Crime News
  • ( 03 क्विंटल - 15 लाख की गांजा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों से पकडाया गंजा - वही ले जाने की  तरीका नया
    *थाना सिंघोडा पुलिस की कार्यवाही* ( 03 क्विंटल 15 लाख की गांजा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों से पकडाया सडक वही ले जाने की तरीका नया) बसना : 02/05/ 19 : सिंघोड़ा पुलिस के द्वारा एनएच 53 पर थाना के सामने वाहन चेकिंग चालानी कार्यवाही के दौरान बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रही एक सफेद कलर की टाटा पीकप माल वाहक क्रमांक MP 19 GA 1722 को रोकने पर (1) शंकर पुजारी पिता ओम पुजारी उम्र 30 साल निवासी ग्राम तारागी थाना जयपुर जिला कोरापुट उडीसा एवं चालक सीट के बगल में बैठै (2) दिनेश जायसवाल उर्फ फोटो पिता दिलभरन जायसवाल निवासी जर्राटोला थाना कोतमा जिला अनुपपुर म0प्र0 के द्वाारा पीकप वाहन के पिछले हिस्से डाला में कटहल फल के नीचे अलग अलग 60 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 03 क्विंटल 01 किलो 100 ग्राम कीमती लगभग 15 लाख रूपये का कटहल फल के नीचे दबाकर, छुपाकर अवैध रूप से कोरापुट उडीसा से शहडोल म0प्र0 ले जाते पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से संयुक्त रूप से 02 नग मोबाईल कीमती 1000 रूपये ,नगदी रकम 5870 रूपये, एक पुरानी इस्तेमाली पीकप वाहन कीमती 05 लाख रूपये को जप्त कर आरोपियों के द्वारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर थाना सिंघोडा में अपराध क्रमांक 62/19 कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अशोक यादव, प्र0आर0 आनंद ठाकुर, म0आर0 प्रियंका ठाकुर, आर0 सरोज बारीक, आशिष जांगडे, संजय ध्रुव, चितरंजन प्रधान, प्रदीप पाढी, परमेश्वर प्रजापति, प्रशांत सागर का विशेष योगदान रहा।
  • नवजात का शव मिला दलपत सागर किनारे, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची - जगदलपुर

    CG 24 News - Akash Mishra 

    जगदलपुर:- शहर के दलपत सागर में मंगलवार शाम 5 बजे एक नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दिया।
     वहीं इस घटना की जानकारी वहां गाय चरा रहे चरवाहों ने देखते हुए आसपास के लोगों को बताई। जिसके बाद वहां आम जनों का भीड़ लग गई। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताई की दलपत सागर से धरमपुरा की ओर जाने वाले मार्ग में सड़क किनारे बने मेड में एक नवजात बच्चे का शव पॉलीथिन में था। वहीं मामले की जानकारी लगते ही 112 डायल मौके पर पहुंची। जिसके बाद कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची। नवजात के शव को देखने से पता चल रहा है कि उसका नाल तक नहीं काटा गया था। वही नवजात के शरीर पर पूरे कीड़ा भी लग गए थे। वहीं शव को देखने से लग रहा है कि शव एक से 2 दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरा पाल लेकर गई। जहां शव को पीएम कक्षा में रखवा दिया गया है। बुधवार सुबह शव का पीएम करने के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही कर सकेगी। 

  • दो युवक बाइक पर ले जा रहे थे गांजा,लोगो ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

    जगदलपुर:- पुलिस पेट्रोल पंप के पास तेज़ रफ़्तार दुपहिया वाहन ने दूसरे दुपहिया को मारी ठोकर । आसपास खड़े लोगों ने जब जांच की तो उनके बैग से पैकेट में मिला गांजा, इससे पहले जगदलपुर के लालबाग चौक में ठोकर मारने के बाद पेट्रोल पम्प के पास पुनः किया गया दुर्घटना, भागने के फिराक में थे दोनों आरोपी । एक को पकड़कर किया गया पुलिस के हवाले | कोतवाली थाने का मामला 

     

  • अज्ञात कारणों के चलते घर के बाथरूम में जाकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली

    जगदलपुर:-  शहर के लालबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार की सुबह एक  महिला ने अपने घर के बाथरूम में आग लगा ली। घर से धुआं निकलता देख मकान मालिक में इसकी जानकारी परिजनों को दी। जहां परिजन घर पहुंचे तब तक महिला पूरी तरह से जल चुकी थी, और कुछ ही देर में महिला ने दम तोड़ दिया।
     मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी सुनीता बजाज पति विनोद बजाज 52 वर्ष जो आज सुबह अपने जूते की दुकान में गई थी जहां से 11 बजे घर आने के बाद अज्ञात कारणों के चलते घर के बाथरूम में जाकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। घटना की जानकारी मकान मालिक ने घर मालिक को फोन के माध्यम से बताया कि आपके घर से काफी मात्रा में धुंआ निकल रहा है, उसके बाद बेटा व पति घर के लिए आए। घर आने पर उन्होंने देखा कि सुनीता ने बाथरूम में आग लगा ली थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी लगते हैं फायर बिग्रेड के साथ ही 112 डायल मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस की एक टीम भी मामले की जांच करने पहुंचे।
     बताया जा रहा है कि महिला शायद किसी बीमारी के चलते परेशान थी और लगातार उसका इलाज चल रहा था। मामले की जानकारी के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर बी सूरी बाबू भी घटनास्थल पहुंचे। जहां परिजनों के साथ ही घर वह वस्तुस्थिति  की जानकारी लेने के बाद शव को पीएम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं परिजनों से बताया गया की अब तक परिजन इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर महिला ने आत्महत्या क्यों की है। पुलिस मामले की जांच करने के साथ भी आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है, वही घर के सामने रहने वाले मकान मालिक के घर सीसीटीवी कैमरा भी लगा था लेकिन घर में निर्माण कार्य होने के कारण कैमरा को बंद कर दिया गया है।

  • पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मां बेटे सहित 5 लोग हिरासत में

    रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीरनगर पुलिस की टीम ने सेक्स रैकेट चलाने वाले मां और बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. सिविल लाइन सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी के मुताबिक कबीरनगर में रहने वाली आशा वर्मा और उसका बेटा मुकेश मिलकर देह व्यापार का धंधा चलाते थे. आरोपी मुकेश फेसबुक के माध्यम से लड़कियों को अपने प्यार के चक्कर में फंसा लेता था और फिर उन लड़कियों से देह व्यापार कराता था. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने धंधे से जुड़े 20 से 25 लोगों के बारे में जानकारी दी है. आरोपी मां-बेटे दुर्ग और राजनांदगांव में लड़कियों को सप्लाई करने का काम भी करते थे. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.

  •  घर में चल रहे वापसी विवादों के चलते सौतेले बेटे ने की पिता का हत्या

    जगदलपुर आकाश मिश्रा जगदलपुर,जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट 

     

    जगदलपुर:- लोहंडीगुडा थाना क्षेत्र के ग्राम छेपरागुड़ा में एक सौतेले बेटे ने अपने पिता का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का कारण आये दिन घर मे होने वाले विवाद के साथ ही पिता द्वारा माँ के साथ भी मारपीट करता था। घटना के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

    मामले के बारे में जानकारी देती हुई श्रीमती मोतीबाई कश्यप ने बताया कि आरोपी बोटी कश्यप ने उसके पति की हत्या गला घोटकर कर दी है।
    महिला ने बताया की उसका पहला पति संजू कश्यप आए दिन बीमार होने के कारण उसने लालो कश्यप से शादी कर ली, जिसके बाद लालो कश्यप शराब का आदी था और आए दिन छोटी-छोटी बात पर गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट भी करता था, पति के द्वारा कल रात भी तंबाखू की मांग करने पर नहीं होने की बात महिला ने कही, जिस पर गुस्से पर आकर  लालो ने कुल्हाड़ी के मुंडी से महिला पर हमला किया। महिला डर के चलते घर से भाग दूसरे के बाड़ी में जाकर छुप गई। सुबह जब महिला घर पहुंची तो देखा पति लालू कश्यप मरा पड़ा हुआ था, और उसका गला रस्सी से घोटा गया था। महिला ने जब पूछताछ की तो गांव के समलू कश्यप, लुदरु,व उसका चचेरा भाई आसपास के लोगो ने ने बताया कि उसका बेटा ने अपने पिता की हत्या की है, जिसके बाद महिला ने घटना की जानकारी लोहड़ीगुड़ा थाना में दर्ज कराई। महिला ने बताया कि पति के द्वारा आए दिन शराब के नशे में धुत होकर घर में आकर मारपीट करता था, और गाली-गलौज भी करता था जिससे तंग आकर बेटे आरोपी बोटी ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया वहीं आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

