National News
  • चुनाव के दिन रायपुर पुलिस द्वारा 137 पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा लगातार होगी पेट्रोलिंग

    आदर्श आचार संहिता के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा भारी संख्या में कार्यवाही और धरपकड़ की गई है। साथ ही मतदान दिन की अन्य तैयारियां की गई हैं। 

    रायपुर जिले में चुनाव ड्यूटी हेतु 18 सीएपीएफ कंपनी (सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान), 7 छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) कंपनी के साथ 1995 अन्य पुलिस बल, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, कोटवार लगाए गए हैं, जो मतदान के एक दिन पूर्व में ड्यूटी में लगाए गए हैं।

    जिला निर्वाचन की टीम के साथ जिला पुलिस बल व सीएपीएफ के जवान जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) एवं 25 स्टैटिक सर्विलेंस टीम (एसएसटी) और 5 अन्य पुलिस नाके द्वारा समस्त प्रकार के वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं। मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्ण संपन्न कराने हेतु वोटिंग दिन के एक दिन पूर्व से समस्त थाना क्षेत्रों में दो से तीन पेट्रोलिंग पार्टी कुल लगभग 90 पेट्रोलिंग पार्टी लगाने के साथ ही 16 एडी पार्टी भी लगायी गयी है। जिले में पांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा तेरह नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक के साथ दो-दो अन्य पेट्रोलिंग पार्टी पृथक से लगायी गयी है। सभी पेट्रोलिंग पार्टी वायरलेससेट आपस में संपर्क में रहेंगी।

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा समस्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा की जा रहीं है। मतदान के दिन मतदान कक्ष के भीतर किसी भी प्रकार का मोबाईल फोन लेकर जाना वर्जित है। मतदान की गोपनीयता भंग करना कानूनी अपराध है, यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर मतदान करते हुए संबंधी फोटो/विडियो शेयर करता है तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे द्वारा वेबकास्टिंग भी की जा रही है। पूरे मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु समस्त थाना क्षत्रों में सघन पेट्रोलिंग पार्टी को डिप्लाय किया गया है तथा सीसीटीवी कैमरों एवं सिविल टीम की मदद से निगरानी की जा रहीं है।

    पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जिलेवासियों से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें। आज कलेक्टर गौरव सिंह व एसएसपी संतोष सिंह सहित अधिकारियों ने स्ट्रॉन्ग रूम सेजबहार व बीटीआई की व्यवस्था का जायजा लिया और बूथों में घूम- घूम कर सभी व्यवस्था देख आवश्यक निर्देश दिया।

  • हर एक वोट का होता है महत्त्व बदलाव का भी मौका देता है 'मतदान'

    हर एक वोट का होता है महत्त्व

    देश में चुनाव के दौरान हर एक वोट का अपना महत्व होता है. आपके एक वोट से चुनाव परिणाम में जमीन-आसमान का अंतर आ सकता है. अगर आपने मतदान नहीं किया तो उसके नतीजे के रूप में कोई ऐसा भी व्यक्ति जीत सकता है जो उस पद के लिए नहीं बना था. इससे देश को कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. सरल भाषा में कहें तो मतदान करने से आपकी सरकार में भागीदारी सुनिश्चित होती है. आप के वोट से चुने गए जनप्रतिनिधि सरकार में आपका प्रतिनिधित्व करते हैं.

    सही प्रत्याशी को चुनने का मौका

    आप आपने एक वोट से उस सही प्रत्याशी को चुन सकते है. जो लोगों के लिए समर्पित होकर कार्य कर सके. अगर आप वोट डालने ही नहीं जाएंगे तो गलत प्रत्याशी के जीतने की संभावना बढ़ जाती है.

    बदलाव का भी मौका देता है 'मतदान'

    देश के चुनाव में अगर आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है तो इससे आपको एक मौका मिलता है मौजूदा सरकार के कामों के आधार पर निर्णय लेने का. अगर वर्तमान सरकार जनहितैषी नहीं है तो आप उसको मतदान के जरिए बदल सकते हैं. मतदान आपको एक ऐसा मौका देता है, जिससे आप बदलाव भी ला सकते है. इसलिए आप जब भी वोट डालें बहुत ही सोच समझकर निर्णय यह कार्य करें.

