National News
  • अधिवक्ताओं की हड़ताल से न्यायालयों में छाई रही  वीरानी -

    10 सूत्री मांगों को लेकर पूरे देश के अधिवक्ताओं ने 12 फरवरी को काम बंद हड़ताल की -

    इस दिन कोई भी अधिवक्ता कोर्ट के अंदर नहीं गया जिसके कारण न्यायाधीशों ने जरूरी कामों को निपटाया और बाकी लोगों को आगे की तारीख दी गई जिससे दूर-दूर से पेशी पर आए लोगों को बिना वजह की परेशानी झेलनी पड़ी

    अधिवक्ताओं की हड़ताल से न्यायालयों में वीरानी छाई रही अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में टेंट लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया - अधिवक्ताओं की मांग है कि प्रधानमंत्री अपना वचन पूरा करें जो उन्होंने 2014 में गुजरात की सभा में वकीलों को दिया था -

    अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि 5 साल बाद जब लोकसभा के चुनाव सर पर हैं कभी भी आचार संहिता लग सकती है ऐसे में वकीलों की मांगों को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार क्या पूरा कर पाएगी ? ब्यूरो रिपोर्ट सीजी 24 न्यूज रायपुर

  • निःशुल्क कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराया जाएगा - लायंस क्लब ऑफ कटक ओडिशा
    रायपुर। एक्सीडेंट से विकलांग हुए या अपना हाथ खो चुके लोगो के लिए निःशुल्क कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराया जाएगा जिसके बाद लाभार्थी आसानी से अपना काम कर सकेंगे और सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते है। लायंस क्लब ऑफ कटक ओडिशा ने विकलांग लोगों के लिए पहल की है - जिसके तहत निःशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर का आयोजन किया है। आयोजको ने बताया की पूरी तरह से निःशुल्क इस शिविर में बच्चे और वयस्क दोनों लाभ उठा सकेंगे और इस शिविर के लिये अब तक 150 लोगो ने पंजीयन करा लिया है। यह कार्यक्रम रेहेबलीटेशन कौंसिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सम्पन्न होगा।
  • राजधानी रायपुर के अधिवक्ताओं ने रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा -  बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आव्हान पर 12 फरवरी को अधिवक्ताओं का देशव्यापी आंदोलन -

    12 फरवरी को देश व्यापी आंदोलन के पूर्व आज राजधानी के अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर रायपुर को सौंपा - अधिवक्ता संघ रायपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र महापात्र के नेतृत्व में राजधानी के अधिवक्ताओं ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 मार्च 2014 को गांधीनगर गुजरात में देशभर के अधिवक्ताओं के हितार्थ योजना लागू किए जाने का वचन दिया गया था - जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है - इस संबंध में अनेकों बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद प्रधानमंत्री ने अपना वचन पूरा नहीं किया - अब क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक है और आचार संहिता लगने वाली है इसी को ध्यान में रखकर देश भर के अधिवक्ता चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उनकी मांगों को पूरा करें - उल्लेखनीय है कि अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका वचन याद दिलाने के लिए 22 जनवरी को पुनः ज्ञापन सौंपा था |

     

     अधिवक्ताओं की मुख्य मांगों के अनुसार ₹20 लाख रूपये तक का बीमा - अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा के लिए स्पेशल कार्ड - नए अधिवक्ताओं के लिए ₹10000 प्रतिमाह स्टायपेड - वृद्ध - निर्धन अधिवक्ताओं की असामयिक मृत्यु होने पर ₹50000 प्रतिमाह फैमिली पेंशन - अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की मांग - जिन जिन आयोग, फोरम, प्राधिकरण में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है, वहां सक्षम अधिवक्ताओं को भी नियुक्त किया जाए | अब यहां सवाल यह उठता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव जीतने के बाद 1 मार्च 2014 को दिया वचन 5 साल पूरे होने के पश्चात भी पूरा क्यों नहीं किया ? ब्यूरो रिपोर्ट सीजी 24 न्यूज़ रायपुर

