Sports News
  • वर्ल्ड कप : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आज हुए क्रिकेट मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की | पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 191 रन पर ऑल आउट हो गया था | बाद में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के 192 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर पूरा किया | भारत की इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है सब जगह लोग सड़कों पर निकाल कर भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं पूरे देश में उत्साह का माहौल है |
  • IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारतीय गेंदबाजों के सामने टेके घुटने, अहमदाबाद में 191 रनों के स्कोर पर ढेर हुई टीम

    India vs Pakistan World Cup 2023: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 के मुकाबले में 191 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा  ने 2-2 विकेट लिए. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया. मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली. 

    अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाई पाक टीम -

    पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रन बनाए. टीम का पहला 41 रनों के स्कोर पर गिरा. शफीक 20 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इमाम उल हक 36 रन बनाकर आउट हुए. इमाम और शफीक के आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम और रिजवान ने दीवार की तरह डटने की नाकाम कोशिश की. हालांकि दोनों ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. लेकिन टीम इसे भुना नहीं सकी. बाबर ने 58 गेंदों में 50 रन बनाए. रिजवान ने 49 रन बनाए. रिजवान ने 7 चौके लगाए. 

    ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की पारी -

    बाबर और रिजवान के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इफ्तिखार अहमद 4 रन बनाकर आउट हुए. शादाब खान 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हसन अली 12 रन बनाकर आउट हुए, शाहीन अफरीदी 2 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह पूरी टीम ऑल आउट हो गई.

    भारतीय गेंदबाजों ने किया घातक प्रदर्शन -

    भारतीय गेंदबाज अहमदाबाद में पाकिस्तान पर हावी हो गए. जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. मोहम्मद सिराज ने 8 ओवरों में 50 रन देकर 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 6 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 9.5 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट लिए.

  • IND vs PAK : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, गिल की वापसी
    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा है। विश्वकप मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राहत की बात है कि ओपनर शुभमन गिल की वापसी हुई है। वह रोहित के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। सात साल बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारतीय सरजमीं पर खेलने जा रही है।
  • भारत-पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मुकाबला आज, जानिए कब और कहां देखें लाइव मैच, ये होगी पॉसिबल प्लेइंग-11

    टीम इंडिया (team india )ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत के साथ आगाज किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया को फिर अफगानिस्तान को मात दी. अब भारतीय टीम आज पाकिस्तान से अहमदाबाद में भिड़ेगी। लेकिन मैदान का रिकॉर्ड पाकिस्तान(pakistan ) के पक्ष में है ।  इतना ही नहीं पाक टीम का रिकॉर्ड भारत में भी वनडे में बेहतरीन है. ऐसे में भारत को जीत के लिए जाेर लगाना होगा। बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान ने भी अपने दोनों शुरुआती मैच जीत लिए हैं. पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया है।

    बता दे पाकिस्तान ने भारत में अब तक 30 वनडे के मुकाबले खेले हैं।  19 में उसे जीत मिली है. दूसरी ओर भारतीय टीम घर में पाकिस्तान को सिर्फ 11 ही वनडे में हरा सकी है. यानी रोहित शर्मा पाकिस्तान के रिकॉर्ड को देखकर थोड़ा सावधान जरूर रहेंगे.।  लेकिन पिछले दिनों एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर 228 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. विराट कोहली और केएल राहुल के शतक के दम पर भारत ने पहले खेलते हुए 356 रन बनाए थे।

    कब और कहा देखे मैच (match )

    भारत पाक विश्वकप महामुकाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स और डीटीएच में भारत बनाम पाक का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. वहीं, यदि आप ओटीटी में इस मैच को देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा. वहीं, दोपहर दो बजे मैच शुरू होगा।

    सबसे ज्यादा टर्न अहमदाबाद की पिच पर देखने को मिला
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व कप 2023 में अब तक जितने मैदानों पर मैच खेले गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा टर्न अहमदाबाद की पिच पर देखने को मिला है. मोटेरा की पिच पर तेज गेंदबाजों को स्विंग न के बराबर मिला है. धर्मशाला, दिल्ली और चेन्नई की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही हैं. अगर अहमदाबाद में स्पिन फ्रैंडली पिच हुई तो पाकिस्तान को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

    कुलदीप और जडेजा ने पिछले मैचों में शानदार गेंदबाजी की

    टीम इंडिया के पास कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज हैं।  कुलदीप और जडेजा ने पिछले मैचों में शानदार गेंदबाजी की है।  पाक टीम नए प्लान के साथ मैदान पर उतरेगी. लेकिन अगर वे शाहीन अफरीदी और हसन अली के भरोसे रही तो उसके लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है. पाकिस्तान के बल्लेबाजों की बात करें तो उन्हें कुलदीप और जडेजा के खिलाफ दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

