National News
  • भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद, 4 घायल

    .दिल्ली :- शनिवार को भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों (Terrorist Attack) ने हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से वायुसेना के जवान भी हैरान रह गए. आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई

    जानकारी के मुताबिक स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है. इस हमले में 5 सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं, जिनमें से एक सैन्यकर्मी इलाज के दौरान शहीद हो गया.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के मेंढर इलाके में गुरसाई के जंगलों में वायु सेना के वाहन पर गोलीबारी की गई. सूत्रों ने कहा, ‘वायु सेना के जवानों ने समुचित जवाब दिया है. दो-तीन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है. मौके पर अतिरिक्त बलों को भेजा गया है.’ एक अधिकारी के मुताबिक इस हमले में पांच जवान घायल हुए हैं।  फिलहाल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षा बल के अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को आगे के इलाज के लिए हवाई मार्ग से कमांड अस्पताल, उधमपुर ले जाया गया है।

     
  • उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर किया पलटवार

    उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार किया है। रायपुर निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, खरगे का बयान हताशा को बताता है। राहुल गांधी लगातार भाग रहे हैं। अमेठी से वायनाड गए, और अब वायनाड से डरकर रायबरेली आ गए हैं।

    श्री साव ने कहा कि, डरने और भगाने का काम तो राहुल गांधी कर रहे हैं। पीएम मोदी जी लगातार बनारस से लड़ रहे हैं, और बाबा काशीनाथ से उनका लगाव है, यह जगजाहिर है।

    श्री साव ने कहा कि, अमेठी में स्मृति ईरानी जी ने राहुल गांधी को बुरी तरह से पटखनी दी है। इसके बाद राहुल गांधी भागकर वायनाड गए। अब उन्हें समझ में आ गया है कि, वायनाड की जनता भी उन्हें रिजेक्ट करने वाली है। 

    अब फिर से लौटकर रायबरेली आए हैं, रायबरेली की जनता ने तय कर लिया है। बरसों उनकी उपेक्षा हुई है, और वहां की जनता के दम पर राजनीति करते रहे हैं। और उसी जनता का ध्यान नहीं रखा। अब जनता राहुल गांधी को वापस भेजने के लिए तैयार बैठी है।

  • भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था अब तो 400 कुर्सिया भरनी मुश्किल हो गयी है- आलोक शर्मा की पत्रकार वार्ता