    देशभक्ति का जज्बा करता है प्रदर्शित

    अगर आप चुनाव में वोटिंग करने जाते है तो ये आपके देश के प्रति प्यार, समर्पण और जज्बे को भी दिखता है. आपके वोटिंग करने जाने के निर्णय से ये भी पता चलता है कि आप सच में देश के निर्माण के प्रति सहयोग कर रहे है और आप उसी कड़ी में एक बड़ा प्रयास भी कर रहे हैं.

    'लोकतंत्र' को मिलता है 'बल'   

    लोकतांत्रिक देश में रह कर भी अगर आप अपने मताधिकार का उपयोग नहीं करते है तो आप लोकतंत्र को कमजोर करने में एक कड़ी बन रहे हैं. अगर सभी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते है तो इससे उस सरकार को बहुमत मिलता है, जो अधिकतर लोगों की पसंद रही होगी. इससे चुनावी प्रक्रिया और देश का तंत्र मजबूत होता है. 

  • CISCE 10th, 12th Result 2024 रिजल्ट घोषित...इस तरह करें चेक

    काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने (CISCE) 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड 2024 के नतीजे घोषित कर दिए है। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट https://cisce.org/ या results.cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करना होगा।

    इस साल परीक्षा में करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक चली थीं। वहीं 12वीं की परिक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक चली थीं। लंबे इंतजार के बाद अब रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। जो छात्र अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं उन्हें इन स्पेट्स को फॉलो करना होगा।

    इस तरह चेक करें रिजल्ट

    • CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
    • होमपेज पर आईसीएसई या आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 के लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें।
    • अब यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
    • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
    • आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
    • इस साल जो छात्र परीक्षा में एक या दो सब्जेक्ट में फेल हुए हैं वो कम्पार्टमेंट एग्जाम देकर पास हो सकते हैं। कम्पार्टमेंट एग्जाम के जुलाई में होने की संभावना है। वहीं जो छात्र अपने नंबर से असंतुष्ट हैं वो दोबारा से कॉपी चेक करा सकते हैं।

       

       
  • Lokshabha Elections 2024: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश को बनाया गया रायबरेली का ऑब्ज़र्वर...इन्हे मिली अमेठी की जिम्मेदारी

    रायबरेली : लोकसभा चुनाव को लेकर रायबरेली की सियासत मई में और भी गरमा चुकी है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी को रायबरेली से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यह कहा जा रहा है कि मां की विरासत को अब बेटा संभालने के लिए आ गया है.

    इसी बीच खबर हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी के अध्यक्ष ने रायबरेली से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अमेठी से राजस्थान के पूर्व मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत को संसदीय क्षेत्रों के लिए AICC वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

    यह चरण उनकी चुनावी रणनीति को मजबूती देने का प्रयास है, जो पार्टी को चुनाव में मजबूत करेगा। इसके साथ ही, इस नियुक्ति का मकसद यह भी है कि पार्टी चुनावी रणनीति और योजनाओं को लेकर अग्रसर हो सके, ताकि वह आगामी चुनाव में मज़बूरी से विजय हासिल कर सके।

    कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है रायबरेली सीट
    हालांकि रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की खबरें थीं लेकिन, राहुल गांधी के नाम की घोषणा हो गई. रायबरेली सीट गांधी परिवार के गढ़ के रूप में जानी जाती है और आज भी लोगों का झुकाव गांधी परिवार की तरफ ही है.

    रायबरेली सीट पर क्या हैं समीकरण
    अगर समीकरण की बात की जाए तो रायबरेली से कांग्रेस के समर्थन में समाजवादी पार्टी भी एलाइंस के थ्रू खड़ी है और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जनपद में दलित वोटर की संख्या ज्यादा है जिस तरफ दलितों का रुख होगा निश्चित तौर पर पलड़ा उधर ही भारी होगा. हालांकि यादव और मुस्लिम पूरी तरह से कांग्रेस के साथ रहेंगे. ओबीसी कांग्रेस और भाजपा में बंटेगा. इतना ही नहीं सवर्ण का भी रुझान कुछ प्रतिशत कांग्रेस की तरफ रहेगा.

