Sports News
  • रायपुर : संस्कृत के ज्ञान से निखरता है व्यक्तित्व - अध्यक्ष योग आयोग  ज्ञानेश शर्मा

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश तथा स्कूल शिक्षा मंत्री  रविन्द्र चौबे के मार्गदर्शन एवं छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार शर्मा के संयोजन में प्रदेश स्तरीय संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने किया। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण दूधाधारी वैष्णव संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपारा रायपुर में आयोजित किया गया है।
    छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा के ज्ञान से व्यक्तित्व में निखार आता है। यह हमारी प्राचीनतम भाषा है। योग का प्रादुर्भाव भी संस्कृत से ही हुआ है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। हमारे ऋषि-मुनियों ने योग के माध्यम से चिरायु एवं शतायु जीवन को प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के माध्यम से संस्कृत शिक्षा का विस्तार और सुदृढ़ीकरण हुआ है। 
    कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम डॉ. सुरेश कुमार शर्मा, सदस्य डॉ. तोयनिधि वैष्णव, सचिव श्रीमती अलका दानी ने भी प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित किया। प्रशिक्षण संयोजिका डॉ. गरिमा ताम्रकार ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में संस्कृत साहित्य, व्याकरण, वेद एवं धर्मशास्त्रम्, पुराणेतिहास एवं दर्शन ज्योतिष सहित पौरोहित्यम्, ज्योतिष शास्त्रम्, प्रवचनम्, योग दर्शनम् तथा आयुर्वेद जैसे व्यावसायिक विषयों पर भी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उद्घाटन सत्र का संचालन सहायक संचालक  लक्ष्मण प्रसाद साहू द्वारा किया गया।

  • IND VS PAK : भारत-पाक के बीच मैच आज, दो दिन तक लगातार खेला जा सकता है मैच, जानें क्या बनेगी वजह …
    कोलंबो। एशिया कप सुपर-4 का अहम मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कैंडी में बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। आज कोलंबो में बारिश की 90% से अधिक संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। आकाश साफ होने का कोई संकेत नहीं है। आर्द्रता लगभग 81% तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। संभावित प्लेइंग 11 : भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
  • IND vs PAK ASIA CUP 2023 : कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, पाक के खिलाफ राहुल या किशन किसे मिलेगा प्लेइंग इलेवन में जगह
    एशिया कप में सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गयी है.पाक के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. वहीं केएल राहुल भी पूरी तरह से फिट हैं. ऐसे में अब राहुल और ईशान किशन में किसे खिलाया जाए, ये सबसे बड़ा सवाल है.वहीं जसप्रीत बुमराह भी पाक के खिलाफ मैच से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं. तो शमी या शार्दुल में से किसी एक को बाहर जाना होगा. 2023 एशिया कप के लीग स्टेज में कप्तान रोहित ने बुमराह और सिराज के साथ शार्दुल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी, वहीं शमी को बेंच पर बैठना पड़ा था. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि रोहित इस बार क्या फैसला लेते हैं.
  • वनडे वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान : रोहित शर्मा कप्तान, सूर्यकुमार को मौका
    वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। BCCI के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम अनाउंस किए। श्रीलंका के कैंडी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित अगरकर के साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे। भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह है भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्याकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव। एशिया कप के लिए घोषित 18 में से ही चुने गए 15 खिलाड़ी श्रीलंका में इस समय चल रहे एशिया कप के लिए भारत की जो 18 मेंबर्स वाली टीम चुनी गई थी उन्हीं में से 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप की टीम में आए हैं। एशिया कप टीम में मौजूद तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। टीम में युजवेंद्र चहल को भी मौका नहीं मिला है।
  • बलरामपुर : कलेक्टर ने किया दो दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