  • कम बात करते हैं और काम की बात करते हैं राहुल:ओरांव
    जगदलपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव तथा बस्तर मामले के प्रभारी अरण ओरांव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हूए तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में कहा कि राहुल कम बात करते हैं और काम की बात करते हैं। उदाहरण देकर बताया कि राहुल ने किसानों को जो बोला था वह पूरा किया। किसानों का कर्ज माफ किया और किसानों की जमीन वापस की। दूसरी और खाऊंगा न खाने दुंगा वाले राफेल में दलाली खा रहें हैं।* संभाग मुख्यालय जगदलपूर में आयोजित लोकसभा स्तरीय बैठक को संबोधित करते हूए श्री ओरावं ने कार्यकर्ताओं की जमकर हौसला अफजाई की। श्री ओरांव ने कहा कि बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं , सेक्टर सहित जिला व प्रदेश स्तरीय पदाधिकरियों की मेहनत ने राजनीतिक पंड़ितों के गणित को फेल कर दिया। श्री ओरावं ने आगे कहा कि जीत की खुशी को दुगुना करने के लिए लोकसभा में जीत सुनिश्चित करें। इस दौरान शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष राजमन बेंजाम, विधायक रेखचंद जैन, महापौर जतीन जयसवाल, फूलो देवी नेताम , देवती कर्मा, विमल सूराना, करण देव , मिथिलेश स्वर्णकार, योगेश पानीग्राही, अवधेश गौतम, शकील रिजवी, मनीष श्रीवास्तव, यशवर्धन राव, अब्दुल सईद, गौरनाथ नाग, छबिंद्र कर्मा, लोकसभा स्तरीय ब्लॉक अध्यक्ष व पदाधिकारियों सूत के धागे से स्वागत किया।* - CG 24 News - Akash Mishra
  • IIM रायपुर का डिजिटल अर्थव्यवस्था पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

    IIM रायपुर का डिजिटल अर्थव्यवस्था पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICDE) पूरा होने पर 9 फरवरी 2019 को सफलतापूर्वक किया गया। यह अपनी तरह का पहला सम्मेलन था और इसमें विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के कुशल शिक्षाविदों, अनुभवी कॉरपोरेट्स और आकांक्षी शोध छात्रों को देखा गया। इस दो दिवसीय पैक्ड कॉन्फ्रेंस ने निश्चित रूप से सभी उपस्थित लोगों के लिए ज्ञान और विचारों के संदर्भ में गुणवत्ता को जोड़ा।

    डिजिटल इनोवेशन एंड सोसाइटल इम्पैक्ट सेशन का पहला खंड डिजिटल इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप पर था, जिसकी अध्यक्षता 36 इंच रायपुर के डॉ। राजीव रॉय और आईआईएम रायपुर के प्रोफेसर सत्यसिबा दास कर रहे थे।प्रस्तुत विचारों में डिजिटल शहरीवाद का एक रूपात्मक दृष्टिकोण शामिल है, कैसे प्रौद्योगिकी निवेश जागरूकता पैदा करके खेल को बदल सकती है, कैसे एक म्युचुअल फंड प्रबंधक प्रदर्शनों को डिजिटल अर्थव्यवस्था में देखा जा सकता है, नौकरी की संतुष्टि, आत्म-प्रभावकारिता और उद्यमशीलता के इरादों के बीच संबंध और स्थायी उद्यमों के एर्गोनोमिक डिजाइन के माध्यम से छोटे शेयरधारकों की भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना।डिजिटलीकरण 1 और 2 के सामाजिक प्रभाव पर अगले दो खंडों की अध्यक्षता भिलाई स्टील प्लांट के श्री पीयूष कुमार, आईआईएम रायपुर के प्रो धनंजय बापट, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र रायपुर के श्री ए.के.सोमशेखर और आईआईएम रायपुर के प्रो पंकज सिंह ने की। कार्य-जीवन संतुलन पर डिजिटलाइजेशन का प्रभाव, अलग-अलग विकलांग लोगों पर डिजिटलीकरण का प्रभाव, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में डिजिटल परिवर्तन, छोटे व्यवसायिक घरों का डिजिटल परिवर्तन, एफएमसीजी उद्योग के वित्तीय प्रबंधन पर आईटी के प्रभाव जैसे विचारों पर प्रस्तुतियां दी गईं। 

    सत्य शंकर महापात्रा ने 'बैंकिंग री-इमेजिन' विषय पर बात की। यह बात मूल रूप से समकालीन बैंकिंग तकनीकों के इर्द-गिर्द घूमती रही और भविष्य में वे कैसे विकसित होंगी। बैंकिंग क्षेत्र में उपयोग की जाने वाली विभिन्न तकनीकों की जानकारी ने महत्वपूर्ण वाक्यांश जैसे कि 'बैंकरों के बिना बैंकिंग', 'बिचौलियों के बिना भुगतान', 'ब्रांड्स के बिना पसंद', 'गोपनीयता के बिना सुरक्षा', आदि ने बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र के भविष्य को परिभाषित किया।

