Crime News
  •  अपने सर्विस रिवाल्वर से आरक्षक ने खुद को मारी  गोली, हालत गंभीर

    रायपुर:-  राजधानी में आज एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली। आरक्षक की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। कांस्टेबल का नाम उग्रसेन द्विवेदी बताया जा रहा है। घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की बतायी जा रही है। आरक्षक ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। घटना सिविल लाइन के ICICI बैंक के करीब की बतायी जा रही है। आरक्षक ने खुद को क्यों गोली मारी इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।


     
    इधर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती आरक्षक उग्रसेन अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल पुलिस लाइन में पदस्थ था। इधर मौके पर आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं और फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।

    इधर घटना की सूचना मिलते ही SSP आरिफ शेख तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मौजूद लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर किस परिस्थिति में कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी।
     

  •  पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या

    भिलाई:-   भिलाई में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र के नालंदा स्कूल के पीछे एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की उम्र करीब 40 साल है।

    स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नवल कुमार के रूप में की गई है। मृतक स्कूल के पीछे एक निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी करता था। देर रात को अज्ञात आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। जामुल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

  • 3 सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे, सट्टापट्टी के 20 हजार रुपए जब्त

    बिलासपुर:-  अपोलो अस्पताल के पास ऑटो स्टैंड में दबिश देकर पुलिस ने सट्टापट्टी लिख रहे तीन सटोरियों को पकड़ लिया। उनके पास से हजारों रुपये की सट्टापट्टी के साथ ही 20 हजार 490 रुपये जब्त किए गए हैं।एसपी अभिषेक मीणा ने शहर के जुआरियों व सटोरियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है। उनके इस निर्देश पर एएसपी ओपी शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों व उनकी टीम को सटोरियों को धरपकड़ करने कहा है। इस बीच सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी को सूचना मिली कि अपोलो अस्पताल के पास ऑटो स्टैंड में सटोरिए सक्रिय हैं और खुलेआम सट्टा खिला रहे हैं। खबर मिलते ही उन्होंने आरक्षक सरफराज खान व टीम के सदस्यों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लिहाजा, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान घेराबंदी कर लिंगियाडीह निवासी बलीराम साहू पिता स्व.विष्णु साहू (27), बसंत विहार निवासी कृष्णा अड़होलिया पिता बंशीलाल (35) व लिंगियाडीह निवासी राजेन्द्र यादव पिता प्यारेलाल (42) को पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेकर पुलिस ने 20 हजार 4 90 रुपये के साथ ही हजारों रुपये की सट्टापट्टी बरामद हुई। तीनों सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ ही धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

  • निजी चैनल के रिपोर्टर से घर में घुसकर मारपीट,हमलावर फरार

    रायपुर. राजधानी रायपुर के गोकुल नगर में रहने वाले ग्रांड न्यूज के रिपोर्टर श्रीकांत के घर में घुसकर बदमाशों ने पीड़ित पर तलवार से हमला कर दिया. हमले में रिपोर्टर उसके पिता और भाई को गंभीर चोटें आई हैं. हमला करने वाले सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पूरा मामला टिकरापारा क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.

  • मोबाईल दुकान से लाखों के समान चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

    16 मार्च 2019 को पामगढ़ के गुप्ता मोबाईल दुकान में चोरो ने चोरी को अंजाम दिया था  गुप्ता मोबाईल के संलाचक द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी के निवास एवं मोबाईल दुकान में अज्ञात चोर घर का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश कर मोबाईल, डीव्हीआर को चोरी कर ले जाना तथा सीसीटीव्ही कैमरा एवं एलईडी टीव्ही को तोड़कर नुकसान पहुॅचाया गया है। जिस पर अप.क्र. 134/19, धारा 457, 380, 427 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर ग्राम सिल्ली के दिलीप अंचल (मुख्य आरोपी) को पकड़कर पूछताछ किया गया जिसमें उसने अपने साथी कांशीराम बंजारे निवासी इंदिरा नगर पामगढ़ के साथ मिलकर दिनांक 16.03.19 को रात्रि में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से चोरी के समस्त मोबाईल,, सीसीटीव्ही कैमरा, घटना में प्रयुक्त लोहे के टायर लीवर, मोटर सायकल कुल जुमला कीमती 7 लाख रूपये की सम्पंति जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

