Sports News
  • World Cup 2019: श्रीलंका ने गंवाया चौथा विकेट ,भारत की शानदार गेंदबाजी

    World Cup 2019: श्रीलंका ने गंवाया चौथा विकेट ,भारत की शानदार गेंदबाजी आईसीसी विश्व कप में आज भारत और श्रीलंका के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। श्रीलंकाई टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। भारत के प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

  • World Cup 2019: श्रीलंका ने टॉस  जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

    World Cup 2019: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला श्रीलंका ने शनिवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए जबकि श्रीलंका ने एक बदलाव किया।भारत ने युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी को आराम देकर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को शामिल किया। श्रीलंका ने वेंडारसे की जगह थिसारा परेरा को शामिल किया।भारत चाहेगा कि नॉकआउट दौर से पहले उसके मध्यक्रम की समस्या सुलझ जाए जबकि सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका श्रीलंका यह मैच जीत कुछ हद तक प्रतिष्ठा बचाना चाहेगा।

     

     
  • सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

    विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने 287 वनडे मैच में प्रतिनिधित्व किया है. शोएब ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने रिटायरमेंट के बारे में घोषणा की.प्रेस कॉन्फ्रेंस में शोएब ने कहा, ''मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के लिए आखिरी विश्व कप मैच के बाद वनडे से संन्यास ले लूंगा.''उन्होंने कहा, ''संन्यास के बाद मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता पाउंगा और टी-20 क्रिकेट पर भी बेहतर ध्यान दे सकुंगा. हालांकि मैं इस बात से दुखी हूं कि क्रिकेट के उस फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूं, जिससे कभी मुझे प्यार था.''

     

     

  • ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019 में शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी. मौजूदा चैंपियन टीम इस मैच को जीतकर लीग स्तर का समापन टॉप पर रहते हुए करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 14 अंक हैं. इस मैच में जीत उसे 16 अंक दिला देगी. लेकिन अगर वह हार जाती है और इसी दिन भारत लीड्स में खेले जाने वाले मैच में श्रीलंका को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर आ जाएगी, क्योंकि भारत के अभी 13 अंक हैं और जीतने के बाद उसके 15 हो जाएंगे. ऐसे में पहले स्थान के साथ अंत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को जीत ही चाहिए.मौजूदा विजेता का इस विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा है. मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी से उसने एकतरफा जीतें हासिल की हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का मौजूदा फॉर्म बेहद खराब है. वह इस समय आठ मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ पांच अंक लेकर आठवें स्थान पर है.

  • इमाम उल हक  ने 99 गेंदों पर पूरा किया वनडे करियर का 7वां शतक

    पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लॉर्ड्स, लंदन में ODI मुकाबला चल रहा है। पाकिस्तान ने 41.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए हैं। फिलहाल मोहम्मद हफीज 26 रन पर और रन बनाकर खेल रहे हैं।

     
  • World Cup 2019: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

    बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे बेहद ही अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बेहद जरूरी था.अगर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करता तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी चली जाती. टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को अब कम से कम 400 रन बनाने की जरूरत है और उसे बांग्लादेश को सिर्फ 84 रन पर ऑल आउट करना होगा. अगर पाकिस्तान यह मुकाबला 316 रन से जीतने में कामयाब हो जाता है तो वह सेमीफाइनल में जगह बना सकता है.इस अहम मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.अगर बांग्लादेश यह मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो यह बांग्लादेश की वर्ल्ड कप में चौथी जीत होगी और इस जीत से प्वाइंट्स टेबल में उसके 9 प्वाइंट हो जाएंगे. श्रीलंका के इंडिया से हारने की स्थिति में बांग्लादेश के पास प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रहने का मौका रहेगा.

  • World Cup 2019 :  न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डेनियल विटोरी का बड़ा बयान,लगातार तीन हार का नहीं पड़ेगा न्यूजीलैंड पर कोई असर...