     टीम इंडिया स्क्वाड

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।

     पाकिस्तान टीम

    बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम ।

  • World Cup 2023: आज भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला...कोहली और रोहित उड़ाएंगे चौके-छक्के

    दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत-अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 3 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि एक मैच टाई रहा है. टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी. क्रिकेट फैंस को दिल्ली में होने वाले इस मैच में चौके छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. ये मैदान अपने हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है, और दिल्ली वालों का यही इच्छा है कि भारतीय टीम इस मैदान पर खूब रन बरसाए.गुजरात से आए क्रिकेट फैंस विधि ने बताया कि मेरा फेवरेट प्लेयर रविंद्र जडेजा है, उन्होंने पिछले मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी, और आज के मुकाबले में भी रविंद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वहीं हितेश ने बताया कि आज के मुकाबले में लोकल बाय विराट कोहली शतक मारेंगे और भारतीय टीम मैच जीतेगी. वहीं रोहित शर्मा के फैंस अतुल ने कहां की आज के मुकाबले में रोहित शर्मा एक बार फिर दोहरा शतक लगाएंगे.

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

    भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

    अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.

  • टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में मुकाबला आज, शुभमन की जगह खेल सकते हैं ये खिलाड़ी

    चेन्नई। ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार 8 अक्टूबर को टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा। मैच के पहले टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल डेंगू से जूझ रहे हैं। अगर गिल नहीं खेले तो उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 149 वनडे खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 83 और भारत ने 56 मैच जीते। 10 मैच बेनतीजा रहे। वनडे वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया का ही पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए। 8 में ऑस्ट्रेलिया और महज 4 में भारत को जीत मिली। हालांकि 2019 में पिछला मुकाबला भारत ने ही जीता था।

  • 50 वे निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ लाल बहादुर नगर डोंगरगांव में हुआ।

    छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय भवन, लाल बहादुर नगर, जिला राजनांदगांव में 50 वें नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य तथा श्री दलेश्वर साहू मान. विधायक डोंगरगांव व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्षता में किया गया।
    इस अवसर पर अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि शहरी परिवेश के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोगों के दिनचर्या में भी परिवर्तन हो रहा है जिससे मनुष्य में अनेक व्याधियाँ भी उत्पन्न हो रही हैं इसके बचाव का सरल और सहज उपाय योग है इसके लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा राज्य में आमजनों के स्वस्थ को सुदृढ़ बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयास करते हुए निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है।
    माननीय विधायक महोदय ने कहा कि  ज्ञानेश शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ योग आयोग राज्य के आमजनों को शारीरिक और मानसिक रूप स्वस्थ रखने का महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
    इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के अध्यक्ष  भावेश सिंह,  एम एल पाण्डेय, सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग,  हीरा सोनी उप-सरपंच ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर,  बी एल ठाकुर उप-संचालक समाज कल्याण विभाग जिला-राजनंदगांव,  रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, नितिन साहू, नोवल कुमार साहू, सुदर्शन लाल सेन, एन डी गोरी, खुजू लाल निषाद, भुनेश्वर साहू, दीपक यादव मानसिंग निषाद, योग साधक  नेत राम निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

    इस निःशुल्क नियमित योगाभ्यास के संचालन योग प्रशिक्षक  नेत राम निषाद द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06:00 से 07:30 बजे स्थान:- बहुउद्देशीय भवन, लाल बहादुर नगर, जिला राजनांदगांव  में किया जाएगा।

  • आज से वर्ल्ड कप का आगाज, फ्री में कब, कहां और कैसे देख सकेंगे, यहां जानें पूरी डिटेल

    वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आज  से होने वाली है. सभी टीमें भारत पहुंच चुकी है और इस मेगा टूर्नामेंट में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

    आपको बता दे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच अगर आपको फ्री में देखना है तो इसके लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप अपने फोन पर इंस्टाल करना होगा. हॉटस्टार पर आप वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे. लैपटॉप या फिर स्मार्ट टीवी पर अगर आप हॉटस्टार के जरिए मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं. ओटीटी के अलावा अगर आप इन मैचों का लुत्फ टीवी पर उठाना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल नंबर 1 पर जाना होगा. जहां आप कॉमेंट्री के साथ मैच का मजा ले पाएंगे

    भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
    8 अक्टूबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
    11 अक्टूबर: भारत vs अफगानिस्तान, दिल्ली
    14 अक्टूबर: भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
    19 अक्टूबर: भारत vs बांग्लादेश, पुणे
    22 अक्टूबर: भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
    29 अक्टूबर: भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
    2 नवंबर: भारत vs श्रीलंका, मुंबई
    5 नवंबर: भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
    12 नवंबर: भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

  • कल से शुरू हो रहा वर्ल्ड कप का महामुकाबला, यहां जानें पूरी डिटेल्स

    World Cup 2023 : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा. चंद घंटों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो जाएगी. वनडे वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण होगा.  यह टूर्नामेंट देश के अलग-अलग शहरों के 10 स्टेडियम में खेला जाएगा.

