Top Story
राहुल गांधी के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जुर्म दर्ज
*लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर रायपुर छत्तीसगढ़ में जुर्म दर्ज* विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा पिछले दिनों अमेरिका प्रवास के दौरान सिख समाज के बारे में दिए गए बयान के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के थाना सिविल लाइन में जुर्म दर्ज किया गया है भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अमरजीत छाबड़ा ने किसकी शिकायत थाना सिविल लाइन में की उनकी शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले पर जांच में लिया है | अब देखने वाली बात यह है की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाती है थाना में उपस्थित होने नोटिस दिया जाएगा या फिर छत्तीसगढ़ पुलिस दिल्ली जाकर गिरफ्तार करेगी !
  • Samvad Ad  Aug. 2 nd
  • CM 15 August 24
Entertainment News
  • एक्शन, रोमांच और ट्विस्ट से भरपूर है धाक (Dhaaak)

    कास्ट: सलीम मुल्लानवर, प्रदीप रावत, शीना शाहाबादी
    डायरेक्टर: अनीस बारूदवाले
    शैली: ऐक्शन रोमांटिक
    पर्दे पर : 20 सितंबर 2024
    रेटिंग ; 4 स्टार्स

     

    मोहम्मद सलीम मुल्लानवर स्टारर निर्देशक अनीस बारूदवाले की एक्शन रोमांटिक फिल्म "धाक" 20 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में "गजनी" फेम ऎक्टर प्रदीप रावत मुख्य खलनायक हैं जबकि सलीम के अपोजिट इसमें शीना शाहाबादी हीरोइन हैं। आई एम किंग्स फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में अविनाश वाधवन और रुसलान मुमताज जैसे मंझे हुए एक्टर्स भी हैं।

    अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म धाक को लेकर बहुत उत्साहित सलीम मुल्लानावर कहते हैं "मैं बॉलीवुड में सलमान खान और साउथ स्टार पुनीत राजकुमार का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे बचपन से ही फिल्मों का बहुत शौक था और मैं हीरो बनने का ख्वाब देखता था। लेकिन हालात ने उस ख्वाब को पूरा करने से रोक रखा था। मैंने सबसे पहले अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए काम किया क्योंकि जीवन में पैसा बहुत जरूरी है। जब व्यवसाय स्थापित हो गया तो मैं फिल्मों में आने के अपने सपने को पूरा करना चाहता था। जब पुनीत राजकुमार का निधन हुआ तो मैंने उसी दिन तय कर लिया कि अब मैं बॉलीवुड में जाऊंगा। फिर मैं निर्देशक अनीस बारुदवाले से मिला, उन्हें धाक का कॉन्सेप्ट बताया और उन्हें यह पसंद आया। उसी कॉन्सेप्ट को स्क्रीनप्ले में बदला गया और काफी मेहनत के बाद यह फिल्म बनी।"

    फिल्म में "गजनी" फेम ऎक्टर प्रदीप रावत की एंट्री के बारे में सलीम मुल्लानावर ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उनसे मिलने का हमें अपॉइंटमेंट मिला। निर्देशक अनीस जी ने अपनी शख्शियत और बात करने के अंदाज़ से प्रदीप रावत को इतना प्रभावित कर दिया कि वह फ़िल्म की कहानी और अपना किरदार सुनने को तैयार हो गए। जब उन्होंने स्टोरी सुनी तो वह तुरंत यह रोल करने को राजी हो गए। वह बेहतरीन ऎक्टर और कमाल के इंसान हैं। उनके साथ शूटिंग का अनुभव यादगार रहा।"

    कई हिट फिल्में डायरेक्ट कर चुके निर्देशक अनीस बारूदवाले का कहना है कि जब मेरी फिल्म 3 श्याने रिलीज हुई थी, तब सलीम ने मुझसे कहा कि आपके साथ काम करना है। धाक का कॉन्सेप्ट सलीम जी का है, स्क्रीनप्ले मैंने लिखा, निसार अख्तर ने डायलॉग लिखे हैं। 30 दिनों की शूटिंग महाबलेश्वर, पंचगनी, मुम्बई में की गई। सलीम ने बहुत मेहनत से काम किया है, अच्छी परफॉर्मेंस दी है। बेहतरीन तरीके से डायलॉग अदा किया है। इस एक्शन लव स्टोरी में एक युवक हक और इंसाफ के लिए लड़ जाता है। समाज मे जो गलत होता है वो उसके खिलाफ आवाज़ उठाता है। दर्शकों को लगेगा कि यह उनके घर की कहानी है, वह स्टोरी से जुड़ जाएंगे। 80 और 90 के दशक में जिस तरह के किरदार हुआ करते थे इस फ़िल्म में वैसे किरदार नज़र आएंगे।"

