National News
  • सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? अरविंद केजरीवाल का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह समाज के लिए कोई खतरा नहीं हैं.

    क्या हैं वो शर्तें?

    1. सुप्रीम कोर्ट के लिखित आदेश में जो शर्तें लिखीं हैं उनके मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को जेल अधीक्षक की संतुष्टि के लिए 50,000 रुपये की राशि के जमानत बांड और इतनी ही राशि की एक जमानत राशि देनी होगी.

    2. वह मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय नहीं जाएंगे. इसके साथ ही वह अपनी ओर से दिए गए बयान से बाध्य होंगे.

    3. वह आधिकारिक फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, बहुत जरूरी फाइल होगी तो इस पर साइन करने के लिए एलजी से परमिशन लेनी होगी.

    4. वह वर्तमान मामले में अपनी भूमिका के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और वह किसी भी गवाह के साथ बातचीत नहीं करेंगे.

    5. मामले से जुड़ी किसी भी आधिकारिक फाइल तक उसकी पहुंच नहीं होगी. 

    सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

     

    सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

    अदालत ने कहा, "अंतरिम जमानत प्रत्येक मामले के तथ्यों के आधार पर दी जाती है और अरविंद केजरीवाल इसका अपवाद नहीं हैं. अरविंद केजरीवाल का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह समाज के लिए कोई खतरा नहीं हैं. उन पर लगाये गए आरोप गंभीर हैं, लेकिन अभी तक उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है. अरविंद केजरीवाल किसी भी गवाह से बातचीत नहीं करेंगे या मामले से जुड़ी आधिकारिक फाइल नहीं देख सकते हैं." 

    कोर्ट ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की भूमिका को देखते हुए जमानत दी है और उनको जमानत देना कोई अनोखा मामला नहीं है, ऐसे कई मौके आए हैं जब सुप्रीम कोर्ट ने कई आरोपियों को अंतरिम जमानत दी है.

  • 13 मई को 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग...देखिए राज्यवार लिस्ट

    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा। मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव के साथ ही राजनीतिक दलों के सामने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती है।

    1. आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर एक ही चरण में 13 मई को मतदान होगा। (अराकू (एसटी), श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम (एससी), राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसरावपेट, बापटला (एससी), ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, नेल्लोर, तिरुपति (एससी), राजमपेट, चित्तूर (एससी) लोकसभा सीट)
    2. मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से आठ पर चौथे चरण में मतदान होगा, जिसके साथ राज्य में मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। (देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा लोकसभा सीट)
    3. बिहार: बिहार की 40 सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है। चौथे चरण में 13 मई को पांच सीटों पर मतदान होगा। (दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय, मुंगेर लोकसभा सीट
    4. ओडिशा: ओडिशा में 21 सीटों के लिए लगातार चार चरणों में मतदान हो रहा है। शुरुआत चौथे चरण से हो रही है। चार सीटों पर 13 मई को मतदान होगा, उसके बाद चरण 5, 6 और 7 में भी वोट डाले जाएंगे। (कालाहांडी, नबरंगपुर (एसटी), बेरहामपुर, कोरापुट (एसटी) लोकसभा सीट) 

    5. महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान हो रहा है। कुल 48 सीटों में से 11 सीटों के लिए मतदान 13 मई को होगा। (नंदुरभार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड लोकसभा सी

  • Road Accident: भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, ट्रक और कार में हुई जोरदार टक्कर

    भागलपुर :  बिहार में भागलपुर जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। गोपालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक और कार की टक्कर में कार में सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मकनपुर चौक का पास ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।

    तीन दोस्तों की हुई मौत

    मिली जानकारी के अनुसार, तीन दोस्त एक कार पर सवार होकर पूर्णिया से आ रहे थे, तभी मकनपुर चौक का पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टकराने के बाद कार की छत उड़ गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान भवानीपुर निवासी मनोज यादव (30), कैपिस्टर यादव (32) और खगड़िया निवासी प्रभाकर यादव (28) के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली अग्रिम जमानत...40 दिन बाद जेल से आएंगे बाहर