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय रायपुर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि लोकतंत्र का पावन पर्व चल रहा है और छत्तीसगढ़ में उसका तीसरे चरण के लोकसभा के चुनाव होने जा रहा है। जिस तरह से रायपुर छत्तीसगढ़ में मौसम का पारा बढ़ रहा है, उसी तरह से चुनाव का पारा भी बढ़ रहा है। प्रदेश में 9 में से 7 सांसद की टिकट काटकर भाजपा ने सबसे पहले ही हार मान ली थी, कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने संसद में कभी आवाज नहीं उठाई। टिकट काटने से यह सिद्ध कर दिया। छत्तीसगढ़ से संसद तक नकारा थे। इसलिये छत्तीसगढ़ के 9 में से 7 सांसदो का टिकट काट दिया गया। कांग्रेस पार्टी का चुनाव का प्रचार सकारात्मक मोड पर है और छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव भी हमने सकारात्मक मोड पर लड़ा था। प्रधानमंत्री जो वायदे दिसंबर के चुनाव में किये उसमें से कितने वादे पूरे हुये है? 3100 रू. एमएसपी एकमुश्त देने की बात की नहीं दिये। कांग्रेस सरकार के ऊपर तमाम आरोप लगाये थे कोई भी वाइट पेपर या किसी भी तरह के कार्यवाही जांच कही भी शुरू किया था और अभी तक कुछ भी नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगना चाहिये। झूठ बोलकर विकास शील छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को षडयंत्र पूर्वक हटाने का काम किया। भाजपा की 15 साल की सरकार में नक्सलवाद बढ़ा। नक्सलवाद बढ़ते-बढ़ते एक दर्जन से ज्यादा जिलों में फैलता चला गया। वर्तमान में भाजपा के लीडर स्वंय सुरक्षित नहीं है। कई बड़े नेताओं की हत्या नक्सलवाद के चलते हुयी। 2013 में कांग्रेस के कई दिग्गज बड़े-बड़े नेताओं हमारे कुनबे का बहुत बड़ा हिस्सा नक्सलवाद से लड़ाई करते हुये भेट चढ़ा। फिर छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद नक्सलवाद और अपराध दोनो चीजे बढ़ती जा रही है। अपराध और नक्सलवाद दोनों को एक रिमोर्ट कंट्रोल सरकार कहीं न कहीं से बढ़ावा दे रही है और उसको रोक नहीं पा रही है। कांग्रेस आरोप लगाती है कि इसकी जांच होनी चाहिये कि नक्सली घटनायें क्यों बढ़ रही है। यहां के लोगो को गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी क्यों लिखनी पड़ रही है। कांग्रेस पार्टी का एक नारा है सुरक्षा भी देंगे, विश्वास भी लायेंगे और विकास भी करेंगे। भाजपा की सरकार आने के बाद आज विकास भी गायब हो गया है, विश्वास और सुरक्षा भी गायब हो गया है। छत्तीसगढ़ एक शांति प्रिय प्रदेश रहा है। उसमें दोबारा से अशांति और विद्वेष घोलने का काम जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है, जो प्रदेश के लिये सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा ने किसानों के साथ छलावा किया। कृषि उपकरणो में जीएसटी लगा दी गयी, जिससे किसान की आय और कम हो गयी। छत्तीसगढ़ पूरी तरह से किसान प्रधान प्रदेश है। किसानों के ऊपर चौतरफा मार लगी। 2014 में टमाटर का बीज 20 से 22 हजार रू. किलो था आज वो डेढ़ लाख तक चला गया है। छत्तीसगढ़ पूरे देश को लोहा सप्लाई करते है। ट्रेक्टर के पार्टस, लोहा जो पहले 30 से 31 रू. किलो था जो कृषि के उपकरण है आज 60 से 70 रू. प्रति किलो से कम उसकी कास्टिंग नहीं आ रही है। मोदी ने नारा दिया था 2022 में किसानों की आय दुगुनी होने का, डबल होने का, लेकिन आज हालात यह है कि 32 रू. से घटकर जो आय है वो आज 27 रू. प्रति किसान, प्रति व्यक्ति, प्रति दिन पर आ गयी। यह हमारे आकंडे नही है, यह सरकारी आकड़े है। किसानो के उपर कर्जा लगभग 10 सालों में 2 दुना हो गया। 47 हजार रू. से बढ़कर लगभग-लगभग 93 हजार रू. प्रति किसान का कर्जा बढ़ गया। छत्तीसगढ़ किसान मेहनत भी अधिक करते है और उपज भी ज्यादा पैदा करते है और जब किसानों के उपर कर्जा बढ़ता है तो सीधा-सीध केन्द्र सरकार के नीतियों का कुप्रभाव है। एक तरफ छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहे दूसरी तरफ भयंकर बेराजगारी बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ में 11 में से 9 सांसद भाजपा के है। छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदो ने कभी भी जनता के मुद्दो के लिये आवाज नही उठायी। छत्तीसगढ़ का जीएसटी का पैसा जो केन्द्र सरकार देती है, जो राज्य की हिस्सेदारी होती है, भाजपा के किसी भी सांसद ने हिम्मत नही दिखाई कि वित्तमंत्री, प्रधानमंत्री से मांग करे कि छत्तीसगढ़ के हिस्से का पैसा मिल सके। राज्यों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिये अलग-अलग राज्यों से सांसदों को चुनकर लोकसभा भेजा जाता है ताकि वे अपने राज्यों के मुद्दों को सदन उठा सके, ताकि जनता को उनका हक मिल सके। मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के 9 सांसदों में से 7 सांसद के टिकट काट दिये ताकि एंटी इनकंबेंसी ना हो। भाजपा बताये कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदो ने छत्तीसगढ़ के लिये क्या किया? भाजपा का चरित्र ही झूठ बोलना है। भाजपा कह रही कि 400 पार जायेंगे लेकिन भाजपा 150 के पार भी नही जा पायेगी। मोदी जी झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह कर रहे है। भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था अब तो 400 कुर्सिया भरनी मुश्किल हो गयी है। कांग्रेस का न्याय पत्र आया है महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये देंगे। युवाओं के लिये 30 लाख पदों में भर्ती करेंगे। मोदी जी ने कहा था 2 करोड़ रोजगार, हर खाते में 15 लाख, किसानों की आयु दुगुनी ये सब जुमला था। छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल कांग्रेस सरकार में किसान, युवा, महिला सभी वर्ग खुश थे। धान और तेंदूपत्ता की समर्थन मूल्य में खरीदी हुयी। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिला। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने से सब योजनायें बंद हो गयी। छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा के शासनकाल से लोग परेशान हो गये थे। अब भाजपा की सरकार बन गयी है जो रिमोट कंट्रोल से चल रही है। पिछले कई समय से हम आरोप लगा रहे कि चुनाव आयोग अपने दायित्व का निर्वहन सही तरीके से नही कर रही है। हमने भाजपा नेताओं की दर्जनों शिकायत चुनाव आयोग से की पर चुनाव आयोग ने अभी तक किसी शिकायत का निवारण नही किया। मोदी के शासनकाल में ईवीएम भी सुरक्षित नहीं है।

  • Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफा...BJP में हुए शामिल

    दिल्ली :- लोकसभा चुनाव के संपन्न होने से पहले कांग्रेस पार्टी कोमें दाल-बदल का सिलसिला लगातार जारी हैं. वजह चाहे जो भी हो पर कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक बड़े झटके मिल रहे हैं. इसी बीच दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए, जिससे राजनीतिक वातावरण में काफी उतार-चढ़ाव आ गया है। लवली ने हाल ही में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके पीछे उन्होंने पार्टी के विचार और कार्यशैली को लेकर कई सवाल उठाए हैं।

    लवली ने पार्टी को अनदेखा महसूस करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी की हाईकमान ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर उनकी सलाह लिये बिना ही निर्णय लिया। उन्होंने अपने इस कदम को एक साहसिक निर्णय बताया और बीजेपी में शामिल होने का एलान किया।

    उनका बीजेपी में शामिल होना दिल्ली की राजनीतिक दलों में बड़ा झटका साबित हो सकता है, जबकि बीजेपी के लिए यह एक प्लस पॉइंट हैं. क्योंकि की इस कदम से बीजेपी को अपनी बाजी मजबूत करने का मौका मिल रहा है।

  • Big Accident : अनियंत्रित हुई फोर्ड कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

    मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी शनिवार तड़के दर्दनाक हादसे से दहल गई। यहां झड़ीपानी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि फोर्ड कार में कुल छह लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त फोर्ड कार में चार पुरुष और दो महिलाएं सवार थे। बताया गया कि चूनाखाल झाड़ीपानी मार्ग पर शनिवार सुबह पांच बजे एक वाहन कमल कॉटेज के समीप अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर उल्टा होकर गिरा।। वाहन में छह लोग सवार थे।

    अग्निशमन अधिकारी डीएस तड़ियाल ने बताया कि तीन कार सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और तीन घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी कार सवार देहरादून के एक शिक्षण संस्थान के छात्र बताए जा रहे हैं।

    वहीं रुड़की में शनिवार की सुबह हरिद्वार से राजस्थान जा रही बस का नियंत्रण बिगड़ने के कारण बस नारसन बॉर्डर पर हाईवे के बीचों-बीच बनी पुलिस चेक पोस्ट के कमरे पर चढ़ गई। कमरे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और बस पलट गई।

    बताया गया कि बॉर्डर पर तैनात पीआरडी जवान नरेश पाल चेक पोस्ट पर ड्यूटी करता है, जिसने भागकर जान बचाई। उसे हल्की-फुल्की चोट आई। बस में सवार सवारियों को भी हल्की-फुल्की चोट पहुंची हैं।

  • Lok Sabha Elections 2024: नामांकन भरने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी कैंडिडेट गिरफ्तार...जानें क्या है मामला

    चतरा : झारखंड के चतरा लोकसभा सीट में नामांकन करने पहुंचे बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को गिरफ्तार करने पहुंची सदर थाना पुलिस की टीम के साथ उनकी जमकर बहस हुई।

    चतरा के सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को संबोधन के दौरान रोका तो नागमणि थाना प्रभारी से ही उलझ गए। इसके बाद न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर थाना प्रभारी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. नागमणि की गिरफ्तारी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हुई है।