    गजनी के विलेन प्रदीप रावत के संदर्भ में निर्देशक अनीस ने कहा कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं, उनका एक ऑरा है, बिना संवाद के भी वह अपने चेहरे के हावभाव से प्रभाव छोड़ जाते हैं। 

    फ़िल्म की हिरोइन शीना शाहाबादी के बारे में अनीस बारुदवाले ने कहा कि साउथ की 30 फिल्में कर चुकी शीना शाहाबादी को बॉलीवुड में सतीश कौशिक ने तेरे संग में लांच किया था। सलीम के साथ उनकी अच्छी केमिस्ट्री पर्दे पर नजर आएगी। उस फिल्म में रुसलान मुमताज हीरो थे मगर धाक में वह निगेटिव रोल में हैं।"

    फ़िल्म धाक में रियल एक्शन फिल्माया गया है। फ़िल्म के पांचों गाने अलग अलग सिचुएशन के हैं। जयकारा ऑलरेडी हिट हो गया है जिसको मशहूर डांस डायरेक्टर लॉलीपॉप ने कोरियोग्राफ किया है।  एक रोमांटिक सॉन्ग भी बड़ा प्यारा है।

    निर्देशक अनीस बारुदवाले का कहना है कि आर्टिस्ट जब मेकअप करता है तो किरदार में ढल जाता है। जब उसका मेकअप उतरता है तब उसकी परेशानी नजर आती है। आर्टिस्ट तारीफ का भूखा होता है, मेरी सभी से अपील है कि धाक सिनेमाघरों में देखें। लोग फिल्में देखेंगे तो ही कलाकार ज़िंदा रहेंगे।"

    अनीस बारुदवाले ने फार्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट का बहुत आभार जताया उन्होंने कहा कि कंपनी के चेयरमैन शब्बीर शेख ने ट्रेन बस होर्डिंस से लेकर तमाम तरह के खूब प्रोमोशन किए हैं। 

    सलीम मुल्लानावर को इस फ़िल्म से बेहद उम्मीदें हैं, उनका कहना है कि आज समाज में कई जगह अन्याय हो रहा है, ऐसे माहौल में ऐसे युवाओं की जरूरत है जो अन्याय को न देख सकें। सूर्या ऐसे ही आदर्शवादी युवाओं में से एक है जो समाज सेवा के लिए तैयार है और न्याय के लिए लड़ता है। यही धाक की कहानी है और मैं सूर्या का किरदार निभा रहा हूँ।

    फिल्म धाक में सलीम को कई अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला, उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा इस पर सलीम खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। उन्हें पहले दिन अविनाश वाधवान जैसे सीनियर एक्टर के साथ शूटिंग करनी थी, वह काफी नर्वस थे, लेकिन अविनाश इतने अच्छे इंसान हैं कि उन्होंने उनका पूरा साथ दिया।

    सलीम मुल्लानावर एक जुनूनी सिनेमा प्रेमी हैं और ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं, जिनमें मनोरंजन के साथ-साथ समाज के लिए कुछ संदेश भी हो। धाक के जरिए वह बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।

    सोशल मीडिया पर फिल्म धाक के बारे में काफी चर्चा हो रही है। इसके प्रमोशन के बारे में सलीम मुल्लानावर ने कहा कि इसके लिए मैं सारा क्रेडिट शब्बीर शेख को देना चाहूंगा, जिन्होंने फिल्म के वितरण के अलावा इसके प्रमोशन, पब्लिसिटी और मार्केटिंग में भी बड़ी भूमिका निभाई है। वे फॉर्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के संस्थापक और चेयरमैन हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपना करियर मीना कुमारी के साथ शुरू किया था और आज वे फिल्मों के पब्लिसिटी मार्केटिंग प्रमोशन के सबसे बेहतरीन प्रोफेशनल्स में से एक माने जाते हैं।

     