    1. कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा?

    वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमें शामिल हैं.

    2. कितने मुकाबले खेले जाएंगे?

    पूरे वर्ल्ड कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. सबसे पहले राउंड रॉबिन मुकाबले होंगे. इस स्टेज में एक टीम बाकी सभी 9 टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी. जिन चार टीमों के पास सबसे ज्यादा अंक होंगे, वे टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. दो सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

    3. कब तक खेले जाएंगे मुकाबले?

     वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होंगे और 19 अक्टूबर को फाइनल होगा. यानी कुल 46 दिन तक यह टूर्नामेंट चलता रहेगा. सभी मुकाबलों के लिए दो समय निर्धारित हैं. दिन में होने वाले मुकाबले सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे और डे-नाइट मुकाबलों की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी.

    4. किन-किन वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच?

    भारत के 10 शहरों में मैच आयोजित किए जाएंगे. इनमें अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और धर्मशाला, शामिल हैं।

    5. कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट?

    वर्ल्ड कप 2023 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. वहीं मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं.

    6. क्या रिजर्व डे भी रखे गए हैं?

    दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. निर्धारित मैच की तारीख के अगले दिन रिजर्व डे रखे गए हैं.

    8.कहां खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले ?

    फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई और ईडन गार्डंस, कोलकाता में खेले जाएंगे.

    9. इसदिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?

    यह महामुकाबला 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे शुरू होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला आयोजित होगा.

  • रायपुर : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हर वर्ग की प्रतिभा निखर कर आ रही सामने

    राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज हो गया। रोमांच से भरपूर छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रची-बसी पारंपरिक खेलों की इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी एक-दूसरे से पूरी जोर आजमाईश करते हुए नजर आए। गरियाबंद जिले के बेद बाई, गोमती ध्रुव, मीरा कंवर और चम्पा कंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल परम्परागत खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। बचपन की यादे ताजा हो गई। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से चयनित होकर संभाग स्तर पर पहुंचे और अब राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए। मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां खिलाड़ियों को रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था की गई है।

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने आए बिलासपुर के विक्रम यादव, दुर्गेश साहू, लवकेश यादव, संजय कैवर्त ने बताया कि  छत्तीसगढ़ ने पारम्परिक खेल को बढ़ावा देकर सभी वर्ग के खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रहे हैं और इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। 40 वर्ष की अधिक उम्र की महिला एवं पुरूष भी खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए है।

     

    राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत नेताजी सुभाष स्टेडियम रायपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैै। जिला स्तर के पश्चात् संभाग स्तर से चयनित होकर खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिए है। इनमें प्रदेश के 360 खिलाड़ी और 12 कोच मैनेजर शामिल है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मैदान प्रभारी श्री चेतन कुमार श्रीवास ने बताया कि प्रतियोगिता को तीन आयु वर्ग में बांटा गया है। इनमें अंडर-18 बालक-बालिका, 18 से 40 वर्ष की महिला-पुरूष और 40 वर्ष से अधिक महिला-पुरूष के लिए कुल 30 खो-खो प्रतियोगिता रखी गई है। इनमें से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खिलाड़ी को अंतिम दिवस पुरस्कृत किया जाएगा।

       दर्शकों ने भी आज के खेल का पूरा आनंद लिया और खिलाड़ियों की भरपूर हौसला अफजाई की। 5 चरणों में अपनी खेल प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर खिलाड़ी 6 वें चरण राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रवेश किए हैं। 27 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी 5 संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रशासन ने इस खेल आयोजन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।

