National News
  • पीएम मोदी ने तीसरी बार लोकसभा इलेक्शन के लिए वाराणसी से दाखिल किया नामांकन

     PM Modi Nomination Live : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रस्तावक मौजूद थे।

    PM Modi Nomination Live : पीएम मोदी ने तीसरी बार लोकसभा इलेक्शन के लिए वाराणसी से दाखिल किया नामांकन

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले गंगा तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की और ‘काशी के कोतवाल’ बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह दशाश्वमेध घाट पर पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच गंगा का पूजन किया और आरती की। यहां से प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे।

    प्रधानमंत्री नमो घाट से सड़क मार्ग से मैदागिन स्थित बाबा कालभैरव मंदिर में पहुंचे और उन्होंने मंदिर में दर्शन किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!”

  • BREAKING : राधिका खेड़ा के इस्तीफे के बाद इन्हें बनाई गई कांग्रेस की नई नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर

    दिल्ली :- सुप्रिया भारद्वाज बनाई गई कांग्रेस की नई नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर, जिसका आदेश पवन खेरा ने जारी कर दिया है।

    बता दें कि राधिका खेड़ा के इस्तीफे और दलबदल के बाद से नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर का पद खाली था। जिसके बाद अब सुप्रिया भारद्वाज

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट गए और इसके बाद काल भैरव मंदिर के दर्शन किए.

    जिस समय पीएम मोदी वाराणसी के कलेक्टर ऑफिस में नामांकन कर रहे थे, तब गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, चंद्रबाबू नायडू सहित कई दिग्गज कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद थे.

  • पूर्व डिप्टी CM का निधन...लंबे समय से थे बीमार

    बिहार :- पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। 72 वर्ष की उम्र में सुशील कुमार मोदी ने आखिरी सांस ली। वह कैंसर बीमारी से पीड़ित थे। दिल्ली एम्स में सुशील कुमार मोदी का निधन हुआ है। सुशील कुमार मोदी बिहार बीजेपी के संकटमोचक माने जाते थे।सुशील मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को हुआ था और उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की। सुशील मोदी ने पटना यूनिवर्सिटी से ही अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। वह 1973 में पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के जनरल सेक्रेटरी बने थे।

     
  • Aaj Ka Panchang: आज 14 मई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग-  14 मई 2024

    विक्रम संवत - 2081 पिङ्गल
    शक सम्वत - 1946 क्रोधी
    वैशाख - पूर्णिमान्त
    वैशाख - अमान्त

    तिथि
    सप्तमी - 04:19 ए एम, मई 15 तक

    नक्षत्र
    पुष्य - 01:05 पी एम तक

    योग
    गण्ड - 07:26 ए एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 05:33 ए एम
    सूर्यास्त - 07:03 पी एम
    चन्द्रोदय - 10:54 ए एम
    चन्द्रास्त - 12:58 ए एम, मई 15

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 11:51 ए एम से 12:45 पी एम
    अमृत काल - 06:14 ए एम से 07:57 ए एम
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:07 ए एम से 04:49 ए एम

    अशुभ काल
    राहूकाल- 03:41 पी एम से 05:23 पी एम
    यम गण्ड - 08:54 ए एम से 10:36 ए एम
    गुलिक - 12:18 पी एम से 01:59 पी एम
    दुर्मुहूर्त - 08:14 ए एम से 09:08 ए एम, 11:15 पी एम से 11:56 पी एम

  • Aaj Ka Rashifal 14 May 2024: मेष से मीन राशि तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए मंगलवार का दिन?

    Rashifal 14 May 2024: दैनिक राशिफल के इस भाग में हम बात करेंगे 14 मई 2024, मंगलवार के भविष्यफल की. राशिफल के अनुसार, आज का दिन सभी राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज के दिन कुछ राशियों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. वहीं कुछ राशि ऐसी है जिन्हें व्यापार क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है. आइए, पंडित जगन्नाथ गुरुजी से जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?

