श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बलिदान का इतिहास जन जन तक पहुंचाने का संकल्प

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बलिदान का इतिहास जन जन तक पहुंचाने का संकल्प

*छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज का क्यूरो स्कूल बेमेतरा में आयोजन* 

*श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के पावन अवसर पर*

*छत्तीसगढ़ सिख समाज, संयुक्त धर्म प्रचार कमेटी तथा गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल का आयोजन

*गुरु साहिब के इतिहास और बलिदान की गाथा को जन–जन तक पहुँचाने हेतु*

*जिला बेमेतरा के विभिन्न विद्यालयों में विशेष आयोजन 

*उसी श्रंखला में आज दिनांक 26 नवंबर को*

 *क्यूरो स्कूल, बेमेतरा में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।*

कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने हिंद की चादर, सृष्टि की चादर – श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की महान शहादत, उनके आदर्शों, धर्म की रक्षा हेतु दिए गए बलिदान और हिंदुस्तान के सिखों के इस गौरवशाली इतिहास से बच्चों को प्रेरित किया।

विद्यालय के प्रधान पाठक छबीराम पाल सभी शिक्षकों और उपस्थित विद्यार्थियों ने श्री तेग बहादुर साहिब जी के इतिहास को ध्यानपूर्वक सुना

और अपने जीवन में इनके उपदेशों को अपनाने का संकल्प लिया।

प्रधान पाठक छबीराम पाल ने छत्तीसगढ़ सिख समाज तथा संयुक्त धर्म प्रचार कमेटी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने हमें हिंदुस्तान का वह छुपा हुआ इतिहास बताया जिससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहेगी।*

*यह कार्यक्रम बच्चों में मानवता, त्याग और धर्म की रक्षा के मूल्यों को मजबूत करता है।”*

*कार्यक्रम का समापन "नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला" के संदेश के साथ किया गया।*