     

  • 5 सटे बाज चढ़ा पुलिस के हथे, 1 लाख 19 हजार 300 सो रुपए 7 मोबाइल एक कंप्यूटर 6 सट्टा पट्टी जप्त

    जगदलपुर:- आईपीएल के शुरू होते ही सटोरिए सक्रिय होने के बाद पुलिस ने भी इन पर नकेल कसना शुरू कर दिया है, इसी तारतम्य में शहर के मध्य से सोमवार को 5 सटोरियों के ऊपर जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया मुखबिर से सूचना मिला था कि ठाकुर रोड में एक ग्राफिक डिजाइनिंग के दुकान में पांच व्यक्ति बैठकर आईपीएल में सट्टा लगा रहे हैं. जानकारी मिलते ही तत्काल प्रभाव से टीम भेजकर सटोरियों की गिरफ्तारी किया गया, सटोरियों के पास से 1 लाख 19 हजार 300 सो रुपए 7 मोबाइल एक कंप्यूटर 6 सट्टा पट्टी जप्त किए गए और जुआ अधिनियम धारा 4 (क) के तहत कार्रवाई की गई. आरोपियों में अमित नाहटा (29) वर्षीय पिता स्वर्गीय श्रीपाल नाहटा निवासी धर्मपुरा, मोहम्मद अकरम रजा(28) पिता मैनुद्दीन गौरी निवास मोती तलाव पारा, दिनेश जैन (28) वर्षीय पिता कुशाल जैन निवासी प्रतापगंज पारा, अशोक महावर उम्र (28) वर्ष पिता स्वर्गीय सुरेश महावर निवासी मोती तालाब पारा, और मोहम्मद जिलानी उम्र (25) वर्ष पिता मोहम्मद अनिफ निवासी वृंदावन कॉलोनी शामिल है।

     

  • शुभम विहार कालोनी में दो घरों का ताला टूटा, रुपए, गहने ले गए चोर

    रायपुर. राजधानी रायपुर के महावीर नगर के शुभम विहार कॉलोनी में अनुपम सुपर बाजार के पास के स्थित 9 और 18 नंबर के मकानों में बीती रात चोरों धावा बोला. चोरों ने दोनों घरों में बड़े ही आराम से चोरी की. हर कमरे के पलंग और अलमारी की चोरों ने तलाशी ली. इसके बाद चोरों को घरों में जो मिला वो अपने साथ ले गए. चोरों ने इसने धीरे से चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया की इसकी खबर पड़ोसियों को तक नहीं लगी. सुबह कामवाली बाई ने पड़ोसियों और मालिक को चोरी की सूचना दी. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.



    पूरा मामला राजेंद्र नगर थाने का है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की तलाश शुरु कर दी है. दोनों ही मकान के मालिक शहर से बाहर हैं जिसके चलते घरों से कितना सामान चोरी हुआ है उसका आंकलन नहीं हो सका.