    मेष 

    काम और एक अच्छी योजना आज आपको अपने दुश्मनों को हराने में मदद कर सकती है. ऑफिस के काम में सावधानी बरतें. व्यापारियों को क्रेडिट लेनदेन को साफ रखना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदारों के लिए दिन अद्भुत है. थोक विक्रेताओं को महत्वपूर्ण सौदे करने के नियमों को समझना चाहिए. मौसम के कारण बुखार या सर्दी के लिए नजर रखें. डॉक्टर से परामर्श किए बिना ड्रग्स न लें यदि वे प्रतिक्रिया या एलर्जी का कारण बनते हैं. परिवार का समय इंतजार कर रहा है.

    वृषभ 

    आज सभी से सकारात्मक दृष्टिकोण से बात करें. काम बढ़ने से तनाव रहेगा. यदि कोई कार्य कठिन है, तो चिंता करने के बजाय उस पर ध्यान केंद्रित करें. काम में बदलाव का समय है. यदि आपकी जेब में प्रस्ताव पत्र है तो समय बर्बाद न करें. व्यवसायी आज मंदी और नुकसान सह सकते हैं. आंतों के रोग परेशान कर सकते हैं. घर में शांति और सद्भाव बनाए रखना चाहिए.

    मिथुन 

    जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से आज नुकसान हो सकता है. ऑफिस का काम ऊपर-नीचे होगा और कुछ काम फिर से करने पड़ सकते हैं. अपने स्वास्थ्य और क्षमताओं पर भरोसा रखें. दोनों को संतुलित करना सफलता की गारंटी देगा. काम का बोझ बढ़ने पर मानसिक फिटनेस बनाए रखें. व्यापारी वर्ग के विरोधी कमजोरियों का फायदा उठाएंगे. हमेशा अपने मनपसंद काम में अपना सर्वश्रेष्ठ दें. यदि आपको कोई पुरानी बीमारी है, तो अपनी दवाओं से सावधान रहें. अपने बच्चे की शिक्षा और करियर की योजना बनाएं.

    कर्क

    अगर आज कोई आपको उकसाता है तो शांत रहने की कोशिश करें. अचानक क्रोध आने से काम बिगड़ सकता है. काम और घर पर बुरी चीजों से बचें. बड़ी परियोजनाओं पर काम करने वाले नौकरी पेशेवरों को टीम वर्क में सुधार करना चाहिए. व्यापारियों को काम चुनने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. उपभोक्ताओं के प्रति विनम्र रहने से व्यापार में वृद्धि होगी. स्वस्थ बालों के झड़ने वाले पीड़ितों के शरीर की मालिश या कॉस्मेटिक उपचार हो सकते हैं. दूसरों के साथ घरेलू मुद्दों पर चर्चा न करें.

    सिंह 

    आज गलती से दूसरों की समस्याओं में हस्तक्षेप न करें. रिश्ते बिगड़ सकते हैं या समाज को चोट पहुंचा सकते हैं. चिंता और परेशानी उत्पन्न होने पर ‘इष्ट देव’ से प्रार्थना मन को शांत करेगी. दक्षता कार्यस्थल सम्मान अर्जित करती है. व्यापारियों को बड़े निवेश से बचना चाहिए. व्यापार में पारदर्शी रहें. साझेदार के लेन-देन में लापरवाही से बचें. मित्रों का मिलन होगा. स्वास्थ्य को रोगों से बचने की आवश्यकता है. बीपी या शुगर की समस्या हो सकती है. बच्चों को अनावश्यक आदेश देने से बचें.

    कन्या 

    आज, चपलता और जागरूकता ही सफलता और खुशी का एकमात्र मार्ग है. काम की हलचल को स्वीकार करें. तेजी से आगे बढ़ें क्योंकि मुनाफा आसन्न है. श्रमिकों को सुविधाओं के लिए ऋण नहीं लेना चाहिए और केवल आवश्यक होने पर क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहिए. आपको महत्वपूर्ण कार्यालय पहलों के लिए वरिष्ठ समर्थन मिलेगा, इसलिए अभ्यास करते रहें. व्यापार में भाग्य लाभ होगा. आप छोटे उद्यमों में अधिक निवेश कर सकते हैं. युवाओं को अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए. अस्थमा बिगड़ सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.