    श्री महापात्रा ने ब्लॉक-चेन तकनीक के फायदों पर जोर दिया और बताया कि इसका उपयोग बैंकिंग प्रणाली में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने के लिए कैसे किया जा सकता है। उन्होंने केस स्टडीज का प्रदर्शन करके इस तकनीक के कामकाज का प्रदर्शन किया। भाषण के दौरान चर्चा किए गए अन्य विषयों में बैंकिंग क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियाँ, साइबर जोखिम प्रबंधन का महत्व, ईएसजी निवेश (पर्यावरण, सामाजिक प्रभाव, सरकारी) इत्यादि शामिल हैं। अप्पलाचियन स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लक्ष्मी अय्यर द्वारा 'टीचिंग एंड रिसर्च के लिए एनालिटिक्स रिसोर्सेज पर कार्यशाला' से परिचित कराया । उपस्थित लोगों को विभिन्न एनालिटिक्स टूल और सॉफ्टवेयर से परिचित कराया गया। कार्यशाला से छात्र इतने प्रभावित हुए कि उनमें से अधिकांश ने अपने आगे के शोध के लिए इन उपकरणों को तुरंत आज़माने का फैसला किया। दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन एक वैलेडिक्ट्री सत्र के साथ हुआ। आईआईएम रायपुर के प्रोफेसर सत्यसिबा दास ने कॉन्फ्रेंस रिपोर्ट पेश की जिसमें उन्होंने चुने गए लेख को एशिया पैसिफिक जर्नल ऑफ इंफॉर्मेशन सिस्टम और पेसिफिक एशिया जर्नल ऑफ द एसोसिएशन ऑफ इंफॉर्मेशन सिस्टम में प्रकाशित करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बाकी लेख में से सबसे अच्छे लोगों को एक पुस्तक अध्याय के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्रो भरत भास्कर, सम्मेलन अध्यक्ष और IIM रायपुर के निदेशक ने निरंतर नवाचार और विकास के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, "इससे पहले कि दूसरे आपको बाधित कर सकें, आपको खुद को बाधित करना चाहिए"। उन्होंने आंकड़ों के औपनिवेशीकरण के बारे में भी बताया और यह भारतीयों के लिए इतना अच्छा समय है क्योंकि किसी भी तकनीक को बहुत ही तेज गति से अवशोषित और उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने आगे इस अंतरराष्ट्रीय परिवर्तन के लिए भागीदार होने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि वे डिजिटल युग का नेतृत्व करने के लिए नीतियां बनाएंगे। TCS के श्री अरविंद कुमार ने डिजिटल अर्थव्यवस्था के व्यवहारिक पहलुओं जैसे कि जन अनुकूलन, निजीकरण, पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाना, विशेषकर प्रतिस्पर्धा और जोखिमों को गले लगाने की बात कही। उन्होंने विश्वास, सुरक्षा, डेटा संरक्षण और डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक गोपनीयता जैसे अंतर्निहित पहलुओं के बारे में भी बात की। CG 24 News