  • रायपुर : राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आगाज

    राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आज आगाज हो गया। रोमांच से भरपूर छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रची-बसी पारंपरिक खेलों की इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी एक-दूसरे से पूरी जोर आजमाईश करते हुए नजर आए। दर्शकों ने भी आज के खेल का पूरा आनंद लिया और खिलाड़ियों की भरपूर हौसला अफजाई की। 5 चरणों में अपनी खेल प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर खिलाड़ी 6 वें चरण राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रवेश किए हैं। 27 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी 5 संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रशासन ने इस खेल आयोजन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। आज के खेल में रायपुर संभाग का दबदबा रहा।
        राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पुरूष एवं महिला वर्ग दोनों को मिलाकर कुल 1901 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें पुरूष प्रतिभागियों की संख्या 955 एवं महिला प्रतिभागियों की संख्या 944 हैं। इन प्रतिभागियों में रायपुर संभाग से 188 पुरूष एवं 195 महिला खिलाड़ी, बिलासपुर संभाग से 192 पुरूष एवं 191 महिला खिलाड़ी, दुर्ग संभाग से 191 पुरूष एवं 188 महिला खिलाड़ी, बस्तर संभाग से 195 पुरूष एवं 190 महिला खिलाड़ी और सरगुजा संभाग से 189 पुरूष एवं 180 महिला खिलाड़ी 16 खेलों में अपना दमखम दिखा रहे हैं।
          राज्य स्तरीय छत्तीसढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता रायपुर के 4 खेल मैदानों में चल रहा है। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी (कांचा), रस्सीकूद एवं कबड्डी का आयोजन हो रहा है। इसी तरह संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर परिसर के खुला मैदान में संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, गिल्ली डंडा, पिट्ठुल एवं गेेड़ी दौड़, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं कुश्ती और नेताजी सुभाष स्टेडियम में खो-खो की स्पर्धाएं चल रही है। हैं। आज के खेलों में परिणाम इस प्रकार हैं। 

  • महासमुंद : राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24

    राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन रायपुर में दिनांक 25 से 27 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें सभी संभाग के विजेता खिलाड़ी शामिल होंगे। महासमुंद जिले से 13 खेलों में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडी रायपुर संभाग की दल से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि भंवरा में अभिषेक नेहरू, बिल्लस में साधुराम ध्रुव ने प्रथम स्थान एवं तुलसी राजपूत ने फुगड़ी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिले से खो- खो, कबड्डी, लंगड़ी दौड़, रस्साकसी, पिट्टूल, गिल्ली डंडा, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, लंबीकूद, कुश्ती, रस्सीकूद में शामिल हैं। खो खो 18 से कम महिला वर्ग में जान्हवी कैवर्त्य, उमा साहू, अंजना निषाद, जमुना कैवर्त्य, रानू कैवर्त्य, खुशबू कैवर्त्य, तनुजा राणा, गीताजंली, कुमुदनी, मनीषा राणा, गीता कैवर्त्य, किरण कैवर्त्य शामिल हैं, खो खो 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में हेमसागार कैवर्त्य, क्षीरसागर कैवर्त्य, रति राम, भागीरथी, दुखीश्याम, मदन राणा, गंगाधर, संजय, ताराचंद, दिलीप, लक्ष्मीधर, नंद किशोर शामिल हैं। कबड्डी 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में प्रीति सवर, डिगेश्वरी ध्रुव, अंजली ध्रुव, सीमा सवर, तामेश्वरी, ललिता सवर, धनेश्वरी ध्रुव, चांदनी सवर, रामेश्वरी ध्रुव, ऋतु सवर शामिल हैं। रस्साकसी 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में बिहारी लाल पटेल, गजेंद्र बरिहा, प्रमोद चौधरी, शिवकुमार चौधरी, चैन कुमार पटेल, मदन चौधरी, हरिराम पटेल, केशव कुमार पटेल, चंद्र कुमार चौधरी शामिल है। रस्साकसी 18 से 40 पुरुष वर्ग में घनश्याम पटेल, पुरषोत्तम पटेल, शिवकुमार ठाकुर, लकेश्वर ठाकुर, मोहन लाल पटेल, तिरीत पटेल, महेंद्र ठाकुर, हृदय लाल बरीहा, सेवक राम ठाकुर शामिल हैं।

       इसी प्रकार गिल्ली डंडा 18 वर्ष से कम पुरुष वर्ग में एवन बंजारे, मानव सेन, टाकेश साहू, तुषार निर्मलकर, पुष्कर साहू शामिल हैं, पिट्टूल 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में दिव्या साहू, लक्ष्मी निषाद, प्रमिला दीवान शामिल हैं, लंगड़ी दौड़ 18 वर्ष से कम पुरुष वर्ग में देवेंद्र नेताम, करण धृतलहरे शामिल हैं, लंगड़ी दौड़ 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में केशव राम, शशिभूषण शामिल हैं। बिल्लस 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में साधुराम ध्रुव, फुगड़ी 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में तुलसी, गेड़ी दौड़ 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में तिर्ती बारिहा, भंवरा 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग में अभिषेक नेहरू, लम्बी कूद 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में ज्योतिष साहू, रस्सीकूद 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में कुसुम चौधरी व कुश्ती 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में चंद्रकांत सेन 80 किलो से अधिक भार वर्ग में शामिल हैं।