    तुला 

    आज का दिन दूसरों की तुलना में बेहतर रहेगा. अच्छे विचार आयेंगे. सकारात्मक ऊर्जा आपके मार्ग को बदल देगी. कार्यालय की नौकरी पर ध्यान देने की आवश्यकता है; अतिरिक्त कर्तव्यों का आवंटन किया जा सकता है. बैंकिंग में प्रदर्शन-आधारित प्रचार और स्थानान्तरण उपलब्ध हैं. ऑटोमोबाइल श्रमिकों को पैसे से सावधान रहना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से, आपको अपनी दिनचर्या में सुधार करने या मानसिक अवसाद और शारीरिक बीमारियों का जोखिम उठाने की आवश्यकता है. घर में अपनी मां की मदद करते रहें.

    वृश्चिक 

    आज दिनचर्या में बदलाव करने से मदद मिलेगी. आपके दोस्तों को आपकी जरूरत है; पूरा समर्थन प्रदान करें. कार्यालय टीम वर्क महत्वपूर्ण होगा. एकल प्रदर्शन पर सहयोग को बढ़ावा देना. चिकित्सा और सोने और चांदी के श्रमिकों को सरकारी कागजी कार्रवाई और मानदंडों को पूरा करना होगा. नोट्स साझा करते समय छात्रों को सावधान रहना चाहिए. यदि आपके पास आहार पसंदीदा है, तो मात्रा देखें. जीवनसाथी के साथ पारिवारिक संबंध बिगड़ सकते हैं. छोटी-छोटी बातें अहंकार के संघर्ष का कारण बन सकती हैं.

    धनु 

    कार्यस्थल और घर की बाधाओं का अनुमान लगाया जाना चाहिए. आज वरिष्ठों से सीखने से अहंकार से बचने में मदद मिलेगी. युवाओं को करियर को प्राथमिकता देनी चाहिए. व्यापारी वर्ग से पार्टनर्स को बेहतर व्यवहार की आवश्यकता होती है. विद्यार्थियों और युवाओं के लिए दिन विशिष्ट रहेगा. ग्रह प्रतिरक्षा प्रणाली को कम करते हैं, इसलिए स्वास्थ्य के मुद्दों से अवगत रहें. परिवार के किसी सदस्य को बुरी खबर मिल सकती है. यात्रा करते समय अपनी संपत्ति की रक्षा करें.

    मकर 

    आज धोखेबाज तुम्हें घेर लेंगे; निर्णय लेने से पहले अपने निर्णय का प्रयोग करें. अधिकांश दिन भाग्यशाली और उत्पादक होते हैं. सकारात्मक बने रहें. आत्मविश्वास के साथ नौकरी के फायदे आगे बढ़ सकते हैं. व्यवसायियों को पता होना चाहिए कि उनका किसी सरकारी अधिकारी के साथ टकराव हो सकता है और कार्रवाई करते समय शांत रहना चाहिए. युवाओं को खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. बीपी और कार्डियक पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य पर विचार किया जाना चाहिए. रिश्तेदारों के साथ किसी भी भ्रम पर चर्चा करें.

    कुंभ 

    तनाव से बचें और आज पारिवारिक सुख पर ध्यान दें. आपके घर के बड़े-बुजुर्गों को अभी आपसे बहुत उम्मीदें हैं. अपने आप को हर किसी के लिए खोलें. छोटी-छोटी बातों पर ऑफिस का गुस्सा काम बिगाड़ सकता है. सावधानी के साथ कमाई के तरीकों पर काम करें. अजनबियों को कभी भी रहस्य प्रकट न करें. व्यावसायिक वित्त को सावधानी से संभाला जाना चाहिए. सेहत के लिए तनावपूर्ण दिन है. पीठ और गर्दन में दर्द बना रहने पर डॉक्टर से सलाह लें. व्यायाम दवा की खपत को कम करने में मदद करेगा. पारिवारिक सहयोग में सुधार होगा.