     बता दें कि नागमणि आगामी 20 मई को होने वाले चतरा लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर नामांकन करने पहुंचे थे। झारखंड के कद्दावर नेता नागमणि को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में समाज कल्याण एवं सहकारिता मंत्री रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि की गिरफ्तारी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले में ईटखोरी थाना में दर्ज पुराने मामले को लेकर की गई है. कांड संख्या 20/2014 में पुलिस को इनकी तलाश थी। इस बाबत इनके विरुद्ध न्यायालय से स्थाई वारंट जारी था। गिरफ्तारी के बाद नागमणि पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा है कि उन्हें बड़े राजनीतिक षड्यंत्र के तहत चुनाव से दूर करने की नीयत से गिरफ्तार किया गया है।

  • आत्महत्या नहीं गला घोट कर की गई थी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की हत्या...पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ चौकाने वाला खुलासा

    हरियाणा। भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की हत्या हुई थी। उसके शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या की पुष्टि हुई है जिसमें स्ट्रैंगुलेशन यानी गला घोंटने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अभिनेत्री के आत्महत्या करने की बात पर सवाल खड़ा हो गया है। गौरतलब है कि 27 अप्रैल को अमृता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उसका शव आदमपुर स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। पति चंद्रमणि के भागलपुर पहुंचने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।

    एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि एक्ट्रेस के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्ट्रैंगुलेशन आया है जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हो रही है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से री-ओपिनियन लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पहली नजर में भोजपुरी एक्ट्रेस की मौत को आत्महत्या ही माना जा रहा था। उसके पति और परिवार के अन्य सदस्य भी पूरी तरह से घटना को आत्महत्या बता रहे थे।

    एफएसएल की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची तो उनकी टीम ने प्रारंभिक रिपोर्ट में आत्महत्या की ही बात कही थी। दोनों रिपोर्ट के अलग होने से पुलिस उसे साफ करना चाहती है कि सच्चाई क्या है। इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर से री ओपिनियन की मांग की गई है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी राज ने री ओपिनियन के लिए डॉक्टर को लिख दिया है।

    भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता की मौत को आत्महत्या कहा गया था और उसके इस कदम के लिए उस बीमारी की बात कही गई जिससे वह ग्रसित थी। मृतका के पति और अन्य परिजनों ने बताया था कि वह ओबेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) से ग्रसित थी। ओसीडी एक तरह की मानसिक बीमारी है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के मन में एक ही तरह के विचार बार-बार आते हैं। ज्यादा साफ-सफाई करना, चीजों को गिनना, बार-बार हाथ धोना आदि भी इसके लक्षण हैं। इसके अलावा अन्य लक्षण की बात की जाए तो इस बीमारी से ग्रसित लोग डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं। अमृता के पति ने बताया था कि इस बीमारी को लेकर उसका इलाज भी कराया जा रहा था। अमृता की मौत के बाद भागलपुर पहुंचे उसके पति चंद्रमणी ने बताया था कि मुंबई में रहने के दौरान भी उसने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी ओबसेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) से ग्रसित थी। वह बार-बार एक ही तरह की बात करती थी। बाद में चंद्रमणी और अमृता की बहन ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह बात कही थी कि उसकी मौत पूरी तरह से आत्महत्या है और ऐसा उसने डिप्रेशन में आने की वजह से किया।

  • चुनावी स्याही में ऐसा क्या है जो लगने के बाद आसानी से नहीं मिटती? जानिए क्यों

    देश में लोकतंत्र के त्योहार की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. भारत के पहले लोकसभा चुनाव के बाद से चुनाव प्रक्रिया में कई बदलाव आए हैं. जैसे मतपेटी की जगह ईवीएम मशीन ने ले ली. लेकिन एक ऐसी चीज है दशकों से वैसी की वैसी ही रही है. हम बात कर रहे हैं इलेक्शन इंक की. वो ही इंक जो इस बात का प्रतीक होती है कि किसी व्यक्ति ने अपना वोट किया है या नहीं. इस स्याही को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़े चर्चित सवालों के जवाब.

    इलेक्शन इंक बांय हाथ की पहली उंगली पर लगाई जाती है. वोट देने के साथ ही चुनाव अधिकारी नीले रंग की स्याही वोटर की उंगली पर लगा देता है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि एक व्यक्ति एक से ज्यादा बार वोट नहीं दे सकता. क्योंकि ये आसान से मिटती नहीं, इसलिए इसे इंडेलिबल इंक भी कहते हैं. लेकिन इस स्याही में ऐसा क्या है जो लगने के बाद ये आसानी से नहीं मिटती? चलिए जानते हैं ये स्याही कहां और कैसे बनती है.