  •  पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 90 हजार के अवैध गांजे साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

    बस्तर:- बस्तर जिले में गांजा तस्करों को पकड़ने बस्तर पुलिस हमेशा से ही सक्रिय रही है। इसी कड़ी में भानपुरी पुलिस ने 18 किलो से ऊपर के अवैध गांजा व तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.गांजे की कीमत 90 हज़ार रुपये बताई जा रही है l

     SDOP भानपुरी निमेश बरैय्या ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर शनिवार को भानपुरी चौक के पास से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था जिनके पास बैग में गांजे के 9 पैकेट रखे हुए थे. उनसे कुल 18.23 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है l

     पवन कुमार यादव 32 वर्ष पिता सुंदरलाल यादव निवासी प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश, शिवविलास वर्मा 25 वर्ष पिता रामशरण वर्मा निवासी चित्रकूट, उत्तरप्रदेश व धीरेन्द्र वर्मा 20 वर्ष पिता नत्थू प्रसाद वर्मा निवासी चित्रकूट, उत्तरप्रदेश शामिल हैं, जिनके विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 20(ख) के तहत मामला पंजीबध कर न्यायालय द्वारा रिमांड पर जेल भेज दिया गया है l

  • IPL मैच के नाम पर सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

    रायपुर. आई.पी.एल. 2019 क्रिकेट मैच में मोबाईल फोन के द्वारा लोगों से इन्टरनेट के माध्यम से क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का सट्टा खिला रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच. शेख के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन द्वारा थाना पंडरी की एक विशेष टीम गठित कर मौके पर उक्त व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। टीम ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के आधार पर उक्त स्थान पर जाकर तस्दीक किया तो वहां एक व्यक्ति अपने हाथ में मोबाईल लेकर उपयोग करते हुए पाया गया। टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अपना नाम गौरव पटेल बताया। वह राजस्थान एवं कलकत्ता के बीच चल रहे मैच मंे टाटा स्काई तथा टी.वी. के माध्यम से मैच देखकर इंटरनेट के जरिये मोबाईल फोन पर उपयोग करते हुए लिकवर एक्सचेंज एप्लीकेशन मंे सुपर 18 नाम की आई.डी. बनाकर लोगो से मोबाईल फोन पर बात कर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच मंे रूपये पैसा की हारजीत सट्टा का खेल खिलाते पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सुनील अग्रवाल नामक व्यक्ति को हारजीत सट्टा का पैसा वसूली करके देता था। टीम द्वारा सुनील अग्रवाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए आरोपी द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर दबिश दिया गया तथा सुनील अग्रवाल को आई.पी.एल. 2019 क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर करोड़ो की सट्टा पट्टी के साथ 03 नग मोबाईल, 01 नग एल.ई.डी., 01 नग सेटअप बाॅक्स एवं नगदी 3240 रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 192/19 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की जा रही है। रायपुर पुलिस का आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