    नई दिल्ली :  दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अग्रिम जमानत दे दी है।

  • Delhi Excise Scam: अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

    नई दिल्ली।  दिल्ली आबकारी घोटाला केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज शुक्रवार को आएगा। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लोकसभा चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार करना मौलिक, संवैधानिक या कानूनी अधिकार नहीं है।

     ईडी ने कोर्ट में कहा था कि किसी भी राजनीतिक नेता को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत नहीं दी गई है, भले ही वह चुनाव नहीं लड़ रहा हो। अरविंद केजरीवाल को वित्तीय जांच एजेंसी ने 21 मार्च को दिल्ली की अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी थी।

  • सोने का रथ, चांदी की पालकी…आज मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, जानिए शुभ मुहूर्त, मंत्र से लेकर सबकुछ

    अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में ये त्योहार बहुत ही महत्व रखता है. ये त्योहार वैशाख महीने के तीसरे दिन मनाया जाता है. अक्षय तृतीया का मतलब होता है. आनंद, सफलता और समृद्धि में कोई कमी न होना. इस दिन विधि-विधान से देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस शुभ अवसर पर पूजा करने से देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इससे आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं

    ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम के जन्मदिवस के रूप में भी मनाया जाता है. ये त्योहार देश के अलग-अलग जगहों पर परशुराम जयंती के रूप में मनाया जाता है. वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन गंगा नदी धरती पर अवतरित हुई थी. राजा भागीरथ ने गंगा को धरती पर अवतरित करने के लिए सालों तक तप किया था. इस दिन पवित्र गंगा में स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन देवी अन्नपूर्णा की पूजा करना भी शुभ माना जाता है. इस दिन गरीबों को खाना खिलाएं. इससे कभी भी घर में अन्न की कमी नहीं होती है. वहीं ये भी कहा जाता है कि इस दिन से महर्षि वेदव्यास जी ने महाभारत को लिखना शुरु किया था।
    जैन धर्म में इस दिन गन्ने का जूस पीकर व्रत खोलने की परंपरा

    अक्षय तृतीया का त्योहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. देश के हर क्षेत्र में ये त्योहार अलग तरीके से मनाया जाता है. वहीं जैन धर्म में इस दिन गन्ने का जूस पीकर व्रत खोलने की परंपरा भी है. इस दिन लोग भूखे लोगों और गरीबों को भी गन्ने का जूस पिलाते हैं. ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है ऐसा माना जाता है।

    अक्षय तृतीया पूजा सामग्री Akshaya Tritiya Puja Samagri)

    अक्षय तृतीया पर पूजा के लिए पूजा की चौकी, पीला कपड़ा, 2 मिट्टी का कलश, कुमकुम, चावल, हल्दी, इलायची, गंगाजल, चंदन, अबीर, गुलाल, कपूर, सुपारी, पीले रंग के फूल, लक्ष्मी-विष्णु जी की तस्वीर, धूप, सिक्का, पंचामृत, सत्तू, चने की दाल, तिल, जौ, फल, फूल, नारियल, दीपक, अष्टगंध, मौली के साथ इस दिन खरीदी गई वस्तु लक्ष्मी जी को पूजा में अर्पित करें.

    अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2024 Puja Muhurat)

    अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त – 10 मई सुबह 05:45 से लेकर 02:50, 11 मई तक.

    अक्षय तृतीया पर पूजा मुहूर्त– 10 मई सुबह 5:45 से दोपहर 12:05 तक.