    कहां बनती है इलेक्शन इंक?

    चुनावी स्याही मैसूर पेंट एंड वार्निश लिमिटेड (MVPL) नाम की कंपनी में बनाई जाती है, जो कर्नाटक राज्य में स्थित है. कंपनी की स्थापना 1937 में उस समय मैसूर प्रांत के महाराज नलवाडी कृष्णराजा वडयार ने की थी.देश में इलेक्शन इंक बनाने का लाइसेंस केवल इसी कंपनी के पास है. वैसे तो यह कंपनी और भी कई तरह के पेंट बनाती है लेकिन इसकी मुख्य पहचान चुनावी स्याही बनाने के लिए ही है.

    पहली बार साल 1962 के चुनाव से इस स्याही का इस्तेमाल किया गया था. नीले रंग की स्याही को भारतीय चुनाव में शामिल करने का श्रेय देश के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन को जाता है. MVPL कंपनी इस चुनावी स्याही को थोक में नहीं बेचती है. केवल सरकार या चुनाव से जुड़ी एजेंसियों को ही इस स्याही की सप्लाई की जाती है.

    क्यों बनाई गई इलेक्शन इंक?

    चुनावी स्याही की खास बात है कि ये आसानी से मिटती नहीं है. पानी से धोने पर भी यह कुछ दिनों तक बनी रहती है. लेकिन ये ऐसी क्यों है? इसे समझने के लिए ये जानना होगा कि चुनावी स्याही बनाने की नौबत ही क्यों आई. इस खास स्याही को बनाने का काम 1950 के दशक में शुरू हुआ था. इसे बनाने का मकसद फर्जी मतदान को रोकना था. इस पहल में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के वैज्ञानिकों ने 1952 में नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी (CSIR -NPL) में अमिट स्याही का फॉर्मूला इजाद किया. बाद में इसे नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NRDC) ने पेटेंट करा लिया.

    चुनावी स्याही क्यों नहीं मिटती?

    चुनावी स्याही बनाने के लिए सिल्वर नाइट्रेट केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. सिल्वर नाइट्रेट इसलिए चुना गया क्योंकि यह पानी के संपर्क में आने के बाद काले रंग का हो जाता है और मिटता नहीं है. जब चुनाव अधिकारी वोटर की उंगली पर नीली स्याही लगाता है तो सिल्वर नाइट्रेट हमारे शरीर में मौजूद नमक के साथ मिलकर सिल्वर क्लोराइड बनाता है, जो काले रंग को होता है.

    सिल्वर क्लोराइड पानी में घुलता नहीं है और त्वचा से जुड़ा रहता है. इसे साबुन से भी धोया नहीं जा सकता. रोशनी के संपर्क में आने से यह निशान और गहरा हो जाता है. चुनावी स्याही का रिएक्शन इतनी तेजी से होता है कि उंगली पर लगने के एक सेकेंड के भीतर यह अपना निशान छोड़ देता है. क्योंकि इसमें एल्कोहल भी होती है, इसलिए 40 सेकेंड से भी कम समय में यह सूख जाती है.

    चुनावी स्याही का निशान तभी मिटता है जब धीरे-धीरे त्वचा के सेल पुराने होते जाते हैं और वे उतरने लगते हैं. यह स्याही आमतौर पर 2 दिन से लेकर 1 महीने तक त्वचा पर बनी रहती है. इंसान के शरीर के तापमान और वातावरण के हिसाब से स्याही के मिटने का समय अलग-अलग हो सकता है.

    दुनियाभर में होता है स्याही का सप्लाई

    चुनाव में स्याही को 10 मिलीलीटर की लाखों बोतलों में भरकर मतदान केंद्र पर भेजा जाता है. इसका इस्तेमाल सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दर्जनभर देशों में होता है. mygov की रिपोर्ट के मुताबिक, मैसूर पेंट एंड वार्निश लिमिटेड की खास इंक 25 से ज्यादा देशों में सप्लाई की जाती है. इनमें कनाडा, घाना, नाइजीरिया, मंगोलिया, मलेशिया, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और मालदीव शामिल हैं.