    आधुनिक खेलों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच विलुप्त होते जा रहे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को फिर से नई पहचान देने और नई युवा पीढी़ को इनसे अवगत कराने के लिए शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस ओलंपिक के आयोजन द्वारा राज्य के हर वर्ग के ग्रामीण प्रतिभागियों को उपयुक्त मंच प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दो दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील द्वारा बलरामपुर व राजपुर के प्रतिभागियों के मध्य रस्सा-कस्सी खेल से किया गया।
    इस दौरान कलेक्टर श्री एक्का ने समस्त विकासखण्डों एवं नगरीय निकायों से विजयी होकर जिला स्तर पर पहुंचे प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप जो खेल विलुप्त हो रहे हैं, उनको सहेजने और संवारने का कार्य छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 16 तरह के ऐसे खेलों को सम्मिलित किया गया है, जिन्हें छत्तीसगढ़ की संस्कृति के साथ पहचाना जाता है। इसी के साथ उन्होंने जिला स्तर पर पहुंचे प्रतिभागियों को आगे संभाग और राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने के लिए उत्साहवर्धन किया।
    तीन चरणों के विजेता प्रतिभागी दिखा रहे हुनर
    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने हरेली तिहार के दिन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 की शुरूआत की। 06 चरणों में आयोजित होने वाले इस ओलंपिक में प्रतिभागी बड़े ही उत्साह के साथ ग्राम पंचायत, विकासखण्ड एवं नगरीय स्तर पर विजयी होकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रथम दिवस संखली, बिल्लस, भौंरा, रस्सीकूद, कबड्डी, रस्सा-कस्सी की प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी संभाग स्तर पर और फिर राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
    हर आयु वर्ग के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
    छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, द्वितीय वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक एवं तृतीय वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरूष वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
    विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित
    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखण्ड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाले विजेता खिलाड़ियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तृतीय स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तृतीय स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
    युवाओं में दिखा उत्साह
    विकासखण्ड शंकरगढ़ से आई संखली की प्रतिभागी प्रिया पैकरा ने बताया कि दूरस्थ अंचलों में निवासरत युवाओं को पहले अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त नहीं होता था जो अब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक उपयुक्त मंच मिला है। तो वहीं राजपुर विकासखण्ड के कबड्डी के प्रतिभागी राहुल दास ने बताया कि उन्होंने पिछली बार हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लिया था तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष मैं राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर अपने जिले का नाम रौशन करना चाहता हूं। इसके साथ ही मैं मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करता हूं की उन्होंने हमारे पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने का काम किया है।
    इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  आर. एन. पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री करूण कुमार डहरिया, खेल अधिकारी श्री मारकुस कुजूर, गणमान्य नागरिक, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, समस्त विकासखण्डों के खेल प्रतिभागी उपस्थित थे।

  • भारत-पाकिस्तान के बीच ‘महामुकाबला’ आज, जानें कहां देख सकेंगे लाइव, कब और कहां खेला जाएगा मैच?
    एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला 2 सितंबर, शनिवार (आज) को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. वनडे में भारत-पाकिस्तान की टीमें 4 साल बाद एक दूसरे का सामना करेंगी।मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी, जहां आप मोबाइल के ज़रिए मुकाबले को फ्री में लाइव देख पाएंगे. अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की हुई है. वहीं भारतीय टीम ने 55 मैच अपने नाम किए हैं. इसके अलावा दोनों के बीच 4 मैच बेनतीजा रहे. एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड  फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, उसामा मीर. कब और कहां खेला जाएगा मैच? भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर, शनिवार को पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समनुसार, मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 से होगी. जबकि टॉस 2:30 बजे फेंका जाएगा. टीवी पर कैसे देखें लाइव? भारत-पाक मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा
  • उत्‍कृष्‍ट उपलब्धियों के लिए सुशीला नेताम को  विधायक नारायणपुर चंदन कश्‍यप ने सम्‍मानित

    राष्‍ट्रीय खेल दिवस के अवसर तीरंदाजी में उत्‍कृष्‍ट उपलब्धियों के लिए सुशीला नेताम को किया गया सम्‍मानित