     
  • Lok Sabha Election 2024:11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल, 1300 से अधिक प्रत्याशी मैदान में, देखिए लिस्ट

    सात मई यानी मंगलवार को तीसरे चरण का चुनाव होगा। देश के 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। कुल 1331 प्रत्याशी मैदान में हैं।

    प्रदेश लोकसभा सीटों की संख्या
    असम 04
    बिहार 05
    छत्तीसगढ़ 07
    दादर नगर हवेली और दमन एवं द्वीप 02
    गोवा 02
    गुजरात 25
    कर्नाटक 14
    मध्य प्रदेश 09
    महाराष्ट्र 11
    उत्तर प्रदेश 10
    पश्चिम बंगाल 04
    कुल 93

    तीसरे चरण में 392 उम्मीदवार करोड़पति
    तीसरे फेज के 1352 उम्मीदवारों में से 392 यानी 29% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास औसतन 5.66 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं, पांच उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।महाराष्ट्र की कोल्हापुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी इरफान अबूतालिब चांद की संपत्ति सबसे कम केवल 100 रुपए है। वहीं, गुजरात की बारडोली सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी रेखाबेन हरसिंहभाई चौधरी ने अपनी संपत्ति 2000 रुपए घोषित की है।

  • Aaj Ka Panchang: आज 6 मई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 6 मई 2024

    विक्रम संवत - 2081, पिंगल
    शक सम्वत - 1946, क्रोधी
    पूर्णिमांत - बैशाख
    अमांत - चैत्र

    तिथि

    कृष्ण त्रयोदशी - 02:40 पी एम तक

    नक्षत्र
    रेवती - 05:43 पी एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 05:36 ए एम
    सूर्यास्त - 07:00 पी एम
    चन्द्रोदय - 04:44 ए एम, मई 07
    चन्द्रास्त - 05:11 पी एम

    अशुभ काल
    राहू - 07:17 ए एम से 08:57 ए एम
    यम गण्ड - 10:37 ए एम से 12:18 पी एम
    कुलिक - 01:58 पी एम से 03:39 पी एम
    दुर्मुहूर्त - 12:45 पी एम से 01:38 पी एम, 03:25 पी एम से 04:19 पी एम
    वर्ज्यम् - 06:50 ए एम से 08:17 ए एम

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 12:10 पी एम से 01:01 पी एम
    अमृत काल - 02:47 पी एम से 04:15 पी एम
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:40 ए एम से 05:24 ए एम

  • Aaj Ka Rashifal 06 May 2024 : आज से बदलेगा इन पांच राशियों का भाग्य...जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए सोमवार का दिन?

    Rashifal 06 May 2024: दैनिक राशिफल के इस भाग में हम बात करेंगे 06 मई 2024, सोमवार के भविष्यफल की. राशिफल के अनुसार, आज का दिन सभी राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज के दिन कुछ राशियों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. वहीं कुछ राशि ऐसी है जिन्हें व्यापार क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है. आइए, पंडित जगन्नाथ गुरुजी से जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?

    मेष

    आज का दिन लाभदायी रहेगा इसलिए मन में कुछ भी सीखने की ललक पैदा करें और आप जल्द ही सफल होंगे. अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों से जुड़ने का प्रयास करें. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी और पद बढ़ने की संभावना है. ऐसे में नेतृत्व करने के लिए खुद को मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार करें. बड़े पैमाने पर व्यापारिक लेन-देन करते समय सावधानी बरतें. यदि संभव हो, तो आज पर्याप्त राशि उधार लेने से बचें.

    वृषभ 

    आज सकारात्मक रहने की कोशिश करें. महत्वपूर्ण कार्य करते समय थोड़ी शांति बनाए रखें. गलती की स्थिति में, बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है. नौकरी बदलने की संभावना है; निजी क्षेत्र के लोगों को पदोन्नत किया जा सकता है. कारोबारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता दिख रहा है. हार्डवेयर क्षेत्र के लोगों को मुनाफे के बारे में सतर्क रहना चाहिए, जबकि सामान्य स्टोर व्यवसाय में उन लोगों को अपने खातों को अच्छी स्थिति में रखना चाहिए.

