस के 0-1 सीट जीतने का अनुमान जताया है। सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है।
दिल्ली में 2015 से लगातार AAP की सरकार है। शराब घोटाले के आरोप के बाद करीब 9 साल 7 महीने CM रहे अरविंद केजरीवाल ने पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद आतिशी CM बनीं।
चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में 27 साल से चले आ रहे अपने सत्ता के सूखे को खत्म करने की जुगत में लगी है. कांग्रेस की कोशिश 2 चुनाव में 0 वाली शिकस्त से आगे बढ़ते हुए खाता खोलने की होगी, जबकि आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होना चाहेगी.
-
पंचांग- 5 फरवरी 2025
विक्रम संवत- 2081, पिंगल
शक सम्वत- 1946, क्रोधी
पूर्णिमांत- माघ
अमांत- माघतिथि
शुक्ल पक्ष अष्टमी - फरवरी 05 02:31 AM- फरवरी 06 12:35 AM
शुक्ल पक्ष नवमी - फरवरी 06 12:35 AM- फरवरी 06 10:53 PMनक्षत्र
भरणी- फरवरी 04 09:49 PM- फरवरी 05 08:33 PM
कृत्तिका- फरवरी 05 08:33 PM- फरवरी 06 07:29 PMयोग
शुक्ल- फरवरी 05 12:06 AM- फरवरी 05 09:18 PM
ब्रह्म- फरवरी 05 09:18 PM- फरवरी 06 06:41 PMसूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय- 7:08 AM
सूर्यास्त- 6:12 PM
चन्द्रोदय- फरवरी 05 11:36 AM
चन्द्रास्त- फरवरी 06 1:23 AMअशुभ काल
राहू- 12:40 PM- 2:03 PM
यम गण्ड- 8:31 AM- 9:54 AM
कुलिक- 11:17 AM- 12:40 PM
दुर्मुहूर्त- 12:18 PM- 01:02 PM
वर्ज्यम्- 06:54 AM- 08:25 AMशुभ काल
अभिजीत मुहूर्त- Nil
अमृत काल- 03:59 PM- 05:30 PM -
Aaj Ka Rashifal 5 February 2025: दैनिक पंचांग के अनुसार 5 फरवरी 2025 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और दिन बुधवार है। इस तिथि पर शुक्ला योग और भरणी नक्षत्र का संयोग बन रहा है। राहुकाल का समय दोपहर 03 बजे से 14 मिनट से शाम 4 बजकर 35 मिनट तक है। ज्योतिर्विद डॉ. संजीव शर्मा ने 12 राशियों के बारे में बताया है कि उनके लिए 5 फरवरी बुधवार का दिन कैसा रहेगा? आइए आज का राशिफल और उपाय जानते हैं।
मेष राशि
व्यर्थ के क्रोध से बचें। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। पारिवारिक मामलों में तनाव रह सकता है। किसी मित्र से धोखा मिल सकता है। आत्मविश्वास में भी कमी रहेगी। नौकरी परिवर्तन के योग हैं। सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें और मंगल के बीज मंत्र का जाप करें।
वृषभ राशि
मन में शांति व प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। मांगलिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। सुबह शुक्र के बीज मंत्र का जाप करे और छोटी बच्ची को सफेद वस्त्र दान करें।
मिथुन राशि
मन अशांत रहेगा।स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।संतान के संबंध में सुखद समाचार मिलेगा। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। कारोबार का विस्तार होगा। बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता रह सकती है। सुबह गाय को भोजन करा दें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।
कर्क राशि
संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। छोटी-छोटी बातों को प्रतिष्ठा का मुद्दा ना बनाएं। लोगों से बातचीत में संयम रखें। शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा। चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें और किसी गरीब व्यक्ति को आटा या चावल या चीनी दान करें।
सिंह राशि
मन प्रसन्न रहेगा। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।वाणी के प्रभाव से सभी कार्य पूर्ण होंगे। वस्त्र इत्यादि उपहार में मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। अंतर्मन की संतुष्टि रहेगी। सुबह सूर्य को जल दें और सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें ।
कन्या राशि
किसी महिला अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी। नौकरी में अफसर से सद्भाव बना रहेगा। परिवार का साथ मिलेगा। सुबह गाय को भोजन करा दें और घायल गाय का उपचार करा दें।
तुला राशि
किसी राजनेता से भेंट हो सकती है। रिश्तो में निकटता आएगी। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार में बदलाव के योग बन रहे हैं। किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है। धन प्राप्ति के संकेत है। सुबह किसी छोटी बच्ची को वस्त्र दें और गरीब को भोजन करा दें।
वृश्चिक राशि
अपनी भावनाओं को वश में रखें। पिता या धर्म गुरु का साथ मिलेगा। व्यर्थ की भाग दौड़ रहेगी जिसकी वजह से मन परेशान रह सकता है। धैर्यशीलता बनाए रखें। परिवार की सेहत का ध्यान रखें। सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें और बंदर को गुड़ चना अथवा केला खिला दें।
धनु राशि
धन सम्मान और यश में वृद्धि होगी। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। सेहत के प्रति सचेत रहें। खर्चों की अधिकता रहेगी। गाय को 4 रोटी बनाकर गुड़ के साथ दें। बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।
मकर राशि
शैक्षिक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी।शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा।धैर्यशीलता में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्यों में मान सम्मान की प्राप्ति होगी। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी। सुबह कुत्ते को भोजन करा दें और घायल कुत्ते का उपचार करें।
कुंभ राशि
व्यावसायिक मामलों में सफलता प्राप्त होगी। मित्रों के सहयोग से कारोबार के अवसर मिल सकते हैं। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। सुबह शनि के बीज मंत्र का जाप करें और शाम को शनि मंदिर जाकर के तेल का दिया जलाना।
मीन राशि
मन अशांत रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।संतान के संबंध में सुखद समाचार मिलेगा। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। कारोबार का विस्तार होगा। बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता रह सकती है। सुबह गाय को भोजन करा दें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।