  • चार पहिया वाहन पर अज्ञात लोगो ने की तोड़ फोड़

    जगदलपुर:-  शनिवार की रात अपनी चार पहिया वाहनों को घर के बाहर रखे वाहनों को देर रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दिया। जिसके बाद वाहन मालिकों के द्वारा मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दिया गया।
    बताया जा रहा है कि शहर में इन दिनों  असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार उत्पात मचा रहे है, जिससे कि कही न कही वार्ड के लोगो अब अपनी कार बाहर रखने से भी डर रहे है। इन असामाजिक तत्वों के द्वारा रविवार की सुबह दर्जन भर से अधिक चौपहिया वाहनों के कांच तोड़ दिए गए। इधर पुलिस की शिकायत मिलने के बाद मौके पर जाकर जांच में जुट गए है। शहरवासियों में अपनी वाहनों की सुरक्षा को लेकर लोगो मे डर हो गया है।जहां इन वाहनों को तोड़ा गया है, वहां छोटी गलियां हैं, जिसके कारण आधे से अधिक वाहन मालिक अपनी कारो को सड़कों पर ही खड़ी करके रखते हैं,
    कार मालिको का कहना था कि यह घटना रविवार की सुबह के समय घटित हुई है, असामाजिक तत्वों ने जैन मंदिर के सामने 1 , प्रतापदेव वार्ड में 4 , कुम्हारपारा क्षेत्र में 5 , पंजाब भवन के पास राउतपारा में 1 वाहनो को पत्थरों से इनके कांच तोड़ दिए। बताया जा रहा है की शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की घटनाएं घटित हो चुकी है, जिसमे वाहन मालिकों ने कोतवाली थाने में शिकायत की तो कुछ अपनी वाहनों के टूटे कांच को बनाने शोरूम ले गए। 
    वही शहर में  एक ही रात में इतने सारे वाहनों के कांच को तोड़ पाना किसी ग्रुप के द्वारा किये जाने की बात सामने आ रही है।  
    कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिंहा ने बताया कि कुछ आवेदन प्राप्त हुए हैं। आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

  • सट्टा खेलते 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    जगदलपुर:- आईपीएल मैच खिलाने वाले 3 युवक गिरफ्तार मुम्बई और राजस्थान के साथ ही दूसरे मैचों में लगा रहे थे पैसा शहर में इन दिनों आईपीएल मैचों को खिलाने वाले बुकी प्ले स्टोर से एक ऐप्प डाउनलोड करके ऑन लाइन मैच खिला रहे है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने 3 आरोपियों को पकडा है, जिनके पास से नगदी पैसो के साथ ही सट्टा पर्ची भी बरामद किया गया है।
    आईपीएल खिलाने वाले पकड़े गए लोगो के बारे में एसडीओपी श्री यॉर्क ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तोकापाल निवासी संतोष बघेल, पथरागुडा निवासी राकेश के साथ ही जयदीप सिंह को पुलिस ने पकड़ा, जिनके पास से सट्टा पर्ची के साथ ही 10 हजार 300 रुपए बरामद किया गया। वही जब पुलिस पहुँची तो इनके द्वारा ऑनलाइन मैच खिला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के साथ ही कार्यवाही भी किया। 
    वही एक अन्य कार्यवाही के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर ने बताया कि एक अन्य मामले भी 3 आरोपी पकड़े गए है। जो आईपीएल मैच खिला रहे थे। उनपर भी कार्यवाही किया गया।

     

     

     

  • महुआ बीनने गया था जवान, अज्ञात लोगों ने की हत्या

    जगदलपुर. जगदलपुर के नेलसनार थाना क्षेत्र के ग्राम बोदली में जवान का शव बरामद हुआ है. जवान के शव पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. फिलहाल जवान की हत्या किसने की है इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक का नाम राजूराम बोदे है जो कि सुबह अपने घर से महुआ बीनने के लिए निकला था. तभी 8 से 10 अज्ञात लोगों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक जवान 4 महीने से नौकरी पर नहीं जा रहा था. जवान का पूरा परिवार बोदली में रहता है. बताया जा रहा है कि जवान 2010 में भर्ती हुआ था, और उसके बाद से लगातार काम कर रहा था, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से वह ड्यूटी में नहीं जा रहा था. वहीं इस घटना को नक्सलियों के द्वारा अंजाम दिए जाने की बात से भी पुलिस नही बोल पा रही है, क्योंकि उनका कहना है कि अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या की आशंका की बात कही जा रही है.. हालांकि नक्सलियों पर भी पुलिस का शक है लेकिन घटना स्थल से कोई पर्चा बरामद नहीं हुआ है. 

     

     

  • अंग्रेजी शराब बेच रहा आरोपी गिरफ्तार

    जगदलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के दलपत सागर के पास सोमवार रात पुलिस ने अंग्रेजी शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी 31 नग शराब बैग में लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा था. आरोपी का नाम मोहम्मद यूनूस है जो कि मोतीतालाब का निवासी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ आबकारी विभाग के एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.