    मिथुन

    आज का दिन नए रिश्ते बनाने का रहेगा. नए कनेक्शन में कनेक्शन मजबूत होंगे. बड़ों का सम्मान करें. यदि आप काम की तलाश में हैं, तो अपने प्रयासों को मजबूत करें; यदि आपने कहीं आवेदन किया है तो आपको सकारात्मक समाचार प्राप्त होंगे. यदि आप एक नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो सावधानीपूर्वक योजना बनाएं और सभी कानूनी दस्तावेजों को सुरक्षित रखें. कीटनाशक और कृषि उद्योगों से जुड़े लोगों को फायदा होगा.

    कर्क 

    आज, पहले पूछे बिना कभी भी सलाह न दें. अपनी प्रतिभा का सम्मान करने से काम में अधिक अधिकार प्राप्त होंगे. हालांकि, एक सहकर्मी से तामसिक व्यवहार संबंधित हो सकता है. अपने प्रयास में लापरवाही न बरतें, इसका ध्यान रखें. सरकारी कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी. व्यापार से जुड़े जातकों को अप्रत्याशित यात्रा करनी पड़ सकती है. सभी लेनदेन को साफ और पारदर्शी रखें.

    सिंह 

    अभी अपनी कमियों का आकलन करें और उन्हें सुधारने के लिए काम करें. मन उदास रह सकता है; ऐसे मामलों में, उन विचारों या गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें जो खुशी प्रदान करते हैं. बॉस या उच्च अधिकारियों का विश्वास बढ़ेगा; फिर भी, उसे जीतने के लिए, आगे के प्रयास की आवश्यकता होगी. समय उन व्यक्तियों के लिए आदर्श है जो लिखना चाहते हैं. व्यापार में धन की कमी से पीड़ा हो सकती है; फिर भी, इस समय धैर्य की आवश्यकता है; जल्द ही हालात सुधर जाएंगे.

    कन्या 

    आज मन विचलित रह सकता है. कुछ आध्यात्मिकता से जुड़ना एक राहत होगी. यदि आप सामाजिक रूप से सक्रिय हैं, तो अपनी गतिविधि को कम न करें. जरूरतमंद लोगों को यथासंभव सहायता प्रदान करें. कर्मचारियों को काम पर लापरवाह नहीं होना चाहिए क्योंकि समय उनके पक्ष में नहीं है. बिजनेस के लिहाज से नेटवर्क को मजबूत करने की जरूरत होगी. निस्संदेह आशा की एक किरण होगी.

    तुला 

    महादेव की पूजा करके आज अपने दिन की शुरुआत करें; लेकिन, यदि आप इष्ट देव की पूजा करते हैं, तो आपको निस्संदेह लाभ होगा. ऑफिस नौकरी के लिए सतर्कता की आवश्यकता होगी. अगर आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके सफल होने की अच्छी संभावना है. आलस्य के कारण कुछ काम रुके रह सकते हैं. व्यापारी वर्ग को नियमों और विनियमों का पालन करना चाहिए; अन्यथा कठिनाइयां सामने आ सकती हैं.

    वृश्चिक 

    आज अहंकार से मुक्त रहें. किसी को हीन समझकर उसका मजाक न उड़ाएं. नाराज होने पर अधीनस्थ को निर्देश देना अनुचित होगा. अपने बोलने के तरीके पर ध्यान दें. यदि आपका मन समर्पण से भरा है, तो धार्मिक सामग्री पढ़ने से इसे शांत करने में मदद मिलेगी. यदि आप किसी आईटी कंपनी में काम करते हैं, तो आपको बड़े असाइनमेंट प्राप्त हो सकते हैं. हालांकि, कोई व्यक्ति उन्हें अत्यधिक लाभ के साथ लुभाकर धोखाधड़ी कर सकता है.

    धनु

    आज, ज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ खुद को मजबूत करें. नौकरी और व्यवसाय दोनों में भयंकर प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. आवश्यक होने पर कठिन निर्णय लेने से डरो मत. दिन की शुरुआत कठिन हो सकती है. अगर काम पर योजना के अनुसार चीजें नहीं होती हैं तो धैर्य न खोएं. आईटी उद्योग में वृद्धि की संभावनाएं हैं. महिलाओं के साथ व्यवहार करते समय सतर्क रहें.