    प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 05:45 से सुबह 10:30
    अपराह्न मुहूर्त (चर) – शाम 04:51 से शाम 06:26
    अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – दोपहर 12:05 से दोपहर 01:41
    रात्रि मुहूर्त (लाभ) – रात 09:16 से रात 10:40

  • Aaj Ka Panchang: आज 10 मई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 10 मई 2024

    विक्रम संवत- 2081, पिंगल
    शक सम्वत- 1946, क्रोधी
    पूर्णिमांत- बैशाख
    अमांत- बैशाख

    तिथि
    शुक्ल पक्ष तृतीया- मई 10 04:18 AM- मई 11 02:50 AM

    शुक्ल चतुर्थी- आरम्भ: 02:50 ए एम, मई 11, 02:03 ए एम, मई 12

    नक्षत्र
    रोहिणी- मई 09 11:55 AM- मई 10 10:47 AM

    मॄगशिरा नक्षत्र- आरम्भ: 10:47 ए एम, मई 10, अन्त: 10:15 ए एम, मई 11

    योग
    शोभन- मई 08 05:40 PM- मई 09 02:41 PM
    अतिगण्ड- मई 09 02:41 PM- मई 10 12:06 PM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय- 06:06 ए एम
    सूर्यास्त- 07:04 पी एम
    चन्द्रोदय- 07:40 ए एम
    चन्द्रास्त- 09:37 पी एम

    अशुभ काल
    राहू- 10:58 ए एम से 12:35 पी एम
    यम गण्ड- 03:50 पी एम से 05:27 पी एम
    गुलिक- 07:43 ए एम से 09:20 ए एम
    दुर्मुहूर्त- 08:41 ए एम से 09:33 ए एम, 01:01 पी एम से 01:53 पी एम
    वर्ज्यम्- 04:15 पी एम से 05:49 पी एम

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त- 12:09 पी एम से 01:01 पी एम
    अमृत काल- 07:44 ए एम से 09:15 ए एम
    ब्रह्म मुहूर्त- 04:38 ए एम से 05:22 ए एम

    शुभ योग

    रवि योग- 10 मई 10:47 ए एम से 06:05 ए एम, मई 11

     
  • Aaj Ka Rashifal 10 May 2024: आज अक्षय तृतीया के दिन इन राशियों पर जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा...जानें कौनसी हैं वो लकी राशियां

    Aaj Ka Rashifal 10 May 2024: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और शुक्रवार का दिन है। तृतीया तिथि आज देर रात 2 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 10 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर कल सुबह 7 बजकर 3 मिनट तक रवि योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 10 बजकर 48 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा, उसके बाद मृगशिरा नक्षत्र लग जाएगा। आज अक्षय तृतीया है। इसके अलावा आज परशुराम जयंती भी मनाई जाएगी। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 10 मई 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    1. मेष राशि

    आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करने की कोशिश करेंगे। मेहनत से किए गए काम में आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के कॉलेज के स्टूडेंट्स को नये प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा। बड़ों का सहयोग आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। लम्बे समय से रूके हुए सरकारी कामों का आज निपटारा हो जाएगा।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 8

    2. वृष राशि

    आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आप अपने खर्चे पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। आज आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे। आज हर कोई आपकी बातों से प्रभावित होगा। राजनीति से जुड़े लोगों को आज कुछ नई जिम्मेदारियां मिलेगी। आज आप धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। शिक्षकों से कुछ नया सीखने को मिलेगा।

    • शुभ रंग- पीला
    • शुभ अंक- 3

    3. मिथुन राशि

    आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आप ज्यादा समय परिवार वालों के साथ बिताएंगे। आज आपके लिए कोई फैसला करना थोड़ा मुश्किल होगा। ऑफिस में काम ज्यादा होने के कारण जीवनसाथी के साथ कहीं जाने का प्लान कैंसिल हो जायेगा। किसी काम में अनुमान से ज्यादा धन लाभ होगा। लवमेट देर तक बात करेंगे, कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। बच्चे आज अपने मन पसंद ड्रेस की डिमांड कर सकते हैं।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 5