    मीन 

    घर से निकलने से पहले पीठासीन देवता का ध्यान और बड़ों का आशीर्वाद दिन की शुरुआत करें. यदि आप एक सूची बनाते हैं, तो आप समय पर सब कुछ खत्म कर सकते हैं. क्रोध में कठोर टिप्पणी न करें अन्यथा आपके प्रियजन नाराज हो सकते हैं. सरकारी अनबन में व्यापारियों को धैर्य से काम लेना चाहिए. आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करें. उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करें. स्वास्थ्य सिरदर्द का कारण बन सकता है. कान और गले की पुरानी बीमारियों से सावधान रहें. अपनी लंबे समय से क्षतिग्रस्त कार की मरम्मत करें.

  •   पीएम मोदी की लंगर सेवा रोटी बेली  लंगर में बैठे लोगों को खाना भी परोसा गुरुद्वारे के बड़े से देग में बड़ी करछुल चलाते भी नजर आए.

    रोटियां बनाईं, प्रसाद चखा, पटना साहिब में टेका मत्था, तस्वीरों में देखें पीएम मोदी की लंगर सेवा

    PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सोमवार (13 मई, 2024) को पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे और उन्होंने यहां मत्था टेका और अरदास की.

  • Lok Sabha Elections 2024: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को झटका...एक साथ 4 बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

    भोपाल : लोकसभा के चौथे चरण से पहले रविवार को मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।कांग्रेस के कई नेता एक साथ पार्टी छोड़कर बीजेपी में चले गए। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सहित चार बड़े नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है। चुनाव से पहले बुरहानपुर में कांग्रेस को यह तीसरा झटका लगा है। इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस के ये नेता ​अपने व्यक्गित हितों के कारण बीजेपी में गए हैं।

    रविवार को कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप राजे सहित वरिष्ठ नेता मनोज पांडेय, निखिल मुंशी और फिरोज भाई ने बीजेपी का दामन थाम लिया। जिलाध्यक्ष डा. मनोज माने ने बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस नेताओं को गमछा पहनाकर बीजेपी ज्वाइन कराई। कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं और उनके समर्थकों को मिष्ठान्न खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।

     बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदीप राजे ने कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी हावी है। वे कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे। शास्त्री वार्ड से तीन बार पार्षद रहे हैं लेकिन जनता की इच्छाओं के मुताबिक काम नहीं करा सके। बीजेपी सरकार में विकास हो रहा है, लाखों लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बुरहानपुर में यह तीसरा झटका है। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश शर्मा और नेपानगर के पूर्व नगर अध्यक्ष हेमंत सिद्धवाणी भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा चुके हैं।

  • Lok Sabha Chunav 2024 : चौथे चरण आज : 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू

    लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मतदान आज यानी सोमवार, 13 मई को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटें शामिल हैं. आम चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, मध्य प्रदेश की 8 सीटों, बिहार की 5 सीटों मतदान हो रहा है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण के मतदान के लिए X पर पोस्ट किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए X पर अपने पोस्ट में लिखा ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. मुझे यकीन है कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे और युवा मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाता भी मतदान में इस वृद्धि को शक्ति प्रदान करेंगे. आइए, हम सब अपना कर्तव्य निभाएं और अपने लोकतंत्र को मजबूत करें!’
    इलेक्शन के चौथे फेज में कुल 1,717 कैंडिडेट्स मैदान में

    चुनाव आयोग के मुताबिक इलेक्शन के चौथे फेज में कुल 1,717 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनमें 1,540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें महिलाएं केवल 10% हैं।एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) के मुताबिक, इस फेज के 1,710 उम्मीदवारों में से 21% यानी 360 उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

     केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वोट डालने पहुंचे

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे हैं.

