Sports News
  • आज से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज, यहां देखें लाइव मैच बिल्कुल फ्री

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज आज (23 नवंबर) से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है।

    पाकिस्तान – 135 जीत

    भारत – 133 जीत
    न्यूजीलैंड – 102 जीत
    साउथ अफ्रीका – 95 जीत
    ऑस्ट्रेलिया – 94 जीत

    टी20 में हेड टू हेड आंकड़े

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 26 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 15 मैचों में बाजी मारी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम 10 मैच ही रहे हैं। एक मैच बेनतीजा भी रहा है। दूसरी ओर भारतीय टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी20 खेले हैं जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

    दोनों टीमों का स्क्वॉड: 

    ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।

    भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

  • फाइनल में टीम इंडिया के हार के ये हैं 5 बड़े कारण, जानिए

    Ind vs Aus World Cup 2023 Final : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 6 विकेट से अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

    इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का टारगेट दिया था. खिताबी मैच में 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड सबसे बड़े हीरो रहे उन्होंने 120 गेंदों में 137 और लाबुशेन ने नाबाद 58 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

     ये है टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण-

    खराब फील्डिंग 

    भारतीय बल्लेबाज 240 रन बना सके. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों से कसी हुई फील्डिंग की उम्मीद थी. लेकिन टीम इंडिया के फील्डरों ने बड़े मौके पर निराश किया. भारतीय फील्डरों ने रन आउट के कई मौके गवाएं

    शमी, बुमराह, जडेजा- की निराशाजनक गेंदबाजी 

    भारतीय गेंदबाजों ने इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने फ्लॉप साबित हुए. जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने निराश किया.

    बल्लेबाज़ों ने लापरवाही भरे शॉट्स खेल कर विकेट गवांए 

    पहले बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कई लापरवाही भरे शॉट खेलकर अपने विकेट गवांए.

    एक्सट्रा रन

    भारतीय गेंदबाजों ने जमकर एक्सट्रा रन लुटाए. खासकर, शुरूआती ओवर में मोहम्मद शमी अपनी लाइन और लेंग्थ से भटके नजर आए. टीम इंडिया के गेंदबाज लगातार खराब लेंग्थ पर गेंदबाजी करते रहे, इसके अलावा विकेटकीपर केएल राहुल ने कई मिसफील्ड की. भारतीय गेंदबाजों ने 18 अतिरिक्त रन दिए. जिसमें 7 बाय और 11 वाईड शामिल हैं.

    ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी 

    भारत के 240 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 48 रनों पर 3 विकेट चुके थे, लेकिन ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर पवेलियन लौटे, ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट आउट होने के बाद भारतीय फैंस की उम्मीदें जगी थीं, लेकिन ट्रेविस हेड ने कोई मौका नहीं दिया.

  • IND vs AUS : चैंपियन बनने का सपना टूटा : हार के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, आंखों से छलके आंसू

    वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार चैंपियन बना। कंगारू टीम ने 2003 की ही तरह भारत के चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया। हार के बाद जहां फैंस मायूस दिखे तो कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए और उनकी आंखें नम हो गईं।

    रोहित को मायूस होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोहित के आलावा विराट कोहली, मोहम्मद सिराज की भी आंखे नम दिखी। सिराज को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिलासा दिया। वहीं, विराट कोहली भी भावुक दिखे। विराट ने अपने चेहरे पर कैप रखकर मैदान से बाहर की तरफ जाते हुए दिखाई दिए।स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस की उम्मीदों को झटका देकर भारत को चैंपियन बनते देखने का सपना चकनाचूर कर दिया। वापस ड्रेसिंग रूम की तरह जाते समय रोहित भी अपनी भावनाओं पर नहीं काबू पा सके और उनकी भी आंखें नम हो गईं। ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय रोहित की आंखों में आंसू दिखे

    ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया

    बता करें मैच कि तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए। रोहित ने 47 रन की तेज पारी खेली। वहीं, कोहली ने 54 रन और केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेली। मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

  • Ind vs Aus: टूट गया करोड़ों फैंस का सपना, टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार बनी वर्ल्ड चैंपियन

    वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में टीम इंडिया की हार हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 6 विकेट से हराया. टीम इंडिया के पास तीसरी बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का मौका था. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया.

    करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का सपना टूट गया है. टीम इंडिया की वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी. टीम इंडिया के पास 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का मौका था, लेकिन वो चूक गई. ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है.

    मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 240 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों के लक्ष्य को 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही थी. वो सभी 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची थी.

    ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले 1987 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसके बाद वो 1999, 2003, 2007, 2015 में भी चैंपियन बनी.

  • फाइनल के महामुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 का रन का लक्ष्य, राहुल-विराट ने लगाया अर्धशतक

    Ind vs Aus World Cup 2023 Final : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए है, इस महामुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रलियाई टीम को 241 रन का टारगेट मिला है. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी निराशाजनक रही, भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रनों की पारियां खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 31 गेंदों में 47 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो सफलता मिलीं.

  • भारतीय टीम को बड़ा झटका, शुभमन के बाद रोहित और श्रेयस अय्यर आउट, X पर पनौती कर रहा ट्रेंड
    IND VS AUS World Cup : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया बैटिंग कर रही है, वहीं टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। शुभमन के बाद रोहित शर्मा भी 47 रन बनाकर कैच आउट हो गए है। उसके बाद श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर कोर्ट बिहाइंड आउट हो गए है। दो ओवर में टीम इंडिया ने दो विकेट गवा दिए है। विश्व कप के फाइनल मैच में 80 रन के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर गए। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पनौती ट्रेंड कर रहा है।
  • ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, बॉलिंग करने का लिया फैसला, खचाखच फैंस से भरा स्टेडियम
    World Cup 2023 Final Ind vs Aus Live : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में (ICC World Cup 2023 Final) भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाए हैं। वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus ) के बीच हुए मैचों की आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में 13 बार आमने-सामने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 5 मैच जीते हैं। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद फाइनल में टक्कर होने वाली है। अहमदाबाद में फैंस से खचाखच भरा स्टेडियम वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले का फैंस में उत्साह ऐसा है कि सुबह से ही वह अहमदाबाद के स्टेडियम पहुंच गए। वहीं, ब्लू जर्सी पहने फैंस को देख पूरे स्टेडियम की रौनक दोगुनी हो गई हैं।
  • आज होगा भारत-आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला, इंडोर स्टेडियम समेत कई जगहों पर लगेंगी बड़ी स्क्रीन, सीएम बघेल रहेंगे मौजूद

    रायपुर। भारत-आस्ट्रेलिया के बीच आज यानी रविवार को होने वाले वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। रायपुर में विभिन्न जगहों पर बड़ी एलइडी स्क्रीन पर विश्व कप फाइनल के प्रसारण की तैयारी है। वहीं राजधानी इंडोर स्टेडियम में भी सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में आम जनता लिए एलइडी स्क्रीन पर दोपहर 1:30 बजे से मुकाबले का लाइव प्रसारण चलाया जाएगा। शहर के होटल व रेस्तरां में भी वनडे विश्व कप के प्रसारण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

    आइसीसी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए लीग के सभी मैच व सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

    इसी ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए मॉल, होटल व रेस्तरां संचालकों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों में बड़ी स्क्रीन पर मैच के प्रसारण की व्यवस्था की है। साथ ही शहर की कालोनियों में भी बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। साथ ही वनडे विश्व कप को देखने के लिए खेल प्रेमियों के खान-पान के विशेष पैकेज भी जारी किए हैं। वनडे विश्व कप फाइनल के परिणाम के बाद दून में कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा।

  •  कल विश्वकप फाइनल में भिड़ेंगी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें...विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रूपये

     World Cup Prize Money: विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। भारत में 46 दिन के इस बड़े आयोजन में 47 मैच हो चुके हैं। अब आखिरी और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत दो बार अब तक चैंपियन बना है और ऑस्ट्रेलिया पांच बार खिताब जीतने में सफल हुआ है। टीम इंडिया की नजर 12 साल बाद विजेता बनने पर है। इस मैच को जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश होगी।

    विजेता टीम को मिलेंगे 33.31 करोड़ रुपये

    आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। उसने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा था। इसमें से विजेता बननी वाली टीम को 33.31 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। वहीं, फाइनल में हारनी वाली टीम को 16.65 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना होगा।

    सेमीफाइनल और ग्रुप दौर में हारने वाली टीमों को भी मिले रुपये

    सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.66 करोड़ रुपये (800,000 अमेरिकी डॉलर) मिले हैं। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ग्रुप दौर में बाहर होने वाली छह टीमों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड को भी पैसे मिले हैं। इन छह टीमों को 83.29 लाख रुपये (100,000 अमेरिकी डॉलर) मिले।

    भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था

    भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। वहीं, कंगारू टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की। अब 20 साल बाद खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होंगी। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

    बदला लेने पर टीम इंडिया की नजर

    भारत की नजर 2003 में मिली हार का बदला लेने पर है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया था। अब उसकी नजर एक और बदले पर है। टीम इंडिया अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर 20 साल पहले फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

  • न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, शमी ने झटके 7 विकेट

    IND vs NZ World Cup Semifinal : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हरा दिया है, इसी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

    इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए थे, इस लक्ष्य को पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 रन पर ही सिमट गई. और इस मैच को भारतीय टीम ने 70 रनों से जीत लिया है. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 134 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम इंडिया के लिए शमी ने सात विकेट झटके.

     

     भारत की ओर से विराट कोहली 117 रनों की पारी खेली.  श्रेयस अय्ययर ने 105 रन बनाए. शानदार शतक लगाया. कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाए, शुभमन गिल ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली.

  • वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल आज, इंडिया और न्यूजीलैंड में होगी भिड़ंत

    मुंबई।विश्व कप के पहले सेमीफाइनल के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को मेजबान टीम भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराकर फाइनल राउंड में पहुंची थी। इसलिए रोहित शर्मा की भारतीय क्रिकेट टीम के पास आज वानखेड़े स्टेडियम में उस हार का बदला चुकता करने का मौका होगा।

    IND vs NZ World Cup Semifinal: संभावित प्लेइंग इलेवन

    इंडिया टीम :- रोहित शर्मा (Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।

    न्यूजीलैंड :- लैथम (Captain), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी शामिल हैं।

  • भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट की हो रही कालाबाजारी...शख्स गिरफ्तार

    भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जाना है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने सेमीफाइनल के टिकट ब्लैक में बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार शख्स की पहचान आकाश कोठारी के तौर पर हुई है। वह मुंबई के उत्तरी हिस्से में मलाड स्थित अपने घर से पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, शख्स व्हाट्सएप में कई ग्रुप्स बनाकर 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये तक के बीच में टिकट बेच रहा था। आकाश टिकटों की वास्तविक कीमत से चार गुना से 5 गुना कीमत में बेच रहा था।

    पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 511 के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि उसने ये टिकट कहां से खरीदे और क्या इस रैकेट में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है।