    मकर

    आज छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज करने से तनाव होगा. भविष्य की योजना बनाने के लिए दिन आदर्श है. रोजगार या व्यवसाय में सफलता की संभावना अधिक है. यदि आपको काम के लिए शहर छोड़ने की आवश्यकता है, तो सुनिश्चित करें कि आपके पास पर्याप्त सुरक्षा है. तेल उद्योग के लोगों को सतर्क रहना चाहिए और गुणवत्ता से समझौता नहीं करना चाहिए; अन्यथा, उन्हें ग्राहक विवादों या सरकारी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

    कुंभ

    आज हर जगह कुछ चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं. खुद को बेहतरीन के रूप में स्थापित करने के लिए संघर्ष करना होगा. कर्मचारियों को अपने पर्यवेक्षक को अवांछित सलाह या कड़ी प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए. यदि कोई नई परियोजना चल रही है, और निगरानी और समर्पण की कोई कमी नहीं है, तो थोड़ी सी लापरवाही से महत्वपूर्ण नुकसान हो सकता है. कपड़ा और डेयरी व्यवसाय के मालिक समृद्ध होंगे. सेहत में सिर, गर्दन या रीढ़ की हड्डी में तकलीफ हो सकती है.

    मीन 

    नौकरी या परिवार के बारे में निर्णय लेते समय आज भ्रमित न हों. यहां तक कि अगर आप भ्रमित हैं, तो वरिष्ठों से सलाह लेना सार्थक है. नकारात्मकता फैलाने वालों से दूर रहें. उदाहरण के लिए, जो लोग विपणन करते हैं और श्रम साझा करते हैं, उन्हें अच्छा लाभ होगा. जो लोग फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सा आपूर्ति या खाद्य पदार्थ बेचते हैं, वे जो चाहें लाभ कमा सकेंगे.