    क्योंकि विभिन्न देश स्याही लगाने के लिए अलग-अलग तरीकों का पालन करते हैं, इसलिए कंपनी ग्राहक के अनुसार स्याही की आपूर्ति करती है. उदाहरण के लिए, कंबोडिया और मालदीव में मतदाताओं को स्याही में अपनी उंगली डुबोनी पड़ती है जबकि बुर्किना फासो में स्याही को ब्रश से लगाया जाता है. यह स्याही फोटो सेंसिटिव है, इसलिए इसे सीधे सूरज की किरणों के संपर्क से बचाया जाता है. इसी वजह से स्याही को एम्बर रंग के प्लास्टिक कंटेनर में स्टोर किया जाता है.

  • Aaj Ka Panchang: आज 4 मई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 4 मई 2024

    विक्रम संवत - 2081, पिंगल
    शक सम्वत - 1946, क्रोधी
    पूर्णिमांत - बैशाख
    अमांत - चैत्र

    तिथि

    कृष्ण एकादशी- आरम्भ: 11:24 पी एम, मई 03, अन्त: 08:38 पी एम, मई 04

    कृष्ण द्वादशी-आरम्भ: 08:38 पी एम, मई 04, अन्त: 05:41 पी एम, मई 05

    नक्षत्र
    पूर्व भाद्रपद - 10:07 पी एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 06:09 ए एम
    सूर्यास्त - 07:02 पी एम
    चन्द्रोदय - 03:52 ए एम, मई 05
    चन्द्रास्त - 03:20 पी एम

    अशुभ काल
    राहू - 10:53 PM- 12:35 PM
    यम गण्ड - 5:56 AM- 7:33 AM
    कुलिक - 7:44 AM- 09:47 AM
    दुर्मुहूर्त - 08:44 AM- 09:35 AM, 01:01 PM- 01:53 PM
    वर्ज्यम् - 08:30 AM- 010:27 AM

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 12:10 पी एम से 01:01 पी एम
    अमृत काल - 02:47 पी एम से 04:15 पी एम
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:40 ए एम से 05:24 ए एम

  • Aaj Ka Rashifal 04 May 2024: मेष से मीन राशि तक...जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन?

    Rashifal 04 May 2024: दैनिक राशिफल के इस भाग में हम बात करेंगे 04 मई 2024, शनिवार के भविष्यफल की. राशिफल के अनुसार, आज का दिन सभी राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज के दिन कुछ राशियों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. वहीं कुछ राशि ऐसी है जिन्हें व्यापार क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है. आइए, पंडित जगन्नाथ गुरुजी से जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?

    मेष

    आपको आत्मविश्वास और समय की कमी के साथ काम करना चाहिए. निवेश या उधार लेते समय सतर्क रहें. वित्तीय समस्याओं के लिए ग्रहों की वर्तमान स्थिति नकारात्मक है. किसी भी बड़े प्रोजेक्ट को ठोस एक्शन प्लान के साथ शुरू करें. यदि आपके पास वैचारिक संघर्ष है, तो वरिष्ठों से मार्गदर्शन लें. नौकरीपेशा जातकों को अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए. व्यवसायियों को नई परियोजनाओं को लेने से बचना चाहिए क्योंकि वे पैसे खोने का जोखिम उठाते हैं.

    वृषभ 

    एक छोटे से छेद से पहाड़ का निर्माण न करें. आपको अपनी वित्तीय वृद्धि के बारे में चिंतित होने की आवश्यकता है. अपने राजस्व में सुधार के लिए नई योजनाएं बनाएं. आलस्य से बचें. अगर आपका बॉस काम पर आपकी जिम्मेदारियों को बढ़ा रहा है तो चिंता न करें. यह भविष्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. अपने विचारों को शुद्ध रखें. छात्रों को भविष्य की मांगों और विकास पर विचार करते हुए अब निर्णय लेना चाहिए.

    मिथुन

    आज कड़ी मेहनत का असर सेहत पर साफ दिख सकता है, इसलिए काम और आराम के बीच संतुलन बनाएं. असाइनमेंट को जल्दी पूरा करने के बारे में चिंता न करें. वित्त से संबंधित व्यवसायों से जुड़े लोग लाभ की उम्मीद कर सकते हैं. कलाकारों के लिए दिन भाग्यशाली है. मिथुन राशि के कर्मचारियों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से रोजगार के प्रस्ताव मिल सकते हैं.