    आसनसोल में वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं मतदाता

    देश के अन्य हिस्सों की तरह आसनसोल लोकसभा सीट के लिए भी आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है. लोग सुबह से मतदान केन्द्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

  • Aaj Ka Panchang: आज 13 मई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग-  13 मई 2024

    विक्रम संवत - 2081 पिङ्गल
    शक सम्वत - 1946 क्रोधी
    वैशाख - पूर्णिमान्त
    वैशाख - अमान्त

    तिथि
    षष्ठी - 02:50 ए एम, मई 14 तक

    नक्षत्र
    पुनर्वसु - 11:23 ए एम तक

    योग
    शूल - 07:42 ए एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 05:33 ए एम
    सूर्यास्त - 07:03 पी एम
    चन्द्रोदय - 09:54 ए एम
    चन्द्रास्त - 12:21 ए एम, मई 14

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 11:51 ए एम से 12:45 पी एम
    अमृत काल - 08:54 ए एम से 10:34 ए एम
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:08 ए एम से 04:50 ए एम

    अशुभ काल
    राहूकाल- 07:13 ए एम से 08:55 ए एम
    यम गण्ड - 10:36 ए एम से 12:18 पी एम
    गुलिक - 01:59 पी एम से 03:41 पी एम

    दुर्मुहूर्त - 12:45 पी एम से 01:39 पी एम, 03:27 पी एम से 04:21 पी एम
    वर्ज्य - 07:57 पी एम से 09:40 पी एम

  • Aaj Ka Rashifal 13 May 2024: इन राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत, भोलेबाबा की बरसेगी कृपा, पढ़ें सोमवार का दैनिक राशिफल

    Aaj Ka Rashifal 13 May 2024: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और सोमवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज देर रात 2 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर पहले 11 बजकर 26 मिनट से  शुरू होकर कल दोपहर 1 बजकर 7 मिनट तक समस्त कार्यों में सफलता दिलाने वाला रवि योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर पहले 11 बजकर 26 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा, उसके बाद पुष्य नक्षत्र लग जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 13 मई 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि-

    आज का दिन आपके लिए खास होने वाला है। आज कुछ महत्वपूर्ण मामलों में फैसला ले सकते हैं। धर्म और सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि हो सकती है। आज किसी भी योजना को सोच-विचार करके कार्य रूप देने से लक्ष्य हासिल होगा और मन प्रसन्न रहेगा। आज आपको अपनी प्रतिभा जाहिर करने का मौका मिलेगा। इस राशि की जो महिलाएं बिजनेस कर रही हैं उनका दिन व्यस्तता से भरा होगा, लेकिन शाम का समय अपनी फैमिली के साथ बिताएंगी।

    • शुभ रंग- गुलाबी
    • शुभ अंक- 5

    वृष राशि-

    आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज कुछ समय अपने पारिवारिक तथा व्यक्तिगत जीवन के लिए निकालना अच्छा रहेगा। आज व्यवसाय संबंधी कोई भी डील मिले तो उसे हासिल करने में ज्यादा सोच-विचार ना करें। आज सही समय पर किए कामों के नतीजे अनुकूल रहेंगे। घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। लवमेट की पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी, रिश्ते में और मधुरता बढ़ेगी। परिवार के सामने आपको अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा, आपकी योजना से लोग काफी प्रभावित होंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।

    • शुभ रंग- सिल्वर
    • शुभ अंक- 4

    मिथुन राशि-

    आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। पारिवारिक अनबन आज समाप्त होगी, घर में सुकून और शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। आज दूसरों के मामले में बिना मांगे सलाह नही दें। आप अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें। आज अपने व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय बच्चों के साथ बिताएं। आज अपना धैर्य बनाये रखें और समय के साथ चलें। अपने जज़्बात काबू में रखें, फायदा होगा। दिक्कतों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की क्षमता आपको खास पहचान दिलाएगी।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 3

