Top Story
-
भारी मतों से जीते सुनील सोनी 23-Nov-2024
-
सुनील सोनी की जीत का फासला लगातार बढ़ रहा 23-Nov-2024
National News
State News
Entertainment News
-
Entertainment News: The much-awaited ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने के लिए तैयार है। रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए तहलका मचा दिया है। मात्र 48 घंटों में फिल्म ने 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जो इसे ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की ओर इशारा करता है।
एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत
30 नवंबर को शुरू हुई एडवांस बुकिंग में ‘पुष्पा 2 ने भारत में 7 लाख से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं। इनमें 2डी, 3डी, आईमैक्स और 4डी एक्स वर्जन शामिल हैं। पहले दिन के लिए अब तक फिल्म ने 31.91 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है।हिंदी दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज
तेलुगू वर्जन में अब तक 2,77,542 टिकट बिक चुके हैं, जिससे 10.87 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। हिंदी पट्टी में भी फिल्म ने धमाल मचाते हुए 2,66,083 टिकट बेचकर 7.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि फिल्म हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेगी।केरल में रिकॉर्ड तोड़ा
तमिल और कन्नड़ भाषाओं में फिल्म की बुकिंग तेज़ी पकड़ रही है, जबकि केरल में महज 12 घंटे में 1 करोड़ रुपये* की प्री-सेल्स दर्ज हुई हैबड़े पैमाने पर रिलीज़
5 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म दुनियाभर में 12 हजार स्क्रीन्स पर प्रदर्शित की जाएगी, जो इंडियन सिनेमा के लिए पहली बार है। फिल्म का बजट 400-500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और मेकर्स को उम्मीद है कि यह अपने बजट का दोगुना कमा लेगी।क्या ‘पुष्पा 2’ तोड़ेगी 1000 करोड़ का रिकॉर्ड?
विशेषज्ञों का मानना है कि ‘पुष्पा 2′ पहले दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है। यह फिल्म प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी’ के 1000 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकती है।‘पुष्पा 2: द रूल’में दर्शकों के लिए जबरदस्त मनोरंजन का वादा है। क्या यह फिल्म नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाएगी? यह जानने के लिए बस कुछ दिन और इंतजार!
-
साईदिशा प्रतिष्ठान एवं आईटीएसएफ के विभिन्न पुरस्कारों का वितरण आज
मुंबई : साईदिशा फाउंडेशन और इंडियाज टैलेंट सम्मान फाउंडेशन (आईटीएसएफ) की ओर से इस साल का 'नटसम्राट बालगंधर्व जिवन गौरव' पुरस्कार दिग्गज अभिनेता अशोक सराफ को देने की घोषणा की गई है। साथही अभिनेता सयाजी शिंदे, गायक शंकर महादेवन, गायिका वैशाली सामंत को 'नटसम्राट बालगंधर्व गौरव' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जबकि गायिका पीहू शर्मा और गायक अंगद राज को 'नटसम्राट बालगंधर्व राइजिंग स्टार' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
बालगंधर्व स्मारक समिति के संस्थापक-कोषाध्यक्ष तथा साईदिशा प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता दत्तात्रय बालकृष्ण माने आईटीएसएफ के माध्यम से वर्ष 2000 से सामाजिक, कला, खेल और सांस्कृतिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इस संगठन के माध्यम से सामाजिक, कला-खेल, सांस्कृतिक, चिकित्सा, औद्योगिक, शैक्षणिक, सहकारी, राजनीतिक जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले व्यक्ति एवं संस्थाओं को उनकी सर्वोत्तम उपलब्धियों के लिए विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इस संगठन के माध्यम से नारायण श्रीपाद राजहंस अर्थात बालगंधर्व के नाम से नाट्य और फिल्म उद्योग में उल्लेखनीय काम करने वाले वरिष्ठ और महत्वाकांक्षी युवा अभिनेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
वर्ष 2024 का पुरस्कार वितरण समारोह आज शुक्रवार 29 नवंबर को शाम 5 बजे मुकेश पटेल ऑडिटोरियम, एनएमएसआईएस यूनिवर्सिटी, मीठीबाई कॉलेज, विलेपार्ले वेस्ट, मुंबई में
संपन्न होने जा रहा है।इस समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, गायक सुरेश वाडकर विशेष उपस्थित रहेंगे।
इसी समारोह में स्वप्निल बंदोडकर, सतीश प्रजापति, संतोष लिम्बोरे, रविकुमार सोलापुरे, श्रावणी किरण खोत को 'कला रत्न' पुरस्कार से सन्मानित किया जायेगा।
साथही ठाणे पुलिस आयुक्त आईपीएस आशुतोष डुंबरे को 'रणझुंजार' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।श्रम एवं प्रशासन प्रधान सचिव आईएएस विनीता वैद्य सिंघल, सारथी इंस्टीट्यूट, पुणे के प्रबंध निदेशक आईएएस अशोक काकड़े, अतिरिक्त आयकर आयुक्त आईआरएस सुधाकर शिंदे, नवी मुंबई नगर निगम के सहायक आयुक्त सतीश जाधव को 'सेवारत्न' पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण एस. लुंकड को 'क्रीड़ा रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
श्री एसोसिएट्स इन्फ्रावेंचर्स प्रा. लिमिटेड, डी.जी. बेल्हेकर इंफ्रा प्रा. लिमिटेड के मंगेश येंधे, आनंद डुंबरे, सोपान बेल्हेकर, डिनेरो डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के तुषार शिंदे, फॉरएव्हर केयर इंडिया प्रा.ली. के श्री. गुरु महराणा, एम. आर. मनीष सोनी को 'उद्योग रत्न' पुरस्कार, शार्प इंडस्ट्रीज के नीलेश गोसालिया, प्रशांत चिवडशेट्टी को 'शिक्षा महर्षि' पुरस्कार साथही आचार्य-राजकुमार सिंह को 'वास्तु महर्षी' पुरस्कार और डॉ. आशा होम्योपैथी के संचालक बी.एस. भोसले को 'धन्वंतरि रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार समारोह में गायक स्वप्निल बांदोडकर तथा सुपरस्टार सिंगर - 3 फेम गायिका पीहू शर्मा द्वारा सेलिब्रिटी गेस्ट परफॉर्मेंस पेश किया जाएगा।
-
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय किए जा सकते हैं:
- शनिवार को स्नान-ध्यान के बाद गंगाजल में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ में अर्घ्य दें.