    कर्क 

    आज, अपने गलत कदमों की जांच करें और सफलता के लिए एक ठोस कार्य योजना बनाएं. कुछ लोग आलोचना या कीचड़ उछालने के माध्यम से कर्क राशि के लोगों को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैं. काम पर सहकर्मियों के साथ असहमति की संभावना भी है. वरिष्ठ अधिकारी क्रोधित हो सकते हैं और यदि उन्हें आपके काम में त्रुटियां मिलती हैं तो वे कार्रवाई कर सकते हैं. युवाओं को अपनी कंपनी और आदतों के बारे में गंभीर होना चाहिए. हाइपरएसिडिटी से अवगत रहें.

    सिंह

    आशावादी रवैया बनाए रखें, हालांकि आपको विरोधियों का मुकाबला करना पड़ सकता है. अपनी जीवन शक्ति बनाए रखें और अपने पेशेवर भविष्य के लिए बेहतर रणनीति बनाएं. कार्यस्थल में विरोधियों द्वारा बनाए गए शातिर सर्पिल से सावधान रहें. क्रेडिट प्रदान करते समय, व्यापार मालिकों को पर्याप्त लेनदेन रिकॉर्ड रखना चाहिए. तकनीकी उत्पादों को खरीदने और बेचने वाले लोग समृद्ध होंगे. बच्चों को अप टू डेट रहना चाहिए. अपने एथलेटिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाएं.

    कन्या 

    आज आपको अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. अपनी क्षमता पर विश्वास रखने से सफलता मिलेगी. लंबे समय से रुके हुए सरकारी काम बनेंगे. अच्छे बनो, जल्दबाजी में लिया गया कोई भी निर्णय नकारात्मक परिणाम दे सकता है. अधिकारी नई परियोजनाओं के लिए आपके प्रस्तावों का स्वागत करेंगे. दवा, डेयरी और सामान्य वस्तु उद्योगों के व्यापारी लाभ कमा सकेंगे.

    तुला 

    आज जिद काम बिगाड़ सकती है. रिश्तों को प्राथमिकता देकर उन्हें बेहतर बनाने पर ध्यान दें. नौकरीपेशा जातकों को काम करने का अवसर मिलेगा, इसलिए समझदारी से महत्वपूर्ण चयन करें. लकड़ी उद्योग में व्यवसायी आर्थिक रूप से अच्छा करेंगे. लाइब्रेरियन को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए दूसरे शहर में जाने की आवश्यकता हो सकती है. युवाओं को शादी के शानदार प्रस्ताव मिल सकते हैं.

    वृश्चिक 

    जो क्रोध उचित नहीं है, वह हानिकारक होगा. जिन लोगों पर आप सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, वे आपको निराश कर सकते हैं. अगर आप हतप्रभ हैं तो चिंता न करें, शाम को हालात सामान्य हो जाएंगे. भविष्य की श्रम योजनाएं स्थापित करने से पहले ग्रहों की स्थिति जान लें. हर चीज पर अच्छी तरह विचार करने के बाद ही कोई भी निर्णय लें. किसी भी काम के अवसरों को हाथ से न जाने दें, अन्यथा, आपको लंबे समय तक इंतजार करने के लिए मजबूर किया जा सकता है.

    धनु 

    आत्म-प्रेरणा के बारे में कविताएं या किताबें पढ़ना आपको सक्रिय और हंसमुख रहने में मदद कर सकता है. स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ सकता है. आपको स्वास्थ्य बीमा या उपकरण खरीदना पड़ सकता है. रियल एस्टेट पेशेवरों को अपने व्यवसाय में सुधार देखने को मिलेगा. युवाओं को अपने करियर के प्रति अपने लापरवाह दृष्टिकोण को छोड़ देना चाहिए. एक सुव्यवस्थित परीक्षा तैयारी कार्यक्रम बनाए रखें. छात्रों को अपने प्रोफेसरों का सम्मान करना चाहिए.

    मकर 

    अनावश्यक विवादों या विषयों से बचें जो आपके लिए सीधे प्रासंगिक नहीं हैं. विनम्र और विनम्र व्यवहार आपको कठिन कार्यों को पूरा करने में मदद करेगा. जो लोग एक निश्चित उद्देश्य पर काम करते हैं वे अच्छा लाभ कमाएंगे. यदि आप काम की तलाश में हैं, तो आपको अनुकूल प्रस्ताव की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. व्यापारियों को महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए. ग्राहकों की आमद से खुदरा विक्रेताओं को बढ़ावा मिलेगा. साहित्य का अध्ययन करने वाले छात्रों को पर्याप्त अवसर मिलेंगे.