    4. कर्क राशि

    आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। साझेदारी में किसी डील को फाइनल करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आपके दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी। आज आपके पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज भावुकता में आकार कोई निर्णय लेने से बचे। परिवार वालों के साथ अलग-अलग पकवानों का आनंद उठाएंगे। आज आपको अचनाक धन लाभ होने के योग बने हुए हैं।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 6

    5. सिंह राशि

    आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आप किसी रिश्तेदार से मिलने, उनके घर जायेंगे। महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। आज आपके पास बिजनेस को आगे बढ़ाने का अच्छा मौका है। कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्र तैयारी जारी रखेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी सफलता मिलेगी। आज आपको किसी सामाजिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा।

    • शुभ रंग- सफेद
    • शुभ अंक- 2

    6. कन्या राशि

    आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज कोई मित्र आपसे मिलने आपके घर आ सकते है। बच्चे आपको कोई शुभ समाचार देंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश होंगे। आज आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। किसी रचनात्मक कार्य में आपका नाम होगा। अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे। फिल्म जगत से जुड़े लोगों को कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलेगा, जिससे अच्छा धन लाभ होगा।

    • शुभ रंग- गुलाबी
    • शुभ अंक- 6

    7. तुला राशि

    आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था में बढ़ोतरी होगी। आज आप अपने कार्यों में जल्दबाजी करने से बचे आज ऑफिस में सहकर्मी आपसे कुछ सीखना चाहेंगे। अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए आज का दिन बढ़िया है। छात्र आज कोई कम्प्यूटर कोर्स सीखने का मन बनाएंगे। दाम्पत्य रिश्ते में आ रही समस्याएं खत्म होंगी। रिश्ते में और मजबूती बढ़ेगी।

    • शुभ रंग- नारंगी
    • शुभ अंक- 1

    8. वृश्चिक राशि

    आज का दिन अच्छा रहने वाला है। बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल होने से परिवार वालों के साथ घर पर ही पार्टी करेंगे। इस राशि के शिक्षकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। नौकरी कर रहे

    लोगों को आज सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। घर में आज अविवाहित लोगों के विवाह की बात होगी। आज अचानक धन लाभ होने से आप पूरे दिन प्रसन्न रहेंगे।

    • शुभ रंग- बैंगनी
    • शुभ अंक- 6

    9. धनु राशि

    आज का दिन आपको समाज में मान-सम्मान दिलाने वाला होगा। लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगो को किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर मिलेगा। लवमेट एक दूसरे पर भरोसा बनाये रखें, रिश्तों में और मजबूती आयेगी। आज आप ऑनलाइन व्यापार शुरु करने की योजना बनाएंगे। आज कोई अजनबी आपके लिए मददगार साबित होगा।

    • शुभ रंग- पीला
    • शुभ अंक- 9

    10. मकर राशि

    आज का दिन मिला जुला रहने वाला है। आज आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नहीं योजना बनायेंगे। पारिवारिक कार्यों को पूरा करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। दोस्तों के साथ बनाया हुआ लॉन्ग ट्रिप का प्लान आज कैंसिल हो सकता है। संगीत में रुझान रखने वाले लोगों को आज कहीं परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। दुकानदारों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 5

    11. कुंभ राशि

    आज का दिन शानदार रहने वाला है। आज आपके कार्यों में आपको आसानी से सफलता मिलती जायेगी। दाम्पत्य जीवन शानदार रहने वाला है। लवमेट के रिश्तों में चल रही अनबन आज समाप्त हो जाएगी, किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जायेंगे। इस राशि के व्यापारियों को आज अच्छा मुनाफा होने वाला है। नौकरी कर रहे लोगो की पदोन्नति होगी। राजनीति से जुड़े लोगों का प्रभाव बढ़ेगा।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 4