    कोंडागांव, छत्‍तीसगढ़- 29 अगस्‍त, 2023: आज ‘राष्‍ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर कोंडागांव के विकास नगर स्‍टेडियम में आयोजित जिला स्‍तरीय ‘छत्‍तीगढिया ओलंपिक खेल, 2023’ के समापन समारोह के दौरान चंदन कश्‍यप अध्‍यक्ष छत्‍तीसगढ़ हस्‍तशिल्‍प बोर्ड एवं विधायक नारायणपुर ने सुशीला नेताम को तीरंदाजी में उनकी बेमिसाल उपलब्धियों को देखते हुए ‘उत्‍कृष्‍ट तीरंदाज खिलाड़ी’ के तौर पर सम्‍मानित किया गया। सुशीला की इस उपलब्धि से कोंडागांव जिले के क्षेत्रवासी स्‍वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

        राणा युद्धवीर सिंह, डी.आई.जी. क्षेत्रीय मुख्‍यालय (भुवनेश्‍वर), आईटीबीपी  एवं समस्‍त पदाधिकारियों ने सुशीला नेताम को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

         गौरतलब है कि सामरिक क्षेत्रीय मुख्‍यालय (भुवनेश्‍वर), आईटीबीपी द्वारा साल 2016 से लगातार कोंडागांव जिले के बच्‍चों को तीरंदाजी, जूडो व हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और आईटीबीपी द्वारा प्रशिक्षित कई बच्‍चों ने राज्‍य, राष्‍ट्रीय एवं अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिताओं में जिला, राज्‍य व देश का नाम रोशन किया है।

         सुशीला नेताम को वर्ष 2016 से लगातार आईटीबीपी द्वारा तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम जनजातीय खेल महोत्‍सव में सुशीला नेताम  द्वारा भाग लेते हुए तीरंदाजी स्‍पर्धा में कांस्‍य पदकअर्जित किया गया।

  • Asia Cup 2023 : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा – भारत को इन देशों से मिल सकती है चुनौती….

    नई दिल्ली : बहुप्रतीक्षित एशिया कप आखिरकार बुधवार से शुरू होने जा रही है. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेजाबन पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अक्टूबर को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी जहां दो सितंबर को उसका सामना भारत से कैंडी में होगा. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. रोहित का मानना है कि उनकी टीम को पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और अफगानिस्तान से भी सावधान रहने की जरूरत है.

    बता दें कि, कप्तान रोहित ने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले को लेकर बातचीत के दौरान कहा कि यह सिर्फ पाकिस्तान नहीं है, अन्य टीमें भी हैं. श्रीलंका ने पिछले वर्ष एशिया कप जीता था, इसलिए ऐसी टीमें हैं जो अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं और हमें चुनौती देंगी. दरअसल, रोहित ने दबे जुबान में कह दिया है कि वो श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमों को हल्के में नहीं लेंगे. इसके पीछे का कारण यह है कि दोनों टीमें पिछले काफी समय से अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं. हालांकि, एशिया कप से पहले केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारत की टीम काफी मजबूत हो गई है.

    गौरतलब है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. ऐसे में भारत और पाक ग्रुप मुकाबले में एक-दूसरे का आमना-सामना करेंगी. इसके बाद अगर अंक तालिका में कोई बड़ा उलट-फेर नहीं हुआ तो सुपर-4 में फिर से मैदान पर दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. इन सबके के बाद भी अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहती है तो वे एक ही टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने-सामने होंगे जो दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अविस्मरणीय पल होगा.

  • महासमुंद : वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप गोवा में जिले को मिला 2 पदक

    तीसरा वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप 2023 का आयोजन ट्रेडिशनल कराते एसोसिएशन गोवा के द्वारा मटगांव गोवा में 25 से 27 अगस्त 2023 को किया गया। प्रदेश की टीम में महासमुंद जिले से सब जूनियर वर्ग में 7 खिलाड़ी एवं 1 कोच, 1 निर्णायक शामिल हुए। जिसमें श्रृष्टि साहू, अक्षदा चंद्राकर, सात्विका वर्मा, अदिति साहू, अभ्युदय मानिकपुरी, तन्मय शर्मा एवं कृष्णा पटेल शामिल हुए। कोच प्रवीण मलिक एवं निर्णायक अभय दास शामिल हुए। चैंपियनशिप में महासमुंद से तन्मय शर्मा एवं अक्षदा चंद्राकर ने अच्छे प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने एवं कांस्य पदक जीतने पर जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला कराते संघ महासमुंद अध्यक्ष प्रफुल्ल दुबे, उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, सचिव आनंद वैष्णव, मनीष श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, मोइन कुरैशी, विकास दास, लालू सोनवानी, सन्नी साहू, रवि किशन, मोहित कुरैशी, नरेंद्र दवे एवं पालकों ने बधाई दी।

  • Asia Cup 2023 में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो भारत की विश्व कप टीम से हो सकते हैं आउट
    Sports Desk. आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में 17 सदस्यीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है. भारत इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ कैंडी में करेगा. भारत को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर टूर्नामेंट के दौरान टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की नजर बनी रहेगी. यह टूर्नामेंट विश्व कप से पहले एशियाई टीमों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का आखिरी मौका होगा. अगर इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें इस वर्ष भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) की टीम से बाहर भी किया जा सकता है.बता दें कि, इस बार वनडे प्रारूप में खेले जा रहे एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) में खेला जा रहा है. भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान और नेपाल (Nepal) के साथ रखा गया है. पाकिस्तान और नेपाल के (PAK vs NEP) बीच 30 अगस्त को मुल्तान में होने वाले मैच के साथ एशिया कप की शुरुआत होगी जिसका फाइनल 17 सितंबर को आर. प्रेमादास स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. नेपाल से मैच के बाद पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी, जहां उसका सामना दो सितंबर को भारत से होगा. इस मैच का दोनों देशों में प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम हल्की निगल से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) की जगह विकेटकीपर ईशान शर्मा (Ishan Kishan) को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतार सकती है. चलिए जानते है कि, एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद किन खिलाड़ियों पर वनडे विश्व कप की टीम से बाहर होने का खतरा बना हुआ है. तिलक वर्मा (Tilak Varma) : हैदराबाद के इस युवा खिलाड़ी ने भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया. नतीजतन, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने पहली तीन पारियों में शानदार बल्लेबाजी कर अपने चयन को सही साबित किया लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने तिलक को फास्ट ट्रैक करते हुए एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह दी है. हालांकि, यह वनडे प्रारूप है जो फटाफट क्रिकेट से बिलकुल अलग है. अगर उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिला और वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो इस वर्ष होने वाले विश्व कप में खेलने का उनका सपना अधूरा रह जाएगा. अक्षर पटेल (Axar Patel) : इस बॉलिंग ऑलराउंडर को लेग स्पिनर अक्षर पटेल पर तरजीह देते हुए एशिया कप की टीम में चुना गया है. वह बांए हाथ के नीचलेक्रम के बल्लेबाज होने के साथ ऑर्थोडॉक्स स्पिनर भी हैं. लेकिन, टीम में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी हैं, जिससे अक्षय पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा. हालांकि, अक्षर ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी बल्लेबाजी को काफी इम्प्रूव किया है लेकिन वनडे प्रारूप में उनसे 10 ओवर गेंदबाजी कराना खतरे भरा होगा. एशिया कप में जडेजा के रहते अक्षर को मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है. अगर अक्षर प्लेंइग इलेवन में खेलते हैं तो उन्हें बल्ले और गेंद से यादगार प्रदर्शन करना होगा वरना उन्हें भी विश्व कप की टीम से बाहर किया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) : अपने आक्रामक बल्लेबाजी से टी20 अंतरराष्ट्रीय में तहलका मचाने वाले मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव का बल्ला वनडे प्रारूप में अब तक खामोश ही रहा है. एशिया कप में उनका चलना भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए काफी जरूरी है. एक्सपर्ट का मानना है कि सूर्या ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रूख पलट सकते हैं और अगर भारत एशिया कप जीतता है तो उसमें भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहेगा. इसके साथ ही एक्सपर्ट चाहते हैं कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को किसी भी कीमत पर विश्व कप की टीम में जगह मिलनी चाहिए. हालांकि, वनडे प्रारूप में सूर्या के आंकड़े इस बात का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने ने अब तक 26 वनडे में 24.33 की साधारण औसत और 101.38 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं.
  • जिला स्तरीय प्रतियोगिता से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के चौथे चरण की शुरूआत