    कुंभ

    आज आपको मानसिक शक्ति का प्रदर्शन करना होगा. मुद्दों को संभालने के लिए अपनी लड़ाई की भावना बढ़ाएं. कड़ी मेहनत से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी क्योंकि कर्म भाग्य से अधिक शक्तिशाली होता है. वरिष्ठ नागरिकों के साथ वाद-विवाद में न उलझें. प्रबंधन कर्मियों को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. व्यवसायियों को सौदों को सुरक्षित करने के लिए यात्राएं निर्धारित करने की आवश्यकता हो सकती है. महत्वपूर्ण कागजात को सुरक्षित रखा जाना चाहिए क्योंकि वे चोरी हो सकते हैं.

    मीन 

    आज का कार्य आपको तनाव दे सकता है. आप अपनी प्रतिभा और क्षमताओं का उपयोग करके चीजों को प्रबंधित करने में सक्षम होंगे. निजी नौकरियों में लोगों को कार्यस्थल मानकों की अवहेलना नहीं करनी चाहिए. आपको अपने बॉस के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. यदि आपको काम पर एक बड़ी परियोजना सौंपी गई है, तो अपना पूरा ध्यान उस पर समर्पित करें. खुदरा व्यापारियों के लिए दिन लाभदायक रहेगा. युवाओं को तनाव से बचना चाहिए. मीन राशि के जातकों को दृष्टि संबंधी कठिनाइयों का अनुभव हो सकता है.

  • चलती ट्रेन में पति ने पत्नी को दिया तलाक...वजह जानकर हो जाएंगे हैरान, पढ़ें पूरी खबर

    भोपाल: भोपाल की एक महिला को चलती ट्रेन में तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. यहां महिला अपने पति के साथ ट्रेन से भोपाल आ रही थी कि तभी दोनों के बीच विवाद हो गया, फिर नाराज पति ने महिला के बाल पड़कर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और फिर तीन बार तलाक बोलकर फरार हो गया.

    ये है पूरा मामला 

    अरशद ने दिया था धोखा अफसाना पिछले हफ्ते अरशद के पैतृक निवास कानपुर गई थी. वहां उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है. इस बात को लेकर सवाल उठाए जाने पर अरशद और उसकी मां ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया. दोनों के बीच विवाद चलता रहा और भोपाल जाते समय झांसी स्टेशन पर वह तीन बार तलाक बोलकर फरार हो गया.

    अफसाना ने एक वीडियो संदेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि अरशद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. सर्कल ऑफिसर प्रिया सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर अरशद, उसके मामा अकील, पिता नफीसुल हसन और मां परवीन के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच की जा रही है.

  • खुशखबरी! सीबीएसई ने बताया कब जारी होगा 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट...देखें अपडेट

    दिल्ली :- सीबीएसई बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो फिलहाल बढ़ गया है।आधिकारिक अपडेट के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षा का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किया जा सकता है। CBSE 10th 12th Result 2024 की घोषणा होते ही स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे।

    सीबीएसई का नया सर्कुलर

    सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 10वीं में बेसिक गणित चुनने वाले छात्र 11वीं कक्षा में भी गणित पढ़ सकते हैं। कोविड के दौरान से यह छूट हर वर्ष लागू होती आ रही है और सत्र 2024-25 के लिए भी लागू रहेगी।

    अंकों से असंतुष्ट है तो क्या करें?

    जो छात्र कक्षा 10 और 12 के लिए सीबीएसई परिणाम 2024 में अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, उनके पास जून 2024 में अपने अंकों/उत्तर पुस्तिका के सत्यापन का अनुरोध करने का विकल्प है। इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर उपलब्ध एक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। फिर बोर्ड किसी भी गणना त्रुटि, छूटे हुए अंक या अनुत्तरित प्रश्नों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेगा। एक बार रीचेकिंग समाप्त हो जाने के बाद बोर्ड संशोधित सीबीएसई परिणाम 2024 प्रकाशित करेगा और छात्रों को दोबारा जांचे गए परिणाम की फोटोकॉपी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा।