श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन का रायपुर में होगा भव्य स्वागत
प्रेस विज्ञप्ति
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन का रायपुर में होगा भव्य स्वागत
आस्था और उत्साह के साथ चल रही हैं स्वागत की भव्य तैयारियां
रायपुर, 14 सितंबर 2025।
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष के पावन अवसर पर गुरुद्वारा धुबरी साहिब (असम) से आरंभ हुआ शहीदी नगर कीर्तन आगामी 20 सितंबर 2025 को रायपुर पहुंचेगा। इस ऐतिहासिक यात्रा का स्वागत रायपुर सिख समाज द्वारा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ छेरीखेड़ी स्थित होटल पंजाब बिस्टरो के सामने शाम 6:00 बजे किया जाएगा।
इस पवित्र अवसर पर रायपुर की सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां, सिख संस्थाएं, संगठन, स्त्री सत्संग समितियां तथा समाज के स्त्री, पुरुष और बच्चे एकत्र होकर गुरु साहिब के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे।
नगर कीर्तन का मार्ग
शहीदी नगर कीर्तन का स्वागत समारोह छेरीखेड़ी से प्रारंभ होकर तेलीबांधा वीआईपी चौक से विशाल नगर कीर्तन का रूप लेगा। यह नगर कीर्तन निम्न स्थानों से होते हुए आगे बढ़ेगा:
तेलीबांधा चौक
बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा
शहीद भगत सिंह चौक
श्री गुरु तेग बहादुर हाल एवं उद्यान
घड़ी चौक
शास्त्री चौक
जय स्तंभ चौक
शारदा चौक
आजाद चौक
आमापारा चौक
विवेकानंद आश्रम
साइंस कॉलेज
रविशंकर विश्वविद्यालय
होटल पिकैडिली चौक
और अंत में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, शहीद उधम सिंह नगर, टाटीबंध, रायपुर पहुंचेगा।
पूरे मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार और मंच बनाकर श्रद्धालु संगत द्वारा नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया जाएगा।
संगत से अपील
शहीदी नगर कीर्तन आयोजन समिति ने रायपुर सहित समस्त सिख समाज एवं श्रद्धालुओं से विनम्र अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें और गुरु साहिब की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें।
cg24