- पीपल के पेड़ की तीन बार परिक्रमा करें और कम से कम पांच बार उठक-बैठक करें.
- शनिदेव को तिल और सरसों के तेल से अभिषेक करें.
- शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें तीन लौंग डालें.
- अगर आपके घर के पास पीपल का पेड़ नहीं है, तो बाती को पूरी तरह जलने के बाद दीपक को अगले दिन पीपल के पेड़ के पास रख दें.
- शनिवार के दिन बजरंगबली की पूजा करें और उनपर सिंदूर चढ़ाएं.
- हनुमान जी पर चमेली का तेल अर्पित करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- शनिवार के दिन श्वान यानी काले कुत्ते की सेवा करें.
- शनिवार के दिन गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करें और भोजन कराएं.
- शनिवार के दिन दान करें.
- शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करें.
- शनिवार के दिन जीवन की विघ्न-बाधाओं को दूर करने के लिए
- शनिवार को स्नान-ध्यान के बाद गंगाजल में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ में अर्घ्य दें.
-
सर्दियों की शुरुआत होते ही बाजरा खिचड़ी खाने की चाहत बढ़ जाती है. पौष्टिकता से भरपूर बाजरा खिचड़ी स्वाद में भी लाजवाब होती है. दही या रायते के साथ परोसने पर बाजरा खिचड़ी एक तरह से संपूर्ण आहार भी बन जाती है. विंटर में शरीर की गर्माहट बरकरार रखने में भी बाजरा खिचड़ी काफी मददगार होती है. राजस्थान में खासतौर पर बाजरा खिचड़ी बनाने का चलन है और यहां बनने वाली खिचड़ी का स्वाद भी लाजवाब होता है. आप भी अगर बाजरा खिचड़ी पसंद करते हैं और राजस्थानी स्वाद चाहते हैं तो हमारी बताई रेसिपी आपके काफी काम आ सकती है.
बाजरा खिचड़ी बनाने के लिए बाजरा के साथ ही पीली मूंग दाल, देसी घी और मसालों का उपयोग किया जाता है. आपने अगर अब तक बाजरा खिचड़ी को घर पर नहीं बनाया है तो हमारी बताई रेसिपी आपके लिए मददगार हो सकती है.बाजरा खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री
बाजरा – 1/2 कप
मूंग दाल पीली – 1/2 कप
देसी घी – 1 टेबलस्पून
हींग – 1 चुटकी
जीरा – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/4 टी स्पून
नमक – स्वादानुसारबाजरा खिचड़ी बनाने की विधि
स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर बाजरे की खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले बाजरा को साफ कर उसे पानी में 8-9 घंटे के लिए भिगोकर रख दें. तय समय के बाद बाजरा का अतिरिक्त पानी छन्नी की मदद से निकाल दें. अब एक प्रेशर कुकर में भिगोया बाजरा, मूंग दाल और थोड़ा सा नमक डालें. इसके बाद कुकर में 2 कप पानी डालकर 4 सीटियां आने तक इन्हें पकाएं. इसके बाद गैस बंद कर दें और कुकर का प्रेशर अपने आप रिलीज होने दें.अब एक गहरे तले वाला नॉनस्टिक पैन लें और उसमें घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें. जब घी गर्म होकर पिघल जाए तो उसमें जीरा डालें और कुछ सेकंड तक भूनें. जब जीरा चटकने लगे तो उसमें एक चुटकी हींग और हल्दी डालकर करछी की मदद से अच्छे से मिलाएं और भूनें. मसाले जब भुन जाएं तो उसमें उबला हुआ बाजरा मूंग दाल का मिश्रण डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें. इसके बाद खिचड़ी में स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. खिचड़ी को 2-3 मिनट तक और पकने दें, इसके बाद गैस बंद कर दें. स्वाद से भरपूर बाजार खिचड़ी बनकर तैयार है. इसे गर्मागर्म ही सर्व करें.
Crime News
Sports News
-
सिख प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का 16 वां साल 28-Nov-2024