     

     

  • चाकू की नोक पर दो युवक ने मोबाइल और ढाई हजार लुटे

    रायपुर:- रविवार की सुबह केनाल रोड पर एक युवक को अकेला जाते देखककर स्कूटी सवार दो लुटेरों ने  मारकर जेब से मोबाइल खींचने की कोशिश की। युवक ने उसका हाथ पकड़ा तो चाकू से हमला कर दिया और जेब से ढाई हजार रुपए निकालकर भाग निकले। फिलहाल लुटेरों का सुराग नहीं मिला है।

    जानकारी के मुताबिक मूलतः बिहार के समस्तीपुर जिले के चकमयसी थाना क्षेत्र के ग्राम बख्तीयारपुर निवासी पंकज कुमार (28) यहां शांति नगर गवर्नमेंट स्कूल के सामने अनिल जाधवानी के स्टाफ क्वार्टर में रहकर काम करता है। रविवार की सुबह 5.35 बजे घर से निकलकर ब्रेड फैक्टरी, लक्ष्मी मेडिकल के ऊपर शास्त्री चौक, जाने निकला था। शांतिनगर सूर्य नमस्कार चौक के पास पहुंचा ही था कि केनाल रोड की तरफ से स्कूटी सवार दो युवक पीछे से आए। दोनों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। स्कूटी चलाने वाला युवक काले रंग की जिंस पैंट तथा नीला एवं पीला का चेक शर्ट पहना था। पीछे बैठा युवक नीले रंग की जींस पैंट तथा सफेद टी शर्ट पहना हुआ था। स्कूटी चालक ने पंकज की शर्ट की जेब से मोबाइल छीनने की कोशिश की। पंकज ने उसका हाथ पकड़ लिया, इस पर उसने चाकू निकालकर पंकज के कंधा, कोहनी के पास वार कर घायल कर दिया। इस दौरान पीछे बैठे युवक ने पैंट की जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में ढाई हजार नकद, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ग्रीन कार्ड, एसबीआई का एटीएम कार्ड तथा एक दिल्ली मैट्रो ट्रेन का कार्ड था। इससे पहले कि पंकज शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्र कर पाता, लुटेरे तेजी से राजातालाब की तरफ भाग निकले। घायल पंकज की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने लूट का अपराध कायम कर लिया है।

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फरार लुटेरों की पतासाजी करने के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि लुटेरे आसपास के ही हैं।

  • जंगल में आग लगा कर वन विभाग द्वारा तस्करी और अपने कारनामों को ढकने का प्रयास

    बस्तर के माचकोट औऱ तिरिया इलाके में वन विभाग का बड़ा कारनामा - अधिकारियों और तस्करों की मिलीभगत से हो रही जंगल की अवैध कटाई -

    छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुदूर जंगल इलाके के माचकोट और तिरिया क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और लकड़ी तस्कर वनों की अवैध कटाई करने के बाद जंगल में आग लगा कर अपने कारनामों को ढकने का प्रयास कर रहे हैं - इसका एक उदाहरण इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है - गर्मी में वनों में लगने वाली आग से बचाव के नाम पर सैकड़ों हरे भरे पेड़ काट दिए गए - इतना ही नहीं कुछ पेड़ों में आग लगाकर इसे जंगल मे आग लगने का रूप भी दिया जा रहा है आलम यह है कि 4 दिन बाद भी यहां आग जगह-जगह सुलग रही है और इसी आग के नाम पर धड़ाधड़ हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं - इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने पेड़ों की कटाई की है वहीं विभाग इसे शरारती तत्वों या ग्रामीणों द्वारा आग लगाए जाने की बात कह रहा है -

    जब हमने इलाके के ग्रामीणों से बात की तो पता चला कि पहले तो कुछ विभागीय लोग आए थे और जंगल में सूखे पत्तों में लगी आग के नाम पर हरे भरे पेड़ काट दिए - इस पूरे इलाके में पत्तों के जलने के निशान अभी भी मौजूद है लेकिन यहां ऐसा कोई निशान या ऐसी आग नजर नहीं आई इसके चलते हरे भरे पेड़ों की कटाई इतनी तादाद में की जाए - लगभग 50 घनमीटर लकड़ी जलकर खाक हो चुकी है जिसकी कीमत 12लाख 50 हजार बताई जा रही है इसकी आड़ में करोड़ों की लकड़ी तस्करी का अंदेशा है - जब हमने इस मामले को लेकर वन विभाग के एसडीओ वी.के.एस. मौर्य से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया फिर हमने रेंजर विनय चक्रवर्ती से बात की तो उन्होंने भी फोन काट दिया -