  • राहुल गांधी पहुंचे जगदलपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया उनका आत्मीय स्वागत
    राहुल गांधी जगदलपुर एयरपोर्ट पंहुचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया आत्मीय स्वागत रायपुर 6 फरवरी 2019/ सांसद राहुल गांधी आज सवेरे 10.40 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जंहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्री गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल गांधी इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ओडिसा के कालाहांडी जिले के भवानीपटना के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट में राहुल गांघी का वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक रेख चंद जैन, महापौर जतिन जायसवाल, विधायक मोहन मरकाम, दीपक बैज,पूर्व मंत्री अरविन्द नेताम, श्रीमती गंगा पोटाई, शंकर सोढ़ी,राजीव शर्मा,श्रीमती फूलोदेवी नेताम, DGP डी एम अवस्थी,DGP IB संजय पिल्ले, कमिश्नर धनंजय देवांगन,IG विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, प्रभारी कलेक्टर प्रभात मालिक ने आत्मीय स्वागत किया। - उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी उड़ीसा दौरे पर जाने के लिए जगदलपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं - यहां से वह हेलीकॉप्टर से उड़ीसा जाएंगे उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उड़ीसा जा रहे हैं - CG 24 News
  • रायपुर रेल मंडल में गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गई -- मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर द्वारा  किया गया  ध्वजारोहण
    रायपुर रेल मंडल में गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गई -- मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर द्वारा ध्वजारोहण किया गया - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मे सेक्रसा ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा की अगुवाई में परेड का निरीक्षण एवं आरपीएफ, सिविल डिफेंस, स्काउट एवं गाईड, सेन्ट जान्स एम्बुलेंस एवं एनसीसी द्वारा आकर्षक परेड की सलामी ली। मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन मंडल कार्मिक अधिकारी समन्वय प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर एवं अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती रेखा कौशल ने शांति के प्रतीक कबूतरों सहित अनेकता में एकता के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। इसके पश्चात रेलवे परिक्षेत्र में संचालित स्कूली बच्चों रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों द्वारा तैयार किए गए देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए | रायपुर रेल मंडल के संबंधित विभागों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए इसके अतिरिक्त अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती रेखा कौशल ने उच्च शिक्षा में अध्ययनरत रेल कर्मियों के बच्चों को स्कॉलरशिप स्वरूप चेक प्रदान किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा एवम अमिताव चौधरी सेक्रो की पदाधिकारिया, मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के यूनियन के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे व रेल कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे ।CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • सांसद रमेश बैस द्वारा रायपुर स्टेशन के गुढियारी छोर पर नवनिर्मित बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय तथा मोवा फाटक पर रोड अंडर ब्रिज का लोकार्पण विधायक विकास उपाध्याय  और कुलदीप जुनेजा की उपस्थिति में किया गया -
    रायपुर रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी छोर पर नवनिर्मित बुकिंग आरक्षण कार्यालय का लोकार्पण सांसद रमेश बैस द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा - विकास उपाध्याय महापौर प्रमोद दुबे, मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रायपुर स्टेशन पर नवनिर्मित बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय बनने से गुढ़ियारी साइड से रायपुर स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों को टिकट लेने में सुविधा होगी, साथ ही साथ लोग अपना आरक्षण टिकट भी खरीद सकेंगे। आरक्षित टिकट काउंटर सुबह 08.00 बजे से रात 10.00 बजे तक एवं अनारक्षित टिकट काउंटर सुबह 06.00 बजे से रात 10.00 बजे तक संचालित होगी। इसी कड़ी में आज मोवा रेलवे फाटक पर नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज का लोकार्पण सांसद रमेश बैस द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं महापौर प्रमोद दुबे सहित रायपुर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मोवा रोड अंडर ब्रिज बनने से सड़क यातायात को आवागमन में सुविधा होगी एवं रेल परिचालन सुगम होगा, साथ ही साथ स्थानीय लोगो को काफी सुविधा होगा। इन दोनों लोकार्पण के कार्यक्रम में रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) शिव शंकर लकड़ा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) अमिताव चौधरी, रायपुर मंडल के शाखा अधिकारी सहित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) सदस्य दीपक शर्मा एवं राजेश शर्मा एवं मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) सदस्य जितेंद्र बरलोटा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। CG 24 News
  • सांसद रमेश बैस द्वारा रायपुर स्टेशन के गुढियारी छोर पर नवनिर्मित बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय तथा मोवा फाटक पर रोड अंडर ब्रिज का लोकार्पण विधायक विकास उपाध्याय  और कुलदीप जुनेजा की उपस्थिति में किया गया -
    रायपुर रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी छोर पर नवनिर्मित बुकिंग आरक्षण कार्यालय का लोकार्पण सांसद रमेश बैस द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा - विकास उपाध्याय महापौर प्रमोद दुबे, मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रायपुर स्टेशन पर नवनिर्मित बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय बनने से गुढ़ियारी साइड से रायपुर स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों को टिकट लेने में सुविधा होगी, साथ ही साथ लोग अपना आरक्षण टिकट भी खरीद सकेंगे। आरक्षित टिकट काउंटर सुबह 08.00 बजे से रात 10.00 बजे तक एवं अनारक्षित टिकट काउंटर सुबह 06.00 बजे से रात 10.00 बजे तक संचालित होगी। इसी कड़ी में आज मोवा रेलवे फाटक पर नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज का लोकार्पण सांसद रमेश बैस द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं महापौर प्रमोद दुबे सहित रायपुर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मोवा रोड अंडर ब्रिज बनने से सड़क यातायात को आवागमन में सुविधा होगी एवं रेल परिचालन सुगम होगा, साथ ही साथ स्थानीय लोगो को काफी सुविधा होगा। इन दोनों लोकार्पण के कार्यक्रम में रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) शिव शंकर लकड़ा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) अमिताव चौधरी, रायपुर मंडल के शाखा अधिकारी सहित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) सदस्य दीपक शर्मा एवं राजेश शर्मा एवं मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) सदस्य जितेंद्र बरलोटा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। CG 24 News
  • सांसद रमेश बैस करेंगे राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में गुढ़ियारी साइड पर नवनिर्मित बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय एवं मोवा रेलवे फाटक पर नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज का लोकार्पण
    रायपुर स्टेशन के गुढ़ियारी साइड पर नवनिर्मित बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय का लोकार्पण माननीय सांसद रमेश बैस द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर सहित माननीय विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा एवं विकास उपाध्याय एवं महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात 13.00 बजे मोवा रेलवे फाटक पर नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज का लोकार्पण माननीय सांसद रमेश बैस द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर माननीय विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं माननीय महापौर प्रमोद दुबे एवं मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर उपस्थित रहेंगे। CG 24 News Lavinderpal
  • विकास देने वाली डबल इंजन की गाड़ी का क्या हुआ ? - प्रदेश में करारी हार का लगा झटका तो खुलने लगे भाजपा नेताओं के ज्ञान चक्षु - कांग्रेस
    विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा में बचे बवाल पर चुटकी लेते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रमन-मोदी सरकार को डबल इंजन वाली गाड़ी बताये थे, राज्य की जनता ने एक इंजन रमन सरकार को पटरी से उतार दिया, इंजन के पटरी से उतरते ही बोगिया आपस में टकराने लगी तब भाजपा नेताओं के ज्ञान चक्षु खुलने लगे है और दूसरी इंजन मोदी सरकार के बेपटरी होने के घबराहट में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा के नेताओ को छत्तीसगढ़ के किसान, युवा, महिलाये, मजदूर, शासकीय कर्मचारियों की चिंता सताने लगी। किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2100 रू. और बोनस 300 रू. 5 साल तक देने का वादा कर मुकर गये, किसानों से धान खरीदी के दौरान प्रति बोरा रमन टैक्स वसूला जाता था, किसानों के फसल बीमा के नाम से बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाकर मोटी कमीशन की वसूली करने वाले भाजपा नेताओं को शर्म नहीं आती। आज भूपेश बघेल की सरकार में किसान जब खुशहाल हो रहा है तो भाजपा के नेताओं को पच नहीं रहा है।  चंद्रशेखर साहू को भाजपा की करारी हार के बाद किसानों की चिंता हो रही है। जब रमन सरकार में वे मंत्री तथा बाद में वित्त आयोग के उपाध्यक्ष थे तब उन्हें ना किसानों का बोनस याद आया था और ना ही किसानों की पीड़ा। तब तो सरकार के हिस्से के रूप में भाजपा सरकार की हर कारगुजारी में बराबर के भागीदार थे छत्तीसगढ़ के लोगों की गुनाहगार पूरी भारतीय जनता पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं ने एकमतेन राज्य के हर वर्ग को प्रताड़ित किया था और इसमें सबकी बराबरी की भागीदारी है।  प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रमन-मोदी की सरकार को विकास देने वाली डबल इंजन की गाड़ी बताते थे। राज्य की जनता ने विकास के खोखले दावों को ठुकरा दिया। विधानसभा चुनाव में जनता ने एक इंजन रमन सरकार को पटरी से तो उतार दिया, अब दूसरी इंजन मोदी की सरकार को भी बेपटरी करने को तैयार है। जनता छत्तीसगढ़ के दस भाजपा सांसदो की निष्क्रियता और मोदी सरकार की अनैतिक निर्णयों पर उनकी मौन से आक्रोशित है। CG 24 News
  • माओवादियों द्वारा हस्तलिखित बैनर बांधे गए बस्तरिया बटालियन का किया विरोध भारत बंद की चेतावनी
    बस्तर के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 63 में बंजारी घाट के पास माओवादियों ने बैनर बांध कर 25 जनवरी से 31 जनवरी तक भारत बंद की चेतावनी दी है इस बैनर के माध्यम से उन्होंने बस्तरिया बटालियन का विरोध किया है इस दौरान मौके पर माओवादी संगठन का एक सदस्य भी मौजूद