    बैनर,: आई एम किंग फिल्म्स इंटरनेशनल निर्माता: मोहम्मद सलीम मुल्लानावर निर्देशक: अनीस बारुदवाले 
    कहानी पटकथा अनीस बारुदवाले, संवाद निसार अख्तर गीत: साहिल सुल्तानपुरी, अहमद सिद्दीकी, ऋषि आज़ाद, संगीत: वरदान सिंह, मीत हांडा, साजन शेख (सागर) स्टार कास्ट: मोहम्मद सलीम मुल्लानावर, शीना शाहाबादी, प्रदीप सिंह रावत, रुस्लान मुमताज, अविनाश वाधवान, नीलोफर गेसावत, पृथ्वी अज़ान, वैष्णवी मैकडोनाल्ड, हेमंत चौधरी
    अवधि : 128 मिनट

  • पितृ पक्ष में भोजन बनाते समय ध्यान रखें ये बातें

    पितृ पक्ष के दौरान पितरों को भोजन कराना उन्हें सम्मान देने का प्रतीक होता है। भोजन पकाना और पितरों को तर्पण करना केवल एक अनुष्ठान नहीं बल्कि एक पवित्र कर्तव्य भी है। ज्योतिष और हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, भोजन बनाते और चढ़ाते समय विशिष्ट दिशानिर्देशों का पालन करने से पूर्वज उस भोजन को ख़ुशी से स्वीकार करते हैं और ग्रहण भी करते हैं।

    हिंदू धर्म में, यह माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान पूर्वज अपने वंशजों से प्रसाद प्राप्त करने के लिए पृथ्वी पर आते हैं। भोजन अर्पित करने का कार्य, जिसे श्राद्ध के रूप में जाना जाता है, पूर्वजों के आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करने और उनके वंशजों द्वारा की गई किसी भी गलती के लिए क्षमा मांगने का एक तरीका होता है। ऐसा कहा जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों को अर्पित किए गए भोजन से दिवंगत आत्माओं को शांति मिलती है, जिससे उन्हें मुक्ति या मोक्ष प्राप्त होता है। बदले में, पूर्वज अपने वंशजों को समृद्धि, खुशी और बाधाओं से सुरक्षा का आशीर्वाद देते हैं।

    भोजन बनाते और पूर्वजों को अर्पित करते समय नियमों का पालन जरूरी क्यों है

    ज्योतिष के अनुसार श्राद्ध पक्ष के दौरान भोजन बनाना और उस भोजन को पूर्वजों को श्रद्धा से अर्पित करना एक विशेष अनुष्ठान माना जाता है। इन अनुष्ठानों को करने में असफल होने या श्राद्ध कर्म न करने से घर में पितृ दोष हो सकता है और आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं।

    यदि पूर्वजों को सही तरीके से भोजन नहीं अर्पित किया जाता है तो वो रुष्ट हो सकते हैं और इसका परिणाम आपके जीवन में पितृ दोष के रूप में दिखाई दे सकता है जिसकी वजह से कई स्वास्थ्य समस्याएं, करियर में परेशानियां, पारिवारिक विवाद या विवाह में देरी जैसी परेशानियां होने लगती हैं। इसी वजह से श्रद्धापूर्वक और सही नियम का पालन करते हुए श्राद्ध कर्म करने की सलाह दी जाती है।

    • ज्योतिष शास्त्र में पितरों को भोजन देने का समय विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है। श्राद्ध अनुष्ठान करने और भोजन अर्पित करने का आदर्श समय दोपहर का होता है, जब सूर्य अपने चरम पर होता है। इस मुहूर्त को अभिजीत मुहूर्त कहा जाता है और इसे पितरों के श्राद्ध कर्म के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त माना जाता है। ज्योतिष में, सूर्य आत्मा का प्रतिनिधित्व करता है और इस दौरान इसकी ऊर्जा सबसे मजबूत होती है, जिससे यह दिवंगत आत्माओं से जुड़ने के लिए सबसे शुभ अवधि बन जाती है।
    • श्राद्ध पक्ष का भोजन सबसे पहले पितरों को अर्पित किया जाता है। इसके बाद ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है। ऐसा माना जाता है कि पितरों को ब्राह्मणों के माध्यम से भोजन प्राप्त होता है और वे अपने वंशजों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
    • भोजन अर्पित करते समय आप सबसे पहले भोजन के तीन अंश निकालें। जिसमें पहला हिस्सा पितरों के लिए, दूसरा कुत्ते के लिए और तीसरा कौवे के लिए निकाला जाता है। इन तीनों को भोजन अर्पित करना शुभ माना जाता है।
    • भोजन अर्पित करने के लिए घर के दक्षिण दिशा में एक साफ और पवित्र स्थान का चुनाव करें।
    • भोजन अर्पित करते समय आपको पितरों को प्रसन्न करने के लिए भोजन अर्पण करते समय मंत्र उच्चारण भी करना चाहिए।
    • पितरों का भोजन तैयार करके साफ और पवित्र स्थान पर रखें और उसके पास दीपक जलाएं।
    • पितरों को भोजन अर्पित करते समय संकल्प लें कि यह भोजन उनकी आत्मा को तृप्त करने के लिए समर्पित है।
  • सलमान खान ने पहनी इतने करोड़ की घड़ी जिसमें जड़े हैं 700 से अधिक हीरे