     

    अब ऐसे में सवाल उठता है कि इस क्षेत्र महंगी इमरती लकड़ियों की कटाई का राज क्या है और यहां से काटे गए वृक्ष कहां गए - अब अगर वन विभाग इस मामले पर संज्ञान लेकर कोई कार्यवाही नहीं करता है तो माना जा सकता है कि इस गोलमाल में नीचे से ऊपर तक मिलीभगत है - सीजी 24 न्यूज के लिए जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट

    https://cg24news.in/uploads/upload_images/1554618396creenshot_2019-04-07-11-55-19-36.png
  • एक वर्षीय मासूम बच्ची बानी सड़क हादसे की शिकार, इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत

    रायपुर:–  सड़क हादस में एक वर्षीय बच्ची और उनकी मां को कार ने रौंदा इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. यह घटना रेलवे स्टेशन की है जानकारी के मुताबिक एक वर्षीय बच्ची सोनी ध्रुव पिता तेजराम ध्रुव अपनी मां शिवकुमारी के साथ नागपुर जाने के लिए कौआझर थाना तुमगांव महासमुंद से स्टेशन आए थे. बच्ची के पिता नागपुर में रहते हैं, उन्हीं के पास ये जाने के लिए आये थे. दोनों स्टेशन के पास सर्वधर्म मंदिर के बगल में बैठकर खाना खा रहे थे. तभी एक टाटा सफारी कार काफी तेज रफ्तार से आई और बच्ची को कुचल दी.इसमें बच्ची की मां शिवकुमारी के हाथ में भी चोट लगी.

    हादसे के बाद कार चालक रूक गया. लोगों की भीड़ देख उसने अपनी कार में घायल मां और बच्ची को डाला और मेकाहारा ले गया. दोनों को अस्पताल में छोड़कर आरोपी अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. वहीं मां को चोट आई है. घटना में जीआरपी पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है. घटना के काफी देर बाद वहां जीआरपी की टीम पहुंची. अगर समय पर पहुंचती तो आरोपी वहीं पकड़ा जा सकता था. हालांकि जीआरपी अभी मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की पुलिस तलाश कर रही है.
    .

  • सट्टा खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार,सट्टा पट्टी सहित नगद 16500 रूपए किये जब्त

    रायपुर:-  आईपीएल क्रिकेट मैच सनराईजर्स हैदराबाद वर्सेस देल्ही कैपिटल के बीच चल रहे मैच में मोबाइल सट्टा खिलाते दो आरोपियों को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 नग मोबाईल, सट्टा-पट्टी, एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स सहित नगदी 16500 रूपए जब्त किया है। 

    बता दे कि पकड़े गए आरोपियों में संजू देवांगन (30) निवासी श्रीनगर खमतराई व राजू वैद्य (35) निवासी लोधीपारा गंज है। बताया जाता है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो युवक मोबाइल से सट्टा खिला रहे है। सूचना पर मौके में पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 नग मोबाईल, सट्टा-पट्टी, एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स सहित नगदी 16500 रूपए जब्त किया है। पुलिस मामले में आरोपियों से जब्त मोबाइलों की नेटवर्क की पतासाजी कर रहे है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4 क जुआ एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत की कार्रवाई की है।

  • नकली नोट खपाते दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना अब भी फरार

    महासमुंद. सरायपाली में लंबर बाजार में पुलिस ने नकली नोट खपाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच पांच सौ के 8 नकली नोट बरामद किए हैं. आरोपियों का नाम सुनील दास और छत्रमणि साव है जो कि बीटांगीपाली बसना और माधवपाली सरायपाली के रहने वाले हैं. फिलहाल इस मामले का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. सरायपाली पुलिस जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है.