    12. मीन राशि

    आपकी ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा। बढ़े हुए ऊर्जा के साथ आप कोई काम करेंगे तो कम समय में पूरा हो जाएगा। आज फर्नीचर खरीदने के लिए दिन शुभ है। वैवाहिक जीवन में नई-नई खुशियां आएंगी।जीवनसाथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल बनेगा। आज किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचे। साझेदारी का व्यापार कर रहे व्यापारी आज बैठकर अपने व्यापार को बढ़ाने का प्लान बनाएंगे।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 6
  • सैम पित्रोदा को आजीवन पार्टी से बाहर करे कांग्रेस : विजय शर्मा
    कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के रंगभेदी बयान के विरोध में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकार वार्ता में इसकी निंदा करते हुए कांग्रेस से मांग की है कि सैम पित्रोदा को आजीवन कांग्रेस से बाहर करने की घोषणा करे | गृह मंत्री विजय शर्मा ने सैम पित्रोदा को शेम कहा |
  • महादेव के भक्तों के लिए खुशखबरी...आज से आरंभ होगी चार धाम यात्रा, कल खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

     नई दिल्ली: केदारनाथ धाम से जुडी बड़ी खबर समने आई है. पूजा-अनुष्ठान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कल (10 मई) केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट खुलने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मंदिर को 40 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है.

    भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली आज सुबह 8.30 बजे अपने तीसरे पड़ाव गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई. 6 मई को देवडोली अपने प्रवास के लिए श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची और 7 मई को अपने दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची. 8 मई को देर शाम पंचमुखी डोली गौरमाता मंदिर गौरीकुंड पहुंची. यहां रात्रि विश्राम के बाद 9 मई को केदारनाथ धाम के लिए पंचमुखी डोली रवाना होगी. नौ मई को पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंचेगी जिसके बाद 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान पूर्वक शुभ मुहुर्त में खोल दिए जाएंगे.

    बता दें, भारी बर्फबारी और कठिन रास्तों के चलते साल के 6 महीनों केदारनाथ धाम के कपाट बंद रहते हैं. केदारनाथ धाम के कपाट हर साल भाई दूज के दिन बंद होते हैं और 6 महीने के बाद अक्षय तृतीया के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खोलने का परम्परा है.

    -केदारनाथ धाम से जुडी मान्यता
    पौराणिक कथाओं के अनुसार महाभारत का युद्ध समाप्त होने के बाद पांडवों पर भाईयों की हत्या करने का पाप था. इस पाप से उन्हें केवल महादेव ही मुक्ति दिला सकते थे, लेकिन महादेव पांडवों से नाखुश थे. इसलिए वे उन्हें दर्शन नहीं देना चाहते थे. लेकिन पांडवों शंकर जी की तलाश करते हुए केदार खंड पहुंचे. शिव जी ने पांडवों को आता देख खुद का रूप बदल लिया और बैल का रूप धारण कर लिया और वहां मौजूद पशुओं के झुंड में शामिल हो गए.

     भीम ने बैल रूपी शिवजी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बैल भूमि में अदृश्य होने लगा, मान्यता है कि भोलेनाथ बैल का वेश धारण करके जब धरती पर समाने लगे तभी भीम ने उनकी पूंछ पकड़ ली भीम ने अपने बल का पूरा प्रयोग किया और बैल के ऊपरी भाग को पकड़ लिया और उसे जमीन में धंसने नहीं दिया. पांडवों की इस भक्ति को देखकर महादेव बहुत प्रसन्न हो गए और उन्होंने भ्रातृहत्या के पाप से पांडवों को मुक्त कर दिया. ऐसा माना जाता है कि भगवान शंकर के जिस भाग को भीम ने पकड़ा था वही आज केदारनाथ में पिंड रूप में स्थापित है.