     न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी मानते हैं कि आईसीसी विश्व कप में लगातार तीन हार से उनकी टीम के सेमीफाइनल में प्रदर्शन पर विपरीत असर नहीं होगा। कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वह 10 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर रही। इस टीम ने शुरुआत तो काफी धमाकेदार किया था और शुरुआती छह में से पांच मैच जीते थे। उसका एक मैच बारिश में धुला था लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार मिली।कीवी टीम इस वक्त 11 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. अच्छे नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है. हालांकि न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की पुष्टि पाकिस्तान-बांग्लादेश के मैच के बाद ही होगी.विटोरी ने कहा, "न्यूजीलैंड के नजरिए से लगातार तीन मैच हारना अच्छी बात नहीं लेकिन इससे मेरी नजर में टीम के आगे के प्रदर्शन पर कोई विपरीत असर नहीं होगा. मैं टीम के कुछ खिलाड़ियों को जानता हूं और मेरा विश्वास है कि यह टीम जीत की पटरी पर लौटते हुए खिताब तक पहुंचेगी."

  • World Cup 2019 :  बांग्लादेश के खिलाफ 500 रन बनाने की कोशिश करेंगे- सरफराज अहमद

    World Cup 2019  : पाकिस्तान आज वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगा. इंग्लैंड के हाथों न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है. हालांकि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अब तक सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और दावा किया है कि उनकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ 500 रन बनाने की कोशिश करेगी.सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को कम से कम 400 रन बनाने की जरूरत है और उसे बांग्लादेश को 84 रन पर ऑलआउट करके मुकाबले को 316 रन से जीतना होगा. सिर्फ इसी स्थिति में पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना सकता है. अगर बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी संभावना भी खत्म हो जाएगी.

  • एशिएन पैरा ओलम्पिक चैंपियनशिप - जिंदल के श्रीमंत का हुआ गोल्ड

    रायपुर, 12/06/19। एशिया आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में जिंदल स्टील रायपुर मे कार्यरत भिलाई, छत्तीसगढ के खिलाडी श्रीमंत झा ने स्वर्ण पदक पर पुनः कब्जा बना लिया है। श्रीमंत ने फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को सीधे मुकाबलों में हरा कर इस प्रतियोगीता का खिताब भारत के नाम किया है। श्रीमंत की  जीत से देश,  राज्य और संस्थान जिन्दल स्टील को गौरवान्वित किया है। एशिया चैंपियन शिप में श्रीमंत का मुकाबला  कजाकिस्तान के खिलाड़ी से हुआ। पच्यससी किलो वेट में खेलने वाले श्रीमंत ने कजाकिस्तान के खिलाड़ी को बुरी तरह पछाड दिया। मैच कजाकिस्तान के ग्राम कारा ओई में खेला गया। यह खिलाडी वह आर्म रेस्लिंग का वजुद है, जो पहले भी 11 पदक जीत कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर चुका है। वे जिंदल की रायपुर इकाई मे एक लम्बे समय से कार्यरत हैं। जिंदल के इकाई प्रमुख ने उन्हें उनकी इस मील का पत्थर साबित होने वाली सफलता पर बधाई दी है।

  • 100 छक्कों का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बनी KKR, राजस्थान से हारकर बनाया ये रिकॉर्ड

    कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर गुरुवार को खेले गए IPL-12 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद केकेआर की टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में छक्के मारने का शतक पूरा कर लिया.

    केकेआर आईपीएल के 12वें सीजन में 100 छक्के का आंकड़ा छूने वाले पहली टीम बन गई है. केकेआर के बाद दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.

    आईपीएल 12 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें-

    > कोलकाता नाइट राइडर्स - 109 छक्के

    > किंग्स इलेवन पंजाब - 83 छक्के

    > रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु/मुंबई इंडियंस - 74 छक्के

    सबसे ज्यादा छक्के की रेस में कोलकाता के पहले नंबर पर काबिज होने का सबसे बड़ा कारण उनकी टीम में आंद्रे रसेल का होना है. बता दें कि कोलकाता के सिक्सर किंग आंद्रे रसेल ने अकेले 42 छक्के मारे हैं. उनके अलावा कोलकाता की टीम से नीतीश राणा ने 18, क्रिस लिन ने 13, दिनेश कार्तिक ने 12 और सुनील नरेन ने 9 छक्के लगाए हैं.


    आईपीएल 12  में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

    > आंद्रे रसेल- 42 छक्के

    > क्रिस गेल- 32 छक्के

    > एबी डिविलियर्स- 25 छक्के

    > डेविड वॉर्नर- 19 छक्के

    > किरोन पोलार्ड - 18 छक्के

    गुरुवार को खेले गए मैच में राजस्थान की टीम ने कोलकाता को तीन विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 97) की सर्वश्रेष्ठ पारी के सहारे छह विकेट पर 175 रनों का स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान ने 19.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

    पूर्व चैम्पियन राजस्थान की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और वह 8 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. इस जीत से राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम है. वहीं, दो बार की चैम्पियन कोलकाता की 11 मैचों में यह 7वीं और लगातार छठी हार है. टीम 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.

  • RCB ने आईपीएल में बनाया नया रिकॉर्ड, केवल 12 गेंदों पर बनाए 48 रन

    बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाजों ने आखिरी के 2 ओवरों में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. बेंगलुरु ने अंत के दो ओवरों में 48 रन बनाकर आईपीएल में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया.

    इसी के साथ विराट कोहली की टीम ने आईपीएल के इतिहास में किसी भी मैच में अंत के 2 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड बना डाला. उससे पहले आईपीएल के इतिहास में अंत के 2 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड चार टीमों के नाम था. इन चार टीमों ने आखिरी के दो ओवरों में 45-45 रन बनाए थे. लेकिन अब बेंगलुरु ने बुधवार को अंत के दो ओवरों में बिना विकेट खोए 48 रन ठोक कर यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

    अंत के दो (19वें और 20वें) ओवर  में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली आईपीएल की टीमें...

    > 48-0 RCB v KXIP (बेंगलुरु, 23 अप्रैल, 2019)

    > 45-1 CSK v RCB (चेंन्नई, 2012)

    > 45-2 RCB v GL (बेंगलुरु, 2016)

    > 45-1 DD v RPS (पुणे, 2017)

    > 45-0 MI v CSK (मुंबई, 2019)

    बुधवार को खेले गए आईपीएल के इस मैच में बेंगलुरु ने 19वें ओवर में 21 रन और 20वें ओवर में 27 रन बटोरे. इन दो ओवरों में बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने 6 छक्के और 2 चौके लगाए. वहीं, बुधवार को बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करने वाली पंजाब की टीम अंत के दो ओवरों में 4 विकेट खोकर 12 रन ही बना सकी. पंजाब ने 19वें ओवर में दो विकेट खोकर 3 रन बनाए और 20वें ओवर में 2 विकेट खोकर 9 रन बनाए.

    रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में के इस अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराया. डिविलियर्स ने 44 गेंद में 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेलने के अलावा मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 46) के साथ 5वें विकेट के लिए 121 रन की अटूट साझेदारी भी की.

    स्टोइनिस ने 34 गेंद का सामना करते हुए 3 छक्के और 2 चौके मारे. सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी 43 रन की पारी खेली. इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आरसीबी की टीम अंतिम सात ओवर में 103 रन जुटाने में सफल रही. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 185 रन पर रोक दिया. इसी के साथ बेंगलुरु ने 17 रन से जीत दर्ज की.

  • मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा मुकाबला, जानिए टीम 11 में किसने बनाई जगह

    नई दिल्ली.  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) का 12वां सीजन जारी है. इस सीजन में अब तक कई कड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. आईपीएल का ये सीजन अब तक धमाकेदार गुजर रहा है. आईपीएल सीजन 12 में आज यानि शनिवार 20 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच राजस्थान टीम के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. मुंबई की टीम का आईपीएल सीजन अब तक शानदार रहा है.

    मुंबई इंडियंस की टीम ने इस आईपीएल सीजन अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 6 मैचों में जीत मिली है. वहीं तीन मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है. मुंबई की टीम आईपीएल पॉइंट टेबल में 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. अब उसकी नजर नंबर एक पर पहुंचने पर होगी.

    वहीं राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की बात करें तो उसने इस आईपीएल सीजन 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने 2 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 6 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है. राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ सांतवें स्थान पर है. दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ियों की भरमार है. मुकाबले से पहले जानिए ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन.

    मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्वांटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.

    मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, बेन कटिंग, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह.

    राजस्थान रॉयल्स की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वरुण एरॉन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमान बिड़ला, जोस बटलर, प्रशांत चोपड़ा, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, धवल कुलकर्णी, लियम लिविंगस्टोन, महिलपाल लोमरोर, सुधेसन मिधुन, रियान प्राग, शुभम रंजने, संजू सैमसन, शशांक सिंह, स्टीव स्मिथ, ईश सोढ़ी, बेन स्टोक्स, ओशाने थॉमस, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा.

    राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ/बेन स्टोक्स, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी.