भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं से सम्मान निधि राशि हेतु आवेदन आमंत्रित

भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं से सम्मान निधि राशि हेतु आवेदन आमंत्रित

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहन हेतु जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं सेना में सेवारत सैनिकों से सम्मान निधि राशि हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। साथ ही ऐसे माता-पिता जिनके एक मात्र पुत्र या सभी पुत्र सैन्य सेवा में होने पर उन्हें सम्मान निधि (जंगी इनाम) 05 हजार रूपए प्रतिवर्ष देने का प्रावधान है। इसके अलावा जो सैनिक सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन्हें भी सेवानिवृत्त से पांच वर्ष तक जंगी इनाम दिए जाने का प्रावधान है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कांकेर में शीघ्र आवेदन जमा कर सकते हैं, ताकि समय से जंगी इनाम दिया जा सके। इसके लिए आवेदन पत्र के साथ पिता का निवास प्रमाण-पत्र, नोटरी किया हुआ शपथ पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक का प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति और ऑफिसर कमांडिंग का सर्टिफिकेट (सेवारत सैनिकों के लिए) आदि आवश्यक दस्तावेज जमा करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय का दूरभाष नंबर 07868-299299 पर