    कर्क राशि-

    आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आप कार्यों में व्यस्त रहें और बेवजह की गतिविधियों में रुचि नहीं लेंगे। आज का दिन आपके लिए अनुकूल है। आज आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे। इससे आप कोई भी फैसला लेने में सहज महसूस करेंगे। पारिवारिक सुख सुविधाओं से संबंधी चीजों की शॉपिंग करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट अपने करियर को लेकर किसी अनुभवी से सलाह लेंगे। पारिवार के वरिष्ठ सदस्यों का अनुभव तथा सहयोग आपको बहुत अधिक लाभदायक रहेगा। संतान पक्ष से कोई खास खुशखबरी मिलेगी, घर में सभी लोग खुश होंगे। विरोधी पक्ष आपके सामने नतमस्तक होगा|

    • शुभ रंग- भूरा
    • शुभ अंक- 1

    सिंह राशि-

    आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आपका काफी दिनों से रुका काम पूरा हो जायेगा, जिससे मन प्रसन्न होगा। जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए थे, आज वह कम मेहनत से ही सफल हो सकते है। विद्यार्थी अपने अध्ययन के प्रति सजग रहेंगे। किसी सम्मानित व्यक्ति के सानिध्य में कुछ समय बिताना आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा। आप काम के नए टारगेट बनायेंगे। आप किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान अपने परिवार वालों के साथ करेंगे।

    • शुभ रंग- सफेद
    • शुभ अंक- 9

    कन्या राशि-

    आज का दिन आपके लिए उत्तम है। भाई- बहनों से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो आज दूर होगी। आज आपकी कोई योजना समय से पूरी हो जायेंगी। परिवार को समय देने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। आफिस के काम को आज आप जल्द पूरा कर लेंगें। आज किसी समारोह में जाने का प्लान बना सकते हैं। जहां किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है। आज बच्चों की जरूरतों को पूरा करने की आप कोशिश करेंगे, बच्चे आपसे प्रसन्न रहेंगे।

    • शुभ रंग- काला
    • शुभ अंक- 1

    तुला राशि-

    आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज कार्यस्थल पर अधिक मेहनत करनी होगी, अपनी कार्य क्षमता में कमी न आने दें। आज रुका हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। आज स्टाफ और सहयोगियों के साथ किसी विशेष कार्य पर विचार विमर्श होगा, जो कि सकारात्मक रहेगा। विस्तार संबंधी योजनाओं को गंभीरता से लें। कई उलझे सवालों के जवाब आज आपको मिल जायेगा, कन्फ्यूजन की स्थिति खत्म होगी। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

    • शुभ रंग- गोल्डन
    • शुभ अंक- 7

    वृश्चिक राशि-

    आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज आपकी परिस्थितियां पहले से अनुकूल रहेंगी। व्यापारिक क्षेत्र में आपको मेहनत से आज अधिक लाभ होगा। आज आपको धन लाभ के अनेक अवसर प्राप्त होंगे। आज दोस्तों के साथ ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। ऑफिस का कोई महत्वपूर्ण कार्य करने में आज बिजी रहेंगे। ट्रान्सफर के लिए प्रयासरत लोगों को पसंदीदा जगह ट्रांसफर मिलने की संभावना है। कार्य क्षेत्र में आपका मन लगेगा। किसी अनजान की हेल्प करके अपने आप को बेहतर फील महसूस करेंगे।

    • शुभ रंग- भूरा
    • शुभ अंक- 6

    धनु राशि-

    आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम हासिल होंगे। दांपत्य जीवन में ख़ुशी का माहौल बनेगा। आज बच्चे घर के काम में माता की मदद करेंगें, जिससे माता उनसे प्रसन्न रहेगी। धार्मिक कार्यों में कुछ पैसे खर्च कर सकते है। साथ ही किसी धार्मिक अनुष्ठान में जाने का मौका मिल सकता है। आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में समय लगाएंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आप फिट रहेंगे।