  • *कांग्रेस ने सिक्खों के साथ खुलकर नरसंहार किया मोदी जी ने सिक्खों को गले लगाया: मनजिंदर सिंह सिरसा*
    *कांग्रेस ने सिक्खों के साथ खुलकर नरसंहार किया मोदी जी ने सिक्खों को गले लगाया: मनजिंदर सिंह सिरसा* *मोदी जी के लिए हर सिक्ख कृत संकल्पित है फिर से प्रधानमंत्री बनाने* रायपुर। होटल बेबिलान में प्रदेश के कोने कोने से सिक्ख प्रतिनिधि सिक्ख सम्मेलन में सम्मिलित होने पहुंचे और एक स्वर में हाथ उठाकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया होटल बेबीलोन में सम्पन्न हुए सिक्ख सम्मेलन में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पहुंचे सिक्ख सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस ने आरंभ से ही सिक्खों को छला और कत्लेआम भी करवाया देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय स्वर्ण मंदिर में हमला करवाया फिर दूसरी बार इंदिरा गांधी के समय भी स्वर्ण मंदिर में हमला हुआ, इंदिरा गांधी के समय स्वर्ण मंदिर में हमला करने की तिथि वह चुनी गई जब सिक्खों के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व था हजारों बच्चे महिलाए वृद्ध उस वक्त परिसर में थे, 8000 सिक्खों को देश भर में गले में टायर डालकर जलाया गया उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने नृशंस कृत्य के बाद बयान दिया जब बड़ा पेड़ गिरता है धरती हिलती है 1984 के दोषी कमलनाथ, सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर जैसे लोगो को कांग्रेस ने बड़े पदो पर बैठाया, मोदी जी ने कत्लेआम के दोषियों की फाइल खुलवाकर जेल भिजवाया अफगानिस्तान से सिक्खों को सकुशल वापस लाना और फिर धार्मिक ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब को श्रद्धापूर्वक भारत लाया गया जिस देश में अकबर बाबर औरंगजेब को महान बताकर उनका इतिहास पढ़ाया जाता था उसे बदलकर सिक्खों के गौरव शाली इतिहास गुरूतेग बहादुर जी के इतिहास छोटे साहिब जादो के इतिहास को स्कूली किताबों में संकलित किया, वीर बाल दिवस के रूप में गौरव शाली इतिहास दिया हेमकुंड साहिब में रोपवे का निर्माण आरंभ करवाया देश का सिक्ख मोदी जी के साथ है गुरू नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर साहिब को खोलवाया अब दुनिया का कोई भी व्यक्ति बिना पासपोर्ट के दर्शन करने जा सकतें हैं। गुरू तेग बहादुर जी के 400 वें साला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लालकिले पर खड़े होकर कहा कि यही लालकिला है जहां से औरंगजेब ने गुरू तेग बहादुर जी की शहादत का फरमान सुनाया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यहां खड़े होकर जयकारे लगाए इस पर हमें फक्र है। हमें इस बात पर फक्र है कि गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्रों वीर शहजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत में वीर बाल दिवस घोषित किया। जिनको 9 और 7 वर्ष की आयु में दिवाल पर चुनवाकर शहीद किया था। एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसने हमारे पवित्र स्थलों तोपें चलायी और एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने सिक्ख कौम के गौरवशाली इतिहास को समझते हुए उन पर मान और फक्र करना बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी कहा कि मुझे सेवा करने का अवसर मिला। हम चाहते हैं कि सिख समाज का एक एक युवा मतदाताओं से मिले और मतदान करने जाएं। एक तरफा वोट भाजपा में पड़ना चाहिए ‌ । जब केंद्र में एनडीए की 400 सीटें वाली सरकार बनें तो हम कह सकें हम हैं मोदी जी का परिवार। इस अवसर पर कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमरजीत सिंह छाबड़ा, गुरुद्वारा स्टेशन रोड के अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा सहित गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष गण सिक्ख प्रतिनिधि बसना सरायपाली महासमुंद पिथोरा धमतरी भिलाई राजनांदगांव कवर्धा बेमेतरा बिलासपुर सिमगा खरोरा और अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में आए सिक्ख प्रतिनिधि सम्मिलित हुए
  • *कांग्रेस ने सिक्खों के साथ खुलकर नरसंहार किया मोदी जी ने सिक्खों को गले लगाया: मनजिंदर सिंह सिरसा*
    *कांग्रेस ने सिक्खों के साथ खुलकर नरसंहार किया मोदी जी ने सिक्खों को गले लगाया: मनजिंदर सिंह सिरसा* *मोदी जी के लिए हर सिक्ख कृत संकल्पित है फिर से प्रधानमंत्री बनाने* रायपुर। होटल बेबिलान में प्रदेश के कोने कोने से सिक्ख प्रतिनिधि सिक्ख सम्मेलन में सम्मिलित होने पहुंचे और एक स्वर में हाथ उठाकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया होटल बेबीलोन में सम्पन्न हुए सिक्ख सम्मेलन में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पहुंचे सिक्ख सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस ने आरंभ से ही सिक्खों को छला और कत्लेआम भी करवाया देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय स्वर्ण मंदिर में हमला करवाया फिर दूसरी बार इंदिरा गांधी के समय भी स्वर्ण मंदिर में हमला हुआ, इंदिरा गांधी के समय स्वर्ण मंदिर में हमला करने की तिथि वह चुनी गई जब सिक्खों के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व था हजारों बच्चे महिलाए वृद्ध उस वक्त परिसर में थे, 8000 सिक्खों को देश भर में गले में टायर डालकर जलाया गया उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने नृशंस कृत्य के बाद बयान दिया जब बड़ा पेड़ गिरता है धरती हिलती है 1984 के दोषी कमलनाथ, सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर जैसे लोगो को कांग्रेस ने बड़े पदो पर बैठाया, मोदी जी ने कत्लेआम के दोषियों की फाइल खुलवाकर जेल भिजवाया अफगानिस्तान से सिक्खों को सकुशल वापस लाना और फिर धार्मिक ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब को श्रद्धापूर्वक भारत लाया गया जिस देश में अकबर बाबर औरंगजेब को महान बताकर उनका