    सलमान खान का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में सलमान हीरे से जड़ी घड़ी ट्राई करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसकी कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 167 करोड़ रुपये है।

    लग्जरी घड़ी और जूलरी ब्रांड के फाउंडर अराबो ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की है जिसमें वह सलमान की कलाई पर यह शानदार घड़ी पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सलमान हीरे की बेशकीमती ये घड़ी पहनने के बाद वो अपनी कलाई भी दिखाते भी नजर आ रहे हैं जो काफी चमक रही। जैकब के इस पोस्ट पर कैप्शन में उन्होंने सलमान की तारीफ की है। उन्होंने पोस्ट किया है और सलमान की तारीफें भी की हैं।उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘मैंने कभी किसी को अपना बिलियनेयर पहनने नहीं दिया है , लेकिन सलमान खान इस मामले में अपवाद हैं।’ बता दें कि यह घड़ी एक्सक्लूसिव ‘बिलियनेयर’ कलेक्शन का हिस्सा है जो अपनी भव्यता और रिकॉर्ड-तोड़ कीमत के लिए जानी जाती है। इस पोस्ट पर सलमान के फैन्स ने लिखा है- इसे सलमान ने पहन ली तो समझिए ये घड़ी बेशकीमती हो गई।

    700 से अधिक पन्ना-कट हीरे

    जैसा कि इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि ये घड़ी 700 से अधिक पन्ना-कट हीरे से सजी है। ये भी बताया गया है कि इस घड़ी को काफी लिमिटेड नंबर्स में तैयार किया गया है और इनके कुछ ही पीस बनाए गए हैं। वेबसाइट इस घड़ी की डीटेल में ये बताया गया है कि इसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और इसकी अनोखी डिज़ाइन, हीरों की संख्या की वजह से ये लग्जरी घड़ी कलेक्शन में शामिल है।

  • 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' का बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश, दीवाली पर इन सितारों के बीच होगा महामुकाबला

    राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के ट्रेलर लॉन्च पर टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने उनके प्रोडक्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 3' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नजर आने वाले हैं। 'भूल भुलैया 3' दिवाली के खास मौके 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच एक निराशाजनक खबर सामने आई है कि साल 2024 के अंत में दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होनी हैं, जिनकी वजह से बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।

    भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन में होगी टक्कर

    भूषण कुमार की 'भूल भुलैया 3' और रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला है। जब रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' के साथ फिल्म के क्लैश के बारे में पूछा गया, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे स्टार कलाकार हैं तो भूषण कुमार ने सिर्फ इतना कहा, 'हम 1 नवंबर को भूल भुलैया 3 लेकर आ रहे हैं। यह तय है।'

    विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 2 होगी शूट

    इसके अलावा भूषण कुमार ने 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के सीक्वल की ओर इशारा करते हुए कहा, 'आज हम केवल विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के ट्रेलर के बारे में बात करेंगे। मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम 1 नवंबर को भूल भुलैया 3 लेकर आ रहे हैं। यह पक्का है, लेकिन हम इसका राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाएंगे। 'भुल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी नजर आएंगी।

    कार्तिक आर्यन-अजय देवगन में होगा महामुकाबला

    'भूल भुलैया 3' रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' से क्लैश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जून में अजय देवगन ने अपने सोशल हैंडल पर घोषणा की थी कि फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होगी। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगी। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, '#सिंघम अगेन इस दिवाली 2024 में धूम मचाएगा।'