    • शुभ रंग- पिच
    • शुभ अंक- 9

    मकर राशि-

    आज आर्थिक तौर पर आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। आज आपके व्यापार में लाभ के योग हैं। साथ में कोई साइड बिजनेस कर सकते हैं, जिससे लाभ होने की संभावना बनेगी। जिन लोगों को पॉलिटिक्स में रूचि है, उन्हें बड़ा पद प्राप्त होने के योग हैं। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। नए कार्य की शुरूआत करें सफलता मिलेगी। जीवनसाथी को आप कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं। आप जीवनसाथी के साथ परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे। लवमेट से आज आपको उपहार मिलेगा।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 6

    कुंभ राशि-

    आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। अगर आज आप इंटरव्यू देने जा रहे है तो आपको सेलेक्ट कर लिया जायेगा। कोई नया बिजनेस स्टार्ट करने से पहले किसी अनुभवी से सलाह लेंगे। पुस्तकालय के कारोबारी नई ब्रांच खोलने का मन बना सकते हैं। दांपत्य जीवन में एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे। आज अपने निर्णय में परिवार वालों की सलाह लेंगे। आज अपनी सेहत पर थोड़ा ध्यान जरूर देना होगा।

    • शुभ रंग- सिल्वर
    • शुभ अंक- 2

    मीन राशि-

    आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको किसी के मामलों में दखल देने से बचना चाहिए। किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले किसी समझदार व्यक्ति से सलाह जरूर ले, अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है। आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा करेंगे। इस दौरान आप अपनी सेहत का ध्यान रखें। आपकी पदोन्नति या जॉब चेंज करने के लिए अवसर प्राप्त होंगे। आज आप नौकरी के मामले में सोच-समझकर ही कोई निर्णय लें।

    • शुभ रंग- गुलाबी
    • शुभ अंक- 1
  • रिश्ते शर्मसार; हैवान पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, 7 सालों तक करता रहा रेप

    आगर मालवा : जिले में इंसानियत व रिश्तों को तार तार करने वाला घिनोना मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने सात वर्षों तक बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया, बेटी ने हिम्मत कर स्पाय कैमरे की मदद पिता की करतूत को कैद किया तो आरोपी पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर लड़की को अगवा कर धमकाया, जैसे तैसे पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

    जानकारी के अनुसार, आगर मालवा जिले के एक गाँव मे रहने वाला परिवार कर्ज के तले दब गया। परिवार का मुखिया पत्नी व बच्चो के साथ दूसरे राज्य में पहुंच गया और एक दुकान पर नौकरी कर परिवार का संचालन करने लगा। इस दौरान पिता की नीयत में खोट आ गई और उसने अपनी ही 16 वर्षीय किशोरी बेटी को हवस का शिकार बना डाला।

    आरोपी पिता जब भी मौका मिलता तब बेटी के साथ कुकर्म करता रहता। रिश्तों की शर्म के चलते किशोरी अपने ऊपर हो रहे जुल्म को किसी के सामने कह नहीं पाई। इस बीच हिम्मत कर पूरी कहानी पीड़िता ने अपनी सहेली को बताई।

    सहेली के कहने पर पीड़िता ने मौका पाकर ऑनलाइन हिडन कैमरा मंगाया और पिता की करतूत को कैमरे में कैद कर लिया। जिसकी भनक लगने पर पिता ने पीड़िता को धमकाते हुए वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया। इस बीच पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर उसे धमकाया और घर मे ही बन्धक बना लिया।

    पिता गिरफ्तार, आरोपी काका की तलाश जारी

    पीड़िता जैसे तैसे आरोपी पिता और काका के चंगुल से निकलकर पुलिस के पास पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर पास्को सहित अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया वहीं अन्य आरोपी काका की तलाश जारी है।