इतिहास पढ़ाया जाता था उसे बदलकर सिक्खों के गौरव शाली इतिहास गुरूतेग बहादुर जी के इतिहास छोटे साहिब जादो के इतिहास को स्कूली किताबों में संकलित किया, वीर बाल दिवस के रूप में गौरव शाली इतिहास दिया हेमकुंड साहिब में रोपवे का निर्माण आरंभ करवाया देश का सिक्ख मोदी जी के साथ है गुरू नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर साहिब को खोलवाया अब दुनिया का कोई भी व्यक्ति बिना पासपोर्ट के दर्शन करने जा सकतें हैं। गुरू तेग बहादुर जी के 400 वें साला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लालकिले पर खड़े होकर कहा कि यही लालकिला है जहां से औरंगजेब ने गुरू तेग बहादुर जी की शहादत का फरमान सुनाया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यहां खड़े होकर जयकारे लगाए इस पर हमें फक्र है। हमें इस बात पर फक्र है कि गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्रों वीर शहजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत में वीर बाल दिवस घोषित किया। जिनको 9 और 7 वर्ष की आयु में दिवाल पर चुनवाकर शहीद किया था। एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसने हमारे पवित्र स्थलों तोपें चलायी और एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने सिक्ख कौम के गौरवशाली इतिहास को समझते हुए उन पर मान और फक्र करना बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी कहा कि मुझे सेवा करने का अवसर मिला। हम चाहते हैं कि सिख समाज का एक एक युवा मतदाताओं से मिले और मतदान करने जाएं। एक तरफा वोट भाजपा में पड़ना चाहिए ‌ । जब केंद्र में एनडीए की 400 सीटें वाली सरकार बनें तो हम कह सकें हम हैं मोदी जी का परिवार। इस अवसर पर कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमरजीत सिंह छाबड़ा, गुरुद्वारा स्टेशन रोड के अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा सहित गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष गण सिक्ख प्रतिनिधि बसना सरायपाली महासमुंद पिथोरा धमतरी भिलाई राजनांदगांव कवर्धा बेमेतरा बिलासपुर सिमगा खरोरा और अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में आए सिक्ख प्रतिनिधि सम्मिलित हुए
  • *कांग्रेस के हाथ सिखों के खून से रंगे हैं: मनजिंदर सिंह सिरसा*
    *कांग्रेस के हाथ सिखों के खून से रंगे हैं: मनजिंदर सिंह सिरसा* *देश का हर एक एक सिख भाजपा के लिए वोट करेगा , मोदी जी ने सिख कौम का मान बढ़ाया* रायपुर। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आज आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हाथ सिखों के खून से रंगे हैं। उन्होंने 1984 में हुए दंगे का भी जिक्र किया। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में सिख कौम शत प्रतिशत मतदान करें इसके लिए हम सभी पंजाबी और सिख समाज से एक वार्ता रखीं हैं। जिसमें गुरूद्वारा कमेटी के प्रबंधक और अध्यक्ष शामिल हो रहें हैं।‌ छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटें जीताकर मोदी जी को दें तो उसमें हमारे समाज के वोटों की भी भागीदारी सुनिश्चित हो। 75 साल के इतिहास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने असंभव के बराबर काम किए हैं।‌ कांग्रेस ने सिखों के पवित्र स्थल दरबार साहिब में टैंकों से हमला कराया था। हमारे पवित्र स्थल अकाल तख्त को गिराने का प्रयास किया। गुरू ग्रंथ साहिब के सीने में गोलियां तक उतारी। बेगुनाहों को दरबार साहिब में कुचला। भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि देश में 8 हज़ार सिखों को मरवाने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन दंगों में शामिल जगदीश टाइटलर, सच्चर, और कमलनाथ जैसों को जेल में डालने का काम किया। गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर साहिब को खोलवाया अब दुनिया का कोई भी व्यक्ति बिना पासपोर्ट के दर्शन करने जा सकतें हैं। श्री सिरसा ने आगे कहा कि दिल्ली में बाबर, अकबर और औरंगजेब रोड इनका इतिहास किताबों में पढ़ाया जाता था इनका नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह संदेश दिया कि यह देश इनके नहीं गुरुनानक देव जी और गुरु तेग बहादुर जी के नाम से जाना जाएगा। गुरू तेग बहादुर जी के 400वें साला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लालकिले पर खड़े होकर कहा कि यही लालकिला है जहां से औरंगजेब ने गुरू तेग बहादुर जी की शहादत का फरमान सुनाया था। हमें इस बात पर फक्र है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्रों वीर शहजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत में वीर बाल दिवस घोषित किया। जिनको 9 और 7 वर्ष की आयु में दिवाल पर चुनवाकर शहीद किया था। भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसने हमारे पवित्र स्थलों तोपें चलायी और एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने अफगानिस्तान में जब सिखों पर तालीबानियों ने हमला किया तो एयरफोर्स भेजकर उन्हें बाहर निकाला और पवित्र गुरूगंथ साहिब के स्वरूप को एयरपोर्ट पर केंदीय मंत्री हरदीप पुरी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी लेनें गये और सिर पर रखकर सेवा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी कहा कि मुझे सेवा करने का अवसर मिला। हम चाहते हैं कि सिख समाज का एक एक युवा मतदाताओं से मिले और मतदान करने जाएं। एक तरफा वोट भाजपा में पड़ना चाहिए। जब केंद्र में एनडीए की 400 सीटें वाली सरकार बनें तो हम कह सकें हम हैं मोदी जी का परिवार। पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश प्रवक्ता अमरजीत छाबड़ा, स्टेशन रोड़ गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा सहित सिख समाज के लोग उपस्थित थे।
  • BREAKING : राधिका खेड़ा ने आखिरकार दे दिया इस्तीफा, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस संचार प्रमुख से हुआ था विवाद

    नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की नेशनल मीडिया कोर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजने के बाद सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी है।

    https://twitter.com/Radhika_Khera/status/1787073206253396090
  • ग्राहक बनकर पुलिस ने किया बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, व्हाट्सएप में लड़कियों की तस्वीर भेज रेट बताकर आरोपी करता था सौदा

    गुरुग्राम :  गुरुग्राम में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के फोन से मिले अब्दुल के नाम से अनेक लड़कियों के नंबर और उनकी तस्वीरें भी मिली हैं।पुलिस के अनुसार, आरोपी एक ‘सेक्स बाजार’ चलाता था, जहां वह युवतियों को ग्राहकों के रूप में प्रस्तुत करता था। गिरफ्तारी के दौरान, आरोपी एक होटल के बाहर दो लड़कियों के साथ कार में था।

    इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी वाट्सऐप के माध्यम से सेक्स रैकेट चला था । उसने फोन में कई लड़कियों की तस्वीरें और उनके नंबर थे। आरोपी की पहचान बाबुल शेख के रूप में हुई है। पुलिस ने बाबुल के खिलाफ न्यू कॉलोनी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की है।

    पुलिस ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि बाबुल शेख और उसका एक साथी अनूप दोनों सेक्स रैकेट चला रहे हैं। दोनों वाट्सऐप के जरिए कस्टमरों को लड़कियों की तस्वीरें भेजते और डील फाइनल करते थे। उन्हें पकड़ने के लिए एक पुलिसकर्मी ने कस्टमर बनकर बाबुल से संपर्क किया। इसके बाद बाबुल ने पुलिस के पास कई लड़कियों की तस्वीरें भेजीं, उसने सबका रेट भी बताया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उससे 8000 रुपए में डील कर लिया। इसके बाद शुक्रवार की रात आरोपी के पास पुलिसकर्मी ने फोन किया। बाबुल ने उसे ओल्ड रेलवे रोड पर एक होटल में पहुंचने के लिए कहा। यहां आरोपी और लड़कियों के पहुंचने से पहले ही पुलिस की टीम तैनात कर दी गई।

    दो लड़कियों के साथ बाबुल कार से होटल में आया। वहां कस्टमर बना पुलिसकर्मी उसे पैसा देना लगा। तभी पुलिस की टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वह पैसे भी बरामद कर लिए जो ग्राहक बनकर पुलिसकर्मी ने उसे दिए थे। उसके फोन में लड़कियों की तस्वीरें थीं। आरोपी ने यह खुलासा किया है कि वह सेक्स रैकेट चलाता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दूसरे साथी अनूप को पकड़ने की कोशिश भी की जा रही है।