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस के 25 केबिन क्रू बर्खास्त, अचानक सिक लीव पर चले जाने से कई फ्लाइट्स करनी पड़ी थी रद्द

    नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार, 9 मई को 25 केबिन क्रू को बर्खास्त कर दिया है। क्रू मेंबर्स के अचानक सामूहिक रूप से बीमारी की छुट्टी लेने के कारण एयरलाइंस को बुधवार, 8 मई को करीब 78 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा था। एयरलाइन के लगभग 300 कर्मचारियों ने बीमार होने की बात कही और अपने फोन बंद कर लिए थे। इन कर्मचारियों ने लीव के लिए कोई नोटिस भी नहीं दिया। प्रबंधन आज, गुरुवार को केबिन क्रू सदस्यों के साथ टाउनहॉल बैठक भी कर सकता है।

     कंपनी और क्रू मेंबर्स के बीच यह विवाद उस वक्त सामने आया है जब एयरलाइन AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) के साथ विलय करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि मैनेजमेंट सामूहिक छुट्टी के पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रू मेंबर्स के साथ बातचीत कर रहा है। यह भी बताया कि यात्रियों को असुविधा कम करने के लिए काम किया जा रहा है।

    इसलिए नौकरी से निकाला

    एयरलाइन का कहना है कि जिन 25 क्रू मेंबर्स को नौकरी से बर्खास्त किया गया है, उन लोगों ने बिना कोई कारण बताए छुट्टी ली है। इसका नतीजा यह हुआ कि बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। जिससे पूरा शेड्यूल बिगड़ गया। कंपनी के सम्मानित यात्रियों को भारी असुविधा हुई। कर्मचारियों का कृत्य न केवल सार्वजनिक हित के प्रति खतरनाक है, बल्कि इससे शर्मिंदगी भी हुई है। प्रतिष्ठा को नुकसान, और कंपनी को गंभीर नुकसान हुआ है।

    यूनियन ने मैनेजमेंट को लिखी चिट्ठी

    क्रू मेंबर्स की तरफ से एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ (AIXEU) ने प्रबंधन को एक चिट्ठी लिखी है। यूनियन ने एयरलाइन पर कुप्रबंधन और कर्मचारियों के साथ असमान व्यवहार करने का आरोप लगाया है। हालांकि, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सूत्रों ने कहा है कि वह किसी भी कर्मचारी संघ को मान्यता नहीं देता है।

  • SSC भर्ती का इंतजार हुआ खत्म 5 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती,देखे योग्यता

    ssc recruitment: SSC भर्ती का इंतजार हुआ खत्म 5 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती,देखे योग्यता कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा बागों में मल्टीटास्किंग स्टाफ की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है आइये इसके बारे में हम आपको डिटेल में बताते है सबकुछ तो बने रहिये अंत तक-

    ssc recruitment: SSC MTS Bharti 2024 हेतु आवेदन शुल्क

    ssc recruitment: इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹100 है जबकि अन्य वर्गों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

    ssc recruitment: SSC MTS Bharti 2024 हेतु आयु सीमा

    SSC MTS Bharti 2024 के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक रखी गई है इसके अलावा आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी और सभी वर्गों को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    ssc recruitment: SSC MTS Bharti 2024 शैक्षणिक योग्यता

    SSC MTS Bharti 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए।

     SSC MTS Bharti 2024 हेतु

    ssc recruitment: SSC MTS Bharti 2024 के लिए अध्यक्षों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा इसके अलावा हवलदार पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

    SSC MTS Bharti 2024 के लिए आपको ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा जिसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। SSC MTS Bharti 2024 सबसे पहले तो आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लेना है ताकि कोई भी जानकारी आपके लिए अधूरी नहीं रहे।

    इसके पश्चात आपको आवेदन फॉर्म भरना है और आवेदन फार्म में जो भी जानकारी मांगी गई है उसे सही-सही भर देना है। अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है इसके पश्चात फाइनल सबमिट पर क्लिक करके आवेदन का सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल लेना है।

    आवेदन फॉर्म शुरू: 7 मई 2024
    आवेदन की अंतिम तिथि: 6 जून 2024