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीन चरण की प्रतियोगिता के समापन के उपरांत अब जिला स्तर पर यह स्पर्धा आयोजित होगी। 27 अगस्त से शुरू होने वाली चौथे चरण की इस प्रतियोगिता का समापन 04 सितंबर का होगा। जिला स्तरीय प्रत्येक खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी एवं दल आयुवार एवं वर्गवार संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल के मार्गदर्शन पर वर्ष 2022 को शुरू की गई पहली छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को अभूतपूर्व लोकप्रियता मिली थी। बूढ़े, बच्चों एवं महिलाओं ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। दिव्यांगजनों ने भी इस ओलंपिक में भाग लिया और कई प्रतिस्पर्घा के विजेता भी रहे। अभी चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। मुख्यमंत्री श्री  बघेल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ एवं कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने की घोषणा की है। यह प्रावधान इसी सत्र से लागू होगा।  

    जिला स्तर की स्पर्धा में तीसरे चरण में आयोजित विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी एवं दल शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता के समापन के बाद पांचवे चरण में संभाग स्तर पर स्पर्धा 10 सितंबर से 20 सितंबर तक और अंतिम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 25 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित होंगी। इस वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत हरेली त्योहार के दिन 17 जुलाई से हुई। राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर हुई पहले चरण की इस प्रतियोगिता का समापन 22 जुलाई का हुआ।  दूसरे चरण में जोन स्तरीय प्रतियोगिता  का आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं तीसरे चरण में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिताएं 18 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित की गई थी।

         छत्तीसगढ़ के 16 पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।

  • राज्य शूटिंग प्रतियोगिता जूनियर मे अयान ख्वाजा ने एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक जीते
    छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन 22" राज्य शूटिंग प्रतियोगिता जूनियर मे अयान ख्वाजा ने एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक जीते छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन 22" राज्य शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक: 13" से 23" अगस्त 2023 किया गया जिसमे दुर दुर से आये बहोत से लोगो ने निशानेबाजी मे अपनी किस्मत आजमाई अयान ने इस 22 वीं 50 मीटर प्रोन इवेंट राज्य निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा मे एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक प्राप्त कर जीत हासिल कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया अयान ख्वाजा रायपुर सड्डू निवासी है इनके पिता अफरोज ख्वाजा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में है इनकी आयु अभी 16वर्ष 10 महीने लगभग है साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन 22" राज्य शूटिंग प्रतियोगिता जूनियर मे अलमीर यूसुफ अली चिश्ती ने मा 3-पी इवेंट दो गोल्ड दो सिल्वर पदक जीता है वहीं, अयान ख्वाजा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने सर अहमद अली चिश्ती व माता पिता को दिया है। उन​का कहना है कि अहमद अली चिश्ती सर व माता पिता के सपोर्ट के बिना इस लक्ष्य को हासिल कर पाना मुश्किल था। उनके सर अहमद अली चिश्ती ने उसे बहोत ही कम समय मे उसे इस योग्य बनाया जिसका परिणाम आज सामने है अयान ने बताया कि अभी प्रयास जारी है और वह अब प्री नेशनल खेलने अपने सर अहमद अली चिश्ती के साथ महू मध्य प्रदेश में 1 सितंबर से होने जा रही जी.वी.मावलंकर प्री नेशनल प्रतियोगिता मे खेलने जा रहे है इंदौर मे होने वाले प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल लाने का पूरा प्रयास रहेगा